अगर आप Monsoon में घर पर कुछ टेस्टी बनाना चाहते हैं तो मैगी समोसा आपके लिए बेस्ट Recipe है. मैगी समोसा आसानी से बनने वाली रेसिपी है, जिसे आप अपने बच्चों को स्नैक्स में परोस सकते हैं.

हमें चाहिए:

- मैगी नूडल्स (डेढ़ कप)

- मैदा (2 कप)

- अजवाइन (1 चम्मच)

- रिफांइड औयल (1 कप)

ये भी पढ़ें- बच्चों के लिए बनाएं दाल पिज्जा

- पानी (आवश्यकतानुसार)

- नमक 1 चम्मच

बनाने का तरीका :

- सबसे पहले एक बड़े बर्तन में मैदा, नमक और अजवाइन को मिक्स करें.

- और ऊपर से थोड़ा सा पानी छिड़कें और कड़ा आटा गूंद लें.

- तैयार आटे को कुछ देर के लिए ढक कर अलग रख दें.

- अब एक अलग बर्तन में मैगी नूडल्स को पका लें.

- जब मैगी पक जाए तो उसे एक बाउल में निकालकर ठंडा होने के लिए रख दें.

- अब एक बड़ी कढ़ाई लें और उसमें तेल डालकर मध्यम आंच पर तेल को गर्म होने दें.

- अब गूंदे हुए आटे से छोटे-छोटे गोले बनाकर पूरी की तरह पतला गोल बेल लें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...