अगर आप मौनसून में बच्चों के लिए टेस्टी और हेल्दी रेसिपी बनाना चाहती हैं तो आज हम आपक वड़ा पाव की रेसिपी बताएंगे. मुंबई में वड़ा पाव औल टाइम फेवरेट फूड है, जिसे हर कोई पसंद करता है.

बनाने के लिए

-  7-8 लहसुन की कलियां

-  4-5 हरीमिर्चें

-  3-4 आलू उबले हुए

-  1/4 कप औयल

-  1 बड़ा चम्मच सरसों

-  1/4 छोटा चम्मच हींग

-  करी पत्ता

-  1/2 छोटा चम्मच हलदी पाउडर

-  थोड़ी सी धनियापत्ती कटी हुई

-  नमक स्वादानुसार.

बनाने के लिए बैटर की

-  1 कप बेसन

-  1/2 छोटा चम्मच हलदी पाउडर

-  1/4 छोटा चम्मच लालमिर्च पाउडर

-  नमक स्वादानुसार.

ये भी पढ़ें- Monsoon Special: बच्चों के लिए बनाएं क्रीमी एग रोल

बनाने के लिए मिर्च फ्राई की

-  5-6 बीच से कटी हुई मिर्चें

-  फ्राई करने के लिए औयल.

बनाने के लिए वड़ा पाव चटनी की

-  2 बड़े चम्मच औयल

-  1/2 कप मूंगफली

-  4-5 लहसुन की कलियां

-  1/2 कप फ्राइड बेसन बैटर क्रंब्स

-  2 बड़े चम्मच लालमिर्च पाउडर

-  फ्राई करने के लिए औयल

-  नमक स्वादानुसार.

बनाने का तरीका

एक पैन में तेल गरम कर के उस में सरसों, हींग, करीपत्ता, लहसुन, हरीमिर्च, हलदी और आलू डाल कर अच्छी तरह मिलाएं. फिर इस में नमक और धनियापत्ती डाल कर अच्छी तरह मिलाते हुए एक तरफ ठंडा होने के लिए रख दें.

विधि बैटर की

एक बाउल में भुना बेसन, हलदी, लालमिर्च पाउडर, नमक और जरूरत के हिसाब से पानी डाल कर अच्छी तरह मिलाएं.

विधि वड़ा पाव की

एक पैन में तेल गरम कर उस में हरीमिर्च व लहसुन डाल कर अच्छी तरह फ्राई करें. फिर एक पैन गरम कर उस में औयल, मूंगफली, लहसुन, फ्राइड बेसन बैटर क्रंब्स, लालमिर्च पाउडर व नमक डाल कर ग्राइंडर में डाल कर दरदरा पेस्ट तैयार करें. फिर आलू मिक्स्चर से मीडियम साइज की बौल्स बनाते हुए उन्हें बेसन के बैटर में लपेटें और तेल में सुनहरा होने तक फ्राई करें. फ्राइड चिली और मूंगफली की चटनी के साथ सर्व करें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...