कई बार जुड़वां बच्चों की मां बच्चे के जन्म के पहले हफ्ते में पूर्ण स्तनपान कराए जाने के बावजूद वजन घटने के चलते घबरा जाती है. अत: अगर आप के बच्चे के जन्म के पहले हफ्ते में सही स्तनपान कराने के बावजूद वजन घट रहा है तो घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि जन्म के पहले सप्ताह के पूरा होने तक फिर से जन्म के समय वाले वजन के बराबर हो जाता है. अगर ऐसा होता है तो यह समझ जाना चाहिए कि आप के बच्चे को आप का सही मात्रा में दूध मिल रहा है. अगर सप्ताह पूरा होने पर भी जुड़वां बच्चों का घटा वजन कवर न हो तो ब्रैस्टफीडिंग ऐक्सपर्ट या डाक्टर से परामर्श लेना न भूलें.

कैसे जानें कि बच्चा सही दूध पी रहा है

कई बार मां द्वारा सही स्थिति में बच्चे को ब्रैस्टफीडिंग कराने के बावजूद मां को बारबार यह लगता है कि उस के बच्चे को सही मात्रा में स्तनों से दूध नहीं मिला. यह स्थिति जुड़वां बच्चों के मामले में और जुदा होती है, क्योंकि मां को लगता है बच्चा एक स्तन का ही दूध पी रहा है, जो उस के लिए काफी नहीं है.

ये भी पढ़ें- दौड़ने से पहले जरूर जानें यह बातें

ऐसे में अगर आप सही पोजीशन का ध्यान रख कर बच्चे को ब्रैस्टफीडिंग कराएं तो ज्यादातर मामलों में उस की जरूरत भर का दूध मां से मिल जाता है. इसे हम इस तरीके से जांच सकते हैं- अगर बच्चे का पेट मां के दूध से भर रहा हो तो वह 24 घंटे में कम से कम 7-8 बार टौयलेट करता है. इस के लिए बच्चे का गीला नैपी भी गिन सकती हैं. यह भी ध्यान रखें कि बच्चा दूध पीने के बाद 2 घंटे तक सोए. उस का वजन उस की उम्र के अनुसार बढ़ रहा हो यानी हर सप्ताह औसत 150 ग्राम तक तो यह सम झ लेना चाहिए कि बच्चे का पेट मां के दूध से पूरी तरह भर रहा है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...