भारत में कुछ सालों से बच्चे का सुख पाने के लिए पैरेंट्स सरोगेसी का सहारा ले रहे हैं. सरोगेसी बच्चा पैदा करने की एक आधुनिक तकनीक है. इसके जरिए कोई भी कपल या सिंगल पैरेंट बच्चा पैदा करने के लिए किसी महिला की कोख किराए पर ले सकता है. बॉलीवुड में इस तकनीक का फैशन बन गया है सेलेब्रिटीज इस तकनीक का खूब सहारा ले रही है. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि क्या होती है सरोगेसी और कब की जानी चाहिए . इस बारे में बता रहीं है,

Dr. Sonu Balhara Ahlawat, Head Unit I, Reproductive Medicine, Artemis Hospital, Gurugram.

क्या होती है सरोगेसी

सरोगेसी के जरिये कोई महिला अपने या फिर डोनर के एग्स के जरिये किसी दूसरे कपल के लिए प्रेगनेंट होती है. जो महिला अपनी कोख में दूसरे का बच्चा पालती है, वो सेरोगेट मदर कहलाती है.

सरोगेसी भी दो तरह की होती है. पहली है ट्रेडिशनल सरोगेसी तो दुसरी जेस्टेशनल सरोगेसी.

ट्रेडिशनल सरोगेसी में होने वाले पिता या डोनर का स्पर्म  सरोगेट महिला के एग्स से मैच कराया जाता है. इस सरोगेसी में सरोगेट मां ही बच्चे की बायोलॉजिकल मां होती है.

वहीं दूसरी तरफ जेस्टेशनल सेरोगेसी में सरोगेट मां का बच्चे से कोई जेनेटिक संबंध नहीं होता है. इस सरोगेसी में सरोगेट मां के एग्स का इस्तेमाल नहीं किया जाता है और वो बच्चे को जन्म देती हैं. इसमें होने वाले माता पिता के स्पर्म और एग्स का मेल टेस्ट ट्यूब बेबी (ivf तकनीक) के जरिये कराने के बाद इसे सरोगेट मदर के यूट्रस में इम्प्लांट किया जाता है.

ये भी पढ़ें- जानें क्या है सीजनल इफेक्टिव डिसओर्डर  

सरोगेसी एग्रीमेंट

सरोगेसी में एक महिला और एक बच्चे की चाह रखने वाले कपल के बीच एक तरह का एग्रीमेंट किया जाता है. जिसमें सरोगेसी कराने वाला कपल ही कानूनी रूप से बच्चे के असली पैरेंट्स होते हैं. वहीं जो सरोगेट मां होती है, उसे सरोगेस  कराने वाले कपल की तरफ से प्रेग्नेंसी के दौरान अपना ख्याल रखने और मेडिकल जरूरतों के लिए रुपये भी दिए जाते हैं.

कब की जाए सरोगेसी

सरोगेसी कई कारणों से की जाती है जैसे किसी महिला की बच्चेदानी है ही नहीं या तो जन्मजात या किसी कारण से जैसे कैंसर या किसी दुर्घटना की वजह से उसकी बच्चेदानी निकाल दी गई हो. यह एक कारण हो सकता है. इसके अलावा किसी संक्रमण की वजह से बच्चेदानी खराब हो गई हो.बच्चेदानी की दीवारों में कोई संक्रमण हो जैसे हमारे देश में टीवी की बीमारी बहुत ज्यादा होती है. यदि बच्चेदानी की दीवारें आपस में चिपक जाती हैं तो महिला गर्भधारण नहीं कर पाती है. बच्चेदानी है ही नहीं या लगातार आईवीएफ असफल होता है या महिला किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हो जिससे उसकी जान पर खतरा है जिसमें वह गर्भधारण नहीं कर सकती है तो वैसी स्थिति में भी सरोगेसी का विकल्प चुनना पड़ता है.

इसके अलावा और भी कई स्वास्थ्य से जुड़ी जटिलताएं होती हैं जैसे कैंसर के इलाज में महिला की कीमोथेरेपी चल रही हो या अन्य स्वास्थ्य जटिलताएं हों तो सरोगेसी करनी पड़ती है. इसके अलावा सिंगल मेल संतान चाहता है तो उसे भी सरोगेसी करनी पड़ती है.

ये भी पढ़ें- अब जुड़वां बच्चे पाना हुआ आसान

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...