त्योहारों की व्यस्त दिनचर्या के साथसाथ आम दिनों में भी ये डिवाइसेज आप के बेहद काम आएंगी...

आज के तकनीकी दौर में सबकुछ स्मार्ट हो रहा है. बहुतों के पास स्मार्ट टीवी, स्मार्ट फोन, स्मार्ट वाचेज, स्मार्ट ब्रेसलेट्स जैसे डिवाइस होंगे. आजकल नए-नए डिवाइसेज बाजार में आने लगे हैं, जिन के द्वारा इस दीवाली आप का घर भी स्मार्ट होम हो सकता है. आइए एक नजर डालते हैं इन डिवाइसेज पर:

रोबोट क्लीनर

आप अपने घर को साफसुथरा रखना पसंद करती हैं. किसी दिन कामवाली नहीं आती तो परेशान होती होगी या फिर कामवाली के जाने के बाद बच्चों ने कुछ गंदगी फैला दी हो या फिर कुछ मेहमान अचानक आने वाले हों और आप अपनी व्यस्तता के चलते घर की सफाई न कर पाएं तो ऐसे समय में यह रोबोट क्लीनर आप की मदद के लिए हाजिर है.

यह वुडन, मार्बल सभी तरह के फर्श की सफाई आसानी से करता है. यह आप के घर का नक्शा याद रखता है. इसे एक बार प्रीसैट कर के औन कर दें तो पूरे घर की सफाई कर वापस अपनी जगह चला जाएगा. इस के रास्ते में कोई रुकावट भी आए तो उस से बचते हुए अपना रास्ता बदल लेता है. इस में रिचार्जेबल बैटरी लगी होती है.

स्मार्ट अलार्म

आप के पति या बच्चे सुबह आलस में बिस्तर न छोड़ना चाहें और घड़ी या फोन के अलार्म को औफ कर दें और आप उन्हें उठाना चाहती हों, तो ऐसी स्थिति में यह स्मार्ट अलार्म आप का साथ देगा.

इस स्मार्ट अलार्म में घड़ी के साथ एक और विशेषता है. वह यह कि जब बजता है और आप इसे औफ करना चाहें तो नहीं कर सकते. एक तो इस का अलार्म बजना रुकता नहीं और दूसरे यह बीप के साथ दौड़ कर किसी अंधेरे कोने में जा छिपता है. आप के बिस्तर छोड़ने तक यह बंद नहीं होगा. हां, इस के दौड़ने और इधरउधर कोने में छिपने की आदत से इस के टूटने का खतरा जरूर रहता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...