Avika Gor: ‘बालिका वधू’ फेम एक्ट्रेस अविका गौर की एक पहल काफी चर्चा में है. दूसरी दुल्हनों से हट कर उन्होंने अपनी मेंहदी में अपने होनेवाले हसबैंड के अलावा अपने सासससुर का नाम भी लिखवाया है. आइए जानें इस तरह की पहल से ससुरालवालों का दिल जीतना कितना आसान होता है.
कौन है अविका गौर
अविका गौर का नाम सीरियल बालिका वधू से पॉपुलर हुआ था, राजस्थान में होने वाले बाल विवाह की पृष्ठभूमि पर बने इस धारावाहिक में अविका का किरदार एक ऐसी बालिका का था जिसकी शादी छोटी उम्र में हो जाती है. इस सीरियल ने प्रोड्यूसर्स को मुनाफा दिलाया, तो इस कैरेक्टर को प्ले करने वाली चाइल्ड एक्ट्रेस अविका को प्रसिद्धि दिलाई.
इस सीरियल के बाद अविका को कुछ सीरियल्स और फिल्मों में देखा गया. आजकल वह दोबारा अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं. वह अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चांदवानी से शादी करने जा रही हैं. अपने मेंहदी की रस्म की दौरान अविका ने अपने हाथों पर मिलिंद के साथसाथ अपने ससुरालवालों के नाम भी लिखवाए. इसका जिक्र करते हुए उनके मंगेतर काफी इमोशनल हुए.
ससुराल खुश तो सब खुश
इसमें दो राय नहीं कि एक हैप्पी मैरिड लाइफ के लिए अच्छा ससुराल मजबूत आधार का काम करता है. छोटेछोटे प्रयासों से ससुरालवालों खुश होते हैं, तो नई दुल्हन ऐसे टिप्स को अपना सकती हैं.
- ससुराल के सदस्यों के बर्थडे और एनीवर्सरी को मोबाइल के कैलेंडर में सेट करें और उनको विश करें.
- किसी की जॉब लग रही हो या किसी को कॉलेज में एडमीशन मिला हो, तो उसे छोटेमोटे उपहार भेंट दें जैसे फूलों का गुच्छा.
- आपके इस तरह के प्रयास आपके बेटर हाफ को भी खुश रखता है क्योंकि उनको महसूस होता है कि आप उनकी फैमिली का ख्याल रख रही हैं. बोनस में वह भी आपके परिवार को खुश रखने का प्रयास करते हैं.
- घर के छोटे बच्चों के साथ थोड़ा टाइम स्पेंड करें खासकर जेठानी या ननद के बच्चों के साथ. इससे बच्चों के साथ ही उनके पेरेंट्स के साथ भी आपके बॉन्ड को मजबूती मिलेगी.
- इस बात का भी ख्याल रखें कि यह जरूरी नहीं है कि आपका हर प्रयास ससुरालवालों को इंप्रेस करेगा, इसलिए ऐसा नहीं होने पर उदास नहीं हो.
- सास या ससुर के स्पेशल डेज पर कुछ अच्छा फूड बनाएं या बाहर से मंगाएं, उन्हें अच्छा लगेगा.
ये मत करें
- दूसरों को खुश करतेकरते अपनी खुशियों को मत भूल जाएं, वरना लंबे समय के बाद आपको सभी रिश्तों से खीझ महसूस होगी.
- ससुरालवालों के साथ एक सीमारेखा भी खींच कर रखें, इसका अहसास उनको प्यार से कराएं.
- शादी की शुरुआत से ही ‘इन लॉज’ को पूरी तरह से अपनी ऊपर डिपेंड नहीं होने दें ताकि बाद में यह आपको बोझ सा न लगें.
- ससुरालवालों की कोई बात नागवार गुजरे, तो उसे बहुत शालीनता से बताएं.
- जिस तरह से मेकअप में ओवरडू अच्छा नहीं लगता है उसी तरह से रिश्तों में भी यह नहीं करें.
- प्यार के लेनदेन में इस बात की तुलना नहीं करें कि आपने क्या दिया और आपको क्या मिला. उनके दिल में जगह आपको बनानी हैं क्योंकि आप आउटसाइडर हैं और वह आपको पूरी तरह से नहीं जानते.
- जो भी कर रहे हैं उसे जताएं नहीं बल्कि दूसरों को जताने दें.
ससुरालवालों के लिए अपनी अच्छी आदतों और रूटीन में केवल इसलिए बदलाव नहीं करें कि उन्हें पसंद नहीं है, जो आपके लिए बेहतर है उसे करती रहें फिर चाहे वह सुबह उठ कर एक्सरसाइज करना हो या ट्यूशन देना.
दूसरों को खुश करने के लिए पूरा बटुआ खाली नहीं करें, वरना बाद में अपने किए पर पछतावा भी हो सकता है.
Avika Gor