Garba Outfit: गरबा नाइट आते ही हर लड़की का दिमाग एक ही चीज में लग जाता है कि क्या पहनें? किस तरह का लुक दिखने में अच्छा होगा स्टाइलिश या ट्रेडिशनल? इन सब सवालों का जवाब पाने लिए बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से इंपास्पिरेशन लेना सबसे बेस्ट औप्शन है. क्योंकि जब हम उन्हें किसी इवेंट या फेस्टिवल में देखते हैं, तो उनके आउटफिट्स, मेकअप और एक्सेसरीज हमेशा ट्रेंड्स सेट करते हैं.
बात गरबा की हो या डांडिया की, अंबानी परिवार हर त्योहार को बड़ी धूमधाम से मनाता है. गरबा के दिन आप अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका मर्चेंट के लुक्स से आसानी से इंस्पिरेशन ले सकती हैं. राधिका ने मल्टीकलर लहंगे को जिस तरह पिनअप स्टाइल में पहना है, वो गरबा में डांस करते समय आपको बहुत आरामदायक महसूस कराएगा.
जाह्नवी कपूर का फैशन हमेशा चर्चा में रहता है, इस बार अगर आप डांडिया नाइट में कुछ ग्रेस फुल और ट्रेडिशनल पहनने का सोच रही हैं तो जाह्नवी कपूर के इस लुक को अपना सकते हैं. जाह्नवी का ये मल्टीकलर हैवी एंब्रॉयडेड वाला चनिया चोली डांडिया नाइट के लिए परफेक्ट है.
अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ के प्रोमोशन के दौरान जाह्नवी ने इस लुक को कैरी किया है. यही नहीं सानया मल्होत्रा ने भी गुजराती थीम को ध्यान में रखते हुए वाइब्रैंट और अट्रैक्टिव लुक लिया है. सानया ने मैरून कलर का लहंगी चोली पहनी है, उन्होंने इसमें हैवी वर्क वाला दुपट्टा कैरी किया है. बड़े बड़े झुमकों और सिंपल बन के साथ सानया लाइमलाइट चुराती दिखीं.
वहीं शिल्पा शेट्टी ने भी इस फेस्टिव सीजन ट्रेडिशनल आउटफिट को मौडर्न टच देते हुए वियर किया है. हैवी वर्क वाले मौडर्न ब्लाउज के साथ शिल्पा ने बालों में कलरफुल ब्रेड्स लगाए हुए हैं. इससे उनके लुक में चार चांद लग गए हैं.
इन बातों का ख्याल रखें
सिंपल मेकअप
गरबा नाइट में ज्यादा भारी मेकअप करना आपके लुक को ओवर कर सकता है और जब आप खुले एरिया में डांस करेंगी तो पसीने से आपका हैवी मेकअप केकी भी हो सकता है. नैचुरल ग्लो, हल्का आईलाइनर और लिप कलर काफी होगा. इससे आप स्टाइलिश भी दिखेंगी और डांस करते समय आराम भी महसूस होगा.
हेयरस्टाइल आसान रखें
लंबी चोटी, हल्का वेव्स या बन स्टाइल में बाल बांधना बेहतर रहता है. ये आपके लुक को क्लासिक बनाता है और डांस करते समय बाल चेहरे में नहीं आते. अगहर आपप बाल खुले रख रही हैं तो साथ में एक रबर बैंड भी रख लें ताकि गर्मी में आप उसे टाइ कर सकें.
मैचिंग ज्वेलरी
भारी गहने पहनने से बचें. छोटे झुमके, चूड़ियां और हल्का नेकपीस ही काफी है. इससे लुक स्टाइलिश रहेगा और आप आसानी से मूव कर पाएंगी.
आरामदायक फुटवियर
गरबा में घंटों डांस करना होता है, इसलिए हाई हील्स छोड़कर फ्लैट सैंडल या जूती पहनें. स्टाइल और कम्फर्ट दोनों बनाए रखना जरूरी है.
Garba Outfit
