Genz Slang Terms: पटना से एमबीए की पढ़ाई करने मुंबई आई उर्मि को मुंबई की लाइफस्टाइल बहुत पसंद आई. यहां खानपान से ले कर आसपास के लोगों के मिलनसार व्यवहार ने उसे बहुत प्रभावित किया. पढ़ाई के दौरान उस की मुलाकात अपने बैचमेट सुनील से हुई. बातोंबातों में उर्मि का झुकाव सुनील की तरफ होने लगा. धीरेधीरे उन की दोस्ती गहरी हो गई. दोनों कई बार साथसाथ घूमने जाने लगे. करीब 6 महीने बाद जब उर्मि ने सुनील से पूछा कि आखिर वे दोनों कर क्या रहे हैं, तो सुनील का जवाब था, “फ्लीटिंग…”
उर्मि को इस शब्द का अर्थ पता नहीं था. वह हंस कर वहां से निकल गई. उसे लगा था कि सुनील शायद डेटिंग कहेगा, लेकिन उस ने तो एक अलग ही शब्द बताया. उर्मि औनलाइन जा कर इस का अर्थ पता की तो वह समझ पाई कि सुनील उस के साथ एक अच्छा समय बिता रहा है. इस में किसी का किसी पर कोई पाबंदी नहीं है, जब तक मन करो साथ घूमोफिरो और जब मन हो कहीं निकल जाओ. यानि सुनील किसी रिश्ते की पाबंदी में नहीं रहना चाहता. सुनील की इस बात से उर्मि को धक्का तो लगा, क्योंकि उस का सपना सुनील के साथ रिश्ते को आगे बढ़ाने का था, लेकिन धीरेधीरे उर्मि ने सुनील से दूरी बना ली और अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने लगी.
जेन जी के रिश्तों पर टेक्नोलौजी का प्रभाव
असल में तेजी से बढ़ती टेक्नोलौजी और बदलते कल्चर की वजह से अब डेटिंग की दुनिया में भी बहुत बदलाव आया है. पहले लोग सच्चा प्यार ढूंढ़ते थे और अगर मिल जाएं, तो जीवनभर उस के साथ रहने की कोशिश करते थे. कई बार समाज और परिवार की बंदिशों की वजह से उस इंसान से शादी नहीं हो पाती थी, लेकिन उस के दिल में उस व्यक्ति के लिए प्यार हमेशा रहता था. वहीं, आज के डिजिटल युग में प्यार भी सोशल मीडिया पर होने लगा है और डेटिंग भी ऐप्स के जरीए होने लगी है. आज के समय जब एक लड़कालड़की एकदूसरे से प्यार करते हैं, तो उसे डेट कहा जाता है, लेकिन जेन जी ने डेटिंग को भी कई तरह के शब्दों के साथ जोड़ दिया है.
आजकल की डेटिंग लाइफ पहले के सारे डेटिंग लाइफ से अलग है, जिस में उन के द्वारा प्रयोग किए जाने वाले शब्द बहुतों को पता तक नहीं होते. यहां हम उन्हीं शब्दों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें हर किसी को चाहे लड़का हो या लड़की जान लेना जरूरी है:
सिचुऐशनशिप
सिचुऐशनशिप एक ऐसा रिलेशनशिप टर्म है, जो जेन जी के बीच दोस्ती और कमिटेड रोमांटिक पार्टनरशिप के बीच एक ग्रे एरिया में मौजूद रिलेशनशिप को बताता है. इस में बिना इमोशंस के फिजिकल इंटीमेसी हो सकती है.
सिचुऐशनशिप में आप किसी रिश्ते में बंधे नहीं होते हैं और न ही डेट कर रहे होते हैं. इस में अकसर एकसाथ समय बिताना, बातें करना और फिजिकल इंटीमेट होना शामिल होता है.
घोस्टिंग
जेन जी सब से अधिक समय सोशल मीडिया पर बिताते हैं. उन्हें प्यार भी सोशल मीडिया पर ही मिल जाता है, जिसे उन्होंने न कभी देखा होता है और न ही कभी मिले होते हैं. उस से वे लगातार चैट और कौल कर के बात करते हैं और अचानक से एक दिन वह इंसान बिना कुछ बताए गायब हो सकता है. आप उसे सोशल मीडिया पर केवल ढूंढ़ते रह जाते हैं.
जौंबिंग
अगर कोई व्यक्ति जिस ने आप को पहले घोस्ट कर दिया था, अचानक महीनों या सालों बाद वापस आ कर मैसेज या कौल करने लगे, तो इसे जौंबिंग कहा जाता है.
फ्लीटिंग
जब कोई सिर्फ टाइमपास के लिए किसी के साथ रिलेशनशिप में आता है, तो इस स्थिति को फ्लीटिंग कहा जाता है.
ब्रेडक्रंबिंग
ब्रेडक्रंबिंग एक ऐसा शब्द है, जिस का मतलब है कि किसी इंसान के साथ थोड़ाथोड़ा कम्युनिकेशन कर के उसे बांध कर रखना. लेकिन कभी भी किसी रिलेशनशिप के लिए पूरी तरह से कमिटमैंट नहीं करना. अगर कोई इंसान आप के सोशल मीडिया पोस्ट पर कमैंट या मीम भेजता है, लेकिन सीरियस रिलेशनशिप की प्लानिंग नहीं करता है, तो हो सकता है वह आप को ब्रेडक्रंबिंग कर रहा हो.
बेंचिंग
बेंचिंग का मतलब होता है, जब कोई इंसान आप को किनारे रख कर दूसरे औप्शन की तलाश करता है. वह कभीकभी आप को मैसेज या कौल कर देता है और आप जब उस से मिलने की बात करते हैं, तो वह कोई बहाना मार देता है. वह आप के साथ कमिटेड नहीं है, लेकिन आप को बैकअप के रूप में रखता है.
कफिंग सीजन
कफिंग सीजन अक्तूबर में शुरू होता है और वैलेंटाइन डे के आसपास खत्म हो जाता है. इस रिलेशनशिप टर्म में सिंगल लोग ठंड के महीनों को बिताने के लिए शौर्ट टर्म रोमांटिक पार्टनर की तलाश करते हैं. वे सर्दियों भर पार्टनर के साथ फिजिकल इंटीमेट होते हैं और बाद में म्यूचुअली अलग भी हो जाते हैं.
थर्स्ट ट्रैप
यह एक सोशल मीडिया पोस्ट या इमेज है, जिसे लोगों का ध्यान खींचने के लिए डिजाइन किया जाता है. आमतौर पर यह काफी अट्रैक्टिव और फ्लर्ट करने वाली होती है और लोग इस पर रिएक्शन भी देते हैं. जेन जी अपना कौन्फिडेंस बढ़ाने, किसी क्रश का ध्यान खींचने, ट्रांसफौर्मेशन करने पर इस तरह से पोस्ट करते हैं.
स्लो फेड
इस रिलेशनशिप टर्म में अचानक से लोग कम्युनिकेशन को बंद नहीं करते हैं, बल्कि धीरेधीरे समय के साथ कम्युनिकेशन बंद करते हैं. जब तक रिलेशनशिप उन का म्यूचुअली खत्म नहीं हो जाता है, तब तक वे बातचीत करते रहते हैं.
कैटफिशिंग
इस शब्द का मतलब है कि जब कोई इंसान सोशल मीडिया या डेटिंग ऐप्स पर किसी दूसरे की फोटो और दूसरे की डिटेल्स का इस्तेमाल कर के दोस्ती या रिलेशनशिप में आता है, तब उसे कैट फिशिंग कहते हैं. इस में सचाई पता चलने के बाद इमोशनल ब्रेकडाउन होता है.
और्बिटिंग
और्बिटिंग तब होती है, जब किसी इंसान के साथ आप पहले रिलेशनशिप में थे, लेकिन अब ब्रेकअप हो चुका है. हालांकि वह इंसान आप से सोशल मीडिया के जरीए जुड़ा हुआ है और आप की स्टोरीज और पोस्ट को लाइक कर रहा है.
डिफाइन द रिलेशनशिप
इस शब्द का प्रयोग तब किया जाता है, जब दोनों साइड्स को आपस में बातचीत करनी होती है और चीजें शौर्टआउट करनी होती हैं. इस कम्युनिकेशन के लिए सही समय और सही स्थान को चुनना पड़ता है. इस में अपने इमोशन और ऐक्सपेक्टेशन के बारे में ईमानदार होना पड़ता है और किसी भी रिजल्ट के लिए हमेशा तैयार रहना होता है.
इस प्रकार आज के नेटिजंस की दुनिया में, जहां रोमांस अकसर इमोजीस से बंधा होता है, जहां जैनरेशन जेड ने प्यार की भाषा को नए सिरे से परिभाषित किया है, जिसे समझने के लिए सभी यूथ को तैयार रहना पड़ेगा, ताकि वे किसी से दोस्ती करने से पहले उन की मनोदशा को आसानी से समझ लें और उन्हें किसी गलतफहमी का शिकार न होना पड़े, जो उन्हें बाद में मानसिक रूप से पीड़ा दे सकती है, बल्कि हर परिस्थिति में वे खुद को संभालने में सक्षम हो जाएं.
Genz Slang Terms