जिस तरह घर के बड़े सदस्य चाहते हैं कि दिनभर के कामकाज के बाद रात में उन का कमरा ऐसा हो जहां वे सुकून से सो सकें, उसी तरह बच्चे भी चाहते हैं कि उन के कमरे का लुक भी खुशनुमा हो ताकि स्कूल और होमवर्क के बाद वे भी अपने कमरे में चैन से आराम कर सकें. इस के लिए बच्चों के रूम को सजाने से पहले इन बातों पर ध्यान देने की जरूरत होती है:

ये भी पढ़ें- इन 13 टिप्सों को अपनाकर घर को रखें जर्म फ्री

कमरा कैसा हो: पहले यह तय कर लें कि बच्चे के लिए एक ही रूम में सोने और पढ़ने की व्यवस्था करनी है या फिर बैडरूम और स्टडीरूम अलग होंगे. यदि 1 से ज्यादा बच्चे हों तब क्या आप उन के लिए अलगअलग रूम रखने की स्थिति में हैं या नहीं. इस के बाद आप आगे की प्लानिंग करें. शहरों में घर की बढ़ती कीमत के कारण आप शायद बच्चे के लिए स्टडीरूम और बैडरूम अलगअलग न रख सकें.

बजट: अपने बजट को ध्यान में रखते हुए बच्चे के रूम के सैटअप और सजावट का निर्णय लें.

बैड: बैड कितने चाहिए 1 या ज्यादा.

2 बच्चे हों तो बैड एक ही चाहिए या अलगअलग. बड़े साइज के बैड पर 2 बच्चे सो सकते हैं या फिर अगर रूम का साइज सही है तो 2 सिंगल बैड रख कर उन के बीच एक साइड टेबल या छोटी रैक रख सकती हैं अथवा एक परदा भी डाल सकती हैं. सोने या पढ़ते समय परदा खींचने से उन्हें 2 अलग कमरों का एहसास होगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...