फेस्टिव सीजन प्रारम्भ हो चुका है. भारतीय संस्कृति में उत्सव सुंदर सुंदर वस्त्र, मिठाईयां और भांति भांति के व्यंजन अपने साथ लेकर आते हैं. इन दिनों महिलाएं भी विभिन्न पर्वों पर सज धज कर तैयार होतीं हैं. साड़ी हर महिला को पसन्द होती है यूं भी साड़ी भारतीय महिलाओं का  एक ऐसा परिधान है जो प्रत्येक उम्र, शेप और वर्ग पर फबती है क्योंकि इसमें पहनने वाले के अनुकूल ढल जाने की क्षमता होती है. आजकल साड़ी ऑकेजन पर पहने जाने वाला परिधान हो गया है...परन्तु अक्सर महिलाएं ऑकेजन पर भी साड़ी पहनने से कतराती हैं क्योंकि उन्हें साड़ी पहनना बहुत मुश्किल काम लगता है यद्यपि बाजार में आजकल रेडी टू वीयर साड़ी उपलब्ध हैं परन्तु एक तो इनकी कीमत अधिक होती है दूसरे आप अपनी मनचाही साड़ी भी नहीं पहन पातीं इसलिए आज हम आपको घर पर ही रेडी टू वीयर साड़ी बनाना बता रहे हैं जिसे आप पहले से बनाकर रख लीजिए और फेस्टिवल के समय मिनटों में पहन लीजिए इसे बनाना भी बहुत आसान है तो आइए देखते हैं कि इसे कैसे बनाया जाता है-

स्टेप 1-साड़ी को खोलकर साड़ी के प्रारंभिक सिरे और पल्लू के 1-1 मीटर भाग को छोड़कर 1 सेफ्टी पिन लगा दें इस प्रकार बीच का लगभग 3.50 मीटर साड़ी का हिस्सा अलग हो जाएगा.

स्टेप 2-अब बीच के छूटे हुए लगभग साढ़े तीन मीटर साड़ी की उंगलियों की सहायता से प्लीट्स बनाकर अंदर की तरफ से बड़ा सेफ्टी पिन लगा दें.

स्टेप 3-इन प्लीट्स पर आप फ्रंट साइड से  मनचाहे डिजाइन का फैंसी पिन भी लगा सकतीं हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...