आज एक ऐसी लड़की के बारे में आपको बताएंगे जिसने बहुत ही कम उम्र में दुनिया की सबसे सुंदर लड़की का तमगा हांसिल किया है.जी हां वैसे तो दुनिया में बहुत सी प्रतियोगिताएं होती है जो विश्व सुंदरी,और ब्रम्हांड सुंदरी जैसे खिताब देती है. हर साल किसी न किसी को ये तमगा मिलता हैं लेकिन हम बात कर रहे हैं यहां पर एक ऐसी लड़की की जो दुनिया की सबसे छोटी उम्र की सुंदरी है.इन्हें एंजल और परी भी कहा जा रहा है.

सोशल मीडिया पर हो चुकी हैं फेमस

सोशल मीडिया पर ये इतनी फेमस हो चुकी हैं कि इन्हें किसी और तमगे की जरूरत ही नहीं है. कमेंट में इनके फैन्स ने इन्हें वहीं पर ही दुनिया की सबसे सुंदर लड़की का तमगा दिया हैं. रूस की मात्र 6 साल की एक लड़की जिसका नाम है यलीना यकूपोवा.जी हां यलीना यकूपोवा इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हैं.

alina

ये भी पढ़ें- कैसे बनते हैं प्यार और पौवर के गहने

मौडल है यलीना

लोग इनकी तस्वीरों को देखकर इन्हें देखते ही रह जा रहें हैं.यही नहीं यलीना मौडल भी हैं.आपको जानकर हैरानी होगी कि मात्र चार साल की उम्र से ही यलीना ने माडलिंग शुरू कर दी थी.आज यलीना की लोकप्रियता को देखकर आप कह सकते हैं की भाई वाह सच में  भगवान कभी-कभी किसी को फुर्सत में बनाता है...यलीना के भूरे रंग के बाल और मन मोह ले ऐसी आंखे किसी को भी अपनी तरफ आकर्षित कर लेती हैं.यकीन मानिए आप भी यलीना की तस्वीर से अपनी नज़र नहीं हटा पाएंगे.

alina-yakupova

नन्हीं राजकुमारी के नाम से है फेमस

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...