मां बनना हर किसी की लाइफ में सबसे ब्यूटीफुल टाइम होता है, लेकिन यह टाइम हमारे फैशन और लाइफस्टाइल पर भी असर डालता है. प्रैग्नेंसी में आप कोशिश करती हैं की ढीले-ढाले और कम्फरटेबल कपड़े पहनना पसंद करती हैं, जिससे अपने फैशन को फ्लौंट नही कर पाती. पर कुछ एक्ट्रेसेस ऐसी भी हैं जो प्रैग्नेंसी में भी अपने फैशन को फ्लौंट करती रहती हैं, जिनमें एक्ट्रेस समीरा रेड्डी भी हैं. जो अपनी प्रेग्नेंसी के इस खास पल में भी फैशन का ख्याल रखती हैं. इसीलिए आज हम आपको बताएंगे प्रैग्नेंसी में भी कैसे फैशन को फ्लौंट करें

गरमी में समीरा की तरह कूल फैशन करें ट्राई

pregnancy-fashion-in-summer

प्रेग्नेंसी टाइम में समीरा की तरह अगर आप भी वेकेशन मूड में हैं और कुछ नया ट्राई करने की सोच रही हैं तो यह ड्रेस आपके लिए परफेक्ट है.

ये भी पढ़ें- गरमियों में पहनें कटरीना कैफ की ये 4 स्टाइलिश साड़ियां

स्टाइलिश लुक के साथ कम्फरटेबल ड्रेस करें ट्राई

sameera-reddy

अगर आप कहीं बाहर जाने की सोच रहीं है कुछ फैशनेबल और ट्रेंडी ट्राई करना चाहती हैं तो यह ड्रेस आपके लिए एकदम सही औप्शन साबित होगा.

सिंपल फैमिली गैदरिंग में समीरा का यह सूट करें ट्राई

sameera-suit-fashion

फैमिली गैदरिंग में क्या पहनें यह सबसे बड़ी प्रौब्लम प्रेग्नेंट वूमन्स के लिए होती है, पर समीरा का ये सूट कौम्बिनेशन आपके लिए अच्छा रहेगा.

ये भी पढ़ें- वेडिंग सीजन में ट्राई करें करीना की ये स्टाइलिश ड्रेस

सिंपल पार्टी के लिए ये फैशन है परफेक्ट

sameera-pregnancy

प्रेग्नेंसी में पार्टी में जाना मुश्किल होता है. साथ ही पार्टी में क्या पहनें यह एक अलग प्रौब्लम हो जाती है. पर ग्रीन कलर के शर्ग के साथ ब्लैक लैगिंग या पैंट और ब्लैक सैंडो का ये कौम्बिनेशन एकदम परफेक्ट रहेगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...