त्यौहारों के करीब आते ही मन उत्साह से भर जाता है. बाजार नई-नई व यूनीक चीजों से भर जाते हैं. कई दिनों पहले से ही शौपिंग शुरू हो जाती है. घर की सफाई जोरों पर होती है. फ्रैंड्स व रिश्तेदारों को इनवाइट करना भी कई दिन पहले ही शुरू हो जाता है. मगर ये सब करने से ही काम नहीं चलता यानी घर से भी फैस्टिव वाइब्स आनी चाहिए. इस के लिए घर के माहौल को महकाना व उसे सजाना भी बहुत जरूरी होता है ताकि आप खुद को फैस्टिवल के लिए पूरी तरह तैयार कर सकें. आइए जानें कि फैस्टिवल के लिए घर को कैसे सजाएं:

1. परदों से बढ़ाएं घर का अट्रैक्शन

अगर आप ने काफी सालों से घर में एक ही परदे टांगे हुए हैं और उन्हें देख कर आप ऊब गई हैं तो इस बार उन्हें बदल डालें. आप दीवारों से मैच करते परदों के डिजाइन फौलो करें, जो घर को नया लुक देने का काम करेंगे. आप मौर्डन कर्टन की डिजाइनों से भी घर को सजा सकती हैं, क्योंकि ये बहुत ही बोल्ड पैटर्न के साथ मार्केट में उपलब्ध हैं. बस अपने रूम की बनावट और शेड को ध्यान में रख कर इन का चयन करें.

ये भी पढ़ें- WhatsApp पर आप ब्लौक हुए हो या नहीं, ऐसे लगाएं पता

2. पेंटिंग बढ़ाए दीवारों की रौनक

अगर आप क्रिएटिव सोचती हैं तो अपनी क्रिएटिविटी से दीवारों की रौनक बढ़ाएं. इस के लिए ऐंब्रोस पेंटिंग बना सकती हैं, जो न सिर्फ आप की क्रिएटिविटी को बढ़ाने का काम करेगी, बल्कि बनाई गई आकृति 3डी इफैक्ट के रूप में जब उभर कर आएगी तो आप के घर की दीवारों की रौनक में चारचांद लग जाएंगे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...