एक कहावत है कि आज की बचत, कल का सहारा, लेकिन हर मामले में यह सच नहीं है. जाने अनजाने कुछ बचतें हम ऐसी कर जाते हैं, जो बाद में हमें नुकसान ही पहुंचाती हैं.

सस्ती चीजें खरीदना

बहुत-से लोग सस्ती चीज़ें सिर्फ इसलिए खरीदते हैं कि इससे पैसे की बचत होती है, पर क्या असल में ऐसा होता है. बतौर उदाहरण, चाइनीज सामान बेशक काफी सस्ते होते हैं, लेकिन वे कितने टिकाऊ होते हैं, यह बताने की जरूरत नहीं. कम कीमत का कोई चाइनीज फोन खरीदकर आप उस वक्त तो पैसे बचा लेते हैं, लेकिन जब 2-3 महीने में ही फोन खराब हो जाता है तब समझ आता है कि वह फोन तो महंगा पड़ गया. या उस सस्ते फोन के फीचर्स ही ठीक से काम न करें तो ऐसी बचत किस काम की. इसी तरह कोई सस्ती बीमा पॉलिसी जैसे हेल्थ इंशूरंस लेकर जरूरत के वक्त हमें अतिरिक्त खर्च करना पड़े तो वह पॉलिसी महंगी ही कही जाएगी.

थोक में सामान खरीदना

कुछ लोग थोक में चीजें खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं. इसकी वजह वह डिस्काउंट है, जो थोक में चीजें खरीदने पर मिलता है. थोक में चीजें लेना बुरी बात नहीं है, लेकिन यह रणनीति हमारे लिए तब फायदेमंद हो सकती है जब हमारी फैमिली बड़ी हो और उन तमाम चीजों का हम समय रहते इस्तेमाल कर सकें. जैसे फल-सब्जियों की अपनी लाइफ होती है या ब्यूटी प्रॉडक्ट्स की एक्सपायरी डेट होती हैं. ऐसी चीजों का समय पर यूज न किया जाए, तो सस्ते में भी उन्हें खरीदने का कोई फायदा नहीं. कुल मिलाकर हम घाटे में रहते हैं.

सेल का खेल न समझना

इन दिनों बाजारों में हर समय ‘सेल’ लगी दिखाई देती है. जो लोग सेल के खेल से वाकिफ नहीं, वे अच्छी-खासी शॉपिंग कर लेते हैं. वैसे, सेल का हमें कभी-कभी फायदा भी होता है, लेकिन बिना जरूरत के भी कुछ चीजें अगर हमने सिर्फ इसलिए खरीद ली हैं कि वे सेल में मिल रही थीं, तो बेशक वह बचत नहीं पैसे की बर्बादी है.

जरुरी चीजों पर पैसे बचाना

कुछ चीजें जीवन को चलाने के लिए जरूरी होती हैं जैसे 40 की उम्र के बाद नियमित हेल्थ चेकअप. इसी तरह परिवार और प्रॉपर्टी की सुरक्षा के लिए भरपूर बीमा लेना भी जरूरत में शामिल हो गया है. गाड़ी और घर के सामान को नियमित मेंटेनेंस कराना भी जरूरी है. अगर इन चीज़ों पर पैसे खर्च करने से हम बचते हैं या जैसे-तैसे काम चलाने की फिराक में रहते हैं, तो आगे चलकर हमें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...