गरमी के दिनों कूलर का इस्तेमाल करते हैं, मगर गरमी से राहत नहीं मिलती तो जरा यह भी जान लीजिए…

मई के महीने में ही गरमी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए. आएदिन तापमान में बढ़त देखने को मिल रही है. चिलचिलाती गरमी में अपना बचाव करना बेहद जरूरी है. गरमी से बचने के लिए जितना ज्यादा हो सके लोग घरों में ही रहना पसंद करते हैं।

जिन लोगों के पास एसी है उन के लिए इस गरमी को झेलना कोई ज्यादा मुश्किलभरा काम नहीं है, लेकिन जिन के पास एसी नहीं है वे कूलर से ही अपना गुजारा कर रहे हैं.

मगर क्या आप को मालूम है कि कूलर के इस्तेमाल से गरमी कम नहीं होती बल्कि उमस और ज्यादा बढ़ जाती है. गरमियों में कई बार ऐसा भी होता है कि उमस की वजह से सांस लेना मुश्किल हो जाता है.

आइए, आज हम आप को कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं जिन के जरीए कूलर से होने वाली उमस से छुटकारा पाया जा सकता है :

कूलर के लिए चुनें सही जगह

कमरे में कूलर रखने से उमस और सफोगेशन बढ़ जाती है. इन से बचने के लिए कूलर को कमरे के अंदर नहीं बल्कि खिड़की या दरवाजे के पास लगाएं. पर्याप्त वैंटिलेशन से ही आप गरमी में उमस की परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं.

दरअसल, कूलर विज्ञान के वाष्पीकरण के सिद्धांत पर काम करता है, जिस का मतलब है कि जितनी ज्यादा गरम हवा अंदर आएगी उतनी ही जल्दी और तेजी से वाष्पीकरण होगा. इस का फायदा यह होगा कि इस से कमरे की हवा ठंडी हो जाएगी. इसलिए एअर कूलर को खिड़की के पास रखना सब से बेहतर जगह माना जाता है.

कमरे में रखें पर्याप्त वैंटिलेशन

अगर आप गरमी से बचने के लिए कूलर को अपने बैड के पास लगा कर सोते हैं और यह सोचते हैं कि इस से आप के बैड के आसपास का एरिया ठंडा रहेगा और आप सुकून भरी नींद ले पाएंगे, तो आप को गलतफहमी है. बंद कमरे में कूलर का इस्तेमाल ह्यूमिडिटी को बढ़ाता है.

इस से बचने के लिए आप घर की खिड़कियां खुली रखें. ऐसा करने से ह्यूमिडिटी बढ़ने का खतरा नहीं रहता.

कूलर में पानी भर कर रखें

अगर आप चाहते हैं कि रात को सोते समय आप पसीने से तरबतर न हों तो आप को कूलर के अंदर पानी भर कर रखना होगा ताकि रात को आप को बारबार उठना न पड़े. कूलर की ठंडी हवा का संबंध हवा और पानी पर निर्भर करता है. अगर आप चाहते हैं कि आप का कमरा गरमी के दिनों में भी ठंडा रहे तो आप कूलर में समयसमय पर पानी भरते रहें. याद रखें, कूलर में साफ पानी होगा तभी ठंडी हवा आएगी.

*बर्फ डालें*

अगर आप कूलर में पानी डालने के साथसाथ उस में कुछ बर्फ के टुकड़े डालेंगे तो कमरे की हवा बेहद ठंडी हो जाएगी. बाजार में ज्यादातर एअर कूलर अब आइस चैंबर के साथ आते हैं. इस तरह के कूलर में जैसे ही आप चैंबर में बर्फ डालेंगे वैसे ही कमरे का तापमान तेजी से कम होने लगेगा.

अगर आप का कूलर पुराना है तो आप उस में बर्फ के टुकड़े डाल सकते हैं. ऐसा करने से आप का कमरा कूलकूल हो जाएगा.

कूलर को फुलस्पीड पर चलाएं

बढ़ती गरमी की वजह से आप को कूलर को हाई स्पीड पर चलाना होगा और यह सही भी है क्योंकि कम स्पीड पर कूलर चलाने से कमरे में मौजूद उमस कम नहीं होगी जबकि हाई या फुलस्पीड पर कूलर चलाने से कमरे की उमस धीरेधीरे कम हो जाएगी.

अगर कमरे में ऐग्जौस्ट फैन लगा हुआ है तो कूलर के साथसाथ इसे भी चला दें. इस से कमरे की गरम हवा बाहर निकल जाएगी.

पंखा चलाकर उमस को भगाएं दूर

अगर कूलर कमरे के बाहर नहीं रखा गया है तो कमरे में कूलर होने की वजह से उमस बनी रहेगी. ऐसी स्थिति में कमरे में मौजूद पंखा जरूर चलाएं. साथ ही खिड़कियों को भी खोल दें. इस से कमरे में वैंटिलेशन की दिक्कत नहीं होगी.

इन तरीकों के अलावा आप कमरे को गीला कर के रखें। परदों को हलका गीला कर घर में पोंछा भी लगाएं। इस से कमरे में ठंडक बनी रहेगी.

एअर फ्रैशनर का इस्तेमाल करें

कमरे को खुशबूदार रखने के लिए एअर फ्रैशनर का भी इस्तेमाल करें। बाजार में गोदरेज, ओडोनील, एमबी प्लोर, सोलफ्रेश, एअर प्रो, लीया रूम आदि कई फ्रैशनर मौजूद हैं. इन के इस्तेमाल से आप को गरमी और उमस से राहत तो मिलेगी ही, घर भी महकामहका रहेगा।
.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...