सर्दियों में रूखे होठों पर चमक लाने का काम आप वैसलीन पर छोड़ देती हैं. सिर्फ होठ ही क्यों, फटी एड़ियां भी वैसलीन से सॉफ्ट हो जाती हैं. पर क्या आप जानती हैं कि आप अपने घर के छोटे-मोटे काम भी वैसलीन की मदद से आसानी से कर सकती हैं.
1. पेंटिंग
अगर आप आने वाले कुछ दिनों में घर के किसी हिस्से को पेंट करने की सोच रही हैं तो वैसलीन आपकी सहायता कर सकता है. पर अगर आप खिड़कियों या दरवाजों के आस-पास पेंट करने का मन बना रही है तो एक समस्या से आपको जूझना ही पड़ेगा. पेंटिंग करते समय अनचाहे जगहों पर भी पेंट लग ही जाता है. आपकी इस समस्या का समाधान वैसलीन से हो सकता है. जिन जगहों को आप पेंट से बचाना चाहती हैं उन पर वैसलीन लगा दें. पेंटिंग के बाद और एक गिले रैग से उन जगहों को पोंछ दें. वैसलीन लगे जगहों पर पेंट नहीं चढ़ेगा.
2. डेकोरेशन
जैसा की आपको बताया गया है कि वैसलीन पर पेंट नहीं ठहरता. इसलिए वैसलीन की मदद से आप कोई भी आर्ट या डिजाइन बना सकते हैं. एक ब्रश पर वैसलीन लगाएं और जिस जगह को आप पेंट करने वाली हैं उस जगह पर अपने मन की डिजाइन बना लें. अब इसके ऊपर पेंट कर दें. जहां पर वैसलीन की परत थी वहां पेंट नहीं चढ़ेगा और एक बढ़िया सा डिजाइन भी बन जाएगा.
3. अपने लेदर के सामान चमकाएं
लेदर की चमक को बनाए रखने के लिए वैसलीन बहुत कारगर उपाय है. बूट, हैंडबैग, ग्लव्स, लेदर के फर्नीचर की भी खोई चमक लौटाने का काम आप वैसलीन पर छोड़ सकती हैं.
4. ग्लु को रखें फ्रेश वैसलीन से
ग्लु एक बार इस्तेमाल करने के बाद सूखने लगता है. सुखा ग्लु डब्बे को कई बार सील कर देता है. पर ग्लु के डब्बे पर हल्का सा वैसलीन लगा दें. यह ग्लु को सूखने से रोकेगा.
5. चरचराते दरवाजा को करे ठीक
कई बार दरवाजे और खिड़कियों से चरचराने की आवाजें आनी लगती है. इस आवाज से कई बार चिढ़चिढ़ाहट भी होती है. दरवाजें और खिड़कियों के कोनों पर वैसलीन लगाने से चरचारहट नहीं होगी.
6. औजारों को जंग से बचाएं
घर में इस्तेमाल होने वाले औजारों को लंबे समय तक छोड़ देने से उनमें जंग लगने लगती है. पर औजारो को जंग लगने से वैसलीन से बचाया जा सकता है. औजारों को स्टोर में रखने से पहले उन पर वैसलीन की एक परत लगा दें, इससे आपके औजार लंबे समय तक जंग से बचे रहेंगे.
7. लकड़ी के फर्नीचर पर बने चाय या पानी के दाग
अगर आपके कीमती लकड़ी पर भी चाय या कॉफी कप के रिंग्स बन गए हैं, तो वैसलीन उसे भी ठीक कर सकता है. फर्नीचर पर बने चाय के दाग पर वैसलीन की एक परत लगाकर 24 घंटों के लिए छोड़ दें. सुखे कपड़े से पोछ लें. इससे दाग भी चले जाएंगे और फर्नीचर पॉलीश भी हो जाएगा.
8. चींटियों की रोकथाम
वैसलीन से आप चींटियों की रोकथाम भी कर सकती हैं. दरवाजों की चौखट पर, खिड़कियों पर और घर में चींटियों के घुसने के हर संभावित जगह पर वैसलीन की एक परत लगा दें. जब चींटियां उसमें फंस जाएं तो पूरी परत को हटा दें.