आज की भागदौड़ भरी जिंदगी के बीच रंगोली बनाने के तौर तरीके भी काफी तेजी से बदल रहे हैं. रंगोली जमीन या कपड़े पर बनाई जाती है, पर आजकल कागज, प्लाईवुड, हार्ड बोर्ड, सनमाइका, कैनवास आदि पर भी बनाई जाने लगी है.

पहले त्योहारों के आने से पहले ही महिलाएं रंगोली बनाने की तैयारी में जुट जाती थीं, लेकिन अब तो त्योहारों के मौके पर कागज और प्लास्टिक पेपर पर प्रिंटेड रंगोली भी धड़ल्ले से बिकती है. जिन्हें रंगोली बनाना नहीं आता या जिन के पास समय की कमी है, वे अपने घरों में रंगोली का स्टीकर चिपका कर ही उत्सवी माहौल बनाने की कोशिश करते हैं.

अद्भुत कला

पटना में रंगोली के स्टीकरों का थोक कारोबार करने वाले विनीता सेल्स के उपेंद्र सिंह बताते हैं कि हर साल दीवाली के मौके पर करीब 3 करोड़ के रंगोली के स्टीकर बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश आदि राज्यों में बिक जाते हैं. खुदरा बाजार में एक स्टीकर साइज के हिसाब से 20 से 250 तक में बिकता है.

आमतौर पर रंगोली बनाने के लिए फूलों, रंगों, अबीर, चावल दोनों और लेई आदि का इस्तेमाल किया जाता है. देखने में बिना किसी तामझाम वाली इस कला का अपना अलग आकर्षण, खूबसूरती और पहचान है. इस में भारतीय कला की बुनियादी सोच छिपी हुई है.

नया रंग नई उमंग

पटना के गुरुदेव पेंटिंग क्लासेज की कलाकार अनुपम कहती हैं कि हमारे देश में कभी भी कला के लिए कला वाली सोच नहीं मानी गई. यहां हर कला के पीछे कोई न कोई मकसद जरूर होता है. हर त्योहार, रस्म में कला का खूबसूरती से इस्तेमाल कर माहौल को रंगीन और उत्सवी बना दिया जाता रहा है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...