Home Decor Hacks : सजाधजा घर किसे पसंद नहीं होता. हम सभी अपने घर को भांतिभांति की सजावटी वस्तुओं से सजाना चाहते हैं. कई बार काफी लंबे समय से एकजैसी सजावट देख कर भी हम बोर होने लगते हैं और ऐसे में हम अपने घर को कुछ नया लुक देना चाहते हैं. पहले के मुकाबले आजकल घरों को सजाने का ट्रैंड भी बदल रहा है. आजकल घरों की सजावट में ऐंटीक और विंटेज फैशन ट्रैंड में है जिस में विंटेज और एंटीक चीजों से घर को सजाया जाता है.

कोई भी कलाकृति, मूर्ति, बर्तन या फिर अन्य कोई भी डेकोरेशन की वस्तु जो 100 साल से भी अधिक पुरानी हो वह एंटीक कहलाती है. इस तरह की अधिकांश वस्तुओं से अपने घर को सजा कर आप अपने घर को ऐंटीक लुक देते हैं, वहीं 100 साल या उस से भी कम पुरानी चीजों को विंटेज की श्रेणी में रखा जाता है.

आजकल किसी एक शैली में घर को सजाने की अपेक्षा मिलीजुली शैली में घर सजाया जाता है जिस में एक तरफ जहां बहुत पुरानी चीजों को नया रूप दिया जाता है, वहीं दूसरी तरफ कुछ नई सजावटी वस्तुओं को भी सजावट में शामिल किया जाता है. इस तरह से कम खर्चे में भी आप अपने घर को एकदम नया लुक दे सकते हैं.

आजकल नएपुराने के इस सम्मिश्रण से ही घरों को सजाया जा रहा है. यदि आप भी अपने घर को एंटीक और विंटेज लुक देना चाहते हैं तो निम्न टिप्स का प्रयोग किया जा सकता है :

डार्क वुड : यद्यपि पिछले कुछ समय से डिजाइन वर्ल्ड में ब्लीचड और लाइटर वुड फर्नीचर का ट्रैंड रहा है पर अब पारंपरिक डार्क वुड में लोगों की रुचि देखने को मिल रही है. डार्क वुड फर्नीचर में डैप्थ, वार्म्थ और ट्रैडिशनल टच होता है जो मौडर्न स्पेस को क्लासिक टच देता है. हर कमरे में एक डार्क वुड पीस उस कमरे की सुंदरता को बढ़ा देता है फिर चाहे वह विंटेज ड्रैसर हो, बैड या चेयर जैसे डार्क ब्राउन फर्नीचर से आप अपने ड्राइंगरूम और घर को आकर्षक और ट्रैंडी लुक दे सकते हैं.

किचन टूल्स : स्टील के साथसाथ कौपर, पीतल, कुकवेयर से ले कर मिट्टी के बर्तन और लकड़ी और पीतल की स्पाइस कैबिनेट्स तक तरह तरह के किचन आइटम्स आजकल ट्रैंड में हैं. आजकल लोग इन्हें खरीद कर किचन को आकर्षक लुक दे रहे हैं. आजकल किचन की ट्रैंडी और पुरानी चीजों को आकर्षक बना कर घर की दीवारों को सजाने के लिए किया जा रहा है. ये रसोई की कम और सजावट की ज्यादा प्रतीत होतीं हैं. इन के प्रयोग से दीवारें स्कल्पचर जैसी लगाने लगती हैं.

आर्ट डैकोरेशन

अब आर्ट डैकोरेशन और आर्ट नोवो स्टाइल के डैकोरेटिव पीसेज की डिमांड बहुत तेजी से बढ़ रही है. हैंड कार्व्ड, हैंड पेंटेड, नक्काशीदार ऐंटीक फर्नीचर जैसे केस पीस और टेबल काफी पसंद किए जा रहे हैं. ये घर को बहुत ट्रैंडी और कलात्मक लुक देते हैं.

पैंटेड फर्नीचर : आजकल नए की अपेक्षा अच्छी तरह और डिटेलिंग से पेंट किए पुराने फर्नीचर अब फिर से डिमांड में हैं. ये आप के घर को नया और आकर्षक लुक प्रदान करते हैं.

यों आजकल विविधता का फैशन है और इस तरह से कलर किए गए फर्नीचर आप के घर में भांतिभांति के रंग एड करते हैं और अपने घर में कलर एड करना सिर्फ एक डिजाइन स्टेटमैंट नहीं रह गया बल्कि सैल्फ ऐक्सप्रेशन का तरीका भी बन गया है. विविध प्रकार के रंग आप के घर के स्पैस को तुरंत खुशनुमा और पर्सनल बनाते हैं.

यह प्रयोग भी करें

● आप भी अपने घर में पड़ी पुरानी टंकी, कंटेनर आदि को पेंट और ब्रश का प्रयोग कर उसे एंटीक लुक दे सकते हैं.

● पुराने हो चुके और पौलिश निकले किसी भी नौनस्टिक पैन या फिर तवे को उलटी तरफ से वर्ली आर्ट या फिर अन्य कोई भी ट्रैडिशनल आर्ट से सजा कर आप अपने घर के लिए कलात्मक डैकोरेटिव पीस तैयार कर सकते हैं.

● यदि आप के पास प्राचीन या परदादीपरदादा के जमाने की कोई भी वस्तु है तो उसे ऐंटीक पीस के रूप में सजाएं. घर को एकदम नया लुक मिलेगा.

● अपने घर को ऐंटीक लुक देने के लिए आप औनलाइन या औफलाइन मार्केट से भी पुरानी टेबल, कुरसी आदि खरीद सकते हैं. प्रत्येक शहर में पुरानी चीजों को खरीदनेबेचने का एक मार्केट जरूर होता है.

  • दादीनानी के पुराने बक्से को पेंट कर के नया रूप दें और अपने ड्राइंगरूम में सजाएं.
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...