अगर आप न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए छुट्टी पर जाना पसंद करते हैं लेकिन अभी तक किसी डेस्टिनेशन को नहीं चुना है तो चिंता न करें! अपने परिवार या दोस्तों के साथ नए साल की पूर्व संध्या के अनुभव के लिए अमेरिका की यात्रा करने की योजना बनाएं और इन खास डेस्टिनेशंस का आनंद लें;

1. न्यू ऑरलियन्स, लुइसियाना

ऐतिहासिक फ्रेंच क्वार्टर में नए साल की पूर्व संध्या के जश्न के लिए जैक्सन स्क्वायर जाएं. बैंड वाले और मनोरंजन करने वाले रात भर एंटरटेन करते हैं और मिसिसिपी नदी के ऊपर आधी रात को आतिशबाजी होती है. बाद में शहर के बीचोंबीच स्थित बॉर्बन स्ट्रीट के बार और नाइट क्लब में पार्टी जारी रहती है.

2. सैन फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया

सैन फ्रांसिस्को में नए साल की पूर्व संध्या पर कई कार्यक्रम होते हैं जो काफी अनूठे हैं. इस में एक शानदार बेफ्रंट आतिशबाजी शो भी शामिल है. नावों पर चलने वाले उत्सवों में ब्रंच, डिनर और आतिशबाजी क्रूज़ शामिल हैं. कुछ और स्पेशल करना हो तो आधी रात को आतिशबाजी देखने के लिए ज्यादा ऊंचाई पर जाएं, जैसे कि ट्विन पीक्स या एम्बरकैडरो वॉटरफ्रंट.

ये भी पढ़ें- अब घर में नहीं रहेगा चूहों का आतंक

3. एटलान्टा, जॉर्जिया

जो टाइम्स स्क्वायर बॉल ड्रॉप न्यूयॉर्क शहर के लिए है वही पीच ड्रॉप अटलांटा के लिए है, बस एक छोटे स्तर पर.  मध्यरात्रि तक चलने वाले कार्यक्रमों में स्थानीय भोजन और पेय, मनोरंजन, डीजे और नामी संगीतकारों के लाइव शो की सुविधा शामिल है. यहाँ प्रवेश भी नि:शुल्क है.

4. होनोलुलु, हवाई

होनोलुलु में आला मोआना बोलवर्ड से कुछ किलोमीटर की दूरी पर, अलोहा टॉवर मार्केटप्लेस में आप को वार्षिक नववर्ष की पूर्व संध्या "पार्टी ऑफ द ईयर" मिल जाएगी. इस में राइड्स, फूड ट्रक, डीजे और लाइव म्यूजिक है जिस के बाद आधी रात को आतिशबाजी का प्रदर्शन किया जाता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...