आजकल इलेक्ट्रौनिक मशीनों ने काम करने की मेहनत बचा दी है, लेकिन अगर हमारी मदद करने वाली चाजों का अगर हम सही ढ़ग से इस्तेमाल न करें तो यह आपके काम को बिगाड़ भी सकती है. क्या आप जानती हैं कि कपड़ों की सही धुलाई के साथ-साथ उनकी क्वालिटी को भी कैसे बरकरार रखा जा सकता है? अगर नहीं तो परेशान न हों. हम आपको बताएंगे हैं कि कपड़ों की सही धुलाई कैसे करें...
1. कपड़ों को अलग-अलग धोने की करें कोशिश
कपड़ों को धोने से पहले उन्हें अलग-अलग करें जैसे ज्यादा गंदे कपड़ों को अलग धोएं तो कम गंदे कपड़ों को अलग. इसी तरह ऊनी और सूती कपड़ों को भी अलग कर लें. कमीजों, पैंटों, नए सूती कुरतों आदि को अलग धोएं तो चादरों, तौलियों और नाइट सूटों को अलग से धोएं. सभी कपड़ों को एकसाथ मशीन में भर देना उचित नहीं है.
ये भी पढ़ें- ट्रैंडी टाइल्स से करें घर की फ्लोरिंग
