Pre Wedding Shoot: आजकल कपल्स के लिए प्री वैडिंग शूट करवाना काफी कूल हो गया है. शादी के फंक्शन तब तक शुरू नहीं होते जब तक प्री वैडिंग शूट न करा लिया जाए. प्री वैडिंग शूट के बहाने लड़कालड़की की एकदूसरे से अच्छी बौंडिंग भी बन जाती है. लेकिन परेशानी तब होती है जब बिना किसी तैयारी के शूट किया जाता है और बेवजह की टैंशन हो जाती है. इसलिए जरूरी है कि प्री वैडिंग शूट से पहले उस की तैयारी अच्छी तरह से की जानी चाहिए.

फोटोशूट की चैकलिस्ट बनाएं

सब से पहले आप को यह तय करना होगा कि प्री वैडिंग शूट का मतलब आप के लिए क्या है? क्या आप उसे पर्सनल अपनी यादों के लिए रखना चाहते हैं या फिर शादी के दिन सब मेहमानों के आगे उसे चलवाना चाहते हैं? इस के बाद तय करें कि आप उस के लिए किस तरह की लोकेशन चूज करना चाहते हैं?

फोटोग्राफर चुनना भी एक बड़ा टास्क है

-प्रौप्स (कपड़ों के अलावा थीम को ध्यान में रखते हुए काम आने वाली चीजें, जैसे बारिश थीम है तो छाता)

-पोज कैसेकैसे बनवाने हैं, सब साथ बैठ कर प्लान कर लें.

पार्टनर की सहमति जरूरी

बात चाहे प्री वैडिंग शूट के लिए जगह का चयन करना हो या फिर समय, हर चीज के लिए आप की और आप के पार्टनर की सहमति जरूरी है.

प्री वैडिंग शूट के लिए फोटोग्राफर तय करने से पहले अपने पार्टनर से फोटोशूट का समय, तारीख और जगह को ले कर जरूर बात कर लें.

इस के साथ ही अपने पार्टनर के साथ पूरी तरह से कंफर्टेबल होने के बाद ही फोटोशूट करवाएं, ताकि तसवीरों में आप दोनों की बौंडिंग बखूबी कैद हो.

फोटोग्राफर फाइनल करें

इस के लिए आप को अपने बजट में एक अच्छा और जिस के साथ आप कंफर्टेबल हों वैसा फोटोग्राफर चुन लें. यह भी देख लें कि आप एक ही फोटोग्राफर को रखना चाहते हैं या फिर उस की पूरी टीम के साथ शूट करना चाहते हैं. इस के पैसे भी ज्यादा लगेंगे.

प्री वैडिंग शूट के लिए लोकेशन/ थीम का सिलेक्शन कैसे करें

इस के लिए आप को यह देखना है कि आप शूट अपने ही शहर में करवाना चाहते हैं या किसी आउटडोर लोकेशन पर. अगर ऐसा है तब तो थीम भी उसी के अनुसार हिल स्टेशन, बीच या फिर किसी अन्य हिस्टोरिकल प्लेस में होगी.

अगर ऐसी कोई थम चुन रहे हैं तो वहां आनेजाने और रहनेखाने का भी पूरा इंतजाम कैसे होगा, इस के बारे में फोटोग्राफर से बात कर लें. उस का वहां अपना कोई स्टूडियो है या फिर स्पैशल परमिशन ले कर कहीं शूट करने जाना है.

लेकिन अगर आप अपने ही शहर में शूट कर रहे हैं तो उस के लिए आप ने क्या थीम रखी है? क्या आप ट्रैडिशनल कुछ चाहते हैं या फिर इन में से कुछ चाहते हैं जैसेकि-

-रोमांटिक और क्लासी : (जैसे इवनिंग गाउन और सूट)

-फन और कैजुअल : (जैसे डैनिम और टीशर्ट)

-ट्रैडिशनल या एथनिक : (पारंपरिक पोशाकें)

-स्टोरी आधारित : (आप की पहली मुलाकात या कोई खास जगह)

-सिनेमैटिक/ड्रैमेटिक : आप तय करें कि इन में से आप को क्या पसंद है और आप क्या करना चाहते हैं.

शूट की डेट और टाइम फिक्स कर लें

फोटोग्राफर और आप मिल कर तय करें कि आप के लिए कौन सी डेट सही रहेगी और शूट रात में करनी है या दिन में. यह सब आप अपनी थीम के अनुसार तय करें.

ड्रैस और प्रौप्स की योजना बनाएं

ड्रैस कैसी हो : एक ही आउटफिट में पूरा शूट नहीं किया जा सकता. आप के पास कम से कम 3 या 4 ड्रैसेज का कलैक्शन होना जरूरी है.

तो चलिए, बताते हैं कि आप अपने आउटफिट को कैसे चूज कर सकती हैं.  2-3 अलगअलग लुक (जैसे एक फौर्मल, एक कैजुअल) प्लान करें. कपड़े आरामदायक होने चाहिए ताकि आप आसानी से पोज दे सकें. इस के लिए गाउन भी बैस्ट औप्शन है. आप किसी भी कलर का इवनिंग गाउन पहन सकते हैं. इस दौरान अपने पार्टनर के साथ मैचिंग करना न भूलें. साड़ी पहन कर भी शूट कराया जा सकता है. प्री वैडिंग फोटोशूट के लिए ट्विनिंग आप के लुक को कूल बना देगी.

स्मार्ट कैजुअल्स बैस्ट औप्शन है

आप चाहें तो एविएटर सनग्लासेस के साथ व्हाइट टीशर्ट और ब्लू डैनिम लुक ट्राई कर सकती हैं. कुछ हट कर दिखने के लिए कस्टम टीशर्ट भी बना सकती हैं.

प्रौप्स : अपनी थीम के हिसाब से चीजें (जैसे फूल, साइकिल, शैंपैन या पालतू जानवर) शामिल करें.

अंगूठी : इंगेजमेंट या वैडिंग रिंग को अलग से रखने के लिए एक छोटा डब्बा.

मेकअप और हेयर स्टाइलिस्ट

-इस के लिए फोटोग्राफर से बात करें कि क्या उन के स्टुडिओ पर तैयार करने की सुविधा होगी या आप को अलग से इस का इंतजाम करना होगा. अगर अलग से इंतजाम करना है तो इस के लिए पहले से ही उस दिन के लिए बुकिंग करा दें साथ ही फोटोग्राफर को बता दें कि मेकअप आर्टिस्ट आप के साथ आएगी ताकि वह चेंज करने वाले आउटफिट के हिसाब से आप को बारबार तैयार कर सकें.

-आप को एक दिन पहले क्या तैयारी करनी है.

-आप को जो कपड़े पहनने हैं वे सभी एक बैग में पैक कर लें.

-कपड़ों पर प्रैस कर लें और उन की फिटिंग चैक कर लें क्योंकि कई बार कपड़े फोटोग्राफर भी देते हैं. इसलिए उन की फिटिंग भी एक दिन पहले ही चैक कर लें.

-हर आउटफिट के साथ मैचिंग आरामदायक जूते/चप्पलें. शूट के बीच में पहनने के लिए आरामदायक स्लिपर्स या फ्लिप-फ्लौप जरूर रखें.

-ज्वैलरी, घड़ी, धूप का चश्मा, हेयर ऐक्सैसरीज (हेयरपिन, रबरबैंड) आदि.

-अगर शूट लोकेशन पर ठंड है तो शौल या जैकेट.

शूट में लगाएं अपने लव का तड़का

आप दोनों के मिलने की कहानी क्या है? लव मैरिज या अरैंज्ड, आप कैसे मिले थे, कब व कैसे रिश्ते शुरू हुआ था आदि का जवाब ही आप के फोटोशूट का आधार होंगे.

इस के लिए कुछ सवालों के जवाब तो दीजिए, जैसे आप ने शादी के लिए प्रपोज कहां किया था या फिर आप लोग पहली बार कब मिले थे? क्या पहली बर मिले थे तो लड़ाई हो गई थी या फिर यह पहली नजर का प्यार ही था. अगर आप लोग पहली बार कालेज में मिले थे तो फोटो वहां भी खींची जा सकती है. अपनी इस स्टोरी के हिसाब से सौंग्स का सिलेक्शन करें और एक अच्छा सा वीडियो तैयार करवाएं.

पब्लिक प्लेस में प्री वैडिंग शूट कर तमाशा न बनाएं

कई बार लोग दिल्ली के इंडिया गेट या अन्य जगहों पर भारी ट्रैफिक में शूट करवाने लग जाते हैं जिस से कई बार एक्सिडेंट होतेहोते बचता है क्योंकि लोग ड्राइव करने के बजाए शूट देखने में बिजी हो जाते हैं.

पब्लिक प्लेस में ऐसा करना पागलपन है. इस से आप का मजाक बन सकता है. यह आप की प्राइवेट चीज है, इसे प्राइवेट ही रखें या फिर परमिशन ले कर ऐसे समय पर शूट करें जब पब्लिक न हो. हो सके तो फोटोग्राफर के स्टूडियो में ही सैट लगवा कर शूट करवाएं.

Pre Wedding Shoot

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...