Summer Gardenning Tips: ऋतुओं के बदलते ही बदलने लगती है हर किसी की जीवन शैली फिर चाहे वो मनुष्य हो, जीव जंन्तु हो या पेड़ पौधे हर किसी पर इस बदलव का असर देखने को मिलता है. बात करें पेड़ पौधों कि तो गर्मियों के मौसम में कई ऐसे पौधे हैं जो हमारे घर को फूलों से सुगन्धित कर हमें मंत्रमुग्ध कर देते हैं, लेकिन सोचने वाली बात यह है यदि हमें इन्हें रोज़ पानी ना दें तो हमारे पौधे खराब हो सकते हैं क्योंकि गर्मियों में अधिक पानी कि जरूरत होती हैं तो आज हम आपको बताने जा रहें हैं कुछ ऐसे पौधों के बारे में जो कम पानी में भी खिलते रहते हैंऔर इन्हें मांटिनेंस की जरूरत भी कम होती है.

गुड़हल

गुड़हल का पौधा लगाने के लिए मार्च से अक्टूबर के बीच का समय बेहतर होता है इसे कुछ जगहों पर जसुद, शो फ्लावर और चाइना रोज भी कहा जाता है. देसी गुड़हल लाल रंग का होता हैं लेकिन हाई ब्रीड वैराइटी में कई रंगों के सिंगल और डबल लेयर वाले फूल होते हैं।साल भर इसका पौधा हरा-भरा रहता है पर गर्मियों में यह ज्यादा फूल देता है। इसे कटिंग या बीज दोनों से उगाया जा सकता है.

विन्का ( सदाबहार )

हाइब्रिड विंका फूल आपके बगीचे को खूबसूरत रंगो से भर देगा। इसके बीज अच्छी ड्रेनेज वाली मिट्टी में बोएं और उन्हें अंकुरण तक गीला रखें, दो सप्ताह बाद इसमें पौधे निकलने लगेंगे. विंका पौधे को पूरी धूप के साथ साथ कम मांटिनेंस की जरूरत होती हैं. इसकी देसी प्रजाति में हल्के पर्पल और सफेद फूल आते हैं. इसकी हाई ब्रीड वैराइटी में कई तरह के रंग-बिरंगे फूल होते हैं। ये एक बार उग जाएं तो आपके बगीचे को पौधों व फूलों से भर देता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...