Summer Wedding : मौसम कोई भी हो, शादी अटेंड करने का उत्साह ही अलग होता है. लेकिन ज्यादा गर्मी का मौसम अपने आप में कई परेशानियां लेकर आता है और ऐसे में यदि आपको शादी में जाना हो, तो समझ ही नहीं आता कि क्या पहना जाए और कैसे खुद का ख्याल रखा जाएं ताकि अच्छी तरह शादी अटेंड की जा सकें. इसलिए शादी गर्मियों में है, तो ये स्मार्ट हैक्स को जरूर अपनाएं.
खुद को हाइड्रेट (Hydrate) रखें
कई बार शादी की भागदौड़ में हम खुद का ख्याल रखना ही भूल जाते हैं और नतीजा होता है कि ऐन शादी वाले हम लो फील करते हैं और वीकनेस इतना हो जाती है कि शादी का वो पहले वाला एक्साइटमेंट कहीं छूमंतर हो जाता है. अब इसमें गलती भी तो आपकी ही है न. पहले ही अपना धयान न रहकर खुद को इतना थका लेंगे तो फिर एन्जौय कैसे करेंगे.
इसलिए शादी में काफी भागदौड़ और नाचगाना होता है जिसमें आपकी काफी एनर्जी और पसीना निकल जाता है इसीलिए उसकी भरपाई करना बहुत जरूरी है. शरीर में पानी की कमी ना होने दें. आज कल की शादियों में आपको नींबू पानी से लेकर नारियल पानी तक सभी ऑप्शन्स मिल जाएंगे, तो इन्हें पीते रहें. बीच बीच में आराम भी करते रहें.
योर बौडी नीड रेस्ट
जी हां, माना एक्साइटमेंट का लेवल काफी हाई है लेकिन उसका मतलब ये नहीं है न कि खुद को पूरा ही थका दो. इस तपतीझुलसती गर्मी में आपके शरीर को आराम की जरूरत है. पूरी 8 घंटे की नींद ना सही लेकिन कोशिश करें कि दिन में आधेआधे घंटे के 1-2 पावर नैप्स जरूर ले लें. रात को भी चाहे नींद कम हो लेकिन रिलैक्सिंग हो. तब आप कल की साड़ी चिंता छोड़कर आराम से सोये. तभी कल आपका दिन अच्छा बीतेगा वरना सुस्ती और आलस आपके एन्जौयमेंट की बैंड ना बजा दें तो कहना.
मेकअप करते समय धयान दें
सबसे पहले आपको यह तय करना है कि आप इंडीविजुअल अपनी पर्सनैलिटी पर धयान देना चाहती हैं या आपका कंपटीशन डायरेक्ट ब्राइड से है. नहीं न, तो फिर हमारी सलाह माने तो मेकअप हैवी नहीं बल्कि लाइट ही रखें. आजकल वैसे भी नेचुरल लुक्स का जमाना है. हां, इतना जरूर याद रखें कि सारा मेकअप वाटरप्रूफ हो ताकि गर्मी में पसीने के साथ बह ना जाये. साथ ही पाउडर और मैटिफाइंग प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करें. मेकअप पूरा होने के बाद मेकअप फ़िक्सर का यूज़ करना ना भूलें.
फुटवियर कंफर्टेबल पहनें
शादी के समय घंटों खड़े रहना पड़ता है. जिससे पैरों में दर्द हो जाता है इससे बचने के लिए स्टाइलिश और कुशनिंग वाले फुटवियर को चुनें जिससे आपको कंफर्टेबल महसूस हो जैसे आप, फ्लैट्स या लो-हील सैंडल्स ले सकते हैं.
हेयरस्टाइल सिंपल और टिकाऊ रखें
गर्मियों के समय हेयरस्टाइल सिंपल रखें क्योंकि घने बालों में गर्मी ज्यादा लगती है. इस मौसम में खुले बाल रखें मतलब खुद के साथ टौर्चर करने जैसा होगा. इसलिए बन या ब्रेडेड हेयरस्टाइल्स अपनाएं जो स्मार्ट लुक के साथ आपको गर्मी से बचाएं.
Perfume और डिओड्रेंट यूज़ करें
अकसर गर्मियों के समय अधिक पसीना आता है जिससे पसीने की बैड स्मैल जैसी समस्याएं होने लगती है. इससे बचने के लिए लौन्गलास्टिंग डिओड्रेंट का इस्तेमाल करें.
बहुत ज्यादा खाने से बचें
जब भी हम किसी शादी या फंक्शन में जाते हैं तो स्वाद और तरहतरह की फूड आइटम को ट्राई करने के चक्कर में जरूरत से ज्यादा खा लेते हैं. ऐसा करना बाद में आपको कष्ट देगा. इससे आपका पाचन खराब होगा, पेट संबंधी समस्याएं होंगी, वजन बढ़ेगा और कई अन्य रोगों का जोखिम भी बढ़ेगा. इसलिए बेहतर है कि भूख के अनुसार सीमित मात्रा में ही खाना खाएं.
स्टाइलिश लेकिन कम्फर्टेबल आउटफिर कैरी करें
साड़ी विद वेल्ट
गर्मी के मौसम में आप शिफॉन फैब्रिक की साड़ी का चयन कर सकती हैं. इस साड़ी पर बेल्ट होनी चाहिए जो इसे एक अलग ही स्टाइल देगी. अगर सर्जरी के साथ बेल्ट नहीं है तो आप अलग से भी खरीद सकते हैं.
टिश्यू फैब्रिक की साड़ी
टिश्यू फैब्रिक की साड़ी आजकल काफी ट्रेंड में है. इसके साथ मैचिंग ब्लाउज़ इसमें जान दाल देता है. यह साड़ी वैसे तो काफी हलकी होती है लेकिन इस पर किया गया कुंदन और जरदोज़ी का काम इसे हैवी लुक देता है.
नेट साड़ी
नेट की साड़ी हमेशा से आल ओवर रही है. इसका फैशन कभी आउट नहीं होता और समर सासिओं के लिए तो यह बेस्ट औप्शन है. गर्ल्स इसे पेह कर पूरी बौडी फ्लौन्ट कर सकती हैं.
लाइट वेट ड्रिप की हुई साड़ी पहने
शादी में साड़ी पहनना सबको पसंद आता है लेकिन गर्मी के मौसम में हेवी सिल्क और मोटी कढ़ाई वाली साड़ियों से बचकर रहें. किसके पास इतना समय है कि वह इस मौसम में प्लीट्स को एडजस्ट कर सके, पल्लू को संभाल सके. ऐसे में पहले से ड्रेप की हुई साड़ियां सही रहती हैं, जो सभी बड़े और छोटे फंक्शन के लिए परफेक्ट और ईजी हैं.
काफ्तान लुक हैवी ड्रेस
गर्मी की शादी के लिए फ्लोई काफ्तान आपका सबसे अच्छा दोस्त होना चाहिए. यह कम्फर्टेबल फिटिंग, ब्रीजी सिलूएट और खूबसूरत ड्रेप क साथ आपको कॉन्फिडेंट दिखाने के साथ ग्लैमरस लुक भी देगा. चाहे वह संगीत की रात के लिए एम्ब्रॉइडर्ड सिल्क काफ्तान हो या दिन के समय मेहंदी के लिए लाइट ऑर्गेन्जा फैब्रिक का काफ्तान, यह ड्रेस पूरी तरह से गेम चेंजर है.
को और्ड सेट
अब यह तो आपको किसी ने नहीं कहा कि आप हर वक्त शादी में भरी बहरी लहंगे ही पहने. बल्कि स्टाइलिश सिंपल ड्रेस में भी आप गजब कर सकती हैं.जैसे वेलकम लंच, शादी के बाद ब्रंच या कम्फर्टेबल कॉकटेल इवनिंग के लिए स्टाइलिश कोऔर्ड सेट सबसे बढ़िया है. चाहे वह स्टेटमेंट ब्लाउज के साथ फ्लोई पलाज़ो सेट हो, स्ट्रक्चर्ड टॉप के साथ ड्रेप्ड स्कर्ट हो या ब्रीजी शरारा सेट हो, को और्ड क्यूट दिखने के साथ कम्फर्टेबल भी होते हैं.
लहंगे भी हो कुछ ऐसे
गर्मी में लाइट शिफौन, जौर्जेट या और्गेन्जा फैब्रिक के लहंगे सही रहते हैं, जो आपको बिल्कुल भी हेवी नहीं महसूस कराते हैं. अगर यह क्यूट पेस्टल या फ्लोरल प्रिंट में है तो और ज्यादा खूबसूरत और परफेक्ट दिखता है.