Poetry Influencers: इंस्टाग्राम या यूट्यूब खोलो, तो कहीं न कहीं कोई अपनी कविता पढ़ता मिल जाता है. प्यार, तनहाई, समाज, जिंदगी हर मुद्दे पर कुछ न कुछ कहा जा रहा है वह भी शायरी के अंदाज में. ये यंग पोएट्री इन्फ्लुएंसर्स आज की जनरेशन के जज्बातों को अपनी आवाज और अल्फाज के जरिए बयान कर तो रहे हैं मगर शायद ही किसी की शायरी है जो कैफ़ी आजमी, फैज अहमद फैज, गुलजार या जावेद अखतर की तरह जबान पर चढ़ पा रही हो. मिलिए ऐसे इन्फ़्लुएंसर्स से.

 

प्रिया मलिक

प्रिया मलिक की कविताएं मोटिवेट करती हैं. लाइन्स हार्ड हैं. वह लव, ब्रेकअप और औरतों की आजादी जैसे मुद्दों पर लिखती है. उस का बोलने का अंदाज अनोखा है. उन की लिखी हुई कविताएं जैसे- ‘जैसे तुम प्यार करते हो’, ‘चाय ठंडी हो रही है’, ‘तू बन शेरनी तू दिखा दम’, ‘मैं तुम्हे फिर मिलूंगी’ उन के फैंस के बीच काफी पौपुलर हैं.

 

हेली शाह

हेली शाह नई जनरेशन की आवाज है. उस की शायरी में सैल्फ लव, स्ट्रगल और लाइफ की रिऐलिटी का ब्लैंड है. उस का अंदाज सौफ्ट लेकिन असरदार है. लड़कियां उस की शायरी से अपने को कनैक्ट महसूस करती हैं.

 

नायाब मिधा

नायाब मिधा भारत की यंग पौपुलर पोएट्री आर्टिस्टों में से एक है. वह जो तुकबंदियां बनाती है, जो कहानियां और सिनैरियो अपने शब्दों के माध्यम से बयान करती है वह बढ़िया होता है.

 

केशव झा

समय रैना के शो ‘इंडियाज गौट लेटेंट’ से मशहूर हुआ केशव झा अब ओपनमाइक पोएट्री करने लगा है. समय का खुद का कैरियर डांवांडोल जरूर हुआ पर उस के शो से यंगस्टर्स को मौका मिला. केशव अपनी शायरी में शुद्ध हिंदी का इस्तेमाल करता है.

 

आशिष बागरेचा

अपनी रीलों के माध्यम से लाखों लोगों तक पहुंचने वाले बागरेचा के इंस्टाग्राम पर 2.3 मिलियन फौलोअर्स हैं. मोहब्बत, जिंदगी, गम को ले कर कविताएं लिखता है. आशिष भारत में टौप पोएट्री इन्फ्लुएंसर्स में से एक है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...