बच्चों के ग्रीष्मावकाश प्रारम्भ हो चुके हैं और 2 वर्ष के कोरोना काल के बाद अब सभी अपने मनपसन्द पर्यटन स्थलों पर घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं. घूमने जाने से पूर्व हमें 2 प्रकार की तैयारियां करनी होती हैं एक तो सफर के लिए दूसरे घर के लिए ताकि जब हम घूमकर आयें तो घर साफ़ सुथरा और व्यवस्थित मिले और आते ही हमें काम में न जुटना पड़े. यदि आप भी घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो इन टिप्स आपके लिए बेहद मददगार हो सकते हैं-

1-आजकल अधिकांश पर्यटन स्थलों पर घूमने के लिए सभी बुकिंग्स ऑनलाइन होती है, भीडभाड से बचने और अपने सफर को आनन्ददायक  बनाने के लिए आप अपने रुकने और घूमने की सभी बुकिंग्स ऑनलाइन ही करके जायें.

2-जो भी बुकिंग्स आपने ऑनलाइन की हैं उनके या तो प्रिंट निकाल लें अथवा रसीद को स्केन करके अपने मोबाईल में सेव कर लें इसके अतिरिक्त घर से निकलने से पूर्व अपने होटल या रिजोर्ट में फोन काल अवश्य कर लें ताकि आपके पहुंचने पर आपको अपना रूम साफ सुथरा मिले.

3-यदि आपके बच्चे 10 वर्ष से अधिक उम्र के हैं तो परिवार के सभी सदस्यों के बैग्स अलग अलग रखकर उन्हें अपने बैग्स की जिम्मेदारी सौंप दें इससे आप फ्री होकर घूमने का आनन्द ले सकेंगी.

4-परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड और वेक्सिनेशन सर्टिफिकेट अपने मोबाईल में सेव करके रखें ताकि आवश्यता पड़ने पर आप उनका उपयोग कर सकें.

5-यदि आपका सफर लम्बा है तो अपने मोबाईल, टैब या लेपटॉप में अपनी मनपसन्द मूवी या गाने डाऊनलोड कर लें ताकि आपको सफर में बोरियत न हो.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...