डॉलफिन मनमोहक और सबसे समझदार जीव होते हैं. और सबसे बड़ी दिलचस्प बात तो यह है कि डॉलफिन ही एक ऐसा समुद्री पशु है जो मजेदार क्रियाएं करने के लिए प्रशिक्षित किया जा सकता है. तो अब आप ही बताइये कौन ऐसे अद्भुत जीव को उनके प्राकृतिक निवास स्थान में देखने के लिये उत्सुक नहीं होगा?

क्या आपको पता है नदियों की डॉलफिन भारत की राष्ट्रीय जल पशु है. आप इन डॉल्फिन्स को गंगा नदी और ब्रह्मपुत्र नदी में अठखेलियां करते हुए पाएंगे. इनके अलावा भारत के कुछ तटीय क्षेत्रों में समुद्री डॉल्फिन्स भी पर्यटकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती हैं. तो, क्या आप तैयार हैं इन डॉल्फिन्स की क्रियाओं को देख मजे लेने के लिए?

कलांगुटे बीच

गोवा में पर्यटक खास तौर पर डॉल्फिन्स को देखने के लिए डॉलफिन बोट्स की सवारी करते हैं. गोवा में ऐसे कई बीच जहां कई सारे डॉलफिन्स देखने को मिलेंगी. गोवा के इन्हीं जगहों में से एक कलांगुटे बीच यहां का सबसे बेस्ट बीच है जहां आप डॉलफिन परिभ्रमण के मजे ले सकते हैं. सिंकेरिम बीच, मांडोवी रिवर, कैंडोलिम बीच, आदि यहां की अन्य जगहें हैं जहां आप इन डॉल्फिन्स की क्रियाएओं के मजे ले सकते हैं.

तारकर्ली बीच

महाराष्ट्र का समुद्री तट. यहां के कई अनजान समुद्री तटों में भी सैलानियों के लिए देखने को कई सारे आश्चर्य हैं. कई प्राचीन दृश्यों और पानी की रोमांचक खेलों के साथ यहां कई ऐसे भी बीच हैं जो डॉल्फिन का घर हैं. तारकर्ली बीच सिंधुदुर्ग का एक असामान्य बीच है, जहां के बांध और समुद्री तट क्षेत्र एक खूबसूरत नजारे का हिस्सा हैं.

सतपाड़ा चिल्का झील, ओड़िसा

यह कहना गलत नहीं होगा कि ओड़िसा का चिलिका झील अपने विशाल क्षितिज से लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है. कई सारे पक्षियों के साथ ये डॉल्फिन का भी वास स्थल है.

विक्रमशिला डॉलफिन गंगा अभ्यारण्य 

गंगा नदी बिहार में सुल्तानगंज से कहलगांव तक 50 किलोमीटर की विस्तार में बहती है. इस क्षेत्र में गंगा नदी में पायी जाने वाली डॉल्फिन की वजह से भागलपुर में विक्रमशिला डॉलफिन गंगा अभ्यारण्य को स्थापित किया गया. दिलचस्प बात यह है कि पुरे एशिया में यही इकलौता गंगा नदी के डॉल्फिनों के लिए संरक्षित क्षेत्र है. तो इस अक्टूबर से जून के महीने में निकल पड़िये इस डॉलफिन अभ्यारण्य के मज़े लेने के लिए.

नॉर्थ बटन आइलैंड नेशनल पार्क

नॉर्थ बटन आइलैंड नेशनल पार्क अंडमान निकोबार द्वीप में स्थित एक अज्ञात गन्तव्य स्थल है. यह बीच कई सारे समुद्री जीवों के लिए और अपनी अनोखी विशेषता की वजह से एक यूनिक जगह है जहां की यात्रा आपकी सबसे सफल यात्रा होगी.

अगत्ती द्वीप

अद्भुत रहस्यमयी लक्षद्वीप आइलैंड अपने सफेद बालू के बीचों और हरे नीले पानी की प्रवाह के लिए प्रसिद्द है. यहां अभी भी कई ऐसे अज्ञात बीच हैं जो अपने में कई रहस्यों को समेटे हुए हैं. अगत्ती द्वीप लक्षद्वीप के उन्हीं प्रसिद्द पर्यटक आकर्षणों में से एक है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...