रोज-रोज ऑफिस की भागदौड़ और आये दिन टारगेट को पूरा करते हुए जिन्दगी एकदम से उलझ सी जाती है. ऐसा लगता है जैसे जिन्दगी घर से ऑफिस और ऑफिस से घर के बीच में ही होकर रह गयी है. अगर आप के साथ भी ऐसा ही है तो आपको जरूरत है एक शांति सी जगह में वीकेंड बिताने की.
अगर आप इस बार अपनी छुट्टियों को थोड़ा रोमांचक बनाना चाहती हैं तो आपके लिए सकलेशपुर एक परफेक्ट हॉलिडे डेस्टिनेशन है.
सकलेशपुर, भारत में कॉफी और इलायची का एक बड़ा उत्पादक है. तो अब देर किस बात की आज ही टिकट बुक कराइए और निकल जाइए सकलेशपुर की यात्रा पर.
सकलेशपुर, पश्चिमी घाटों में बसा एक छोटा सा सुंदर हिल स्टेशन है जो ताजगी प्रदान करता है. यह शहर 949 मीटर की ऊंचाई पर है और बंगलुरु-मैसूर राजमार्ग के पास होने के कारण यहां आसानी से पहुंचा जा सकता है. हसन जि़ले का भाग, सकलेशपुर, भारत में काफी और इलायची का एक बड़ा उत्पादक है.
