Anupama- Anuj का रोमांस देख फैंस ने लुटाया प्यार तो वनराज का उतरा चेहरा

स्टार प्लस सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) की टीआरपी जहां पहले नंबर पर बनी हुई है तो वहीं सीरियल का रोमांटिक ट्रैक फैंस का दिल जीत रहा है. दरअसल, लेटेस्ट ट्रैक में अनुपमा (Rupali Ganguly) और अनुज  (Gaurav Khanna) की हल्दी सेलिब्रेशन देखने को मिल रहा है, जिसमें रोमांस और जलन देखने को मिल रही हैं, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं सोशलमीडिया पर अनुपमा और अनुज की रोमांटिक फोटोज और वीडियो सोशलमीडिया पर वायरल हो रही हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

अनुज करता है प्रपोज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by The Real Shopping (@anupama_fan_pg__)

सीरियल में अब तक आपने देखा कि ‘अनुपमा की हल्दी में समर और तोषू, बा औऱ वनराज को आने का न्योता देते हैं, जिसके चलते वह हल्दी सेरेमनी में शामिल होते नजर आते हैं. वहीं समाज की परवाह छोड़कर अनुपमा अपने होने वाले पति अनुज के साथ रोमांस करती हुई नजर आती है. इसी बीच पूरे परिवार के सामने अनुज ने भी घुटनों पर बैठकर अनुपमा को प्रपोज करता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupamaloveu1)

फैंस का आया अनुज-अनुपमा पर दिल

‘अनुपमा’ (Anupamaa) सीरियल के इस ट्रैक को देखकर जहां दर्शक बेहद खुश हैं तो वहीं फैंस दोनों की वीडियो सोशलमीडिया पर वायरल करते नजर आ रहे हैं. साथ ही जमकर इस जोड़ी पर प्यार लुटाते दिख रहे हैं. इसके अलावा फैंस वनराज का चेहरा देखकर मजाक भी उड़ाते नजर आ रहे हैं. फैंस वायरल वीडियो पर कमेंट करते हुए लिख रहे हैं कि, “Wow, Wow, Wow आखिरकार शादी का एहसास आ ही गया. ये आउटफिट, इवेंट और मान भी जबरदस्त दिखे.”

किन्नर देंगे दुआ

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama’s world (@anupama.s_world)

अपकमिंग ट्रैक में आप देखेंगे कि अनुपमा जहां पति अनुज के साथ डांस करती दिखेगी तो वहीं किन्नर अपना आर्शीवाद देने पहुंचेंगे. जहां वह दोनों के प्यार को सलामत रहने की दुआ देंगे, जिसे देखकर वनराज और बा को गुस्सा आएगा. वहीं परिवार के लोग उन्हें ताना देते नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें- Swaran Ghar का बेतुका सीन देख यूजर्स ने उड़ाया मजाक, देखें वीडियो

Swaran Ghar का बेतुका सीन देख यूजर्स ने उड़ाया मजाक, देखें वीडियो

कलर्स का सीरियल ‘स्वर्ण घर’ (Swaran Ghar) इन दिनों अपने एक सीन के कारण चर्चा में है. वहीं मेकर्स को भी सीन के चलते खूब खरी खोटी के सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, संगीता घोष (Sangeeta Ghosh) के सीरियल में हाल ही में आया एक सीन सोशलमीडिया पर मजाक बन गया है. वहीं सेलेब्स भी अब मेकर्स को ताना मारते हुए नजर आ रहे हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

यूजर्स ने उड़ाई सीन की धज्जियां

‘स्वर्ण घर’ (Swaran Ghar) के हाल ही के एपिसोड में दिखाया गया कि स्वरण अपनी चुन्नी ओढ़ती है, लेकिन उसकी वह चुन्नी पंखे में फंस जाती है, जिससे कारण उसका गला कसने लगता है. वहीं इस सीन में अजीत लांबा भी स्वरण की मदद करते हुए नजर आते हैं. सीरियल के इस सीन को देखकर फैंस और ट्रोलर्स का मजेदार रिएक्शन देखने को मिल रहा है. सोशलमीडिया पर यूजर्स कमेंट करते हुए लिख रहे हैं कि “मैंने पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसी जगहों के शो देखे हैं और उनके कंटेंट इसके मुकाबले कही ज्यादा अच्छे होते हैं.” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “वाकई में? अब टीवी सीरियल्स में ये सब भी देखना पड़ेगा.” इसके अलावा यूजर्स मेकर्स की सोशलमीडिया पर धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं.

सेलेब्स ने भी दिया ये रिएक्शन

कलर्स के सीरियल शक्ति का हिस्सा रह चुकीं एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने भी इस सीन पर रिएक्शन देते हुए लिखा ‘यही एक कारण है कि शानदार एक्टर होने के बावजूद टीवी के कंटेंट को फिल्मों और वेब की तुलना में नीचा माना जाता है.” वहीं इस रिएक्शन के बाद फैंस एक्ट्रेस की तारीफ कर रहे हैं और कमेंट में जमकर सीरियल की कहानी और मेकर्स को कोसते दिख रहे हैं.

बता दें, सीरियल ‘स्वर्ण घर’ (Swaran Ghar) ये पहला सीरियल नहीं है जहां सीन का मजाक उड़ा है. इससे पहले इश्क में मरजांवा और साथ निभाना साथिया सीरियल के सीन्स का सोशलमीडिया पर मजाक बना चुके हैं.

ये भी पढ़ें- शादी के 8 साल बाद मां बनीं Kratika Sengar, शेयर किया बेटी का नाम

गुस्सैल पार्टनर को प्रेम से करें कंट्रोल

प्रेमी प्रेमिका में भले कितना प्रेम हो, फिर भी कई बार छोटीछोटी बातों पर तूतू मैंमैं हो ही जाती है. ऐसे में अगर प्रेमी गुस्सैल है तो गुस्से में कुछ भी कह देता है या मिलने आना तक छोड़ देता है. ऐसे में अगर प्रेमिका सोचती है कि मैं क्यों मनाऊं, मैं क्यों झुकूं इस के सामने, कुछ दिन दूरी बनाए रखूंगी तो खुद ही कौल करेगा और इसे सबक भी मिलेगा, तो रिलेशन में यह ईगो कभी काम नहीं करती और अगर प्रेमी गुस्सैल है तो उम्मीद के विपरीत प्रभाव भी पड़ सकता है.

ऐसे में अगर बे्रकअप हो जाए तो प्रेमीप्रेमिका अपनेअपने स्तर पर यह कहते पाए जाते हैं कि पार्टनर ने हमें प्रेम में धोखा दे दिया जबकि यह धोखा नहीं बल्कि ईगो का सवाल होता है. ऐसे में जरूरत है उसे प्यार से समझने व समझाने की, इस से धीरेधीरे आप उस का बिहेव भी अपने प्रति पौजिटिव देखने लगेंगी.

कैसे करें कंट्रोल

ऐक्शन में रिऐक्शन नहीं

आप के प्रेमी ने आप को मिलने के लिए बुलाया था लेकिन आप ट्रैफिक जाम या फिर अन्य किसी कारण से टाइम पर नहीं पहुंच पाईं जिस कारण प्रेमी को काफी देर तक वेट करना पड़ा और आते ही वह आप पर बरस पड़ा, तो आप भी चिल्लाने न लग जाएं कि तुम्हारी तो आदत ही ऐसी है, मैं ने गलती की जो तुम से मिलने आई.

ऐसे में दोनों तरफ गरमागरमी का माहौल होने के कारण बात बिगड़ सकती है. इसलिए खुद को कंट्रोल करते हुए कहें कि बेबी मेरे स्वीटहार्ट, नैक्स्ट टाइम से ऐसा नहीं होगा प्लीज, कूल डाउन. आप की यह बात सुन कर वह खुद को कूल करने पर मजबूर हो जाएगा. आप की इस समझदारी के कारण आप का रिलेशन भी मजबूत होगा.

छोटी छोटी बात का इश्यू न बनाएं

आप का अपने प्रेमी के साथ कहीं घूमने जाने का प्रोग्राम था, लेकिन ऐन वक्त पर उस ने यह कह कर मना कर दिया कि मुझे आज राहुल के साथ शौपिंग पर जाना ज्यादा जरूरी है, इसलिए आज का प्लान कैंसिल.

उस की ऐसी बात सुन कर आप की नाराजगी जायज है, लेकिन चाहे आप को कितना भी गुस्सा आए, क्योंकि आप जानती हैं कि ऐन वक्त पर ऐसे नाटक करने की उसे आदत है, तब भी आप दिल पर न लें और न ही इस बात को ले कर इश्यू बनाएं. जब आप की तरफ से कोई रिऐक्शन नहीं होगा तो उसे भी अपनी गलती का एहसास होगा. इस से बात बिगड़ेगी नहीं और उस के मन में आप के लिए प्रेम भी बढ़ेगा.

रोमांस से करें कंट्रोल

प्रेमी अकसर प्रेमिका का स्पर्श चाहता है और अगर उसे एक बार स्पर्श मिल जाए तो चाहे वह कितने भी गुस्से में हो, उस का गुस्सा पल में छूमंतर हो जाता है.

ऐसे में जब वह गुस्सा करे तो उसे कौंप्लिमैंट दें कि वाहवाह तुम गुस्से में कितने स्मार्ट लगते हो, उस के लिप्स पर किस करें, उसे अपनी बांहों में लेते हुए कहें कि तुम ही मेरी दुनिया हो, हाथों में हाथ डालें, बारबार उस के हाथों पर किस करें. इस से आप उसे कंट्रोल में करने में कामयाब हो जाएंगी और वह  आप के इस रोमांटिक अंदाज के सामने अपना गुस्सा भी भूल जाएगा.

अकेले छोड़ कर न भागें, बात सुनें

हो सकता है आप का बौयफ्रैंड ऐसी सिचुऐशन से गुजर रहा हो, जिस के कारण उसे छोटीछोटी बातों पर गुस्सा आ जाता हो और वह आप को अपने मन की बात भी न बता पा रहा हो. ऐसे में यह सोच कर कि ऐसा मेरे साथ भी हो सकता है उस की प्रौब्लम को समझें. उसे अकेला छोड़ने की भूल न करें, क्योंकि ऐसे वक्त पता होने के बावजूद मेरी गलती है वह फिर भी आप का साथ चाहेगा. इसलिए चाहे वह कितना भी रूठा हो उसे मनाएं जरूर और अकेला न छोड़ें वरना इस से आप के बीच दूरियां ही बढ़ेंगी. धीरेधीरे हो सकता है वह भी अपनी आदतों को छोड़ दे.

नापसंद चीजों को अवौइड करें

आप अपने प्रेमी के नेचर को अच्छी तरह जानती हैं और उस की पसंदनापसंद से भी वाकिफ हैं, तो ऐसे में जब आप को पता है कि उसे लेट आना या फिर जब आप उस के साथ हों, तब किसी का फोन अटैंड करना पसंद नहीं है तो इन सब चीजों को अवौइड करें. आप की तरफ से इस तरह का एफर्ट आप के गुस्सैल प्रेमी को कंट्रोल में रखने में मददगार साबित होगा, क्योंकि उसे तो यही लगेगा कि आप सिर्फ दुख की साथी हैं सुख की नहीं.

फेवरिट डिश से करें गुस्सा ठंडा

आप ने बिजी होने के कारण उस का फोन नहीं उठाया. इस कारण वह आप से रूठ गया है, तो ऐसे में आप की जिम्मेदारी है कि आप उस का रोमांटिक अंदाज में गुस्सा ठंडा करें. इस के लिए उस की फेवरिट डिश खुद अपने हाथों से बना कर उस पर प्यार की बौछार कर दें और साथ ही उस की डैकोरेशन भी काफी सैक्सी अंदाज में करें कि उसे देख कर उस का खुद पर कंट्रोल ही न रहे.

सरप्राइज दें

किसी बात को ले कर आप में और आप के प्रेमी के बीच काफी समय से अनबन चल रही है, तो ऐसे में फोन पर बात करने से मिसअंडरस्टैंडिंग और बढ़ेगी ही. इस से अच्छा है कि उस के औफिस जा कर उसे सरप्राइज दें. इस से उसे काफी खुशी मिलेगी. उसे लगेगा कि आप की लाइफ में उस की वैल्यू है तभी आप उस के लिए इतनी दूर तक आई हैं. इस से वह भी आप को गले लगाने में देर नहीं लगाएगा.

उस की पसंद की चीजों में हामी भरें

भले ही आप दोनों की पसंद न मिलती हो, लेकिन फिर भी आप को अपने प्रेमी की खुशी के लिए उस की पसंद को अपनी पसंद बनाने की कोशिश करनी होगी. ऐसा बिलकुल न करें कि वह कोई भी चीज दिखाए और आप बस हर बार यही कहें कि मुझे तो यह बिलकुल पसंद नहीं बल्कि कहें कि तुम्हारी पसंद कितनी अच्छी है, मुझे भी बिलकुल ऐसी चीज ही पसंद आती है. आप के ऐेसे पौजिटिव ऐटिट्यूड को देख कर वह भी खुद को आप के लिए इंप्रूव करेगा.

पुरानी यादों से बिखेरें स्माइल

प्रेमी के चेहरे पर मुसकान लाने के लिए या फिर उसे कूल करने के लिए उस के सामने पुरानी यादों का पिटारा खोल डालिए, जिस में आप एकदूसरे को हग कर रहे थे, एकदूसरे के साथ खूबसूरत लमहे बिता रहे थे, एकदूसरे के हाथ में हाथ डाले हुए थे. जब वह पुरानी यादों को इन फोटोज के जरिए याद करेगा तो निश्चित ही वह कितने भी गुस्से में हो उस के चेहरे पर मुसकान लौट आएगी.

रोमांटिक पलों के लिए टाइम निकालें

हर प्रेमी चाहता है कि उस की प्रेमिका उस के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के साथसाथ रोमांटिक टाइम भी बिताए और उस के कहे बिना जब आप उस के साथ खूबसूरत पलों को ऐंजौय करेंगी तो वह चाह कर भी आप से ज्यादा देर तक नाराज नहीं रह पाएगा.

इस तरह आप अपने गुस्सैल प्रेमी को प्रेम से बड़ी आसानी से कंट्रोल कर पाएंगी.

ये भी पढ़ें- बच्चों में डालें बचत की आदत

सोसायटी के क्लब हाउस में पार्टी करते समय रखें ये 10 बातें ध्यान

हाल ही मैं सोसायटी के क्लब हाउस में एक विवाह समारोह की हल्दी पार्टी हुई. पार्टी समापन के अगले दिन क्लब हाउस की रसोई के पीछे गंदगी का अंबार था. खाना बनाने के धुले बर्तनों की जूठन, सब्जियों के छिल्के आदि जगह जगह बिखरे थे.

एक अन्य सोसाइटी में गृहप्रवेश की पार्टी का आयोजन था… होस्ट ऊपर अपना घर अतिथियों को दिखाने में ही व्यस्त थे. क्लब हाउस में अतिथियों की अगवानी या भोजन की पूछताछ करने वाला ही कोई नहीं था…. ऐसे उदाहरण हमें अक्सर देखने को मिल ही जाते हैं. फ्लैट कल्चर के इस युग में आज अधिकांश लोग छोटे मोटे समारोह सोसायटी के क्लब हाउस में ही करना पसंद करते हैं जो इकोनॉमिक भी रहता है और आरामदायक भी. कोरोना काल के 2 वर्ष लंबे अंतराल के बाद अब एक बार फिर से पार्टियां मनाई जाने लगीं हैं. यदि आप भी अपनी ही सोसाईटी के क्लब हाउस में पार्टी करने जा रहे हैं तो इन 10 बातों का ध्यान अवश्य रखें-

1-पार्टी से एक दिन पूर्व क्लब हाउस का निरीक्षण करें, रसोई व कुर्सियों की धुलाई और सफाई करवाएं ताकि पार्टी के दिन आपको अव्यवस्था का सामना न करना पड़े.

2-गृहप्रवेश के लिए यदि आपने क्लब हाउस में पार्टी रखी है तो अपने परिवार के किसी सदस्य को क्लब हाउस में अतिथियों का स्वागत करने के लिए अवश्य छोड़ें ताकि अतिथि स्वयं को उपेक्षित न अनुभव करें.

3-अपने घर की साज सज्जा करवाने के साथ साथ क्लब हाउस को भी अच्छी तरह घर के डेकोरेशन से मैच करता ही सजवाएँ ताकि वह आपकी थीम को रिफलेक्ट करे.

4-यदि सम्भव हो तो क्लब हाउस के एक कॉर्नर में डी जे और संगीत की व्यवस्था करवाएं, पर्याप्त लाइट और हवा की व्यवस्था  भी करें.

5-चूंकि क्लब हाउस सोसाइटी के अंदर ही होता है इसलिए संगीत का स्वर मध्यम ही रखें ताकि सोसाइटी के निवासियों को डिस्टर्ब न हो.

6-परिवार के प्रत्येक सदस्य को अतिथियों के भोजन आदि का ध्यान रखने को कहें ताकि वे स्वयम को उपेक्षित सा अनुभव न करें.

7-चूंकि आजकल अधिकांश लोग कार से ही आवागमन करते हैं इसलिए पार्टी से एक दिन पूर्व सोसाइटी के गार्ड को गाड़ियों की अनुमानित संख्या बताकर पार्किंग की समुचित व्यवस्था करने को कहें.

8-सोसाइटी के गार्ड और अन्य वर्कर्स को भी भोजन हेतु आमंत्रित करें.

9-कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सोसाइटी की किचिन और क्लब हाउस के आसपास के एरिया की सफाई अवश्य करवाएं.

10-अपनी सोसाइटी के गार्डन तथा अन्य एमिनिटीज को अतिथियों के बच्चों को खराब न करने दें.

ये भी पढ़ें- Travel Special: चलिए टॉय ट्रेन के मजेदार सफर पर

Adaa Khan ने मनाया 33वां Birthday, लुक्स से जीत रहीं फैंस का दिल

टीवी की नागिन अदा खान (Adaa Khan Birthday) ने हाल ही में अपना 33वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है, जिसकी वीडियो एक्ट्रेस ने सोशलमीडिया पर पोस्ट की है. वहीं वीडियो देखते ही जहां फैंस उनके लुक की तारीफ करते हुए नजर आए तो वहीं सेलेब्स उन्हें बर्थडे की बधाई देते हुए दिखे. आइए आपको दिखाते हैं एक्ट्रेस अदा खान के बर्थडे लुक की झलक…

बर्थडे पर दिखाईं अदाएं

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Adaa (@adaakhann)

टीवी एक्ट्रेस अदा खान (Adaa Khan) ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “मुझ पर अपना प्यार लुटाने और आशीर्वाद देने के लिए आप सभी का ढेर सारा शुक्रिया. मैं बहुत आभारी हूं. आप सभी को मेरा ढेर सारा प्यार.” वहीं बर्थडे सेलिब्रेशन की खास वीडियो में अदा खान की रेड ड्रेस सुर्खियों में आ गई है. दरअसल, वीडियो में एक्ट्रेस अदा खान रेड कलर की ड्रैस में नजर आ रही है, जिसकी बाजू फ्लफी फूल स्लीवस है. अदा खान का ये लुक देखकर फैंस उनकी तारीफें करते दिख रहे हैं. वहीं सोशलमीडिया पर एक्ट्रेस का लुक तेजी से वायरल हो रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Adaa (@adaakhann)

बेहद स्टाइलिश हैं अदा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Adaa (@adaakhann)

टीवी की नागिन के फैशन की बात करें तो वह बेहद स्टाइलिश और एलिगेंट हैं. बीते दिनों जहां ईद के मौके पर एक्ट्रेस ने इंडियन लुक में फैंस का दिल जीता था. तो वहीं अपने मौर्डन लुक में फैंस को दिवाना बनाते हुए नजर आईं थीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Adaa (@adaakhann)

प्यार का कर रही हैं इंतजार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Adaa (@adaakhann)

टीवी एक्ट्रेस अदा खान प्यार में काफी धोखा खा चुकी हैं और वह काफी समय से सच्चे प्यार का इंतजार करती नजर आ रही हैं. इसी बीच उनके लुक्स देखकर फैंस उनकी शादी का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

बता दें, अदा खान काफी पौपुलर सीरियल्स का हिस्सा रह चुकी हैं. वहीं टीवी इंडस्ट्री की पौपुलर एक्ट्रेसेस में से एक मानी जाती है. लेटेस्ट सीरियल की बात करें तो वह नागिन 6 का भी हिस्सा रह चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- Anupama में एंट्री करेंगी ये दो हसीनाएं! फैशन के मामले में देंगी कड़ी टक्कर

Summer Special: घर में झटपट बनाएं ये मिक्सचर

गर्मियों के दिन बहुत लंबे होते हैं अतः इन दिनों डिनर से पूर्व भूख लग आना स्वाभाविक सी बात है. शाम के समय कुछ हल्का फुल्का खाने की इच्छा होती है, साथ ही इतनी गर्मी में किचन में घुसने का भी मन नहीं करता तो क्यों न कुछ ऐसा बनाकर रख लिया जाए जिससे भूख भी शांत हो जाये और बार बार रसोई में भी न जाना पड़े. आज हम आपको ऐसे ही इंस्टेंट मिक्सचर बनाना बता रहे हैं जिन्हें आप एक बार बनाकर 10 से 15 दिनों तक प्रयोग कर सकते हैं. घर में बनाने का लाभ यह है कि आप इनमें अपनी पसन्द के मसाले प्रयोग कर सकतीं हैं साथ ही घर के सदस्यों के स्वाद के अनुसार प्रयोग किये जाने वाले इंग्रेडिएंट्स की मात्रा को  ही घटा बढ़ा सकतीं हैं तो आइए देखते हैं कि इन्हें कैसे बनाते हैं-

-शाही कॉर्नफ्लैक्स मिक्सचर

कितने लोगों के लिए          8

बनने में लगने वाला समय     20 मिनट

मील टाईप                         वेज

सामग्री

कॉर्नफ्लैक्स                    2 कटोरी

बारीक सेव                     1/4 कटोरी

आलू के सेव                    1/2 कटोरी

मखाना                           10-12

काजू                               8-10

बादाम                             8-10

किशमिश                         1 टीस्पून

कद्दू के बीज                     1 टीस्पून

नारियल के लच्छे               1 टीस्पून

नमक                                1/4 टीस्पून

चाट मसाला                       1/8 टीस्पून

टाटरी                                 1 चुटकी

काली मिर्च पाउडर                1/8 टीस्पून

घी                                       2 टेबलस्पून

हल्दी पाउडर                        1/4 टीस्पून

विधि

एक पैन में कॉर्नफ्लैक्स को सूखा ही हल्का सा रोस्ट करके प्लेट में निकाल लें. अब इसी पैन में घी डालकर सभी मेवा को अलग अलग रोस्ट करके निकाल लें. बचे घी को गर्म करके हल्दी पाउडर डालकर गैस बंद कर दें. इसमें मेवा, भुना कॉर्नफ्लैक्स, टाटरी,  पिसी शकर, नमक, सेव, और काली मिर्च डालकर अच्छी तरह चलाएं. तैयार मिक्सचर को एक एयरटाइट डिब्बे में  भरकर प्रयोग करें.

-पेरिपेरी साबूदाना मिक्स

कितने लोगों के लिए           8

बनने में लगने वाला समय     30 मिनट

मील टाइप                         वेज

सामग्री

बड़ा साबूदाना                 250 ग्राम

मूंगफली दाना                50 ग्राम

आलू के सेव                 1/2 कटोरी

बेसन के बारीक सेव       1/2 कटोरी

पेरी पेरी मसाला             1 टीस्पून

काला नमक                   1/4 टीस्पून

चाट मसाला                   1/4 टीस्पून

बारीक कटी हरी मिर्च      4

बारीक कटा प्याज           1

राई के दाने                   1/4 टीस्पून

रिफाइंड तेल                 2 टेबलस्पून

चिली फ्लैक्स                 1/2 टीस्पून

हल्दी पाउडर                  1/4 टीस्पून

विधि

बनाने से एक दिन पूर्व प्याज और हरी मिर्च को एक प्लेट में रखकर धूप में सुखा लें. साबूदाने को बिना घी तेल के माइक्रोवेब में रोस्ट कर लें. इसे माइक्रो मोड पर 2-2-2 पर चलाते हुए 3 बार में माइक्रो करके एक प्लेट में निकाल लें. इसी प्रकार मूंगफली को भी भूनकर प्लेट में निकाल लें. अब गर्म तेल में प्याज और हरी मिर्च को भूनकर राई के दाने तड़काएं. हल्दी डालकर गैस बंद कर दें. अब एक बाउल में सभी मसाले साबूदाना, मूंगफ़ली, सेव डालकर ऊपर से बघार वाला तेल डाल दें. अब इसे अच्छी तरह चलाएं ताकि सभी मसाले मिल जाएं. इसे एयरटाइट जार में भरकर रखें और चाय अथवा कॉफी के साथ सर्व करें.

-स्पाइसी टोमेटो मिक्स

कितने लोगों के लिए           8

बनने में लगने वाला समय       30 मिनट

मील टाइप                         वेज

सामग्री 

लाल टमाटर                   500 ग्राम

परमल                           250 ग्राम

भुना पोहा                      250 ग्राम

भुने चने                        100 ग्राम

बेसन के बारीक सेव        100 ग्राम

तेल                              1 टेबलस्पून

करी पत्ता                     8-10

नमक                            1/4 टीस्पून

चाट मसाला                   1/2 टीस्पून

लाल मिर्च पाउडर           1/2 टीस्पून

काली मिर्च पाउडर          1/4 टीस्पून

विधि

टमाटर को बीच से काटकर बीज निकाल दें और इसे 2-3 दिन तक धूप में सुखाकर मिक्सी में पीस कर एयरटाइट जार में भरकर रख लें. एक बाउल में परमल, चने, पोहा, सेव डाल दें. अब गर्म तेल में राई के दाने तड़काकर करी पत्ता डालें और गैस बंद करके सभी मसाले डाल दें. अब इस तेल को बाउल में डालकर चलाएं ताकि सभी सामग्री में मसाले अच्छी तरह मिल जाएं. अंत में 1 टेबलस्पून टमाटर का पाउडर मिलाकर एयरटाइट जार में भरकर रखें.

ये भी पढ़ें- Summer Special: मीठे में बनाएं पनीर जलेबी

शादी के 8 साल बाद मां बनीं Kratika Sengar, शेयर किया बेटी का नाम

टीवी सीरियल ‘कसम तेरे प्यार की’ (Kasam Tere Pyaar Ki) और ‘छोटी सरदारनी’ (Choti Sarrdaarni) जैसे सीरियल्स में काम कर चुकी एक्ट्रेस कृतिका सेंगर (Kratika Sengar) ने हाल ही में अपने मैटरनिटी फोटोशूट की झलक दिखाई थी, जिसके बाद वह अपने बेबी के होने का इंतजार करते दिखीं थीं. वहीं अब उनका ये इंतजार खत्म हो गया है और वह बेटी की मां  (Kratika Sengar Daughter) बन गई हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

8 साल बाद पैरंट्स बने निकितन धीर और कृतिका सेंगर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kratika Sengar Dheer (@itsmekratika)

बीते दिन एक्ट्रेस कृतिका सेंगर और एक्टर निकितन धीर (Nikitin Dheer) ने अपनी बेटी होने की खबर को फैंस के साथ शेयर किया है. शेयर की गई फोटो में कपल ने लिखा है कि 12 मई 2022 को उनके घर बेबी गर्ल आई है. वहीं इस पोस्ट में ही उन्होंने बेटी का नाम देविका धीर बताया है. कपल के इस पोस्ट पर सेलेब्स और फैंस प्यार बरसा रहे हैं.

चर्चा में रहा मैटरनिटी फोटोशूट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kratika Sengar Dheer (@itsmekratika)

बीते दिनों एक्ट्रेस कृतिका सेंगर ने पति निकितन धीर के साथ मैटरनिटी फोटोशूट की झलक फैंस को दिखाई थी, जिसमें शादी के 8 साल बाद पेरेंट्स बनने की खुशी साफ झलक रही थी. दरअसल, 3 सितंबर 2014 को शादी करने वाले कृतिका और निकितन की शादी के बाद ये पहली प्रैग्नेंसी है. वहीं इस खुशी को शेयर करते हुए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि प्रैग्नेंसी की खबर के बाद से ही उनके घर में जश्न का माहौल है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kratika Sengar Dheer (@itsmekratika)

बता दें, एक्ट्रेस कृतिका सेंगर जहां टीवी की पौपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं तो वहीं बौलीवुड एक्टर निकितन धीर कई हिट फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं, जिनमें चेन्नई एक्सप्रेस, दबंग और अंतिंम जैसी फिल्मों के नाम शामिल है. वहीं एक्ट्रेस की बात करें तो वह साल 2018 से किसी टीवी सीरियल का हिस्सा नहीं रही हैं.

ये भी पढ़ें- Chhavi Mittal ने कैंसर सर्जरी के बाद दिखाया निशान, बयां किया दर्द

Chhavi Mittal ने कैंसर सर्जरी के बाद दिखाया निशान, बयां किया दर्द

बीते दिनों टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल (Chhavi Mittal) ने अपने ब्रैस्ट कैंसर से जूझने की बात फैंस के साथ शेयर की थी और इससे जुड़ा अपने दर्द को फैंस के साथ बयां किया. वहीं अब एक्ट्रेस ने अपनी हाल ही में हुई ब्रैस्ट कैंसर की सर्जरी (Chhavi Mittal Breast Surgery) का निशान फैंस के साथ शेयर किया है, जिस पर फैंस अपना रिएक्शन दे रहे हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

सर्जरी का निशान किया शेयर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Chhavi Mittal (@chhavihussein)

41 साल की उम्र में ब्रैस्ट कैंसर का दर्द झेल रहीं छवि मित्तल ने हाल ही में अपने औफिशियल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह अपनी सर्जरी के बाद के निशान की फोटो के साथ अपनी आपबीती फैंस के साथ बयां कर रही हैं. एक्ट्रेस ने मैंने जो सहा है वह कल्पना से परे है. आज मैं जिम गई. जहां मैं अपना दाहिने हाथ का इस्तेमाल नहीं कर पा रही थी और ना ही तमाम कोशिशों के बावजूद वजन उठा पा रही थी. मैं पहले स्क्वैट्स, लंग्स, बल्गेरियाई स्प्लिट स्क्वैट्स, सिंगल लेग स्क्वैट्स और सूमो स्क्वैट्स करती थी. हालांकि ये मेरे पास शिकायत करने का कोई कारण नहीं है. लेकिन मैं तो अपनी बगल के सर्जरी निशान का भी कुछ नहीं कर सकती हूं. मेरी डॉक्टर मुझ पर गर्व करती हैं और मैं खुद भी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Chhavi Mittal (@chhavihussein)

मेंटली मजबूत होने की कही बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SIT (@shittyideastrending)

एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, मेरा मानना है कि मेंटली मजबूत हुए बिना आप फिजिकली मजबूत नहीं हो सकते. इसलिए मैं आज यह कदम उठाने से घबरा रही थी, मैंने खुद को अपनी मेंटली स्ट्रौंग होने का सोचा क्योंकि आप अपने दिमाग का इस्तेमाल किए बिना सचेत नहीं हो सकते, है ना? इसी के साथ एक्ट्रेस के दर्द को फैंस भी समझ रहे हैं और उन्हें हिम्मत रखने की बात कर रहे हैं.

बता दें, एक्ट्रेस छवि मित्तल पहली सेलेब्रिटी नहीं हैं, जिन्होंने कैंसर का दर्द झेला हैं. एक्ट्रेस से पहले आयुष्मान खुराना की वाइफ और एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे भी कैंसर का दर्द झेल चुके हैं, जिसके बाद वह अपनी जिंदगी की नई शुरुआत भी कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें- Udaariyaan: तेजो का सच जानकर लगेगा फतेह को झटका, अमरीक की होगी मौत

बच्चों में डालें बचत की आदत

पटना की रहने वाली शालिनी इस बात को ले कर अकसर टैंशन में रहती हैं कि नोएडा में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा उन का बेटा दिलीप हर महीने जरूरत से ज्यादा रुपए खर्च कर देता है. उस के कालेज, होस्टल और मैस की पूरे सालभर की फीस तो एक बार ही जमा कर दी जाती है. इस के बाद भी मोबाइल रिचार्ज कराने, इंटरनैट पैक डलवाने, होटलों में खाने, पिक्चर देखने और डिजाइनर कपड़े आदि खरीदने में वह 8-10 हजार रुपए अलग से खर्चकर देता है. वे बेटे के बैंक अकाउंट में इतने रुपए रख देती हैं कि वक्तबेवक्त उस के काम आ सके, लेकिन वह सारे रुपए निकाल कर अंटशंट कामों में खर्च कर डालता है. उन्होंने कई बार अपने बेटे को फुजूलखर्च बंद करने के बारे में समझाया. कई दफे शालिनी के पति ने भी बेटे को डांटफटकार लगाई, पर वह अपनी फुजूलखर्ची की आदत से बाज नहीं आ रहा है.

रांची हाईकोर्ट के वकील अभय सिन्हा इस बात को ले कर काफी परेशान रहते हैं कि शहर के ही एक मशहूर स्कूल में पढ़ रही उन की बेटी की फरमाइशों का कोई अंत नहीं है. एक फरमाइश पूरी होते ही उस की दूसरी डिमांड सामने आ जाती है. इस बारे में उन्होंने कई बार अपनी बिटिया को समझाया कि उन की आमदनी का बड़ा हिस्सा उस की स्कूल फीस और ट्यूशन फीस पर खर्च हो जाता है, इसलिए वह सोचसमझ कर ही रुपए खर्च किया करे.

उन के लाख समझाने के बावजूद वह कुछ समझने के लिए तैयार नहीं है. उस की फरमाइशों की वजह से कई बार अभय मुश्किलों में घिर चुके हैं और उस से निबटने के लिए कई बार उन्हें दोस्तों से उधार मांगने के लिए मजबूर होना पड़ा.

माता पिता की परेशानी

अकसर पेरैंट्स इस बात को ले कर परेशान रहते हैं कि वे अपने बच्चों के बढ़ते जेबखर्च पर कैसे काबू रखें. हर महीने जेबखर्च की निश्चित रकम देने के बाद भी बच्चे जबतब पैसे मांगते रहते हैं. कभी बाइक मरम्मत के लिए तो कभी पैट्रोल के लिए, कभी मोबाइल फोन रिचार्ज कराने के लिए. कभी फ्रैंड्स के बर्थडे पर गिफ्ट देने के लिए तो कभी सैरसपाटे के लिए. पौकेटमनी को वे 8-10 दिनों में ही खर्च कर डालते हैं और महीने के बाकी दिनों के लिए पेरैंट्स को परेशान करते रहते हैं.

पेरैंट्स चाहते हैं कि उन के बच्चे जेबखर्च के लिए मिले पैसे पूरे महीने चलाएं और उस में से कुछ बचा कर जमा करने की आदत भी डालें, लेकिन ज्यादातर घरों में ऐसा हो नहीं पाता है.

रवि की मम्मी सीमा इस बात को ले कर बहुत चिंतित रहती थीं कि उस का बेटा पौकेटमनी को 10-12 दिनों में ही खत्म कर देता है और हमेशा कुछ न कुछ पैसे की डिमांड करता रहता है. दोस्तों के साथ फास्टफूड आदि खा कर और कभी पैंट, शर्ट, जूता, जैकेट आदि खरीद कर पौकेटमनी को तुरंत खर्च कर डालता है. पौकेटमनी से बचत की बात तो दूर, जरूरत से ज्यादा अंटशंट खर्च करने की आदत से सीमा की चिंता बढ़ती जा रही है. ऊपर से उन्हें पति की फटकार भी सुननी पड़ती है कि वे रवि को रोज पैसे दे कर बिगाड़ रही हैं.

फुजूलखर्ची पर लगाम जरूरी

बच्चों की फुजूलखर्ची और उन में बचत की आदत नहीं पैदा होने की समस्या से ज्यादातर मातापिता जूझते हैं. चार्टर्ड अकाउंटैंट श्यामबाबू शर्मा कहते हैं कि पेरैंट्स को बच्चों के बढ़ते जेबखर्च और फुजूलखर्च के अंतर को समझना पड़ेगा. बच्चों की बढ़ती आयु के साथ उन की जरूरतें भी बढ़ने लगती हैं. आज के जमाने में बाइक के लिए पैट्रोल, मोबाइल फोन, किताबें, कौपियां, इंटरनैट, सैरसपाटा, पहनावा आदि पर होने वाले खर्च को फुजूलखर्ची नहीं कह सकते. हां, इस बात पर ध्यान देने की जरूरत है कि इन सब पर होने वाला खर्च हद से ज्यादा न हो. पार्टी, मौजमस्ती, घूमनेफिरने और पहनावे पर किए जाने वाले खर्च पर लगाम लगाने की बहुत जरूरत है. पढ़ाई छोड़ कर बच्चे दोस्ती, मटरगश्ती और फैशन की रंगीनियों में बहकें नहीं, इन सब चीजों पर अगर बच्चे ज्यादा खर्च कर रहे हों तो मातापिता को सतर्क हो जाना चाहिए.

बिहार सरकार में कभी अफसर रहे जितेंद्र सहाय कहते हैं कि अभिभावकों को चाहिए कि वे बच्चों को शुरू से ही बचत की आदत डालें, क्योंकि बचत की आदत उन की आगे की जिंदगी को आसान बना सकती है. बच्चों की आयु बढ़ने के बाद उन में बचत के प्रति समझ पैदा करना बहुत ही मुश्किल हो जाता है. वे बताते हैं कि नौकरी के सिलसिले में वे अकसर पटना से बाहर रहते थे. उन्होंने अपने चारों बच्चों के अकाउंट पास के बैंक में खुलवा दिए. हर महीने उन में बच्चों की जेबखर्च की रकम डाल देते हैं. जरूरत पड़ने पर बच्चे बैंक से ही पैसे निकाल कर अपना काम कर लेते हैं. इस से जहां उन के खर्च पर नियंत्रण लग सका, वहीं बच्चों में बचत की आदत भी डैवलप होती गई.

जरूरी खर्च क्या, क्यों, कब और कितना जरूरी है और फुजूलखर्च का क्या मतलब है व उस से क्याक्या नुकसान हैं? यह हर मातापिता को चाहिए कि अपने बच्चों को समझाएं. बच्चों को पैसे दे कर उस के बाद उन के द्वारा फुजूलखर्च करने पर डांटने और पीटने का कोई औचित्य ही नहीं है. आप ने पैसे दिए तभी तो बच्चे ने खर्च किए. उस के बाद हंगामा या मारपीट करने का क्या औचित्य?

स्कूल टीचर रजनी माथुर कहती हैं कि बच्चों को छोटी आयु से ही फुजूलखर्ची से होने वाले नुकसानों और बचत से होने वाले फायदों का पाठ पढ़ाना बहुत जरूरी है. बच्चे मन से चाहेंगे, तभी उन से कुछ बेहतर करवाया जा सकता है. समय गंवाने के बाद फटकार और मारपीट से न उन की फुजूलखर्ची पर नकेल कसी जा सकती है और न ही उन में बचत करने की आदत डाली जा सकती है.

बच्चों में समझ पैदा करें

अकसर यह देखनेसुनने में आता है कि कई पेरैंट्स इन सब के लिए बच्चों की पिटाई कर देते हैं. ऐसा कर के वे अपने बच्चों में खुद के प्रति नफरत और गुस्से की भावना ही पैदा कर लेते हैं जिस का बुरा असर बच्चों और पेरैंट्स दोनों पर पड़ता है. इसलिए समय रहते बच्चों में खर्च और फुजूलखर्च की समझ पैदा करें वरना बाद की हरकतें फुजूल ही साबित होती हैं. कई बार पैरेंट्स बच्चों की गैरजरूरी मांगें पूरी करते रहते हैं, जो गलत है.

आप खुद जानते हैं कि लचीले पेड़ को अपने हिसाब से मोड़ सकते हैं, तने के कठोर हो जाने के बाद उसे मोड़ने की कोशिशें बेवकूफी ही कहलाती हैं.

Anupama में एंट्री करेंगी ये दो हसीनाएं! फैशन के मामले में देंगी कड़ी टक्कर

स्टार प्लस के सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में इन दिनों शादी का धमाल देखने को मिल रहा है. जहां अनुपमा और अनुज की जल्द ही हल्दी होने वाली है तो वहीं तोषू और समर मिलकर बा और वनराज को शादी में न्योता देते हुए नजर आने वाले हैं. इसी बीच खबर है कि सीरियल में दो नई एंट्री होने वाली हैं. हालांकि अभी इस खबर पर कोई औफिशियल अनाउंसमेंट नहीं आई हैं. लेकिन हम आपको उन दो नई हसीनाओं के लुक्स दिखाने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर….

समर संग रोमांस कर सकती है ये एक्ट्रेस

बीते दिनों नंदिनी यानी अनघा भोसले के टीवी इंडस्ट्री छोड़ने से समर के लव लाइफ का ट्रैक खत्म हो गया था. लेकिन अब ‘धड़कन जिंदगी की’ की एक्ट्रेस अल्मा हुसैन (Alma Hussein) सीरियल में समर के साथ रोमांस करती हुई नजर आ सकती हैं. हालांकि मेकर्स ने इस पर कोई बयान नहीं दिया है. लेकिन अगर एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम अकाउंट को देखें तो वह अनुपमा का हिस्सा बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इंडियन हो या वेस्टर्न हर लुक में अल्मा बेहद खूबसूरत लगती हैं. फैंस उनके हर लुक्स पर जान छिड़कते हैं.

अनुपमा टीम को देंगी टक्कर

समर की जिंदगी में नई हसीना के अलावा अनुपमा की जिंदगी में भी नई एक्ट्रेस की एंट्री हो सकती है. दरअसल, बीते दिनों खबरे हैं कि कुमकुम भाग्य एक्ट्रेस अश्लेशा सावंत भी सीरियल में एंट्री कर सकती हैं. हालांकि अभी कोई औफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. लेकिन फैंस उनकी एंट्री का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं सोशलमीडिया पर एक्ट्रेस के नए-नए लुक्स वायरल हो रहे हैं. फैशन के मामले में एक्ट्रेस अश्लेशा, सीरियल अनुपमा की हसीनाओं को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आने वाली हैं.


ये भी पढ़ें- Cannes Film Festival 2022 में दोबारा हुस्न के जलवे बिखेरेंगी Hina Khan

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें