इस प्राइम डे पर पाएं खुशियां स्टाइल में, 23-24 जुलाई को करिए अपने पसंदीदा शापिंग जहां मिलेगा बहुत कुछ

अमेजन के प्राइम मेंबर्स के लिए उनका सबसे पसंदीदा फेस्टिवल वापस आ गया है. 23-24 जुलाई को मनाए जाने वाले इस प्राइम डे पर फैशन और ब्यूटी ब्रांड्स पर शानदार डील और रोमांचक ऑफर आपको मिलने वाले हैं.

दो दिनों के शानदार फेस्टिवल में बचत, नए लॉन्च और बहुत नए ऑफर्स आपको मिलने वाले हैं. प्राइम मेंबर्स को फ्री और तेज़ डिलीवरी के अलावा, टॉप के फैशन और ब्यूटी ब्रांड्स पर 50% से 80% तक की छूट का लाभ मिलेगा. इसमें आप कपड़े, जूते, मेकअप, घड़ियां, ज्वैलरी, हैंडबैग, सामान, स्किनकेयर, हेयरकेयर, नहाने और ब्यूटी प्रौडक्ट पर कई ऑफर्स मिलेंगे.

Allen Solly, Vero Moda, Puma, Adidas, Mamaearth, Maybelline, Fastrack, Fossil, American Tourister, Skybags, Zaveri Pearls, Melorra, Chumbak, Lavie, Lino Peros, L’Oreal Professional, Bath and Body Works जैसे ब्रैंड्स के साथ-साथ भारत के सबसे पॉपुलर और ट्रैंडी फैशन और ब्यूटी ब्रांड्स में 3 लाख से अधिक स्टाइल और 70+ नए लॉन्च का लुत्फ अमेजन की इस सेल से उठा सकते हैं.

इसके अलावा, मानसून में fashionistas के लिए अपने फैशन ट्रैंड और ब्यूटी के प्रौड्क्ट पाने का परफेक्ट मौका है. इस मौनसून Amazon India’s Prime Day के रोमांचक सौदों को पाकर आप अपने वॉर्डरोब में स्मार्ट और ट्रेंडी चेंज ला सकती हैं, जो आपके स्टाइल को नया आयाम देगा.

फैशन की बात करें तो

1. वेरो मोडा महिला पॉलिएस्टर शिफ्ट मिनी कैजुअल ड्रेस-

इस कैजुअल ड्रेस को अपनी अलमारी में शामिल करके अपने मानसून फैशन ब्लूज़ को दूर कर सकते हैं. यह ड्रैस आपको मौनसून में ट्रैंड और कंफर्ट दोनों का एहसास कराएगी. वहीं इसके साथ स्नीकर्स या फ्लिपफ्लॉप स्टाइल करके आप अपने लुक को फैशनेबल बना सकते हैं.

स्किन केयर प्रौडक्ट

Mamaearth Ubtan नेचुरल फेस वाश

किसी भी स्किन की केयर के लिए सबसे महत्वपूर्ण प्रौडक्ट क्लींजर होता है. वहीं बदलते मौसम के साथ, हमारी स्किन ज्यादा सेंसिटिव हो जाती है, और इसलिए ऐसे प्रौडक्ट को चुनने से पहले स्किन केयर से जुड़ी बातों को जानना जरुरी है.  मामाअर्थ उबटन फेस वॉश पारंपरिक सुंदरता और विज्ञान का सही संयोजन है, जो सभी प्रकार की स्किन के लिए फायदेमंद है और यहां तक कि स्किन की टैनिंग को दूर करने में भी मदद करता है.

महिलाओं के लिए बैग

Lavie Betula का विमेंस टोट बैग

यह क्लासिक और बड़ा लेकिन स्टाइलिश टोट हैंडबैग हर महिला के लिए जरूरी है. खासकर मानसून के दौरान क्योंकि यह आपके सभी मानसून से जुड़ी चीजों को आपके बैग में रखने की क्षमता रखता है. साथ ही आपके लुक को स्टाइलिश और मौर्डर्न दिखाने में मदद करता है.

ब्यूटी प्रौडक्ट पर मिलेगी सेल

मेबेलिन न्यू यॉर्क हाइपरकर्ल मस्करा

कपड़ों के अलावा आप मानसून के दौरान अपनी आंखों का ख्याल रखना ना भूलें. मेबेलिन न्यूयॉर्क हाइपरकर्ल मस्कारा के साथ अपनी आंखों को न्यूज मेकअप से सजा सकते हैं, जो आपके लुक पर चार चांद लगा देगा.

ज्वैलरी का भी रखें ख्याल

अमेजन प्राइम डे सेल पर आप ज्वैलरी पर अच्छी छूट पा सकते हैं.

 शाइनिंग दिवा फैशन 18k गोल्ड प्लेटेड पर्ल नेकलेस –

अगर आप मानसून में किसी पार्टी के लिए ज्वैलरी की तलाश कर रही हैं तो इस सेट को अपने ज्वैलरी बॉक्स का हिस्सा बना सकती हैं. अगर आप अपने पार्टी लुक को सिंपल और एलीगेंट रखना चाहती हैं तो ये नेकलेस आपके लिए परफेक्ट औप्शन होगा.

परफ्यूम का रखें ध्यान

मानसून में नमी के कारण अगर आपके लुक को भी बदबू से दूर रखने की जरुरत है तो कैरोलिना हेरेरा गुड गर्ल ईओ डी परफम एक अच्छा औप्शन है. मीठे, आकर्षक चमेली के इस परफ्यूम को मानसून के लिए सही विकल्प  कहा जाता है. इन प्रौडक्ट पर आप 30% तक कू छूट पा सकते हैं.

मेन्स कलेक्शन 

Allen Solly मेन्स रेगुलर टी-शर्ट –

बरसात के दिनों के लिए एक क्लासिक टी-शर्ट सबसे अच्छा औप्शन है. यह टी-शर्ट आपके लुक को स्मार्ट दिखाने के साथ बारिश में आसानी से सूख जाती है. यह टीशर्ट आपके मौनसून कलेक्शन के लिए अच्छा औप्शन है.

U.S. POLO ASSN. पुरुषों की स्लिम कैजुअल पैंट-

मानसून के दौरान डेनिम हमेशा एक पसंदीदा औप्शन होता है. अपने मॉनसून लुक को उभारने के लिए इस ट्रेंडी लेकिन कैजुअल जींस को अपने वॉर्डरोब में जरुर शामिल करें.

Hammonds Flycatcher RFID Protected टैन प्रीमियम लेदर वॉलेट –

असली लेदर से तैयार किया गया. इस फैशनेबल पर्स के लिए किसी कारण की आवश्यकता नहीं है, खासकर यदि यह उतना ही किफायती हो.

Adidas मेन्स एलेट एम रनिंग शूज –

बरसात के मौसम में पहनने के लिए अच्छे स्पोर्ट्स शूज़ से बेहतर कोई औप्शन नहीं है. Adidas मेन्स एलेट एम रनिंग शूज आपको एक अच्छी पकड़ देते हैं और जल्दी सूखने के अलावा हल्के और लचीले होते हैं, जो आपको कंफर्ट देते है.

Fossil Gen 6  मेन्स स्मार्टवॉच –

यह स्टाइलिश स्मार्टवॉच वाटर रेसिस्टेंट होने के अलावा वेलनेस फीचर्स और गूगल असिस्टेंट सहित कई तरह की सुविधाओं के साथ आती है, जो इसे मानसून के लिए एक परफेक्ट औप्शन है.

भारत सहित 25 देशों में 200 मिलियन से अधिक प्राइम मेंबर्स द्वारा प्राइम का आनंद लिया जाता है. इसके अलावा, 18 से 24 साल तक की उम्र के ग्राहक प्राइम के यूथ ऑफर का लाभ उठा सकते हैं, जिसके लिए उन्हें प्राइम के लिए साइन अप करने के बाद अमेज़न पर अपनी उम्र की पुष्टि करनी होगी. वहीं इसके बाद वह अपनी प्राइम मेंबरशिप पर 50% की छूट प्राप्त कर सकते हैं. Prime को हर दिन आपकी लाइफ को बेहतर बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है. प्राइम दुनिया भर में 200 मिलियन से अधिक भुगतान किए गए सदस्यों को सर्वश्रेष्ठ खरीदारी और मनोरंजन की सुविधा देता है. भारत में असीमित मुफ्त शिपिंग, प्राइम वीडियो के साथ पुरस्कार विजेता फिल्मों और टीवी शो के अलावा 90 मिलियन से अधिक गाने मौजूद हैं. प्राइम में एड फ्री म्यूजिक के साथ लाखों पॉडकास्ट एपिसोड और प्राइम रीडिंग के लिए 3,000 से अधिक किताबें, पत्रिकाएं और कॉमिक्स के साथ ही मुफ्त इन-गेम कौंटेंट मौजूद है. इसके अलावा प्राइम के साथ नए प्रौडक्ट लॉन्च, लाइटनिंग डील पर सबसे पहले पहुंच और बहुत फायदे मिलते हैं.

Anupama को औकात का ताना देगी पाखी, बरखा का प्लान होगा पूरा

सीरियल अनुपमा में छोटी अनु की एंट्री के बाद नए-नए बवाल होते दिख रहे हैं. जहां अनुपमा को लगातार वनराज और बा के ताने सुनने पड़ रहे हैं तो वहीं पाखी की अधिक के साथ दोस्ती बढ़ती जा रही है, जिसके चलते अपकमिंग एपिसोड में एक बार फिर पाखी अनुपमा की बेइज्जती करती दिखेगी. आइए आपको बताते हैं क्या होगा सीरियल में आगे.

बा और वनराज के कारण परेशान हुई अनुपमा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama_x_rani (@anupama_x_rani)

अब तक आपने देखा कि किंजल के साथ अस्पताल ना जाने पर वनराज और बा अनुपमा को खरी खोटी सुनाते हैं. हालांकि बापूजी उन्हें रोकते हुए नजर आते हैं. लेकिन समर अनुपमा से कहता है कि वह अनुपमा और किंजल के लिए चिंतित है और आगे से ध्यान रखने के लिए कहता है, जिसे सुनकर अनुपमा परेशान हो जाती है और अपनी मां से बातें शेयर करती है.

पाखी का ब्रेनवॉश करेंगे बरखा-अधिक


अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज की भाभी बरखा, पाखी को अपने जाल में फंसाने के लिए महंगे और ब्रांडेड गिफ्ट देगी. वहीं कपाड़िया हाउस में पाखी ब्रांडेड ड्रेस, जूते पहनकर खुश होती दिखेगी, जिसके बाद बरखा उसे भड़काते हुए कहेगी कि अब उसकी मां एक अमीर व्यवसायी की पत्नी है और उसका खर्च उठा सकती है. बरखा और अधिक पाखी का ब्रेनवॉश करते हुए कहेंगे कि वह अपने माता-पिता अनुज से किसी भी चीज की मांग कर सकती है और अपना स्टेटस बढ़ा सकती है, जिसे सुनकर पाखी खुश हो जाएगी.

पाखी कहेगी अनुपमा को ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tv Mania (@tv_ki_duniya__)

इसके अलावा, बरखा के गिफ्ट देखकर अनुपमा कहेगी कि उन्हें गिफ्ट उतना ही लेना चाहिए जितना वह दूसरों को दे सकें.  इसलिए पाखी बरखा के महंगे गिफ्ट नहीं लेगी. लेकिन अनुपमा की बात को नजरअंदाज करते हुए पाखी पूछेगी कि अनुपमा अपनी औकात से बाहर होने के बावजूद एक महंगा हार अनुज से ले लिया था. तो वह क्यों नहीं. दूसरी तरफ, वनराज को पाखी के कॉलेज से निकलने की बात पता चलेगी. इसी के साथ अनुज, छोटी अनु के लिए एक कीमती चांदी की प्लेट सेट लाएगा, जिसे देखकर पाखी को जलन होगी और वह अनुज से पूछेगी कि क्या वह कपाड़िया के घर में रह सकती है, जिसे सुनकर अनुज चौंक जाएगा.

टिप नहीं स्माइल करिए

एक रेस्तरां या होटल की जान उस की लोकेशन, डिकोर, एयरकंडीशिनग, शैफ की प्रीप्रेशन, सफाई, मैनेजमैंट की कार्यकुशलता में होती है न कि उस जने में जो एक कागज पर ग्राहक का आर्डर लिखना है और पहले से साफ की हुई प्लेटों में किचन से लाकर ग्राहक की मेज तक ले जाता है. यह जना चाहे कितना ही वैल ड्रैस्ड हो, पोलाइट हो, स्मार्ट हो, ….हो या यदि किचन से गंदी प्लेट में खराब खाना आएगा तो वह कुछ नहीं कर सकता.

अफसोस यह है कि भारत ही नहीं पूरी दुनिया में लोग सारा क्रेडिट उसे देते हैं जो रेस्तरां की फूड चेन में केवल डिलवरी का काम करता है और यह उम्मीद की जाती है कि रेस्तरां के मालिक की तय की गई कीमतों के और भी कुछ पैसे केवल इन डिलवरी मैन को दे दिए जाए. अमेरिका में तो अगर टिप न दें तो सर्व करने वाला इस तरह का मुंह बनाता है कि साफ दिखे कि वह नाराज है.

जापान और पूर्व एशिया के कुछ देशों में न टिप देने की जो कल्चर है वह बहुत अच्छी है. वहां फिर भी अच्छी सेवा मिलती है, स्मार्ट सर्वर होते है, अच्छा खाना मिलता है.

आजकल कंज्यूमर फोरम इस बारे में हल्ला मचा रहे हैं कि इस टिप को रेस्तरां मालिक सॢवस चार्ज के नाम पर जबरन बिल में न जोड़ें, यह ठीक हो सकता है पर उस के टिप देना लगभग अनिवार्य हो ही जाएगा. यदि कंज्यूमर फोरम टििपग के खिलाफ ही खड़े होते तो बात दूसरी होती.

टिपिंग अपनेआप में गलत इसलिए है क्योंकि टिप लेने वाला या टैक्सी ड्राइवर हो, पोर्टर हो, व्हील चेयर पुशर हो, पेडिक्योरिस्ट या बारबार हो, पूरी सेवा चेन का घोम का हिस्सा होता है. उस का ग्राहक से संबंध है तो वह सेवा का जिम्मेदार नहीं है क्योंकि वह जो भी सॢवस दे रहा है उस में सिर्फ अपनी मुस्कान के अलावा कुछ नहीं जोड़ सकता. खराब टैक्सी या खराब खाना या गंदे पार्लर की खराब कैचियां सर्व करने वाले की जिम्मेदारी नहीं हैं.

टिप बरसों से गलत जनों को दी जा रही हैं और कंज्यूमर फोरमों को कुछ करना था तो सॢवस चार्ज जो बिल में जोड़ा जा रहा है के पीदे नहीं. सेवा देने के बदले टिप की परंपरा के पीछे पड़ते. कंज्यूमर फोरम यह आदत डाल सकते हैं कि सेवा देने वालों को वेतन मिलता है और ग्राहक उन्हें कुछ अतिरिक्त न दे. अच्छी स्माइल और स्मार्ट सेवा के बदले ग्राहक से स्माइल और बिग थैंक यू मिलना चाहिए, करारे नोट नहीं.

शादी के बाद कुछ ऐसे सजाएं अपना Bedroom

बेडरूम वह जगह है जहां वैवाहिक प्यार व लगाव सबसे पहले महकता है. शादी के बाद बेडरूम ही ऐसी जगह होती है जहां आप अपने आने वाले भविष्य के सुंदर सपने सजा सकती हैं. शादी के बाद आपके जीवन को सुंदर और खुशहाल बनाने के लिए आपका बेडरूम ही आपके लिए एकमात्र स्थान होता है जहां आप अपनी आने वाली लाइफ के लिए नई योजनाएं बनाती हैं, ताकि आपकी आने वाली जिंदगी खुशहाल और सुखमय बन सके.

यही वह कमरा है जहां आप अपने पार्टनर के साथ जीवन का आनंद उठा सकती हैं, इसलिए बेडरूम की देखरेख पर ध्यान देना बहुत ही जरूरी है. रिश्तों में गर्मजोशी के लिए अगर आप अपने निजी पलों को यादगार बनाना चाहती हैं तो आपके बेडरूम की भूमिका को नजरअंदाज नहीं कर सकती हैं.

इसलिए आज हम आपको बता रहें हैं वे खास तरीके जिनकी मदद से आप अपने बेडरूम को सुंदर और खास बना सकती हैं, तो आइए जानते हैं इन तरीकों के बारे में.

बेडरूम का कलर

कई बार लोग अपने बेडरूम में हमेशा की तरह बोरिंग कलर करा लेते हैं पर यदि आप अपने बेडरूम को सुंदर बनाना चाहती हैं, तो उसमें खिले खिले कलर का प्रयोग करें, चाहें तो आप इसमें क्रिस्टल पेंट भी करवा सकती हैं.

कमरे की सजावट

साइड टेबल पर फूल, बोनसाई ट्री या मनी प्लांट भी रख सकती हैं. आप कमरे में कैंडल स्टैंड या सिनरी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं.

फर्नीचर

बेडरूम में फर्नीचर का अपना महत्वपूर्ण योगदान होता है. इसके लिए आप अपने बेडरूम के फर्नीचर को अपने कमरे की दीवारों से मैच करते हुए रंग का ही खरीदे. इसके अलावा आप अपने मनपसंद रंग के फर्नीचर से भी अपने बेडरूम को सजा सकती हैं.

पर्दों से सजाएं बेडरूम

आप अपने बेडरूम के पार्दों को यदि कमरे के कलर से मैच करता हुआ ही रखती हैं, तो यह आपके बेडरूम में चार चांद लगा देंगे. आप अपने बेडरूम के लिए पौलीकाटन, काटन या पौलीसिल्क के पार्दों का ही प्रयोग करें.

लाइटिंग

आप अपने बेडरूम को सुंदर बनाने के लिए लाइटिंग का सही और सुंदर ढंग से प्रयोग करें, याद रखें कि कमरे में डिजाइन लाइटिंग बहुत अच्छी लगती है.

कमरे का इंटीरियर डिजाइन रिश्तों और मूड पर काफी असर डालता है, इसलिए विवाहित जोड़े के लिए बेडरूम तैयार कराने के दौरान कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए. इससे आपके रिश्ते में मजबूती आएगी और आपकी लाइफ में कभी भी रोमांस की कमी नहीं होगी. अपने विवाहित जिंदगी को हमेशा जवां रखने के लिए अपनाएं ये टिप्स.

– कमरे में कपड़ों की अलमारी की व्यवस्था जरूर होनी चाहिए और उसमें पर्याप्त जगह होनी चाहिए, जिससे दोनों लोग भारतीय और वेस्टर्न कपड़े आराम से अलमारी में रख सकें.

– कमरे की दीवारों का रंग न्यूट्रल होना चाहिए, जिसमें ज्यादा मैस्कुलिन या फेमिनीन जैसा रंग नहीं झलके. न्यूट्रल रंग के साथ गोल्ड का संयोजन किया जा सकता है, जिससे बेडरूम का दीवार हाइलाइट हो सके. बेड की तरफ की दीवार पर बढ़िया वाल पेपर लगा होना चाहिए.

– कमरे के कोने में एक ड्रेसर होना चाहिए, जहां मेकअप के सामान रखे जा सके और तैयार हुआ जा सके. वहां इलेक्ट्रिक कनेक्शन भी होना चाहिए, जिससे हेयर ड्रायर का इस्तेमाल किया जा सके.

– दीवार पर कमरे की थीम से मिलती-जुलती एक दीवार घड़ी लगाएं.

– कमरे में दो लेयर वाले पर्दे होने चाहिए, एक महीन कपड़ा वाला होना चहिए और मुख्य पर्दा मोटा कपड़ा वाला होना चाहिए, जिससे रोशनी उससे होकर नहीं गुजरे और निजता बनी रहे.

– कमरे के लिए गलीचा की भी व्यवस्था करें, जो कमरे को कंप्लीट लुक देता है.

– दंपति के सोने के लिए अच्छे गद्दे और कुशन की व्यवस्था होनी चाहिए.

– कमरे में यादगार चीजों सहेज कर रखने के लिए एक अलग से जगह होनी चाहिए.

– रंगीन खुशबूदार कैंडिल जलाने या यादगार तस्वीरों को रखने के लिए भी व्यवस्था होनी चाहिए.

एक मौका और दीजिए: बहकने लगे सुलेखा के कदम

crime story in hindi

ब्लड डोनेशन के फायदों से अनजान हैं आप

रक्तदान या ब्लड डोनेशन के बारे में तो सुना होगा. पर क्या कभी ब्लड डोनेट करने के बारे में सोचा है? या कभी रक्तदान किया है? ब्लड डोनेशन को लेकर बहुत से लोगों के मन में गलत धारनायें हैं. कुछ लोग तो यहां तक कहते हैं कि हमारा खून हम किसी को क्यों दें? खा पीकर बनाया है. पर ये सब बेतुकी बातें हैं. ब्लड डोनेट करना दूसरों के साथ साथ आपके लिए भी हेल्दी है.

जरूरी है ब्लड डोनेशन

– ब्लड डोनेट कर आप किसी की जान बचा सकती हैं.

– विज्ञान ने बहुत सारी उपलब्धियां हासिल की है पर ब्लड का किसी भी प्रकार से उत्पादन नहीं किया जा सकता और न ही इसका कोई विकल्प है.

– देश में हर साल लगभग 250 सीसी की 4 करोड़ यूनिट ब्लड की जरूरत पड़ती है. पर सिर्फ 5,00,000 यूनिट ब्लड ही मुहैया हो पाता है.

रक्तदान के फायदे

– ब्लड डोनेशन से हार्ट अटैक की आशंका कम हो जाती है. डॉक्टर्स का मानना है कि डोनेशन से खून पतला होता है, जो कि हृदय के लिए अच्छा होता है.

– एक नई रिसर्च के मुताबिक नियमित ब्लड डोनेट करने से कैंसर व दूसरी बिमारियों के होने का खतरा भी कम हो जाता है, क्योंकि यह शरीर में मौजूद विषैले पदार्थों को बाहर निकालता है.

– ब्लड डोनेट करने के बाद बोनमैरो नए रेड सेल्स बनाता है. इससे शरीर को नए ब्लड सेल्स मिलने के अलावा तंदुरुस्ती भी मिलती है.

– ब्लड डोनेशन सुरक्षित व स्वस्थ परंपरा है. इसमें जितना खून लिया जाता है, वह 21 दिन में शरीर फिर से बना लेता है. ब्लड का वॉल्यूम तो शरीर 24 से 72 घंटे में ही पूरा बन जाता है.

ब्लड डोनेट करने से पहले

– ब्लड देने से पहले मिनी ब्लड टेस्ट होता है, जिसमें हीमोग्लोबिन टेस्ट, ब्लड प्रेशर व वजन लिया जाता है. ब्लड डोनेट करने के बाद इसमें हेपेटाइटिस बी व सी, एचआईवी, सिफलिस व मलेरिया आदि की जांच की जाती है. इन बीमारियों के लक्षण पाए जाने पर डोनर का ब्लड न लेकर उसे तुरंत सूचित किया जाता है.

– ब्लड की कमी का एकमात्र कारण जागरूकता का अभाव है.

– 18 साल से अधिक उम्र के स्त्री-पुरुष, जिनका वजन 50 किलोग्राम या अधिक हो, वर्ष में तीन-चार बार ब्लड डोनेट कर सकते हैं.

– ब्लड डोनेट करने योग्य लोगों में से अगर मात्र 3 प्रतिशत भी खून दें तो देश में ब्लड की कमी दूर हो सकती है. ऐसा करने से असमय होने वाली मौतों को रोका जा सकता है.

– ब्लड डोनेट करने से पहले व कुछ घंटे बाद तक धूम्रपान से परहेज करना चाहिए.

– ब्लड डोनेट करने वाले शख्स को रक्तदान के 24 से 48 घंटे पहले ड्रिंक नहीं करनी चाहिए.

– ब्लड डोनेट करने से पहले पूछे जाने वाले सभी प्रश्नों के सही व स्पष्ट जवाब देना चाहिए.

घर पर बनाएं ब्यूटी प्रोडक्ट्स

बाजार में आज ब्यूटी प्रोडक्ट्स की भरमार है. जब भी हमें लगता है कि हमारी त्वचा और बाल डल हो रहे हैं हम तुरंत ब्यूटीपार्लर में सिटिंग्स लेने लग जाते हैं या फिर मार्केट से महंगे प्रोडक्ट्स खरीद लाते हैं. मगर इन का असर कुछ ही दिनों तक रहता है, क्योंकि उन में कई कैमिकल्स मिले होते हैं. अत: जैसे ही इन का असर खत्म होता है वैसे ही त्वचा या बाल पहले जैसे हो जाते हैं.

स्किन के खराब होने का एक कारण यह भी है कि कई बार ब्यूटी प्रोडक्ट्स सही होते हैं, लेकिन हम जानकारी के अभाव में अपनी स्किन टाइप को इग्नोर कर के और गलत व्यक्ति से ट्रीटमैंट ले कर अपने लिए मुसीबत मोल ले लेते हैं. ऐसे में जरूरत है स्किन टाइप को जान कर उस के अनुसार ट्रीटमैंट लेने की.

इस संबंध में एन नेचर पाथ की कौस्मैटोलौजिस्ट अर्चना मेहंदीदा बताती हैं कि कुछ महिलाओं की यह धारणा होती है कि पार्लर में फैशियल, क्लींजिंग वगैरह करवा कर ही स्किन क्लीयर लग सकती है, लेकिन ऐसा नहीं है. आप घर पर?भी खुद ऐसे जैल, पैक वगैरह बना सकती हैं. इन की स्टैबलिटी भी लौंग टर्म रहती है. यही नहीं इन प्रोडक्ट्स को खुद बनाने के कारण इन पर लागत कम आने के कारण बचत भी हो जाती है.

आज मार्केट में फेस जैल की भरमार है. बस कहने भर की देर होती है कि मेरी स्किन पर यह प्रौब्लम हो रही है. वैसे आप के सामने ढेरों कंपनियों के प्रोडक्ट्स पेश कर दिए जाते हैं. ऐसे में चयन करना मुश्किल हो जाता है. अगर चयन कर के खरीद भी लिया फिर भी यह गारंटी नहीं होती कि परिणाम 100% मिलेगा ही. ऐसे में घर पर फेस जैल बना कर अपनी स्किन में निखार ला सकती हैं. सब से बड़ी बात यह कि यह हर स्किन टाइप पर सूट करेगा.

1. कैसे बनाएं फेस जैल

फेस जैल बनाने के लिए इस सामग्री की जरूरत होगी:

सामग्री

कारबोपोल 10 ग्राम, डिस्टिल वाटर 1 लिटर, प्रोपिलपराबेन 0.2 एमजी, मिथाइलपराबेन 0.2 एमजी, ट्रिथानोलामाइन

10 एमएल, ग्लिसरीन 10 एमएल, खुशबू के लिए जैसमीन, स्ट्राबैरी, थोड़ा सा कलर

विधि

सब से पहले कारबोपोल, प्रोपिलपराबेन, मिथाइलपराबेन और डिस्टिल्ड वाटर अच्छी तरह मिक्स करें. फिर इस पेस्ट को पानी डाल कर थोड़ी देर के लिए मिक्सी में चलाएं. फिर इस में ट्रिथानोलामाइन ऐड करें और दोबारा मिक्सी में चलाएं. इस के बाद कलर और खुशबू डालें. जब जैल गाढ़ा हो जाए तो समझें जैल तैयार है.

इस जैल को बनाने के लिए बताई गई सामग्री करीब 10-80 में आ जाएगी जबकि आप को इस तरह का जैल मार्केट से 400 या 500 में या फिर इस से भी अधिक कीमत चुकानी पड़ सकती है.

2. टैनिंग पैक

आप की स्किन थोड़ी सी भी डल लगी नहीं कि देखने वाले आप को यह कह कर टोकने लग जाएंगे कि तुम्हारी स्किन तो टैन हो रही है. ऐसे में आप टैनिंग दूर करने के लिए हर पैक आजमाती हैं. फिर भी कोई खास इंप्रूवमैंट नहीं होता. ऐसे में आप घर बैठे आसानी से मिलने वाली सामग्री से टैनिंग पैक बना कर अपनी स्किन की टैनिंग दूर करने के साथसाथ उस में ग्लो भी ला सकती हैं.

सामग्री

मुलतानी मिट्टी 100 ग्राम, चावल का आटा 100 ग्राम, चंदन पाउडर 25 ग्राम, धनिया पाउडर 2 चम्मच, गुलाब की पत्तियों का सूखा पाउडर 2 चम्मच, हलदी

1 चम्मच, पिसे बादाम 14-15, थोड़ा सा पपीता कद्दूकस किया.

विधि

सारी चीजों को खीरे के रस में मिक्स करें. आप का टैनिंग पैक तैयार है.

3. डीप कंडीशनर

आज शैंपू व कंडीशनर यूज करने के बावजूद बढ़ते प्रदूषण के कारण हमारे हेयर डल हो जाते हैं, जिस के कारण जहां हम नए हेयरस्टाइल्स बनाने से कतराते हैं, वहीं हमारा कौन्फिडैंस भी लूज होता है. ऐसे में आप को परेशान होने की नहीं, बल्कि घर पर बने डीप कंडीशनर के जरीए अपने बालों में शाइन व उन में नई जान डालने की जरूरत है.

डीप कंडीशनर बनाने की विधि

डिस्टिल्ड वाटर 100 एमएल, ऐप्पल सिडर विनेगर 50 एमएल, लैमन ऐसेंशियल औयल 20 बूंदें. इन को मिक्स करते ही आप का डीप कंडीशनर तैयार हो जाएगा.

लगाने का तरीका

सब से पहले बालों में शैंपू करें. फिर नौर्मल कंडीशनर जो आप यूज करती हैं. इस के बाद तैयार डीप कंडीशनर को 2-3 मिनट तक बालों में लगा रहने दें. फिर धो लें. बाल चमक उठेंगे.

जानें मौर्डन रिलेशनशिप के असफल होने का कारण

प्यार को संभांलने के लिए आज की जेनेरेशन तैयार ही नहीं होती है. कई बार हमें ये समझ ही नहीं आता कि हम प्यार करना भूल गए है या ये ही भूल गए कि प्यार क्या होता है. हमारे प्यार के पैरामीटर सोशल मीडिया के ट्रिक्स तय करने लगे है. अगर वो ये करता है, तो सही है, अगर वो ये नहीं करता तो वो आपके प्यार में जैसे आर्टिकल से हम अपने प्यार को समझने की कोशिश करते है. शायद ये सबसे बड़ा कारण है कि हम प्यार को संभाल नहीं पाते है.

रिश्तों के लिए तैयार नहीं

रिश्तों को ना संभाल पाने का एक बड़ा कारण ये भी है कि हम रिश्तों के लिए तैयार नहीं होते है. हम समझौतों और कुर्बानियों के लिए तैयार नहीं होते है. रिश्तों को बनाए रखने के लिए हम पूरी तरह से समर्पण के लिए तैयार नहीं होते है. हम सब कुछ आसानी से चाहते है, रिश्तें भी. ना मिले तो बहुत आसानी से हम उन रिश्तों को तोड़ देते है. हम प्यार को बढ़ने का समय देने की बजाय प्यार को चले जाने देना ज्यादा बेहतर समझते है.

प्यार को समझना बहुत जरूरी है. अक्सर हम एक्साइटमेंट और थ्रिल की चाहत में प्यार कर बैठते है. हमको कोई चाहिए होता है जिसके साथ हम मूवी जा सके, वक्त गुजार सके पार्टी कर सके. पर हम ऐसे लोगो को नहीं ढूढ़ पाते है जो हमे समझ सके. हम यादें को नहीं बनना चाहते बस अपनी बोरिंग लाइफ से बचना चाहते है. हम जीवन भर का साथी नहीं बल्कि पलभर की खुशी ढ़ूढ़ते है. जैसे जैसे जिम्मेदारी हमारे एक्साइटमेंट को कम करती है प्यार भी कम लगने लगता है.

ये जिम्मेदारियां जो हमे साथ मिलकर निभानी चाहिए, अक्सर हमारे साथ को ही अलग कर देती है. हममे सब्र नहीं है, हमे सब चाहिए. भौतिकतावादी सपनों को पाने की दौंड़ मे जीतना जीवन बन गया है, यहां प्यार के लिए जगह नहीं है. बस पलभर का मजा चाहिए. रिश्तों के टूटने पर यहां दिल नहीं टूटते और जिद के साथ वो आगे बढ़ जाते है.

हर बात में हमें जल्दी है, फिर चाहे औनलाइन स्टेट्स पोस्ट करना हो, करियर को चुनना हो या दोबारा किसी से प्यार करना हो. प्यार में मैच्योरिटी सभी चाहते है पर समय कोई नहीं देना चाहता. लोग ये भूल गए है कि मैच्योरिटी वक्त के साथ आती है. सालों लग जाते है एक दूसरे के प्रति भावनाओं को जुड़ने में, एक मिनट में हम किसी को नहीं जान सकते है. आज के रिश्तों में समय और सब्र है नहीं तो प्यार कैसे होगा.

हम एक हर घंटा सैंकड़ो लोगो के बीच बिता देना पंसद करते है बजाय इसके कि एक दिन किसी अपने के साथ बिताए. हम सोशल लोग हो गए है. यहां विकल्प बहुत है. हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को जानने और मिलने में यकीं रखते है. पल भर में प्यार, पल भर में ब्रेकअप और अगले ही पल नए रिश्तें मे होना पंसद करते है. हम किसी एक ही अच्छाई और बुराई को जानने की कोशिश भी नहीं करते है. हम चाहते है कि सब परफेक्ट हो. हम कई सारे लोगो को डेट करते है पर किसी को भी गंभीरता के साथ मौका नहीं देते. कर किसी में कुछ कमियां ढ़ूंढ लेते है.

टेक्नौलजी एंड प्रैक्टिकल लोग

तकनीक ने हमे एक दूसरे के इतना करीब ला दिया है कि सांस लेना मुश्किल हो गया है. एख दूसरे से मिलने से ज्यादा टेक्ट्स, वॉयस मेसेज आदि ने ले लिया है. हमे दूसरे के साथ वक्त बिताना जरूरी ही नहीं लगता है. हम एक दूसरे को इतनी जल्दी इतना जान जाते है कि बात करने के लिए कुछ बचा ही नहीं होता है.  हमें कमिटमेंट फोबिया है. जरा सी मुश्किल दिखने पर हम कभी ना सेटेल होने का सोचने लगे है. हमे किसी की साथ बोझ लगने लगता है. बाकियों से अलग दिखने की चाह में रिश्तों ये भागना आसान लगता है. शादी या कमिटमेंट आज की जेनरेशन के लिए ओल्ड फैशन हो गया है.

सेक्स करना खुद को मौर्डन साबित करने के अलावा और कुछ नहीं रह गया है. प्यार और सेक्स को एक दूसरे से जोड़ना हम गलत मानते है. हम पहले सेक्स फिर ये सोचते है कि हमे उससे प्यार हो सकता है या नहीं. सेक्स आराम से किया जा सकता है लेकिन भरोसा और विश्वास इतनी आसानी से नहीं होता है. सेक्स आप किसी से प्यार के लिए बल्कि अपनी उत्सुकता को मिटाने के लिए करते है. रिलेशनशिप भी अब कई तरह की हो गई है, जैसे ओपन रिलेशनशिप, फ्लिंग रिलेशनशिप, फ्रेंड्स विड बेनिफिट आदि.

Imlie सीरियल में लीप के चलते परेशान हुए फैंस, मेकर्स की लगाई क्लास

टीवी शो इमली (Imlie) में मेकर्स नए-नए ट्विस्ट ला रहे हैं. जहां आर्यन और इमली के बच्चे की मौत के कारण फैंस निराश थे तो वहीं 5 साल के लीप के बाद दोनों की बदली जिंदगी देख फैंस गुस्से में हैं और आर्यन और इमली यानी सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) और फहमान खान (Fahmaan Khan) का दोबारा रोमांस देखने की बात करते दिख रहे हैं. इसी के चलते मेकर्स ट्रोलिंग का शिकार भी हो गए हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

लीप के बाद आया नया ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by imlie (@imlie.serial.starpluss)

अब तक आपने देखा कि जहां मालिनी  (Mayuri Deshmukh)  अपनी बेटी को मंदिर में छोड़ आती है तो वहीं इमली उसे पालने का फैसला लेती है और राठौड़ परिवार को छोड़कर चली जाती है. वहीं लीप के बाद वह एक गांव में चीनी नाम की बच्ची के साथ दिखती है. दूसरी तरफ आर्यन, इमली से दूर होकर टूट गया है और उसने अपनी जिंदगी बर्बाद कर ली है.

 फैंस का फूटा गुस्सा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

बीते दिनों शो में हुई एक्टर्स की अचानक एंट्री और विदाई से फैंस परेशान हो गए थे तो वहीं मेकर्स के लीप लाने से फैंस का गुस्सा बढ़ गया है. दरअसल, सीरियल के मेकर्स का आर्यन और इमली को अलग करना फैंस को रास नहीं आ रहा है, जिसके चलते वह मेकर्स को खरी खोटी सुना रहे हैं और सोशलमीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. दरअसल, फैंस इमली और आर्यन का रोमांस देखना चाहते हैं और अचानक लीप के बाद इमली की बदली लाइफ से परेशान नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

बता दें, सीरियल मेकर्स द्वारा लाए गए इमली की कहानी में बदलाव के कारण शो की टीआरपी कम हो गई है. वहीं इस शो को नया सीरियल बन्नी चाउ होम डिलीवरी टक्कर देता हुआ नजर आ रहा है. हालांकि देखना होगा कि शो में आया नया ट्रैक फैंस को कितना एंटरटेन कर पाता है.

अधिक के बाद पाखी को भड़काएगी बरखा, Anupama में आएगा नया ट्विस्ट

सीरियल अनुपमा (Anupama Serial) को हाल ही में दो साल पूरे हो गए हैं. वहीं इस सफर में वह टीआरपी चार्ट्स में पहले नंबर पर आ चुका है, जिसके चलते आम आदमी से लेकर बौलीवुड सितारे भी सीरियल के फैन हो चुके हैं. इसी बीच मेकर्स सीरियल की कहानी को और भी दिलचस्प बनाने के लिए नया ट्विस्ट लाने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे (Anupama Serial Written Update) …

अनु के कारण लेट होगी अनुपमा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama_x_rani (@anupama_x_rani)

अब तक आपने देखा कि अनुपमा (Anupama), किंजल के पास जाने के लिए छोटी अनु के साथ निकलती है. जहां अनु का एक्सीडेंट होते-होते रह जाता है और अनुपमा अस्पताल नहीं पहुंच पाती. वहीं समर और किंजल वापस घर आ जाते हैं और घर जाकर अनुपमा के ना पहुंचने की वजह बताते हैं.

पाखी को भड़काएगा अधिक

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा के अस्पताल ना पहुंचने पर वनराज और बा उसे खरी खोटी सुनाएंगे. हालांकि अपनी मां के लिए छोटी अनु पूरी बात बताएगी, जिसके कारण सभी की गलतफहमी दूर हो जाएगी. दूसरी तरफ, पाखी को भड़काने के लिए अधिक उसे सामान गिफ्ट करता है और कहता है कि बरखा भी उसे पसंद करती है. पाखी को अपनी बातों में बहकाने की कोशिश करता नजर आएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@love_u.anupama)

बरखा देगी अपने भाई का साथ

 

View this post on Instagram

 

A post shared by star plus official (@star_plus_epi)

इसके अलावा आप देखेंगे कि अधिक, पाखी को कपाड़िया हाउस चलने के लिए कहेगा. हालांकि बरखा का बहाना बनाकर वह उसे मना लेगा. वहीं घर पहुंचकर बरखा, पाखी को महंगे हैंडबैग और ड्रेस का लालच देगी और उसे कपाड़िया हाउस में शिफ्ट होने के लिए कहेगी. लेकिन पाखी को अनुपमा घर पर देख लेगी. दूसरी तरफ, अनुपमा अपनी मां के सामने अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने में विफल होने की चिंता के बारे में कहेगी. हालांकि कांता कहेगी कि उन्हें अनुपमा पर भरोसा है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें