Monsoon Special: स्नैक्स में परोसें इडली भेल

मार्केट में आपने कई तरह की भेल पूरी खायी होगी. लेकिन क्या आपने इडली से बनी भेल ट्राय की है. ये खाने में टेस्टी और घर पर बनाए जाने के कारण हेल्दी भी होती है.

सामग्री

1 कप इडली मिक्स पाउडर,

1 कप रोस्टड चिड़वा,

11/2 कप दही,

2 बड़े चम्मच प्याज बारीक कटा,

2 बड़े चम्मच टमाटर छोटे क्यूब्स में कटे,

2 बड़े चम्मच मूंगफली भुनी,

1 बड़ा चम्मच चने भुने,

3 बड़े चम्मच बेसन के सेव,

1 बड़ा चम्मच धनियापत्ती बारीक कटी,

1 बड़ा चम्मच अनारदाना,

नमक व मिर्च स्वादानुसार,

थोड़ी सी हरी व लाल चटनी.

विधि

इडली पाउडर में दही डाल कर मिक्स करें और इडली तैयार करें. इडली को ठंडा कर के छोटेछोटे क्यूब्स में काट लें. इस में सारी सामग्री मिलाएं और सर्विंग बाउल में डाल कर सर्व करें.

हेयर ऐक्सटैंशन का टशन

आजकल महिलाओं में केशों को हाईलाइट करने, कलर करने और फैशनेबल लुक देने का चलन बढ़ रहा है. हेयर ऐक्सटैंशन के प्रयोग से आप न सिर्फ अपने केशों को कलर्ड और फंकी लुक दे सकती हैं, बल्कि वौल्यूम देने और लेंदी बनाने में भी ये प्रयुक्त होते हैं.

हेयर ऐक्सटैंशन मुख्य रूप से 2 तरह के होते हैं:

सिंथैटिक (कृत्रिम) हेयर ऐक्सटैंशन.

ह्यूमन हेयर ऐक्सटैंशन (रेमी हेयर्स).

ह्यूमन हेयर ऐक्सटैंशन में आसानी से कटिंग, कर्लिंग और स्टाइलिंग हो सकती है पर सिंथैटिक हेयर ऐक्सटैंशन के साथ यह संभव नहीं है.

ह्यूमन हेयर ऐक्सटैंशन महंगे होते हैं पर कई वैराइटी और लुक में मिलते हैं. इन्हें आप नैचुरल केशों की तरह मैंटेन कर सकती हैं. जब कि सिंथैटिक ऐक्सटैंशन को शैंपू करते वक्त या ब्लो ड्रायर का प्रयोग करते वक्त हटाना पड़ता है.

हेयर ऐक्सटैंशन लगाने के विभिन्न तरीके:

वीविंग : इस में ऐक्सटैंशन हेयर को नैचुरल हेयर्स के साथ वीविंग कर के जोड़ा जाता है.

बौंडिंग : नैचुरल हेयर्स में ग्लू की सहायता से ऐक्सटैंशन हेयर चिपकाए जाते हैं. यह एक अस्थायी तरीका है और केश हटाते वक्त डैमेज भी होते हैं.

क्लिप इन : इन में ऐक्सटैंशन हेयर क्लिप की सहायता से लगाए जाते हैं. इन्हें आप कभी भी हटा सकती हैं और बड़ी सहजता से खुद लगा भी सकती हैं.

टेप औन : इस में टेप की सहायता से ऐक्सटैंशन हेयर मूल केशों से जोड़े जाते हैं.

मिनी लिंक्स: इस विधि में बिना किसी ग्लू, हीट, रिमूवर या कैमिकल के ऐक्सटैंशन हेयर नैचुरल हेयर्स में लगाए जाते हैं. इस काम के लिए एक सरकुलर लिंक (रिंग) का प्रयोग किया जाता है.

बी गौर्जियस ऐक्सटैंशन : ये नैचुरल ह्यूमन हेयर (रेमी हेयर) हैं, जिन्हें नैचुरल हेयर्स में बिना ग्लू, वैक्स, कैमिकल या वीविंग के जोड़ा जाता है. इस के प्रत्येक स्ट्रैंड में एक प्रोटीन का सरकुलर रिंग होता है, जिस में प्लास्टिक के लूप की सहायता से मूल केश डाल कर उसे स्कैल्प के बिलकुल नजदीक, रिनेक्सर टूल द्वारा टाई कर दिया जाता है.

बी गौर्जियस ऐक्सटैंशन 3 तरह के रंगों नैचुरल, बेस और वाइब्रेंट में मिलते हैं. ये 18 इंच लंबे होते हैं. इन्हें आसानी से कलर किया जा सकता और स्टाइल दिया जा सकता है. स्ट्रैंड की कीमत करीब क्व150 होती है.

हेयर ऐक्सटैंशन के ऐडवांटेज

इंस्टैंट न्यू लुक के लिए.

लंबे केशों का शौक पूरा करने के लिए.

डिफरेंट कलर औप्शन उपलब्ध.

केयर ठीक से की जाए तो 1 साल तक सलामत रहते हैं.

एक स्ट्रैंड लगाने में 10 से 12 सैकंड का समय लगता है.

2-3 घंटे में पूरे केशों में लगाए जा सकते हैं.

सावधानियां

हेयर ऐक्सटैंशन लगाने के बाद केशों को प्रोटीनयुक्त शैंपू से न धोएं. इस से वे सिल्की हो जाते हैं और कसाव ढीला पड़ सकता है.

लूप ब्रश से कंघा करें, कौंब से नहीं.

बहुत तेल न लगाएं.

चोटी कर के यानी बांध कर सोएं.

हेयरस्टाइल विद हेयर एक्सटैंशन

खूबसूरत केशों के आकर्षण से भला कौन बच सकता है. केशों को अलग स्टाइलिश लुक दे कर उन का चार्म बढ़ाने के लिए आप ट्राई कर सकती हैं, कुछ नए हेयर अप डू…

फ्रैंच फैदर अप डू

केशों में रोलर लगाएं. फिर उन्हें हटा कर फिनिशिंग दें. अब आईब्रो पौइंट से स्क्वैयर सैक्शन निकाल कर बाकी केशों को पीछे ले जा कर रबड़ लगाएं. इस पोनी को एक साइड कर के उस पर पिन लगा दें. अब बीच में 2 स्टफिंग लगा कर उन्हें पिनअप करें. दोनों स्टफिंग को बीच से जूड़ा पिन द्वारा आपस में जोड़ दें. अब जो केश एक साइड पिनअप किए, उन्हें स्टफिंग के ऊपर ला कर कवर करें और दूसरी साइड पर पिनअप कर दें.

अब पोनी के केशों से 1-1 लेयर ले कर स्प्रे करें और फिर फिनिशिंग दें. अब इन को एस शेप देते हुए पूरे हिस्से को भर दें. फिर फ्रंट के केशों की भी 1-1 लेयर ले कर बैककौबिंग करें. बाउंस के लिए रबड़ ज्यादा टाइट रखें. हेयर ऐक्सटैंशन द्वारा आप इस से और भी अट्रैक्टिव यंगर लुक पा सकती हैं. कम केशों में भी यह हेयरस्टाइल भराभरा सा लुक देता है.

स्टाइलिस्ट हेयर डू

इयर टू इयर पार्टनिंग में सैक्शन निकालें. फिर आईब्रो पौइंट से स्क्वैयर सैक्शन निकालें और उसे अच्छी तरह से बैककौंबिंग कर पफ बनाएं. पफ ऊंचा उठा कर पिनअप करें. अब पीछे के छूटे केशों में से 1-1 लेयर निकाल कर प्रैसिंग टूल (जेबीएफ स्टाइलर) से आउटकर्व बनाएं. अब दोनों तरफ साइड फ्रंट के केश ले कर चोटी बनाएं और पफ पर सजा दें. फिर फ्रंट के केशों पर स्प्रे करें. प्रैसिंग कर फिर से स्प्रे कर सैट करें और सुंदर शेप दें. कुछ केशों को पफ में मर्ज कर दें व कुछ खुले छोड़ दें. अब कलरफुल हेयर ऐक्सटैंशन लगा कर सजाएं.

रेट्रो लुक हेयर डू

इस तरह के हेयरस्टाइल शौर्ट केशों में भी अच्छे बन जाते हैं. सब से पहले रोलर से नीचे के केशों को आउट टर्न दें. फिर केशों का बैक औफ क्राउन सैक्शन निकाल कर उन की बैक कौंबिंग करें और नैक के ऊपर सैंटर में उन्हें पिनअप करें. अब बचे केशों को रोल कर पिनअप कर दें. हेयर ऐक्सटैंशन के प्रयोग से इसे फंकी लुक भी दे सकती हैं.

(अफगानिस्तान की जानीमानी हेयर स्टाइलिस्ट रजिया सुलतान व बी गौर्जियस हेयर ऐक्स के औनर, डेनियल गोगना से दिल्ली प्रैस के फेब कार्यक्रम में गरिमा से की गई बातचीत पर आधारित). 

ये भी पढ़ें- Monsoon Special: मौनसून ब्यूटी केयर टिप्स

शायद: क्या हुआ था सुवीरा के साथ

family story in hindi

‘कुबूल है’ एक्ट्रेस Surbhi Jyoti पर चढ़ा लाल रंग का खुमार, शेयर की फोटोज

सीरियल कुबूल है फेम एक्ट्रेस सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti)  इन दिनों बहू लुक से बेब अवतार में नजर आ रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस के नए-नए अवतार फैंस को हैरान कर रहे हैं. हाल ही में जहां ब्लैक लुक में एक्ट्रेस ने खुद को ब्लैक स्वॉन का टैग दिया था तो वहीं अब रेड आउटफिट को देखकर फैंस उनके दिवाने हो गए हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

सुरभि पर चढ़ा लाल इश्क

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Surbhi Jyoti (@surbhijyoti)

हाल ही में एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने अपनी एक फोटो सोशलमीडिया पर शेयर की थी, जिसमें वह रेड आउटफिट पहने दिख रही थीं. लुक की बात करें तो वेस्टर्न आउटफिट के साथ इंडियन फ्यूजन में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं. वहीं इस लुक को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्‍शन में लिखा- लाल इश्‍क…. हालांकि फैंस भी उनकी इस अदा को देख होश खो बैठे हैं और कमेंट में जमकर तारीफ कर रहे हैं.

ब्लैक अवतार भी किया शेयर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Surbhi Jyoti (@surbhijyoti)

रेड के अलावा हाल ही में एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने ब्लैक अवतार भी फैंस के साथ शेयर किया था. औफशोल्डर गाउन में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थीं. नेट की इस ड्रैस में वह अपने टोन्ड फिगर को फ्लौंट करती दिखीं थीं.

ब्लू में दिखीं परी की तरह

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Surbhi Jyoti (@surbhijyoti)

रेड और ब्लैक के अलावा एक्ट्रेस सुरभि ने ब्लू आउटफिट भी ट्राय किया था. ब्लू औफशोल्डर टॉप के साथ ब्लू डैनिम स्कर्ट में एक्ट्रेस सुरभि ज्योति का लुक किसी जलपरी से कम नहीं लग रहा था.

वाइट में दिखा नया लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Surbhi Jyoti (@surbhijyoti)

वेस्टर्न अवतार के अलावा एक्ट्रेस सुरभि ने वाइट कलर के लिए इंडियन आउटफिट कैरी किया था, जिसे देखकर फैंस उनकी अदाओं की तारीफ करते हुए दिखे थे.

बता दें, एक्ट्रेस सुरभि चंदना हाल ही में कुबूल है कि वेब सीरियल में भी नजर आईं थीं, जिसमें उनके लिप लॉक सीन्स काफी वायरल हुए थे.

कहीं आपके बिस्तर पर खटमल तो नहीं?

दिन भर की भागा दौड़ी और थकान के बाद अगर रात को सोते समय खटमल काटें तो कोई भी इंसान बेचैनी महसूस करेगा. खटमल आपके शरीर के किसी भी भाग को आसानी से काट सकते हैं जिसकी वजह से आपको खुजली, चकत्ते और फफोले हो सकते हैं. इन रेंगनेवाले खौफनाक कीड़ों के बारे में सोचते ही हमारी रातों की नींद उड़ जाती है.

खटमल बहुत ही सूक्ष्म जीव होते हैं जिसकी वजह से इन्हें ढूढ़ना और घरेलु नुस्खों द्वारा इन्हें मारना एक बेहद जटिल काम होता है. आप सोच रहे हैं होंगे कि आखिर इन खटमलों से पीछा छुड़ाना इतना मुश्किल क्यों है? एक मादा खटमल अपने पूरे जीवनकाल में लगभग 500 अंडे देती है, और उन अण्डों से निकले बच्चे आगे जाकर और अंडे देते हैं. पीढ़ी दर पीढ़ी इनकी संख्या बढ़ती जाती है और आपके बिस्तर में इनका एक छोटा सा झुंड एक पूरे समुदाय में तब्दील हो जाता है जिसके चलते इनकी संख्या को नियंत्रित करना बहुत मुश्किल हो जाता है.

खटमलों से पीछा छुड़ाना इस कारण से भी मुश्किल है क्योंकि ये लम्बे समय तक बिना खाए भी रह सकते हैं. इसीलिए ये कभी भी भोजन की कमी से नहीं मरते और न ही इन्हें ज़िंदा रहने के लिए किसी होस्ट की ज़रूरत होती है.

1. पुदीना

खटमल पुदीना की गंध को सहन नहीं कर पाते हैं. तो कुछ पुदीने की पत्तियां लें और अपने बिस्तर के पास रख दें. अगर आपके घर में छोटे बच्चे हैं तो कुछ पुदीना के पत्ते उनके पलने में रख दें. पुदीने के पत्ते खटमलों को दूर रखते हैं. आप चाहें तो पुदीने के पत्तों को पीस कर अपने शरीर पर भी मल सकते हैं.

2. कायेन पेपर(लाल मिर्च)

कायेन पेपर गिनी राज्य की लाल मिर्च है. इसे बर्ड पेपर, काऊ हॉर्न पेपर और अलेवा भी कहते हैं. इससे खटमल बहुत जल्दी भागते हैं. आप इन मिर्चों का पाउडर बना कर खटमलों पर स्प्रे कर सकते हैं.

3. लैवेंडर

खटमल लैवेंडर की महक सहन नहीं कर पाते हैं. इसीलिए आप लैवेंडर के पत्तों को खटमल वाले कपड़ों पर रगड़ सकते हैं या लैवेंडर का परफ्यूम छिड़क सकते हैं.

4. रोजमेरी

लैवेंडर की ही तरह खटमल रोजमेरी की खुशबु भी बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं. आप रोजमेरी का स्प्रे बनाकर भी इन पर छिड़क सकते हैं.

5. नीलगिरी

नीलगिरि, औषधीय गुणों के अलावा खटमल मारने में भी सक्षम है. आप इसकी कुछ बूँदें खटमलों पर छिड़क सकते हैं. आप नीलगिरि के तेल, रोजमेरी और लैवेंडर का स्प्रे बनाकर खटमलों से हमेशा के लिए मुक्ति पा सकते हैं.

6. नीम का तेल

नीम का तेल नीम के पेड़ से निकाला जाता है. इसमें कई एंटी माइक्रोबियल गुण होते हैं जिसकी वजह से इसका इस्तेमाल कीड़ों को दूर रखने के लिए किया जाता है. नीम का तेल आपको किसी भी दवा की दुकान पर मिल सकता है. नीम के तेल को आप डाइल्यूट न करें. इसका इस्तेमाल इसके शुद्ध रूप में खटमलों पर किया जाना चाहिए. घर की सभी चीज़ों पर इसका छिड़काव करें और डिटर्जेंट के साथ इस तेल को मिलाकर ही कपडे धोएं. एक हफ्ते लगातार इसका छिड़काव करें

7. थाइम (अजवाइन के फूल)

थाइम इटली की एक लोकप्रिय बूटी है जिसका इस्तेमाल खाने में ज़ायका बढ़ने के लिए किया जाता है. थाइम खटमलों पर सीधा असर नहीं करता पर इसकी गंध को खटमल सहन नहीं कर पाते. इसकी गंध से वो खुद ही संक्रमित जगह से निकल जाते हैं. थाइम की पत्तियों को जालीदार बैग में डालकर खटमलों से संक्रमित जगह पर छोड़ दें. हर तीसरे दिन बैग की पत्तियों को ताज़ा पत्तियों से बदलें.

ये भी पढ़ें- आउटडोर फर्नीचर खरीदने से पहले जान लें ये 5 बातें

प्यार खुद से और लाइफ पार्ट्नर से

‘योर बैस्ट ईयर एट’ की लेखिका जिन्नी डिटजलर कहती हैं कि अगर आप चाहते हैं कि आप का प्रत्येक वर्ष विशेष व अच्छा हो, तो अपने आप से प्रेम करने एवं आनंद प्राप्ति हेतु सब से पहले अपने प्रति दयावान बनो. जब तक आप चिंतामुक्त रहने का तरीका नहीं सीखोगे तब तक अपने आप को खुश नहीं रख सकते और दूसरों के साथ उदार व्यवहार नहीं कर सकते. इसलिए स्वयं से प्रेम करो और स्वयं को असंतोष और पछतावे से मुक्त रखो.

अपने आप को स्वीकार करो

जब आप स्वयं से बिना शर्त प्रेम करते हो, तो यह गुण आप की औरों से प्रेम करने की योग्यता में वृद्धि करता है. योग गुरु गुरमुख और खालसा कहती हैं कि स्वयं से प्रेम करना सांस लेने की भांति है. जबकि आमतौर पर होता यह है कि हम स्वयं से और अपने सपनों से अलग हो जाते हैं, इसलिए दुखी रहते हैं.

जिन्नी कुछ व्यावहारिक तरीके स्वयं से जुड़ने के लिए बताती हैं, जो हैं अच्छा खाना, ध्यान, नए चलन के कपड़े पहनना, दान देने की कला और जीवन के उद्देश्य प्राप्त करना इत्यादि.

100 दिन के नियम

मोनिका जांडस, जिन्होंने ‘स्वयं से प्रेम करें’ नाम से प्रचार अभियान चलाया है, कहती हैं कि स्वयं को प्रेम भरा आलिंगन दो. स्वयं से प्रेम करोगे तो आजीवन प्रेम मिलेगा. जब मैं ने प्रचार शुरू किया तो मैं लोगों से चाहती थी कि वे स्वयं को 100 दिन 100 तरीकों से प्रेम करें. मैं चाहती थी लोग स्वयं की देखभाल करें. जीवन के प्रति लगाव रखें और अपनी भावनाओं को व्यक्त करें. आप विभिन्न चीजों को विभिन्न तरीकों से प्रतिदिन व्यवहार में लाने से स्वयं से प्रेम करना शुरू कर सकते हो. साथ ही अपना जीवन उद्देश्य तय कर के अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकते हो.

पूर्वाग्रह को न कहो

पूर्वाग्रह का कभी पुलिंदा न बांधो. जहां भी संभव हो क्षमादाता बनो. माइकल डिओली, जो ‘आप के लिए उत्तम संभावनाएं’ के लेखक भी हैं, कहते हैं कि जीवन में सुगम यात्रा के लिए व्यक्ति को पूर्वाग्रहों के अतिरिक्त भार से समयानुसार मुक्त हो जाना चाहिए. केवल जरूरत पड़ने पर ही व्यक्ति को एक स्थान पर रुकना चाहिए. आप का द्वेष, आप का नकारात्मक आचरण, आप की सनक, द्वंद्व, क्रोध और आप की उदारता की कमी, आप को अच्छे संबंध बनाने से रोकती है.

अनीता मोरजानी, जो नैतिक उत्थान परामर्शदाता एवं लेखिका भी हैं, कहती हैं कि वास्तव में स्वयं के शत्रु हम स्वयं हैं और स्वयं के कठोर आलोचक भी. यदि औरों के प्रति भी हम इसी तरह का रवैया रखते हैं, तो हम हर व्यक्ति का आकलन एक ही दृष्टिकोण से करते हैं. हमें अपने जीवन के प्रत्येक पहलू को स्वीकार करना चाहिए, चाहे वह अच्छा हो या बुरा.

दूसरों के अधीन न बनो

सामान्य जीवन जीते हुए भी अगर मौका मिले तो पूर्ण आनंद लेने से खुद को मत रोको. मनोवैज्ञानिक रोहित जुनेजा, जो ‘दिल से जियो’ के लेखक भी हैं, कहते हैं कि हम स्वयं के सुख और विवाद के मुख्य स्रोत हैं. हम सभी मानव हैं और गलती करना मानवीय प्रवत्ति है. श्रेष्ठता के लिए दूसरों के अधीन न बनो और स्वयं के बारे में गलत राय भी न बनाओ. जरूरतमंद व्यक्तित्व प्रभावशाली नहीं होता. जीवन के उतारचढ़ाव के कारण स्वयं को जीवन के आनंदमयी क्षणों का आनंद लेने से वंचित न रखो.

स्वयं से प्रेम कैसे मुमकिन

स्वयं से प्रेम करने के लिए दिन में कम से कम 5 मिनट ध्यान करो जो रक्तचाप को कम कर जठराग्नि प्रणाली मजबूत करता है और साथ ही जीवन को प्रभावशाली तरीके से जीने योग्य बनाता है. ध्यान आप की स्मरण शक्ति में भी वृद्धि करता है, दुखों से लड़ना सिखाता है और आप के आवेश को रोकता है. तब आप स्वयं को प्रेम करने लगते हैं क्योंकि ध्यान आप की मानसिकता और स्वास्थ्य में वृद्धि करता है. यह खुशी प्रदान करने वाले हारमोंस का भी संचार करता है.

पारिवारिक समस्याएं

आप के निरंतर याद दिलाने और टोकने पर भी अगर आप का जीवनसाथी, घर के बिल, चाबी और घर के अन्य जरूरी सामान सही जगह पर नहीं रखता है, तो समस्या है कि खत्म ही नहीं होती और आप की परेशानी का कारण भी बन जाती है.

ऐसा कछ होने पर परेशानी में उलझे रहने के बजाय यह सोचो कि आप ने जिस व्यक्ति से विवाह अपना सुखदुख साझा करनेके लिए किया है, उस के साथ आप को असमानता का साझा भी करना है. आप अपनी चिंता को सहज रूप से जीवनसाथी के समक्ष रखो और घर की व्यवस्था एवं निजी जरूरतों के बारे में भी बात करो.

इसी प्रकार कई बार थकावट के कारण कुछ पुरुष संभोग के इच्छुक नहीं होते, जिस के कारण संबंध बनाते समय उन में गर्मजोशी की कमी रहती है. ऐसे में उन की इच्छा के विरुद्ध अगर उन की जीवनसंगिनी उन से यौन संबंध बनाती है तो वे असहज महसूस करते हैं. जिस से जीवनसंगिनी असंतुष्ट रह जाती है.

इस संबंध में यौन विशेषज्ञों का कहना है कि हर 3 में से 1 युगल तब यौन संतुष्टि न होने की समस्या का सामना करता है जब एक साथी इच्छुक होता है और दूसरा इच्छुक नहीं होता. कई बार ऐसी दुशवारियों के कारण आप के दांपत्य जीवन की डोर टूटने की कगार पर आ जाती है. संभोग आप के लिए मात्र औपचारिकता नहीं है, बल्कि एक महत्त्वपूर्ण आवश्यकता है. यदि आप का साथी संभोग हेतु इच्छुक नहीं है तो यौन इच्छा जाग्रत करने के कई कई उपाय हैं. आप उसे गुदगुदाएं तथा प्रेम भरी व कामुक वार्त्ता करें. इस से आप के साथी की यौन इच्छा जाग्रत होगी और वह यौन क्रिया हेतु तत्पर हो कर आप से सहयोग करने लगेगा. इस से आप दोनों ही यौन संतुष्टि पा सकोगे.

कामकाजी समस्याएं

औफिस से घर लौटने पर आजकल कई पुरुष लैपटौप या डिनर टेबल पर काम से संबंधित फोनकाल में व्यस्त रहते हैं, जो उन की जीवनसंगिनी की नाराजगी का कारण बनता है क्योंकि पूरे दिन के बाद यह समय आपसी बातचीत का होता है.

जब आप का जीवनसाथी लैपटौप या फोनकाल में व्यस्त हो, तो उसी समय समस्या पर तर्कवितर्क करने के बजाय मुद्दे को सही समय पर उठाएं और उसे प्रेमपूर्वक बताएं कि हम दोनों को साथ समय बिताने की सख्त आवश्यकता है. इस में किसी भी प्रकार का व्यवधान नहीं होना चाहिए. यदि आप को रोज समय नहीं मिलता तो हफ्ते का एक दिन भी सिर्फ मेरे लिए रखो.

जीवन को रसीला बनाए रखने हेतु चुंबन की सार्थकता से इनकार नहीं किया जा सकता. इस संबंध में किए गए सर्वे का निष्कर्ष यह है कि नौकरी, बच्चे, आदत और पारिवारिक उत्तरदायित्व के कारण विवाहित युगल दिन में केवल 4 मिनट साथ होते हैं. वह वक्त वे चुंबन या प्रेमवार्त्ता को देते हैं तो दांपत्य जीवन में खुशहाली बनी रहती है.

एक आम युगल साल में 58 बार संभोग करता है यानी औसतन सप्ताह में एक बार. इसलिए सिर्फ सैक्स नहीं मित्रता, हासपरिहास, उदारता, क्षमापूर्ण स्वभाव व संभोग से बढ़ कर दंपती के बीच आपसी विश्वास सुखद  वैवाहिक जीवन के लिए महत्त्वपूर्ण आवश्यकता है. इस के साथ ही जो व्यक्ति अपनी जीवनसंगिनी का सुबह के समय चुंबन लेते हैं, वे चुंबन न लेने वालों की तुलना में 5 वर्ष दीर्घ आयु वाले होते हैं. इसलिए चुंबन व प्रेमवार्त्ता हेतु समय अवश्य निकालें.

य़े भी पढ़ें- झट प्यार पट ब्रेकअप

कब शादी करेंगी Kiara Advani, इंटरव्यू में दिया ये जवाब

संघर्ष और संघर्ष करना मेरे जीवन का मुख्य बन गया था, क्योंकि मुझे फिल्मों में काम करने की इच्छा बचपन सेथी, इसलिए मुझे जो भी मौके मिले, अभिनय करती गयी. कुछ लोगों ने मुझे ताने भी मारे, पर मैंने हार नहीं मानी. आज फिल्म भूल भुलैया 2 सफल फिल्म बनी, इसकी वजह मुझे मौका मिलना है, फिर मैं अपनी प्रतिभा को आगे ला पाई. अभी फिल्म जुग – जुग जियों आने वाली है. फिल्म सफल होने के लिए मैं अपनी फिंगर क्रॉस कर रही हूँ, अभी तो काम शुरू हुआ है, आगे बहुत कुछ करना बाकी है, ऐसा लगातार चलता रहे, मेरी यही विश है, हंसती हुई कहती है, अभिनेत्री कियारा अडवानी.

कियारा आडवानी का अब हिंदी सिनेमा जगत में एक जानी-मानी नाम बन चुकी है. उनकी सफल फिल्में कबीर सिंह, गुड न्यूज़, लक्ष्मी, भूल भुलैया 2 आदि है. उन्होंने कैरियर की शुरुआत फिल्म ‘फगली’ से किया था, फिल्म नहीं चली और कियारा को अच्छी भूमिका नहीं मिली. इसके बाद फिल्म ‘कबीर सिंह’ में उनके काम को सभी ने सराहा और उन्हें काम मिलना शुरू हुआ.

कियारा के पिता, जगदीप आडवाणी व्यवसायी है. माँ जेनेविज जाफरी आधी मुस्लिम आधी ब्रिटिश मूल की है. उन्होंने अपनी स्नातक मास कम्युनिकेशन में की है. यहाँ तक पहुँचने में उन्होंने बहुत मेहनत और धीरज धरी है.

सवाल – अभी आपकी फिल्में लगातार सफल हो रही है,इसका श्रेय किसे देना चाहती है?

जवाब – इसका अर्थ ये हुआ कि अच्छी कहानी होने पर फिल्में चलती है, दर्शक देखते है, पिछले दिनों कोविड की वजह से काम ढाई साल से रुका था. सबको लगा था किदर्शकों को  हॉल तक लाना मुश्किल होगा, पर भूलभूलैया 2 में दर्शक आये और उन्हें मेरी फिल्म पसंद भी आई क्योंकि कोविडने व्यक्ति की जो इमोशन को ख़त्म कर दिया था, वह फिर से शुरू हो चुका है.

सवाल – फिल्म की सफलता को कैसे सेलिब्रेट करती है?

जवाब – फिल्म की सफलता के बाद सेलिब्रेट करना रह गया है.मेरे लिए सफलता को सेलिब्रेट करना अच्छा होता है, मैं ग्राउंडेड रहती हूँ. सेलिब्रेशन फिल्म धोनी द अन टोल्ड स्टोरी से शुरू हुई है, इसके बाद कबीर सिंह थी. इसमें मैं परिवार के साथ कही घूमने जाना या समय बिताना पसंद करती हूँ. पहले जब मेरे पास सफल फिल्मे नहीं थी, तो काम भी नहीं था. अभी सफल फिल्में है तो अवसर की कमी हो गयी है. अभी जो फिल्में आ रही है,इन फिल्मों का काम कई साल से चल रहा था, इस बीच सबको कोविड हुआ, काम रुक गयी, ऐसा करते-करते ये फिल्में बनी है. उम्मीद है अगली साल तक मुझे सेलिब्रेशन के लिए एक सप्ताह का मौका मिलेगा और मैं अपने परिवार के साथ कही जा सकूंगी.

सवाल –फिल्मों की सफलता के बाद आप में क्या बदलाव आया है?

जवाब – फिल्मों की सफलता से मुझमे किसी प्रकार का बदलाव नहीं आया है. मैं पहले की तरह अभी भी मॉल में जाती हूँ, वहां अगर कोई मुझसे सेल्फी मांगता है तो मैं उसे मना नहीं करती, क्योंकि उनकी वजह से आज मैं यहाँ तक पहुंची हूँ, अगर वे आयेंगे नहीं तो मुझे कौन पहचानेगा? उनके लिए मेरी ये छोटी सी सेल्फी अगर उनका दिन बना देती है तो मुझे देने में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए. ये ही मेरे प्रसंशक है जो सालों तक मेरी इस सेल्फी को सम्हाल कर रखने वाले है.

सवकल – आप मेहनत के बलबूते पर यहाँ पहुंची है, अभी फिल्म इंडस्ट्री के निर्माता, निर्देशकों के वर्ताव में कितना बदलाव देख रही है?

जवाब –  ये सही है कि मैंने कई फिल्मों में काम करने के बाद भी असफलता ही हाथ लगी, इससे मैं बैक फुट पर चली गयी,फिर उससे निकलना मुश्किल था. मुझे समझना पड़ा कि ये  मेरे कैरियर का अंत नहीं है. पहली फिल्म की असफलता के बाद लगा कि अब सब खत्म हो चुका है. तब मैंने अपने दिल को समझाया कि हर शुक्रवार को हर फिल्म सफल नहीं हो सकती और इस दौरान मैंने अपने अंदर अधिक सुधार की कोशिश की. इससे मुझे अच्छा करने की प्रेरणा मिली.

सवाल –कोविड के बाद सभी ने परिवार के महत्व को समझा, जो पहले किसी के पास परिवार को समझने का समय नहीं था, आप में क्या बदलाव आया?

जवाब – मैंने हमेशा से परिवार को ही अधिक महत्व दिया है, लेकिन कोविड के समय सभी ने बहुत सारा वक्त परिवार के साथ बिताया है. तब उन्हें परिवार के मूल्य को सभी ने समझा. समय ऐसा था, जब सभी ने अपने किसी प्रियजनको कोविड से खोया है. पैसे से वे अपनों को बचा नहीं पाए. इससे परिवार को अब सभी आगे रखकर काम कर रहे है. भाग-दौड़ की जिंदगी से खुद को अलग रख रहे है. इस फिल्म में भी रिश्तों के बीच समझौता, टकरार को बखूबी दिखाने की कोशिश की गयी है. रिश्तों में अनबन होती है, लेकिन इसे नर्चर करते रहना पड़ता है. कोविड की वजह से लोगों के जीवन में बहुत मायूसी रही है और ऐसे अब लोग मनोरंजक फिल्में देखना और हँसना पसंद कर रहे है. मैं वैसी ही फिल्में करना चाहती हूँ.

सवाल –जेंडर डिस्क्रिमिनेशन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बहुत है, क्या आपने इसे महसूस किया?

जवाब – महसूस किया है, लेकिन मेरे हिसाब से केवल हीरो ही नहीं पूरी टीम एक फिल्म की सफलता के लिए जिम्मेदार होती है. समाज, परिवार और धर्म में भी जेंडर डिस्क्रिमिनेशन का सामना करना पड़ता है. मुझे तो ख़ुशी तब होती है जब दर्शक मेरे अभिनय को फिल्म में पसंद करते है. कई बार भूमिका छोटी होने पर भी उसका महत्व अधिक होता, ऐसी भूमिका करने में मुझे कोई समस्या नहीं.

सवाल – शादी कब कर रही है?

जवाब – शादी अभी करने के बारें में नहीं सोचा है, लेकिन शादी तब करुँगी, जब मुझे लगेगा कि शादी से मेरे कैरियर पर कोई प्रभाव नही पड़ेगा. मैंने परिवार में अच्छी, सफल शादियाँ देखी है और मुझे वैसी ही परिवार और पार्टनर चाहिए, जहाँ सास और बहू में अच्छी तालमेल हो.

पति नील संग मायके पहुंचीं Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin की ‘पाखी’, हो गईं ट्रोल

स्टार प्लस के सीरियल गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी में जहां पाखी का सरोगेसी ट्रैक देखने को मिल रहा है तो वहीं सीरियल के स्टार्स शो को दिलचस्प बनाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं, जिसके चलते वह अपनी फैमिली के साथ वक्त नहीं बिता पा रहे हैं. ऐसा ही कुछ पाखी यानी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) के साथ हुआ है, जो शादी के बाद पहली बार मायके पहुंची. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

मायके पहुंची ऐश्वर्या शर्मा

रिएलिटी शो स्मार्ट जोड़ी में नजर आ चुके रियल लाइफ कपल यानी एक्टर नील भट्ट (Neil Bhatt) और ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) इन दिनों शूटिंग में बिजी हैं, जिसके चलते वह अपने परिवार से दूर हैं. हालांकि फुर्सत भरे पल मिलते ही ऐश्वर्या शर्मा अपने मायके पहुंच गई हैं. दरअसल गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की पाखी और विराट यानी एक्टर नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा लगातार शूटिंग कर रहे थे, जिसके चलते ऐश्वर्या शर्मा अपने मायके से दूर थीं. लेकिन शूटिंग से वक्त निकालकर वह पति के साथ अपने मायके पहुंची. जहां उनके परिवार ने कपल पर प्यार लुटाया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

पोस्ट शेयर करते हुए एक्ट्रेस हुई इमोशनल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

हाल ही में पाखी यानी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने अपने मायके पहुंचने की खुशी फैंस के साथ शेयर की, जिसके साथ उन्होंने एक इमोशनल मैसेज भी शेयर किया है. फोटोज के साथ कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, ‘अपने पैरेंट्स की 34वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर उन्हें सरप्राइज देने के लिए शादी के बाद पहली बार अपने पति नील भट्ट के साथ घर गई और वह भी सिर्फ 18 घंटे के लिए…काश कि मैं वहां कुछ दिन और रुक पाती. प्रांजल शुक्रिया कि तुमने किसी को भी इसके बारे में नहीं बताया और मुझे हर किसी का रिएक्शन पसंद आया खासकर कि पापा मम्मी और दादा-दादी का…. बहुत मजा आया…’ वहीं वाइफ के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए नील भट्ट ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘बहुत ही खूबसूरत पल था.’ वहीं एक्ट्रेस की इन फोटोज पर फैंस भी जमकर प्यार लुटा रहे हैं. हालांकि कुछ लोग उन्हें ट्रोल करते हुए कह रहे हैं कि वह शो ही छोड़ दें.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kishori Shahane Vij (@kishorishahane)

बता दें, सीरियल में देवर-भाभी के रोल में नजर आने वाले ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट की लवस्टोरी (Aishwarya Sharma and Neil Bhatt) बेहद खूबसूरत है. सेट पर हुई ये मुलाकात प्यार और फिर शादी के बंधन में बंध गई. वहीं सीरियल की बात करें तो पाखी के रोल के चलते एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा को ट्रोलिंग का शिकार होने पड़ता है.

मजबूरियां- भाग 2: प्रकाश को क्या मिला निशा का प्यार

प्रकाश ने जब काफी देर तक उसे कोई जवाब नहीं दिया तो निशा क्रोधित हो कर बोली, ‘‘ऐसे चुप्पी मारने से काम नहीं चलेगा, यह आप सम झ लीजिए कि जवान होता बेटा कालेज जाने की तैयारी कर रहा है. लड़की जवान हो गई है तुम्हारी और तुम्हें खुद को इश्क करने से फुरसत नहीं है. क्यों अपने और हम सब के चेहरों पर कालिख पुतवाने का इंतजाम कर रहे हैं आप?’’

‘‘तुम बेकार की बातें कर के अपना और मेरा दिमाग खराब मत करो, निशा. ज्योति के कारण बच्चों की या तुम्हारी जिंदगी पर कुछ भी असर नहीं पड़ने वाला है. तुम लोगों से छीन कर मैं उसे कुछ भी नहीं दे रहा हूं, फिर तुम उस से शिकायत क्यों रखती हो?’’

‘‘क्योंकि जिस समाज में हम जी रहे हैं वह समाज ऐसे नाजायज संबंधों पर उंगलियां उठाता है. लोग हम पर हंसें, मेरा मजाक उड़ाएं, तुम्हारे इश्क के कारण हम महल्ले में सिर  झुका कर चलने को मजबूर हो जाएं, ऐसी हालत मैं कभी सहन नहीं कर सकती.’’

‘‘महल्ले वाले ज्योति के वजूद से परिचित ही नहीं हैं. उन्हें बीच में ला कर बेकार शोरशराबा मत करो. ज्योति के पास कुछ वक्त गुजार कर मु झे सुकून मिलता है. मेरे सुख की, मेरी खुशियों की चिंता तुम्हें कभी नहीं रही. फिर ज्योति और मेरे प्रेम संबंध को ले कर शिकायत क्यों करती हो तुम?’’ प्रकाश का स्वर ऊंचा हो उठा.

‘‘प्रेम संबंध… रखैल के साथ बने संबंध को प्रेम का नाम नहीं दिया जाता. रखैलें पुरुषों की जरूरतें पूरी करती हैं. तुम ने उसे रहने को फ्लैट ले कर दिया है. उस पर अनापशनाप पैसा खर्च करते हो. बदले में वह चुडै़ल तुम्हारे सामने कपड़े उतार डालती है. अपनी वासना को प्रेम मत कहो और मैं इस संबंध का बिलकुल सही विरोध करती हूं, क्योंकि मैं समाज में इज्जत से सिर उठा कर रहना चाहती हूं,’’ निशा की आवाज गुस्से से कांप रही थी.

‘‘और मु झे इस मामले में समाज की कोई चिंता नहीं रही है. ज्योति से मिलनाजुलना मैं किसी कीमत पर बंद नहीं करूंगा,’’ प्रकाश ने कहा.

‘‘आप की तो मति भ्रष्ट हो गई है. मेरी सम झ में कभी नहीं आया कि तुम क्यों उस के पीछे पागल हुए जा रहे हो. उस के साधारण नैननक्श हैं. वह बैंक में साधारण सी नौकरी करती है. व्यक्तित्व में उस के कोई जान नहीं है. कौन से सुरखाब के पर लगे दिखाई देते हैं तुम्हें उस में, जरा मु झे भी तो बताओ?’’ निशा ने चुभते लहजे में कहा.

‘‘उस का दिल सोने जैसा है,’’ प्रकाश भावावेश से भर उठा, ‘‘मु झ पर जान छिड़कती है वह. प्रेम बांटने की कला आती है उसे. पूरी तरह से समर्पित है वह मेरी सुखशांति के लिए. मु झे उस से वह सब मिला है जो कभी मैं ने अपनी पत्नी से पाने की कामना की थी और जो कभी मु झे तुम से नहीं मिला.’’

‘‘मु झ में  झूठेसच्चे दोष निकाल कर तुम अपनी चरित्रहीनता को सही ठहराने की कोशिश मत करो. तुम ने कभी मु झे दिल से प्रेम किया ही नहीं. फिर कैसे उम्मीद करते हो कि मैं तुम्हारे पैर धोधो कर पीती रहती? आदमी संसार में जैसा बोता है वैसा ही काटता है,’’  निशा ने कड़वे स्वर में जवाब दिया.

‘‘तब तो तुम ने भी कुछ जरूर गलत बोया होगा जो आज मैं तुम से दूर हो गया हूं. तुम गोरी हो, सुंदर हो, स्कूल की पिं्रसिपल हो, शानदार व्यक्तित्व है तुम्हारा लेकिन तुम्हारा दिल मेरे प्रेम में नहीं धड़कता. इस घर में सुखसुविधा की हर चीज है. यहां रसोई में बढि़या खाना बनता है. लोग हमारी खुशहाली देख कर शायद हम से कुढ़ते होंगे, लेकिन मु झे इस घर में कभी सुखशांति नहीं मिली. ज्योति, सिर्फ सादी चाय भी मु झे अगर पिलाती है, तो मेरा मन तृप्त हो जाता है. वह कभी मु झ से ऊंचे स्वर में नहीं बोली. मु झ से ज्यादा महत्त्वपूर्ण उस के जीवन में न पैसा है, न कैरियर और न ही सामाजिक प्रतिष्ठा. उस के असीम प्रेम ने, उस के समर्पण ने और उस के कभी मु झ से कुछ न मांगने के गुण ने लगाए हैं उस में सुरखाब के पर,’’  प्रकाश ने अपनी बात समाप्त कर के निशा की तरफ से मुंह फेर लिया.

निशा ने नफरतभरे स्वर में कहा, ‘‘तुम्हारे सिर से उस कलमुंही के प्यार का भूत उतारने के मेरे पास और भी तरीके हैं. कभी यह उम्मीद न करना कि मैं तुम्हें तलाक दे कर तुम्हें आजाद कर दूंगी. अपनी रखैल की मांग में सिंदूर भरने की खुशी तुम्हें कभी नसीब नहीं होगी.’’

‘‘अपनी इस मजबूरी को मैं सम झता हूं और इसी कारण खून के आंसू रोता हूं. ज्योति को मांग का सिंदूर नहीं, बल्कि मेरा प्रेम चाहिए. तुम न उसे कभी सम झ सकोगी, न कभी उस की बराबरी कर पाओगी.’’

इस वार्त्तालाप के बाद उन दोनों के बीच बड़ी बो िझल खामोशी छा गई थी. प्रकाश उठ कर ज्योति के पास चल दिया.

ज्योति चाय का कप प्रकाश के हाथ में पकड़ाते हुए भावुक लहजे में बोली, ‘‘जब से आए हैं,  तब से खोएखोए नजर आ रहे हैं आप? मु झे बताइए, कौन सी उल झन आप के मन को परेशान कर रही है?’’

कुछ पलों की खामोशी के बाद प्रकाश ने संजीदा लहजे में जवाब दिया, ‘‘परसों मेरे बेटे का जन्मदिन है. निशा ने मु झ से कोई सलाह किए बिना उस दिन अपने और मेरे मातापिता व भाईबहनों को पार्टी देने का फैसला किया है.’’

‘‘इस में इतना चिंतित और परेशान होने वाली क्या बात है?’’ ज्योति बोली. ‘‘पिछले कुछ दिनों से निशा का मूड बड़ा अजीब सा हो रहा है.’’ ‘‘अजीब सा? इस का क्या मतलब हुआ?’’

‘‘मन ही मन मु झ से बेहद नाराज होते हुए भी वह बड़ी खामोश रहने लगी है. मु झे साफ एहसास हो रहा है कि मु झे तंग करने के लिए उस का दिमाग किसी योजना को जन्म दे चुका है. जन्मदिन वाली पार्टी में वह जरूर कुछ गुल खिलाने जा रही है,’’ प्रकाश बोला.

‘‘कोई गुल नहीं खिलेगा. आप बेकार की बातें सोच कर खुद को परेशान कर रहे हैं,’’  ज्योति की मुसकराहट, प्रकाश की आंखों में छाई हुई चिंता के भावों को कुछ ही कम कर पाई.

‘‘तुम दोनों में कैसा जमीनआसमान का अंतर है, ज्योति. निशा की शिकायतें कभी खत्म नहीं होतीं. मेरे लिए उस के दिल में न प्यार है न सम्मान. वह मेरा जरूर कुछ अहित करेगी, यह विश्वास दिनोंदिन मेरे दिल में मजबूत होता जाता है,’’ प्रकाश बोला.

‘‘इस शक को आप अपने दिल से निकाल फेंकिए. आप दोनों की चाहे कितनी ही न बनती हो, पर वे आप का बुरा नहीं सोच सकतीं. अगर हालत इतने बिगड़े होते तो वे आप के साथ रहना मंजूर न कर के आप को तलाक दे देतीं,’’  ज्योति ने प्रकाश को कोमल स्वर में सम झाया.

‘‘वह मु झे तलाक नहीं देती, क्योंकि उस से मेरी तलाक देने से पैदा होने वाली खुशी नहीं देखी जाएगी. तलाक उस की हार का सुबूत होगा और उस जैसी घमंडी औरत के लिए ‘हार’ शब्द मौत से बदतर माने रखता है. तुम जैसी सीधीसच्ची स्त्री निशा जैसी स्त्री के उल झे मन को कभी नहीं सम झ सकती,’’ प्रकाश के स्वर में अपनी पत्नी के लिए बड़ी नफरत भरी थी.

संग्राम सिंह संग शादी से पहले Payal Rohatgi ने प्री-वेडिंग लुक्स से जीता फैंस का दिल

बौलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के शो लॉकअप में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) जल्द ही इंडियन रेस्लर संग्राम सिंह संग शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. जहां एक्ट्रेस की शादी की डेट सामने आ गई है तो वहीं प्रीवेडिंग फोटोशूट की झलक भी फैंस को देखने को मिल रही है. आइए आपको दिखाते हैं एक्ट्रेस पायल रोहातगी के प्री-वेडिंग फोटोशूट की झलक…

गाउन में नजर आईं एक्ट्रेस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team Payal Rohatgi (@payalrohatgi)

प्रीवेडिंग फोटोशूट के पहले लुक की बात करें तो एक्ट्रेस पायल रोहतगी ब्लैक कलर के औफशोल्डर गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं रफ्फ्ल पैटर्न से एक्ट्रेस का गाउन स्टाइलिश लग रहा है. इस लुक के साथ संग्राम सिंह भी मैचिंग आउटफिट में नजर आ रहे हैं.

रोमांस करती दिखीं पायल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team Payal Rohatgi (@payalrohatgi)

दूसरे लुक की बात करें तो मल्टी कलर लहंगे के साथ गोल्डन ब्लाउज पहने बेहद खूबसूरत ब्राइड लग रही हैं. वहीं सग्राम सिंह भी शेरवानी में एक्ट्रेस के लुक को कम्पलीट करते नजर आ रहे हैं. हालांकि फोटो खिचवाते हुए संग्राम सिंह और पायल रोहतगी एक-दूसरे की आंखों में खोए नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team Payal Rohatgi (@payalrohatgi)

एक से बढ़कर एक लुक में दिखीं पायल रोहतगी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team Payal Rohatgi (@payalrohatgi)

अपने प्रीवेडिंग फोटोशूट के लिए एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने कई औप्शन तैयार किए थे, जिसकी फोटोज वह अपने फैंस के लिए इंस्टाग्राम पर शेयर कर चुकी हैं. वहीं फैंस का इन फोटोज पर रिएक्शन भी देखने को मिल रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team Payal Rohatgi (@payalrohatgi)

इस दिन करेंगे शादी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team Payal Rohatgi (@payalrohatgi)

बता दें, लॉकअप में अपनी प्रैग्नेंसी को लेकर खुलासा करने वाली एक्ट्रेस पायल रोहातगी लंबे समय से इंडियन रेसलर संग्राम सिंह के साथ रिलेशनशिप में हैं. वहीं शो से निकलते ही दोनों ने शादी का ऐलान भी किया था. वहीं खबरें हैं कि एक्ट्रेस 9 जुलाई को अपने दोस्तों और फैमिली की मौजूदगी में शादी करने वाली हैं. हालांकि दोनों मुंबई में वेडिंग रिसेप्शन देते हुए भी नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें- डेब्यू से पहले ही Shanaya Kapoor का छाया लुक, ऐसे जीत रही हैं फैंस का दिल

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें