Valentine’s Day को जानें कैसे मनाते है Gehraiyaan एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी

अगर आपने किसी चीज के लिए जी जान से मेहनत की है, तो उसका फल अवश्य मिलेगा और मैंने इसमें कोई कमी नहीं की और आज यहाँ पर पहुंचा हूँ, जहाँ मुझे दीपिका पादुकोण जैसी बड़ी अभिनेत्री के साथ काम करने का मौका मिला, कहते है 28 वर्षीय अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी. दरअसल सिद्धांत एक शांत स्वभाव के व्यक्ति है, इसलिए जब कभी उन्हें रिजेक्शन मिलता है, तो वे अपने मन को खुद ही शांत कर सोचते है कि ये फिल्म उनके लिए नहीं बनी है. वे युवा पीढ़ी से भी कहते है कि उन्होंने जो सपना देखा है, वह पूरा तभी हो सकता है, जब व्यक्ति अच्छी तरह सोचकर कदम बढाएं.

पूर्वी उत्तर प्रदेश के बलिया में जन्मे और 5 साल की उम्र में परिवार के साथ मुंबई आयें. मुंबई आकर चार्टेड एकाउंट की पढाई करते हुए ही फिल्म में उतरने की कोशिश करते रहे. इसमें देर भले हुई हो,पर उनके मन मुताबिक फिल्में मिली. उनके पिता एक चार्टर्ड एकाउंटेंट है और उनकी मां एक गृहिणी. सीए की पढाई के दौरान एक सिद्धांत को एक प्रतियोगिता में जाने का अवसर मिला और वे ‘फ्रेश फेस 2012’ का ख़िताब जीता. इसके बाद उन्होंने कुछ विज्ञापन, मॉडलिंग असाइनमेंट और फोटोशूट किए. सही काम न मिलने की वजह से सिद्धांत मुंबई में अभिनेता और लेखक के रूप में एक थिएटर ग्रुप में शामिल हो गए. थिएटर ग्रुप में एक नाटक के दौरान, उन्हें फिल्म निर्देशक लव रंजन ने नोटिस किया और उन्हें टीवी शो ‘लाइफ सही है ‘ मिली. टीवी के बाद उन्हें फिल्म भी मिली, पर उन्हें सफलता गलीबॉय से मिली. साधारण कदकाठी और घुंघराले बाल होने की वजह से उन्हें बहुत रिजेक्शन सहना पड़ा. ‘गहराइयाँ’ फिल्म रिलीज़ हो चुकी है, जिसमें उन्होंने काफी इंटेंस भूमिका निभाई है. उनसे उनकी जर्नी के बारें में बात हुई आइये जाने कुछ बातें.

सवाल – दीपिका पादुकोण के साथ इंटेंस भूमिका निभाने का अनुभव कैसा था, रिलेशनशिप में आये उतार-चढ़ाव को कैसे देखते है?

जवाब– निर्देशक शकुन बत्रा से जब मैं स्क्रिप्ट के लिए मिला, तो मेरी उम्र 24 थी, जबकि उन्हें एक 30 साल का मेच्योर व्यक्ति चाहिए. उन्होंने मुझे नहीं लिया और मुझे ये फिल्म करनी थी. एक दिन मैं इशान खट्टर के साथ एक रेस्तरां में गया, वहां मेरी बात शकुन बत्रा से हुई. उन्होंने मेरी एक्टिंग गलीबॉय में देखी थी, जहाँ मैंने रणवीर सिंह की मेंटर की भूमिका निभाई थी. उन्होंने समय लिया और दो दिन बाद उन्होंने मुझे बताया कि जेन की मेरी भूमिका ट्रांसफॉर्म किया जा सकता है और उन्होंने मुझे इस फिल्म के लिए चुना.

ये भी पढ़ें- Anupama करेगी अनुज से प्यार का इजहार, प्रोमो आया सामने

मैंने रोमांटिक फिल्में बचपन से देखी है और लगा था कि ऐसी ही कुछ शाहरुख़ खान की फिल्में जैसी रोमांटिक सीन्स होगी, क्योंकि इससे पहले मैंने इस तरह के रिश्तो के बारें में कभी सुना नहीं था. शाहरुख़ खान मेरे पसंदीदा हीरों है और मैं भी ट्रू लव ऑन स्क्रीन करना चाहता था. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और धर्मा प्रोडक्शन जैसी लोग जुड़े है, इसलिए इसमें मेरा सपना कुछ हद तक पूरा हो सकता है. मैं बाहर से आया हूँ और काफी दिनों तक ऑडिशन दे रहा हूँ, पर कोई अच्छा काम नहीं मिल रहा है. इसमें दीपिका पादुकोण भी है, जिस पर मेरा क्रश पहले से रहा है. मौका अच्छा है, हाँ कहने के बाद भी मैं इस भूमिका को निभाने में डर रहा था, क्योंकि मेरे हिसाब से प्यार जन्मों-जन्मों वाला होता है. जिसे आज सभी ओल्ड स्कूल थॉट कहते है. इस भूमिका के लिए मुझे कम्फर्ट जोन से बाहर निकलना पड़ा. दीपिका से मिलने पर कैसे क्या करूँ, कैसे बैठू समझ नहीं आ रहा था,क्योंकि स्क्रिप्ट के अनुसार काफी इंटेंस सीन्स थे. एक से दो हफ्ते मुझे सामान्य होने में लगे थे, लेकिन दीपिका की सहयोग से ऐसा जल्दी हो पाया, क्योंकि वह बहुत साधारण स्वभाव की है और मुझे इस फिल्म को करने में काफी सहयोग दिया है. वर्कशॉप करने के बाद मैं नार्मल हो पाया, पर शुरू मैं काफी घबराया हुआ था.

सवाल–क्या इस फिल्म से क्या आपको स्टार की उपाधि मिल पाएगी?

जवाब– जब में 19 साल में हीरो बनना था. फिर मुझे लगा कि आप जो बनना चाहते है उसपर फोकस करें, स्टार बनना किसी के हाथ में नहीं होता. अगर आप स्टार किड है तो प्रोडूसर उसे स्टार बना देते है. आउटसाइडर को स्टार बनाने वाली जनता होती है. मुझे दर्शकों ने बहुत प्यार दिया है, पर इतना जरुर है कि अब मैं महंगे कपडे पहनने लगा हूँ. मेरे पेरेंट्स, पडोसी को लगता है कि मैं स्टार हूँ, पर मेरे दोस्त कुछ अतरंगी ड्रेस पहनने पर मेरा बहुत मजाक उड़ाते है. मैं इस सब चीजो के बारें में नहीं सोचता, क्योंकि इससे मेरा काम सही नहीं हो पाता. एक्शन और कट के बीच में मैं अपना दिमाग नहीं लगता. मेरा काम बारीकी से क्राफ्ट को देखना और कुछ नया लेकर आना है. अपना एक नया मार्ग बनाना है.

सवाल–आप अपनी जर्नी को कैसे देखते है? कॉलेज में आप वेलेंटाइन डेज को कैसे मनाते थे?

जवाब– मैं अपनी जर्नी से बहुत संतुष्ट हूँ. मेरी जर्नी की सफलता का पूरा श्रेय मेरे माता-पिता को जाता है. कॉलेज में मुझे वेलेंटाइन डे मनाने का समय नहीं मिलता था, क्योंकि सुबह कॉलेज से निकलने के बाद चार्टेड एकाउंट की क्लास कर केवल दो से तीन घंटे के लिए दोस्तों के साथ थिएटर देखता और प्रैक्टिस करता था. रात को फिर सीए की पढाई करना पड़ता था. थिएटर की बात मेरे पेरेंट्स को पता नहीं था, ऐसे में वेलेंटाइन डे को मनाने का समय नहीं मिलता था और मेरे आसपास लड़कियां कम मंडराती थी, क्योंकि मैं साधारण दिखने वाला लड़का था. इसके अलावा मेरे पिता का कहना था कि कुछ भी करने से पहले अपने कैरियर में स्टेब्लिटी लाओं, इसके बाद जो भी करना चाहो कर सकते हो, क्योंकि फिल्म इंडस्ट्री में अनिश्चितता बहुत है और वहां तुम्हारे कोई चाचा या ताऊ बैठे नहीं है, जो तुम्हे आसानी से काम दे देंगे.

ये भी पढ़ें- REVIEW: नकली प्यार और बेवफाई के साथ सेक्स दृश्यों की भरमार है

पिता की बात सही थी,ग्रेजुएशन के बाद मैंने सीए की प्रवेश परीक्षा को भी क्लियर किया, उसकी पढाई भी शुरू कर दी. उस दौरान थिएटर में भी मुझे कई अवार्ड मिलने लगे थे. मुझे समझना मुश्किल हो रहा था कि मैं क्या करूँ? मुझे जॉब भी मिल गया,पूरा दिन काम करने के बाद थिएटर नहीं कर पा रहा था. मुझसे थिएटर छूटता जा रहा था. काम से आने पर पिता देखते थे कि मैं अपने काम से खुश नहीं हूँ. इसके अलावा मैं और मेरे पिता हर फ्राइडे एक नई फिल्म देखते थे. मेरी हालत देखकर उन्होंने एकदिन कहा कि सीए की फाइनल कभी भी दे सकते हो इसलिए अब ऑडिशन देना शुरू करो, लेकिन मै किसी को जानता नहीं था इसलिए थिएटर के दोस्तों के साथ ऑडिशन देता रहा. काम किसी एड में भी नहीं मिला, क्योंकि मेरा चेहरा किसी हीरो की तरह नहीं है . मेरे कर्ली बाल है, आँखे छोटी है. रिजेक्शन के बाद दुखी होकर घर आने पर पिता दिलासा देते थे. फिर मैंने सीए की अंतिम परीक्षा दी, लेकिन क्लियर नहीं कर पाया. अब मैंने जी जान से ऑडिशन देने लगा और पहला शो टीवी का मिला और आज यहाँ पहुंचा हूँ. मैं संघर्ष के दर्द को समझता हूँ.

सवाल – आपके रिलेशनशिप में सबसे अधिक नजदीक किसके रहे?

जवाब – सबसे अधिक नजदीक मैं अपने पिता के रहा हूँ,उन्होंने हर परिस्थिति में मेरा साथ दिया है और सही रास्ता बताया.

टाइल्स फ्लोरिंग से दें इंटीरियर को नया लुक

आज की बदलती जीवनशैली में हर चीज ट्रैंडी व मौडर्न पसंद आती है. लेकिन हम अपनी ड्रैस व मेकअप में तो इन चीजों का ध्यान रखते हैं, पर अपने घर को ट्रैंडी बनाना भूल जाते हैं. आज बहुत से ऐसे ट्रैंडी तरीके हैं जिन से घर को नया लुक दिया जा सकता है. इन दिनों घर के इंटीरियर में टाइल्स फ्लोरिंग सब से ज्यादा चलन में है. दिल्ली के आइडियाज किचन की इंटीरियर डिजाइनर सीमा खोसला कहती हैं कि अब वह जमाना गया जब घर की फ्लोरिंग प्लेन हुआ करती थी और टाइल्स फ्लोरिंग केवल होटलों या रेस्तराओं में ही होती थी. अब यह घर के इंटीरियर में भी होने लगी है. इस का चलन इसलिए भी बढ़ता जा रहा है, क्योंकि स्टोन के मुकाबले टाइलों को बिछाना आसान होता है. फिर बारबार पौलिश करवाने का भी कोई झंझट नहीं होता. साथ ही इस से पूरे घर को मौडर्न लुक भी मिलता है.

टाइल्स फ्लोरिंग के फायदे

आप अपने घर में कितनी भी महंगी चीजें क्यों न रखें, पर जब तक घर में फ्लोरिंग सही न होगी तब तक घर का इंटीरियर अच्छा नहीं लगता. फर्श के तौर पर टाइल्स बेहद टिकाऊ होती हैं तथा मजबूती के मामले में भी इन का मुकाबला नहीं होता. ये पानी से जल्दी खराब नहीं होतीं और साफसफाई में भी किसी तरह की दिक्कत नहीं होती.

नए जमाने की नई टाइल्स

घर की रौनक बढ़ाने और दीवारों को सजाने के लिए टाइल्स लगवाना एक अच्छा विकल्प है. इन दिनों 3डी, वुडेन, स्टोन फिनिश, मौजेक और स्टील टाइल्स खासा चलन में हैं. आजकल पैटर्न वाली टाइल्स भी आ गई हैं, जिन्हें आप फ्लोर तथा दीवारों पर लगवा सकती हैं. घर को पारंपरिक लुक देने के लिए हैंडमेड टाइल्स भी बैस्ट औप्शन हैं. डैकोरेटिव टाइलें भी उपलब्ध हैं, उन्हें पूरे फ्लोर पर लगवाने के बजाय एक वाल के कुछ खास हिस्सों पर लगवाया जाता है. आप चाहें तो घर के मुख्यद्वार पर भी लगवा सकती हैं. टाइल्स में मैट फिनिश का चलन जोरों पर है. चमचमाती या ग्लौसी टाइल्स अब चलन से आउट हो गई हैं.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: जानें क्या करें जब पसंद आ जाए कोई लड़की

कई कंपनियां आप की पसंद अनुसार भी टाइल्स बनाने लगी हैं, जिन्हें कंप्यूटर की मदद से बनाया जाता है. इन में आप अपनी पसंदीदा मोटिफ्स या परिवार के फोटो भी प्रिंट करवा सकती हैं. टाइल्स फ्लोरिंग करवाते समय इस बात का ध्यान रखें कि फ्लोरिंग आप की दीवारों से मैच करे. अगर आप के घर की दीवारें लाइट कलर की हैं, तो टाइल्स डार्क कलर की लगवाएं, अगर दीवारें डार्क कलर की हैं, तो लाइट टाइल्स लगवाएं.

ये डिजाइनिंग टाइल्स हैं इन डिमांड

डिजिटल प्रिंटेड ग्लास टाइल्स

वुडन लुक टाइल्स

लैदर ऐंड वुडन टाइल्स

वाटर टाइल्स विद डिजिटल प्रिंट

ग्लिटर टाइल्स

स्टोन कौंसैप्ट डिजाइनिंग टाइल्स

लिविंग एरिया

लिविंग एरिया वह स्थान होता है जहां आप अपने मेहमानों का स्वागत करती हैं, दोस्तों से मिलती हैं, उन से बातें करती हैं. इस स्थान को खास बनाना जरूरी है. यहां आप कारपेट टाइल्स लगवा सकती हैं. इन्हें पूरे फ्लोर पर लगवाने के बजाय एक निश्चित स्थान पर ही लगवाएं ताकि देखने में लगे जैसे कारपेट बिछा हो. साथ ही यहां आप कुछ हैंडमेड व मौजेक टाइल्स भी लगवा सकती हैं. आप चाहें तो फ्लोर पर लगवाने के साथसाथ लीविंग एरिया की एक वाल पर भी टाइल्स लगवा सकती हैं. अगर आप का घर छोटा है तो एक ही तरह की टाइल्स लगवा सकती हैं, जो घर को अच्छा लुक देती हैं. अगर घर बड़ा है तो अलगअलग डिजाइनों की टाइल्स लगवाएं. लिविंग एरिया में पैटर्न और बौर्डर वाली टाइल्स का भी ट्रैंड इन है.

बैडरूम

बैडरूम वह जगह है जहां हम रिलैक्स करते हैं. कई लोग यहां डार्क कलर फ्लोरिंग करा लेते हैं. ऐसा करने से बचें. बैडरूम जैसे एरिया में हमेशा टाइल्स फ्लोरिंग के लिए हलके और पेस्टल शेड्स का इस्तेमाल करें. इस से मानसिक सुकून महसूस होता है. बैडरूम में फ्लोरल पैटर्न या हलके रंग की टाइल्स का इस्तेमाल किया जा सकता है. इन के अलावा आप रंगबिरंगी व अलग तरीके की बौर्डर वाली टाइल्स भी लगवा सकती हैं. बैडरूम के लिए नैचुरल स्टोन टाइल्स भी खास हैं.

किचन

किचन छोटी हो तो दीवारों पर हलके रंग की टाइल्स लगवाना ही सही रहता है. बड़ी किचन में सौफ्ट कलर का इस्तेमाल करना चाहिए. इन दिनों किचन में स्टील लुक वाली टाइल्स ट्रैंड में हैं. इन्हें लगवाने पर किचन की सफाई में किसी तरह की परेशानी नहीं होती. हमेशा प्लेन सरफेस वाली टाइल्स ही चुनें, क्योंकि इन्हें साफ करना आसान होता है. अगर उभरी हुई टाइल्स लगाती हैं तो डिजाइनों के बीच गंदगी जमा हो जाती है, जिसे साफ करना मुश्किल होता है.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: खास गिफ्ट से करें प्यार का इजहार

बाथरूम

यह घर में सब से ज्यादा इस्तेमाल होने वाली जगहों में से एक है. इसे सुंदर व आरामदेह बनाना बहुत जरूरी है. बाथरूम में हमेशा सौफ्ट फील वाली टाइल्स लगवाएं. ये टाइल्स नंगे पैरों को रिलैक्स फील कराती हैं. कुछ लोग बाथरूम में भी फूलपत्तियों वाली टाइल्स लगवा लेते हैं. ऐसा न करें. कुछ रिफ्रैशिंग थीम पर आधारित टाइल्स लगवाएं ताकि नहाते समय आप की नजरें उन पर पड़ें तो आप को रिफ्रैश फील हो. इन दिनों बाथरूम में सी ब्लू और पिंक कलर की ऐंटीस्किड टाइल्स सब से ज्यादा डिमांड में हैं. सिरैमिक टाइल्स भी बाथरूम के लिए कई तरह की आती हैं. आप बौर्डर वाली, क्रिसक्रौस पैटर्न वाली टाइल्स भी लगवा सकती हैं.

वाल टाइल्स

आजकल टाइल्स केवल फ्लोर पर ही नहीं लगवाई जातीं, बल्कि दीवारों पर भी लगवाई जा रही हैं. वैसे तो घर में ऐसे बहुत से हिस्से होते हैं जहां वाल टाइल्स लगवाई जा सकती हैं जैसे गार्डन से जुड़ी दीवार या सीढि़यों से लगी दीवार. इजिप्ट, इंडियन, ट्रैडिशनल और चाइनीज पैटर्न वाली टाइल्स ड्राइंगरूम या ऐंट्री गेट पर पेंटिंग की तरह इस्तेमाल की जा रही हैं.

रखरखाव

टाइल्स कई सालों तक चलती हैं. इन्हें साफ करना भी आसान होता है. कई महिलाएं टाइल्स को साफ करने के लिए हार्ड कैमिकल का प्रयोग करती हैं. अत: ऐसा न करें. टाइल्स को साफ करने के लिए टौयलेट क्लीनर का इस्तेमाल कर सकती हैं, सर्फ के पानी से भी टाइल्स को साफ किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- अपने आशियाने को संवारें ऐसे

क्या लंबाई बढ़ाने वाले कैप्सूल इस में कुछ मदद कर सकते हैं?

सवाल-

मेरी लंबाई 4 फुट 11 इंच और उम्र 15 साल है. अब मेरी लंबाई बढ़नी रुक गई है. क्या लंबाई बढ़ाने वाले कैप्सूल इस में कुछ मदद कर सकते हैं? और मेरे लिए कौनकौन से व्यायाम उपयोगी होंगे?

जवाब-

इस संदर्भ में किए गए अध्ययनों के अनुसार भारतीय किशोरियों की लंबाई प्राय: 16-17 साल तक बढ़ती है. इस दृष्टि से आप अभी कम से कम अगले 1-2 साल तक लंबाई बढ़ने की उम्मीद रख सकती हैं. असल में लंबाई का पूरा जोड़तोड़ जीन्स से जुड़ा है. तंदुरुस्ती, समुचित पौष्टिक आहार, शारीरिक व्यायाम, पर्याप्त नींद इस गणित में चार चांद लगाते हैं. अगर आप तंदुरुस्त हैं तो आप को किसी भी दवा की जरूरत नहीं है. विज्ञापनों के जोर पर बिकने वाली गोलियां व कैप्सूल मात्र पैसा बनाने का गोरखधंधा हैं. उन्हें लेने से सिर्फ जेब हलकी होती है, कोई लाभ नहीं होता. आप कोई भी व्यायाम कर सकती हैं. जौगिंग, तैराकी या साइक्लिंग सभी अच्छे हैं. उन से ग्रोथ हारमोन में वृद्धि का लाभ उठाया जा सकता है. यह आप के ऊपर है कि आप कौन सा व्यायाम चुनें.

ये भी पढ़ें- ब्लडप्रैशर कंट्रोल करने के लिए क्या करना चाहिए?

ये भी पढ़ें- 

बच्चों की हाइट में रुकावट आना माता-पिता के लिए चिंता का कारण बन जाता है. वैसे तो लड़कों की हाइट 25 वर्ष तक और लड़कियों की हाइट 18 वर्ष तक बढ़ती है. ज़्यादातर बच्चों की हाइट उनके माता-पिता के अनुसार ही होती है जिसे हम जेनेटिक बोलते है, लेकिन कई बार बच्चों की हाइट माता -पिता जितनी भी नहीं बढ़ती इसकी वजह हार्मोन का ग्रोथ न होना हो सकता है.
कम हाइट के वजह से बच्चों के व्यवहार में भी बदलाव देखने को मिलता है. कई बार कम हाइट वाला बच्चा बाकी बच्चों के सामने खुद को कमजोर समझने लगता है, ऐसा देखा भी गया है जिन बच्चों की हाइट कम होती है उन में चिढ़चिढ़ापन ज्यादा आ जाता है. अगर आप को भी अपने बच्चों के हाइट में ग्रोथ नजर नहीं आ रही तो आप इन टिप्स को जरूर अपनाएं.

एक्सरसाइज है जरूरी

बच्चों को सुबह एक्सरसाइज करवाना बहुत जरूरी है. हालांकि बच्चे सुबह उठना पसंद नहीं करते, लेकिन बच्चों के लिए आप को भी थोड़ी सी मेहनत करनी पड़ेगी. एक्सरसाइज में आप बच्चों से स्ट्रेचिंग, जमपिंग और दौड़ लगवा सकते है. बच्चों के अच्छी ग्रोथ के लिए साइकलिंग भी जरूरी है. बच्चों से सुबह शाम साइकलिंग जरूर करवाएं.

ये भी पढ़ें- मौनसून में आंखों की बीमारी से बचना है जरूरी

खाने पर रखें खास ध्यान

अगर बच्चों का खानपान सही हो तो बच्चों की हाइट भी बढ़ती है और वह हेल्दी के साथ एक्टिव भी नजर आते है. इसलिए बचपन से ही बच्चों का खानपान का खास ध्यान रखना चाहिए. आइए जानते है बच्चों के ग्रोथ के लिए उन्हें क्या खिलाना चाहिए.

प्रकाश स्तंभ: क्या पारिवारिक झगड़ों को सुलझा पाया वह

family story in hindi

Anupama करेगी अनुज से प्यार का इजहार, प्रोमो आया सामने

TRP चार्ट्स में पहले नंबर पर रहने वाला सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) की कहानी नया मोड़ लेने वाली है. अनुज (Gaurav Khanna) और मालविका के रिश्ते में जहां दरार आ गई है तो वहीं अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा (Rupali Ganguly) अपने प्यार का इजहार करती हुई नजर आने वाली है. आइए आपको दिखाते हैं शो के नए प्रोमो की झलक…

अनुपमा करेगी प्यार का इजहार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

फैंस के दिल पर राज करने वाली अनुपमा और अनुज की जोड़ी जल्द ही सीरियल में औफिशियल होते हुए नजर आने वाली है. दरअसल, शो के नए प्रोमो में वेलेंटाइन डे के मौके पर अनुपमा, अनुज से अपने प्यार का इजहार करने वाली है. वहीं इस 26 साल बाद अनुज का सपना पूरा होने वाला है. शो के नए प्रोमो को देखकर फैंस बेहद खुश हैं और अपकमिंग एपिसोड का इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं- REVIEW: नकली प्यार और बेवफाई के साथ सेक्स दृश्यों की भरमार है

रुपाली गांगुली ने कही ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

इसी के साथ शो के प्रोमो को शेयर करते हुए अनुपमा यानी रुपाली गांगुली  (Rupali Ganguly Instagram) ने कैप्शन में लिखा, ‘फरवरी फैब है अनुपमा की जिंदगी का पहला वेलेंटाइन डे स्पेशल तो होगा ही. मैं बस जानना चाहती हूं कि आप लोग क्या चाहते हैं क्य़ा हो! और आप लोग को क्या लगता है की अनुपमा और अनुज का वेलेंटाइन डे कैसा होगा.’ रुपाली गांगुली का ये पोस्ट देखकर फैंस बेताब हैं दोनों का रोमांस देखने के लिए. वहीं इस पोस्ट पर जमकर कमेंट करते हुए अपने दिल की बात कहते नजर आ रहे हैं.

सीरियल में आएगा नया ट्विस्ट

खबरों की मानें तो अनुपमा और अनुज के बीच जहां रोमांटिक कैमेस्ट्री नजर आने वाली है तो वहीं तोषू और किंजल के बीच दूरियां आती हुई नजर आने वाली है, जिसके चलते शाह परिवार में बवाल होता नजर आएगा.

ये भी पढे़ं- Hunarbaaz के सेट पर हुई भारती सिंह की गोदभराई, देखें वीडियो

REVIEW: नकली प्यार और बेवफाई के साथ सेक्स दृश्यों की भरमार है Gehraiyaan

रेटिंगः दो स्टार

निर्माताः धर्मा प्रोडक्शंस,वायकाम 18 और जोउस्का फिल्मस

निर्देशनः शकुन बत्रा

लेखनःआयशा देवित्रे , सुमित रॉय , यश सहाय और शकुन बत्रा

कलाकारः दीपिका पादुकोण,अनन्या पांडे,सिद्धांत चतुर्वेदी,धैर्य करवा ,नसिरूद्दीन शाह व अन्य.

अवधिः दो घंटे 28 मिनट

ओटीटी प्लेटफार्मः अमजान प्राइम वीडियो

शहरों में रह रही अंग्रेजीदां युवा वर्ग जिस तरह से अपनी महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति के लिए रिश्तें के हर मापदंड को दरकिनार करती जा रही है,वह जिस तरह बचपन की दोस्ती,प्यार के रिश्ते व संबंधों को पैसे व महत्वाकांक्षा की तराजू पर तौलने लगी है,उसी का चित्रण करने वाली,अति बोल्ड दृश्यों की भरमार व अति धीमी गति वाली फिल्म ‘‘गहराइयां’’ लेकर फिल्मकार शकुन बत्रा आए हैं,जो कि ग्यारह फरवरी से अमेजान प्राइम पर स्ट्रीम हो रही है.

कहानीः

कहानी के केंद्र में दो चचेरी बहने आलिशा(दीपिका पादुकोण ) और टिया(अनन्या पांडे ) हैं. इनके पिता सगे भाई व व्यापार में भागीदार थे. इनका अलीबाग में भी बंगला है. मगर जब टिया व आलिशा छोटी थीं,तभी कुछ रिश्तें में आयी एक जटिलता के चलते आलिशा के पिता(नसिरूद्दीन शाह) सब कुछ छोड़कर पूरे परिवार के साथ नाशिक रहने चले गए थे तथा वह की आलिशा मां को दोषी मानते रहे. अंततः घुटघुटकर जिंदगी जीने की बजाय एक दिन आलिशा की मां ने खुदकुशी कर ली थी. इसका आलिशा के मनमस्तिक पर गहरा असर पड़ा. बादा में टिया पढ़ाई करने अमरीका चली जाती है. जहां उसकी मुलकात अतिमहत्वाकांक्षी जेन से होती है और दोनो रिश्ते में बंध जाते हैं. इधर महत्वाकांक्षी आलिशा योगा शिक्षक है और अपने प्रेमी करण के साथ मुंबई में रहती है. उसकी तमन्ना अपना योगा का ऐप शुरू करने का है. करण एक एड एजंसी की नौकरी छोड़कर किताब लिख रहा है. उस पर लेखक बनने का भूत सवार है.

ये भी पढ़ें- Hunarbaaz के सेट पर हुई भारती सिंह की गोदभराई, देखें वीडियो

फिल्म वहां से शुरू होती है, जब अलीशा खन्ना खुद को जीवन में एक चैराहे पर पाती हैं. उसे लग रहा है कि उसका छह वर्ष का करण के साथ लंबा रिश्ता नीरस हो गया है. उसके करियर में काफी बाधाएं आयीं और अब उसने इस वास्तविकता को अपरिवर्तनीय मान लिया है. तभी उसकी चचेरी बहन बहन टिया अपने मंगेतर जेन के साथ मंुबई वापस आती है और आलीशा व करण को अपने साथ अलीबाग चलने के लिए कहती हैं. यहीं से इन चारों के बीच के रिश्ते में काफी उथल पुथल मचने लगती है. अतीत के घटनाक्रम भी सामने आते हैं. रिश्तों का बांध टूटता है. आलीशा व जेन के बीच एक रिश्ता विकसित होता है,जिसका दुःखद अंत सामने आता है. कई घटनाक्रम तेजी से बदलते हैं.  दो वर्ष के अंतराल के बाद आलिशा व टिया पुनः मंुबई में तब मिलते हैं,जब करण,अनिका से सगाई कर रहा होता है.

लेखन व निर्देशनः

पूरे छह वर्ष बाद फिल्म सर्जक शकुन बत्रा ने फिल्म ‘‘गहराइयां’’ से वापसी की है. लेकिन कहानी में कुछ भी नया नही है. सब कुछ वही बौलीवुड फिल्मो की घिसी पिटी व हवा हवाई बातें.  जी हॉ! अति धीमी गति से आगे बढ़ने वाली इस फिल्म में मनोरंजन व रोमांच का घोर है. फिल्मकार ने रिश्तों में बनावटी जटिलता,बनावटी प्यार,बनावटी बेवफाई के साथ ही अविश्वसनीय घटनाक्रमों का मुरब्बा परोसा है. नकली-बनावटी किरदार, दिखावे की यॉट से लेकर फाइव स्टार होटल, महंगी शराब, चिकने बाथटब, गद्देदार बिस्तर, करोड़ों-करोड़ की हाई-फाई बातें फिल्म को उठाने की बजाय गहराईयों में डुबाने का ही काम करती हैं. लेखक व निर्देशक ने दर्शकों को मूर्ख बनाने का ही काम किया है. इसीलिए कहानी मुंबई व अलीबाग में चलती है. सभी जानते हैं कि मुंबई में किसी भी इंसान को मूर्ख कहने के लिए कहा जाता है-‘अलीबाग से आया है क्या?’

फिल्म हिंदी भाषा में है,मगर ठेठ हिंदी भाषी दर्शकों के सिर के उपर से यह गुजरती है. क्योंकि मोबाइल से आदान प्रदान किए जाने वाले संदेशों के अलावा काफी संवाद अंग्रेजी भाषा में हैं. लेखक व निर्देशक यह कैसे भूल जाते हैं कि उनका असली दर्शक आज भी हिंदी भाषी ही है,जो कि अच्छी बौलीवुड फिल्मों के अभाव में हिंदी में डब की गयी दक्षिण भारत की अच्छी मनोरंजक फिल्में देखता हुआ पाया जाता है. वैसे शकुन बत्रा से यह उम्मीद करना कि वह भारतीयों और हिंदी भाषियों के लिए कहानी लिखेंगे या फिल्म बनाएंगे,बेमानी है. क्योंकि उन्हें तो हिंदी भाषी पत्रकारों से बात करना भी गवारा नही होता. वह तो चाहते हैं कि पत्रकार उनसे वही बात करे,जो वह चाहते हैं.

माना कि लेखक व निर्देशक ने फिल्म में इस बात का सटीक चित्रण किया है कि वर्तमान समय में शहरी मध्यमवर्गीय अंग्रेजीदां युवा पीढ़ी किस तरह अपनी महत्वाकांक्षा की पूर्ति के साथ-साथ पैसा कमाने के लिए रिश्तांे का दुरुपयोग करती है. आज की युवा पीढ़ी अपनी महत्वाकांक्षा व स्वार्थपूर्ति के लिए प्यार के रिश्ते को भी कपड़े की तरह बदलती है,इसका भी चित्रण बहुत ही उपरी सतह पर किया गया है. क्या वर्तमान शहरी मध्यमवर्गीय युवा पीढ़ी महज बिना किसी रोक-टोक के शारीरिक संबंधों @इंटीमसी में यकीन करती हैं? रिश्तों की जटिलता को लेकर फिल्मकार एक परिपक्व व गंभीर फिल्म लेकर आए हैं,मगर इसमें कहीं भी परिपक्वता नजर नही आती.  शकुन बत्रा यह भी भूल गए कि उन्होेने फिल्म हिंदी में हिंदी भाषियों  के लिए बनाया है. फिल्म का क्लामेक्स भी काफी गड़बड़ है. फिल्मसर्जक ने सेक्सी बोल्ड दृश्यों को परोसने में कोई कंजूसी नही दिखायी. शायद सही वजह है कि फिल्म का प्रचार भी इस तरह किया गया, जैसे कि ‘कामसूत्र’ का विज्ञापन किया जा रहा हो. वास्तव में शकुन बत्रा ने एडल्ट फिल्म बना डाली,मगर उनके अंदर इस तरह के विषय व परिपक्वता का घोर अभाव है.

ये भी पढ़ें- अनुज संग वेलेंटाइन मनाएगी Anupama तो मालिनी लेगी Imlie की जान, सीरियल्स में आएगा ट्विस्ट

इंसान का अतीत किस तरह उसका पीछा करता है, इसका कुछ हद तक सही चित्रण है. फिल्म में एक जगह अंग्रेजी में नसिरूद्दीन शाह का संवाद है- ‘‘अतीत से भागने की जरुरत नहीं,उसे स्वीकार करो. ’

इस फिल्म में दो चरित्र विभाजित परिवार यानी कि डिस्फंक्ंशनल परिवार से हैं. मगर फिल्मकार इस बात को सही ढंग से रेखांकित करने में असफल रहे है कि माता पिता के बीच के संबंधो व डिस्फंक्शनल परिवार के बच्चांे पर  कैसा असर पड़ता है.

निर्देशक ‘शकुन बत्रा ने इसफिल्म के माध्यम से इस बात की ओर भी इशारा किया है कि भले ही 21वीं सदी की युवा पीढ़ी रिश्तों में किसी भी तरह के मापदंडों में यकीन न करती हो,मगर वह रिश्ते में स्थायित्व व भरोसे की तलाश में भटकती रहती है.

अभिनयः

‘गहराइयां’की सबसे बड़ी कमजोर कड़ी अनन्या पंाडे ही हैं. अनन्या पंाडे को अभी अपने अभिनय में निखार लाने के लए काफी मेहनत करने की जरुरत है. उनके चेहरे पर एक्सप्रेशन भाव नजर ही नही आते. आलीशा के किरदार के माध्यम से इंसानी मन की द्विविधा व असमंजसता  को काफी बेहतर तरीके से दीपिका पादुकोण ने अपने अभिनय से उकेरा है. आलीशा के दिमाग मे बचपन की घटना के चलते बनी ग्रंथी,आलीशा के चरित्र की जटिलता,उसके मनोभावों,रिश्तें में भरोसेे की तलाश आदि को दीपिका पादुकोण ने अपने अभिनय से जीवंतता प्रदान की है. मगर फिल्मों का चयन करते समय दीपिका को सावधान रहने की जरुरत है. ‘गहराइयां’ जैसी फिल्म को उनका बेहतरीन अभिनय भी दर्शक नही दिला सकता. अनन्या पांडे के बाद महत्वाकांक्षी जेन के किरदार में सिद्धांत चतुर्वेदी भी कमेजार कड़ी हं. उनका अभिनय निराश ही करता है. वह अपने हाव भाव या बौडी लैंगवेज या अभिनय से दर्शक को आकर्षित करने में विफल रहे हैं. धैर्य करवा व नसिरूददीन शाह के हिस्से करने को कुछ खास आया ही नही.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: साल 2022 में शादी के बाद पहला वैलेंटाइन मनाएंगे ये 10 कपल, पढ़ें खबर

Hunarbaaz के सेट पर हुई भारती सिंह की गोदभराई, देखें वीडियो

पौपुलर कॉमेडियन में से एक भारती सिंह (Bharti Singh) इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी के चलते सुर्खियों में हैं. जहां जल्द ही वह और हर्ष लिंबाचिया (Harsh Limbachiya) पेरेंट्स बनने वाले हैं तो वहीं अब उनकी गोदभराई  (Bharti Singh Baby Shower) की फोटोज भी सामने आ गई हैं. दरअसल, प्रैग्नेंसी के दौरान भारती सिंह इन दिनों अपने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ टीवी शो ‘हुनरबाज’ होस्ट कर रही हैं, जिसके चलते शो में ही उनकी गोदभराई सेलिब्रेशन मनाया जाएगा. आइए बताते हैं पूरी खबर…

शो में हुई गोदभराई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

दरअसल, कलर्स के रियलिटी शो ‘हुनरबाज’ के अपकमिंग एपिसोड में भारती और हर्ष की लव स्टोरी के साथ-साथ उनकी गोद भराई की रस्म भी सेलिब्रेट की जाएगी. वहीं शो के नए प्रोमों में इस सेलिब्रेशन की झलक देखने को मिली है. प्रोमो में भारती की आंखों पर पट्टी बांधकर उनके पति हर्ष उन्हें स्टेज पर सोफे पर बिठाकर सरप्राइज देते हुए नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- अनुज संग वेलेंटाइन मनाएगी Anupama तो मालिनी लेगी Imlie की जान, सीरियल्स में आएगा ट्विस्ट

सेलेब्स ने दिया गिफ्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

जहां गोदभराई की रस्म में भारती सिंह बेहद खुश नजर आ रही हैं तो वहीं करण जौहर कहते दिख रहे हैं कि पहली बार ऐसा होने जा रहा है जब टीवी पर किसी की गोदभराई की रस्म निभाई जाएगी. दूसरी तरफ, भारती सिंह को गोदभराई का गिफ्ट देते हुए कहती नजर आ रही हैं कि वह गोदभराई में खाली हाथ नहीं आई हैं बल्कि सोने का सामान लेके आई हैं, जिसे देखकर भारती सिंह गुस्से में नजर आ रही हैं. हालांकि प्रोमों में यह नहीं दिखाया गया है कि परिणीति ने भारती को क्या गिफ्ट दिया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen)

प्रैग्नेंसी को लेकर बटोरतीं हैं सुर्खियां

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen)


बता दें, भारती अक्सर अपनी प्रेग्नेंसी (Bharti Singh Pregnancy) को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. वहीं भारती मीडिया के सामने खुलासा कर चुकी हैं कि वह अप्रैल में मां बनने वाली हैं, जिसे जानकर उनके फैंस बेहद खुश हैं.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: साल 2022 में शादी के बाद पहला वैलेंटाइन मनाएंगे ये 10 कपल, पढ़ें खबर

अनुज संग वेलेंटाइन मनाएगी Anupama तो मालिनी लेगी Imlie की जान, सीरियल्स में आएगा ट्विस्ट

Star Plus के सीरियल इन दिनों सुर्खियों में हैं. जहां अनुपमा (Anupama) की टीआरपी पहले नंबर पर बनी हुई है तो वहीं इमली (Imlie) की कहानी में दिलचस्प मोड़ आने को तैयार है, जो दर्शकों को हैरान करने वाला है. आइए आपको बताते हैं आपके फेवरेट सीरियल्स (Star Plus Serial Update) की कहानी में क्या होगा आगे…

अनुपमा मनाएगी वैलेंटाइन

सीरियल अनुपमा (Anupama) में अनुज टूटता हुआ नजर आ रहा है. वहीं वनराज, मालविका के जरिए कपाड़िया बिजनेस पर अपना हक जमाने की तैयारी कर रहा है. लेकिन अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों को फैमिली ड्रामे की बजाय रोमांस नजर आने वाला है. दरअसल, सीरियल में नंदिनी-समर, अनुज-अनुपमा और वनराज-काव्या वेलेंटाइन्स डे सेलिब्रेट करते हुए नजर आने वाले हैं. हालांकि तोषू और किंजल के बीच की दूरियां बढ़ने वाली हैं. इसी बीच अनुपमा, अनुज से अपने प्यार का इजहार भी करने वाली है.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: साल 2022 में शादी के बाद पहला वैलेंटाइन मनाएंगे ये 10 कपल, पढ़ें खबर

खतरे में पड़ेगी इमली की जान

सीरियल इमली (Imlie) में आर्यन को अपने प्यार का एहसास होता नजर आ रहा है. वहीं मालिनी को अपने प्लान का खुलासा होने का डर लगा हुआ है. इसी के चलते अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि इमली को सबक सिखाने के लिए वह उसे जान से मारने की कोशिश करेगी. दरअसल, मालिनी, इमली के कमरे में जहरीली धुआं छोड़ देगी, जिससे कि इमली बेहोश हो जाएगी और उसकी जान खतरे में पड़ जाएगी. हालांकि आर्यन उसे बचाने की कोशिश करता नजर आएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by imlie (@sumbul_touqer)

अक्षरा-अभिमन्यू के बीच आएंगी दूरियां

इसके अलावा सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में अनिशा के चलते अक्षरा-अभिमन्यू के बीच दूरियां बढ़ने वाली है. दरअसल, कायरव पूरे परिवार को बताएगा कि अनिशा उसकी एक्स गर्लफ्रेंड है, जिसके बाद बहन की आंखों में आंसू देखकर अभिमन्यू गुस्से में कायरव का कौलर पकड़ लेगा. लेकिन अक्षरा बीच में आकर उसे रोकने की कोशिश करती नजर आएगी, जिसके चलते दोनों के बीच दूरियां देखने को मिलेगी.

ये भी पढ़ें- लड़ाई के बाद देर रात यूं मिले Tejasswi -Karan, दोस्त ने किया Teju का गृहप्रवेश

Valentine’s Special 2022: शादी के बाद पहला वैलेंटाइन मनाएंगे ये 10 कपल, पढ़ें खबर

7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक वेलेंटाइन वीक चल रहा है, जिसके सेलिब्रेशन में हर कोई मस्ती करता नजर आ रहा है. वहीं शादी के बंधन में कुछ ऐसे सेलेब्स भी हैं, जो इस साल अपना पहला वेलेंटाइन शादी के बाद मनाने वाले हैं, जिनमें कटरीना कैफ-विक्की कौशल से लेकर करिश्मा तन्ना जैसे सितारे मौजूद हैं. आइए आपको बताते हैं कौन हैं वो सितारे जो साल 2022 में सेलिब्रेट करेंगे शादी के बाद पहला वेलेंटाइन डे.

1. करिश्मा तन्ना और वरुण बंगेरा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karishma Tanna (@karishmaktanna)

खतरों के खिलाड़ी की विनर रह चुकीं एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने हाल ही में 5 फरवरी को अपने बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा संग शादी की है, जिसकी फोटोज और वीडियोज इन दिनों सोशलमीडिया पर वायरल हो रही हैं. वहीं शादी के बाद दोनों का पहला वेलेंटाइन देखने को फैंस बेताब हैं.

ये भी पढ़ें- लड़ाई के बाद देर रात यूं मिले Tejasswi -Karan, दोस्त ने किया Teju का गृहप्रवेश

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karishma Tanna (@karishmaktanna)

2. मौनी रॉय और सूरज नांबियार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mon (@imouniroy)

टीवी की नागिन यानी एक्ट्रेस मौनी रॉय भी पिछले महीने यानी 27 जनवरी, 2022 को बौयफ्रैंड सूरज नांबियार संग शादी के बंधन में बंधी हैं. वहीं देखना होगा कि कश्मीर में हनीमून मनाने के लिए गए इस कपल का वेलेंटाइन कैसा होने वाला है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mon (@imouniroy)

3. मानसी श्रीवास्तव और कपिल तेजवानी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mansi Srivastava (@dearmansi)

कुंडली भाग्य एक्ट्रेस मानसी श्रीवास्तव ने कोरोना में 22 जनवरी 2022 को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड कपिल तेजवानी से शादी की, जिसमें कम सेलेब्स देखने को मिले. वहीं दोनों का शादी के बाद पहला वेलेंटाइन का फैंस बेसब्री से इंतजार करते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बेटी अनायरा संग पाउट करते दिखे Kapil Sharma, क्यूट फोटोज वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mansi Srivastava (@dearmansi)

4. नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा

सीरियल ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के लीड एक्टर नील भट्ट और एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा 30 नवंबर को शादी के बंधन में बंध गए थे, जिसकी फोटोज सोशलमीडिया पर छा गई थीं. रील लाइफ में देवर-भाभी की ये जोड़ी रियल लाइफ में पति पत्नी बन गए थे, जिसकी फोटोज सोशलमीडिया पर काफी वायरल हुई थीं. वहीं इस साल दोनों का पहला वेलेंटाइन होगा.

5. कैटरीना कैफ और विक्की कौशल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

बॉलीवुड की पौपुलर जोड़ियों में से एक एक्ट्रेस कटरीना कैफ और विक्की कौशल की जोड़ी हमेंशा सुर्खियों में रहती है. वहीं 9 दिसंबर, 2021 को राजस्थान में रौयल वेडिंग रचाने के बाद दोनों फैंस की नजरों में छाए रहते हैं. हालांकि देखना होगा कि दोनों अपना पहला वेलेंटाइन कैसे सेलिब्रेट करने वाले हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

6. अंकिता लोखंडे और विक्की जैन

पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने 14 दिसंबर 2021 को अपने बौयफ्रेंड विक्की जैन संग शादी की थी, जिसके चलते वह सुर्खियों में रही थीं. वहीं 2022 में ये दोनों का शादी के बाद पहला वेलेंटाइन होने वाला है.

7. सायंतनी घोष और अनुग्रह तिवारी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sayantani (@sayantanighosh0609)

करीब 8 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे टीवी एक्ट्रेस सायंतनी घोष ने एक प्राइवेट फंक्शन में अपने बॉयफ्रेंड अनुग्रह तिवारी के साथ 5 दिसंबर, 2021 को शादी करके फैंस को चौंका दिया. इसी के चलते दोनों इस साल अपना पहले वेलेंटाइन सेलिब्रेट करते नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें- DDLJ के राज और सिमरन बने मोहसिन और शिवांगी, रोमांटिक फोटोज वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sayantani (@sayantanighosh0609)

8. पत्रलेखा और राजकुमार राव

 

View this post on Instagram

 

A post shared by RajKummar Rao (@rajkummar_rao)

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और उनकी लौंगटाइम गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस ने 15 नवंबर, 2021 को प्राइवेट फंक्शन में शादी की, जिसके बाद दोनों साल 2022 में वेलेंटाइन सेलिब्रेट करने वाले हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by RajKummar Rao (@rajkummar_rao)

9. रिया कपूर और करण बूलानी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rhea Kapoor (@rheakapoor)

अनिल कपूर की बेटी Rhea Kapoor ने 14 अगस्त, 2021 को बॉयफ्रेंड करण बूलानी के साथ शादी की. हालांकि कोरोना के चलते कुछ चुनिंदा लोगों ही शामिल हुए. वहीं दोनों इस साल अपना शादी के बाद पहला वेलेंटाइन मनाते नजरआएंगे.

10. संजय गगनानी और पूनम प्रीत

‘कुंडली भाग्य’ एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या के बाद पृथ्वी के रोल में नजर आ रहे एक्टर संजय गगनानी (Sanjay Gagnani) ने 28 नवंबर 2021 को अपनी गर्लफ्रैंड और टीवी एक्ट्रेस पूनम प्रीत (Poonam Preet) के साथ शादी की थी, जिसमें उनके सीरियल के सितारे शिरकत करते नजर आए थे.

ये भी पढ़ें- Anupama के साथ एक घर में रहेगा अनुज, शाह परिवार को भड़काएगा वनराज

Valentine’s Special: जानें क्या करें जब पसंद आ जाए कोई लड़की

किशोरावस्था में स्कूल व ट्यूशन में कब कोई लड़की अच्छी लगने लगती है, इस का पता ही नहीं चलता लेकिन उसे देख कर हमें कुछकुछ होने लगता है. हम उस से बात करने का बहाना ढूंढ़ते हैं, फ्रैंडशिप की कोशिश करते हैं. यहां तक कि फेसबुक पर सर्च कर उसे फैंरड रिक्वैस्ट तक भेज देते हैं.

कभी-कभी हम जल्दबाजी में कई ऐसी गलतियां कर देते हैं जिन से सब के बीच हम मजाक के पात्र बन जाते हैं. कई बार तो लड़की हमें ठीक से जानती भी नहीं है, लेकिन हम अपने दिल की बात उसे बता देते हैं और वह इसे डिफ्यूज कर देती है, इस से सबकुछ गड़बड़ हो जाता है.

अगर आप को कोई लड़की अच्छी लगने लगी है तो उसे तुरंत प्रपोज करने के बजाय पहले उस से दोस्ती करें. यदि दोस्ती के बाद भी आप को समझ नहीं आ रहा कि कैसे शुरुआत करें तो कुछ बातों का ध्यान रखें:

1. अच्छा व्यवहार करें

आप अपने क्रश से अच्छा व्यवहार करें. ऐसा न हो कि उस के आते ही आप की बौडी लैंग्वेज और आवाज बदल जाए. आप के लहजे से ऐसा लगे कि आप किसी राजकुमारी से बात कर रहे हैं. आप उस के साथ भी वैसे ही बरताव करें जैसा आप अपने बाकी दोस्तों के साथ करते हैं.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: इन टिप्स से बनाएं खुशहाल बनाएं रिश्ता

2. साफसुथरे नजर आएं

यदि आप किसी लड़की को पसंद कर रहे हैं तो आप का साफ और अच्छा दिखना बहुत जरूरी है, क्योंकि हमारा ध्यान किसी भी आकर्षक पर्सनैलिटी पर जाने से पहले कई चीजों पर जाता है जैसे मुंह की बदबू, पसीने की बदबू, इसलिए अच्छी हाइजिन हैबिट बनाएं ताकि लड़की आप से बात करने में हिचकिचाए नहीं बल्कि खुद भी दोस्ती की पहल करे.

3. पौजिटिव नजरिया रखें

हमेशा लोग उन के साथ रहना पसंद करते हैं जो खुश रहते हैं और पौजिटिव नजरिया रखते हैं, इसलिए आप भी अच्छा बनने की कोशिश करें. दूसरों की बुराई करने के बजाय उन की अच्छाइयों को देखें.

4. नर्वस न हों

अकसर हम जब किसी को पसंद करते हैं तो उस के सामने आते ही हमारी धड़कन तेज हो जाती है और हम नर्वस हो जाते हैं. समझ नहीं पाते कि क्या करें. इसी वजह से छोटीछोटी गलतियां कर बैठते हैं, इसलिए यदि आप चाहते हैं कि कोई गलती न हो तो बजाय नर्वस होने के कौन्फिडैंट हो कर दिल जीतने की कोशिश करें.

5. प्रपोज करने के बजाय दोस्ती करें

जब आप को कोईर् लड़की अच्छी लगने लगे तो उसे एकदो मुलाकातों के बाद ही प्रपोज न करें बल्कि दोस्ती करें. उसे जानने की कोशिश करें तथा उस की पसंदनापसंद को जानें. एकदम से प्रपोजल मिलने से लड़कियां थोड़ी घबरा जाती हैं और दोस्ती करने से मना कर देती हैं.

6. दिल की बात जानने की कोशिश करें

आप के लिए यह बहुत जरूरी है कि आप सामने वाले के दिल की बात जानें. ऐसा भी हो सकता है कि आप जिसे लाइक कर रहे हैं वह किसी और को लाइक करती हो और आगे जा कर आप को तकलीफ हो इसलिए बातोंबातों में पहले ही दिल की बात जानने की कोशिश करें.

7. सरप्राइज दें

आप अपनी बौंडिग बढ़ाने के लिए सरप्राइज प्लान करें. उस के पसंदीदा काम करें जिसे देख वह खुश हो जाए, पर ध्यान रहे ऐसा सरप्राइज न प्लान करें कि वह सरप्राइज के बजाय शौक्ड हो जाए.

8. प्रोत्साहित करें

हर किसी को प्रोत्साहन अच्छा लगता है. ऐसा लगता है कि कोई है जिसे हमारा काम पसंद आता है. अगर वह किसी काम को नहीं कर पा रही है तो उस में विश्वास पैदा करें कि वह कर सकती है. यदि उसे किसी चीज से फोबिया है तो उस का फोबिया दूर करने की कोशिश करें. यकीन मानिए आप का केयरिंग नेचर देख कर लड़की जरूर इंप्रैस होगी.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: वैलेंटाइन डे पर जीतें उन का दिल

9. हौबी में दिखाएं रुचि

हर किसी की हौबी अलग होती है, लेकिन फिर भी आप लड़की की हौबी में रुचि दिखाएं, इस से आप दोनों को बातचीत करने और एकदूसरे को जाननेसमझने का मौका तो मिलेगा ही, साथ ही आप कुछ नया भी सीख पाएंगे. लेकिन ऐसी बातें न करें जिन में आप को मजा न आता हो.

10. पढ़ाई को बनाएं प्यार का टूल

जब आप को क्लास की कोई लड़की अच्छी लगने लगती है तो आप अपने प्यार का एहसास कराने के लिए पढ़ाई को टूल बनाएं. पढ़ाई के बहाने उस के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं. एकदूसरे से नोट्स शेयर करें. इस से आप की पढ़ाई भी हो जाएगी और आप एकदूसरे के करीब भी आ जाएंगे.

11. तारीफ से मिटाएं दूरियां

अपनी तारीफ सुनना भला किसे अच्छा नहीं लगता. आप भी तारीफ से दिल में जगह बना सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे जब तारीफ करें तो ऐसा नहीं लगना चाहिए कि आप चापलूसी कर रहे हैं.

12. खास अवसरों को रखें याद

किशोरियों को बहुत अच्छा लगता है जब कोई उन्हें उन के स्पैशल डे पर सरप्राइज देता है, इसलिए अपने क्रश के खास दिन को याद रखें. आप चाहें तो फोन में रिमाइंडर लगा सकते हैं या डायरी में नोट कर के रख सकते हैं ताकि आप भूलें नहीं.

क्या न करें

चिपकू बनने की गलती न करें

जब कोई लड़की हमें अच्छी लगने लगती है तो हम उस के आसपास मंडराने का बहाना ढूंढ़ते हैं. वह जहां जाती है उस के पीछेपीछे चले जाते हैं. उस का बात करने का मन हो चाहे न हो, लेकिन फिर भी किसी न किसी बहाने उस से बात करते हैं. अगर आप ऐसा करते हैं तो अब मत करिए, क्योंकि ऐसा कर के आप खुद को चिपकू साबित करते हैं. अत: ऐसा माहौल बनाएं कि वह खुद आप के पास आने की कोशिश करे.

क्लास में न पीटें ढिंढोरा

अगर आप को क्लास की कोई लड़की अच्छी लगती है तो सब को इस बारे में न बताएं, क्योंकि जब लड़की को क्लास के किसी स्टूडैंट से पता चलेगा तो वह सब के सामने आप को भलाबुरा कह देगी, इसलिए अपने दिल की बात अपने तक ही सीमित रखें. यदि आप किसी को बताना भी चाहते हैं तो अपने किसी ऐसे दोस्त को बताएं जिस पर आप को भरोसा हो कि वह यह बात किसी से नहीं कहेगा.

ये भी पढ़ें Valentine’s Special: तो हो जाएगा उन से प्यार

पढ़ाई के समय न करें चैटिंग से डिस्टर्ब

आप को कोई लड़की अच्छी लगती है तो इस का यह मतलब नहीं कि आप हर समय मैसेज करते रहें, खासकर पढ़ाई के समय. ऐसा कर के आप न केवल सामने वाले को डिस्टर्ब करते हैं बल्कि इस से आप की पढ़ाई पर भी असर पड़ता है इसलिए हर वक्त मैसेज करने के बजाय एक समय तय करें.

महंगे गिफ्ट्स में न करें पैसे बरबाद

यंगस्टर्स सोचते हैं कि गिफ्ट दे कर ही दिल जीता जा सकता है और इस के लिए वे अपने दोस्तों से पैसे उधार लेते हैं. आप ऐसा कुछ न करें, अगर गिफ्ट देना ही चाहते हैं तो हैंडमेड चीजें दें, ताकि सामने वाले को आप की मेहनत व प्यार दिखे.

रिजैक्शन खुद पर हावी न करें

अगर किसी लड़की ने आप के प्रपोजल को ठुकरा दिया है तो इस रिजैक्शन को खुद पर हावी न होने दें, न ही उलटीसीधी हरकतें करें. कईर् बार ऐसा होता है कि यंगस्टर्स रिजैक्शन से डिप्रैशन में चले जाते हैं, दोस्तों से मिलना छोड़ देते हैं, ऐसा न करें बल्कि अपने दिल का दरवाजा खोल कर रखें, क्या पता कब कौन दस्तक दे दे.

कुछ जरूरी बातें

– करीब आने के लिए कभी भी बौडी टचिंग का सहारा न लें.

– ईमानदार बनें. इंप्रैस करने के लिए झूठ का सहारा न लें.

– अपने बारे में वास्तविक बातें बताएं. ऐसा न सोचें कि आप अगर अपनी या पेरैंट्स की सचाई बता देंगे तो वह आप से दोस्ती नहीं करेगी.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: उन्हें भी संवारें तो कुछ बात बने

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें