अपेक्षा दुख का कारण तो नहीं

24 वर्षीय नेहा जो कुछ वर्षों पहले हंसतीखेलती नजर आती थी आज ऐसे दौर से गुजर रही है कि उसे निराशा के अलावा कुछ भी नजर नहीं आता. अपनी खुशहाल जिंदगी को उस ने खुद ही अपने हाथों से बरबाद किया क्योंकि उस ने अपने बौयफ्रैंड से कुछ ज्यादा ही अपेक्षा रख ली थी. उसे लगता था कि वह उस की भावनाओं को समझेगा और आज नहीं तो कल जरूर समझेगा. पर वह समझा ही नहीं कि वह क्या चाहती है. दरअसल, प्यार तो मन की भावना है जिस में अपेक्षा के लिए कोई स्थान नहीं है. मगर बदलते परिवेश ने शायद हर चीज के माने बदल दिए हैं. यहां तक कि भावनाओं का चलन भी एक हाथ दे और एक हाथ ले हो गया है. इस बारे में मनोचिकित्सक प्रांजलि मल्होत्रा का कहना है कि किसी भी व्यक्ति को किसी भी रिश्ते में अपेक्षा उतनी ही रखनी चाहिए जितनी पूरी हो सके. अपेक्षा कभी भी ड्रीम सिचुएशन वाली नहीं होनी चाहिए. हम अगर वास्तविकता को ध्यान में रख कर किसी बात को सोचें तो कभी भी निराशा नहीं होगी. अपेक्षा में कोई वास्तविकता नहीं होती.

अपेक्षाएं अनंत

अपेक्षाएं अलगअलग व्यक्ति में अलगअलग देखने को मिलती हैं. जैसे मातापिता की बच्चों से, बच्चों की मातापिता से, दोस्तों की दोस्तों से रिश्तेदारों की रिश्तेदारों से और सहकर्मियों की सहकर्मियों से. यानी अपेक्षाएं अनंत हैं. इस बात को ऐसे भी कहा जा सकता है कि समाज में हर व्यक्ति की दूसरे व्यक्ति से अपेक्षा रहती है, लेकिन इस में यह भी होता है कि वह आमतौर पर सामने वाले व्यक्ति से अपनी सोच के अनुसार व्यवहार की अपेक्षा रखता है. लेकिन सामने वाला व्यक्ति उस व्यक्ति की सोच के अनुसार व्यवहार करे, ऐसा अकसर होता नहीं. इसलिए हर व्यक्ति की अपेक्षा पूरी हो यह संभव नहीं. हर व्यक्ति के मन में रोज एक नई अपेक्षा जन्म लेती है. पर उस का वास्तविकता से कितना संबंध होता है यह कहा नहीं जा सकता. फिर भी अपेक्षा किसी भी रिश्ते की पहली सीढ़ी है. अपेक्षाओं को बोलना नहीं आता. सभी अपेक्षाएं मौन स्पर्श चाहती हैं. जैसे पति की पत्नी से केयरिंग होने की अपेक्षा, तो पेरैंट्स की बच्चों से यह अपेक्षा कि वे बुढ़ापे में उन की देखभाल करेंगे. जबकि बच्चे यह अपेक्षा करते हैं कि वे अपनी सोच और मनमरजी के अनुसार जिंदगी जिएंगे, जिस में पेरैंट्स की टोकाटोकी न हो. लेकिन व्यावहारिक जीवन में ऐसा नहीं होता कि सामने वाला आप की अपेक्षा के अनुरूप व्यवहार करे या आप की सोच से इत्तफाक रखे.

ये भी पढ़ें- सास बहू के रिश्ते में किस काम की ऐसी रस्में

जब हम किसी भी रिश्ते में अपेक्षा रखने लगते हैं और वह पूरी नहीं होती, तो मन दुखी होता है. इसी तरह जब हम से कोई अपेक्षा रखता है और हम किसी कारणवश उसे पूरा नहीं कर पाते तो उस को बुरा लगता है. कई बार ऐसा भी होता है कि अपेक्षा रखने वाला तो हमेशा हर बात पर अपेक्षा रखता है, मगर जिस से वह अपेक्षा रख रहा होता है उस को यह खबर ही नहीं होती कि उस से किसी को अपेक्षा भी हो सकती है. किसी से भी ज्यादा अपेक्षा रखने से जीने का मजा कम हो जाता है, इसलिए अति न कीजिए. ऐसी अपेक्षाएं कम ही रखिए जो पूरी न हो सकें.

इस के बिना जीवन अधूरा

हालांकि अपेक्षा एक प्रकार का मनोभाव है पर इस के बिना जीवन अधूरा सा लगता है क्योंकि कई बार जीवन में सफलता हासिल करने में भी अपने से जुड़े किसी अपने की अपेक्षा का बहुत बड़ा हाथ होता है. उस की अपेक्षा हमें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती है.

ज्यादा न करें अपेक्षा

फिर भी अगर कोई व्यक्ति अपनी लाइफ में खुश रहना चाहता है तो किसी से ज्यादा अपेक्षा न करे. हमें किसी से भी कोई अपेक्षा रखे बिना ही जीने की आदत डालनी चाहिए, तभी हमारी सभी समस्याएं अपनेआप खत्म हो जाएंगी. यह एक कठिन कार्य है पर इस के लिए एक छोटी सी कोशिश तो की ही जा सकती है. ज्यादा अपेक्षा रखना खुद को तनाव में डालना है क्योंकि एक के बाद एक अपेक्षाओं का ग्राफ बढ़ता ही जाता है.जीवन में बहुत सारे दुखों का कारण भी अपेक्षा ही है. मनुष्य का यह स्वभाव है कि वह हर किसी से अपेक्षा करता है और कभीकभी ये अपेक्षाएं जरूरत से ज्यादा हो जाती हैं. ऐसा होने से जब हमें हमारी ये अपेक्षाएं पूरी होती नहीं दिखाई देतीं तब क्रोध, क्षोभ, निराशा और दुख हमारे साथी बन जाते हैं.

ये भी पढ़ें- जी का जंजाल बनते बेमेल रिश्ते

इन 3 वजहों से सर्दियों में जरूर करना चाहिए पालक का सेवन

लेखिका- दीप्ति गुप्ता

पालक एक हरी पत्तेदार सब्जी  है, जो न केवल हेल्दी और टेस्टी होती  है, बल्कि सबसे आसान साइड डिश के रूप में भी पॉपुलर है. इसे वैज्ञानिक रूप से स्पिनेशिया ओलेरासिया के नाम में जाना जाता है. यह एमोरैंथ फैमिली से संबंधित  है. पालक विटामिन ए, सी और के , पोटेशियम, मैग्नीशियम, कैल्शियम, फोलेट आयरन जैसे पोषक तत्वों से भरपूर है. पालक जैसी हरी सब्जियों में जिंक भी अच्छी मात्रा में होता है, जो किसी भी आहार में होना बहुत जरूरी है. इसमें थोड़ी मात्रा में डायट्री फाइबर भी पाया जाता है, जो आंत के स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा है. वैसे तो बहुत कम लोगों को ही पालक पसंद होती  है, लेकिन अगर आप अपने स्वास्थ्य के साथ समझौता नहीं करना चाहते, तो सर्दी के दिनों में जमकर इस पत्तेदार सब्जी का सेवन करें. यहां ऐसी 3 मुख्य वजह हैं, जो बताएंगी कि आपको पालक को अपने दैनिक आहार का हिस्सा क्यों बनाना चाहिए.

1. स्वस्थ हड्डियों के लिए पालक-

सर्दी के दिनों में लोग अक्सर जॉइंट पेन और हड्डियों से जुड़ी समस्याओं की शिकायत करते हैं. इन सबसे बचने के लिए सबसे अच्छा तरीका है पालक खाना. पालक विटामिन के का एक समृद्ध स्त्रोत है, जो ऑस्टियोकैल्क नाम के प्रोटीन के उत्पादन को बढ़ावा देता है. यह प्रोटीन हड्डियों में कैल्शियम को स्थिर करने के लिए जिम्मेदार है. विटामिन के से भरपूर होने के अलावा पालक कैल्शियम और विटामिन डी , डायट्री फाइबर , पोटेशियश्म, मैग् नीशियम और विटामिन सी का बेहतरीन स्त्रोत है. ये सभी पोषक तत्व हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए बहुत अच्छे हैं.

ये भी पढ़ें- यौन अक्षमता से पीड़ित महिलाएं

2. दिल के स्वास्थ्य को बढ़ावा दे-

ऐसे में इस खतरे को रोकने के लिए सर्दियों में जितना हो सके, पालक का सेवन करें.  पालक में मौजूद विटामिन -सी झुर्रियों को रोकने, आंखों की बीमारियों और ह्दय रोगों से बचाने की क्षमता के लिए जाना जाता है. वहीं ल्यूटिन की मौजूदगी धमनियों की दीवारों को मोटा होने से रोकती हैं. इस प्रकार दिल के दौरे का जोखिम काफी हद तक कम हो जाता है. इसके अलावा पालक प्राकृतिक रूप से नाइट्रेटस नामक  यौगिकों से भरपूर  है. कुछ अध्ययन बताते हैं कि पालक जैसे नाइट्रेटयुक्त खाद्य पदार्थ भी दिल के दौरे से बचाने में मदद करते हैं.

3. आंखों की रक्षा करे-

पालक हमारी आंखों के लिए वरदान है. दरअसल, इसमें अच्छी मात्रा में बीटा कैरोटीन, जैक्सेंथिन , क्लोरोफिल  और ल्यूटिन होता है , जो आपकी दृष्टि में सुधार  करता है. ल्यूटिन और जैक्सेंथिन मैक्युला में जमा हो जाते हैं, जो रेटिना का एक हिस्सा है. ये प्राकृतिक सनब्लॉक के रूप में काम करता है, जिससे आपकी आंखों को हानिकारक प्रकाश से बचाया जा सके. कई अध्ययन बताते हैं कि ल्यूटिन और जैक्सेंथिन जैसे दोनों एंटीऑक्सीडेंट मैक्यूलर डिजनरेशन और मोतियाबिंद को रोकने का काम करते हैं, जो अंधेपन का मुख्य कारण हैं. इसलिए आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए लोगों को सबसे पहले  यह हरे पत्तेदार साग खाने की सलाह दी जाती है.

ये भी पढ़ें- डिप्रेशन के खतरे को बढ़ा सकती हैं 5 आदतें

पालक को अपने आहार में शामिल करने के आसान तरीके-

– पालक को सलाद के रूप में आहार में शामिल करना बहुत अच्छा तरीका है. इसमें अंगूर, छोले, सेब के क्यूब्स और कटे हुए अजमोद के पत्ते डालकर नियमित रूप से भोजन के साथ साइड डिश के रूप में खाएं. स्वास्थ्य को बहुत फायदा होगा.

– अपने वर्कआउट के बाद न्यूट्रिशनल बेनिफिट्स हासिल करने के लिए पालक बेरी स्मूदी का सेवन करें. इसे बनाने के लिए 300मिली पानी, पालक, ब्लूबेरी, रसबरी, दही का एक स्कूप, एक बड़ा चम्मच प्रोटीन पाउडर एक चम्मच शहद डालें और चिकना होने तक मिलाएं. इसके अलावा आप चाहें, तो कम तेल में पालक के पराठे और सब्जी बनाकर भी खा सकते हैं.

तो आखिर पालक हमें अपने आहार में क्यों शामिल करना चाहिए , ये तो आप जान ही गए हैं. तो अब सोचिए नहीं, बल्कि आज से ही अपने दिल, आंखों और हड्डियों को स्वस्थ रखने के लिए पालक का सेवन शुरू कर दीजिए.

Anupama: अनुज को मालविका से दूर करेगा वनराज, करेगा ये काम

सीरियल अनुपमा में जहां अनुज की एंट्री के बाद फैंस काफी खुश हुए थे तो वहीं इन दिनों अनुज की बहन मालविका की एंट्री के बाद दर्शक निराश नजर आ रहे हैं. वहीं सोशलमीडिया पर मालविका के रोल में नजर आने वाली अनेरी वजानी को ट्रोल कर रहे हैं. हालांकि मेकर्स ने अनुपमा और अनुज की कहानी को नया मोड़ देने की ठान ली है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे….

मालविका की हुई शाह हाउस में एंट्री

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupama__starplus_)

अब तक आपने देखा कि मालविका शाह हाउस में रहने का फैसला करती है. वहीं अनुपमा और वनराज इस बात के लिए मान जाते हैं. लेकिन अनुज इस बात से बिल्कुल खुश नहीं होता. हालांकि अनुपमा, अनुज से पूछती है कि क्या उसकी वजह से कुछ हुआ है. वह कहता है कि उसकी वजह से नहीं बल्कि अपनी गलती के कारण ऐसा हुआ है. इस बीच मालविका के शाह हाउस आने से काव्या को जलन महसूस होती है क्योंकि वो पूरे शाह परिवार के साथ घुल मिल गई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupama__starplus_)

ये भी पढ़ें- REVIEW: जानें कैसी है अक्षय कुमार, धनुष और सारा अली खान की फिल्म Atrangi Re

अनुज होगा परेशान

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Serials.Galaxy (@serials.galaxy)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज औफिस जाएगा. जहां अनुपमा और वह हसी मजाक करते नजर आएंगे. इस बीच अनुज, अनुपमा को बताएगा कि वह मालविका के केबिन को सजाने के लिए कुछ सामान लाया है. वहीं अनुज, अनुपमा से मालविका को बिजनेस की सीख देने की बात कहते हुए दुखी होता है औऱ कहता है कि उसने अपने बिजनेस पार्टनर के लिए वनराज को चुना. लेकिन अनु उससे सवाल पूछती है कि क्या उसे लगता है कि मुक्कू ने सही साथी नहीं चुना.

वनराज पूछेगा सवाल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Serials.Galaxy (@serials.galaxy)

आप देखेंगे कि मालविका, अनुज को बताएगी कि उसने अपनी कंपनी के प्रोजेक्ट खाते में 50 लाख रुपए ट्रांसफर किए हैं, जिसे सुनकर वह चौंक जाएगा और उससे कहेगा कि यह सवाल नहीं है कि उसने पैसे क्यों ट्रांसफर किए. लेकिन मालविका पूछेगी कि क्या उसे वनराज को पैसे देने में प्रौब्लम है. वहीं वनराज भी अनुज से पूछेगा कि वह भी जानना चाहते हैं कि उन्हें इससे प्रौब्लम क्यों है. इसके अलावा अनुपमा और अनुज क्रिसमस और न्यू ईयर की तैयारी करते नजर आएंगें. इसी बीच मालविका, अनुपमा से नाराज नजर आएगी. वहीं वनराज इस बात का फायदा उठाकर अनुज और मालविका के बीच दूरियां लाने का काम करेगा.

ये भी पढ़ें- Sushmita Sen ने किया बौयफ्रेंड Rohman Shawl से ब्रेकअप, शेयर किया ये पोस्ट

REVIEW: जानें कैसी है अक्षय कुमार, धनुष और सारा अली खान की फिल्म Atrangi Re

रेटिंगः दो स्टार

निर्माताः आनंद एल राय, केप गुड फिल्मस, टीसीरीज

निर्देशकः आनंद एल राय

लेखकः हिमांशु शर्मा

कलाकारः अक्षय कुमार, धनुष, सारा अली खान, सीमा बिस्वास, अशोक बांठिया,

अवधिः दो घंटा 17 मिनट

ओटीटी प्लेटफार्मः हॉटस्टार डिजनी

पिछली फिल्म ‘‘जीरो’’ में बुरी तरह से मात खाने के बाद फिल्म सर्जक आनंद एल राय अपने पुराने ढर्रे यानी कि प्रेम व शादी के भंवर में उलझी कहानी लेकर ‘‘अतरंगी रे ’’ में वापस आए हैं. मगर तेज गति से भागती पटकथा के बावजूद अंततः फिल्म निराश करती है. फिल्मकार आनंद एल राय ने इस फिल्म में जिस तरह की गलतियां की हैं, कम से कम उनसे तो ऐसी उम्मीद नहीं थी.

कहानीः

फिल्म की कहानी सिवान (  बिहार) से शुरू होती है, जहां रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से डॉ. वेंक्टेश विश्वनाथ उर्फ विशु(धनुष ) अपने मित्र व मनोचिकित्सक डॉ.  मधुसूदन (आशीश वर्मा ) के साथ ट्रेन से उतरते हैं, तो देखते हैं कि एक लड़की प्लेटफार्म पर भाग रही है, फिर वह लड़की साफ्ट ड्रिंक की बोटलें कुछ लोगों पर फेंकती है. अंतिम बोटल खुद पीती है और अंततः उन्ही लोगों के साथ कार में आकर बैठ जाती है. यह लड़की रिंकू(सारा अली खान) है, जो कि अपनी नानी (सीमा बिस्वास) और मामा गजेंद्र(अशोक बांठिया) के साथ रहती है. अब तक वह कई बार अपने प्रेमी के साथ भाग चुकी है. हर बार घर वाले उसे पकड़कर वापस ले आते हैं. मगर रिंकू अपने प्रेमी का नाम नही बताती. इस बार रिंकू की नानी सभी को आदेश देती है कि बिहार के बाहर का कोई लड़का पकड़कर लाओ, जिसके संग रिंकू की जबरन शादी करा दी जाए. यह लोग मूलतः तमिलनाडु निवासी और दिल्ली में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे, पर किसी काम से सिवान पहुंचे वेंक्टेश विश्वनाथ उर्फ विशु को पकड़ लाते हैं. विशु को हंसने वाली गैस सुंघाकर उसके साथ बेहोश रिंकू की शादी करा कर दूसरे दिन दिल्ली की ट्रेन में बैठा देते हैं. ट्रेन में विशु व रिंकू दोनों एक दूसरे से कहते हैं कि वह इस शादी को नही मानते. विशु बताता है कि चेन्नई में उसकी प्रेमिका मंदाकिनी( डिंपल हयाथी) है, जिसके साथ अगले सप्ताह उसकी सगाई है. तो वहीं रिंकू एक अखबार में छपी तस्वीर दिखाकर बताती है कि यह उसका प्रेमी जादूगर सज्जाद अली खान(अक्षय कुमार) है. जब तक सज्जाद अली खान दिल्ली उसे लेने नहीं आता, तब तक विशू, रिंकू को अपने मेडिकल कालेज के होस्टल के कमरे में रखेगा. जब विशु अपनी प्रेमिका के साथ सगाई करने चेन्नई जाता है, तो रिंकू भी साथ में जाती है. जहां पर विशु व रिंकू की शादी का वीडियो वायरल होता है और विशु की शादी टूट जाती है. विशू दुखी मन रिंकू के साथ ही दिल्ली वापस आ जाता है. दोनों साथ में रहते हैं. कुछ दिन में रिंकू का प्रेमी सज्जाद अली खान वापस आ जाता है. पर इधर विशु व रिंकू में भी प्रेम पनपने लगता है. फिर कहानी एक नया व अजीबोगरीब मोड़ लेती है. क्लायमेक्स में पता चलता है कि रिकू की मां ने मुस्लिम लड़के सज्जद अली खान के साथ विवाह किया था, इसलिए उसकी आंखो के सामने साजिश कर उसकी नानी व मामा ने उसके माता पिता को जिंदा जला दिया था. खैर, अंत में रिंकू व विशु एक दूसरे को पति पत्नी स्वीकार लेते हैं.

ये भी पढ़ें- मालविका को शाह हाउस में रहने देंगे वनराज-Anupama, अनुज-काव्या को लगेगा झटका

लेखन व निर्देशनः

इस फिल्म में भी आनंद एल राय की निर्देशकीय प्रतिभा पर प्रश्नचिन्ह नहीं लगाया जा सकता. मगर कहानी व पटकथा के स्तर पर काफी खामियां है. लेखक व निर्देशक ने फिल्म में इस बात को उठाने का असफल प्रयास किया है कि ‘कुछ लड़कियां अपने साथी में अपने पिता के प्रतिबिंब की तलाश करती हैं. ’’

फिल्म मानवीय कमजोरियों और निस्वार्थ प्रेम की बात करने के ेसाथ ही अतीत भूल वर्तमान को अपनाने की बात करती है, मगर जिस तरह से कहानीकार ने रूपक का उपयोग करते हुए कहानी गढ़ी, वह काफी जटिल हो गयी है. कई जगह कहानी भ्रमित करती है. शायद फिल्म ‘जीरो’ की असफलता उन्हे इस कदर परेशान कर रही थी कि इस बार ‘अतरंगी’ में ऐसे तत्व डाल दिए, जो कि गले नहीं उतरते. फिल्म में कुछ दृश्य बेमानी हैं. फिल्म को एडीटिंग टेबल पर कसे जाने की जरुरत थी. फिल्म में कई जगह तमिल संवाद हैं, जो कि दर्शकों को फिल्म से दूर ले जाते हैं. सारा अली खान के किरदार रिकू को गहराई देने में लेखक व निर्देशक दोनों विफल रहे हैं. फिल्मकार ने ‘सिजोफ्रेनिक्स और बाइपोलर‘ नामक मानसिक बीमारी का मजाक बनाकर रख दिया गया है. मानसिक बीमारी या दिमाग की बीमारी के इलाज की बातें करते समय लेखक व निर्देशक को सावधान रहना चाहिए. इस तरह के मुद्दे पर ‘सिनेमाई स्वतंत्रता’के नाम पर कुछ भी नही परोसा जा सकता. रिंकू या उसके प्रेमी के रूप में मुस्लिम धर्मावलंबी ही क्यों?मुहर्रम के जुलूस में मुस्लिम चरित्र क्यों  है? सिर्फ इसलिए कि एक और चरित्र खुद को उन्माद में कोड़ा मार सकता है?फिल्म में श्रेष्ठ मानवीय गुण करूणा का घोर अभाव है.

अभिनयः

देसी गर्ल ओर दिलेर नायिका रिंकू के किरदार में सारा अली खान का अभिनय बेहतरीन है. उन्होने अपने किरदार के साथ पूरा न्याय किया है. सारा अली खान बिहार की भाषा को पकड़ने में सफल रही है. धनुष ने अपनी पहचान के अनुरूप अच्छा काम किया है. इसमें उनकी कॉमिक टाइमिंग काफी अच्छी रही. अक्षय कुमार ने कहानी में अपने किरदार की नजाकत को समझते हुए इसे निभाया है. धनुष के दोस्त के रूप में आशीष वर्मा ने अपनी भूमिका मजबूती से निभाई है. अन्य कलाकार अपनी अपनी जगह ठीक हैं.

ये भी पढ़ें- Imlie की बेइज्जती का बदला लेगा आर्यन, मालिनी-आदित्य को करेगा बर्बाद

यूपी में युवाओं को मिली डिजी शक्ति

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी और पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर प्रदेश के एक करोड़ युवाओं को फ्री स्मार्टफोन और टैबलेट योजना की शुरूआत की.

युवाओं से खचाखच भरे स्टेडियम में हर जिले से आए 60 हजार युवाओं को फ्री स्मार्टफोन और टैबलेट की सौगात दी गई. इस दौरान सीएम योगी ने अब हर कमिश्नरी पर फ्री स्मार्टफोन और टैबलेट देने की घोषणा की.

सीएम योगी ने पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी ईकाना स्टेडियम में आयोजित समारोह में डिजी शक्ति पोर्टल और डिजी शक्ति अध्ययन ऐप का भी शुभारंभ किया. ओलंपियन मीरा बाई चानू और उनके कोच विजय शर्मा को भी सम्मानित किया.

सीएम योगी ने दर्जनों युवाओं का उदाहरण देकर युवाओं को प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि दुनिया के अंदर जब भी भारत के युवाओं को अवसर मिला है, तो उन्होंने अपनी प्रतिभा का छाप वैश्विक मंच पर पूरी मजबूती के साथ रखा है. सीएम योगी ने एक कविता से अपनी संबोधन को समाप्त किया.

‘नए युग का सृजन युवकों तुम्हारे हाथ में है,

समूचा जग युवा पीढ़ी तुम्हारे साथ में है’.

प्रबल फौलाद सच मानो तुम्हारे गात में है

नए युग का सृजन युवकों तुम्हारे हाथ में है

सफलता तो तुम्हारी बात में है, जज्बात में है

नए युग का सृजन युवकों तुम्हारे हाथ में है

12 बजे सोकर उठने वाले युवा नहीं, इनसे उम्मीद मत करना : सीएम योगी

सीएम योगी ने विपक्षी दलों के नेताओं का बिना नाम लिए उन पर बड़ा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि 12 बजे सोकर उठने वाले युवा नहीं हैं. प्रदेश की जनता को कोरोना महामारी में गुमराह करके वैक्सीन का विरोध करने वाले युवा नहीं हैं. यह सब टायर्ड हैं और रिटायर्ड हैं. इनसे उम्मीद मत करना, क्योंकि इन्होंने तो प्रदेश की जनता और प्रदेश के युवाओं के सामने पहचान का संकट खड़ा किया था.

2017 के पहले बेरोजगारी दर करीब 18 फीसदी थी, आज साढ़े चार फीसदी है : सीएम

सीएम योगी ने कहा कि हमारा युवा 2017 के पहले कहीं जाता था, तो कुछ जिले ऐसे थे कि उनके नाम पर होटल में कमरे नहीं मिलते थे और बाकी युवा कहीं जाता था, तो यह मान लिया जाता था कि नकल करके आया होगा या सिफारिशी होगा, इसलिए उसे प्रतियोगी परीक्षाओं से बाहर कर दिया जाता था. 2017 के पहले बेरोजगारी दर करीब 18 फीसदी थी और आज साढ़े चार फीसदी है. यह दिखाता है हमारे प्रयास सही दिशा की ओर आगे बढ़ रहे हैं. हमें नए भारत के नए उत्तर प्रदेश की ओर आगे कैसे बढ़ना है, यह प्रधानमंत्री की ईमानदार सोच को दमदारी के साथ प्रदेश के अंदर लागू करने का कार्य किया गया है.

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अभ्युदय कोचिंग अब हर जिले स्तर पर: योगी

सीएम योगी ने कहा कि मुझे याद है जब लॉकडाउन शुरू हुआ था, सबसे पहली चुनौती हमारे सामने आई थी, जो बच्चे कोटा में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे, उन बच्चों को कैसे उनके घर में सुरक्षित लाया जाए. राजस्थान सरकार सहयोग के लिए तैयार नहीं थी. मुझे उत्तर प्रदेश से बसें कोटा भेजनी पड़ी थीं. सभी 15 हजार बच्चों को सुरक्षित उनके घरों तक पहुंचाने का कार्य किया गया था. तब हमने तय किया था कि अब हमारे प्रदेश के बच्चों को परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए प्रदेश के बाहर न जाना पड़े. इसके लिए हर कमिश्नर हेडक्वार्टर पर व्यवस्था होनी चाहिए. आज हमने अभ्युदय कोचिंग की व्यवस्था हर कमिश्नरी में की है, उसे अब हर जिले स्तर पर ले जा रहे हैं. ऐसे 10 हजार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को भी फ्री में स्मार्टफोन और टैबलेट से जोड़ा जा रहा है.

युवाओं के जीवन से खिलवाड़ करने वालों की जगह जेल होगी: सीएम

सीएम योगी ने कहा कि सरकार की नीयत साफ होती है, तो काम भी दमदार दिखता है. सोच ईमानदार, तो काम दमदार. यह काम दमदार का ही परिणाम है. 2017 के पहले नियुक्तियों में भाई-भतीजावाद होता था. कुछ जगहों पर तो ऐसा होता था कि कोई नौकरी निकली और एक खानदान के लोग चाचा, भतीजा और मामा भी वसूली में निकल पड़ते थे. महाभारत का कोई रिश्ता नहीं था, जो वसूली में न निकलता हो, लेकिन 2017 के बाद हमने कहा कि युवाओं के जीवन से जो भी खिलवाड़ करेगा, उसकी जगह जेल होगी. प्रदेश में पूरी पारदर्शिता के साथ भर्ती की प्रक्रिया होगी और भर्ती की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया.

पिछली सरकारों ने 10 वर्षों में दो लाख और साढ़े चार वर्षों में साढ़े चार लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी: सीएम

सीएम योगी ने कहा कि पिछली सरकारों में 10 वर्षों में दो लाख भर्ती नहीं हो पाई थी. हमने अभी पांच वर्ष भी नहीं हुए हैं. साढ़े चार लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी है. प्रदेश में कानून व्यवस्था की बेहतरीन स्थिति दी, तो परिणाम सामने आ गए. एक तरफ जो माफिया पहले गरीबों की संपत्ति को हड़पते थे और व्यापारियों की संपत्ति पर कब्जा करते थे. सत्ता उन्हें संरक्षित करती थी, उन माफिया के अवैध कमाई पर प्रदेश सरकार का जब बुलडोजर चलता हुआ दिखाई दिया, तो माफिया और अपराधियों के संरक्षणदाताओं के भी होश उड़ते हुए दिखाई दिए.

दो करोड़ से ज्यादा युवाओं को स्वत: रोजगार से जोड़ा: सीएम

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में निवेश बढ़ा है. एक जिला, एक उत्पाद (ओडीओपी) की नीति हमने लागू की और परिणाम था एक करोड़ 59 लाख नौजवानों को उन्हीं के गांव और उन्हीं के जिले में रोजगार भी उपलब्ध होता हुआ दिखाई दिया. यही नहीं, स्वत: रोजगार के साथ विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना से जोड़कर 60 लाख युवाओं को स्वत: रोजगार से जोड़ा है. लोग भौचक हैं.

एक सप्ताह में हर कमिश्नरी में बंटेंगे स्मार्टफोन और टैबलेट

सीएम योगी ने कहा कि यह केवल स्मार्टफोन और टैबलेट नहीं है. इसके साथ आपको फ्री में डिजिटल एक्सेस की सुविधा भी उपलब्ध कराने जा रहे हैं. फ्री में कंटेंट उपलब्ध होंगे. नई शिक्षा नीति के साथ जुड़कर हम भारत को दुनिया में एक महाशक्ति की ओर अग्रसर करने में कामयाब होंगे. अब हर कमिश्नरी में इस तरह के कार्यक्रम हो जाएं. डिजिटल क्रांति को गांव-गांव तक पहुंचाने, आनलाइन एजूकेशन से लेकर आनलाइन एक्जामिनेशन और प्रतियोगी परीक्षाओं को भी युवाओं को इसके साथ जोड़ेंगे.

यूपी को नई पहचान दिलाएगा ‘काशी फिल्म महोत्सव’

उत्तर भारत के धार्मिक और सांस्कृतिक केन्द्र के रूप में पहचानी जानी वाली काशी नगरी में पहली बार होने वाला काशी फिल्म महोत्सव दुनिया में अपनी पहचान बनाने जा रहा है.

भगवान शिव की नगरी में 27 से 29 दिसम्बर तक होने वाले इस 03 दिवसीय आयोजन में हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत और नृत्य के दर्शन तो होंगे ही साथ में यहां रहकर देश में विख्यात हुए दार्शनिक कवि, लेखक, संगीतज्ञों और बनारस घराने की यादें भी ताजा होंगी.

मंदिरों के शहर में हंसी से गुदगुदाने के लिए महशूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव भी मौजूद रहेंगे तो शाम को यादगार बनाने के लिए ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की प्रस्तुतियां भी दर्शकों के लिए यादगार बन जाएंगी.

भगवान शिव की नगरी में फिल्म बंधु, उत्तर प्रदेश सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से पहली बार काशी फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. दीपों के शहर के रूप में विख्यात काशी नगरी में 27 दिसम्बर को शाम 04 बजे महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि पर्यटन, संस्कृति, धर्मार्थ कार्य, प्रोटोकॉल राज्य मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी और विशिष्ट अतिथि के रूप में भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव अपूर्व चंद्रा करेंगे.

इस दौरान वाराणसी के इंटरनेशनल कोऑपरेशन एंड कन्वेंशन सेंटर में मनोज जोशी की प्रस्तुति आकर्षण का केन्द्र बनेगी. शाम छह बजे से डॉ. सम्पूर्णानन्द स्पोट्स स्टेडियम, सिगरा में हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव और गायक कैलाश खेर के लाइव शो शाम को खुशनुमा बना देंगे.

ज्ञान नगरी के रूप में भी मशहूर वाराणसी में 28 दिसम्बर को होने वाले काशी फिल्म महोत्सव के मुख्य अतिथि भारत सरकार के केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर रहेंगे. इस दौरान 10:30 बजे से 12 बजे तक “वाराणसी- एक सांस्कृतिक, पौराणिक और एतिहासिक विरासत से एक आधुनिक शहर की यात्रा” विषय पर पैनल चर्चा का आयोजन होगा.

दूसरी पैनल की चर्चा का विषय ‘संगीत और गीत-बनारस की विरासत’ पर होगी जिसका समय दोपहर 12:30 बजे से दोपहर 02 बजे तक रहेगा. शाम 04 बजे समापन समारोह के साथ ही सब्सीडी का वितरण होगा. गुरुवार की शाम मशहूर फिल्म अभिनेत्री और भारतीय जनता पार्टी की सांसद हेमा मालिनी के नाम रहेगी. इस दौरान उनकी ओर से पेश की जाने वाली सांस्कृतिक प्रस्तुति सबका दिल मोह लेगी.

यह कार्यक्रम वाराणसी के इंटरनेशनल कोऑपरेशन एंड कन्वेंशन सेंटर में ही होंगे. 29 दिसम्बर को “फिल्म निर्माण के लिए एक महत्वपूर्ण केन्द्र के रूप में उत्तर प्रदेश और क्षेत्रीय सिनेमा की संभावनाएं” विषय पर पैनल चर्चा आयोजित होगी. और इस दिन की शाम गायक रवि त्रिपाठी, अभिनेता रवि किशन की पेशकश के रूप में पहली बार काशी में हो रहे फिल्म महोत्सव को यादगार बना देगी.

इन 6 टिप्स को अपनाएं और घर चमकाएं

दागधब्बे व दुर्गंध हटाने के घरेलू नुसखे न सिर्फ साफसफाई पर होने वाले खर्च से बचाएंगे, आप को संतुष्टि और खुशी भी देंगे. पर इस में ध्यान देने वाली बात यह है कि इस के लिए आप जिन चीजों का इस्तेमाल करेंगी, उन के इस्तेमाल में सावधानी बरतना जरूरी रहेगा. साथ ही इस के लिए आप को चाहिए कुछ जरूरी चीजें, जैसे मुंह ढकने के लिए कपड़ा या मास्क, हाथों के लिए ग्लव्स व रगड़ने के लिए हार्ड ब्रश.

1. दागधब्बे या जंग लगने से खराब लगने वाले गैस के चूल्हे की समस्या तो हर गृहिणी की रहती है. आप बारबार सफाई के लिए अपने चूल्हे को दुकान भी तो भेज नहीं सकतीं. ऐसे में बाजार से खरीदा गया सफाई करने वाला या चिकनाई हटाने वाला सामान जब आप को सही परिणाम नहीं देता तो चूल्हा फेंकने या नया खरीदने का ही मन करता है. लेकिन ऐसा न कर के आप एक बार इस नुसखे को आजमाएं.

2. 50 ग्राम कास्टिक सोडा पाउडर किसी भी हार्डवेयर की दुकान में मिल जाएगा. इसे 2 लिटर पानी में डाल कर एक लकड़ी के डंडे से मिलाएं. अब अधिक चिकनाई या गंदगी वाली जगहों पर उसे डालें फिर ब्रश से हलके से रगड़ें. गंदगी ज्यादा हो तो इसे दोहराएं. बाथरूम में खारे पानी से आप के फ्लोर टाइल्स और वाशबेसिन पर लगे दाग अच्छे नहीं लगते हैं. नलों और शावर पर तो उन की एक परत ही जमा हो जाती है. आप अपने बाथरूम में हार्पिक या ऐसी ही सफाई की कोई दूसरी चीज टाइल्स, वाशबेसिन और नलों और शावर पर डाल कर उन्हें तुरंत साफ कर लें वरना दाग लग जाएंगे.

ये भी पढ़ें- बिजली से सुरक्षा ऐसे करें सुनिश्चित

3. चींटियां, काकरोच, मकड़ी, छिपकली व सिल्वर फिश तो बिन बुलाए मेहमान की तरह घर में आ बैठती हैं. इन का घर में होने का मतलब यह है कि घर के कुछ हिस्से साफ नहीं हैं. जब दीवारों की सीलिंग पर मकड़ी का जाला लगना शुरू हो जाए, तो उस के फैलने से पहले आप उस का सफाया कर दें. जाला बढ़ जाने पर छिपकलियां जाले में फंसे कीड़ों की ओर आकर्षित हो कर सीलिंग पर रेंगती नजर आती हैं. ऐसी नौबत न आने दें. छिपकलियां अगर आप को अपने कमरों के फर्श पर रेंगती नजर आएं, तो कमरों के कोनों में अंडे का छिलका रख दें.

4. चींटियों से नजात पाने के लिए बोरैक्स पाउडर में थोड़ी सी चीनी मिला कर चींटियों के पास रख दें. यह काकरोच से नजात दिलाने में भी मदद करता है. लेकिन अगर घर में छोटे बच्चे हैं तो बोरैक्स पाउडर बच्चों से छिपा कर रखें या खडि़या को पानी में मिला कर चींटियों के पास डाल दें. आप ने अकसर देखा होगा कि सिल्वर फिश आप की किताबों और कपड़ों पर हमला कर उन्हें खाना शुरू कर देती हैं. आप नीम या यूकलिप्टस के पत्तों को एक छोटे बरतन में डाल कर किताबों के पास रख सकती हैं. इस से किताबों में खुशबू भी आएगी और सिल्वर फिश भी नहीं आएंगी.

5. कपड़ों के बीच में आप एक पाउच या थैली में यूकलिप्टस या लैवेंडर का तेल छिड़क कर रख सकती हैं. फ्रिज में से अगर दुर्गंध आ रही हो तो आप उस में ताजा केवड़े का फूल या पिसी दालचीनी को एक कटोरे में डाल कर रख सकती हैं. इस के अलावा संतरा खाएं तो उस के छिलके न फेकें. उन्हें एक कटोरे में डाल कर फ्रिज के अंदर रख दें. इस से दुर्गंध तो चली ही जाएगी फ्रिज में संतरे की महक 4-5 दिनों तक बनी रहेगी.

ये भी पढ़ें- Christmas Special: किटी पार्टी में ऐसे सजाएं अपना घर

6. अगर आप के घर में बहुत मच्छर हैं तो छोटे गमले में आप पुदीना उगा कर कुदरती रूप से मच्छरों को भगा सकती हैं. इस से न सिर्फ मच्छर कम होंगे, बल्कि आप के घर में खुशबू भी बनी रहेगी. पुदीने की डंडियों से पत्ते निकालने के बाद उन्हें फेंकें नहीं. उन्हें गमले में लगा दें और उस में रोज थोड़ा पानी डालें. हफ्ते भर में पुदीने की पत्तियां फिर निकलना शुरू हो जाएंगी.

ताईजी: क्या रिचा की परवरिश गलत थी

family story in hindi

लंबे बालों के लिए अपनाएं ये 7 टिप्स

आपकी खूबसूरती में चार चाँद लगाने वाले आपके लम्बे और घने बाल अच्छे स्वास्थ्य के परिचायक भी होते हैं. क्या आप ये बात जानते हैं कि बाल प्रोटीन से बने होते हैं और बालों को पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन मिलते रहना बहुत जरूरी होता है क्योंकि प्रोटीन से ही बाल पोषित होते हैं.

स्वास्थ्य विशेषज्ञों और सौंदर्य सलाहकारों की मानें तो आपके बाल हर महीने औसतन आधा इंच तक बढ़ते हैं. कई बार आपका खान-पान, दिनचर्या और जीवनशैली ठीक न होने की वजह से बाल गिरने लगते हैं और आपके बालों की जरूरी ग्रोथ नहीं हो पाती है.

खूबसूरत, घने और लंबे के लिए आप क्या क्या करती हैं. आपकी मेहनत कहां तक सफल होती है, ये तो आप ही जानती होंगी. बालों की अनेक समस्याओं से निजात पाने के लिए आप बाजार के कैमिकल युक्त पदार्थों का उपयोग करती हैं तो हम आपको बता देना चाहते हैं कि इन सौंदर्य उपायों से बेहतर है कि आप कुछ घरेलू नुस्खे अपनाएं. इनका बालों पर कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होगा. इन घरेलू उपायों का असर ज्यादा और लंबे समय के लिए होता है.

आज हम आपको बताएंगे लंबे बालों के लिए घरेलू उपाय..

1. आंवला:

आंवला विटामिन सी का सबसे अच्छा स्रोत माना जाता है. आंवले में भरपूर मात्रा में विटामिन सी होता है, जो बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है. आपको आंवला पाउडर और नीबू के रस को बराबर मात्रा में मिलाकर अपने बालों लगाना चाहिए. लगाने के थोड़ी देर के बाद इसे कुनकुने पानी से धो लें. इस घरेलू पैक से आपके बाल तेजी से बढ़ेंगे और खूबसूरत बनेंगे.

2. नींबू:

नींबू का रस भी आपके बालों को लंबा घना तथा स्वस्थ रखने में मदद करता है. इसका पैक बनाने के लिए दो चम्मच नींबू के रस को थोड़े से पानी में मिलाकर अपने बालों में लगा लें. अब 30 मिनट तक इसे अपने बालों पर ही रहने दें और बाद में कुनकुने पानी और शैम्पू के साथ बालों को धो लें. ऐसा लगातार 2-4 महीनों तक करतो रहें. आप इस उपाय को एक सप्ताह में दो बार अपनाएं. आपके बालों में लाभकारी परिवर्तन होंगे.

ये भी पढ़ें- Christmas Special: क्रिसमस कुछ ऐसे सजाएं अपने होंठों पर लिपस्टिक

3. नारियल का तेल:

नारियल का तेल बालों के लिए सबसे अच्छा माना जाता है. नारियल के तेल में भी पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन मौजूद होता है और प्रोटीन बालों को स्वस्थ रखने का सबसे अच्छा उपाय है. अपने बालों की कुनकुने नारियल तेल से मालिश करके उन्हें गर्म पानी में भीगे हुए तौलिये से भाप दें और औऱ तौलिये को तकरीबन 1 घंटे के लिए बालों में ही बांध कर छोड़ दे और बाद में सिर धो लें. ऐसा करने से आपके बाल जल्दी बढ़ते हैं.

4. आलू का रस:

आलू का रस बालों को झड़ने या गिरने से रोकता है और उन्हें घना और  लम्बा करने में लाभकारी होता है. अपने सिर को धोने से पहले अपने बालों की त्वचा पर 15 मिनट के लिए आलू का रस लगाकर छोड़ें. आप ये बात जानते हैं कि आलू में मौजूद विटामिन बी आपके बालों को बहुत मजबूत बनाता है और लंबा भी करता है.

5. जैतून का तेल:

आपको कुनकुने जैतून के तेल से अपनेबालों और सिर की मालिश करना चाहिए. लगभग 40 मिनट तक अपने बालों की स्कैल्प की हल्के हाथों से मसाज करने के बाद, किसी माइल्ड शैंपू से अपने बाल धो लें. इससे आपके बालों में एक अद्भुत चमक नजर आने लगती है.

6. अंडा:

ये बात तो सभी मानते हैं कि अंडे में प्रचुर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है. नियमित रूप से बालों को अगर प्रोटीन मिलता है तो बाल मजबूत, घने औक लंबे होते हैं, इसीलिए अंडा आपके बालों के लिए आवश्यक है. दो अंडे लेकर अपने गीले बालों पर 30 मिनट तक के लिए लगाकर छोड़ दें. इसके बाद कुनकुने पानी और शैम्पू से अपने बालों को धो लें. आपको असर तुरंत नजर आने लगेगा.

ये भी पढ़ें- फेस सीरम से बनाएं स्किन को यंग व फ्रैश 

7. प्याज:

प्याज रक्त के परिसंचरण या ब्लड सरकुलेशन को बढ़ाने में मदद करता है और आपके सिर के बालों को साफ रखने में भी सहायक होता है. आपके बालों को घना और लंबा करने के लिए प्याज के रस को अपने बालों में लगाकर इसे 30 मिनट के लिए इसे छोड़ दें. अब कुनकुने पानी और शैंम्पू से अपने बालों को धो लें. इस उपाय को एक सप्ताह में दो बार कर सकने से आपके बाल लंबे और मजबूत होंगे.

Celebs Wedding 2021: Bollywood से लेकर TV हसीनाओं ने साल 2021 में रचाई शादी

कुछ दिनों में ही साल 2021 खत्म होने वाला है. वहीं साल 2022 की शुरुआत होने वाली है. इस पूरे साल में कई बौलीवुड से लेकर टीवी सितारों (Bollywood and TV Celebrity weddings of 2021) ने हमसफर के साथ सात जन्मों का रिश्ता बनाया, जिसकी फोटोज और वीडियो सोशलमीडिया और खबरों में छा गई हैं. वहीं इन सितारों में बौलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ-विक्की कौशल से लेकर टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे का नाम शामिल है. आइए आपको बताते हैं क्या साल 2021 में शादी करने वाले सेलेब्स की झलक…

1. Katrina Kaif और Vicky Kaushal 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

बौलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ और एक्टर विक्की कौशल 9 दिसम्बर 2021 को राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंसस बरवाड़ा फोर्ट में परिणय सूत्र में बंधे थे. दोनों की शादी एक रॉयल थीम में की गई थी, जिसमें कटरीना डोली में और विक्की सात घोड़ों के रथ पर सवार होकर शादी के मंडप पहुंचे थे. दोनों की शादी की फोटोज नेशनल और इंटरनेशनल प्लैटफौर्म पर चर्चा में रही थी.

2. Ankita Lokhande और Vicky Jain

अंकिता लोखंडे ने 14 दिसंबर को मुंबई के फाइव स्टार होटल में ब्वॉयफ्रेंड विक्की जैन (Vicky Jain) संग शादी की. इस सेलिब्रेशन में पवित्र रिश्ता की टीम समेत कई सितारे मौजूद नजर आएं. वहीं रौयल दुल्हन की तरह अंकिता लोखंडे ने शादी के मंडप में एंट्री मारकर फैंस का दिल जीत लिया था, जिसकी फोटोज आज भी वायरल हो रही हैं.

3. Aishwarya Sharma और Neil Bhatt

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

सीरियल ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के लीड एक्टर नील भट्ट और एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा 30 नवंबर को शादी के बंधन में बंध गए थे, जिसकी फोटोज सोशलमीडिया पर छा गई थीं. रील लाइफ में देवर-भाभी की ये जोड़ी रियल लाइफ में पति पत्नी बन गए थे, जिसकी फोटोज सोशलमीडिया पर काफी वायरल हुई थीं.

4. Shraddha Arya और Rahul Sharma

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12)

Zee TV के सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhagya) की प्रीता (Preeta) यानी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) ने 16 नवंबर को शादी कर ली थी. वहीं हस्बैंड की बात करें तो एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने दिल्ली के रहने वाले एक नेवी अफसर राहुल शर्मा से शादी की है.

5. Yami Gautam और Aditya Dhar 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yami Gautam Dhar (@yamigautam)

बौलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने फिल्म निर्माता आदित्य धर के साथ 4 जून 2021 को हिमाचल प्रदेश के मंडी के फार्महाउस में शादी की थी. वहीं दोनों ने सोशलमीडिया के जरिए फैंस को अपनी शादी की खबर दी थी, जिसके चलते दोनों की फोटोज सोशलमीडिया पर छा गई थी.

6. Disha Parmar और Rahul Vaidya

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DPV (@dishaparmar)

पौपुलर टीवी शो बिग बॉस 14 में अपने प्यार का इजहार करने वाले सिंगर राहुल वैद्य अपनी गर्लफ्रैंड और एक्ट्रेस दिशा परमार संग 16 जुलाई को शादी के बंधन में बंध गए थे. वहीं सोशलमीडिया पर दोनों की मेहंदी से लेकर रिसेप्शन की फोटोज ने काफी सुर्खियां बटोरी.

ये भी पढ़ें- मालविका को शाह हाउस में रहने देंगे वनराज-Anupama, अनुज-काव्या को लगेगा झटका

7. Varun Dhawan और Natasha Dalal

 

View this post on Instagram

 

A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

बौलीवुड एक्ट्रेसेस ही नहीं बल्कि एक्टर ने भी साल 2021 में शादी करने का फैसला लिया था. एक्टर वरुण धवन अपनी बचपन की दोस्त नताशा दलाल के साथ 24 जनवरी, 2021 को अलीबाग में शादी के बंधन में बंध गए थे. हालांकि कोरोना के चलते साल 2020 में दोनों ने शादी न करने का फैसला लिया था.

8. Rajkumar Rao और Patralekha

 

View this post on Instagram

 

A post shared by RajKummar Rao (@rajkummar_rao)

11 साल तक रिलेशनशिप में रहने वाले बौलीवुड एक्टर राजकुमार राव और एक्ट्रेस पत्रलेखा 15 नवबंर को चंडीगढ़ के ‘दि ओबेरॉय सुखविलास स्पा रिजॉर्ट’ में सात फेरे लिये. हालांकि इस शादी में खास मेहमान और परिवार के ही सदस्यों ने हिस्सा लिया था.

9. Shiny Doshi और Lavesh Khairajani

 

View this post on Instagram

 

A post shared by shiny doshi (@shinydoshi15)

‘पांड्या स्टोर’ (Pandya Store) सीरियल में नजर आ रहीं एक्ट्रेस एक्ट्रेस शाइनी दोशी (Shiny Doshi) ने प्राइवेट फंक्शन में  5 जुलाई को मंगेतर लवेश खैरजानी (Lavesh Khairajani) के साथ शादी की थी, जिसकी फोटोज उन्होंने सोशलमीडिया पर शेयर करके फैंस को जानकारी दी थी.

10. Sanjay Gagnani और Poonam Preet

‘कुंडली भाग्य’ एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या के बाद पृथ्वी के रोल में नजर आ रहे एक्टर संजय गगनानी (Sanjay Gagnani) ने 28 नवंबर 2021 को अपनी गर्लफ्रैंड और टीवी एक्ट्रेस पूनम प्रीत (Poonam Preet) के साथ शादी की थी, जिसमें उनके सीरियल के सितारे शिरकत करते नजर आए थे.

ये भी पढ़ें- Imlie की बेइज्जती का बदला लेगा आर्यन, मालिनी-आदित्य को करेगा बर्बाद

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें