Wedding Season: एथनिक वियर के साथ हो जाएं तैयार

देश में शादियों का सीजन शुरू हो गया है और इस बार यह शादी सीजन बहुत खास होने वाला है क्योंकि पिछले डेढ़ साल में कोविड के चलते शादिया बहुत कम हुई या सिमित लोगो की उपस्तिथि में हुई. भारत की शादियों में ड्रेसिंग एक दिलचस्प माइनफील्ड की खोज जैसा दिखता है-और हर कोई हमेशा कुछ नया और अलग ढूंढ़ने की कोशिश करता हैं. हम वास्तव में ऐसे आउटफिट चाहते हैं जो जो शादी में होने वाले हर प्रोग्राम के हिसाब से थीम में बैठे और आपको सुन्दर व आकर्षक भी दिखने में मदद करे.

यदि आप सोच रहे हैं कि इस खुशी के मौसम में क्या पहनना है, तो जयपुरकुर्ती डॉट कॉम के चेयरमैन और एमडी अनुज मुंद्रा के कुछ सुझावों पर एक नज़र डालें, ताकि आप इस शादी के मौसम में भीड़ से थोड़ा अलग व एलिगेंट दिख सकें –

सिल्क और फेस्टिवल एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. अगर आप भी ऐसा ही महसूस करते हैं, तो इस सीजन में शरारा और घरारे जरूर ट्राई करें. अगर आप इस बार सबकी तरह साड़ी और लहंगा नहीं पहनना चाहते है तो स्पार्कलिंग कपड़े सबसे अच्छा विकल्प है. आपको आकर्षण का केंद्र बनाने के लिए, चारों ओर बुने हुए सेक्विन के साथ शरारा और घरारा सेट और साथ में हैवी-वर्क डिजाइनर दुपट्टा हैप्पी लुक को पूरा करने के लिए बेस्ट है.

ये भी पढ़ें- Anupama: अनजाने में पूरा हुआ काव्या का प्लान, वनराज ने किया बा को शाह हाउस से बाहर

अगर क्या पहनना है ये समझ ही आया तो अंडरकरंट और बेसिक टोन के लिए जाएं जो हमेशा पहनने के लिए बेस्ट हैं और ला मोड एक्सप्रेशन प्रदान करता हैं. सेलिब्रेशन के समय के लिए पैंट के साथ हल्का शेड का कुर्ता सबसे बेहतरीन विकल्प है. इसे ऑक्सीडाइज्ड इयररिंग्स के साथ कॉम्बिनेशन में पहना जा सकता हैं.

अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति हैं जो मानते हैं कि कम डिज़ाइन ज्यादा सुन्दर लगती है, तो पलाज़ो सेट आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है. उन लोगों के लिए जिन्हें एक बेसिक और सिंपल लुक रखना चाहते है, पलाज़ो सेट उनके लिए सही पसंद है और यह आवश्यकता को पूरा करेगा.

बॉटनिकल प्रिंट लगातार आपको फन और लाइवली लुक देते हैं. सिंपल गो-टू-लुक से लेकर फेट्सिब्वे सेलिब्रेशन तक, फ़्लुटरी बॉटनिकल सलवार सूट में आसान और एलिगेंट तालमेल होता है. फ्लावर आउटफिट को प्रो लुक देने के लिए झुमका और ट्रेडिशनल स्टड के साथ अपने करें.

शादी के इस सीजन में अनारकली जरूर पहनें. अनारकली हमेशा से पसंदीदा पहनावा है, जो इस मौसम में सुन्दर, एलिगेंट और क्लासी दिखेगा.

ये भी पढ़ें- YRKKH: Abhimanyu को लेकर Akshara पर इल्जाम लगाएगी Arohi, देखें वीडियो

शादी के सीजन में सबसे ज़रूरी कपडे होते है और यही अधिक समय भी लेते है इस लिए मॉडर्न ट्रेंड के हिसाब से कपड़े पसंद करना आपकी चिंता को आसानी से खत्म कर देगा. शादी के मौसम में उत्सव की पोशाक सबसे बुनियादी चिंता है और हम समग्र रूप से आपकी अलमारी पर जोर देने के लिए तैयार हैं. शानदार कंटेम्परेरी ड्रेसेस से लेकर बेसिक स्टाइलिश कुर्ते तक सिर्फ इस पसंद की बेसिक शुरुवात है, एलेगेंट लुक बेस्ट एथिक वियर के कॉम्बिनेशन के साथ ही आता है. सबसे महत्वपूर्ण बात, याद रखें कि इस शादी के मौसम में एलेगन्स और ‘लेस इज़ मोर’ आपके फैशन मंत्र होने चाहिए.

पालक में छिपा है रूप का खजाना

पालक की पत्तियां स्वास्थ्य के लिए तो अच्छी होती हैं ही, रूप निखारने में भी इनका खूब इस्तेमाल किया जाता है. अगर आप नियमित तौर पर इनका इस्तेमाल करेंगे तो खुद ही महसूस करेंगे कि त्वचा में एक अलग निखार आ गया है. पालक की पत्त‍ियों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसके इस्तेमाल से ढलती उम्र के लक्षण कम नजर आते हैं.

पालक की पत्तियों में भरपूर मात्रा में एंटी-ऑक्सीडेंट पाया जाता है. इसके अलावा यह विटामिन ए और सी का भी एक अच्छा माध्यम है. लवणों की बात करें तो इसमें मैग्नीशियम, आयरन, पोटैशियम और ऑक्जेलिक एसिड होते हैं. ये सभी तत्व बालों के लिए अच्छे होने के साथ ही त्वचा की देखभाल के लिए भी बेहतरीन रहते हैं.

पालक की पत्त‍ियों के कुछ ऐसे उपाय जिन्हें आप अब तक नहीं जानते होंगे :

1. लंबे बालों के लिए

पालक में विटामिन बी, सी और ई पाया जाता है. इसके अलावा इसमें पोटैशि‍यम, कैल्शियम, मैग्नीशियम, आयरन और ओमेगा 3 फैटी एसिड्स भी भरपूर होते हैं. ये सभी तत्व बालों की लंबाई के लिए बेहद जरूरी होते हैं. पालक में मौजूद आयरन शरीर में ऑक्सीजन के बहाव को बढ़ाता है. इससे कोशि‍काओं में रक्त संचार बढ़ता है. इस वजह से पालक बालों की लंबाई बढ़ाने में मदद करता है.

ये भी पढ़ें- Hair Extension: सिर्फ गंजेपन को छुपाने के लिए नहीं, आप भी कर सकती हैं ट्राय

2. बालों का झड़ना कम करें

आयरन की कमी से एनीमिया होने की आशंका बढ़ जाती है. इस वजह से भी बाल गिरना शुरू हो जाते हैं. पालक में पर्याप्त मात्रा में आयरन पाया जाता है जो बालों की जड़ों को मजबूत बनाने का काम करता है.

3. रंगत के लिए

पालक में विटामिन ए और सी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है. विटामिन ए जहां रंगत निखारने का काम करता है और वहीं विटामिन सी नई कोशिकाओं के निर्माण में उपयोगी होता है.

4. बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करने में

बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करने के लिए पालक एक अचूक उपाय है. यह त्वचा की महीन रेखाओं, झुर्रियों और दाग-धब्बों को दूर करने में काफी असरदार होता है.

ये भी पढ़ें- Winter Special: सर्दियों में पाएं कोमल और मुलायम हाथ

5. सूरज की तेज किरणों से सुरक्षा

पालक की पत्तियों में विटामिन बी पाया जाता है, जो सूरत की तेज और खतरनाक अल्ट्रा वायलेट किरणों से सुरक्षा प्रदान करता है. इससे कई तरह की त्वचा संबंधी बीमारियां होने का खतरा कम हो जाता है.

धर्मणा के स्वर्णिम रथ: क्या हुआ था ममता के साथ

story in hindi

‘मैं’ फ्रैंड से कैसे निबटें

हम सब के फ्रैंडसर्कल में ऐसे फ्रैंड्स जरूर होते हैं जो हमेशा अपनी तारीफ करते रहते हैं जैसे ‘मेरा फोन सब से अच्छा है, इस में सैल्फी बहुत अच्छी आती है. मेरे पास भी एकदम ऐसी ही ड्रैस है, तुम्हारी थोड़ी सस्ती क्वालिटी की है, लेकिन मैं ने तो काफी महंगी खरीदी थी.

कोई उन की बात सुने चाहे न सुने, लेकिन वे अपनी बात जरूर कहते हैं. कई बार तो ऐसा भी होता है कि उन्हें आते देख सब इधरउधर हो जाते हैं कि कौन इस की बात सुन कर बोर हो?

क्या करते हैं ऐसे फ्रैंड्स

दरअसल, हम ऐसे फ्रैंड्स को ‘मैं’ फ्रैंड कह सकते हैं. सामने वाले की चीज कितनी भी अच्छी क्यों न हो ये उस की तारीफ करने के बजाय अपनी ही तारीफ करते हैं. इन्हें लगता है कि इन के पास जो है वही अच्छा है.

‘मैं’ फ्रैंड बनना नुकसानदायक

भले ही आप अपने फ्रैंडसर्कल में अपनी बात मनवा कर खुद को श्रेष्ठ साबित करते होंगे, लेकिन ‘मैं’ फ्रैंड बनने के नुकसान भी हैं. आप के फ्रैंड्स आप से बातें शेयर नहीं करते. उन्हें लगता है कि आप से शेयर कर के क्या फायदा. अगर इस से कुछ कहेंगे तो भी यह सौल्यूशन देने के बजाय अपनी ही तारीफ करेगा.

अगर आप के सर्कल में भी कोई ‘मैं’ फ्रैंड है तो क्या करें

कटें नहीं फेस करें : अकसर ‘मैं’ फ्रैंड को जानने के बाद हम उस से कटने लगते हैं, उस से अलग रहने की कोशिश करने लगते हैं, सोचते हैं क्यों अपना मूड खराब करें. ऐसा करना गलत है. ऐसा कर के आप अपने लिए एक सुरक्षित दायरा बनाने लगते हैं और आप को इस तरह की पर्सनैलिटी के साथ ऐडजस्ट करने में प्रौब्लम होने लगती है इसलिए कटने के बजाय सामना करना सीखें. अपने ‘मैं’ फ्रैंड के सामने अपनी बात रखिए. भले ही वे आप की बात को बारबार काट, लेकिन अपनी बात पूरी करें.

ये भी पढ़ें- दोस्ती की आड़ में फायदा नहीं

पहली ‘मैं’ में सहमति जताएं लेकिन दूसरी में नहीं : अगर आप कहीं बाहर घूमने गए हैं और आप के साथ ‘मैं’ फ्रैंड भी है तो मुंह न बनाते रहें कि इसे क्यों साथ ले कर आए हो बल्कि धैर्य से काम लें. किसी बात पर रिऐक्ट न करें. अगर वह कहे कि मुझे यह नहीं खाना, मैं यह नहीं खाता तो उस से कहें कि पिछली बार हम ने तुम्हारी पसंद की डिश खाई थी, इस बार तुम हमारी पसंद की डिश खाओ.

कभी-कभी नजरअंदाज करना भी सही है : कभी-कभी आप अपने ‘मैं’ फ्रैंड की बातों को अनसुना भी करें. वह कुछ कहे तो ऐसे बिहेव करें जैसे कि आप ने कुछ सुना ही नहीं ताकि धीरेधीरे उसे समझ आए कि आप उस की बातों में रुचि नहीं दिखा रहे और वह खुद को बदलने का प्रयास करे.

ग्रुप में न समझाएं : आप अपने ‘मैं’ फ्रैंड से परेशान हैं इस का मतलब यह नहीं है कि आप ग्रुप बना कर समझाएं या ग्रुप में सब के सामने कहें, बल्कि अकेले में मौका देख कर कहें क्योंकि किसी को भी यह अच्छा नहीं लगेगा कि सब के सामने आप उस की कमियां गिनवाएं.

खुद से पहल कर के बताएं : हम अपने फ्रैंड को उस की कमियों व खराब आदतों के बारे में नहीं बताते, क्योंकि हमें लगता है कि अगर हम बताएंगे तो उसे बुरा लगेगा और हमारी दोस्ती में दरार आ जाएगी. लेकिन इन बातों को सोचने के बजाय पहल कर के अपने फ्रैंड की कमियों को बताएं ताकि वह इन आदतों को सुधार सके.

ये भी पढ़ें- 2 कदम तुम चलो, 2 कदम हम

आदित्य को Imlie और आर्यन के खिलाफ भड़काएगी मालिनी! आएंगे नए ट्विस्ट

स्टार प्लस के सीरियल इमली (Imlie) में इन दिनों मालिनी (Mayuri Deshmukh) और आदित्य (Gashmeer Mahajani) साथ नजर आ रहे हैं तो वहीं इमली (Sumbul Tauqeer) की जिंदगी में आर्यन की एंट्री हो गई हैं, जिसके चलते सीरियल की कहानी में नए-नए ट्विस्ट आ रहे हैं. लेकिन अपकमिंग एपिसोड में सीरियल की कहानी दिलचस्प मोड़ लेने वाली है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

आर्यन के घर पहुंची इमली

अब तक आपने देखा कि इमली, आर्यन की कार गंदी कर देती है, जिसके बाद वह उसे कार धोने के लिए कहता है. लेकिन इमली कार धोते धोते आर्यन की गाड़ी में ही बेहोश हो जाती है. लेकिन अर्पिता उसे कार में बेहोश देखती है और आर्यन को घर के अंदर ले जाने के लिए कहती है. दूसरी तरफ त्रिपाठी परिवार इमली के लिए परेशान नज आता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by star_plus (@star_plus_official)

ये भी पढ़ें- Anupama: अनजाने में पूरा हुआ काव्या का प्लान, वनराज ने किया बा को शाह हाउस से बाहर

आदित्य और आर्यन के बीच होगी जंग

 

View this post on Instagram

 

A post shared by star_plus (@star_plus_official)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि जहां इमली, आर्यन की कंपनी में इंटर्नशिप के लिए हां कर देगी तो वहीं आदित्य को झटका लगेगा कि उसकी कंपनी का नया सीइओ और कोई नहीं बल्कि आर्यन है, जिसके बाद दोनों के बीच बहस देखने को मिलेगी. इसी के चलते इमली जहां आर्यन का साथ देती नजर आएगी तो वहीं मालिनी, आदित्य का साथ देगी.

मालिनी बनाएगी नया प्लान

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rupi Kaur (@tellywood_lover29)

खबरों की मानें तो, आर्यन और इमली के बीच लड़ाइयों के बाद बौंडिग देखने को मिलेगी. वहीं आर्यन का परिवार भी इमली को काफी पसंद करेगा, जिसके चलते वह आर्यन के और करीब हो जाएगी. इसी के चलते मालिनी, आदित्य को खुद के करीब लाने की कोशिश करेगी और उसे इमली और आर्यन के खिलाफ भड़काती हुई नजर आएगी. हालांकि देखना होगा कि क्या आदित्य और इमली के बीच दूरियां खत्म होंगी.

ये भी पढ़ें- YRKKH: Abhimanyu को लेकर Akshara पर इल्जाम लगाएगी Arohi, देखें वीडियो

तनाव, चिंता, अनिद्रा और दर्द से निजात दिलाए कैनबिस मेडिसिन

आज के समय में कोविड की वजह से महिलाओं पर दोहरी जिम्मेदारी आ गई है. अब उन्हें घर के काम के साथ-साथ घर पर ही स्थित ऑफिस, बच्चों व परिवार, सबको संभालना पड़ता है. सभी जानते हैं कि महिला परिवार की मुख्य पिलर होती है, लेकिन वे घर परिवार की जिम्मेदारी में इस कदर उलझ कर रह जाती हैं, तब वे खुद की केयर करना भूल ही जाती हैं.

चाहे उन पर कोई ध्यान दे या न दे, उन्हें सबकी चिंता रहती है. और इसी भागदौड़ में वे अंदर से खुद को थकाथका , बीमार व तनावग्रस्त महसूस करने लगती है. छोट-छोटी बातों पर भी वे परेशान हो जाती हैं, जो सीधे तौर पर उनके तनाव को दर्शाने का काम करता है. ऐसे में हम सबकी यह जिम्मेदार है कि हम अपनी केयरगिवर की हेल्थ का पूरा ध्यान रखें और उनकी परेशान समझने की कोशिश करें. तभी परिवार खुशहाल रह पाएगा.

कोविड ने किया प्रभावित

कोविड महामारी ने वैसे तो हर किसी की शारीरिक व मानसिक हेल्थ को बिगाड़ने का काम किया है, लेकिन इससे महिलाएं सबसे अधिक प्रभावित हुई हैं. क्योंकि काम व परिवार के हर सदस्य की केयर करने के कारण सबसे ज्यादा उनकी ही मानसिक, शारीरिक व इमोशनल हैल्थ पर असर पड़ा है. इसके वजह से उन पर तनावल, चिंता, अनिद्रा और दर्द का खतरा सबसे अधिक है. लेकिन केयर गिवर्स यानी महिलाओं के लिए ऐसे समय में दूसरों और खुद की केयर करने के प्रति बैलेंस बनाकर चलने की जरुरत है, ताकि वे तनाव, चिंता, अनिद्रा और दर्द से खुद को दूर रखकर खुद का व अपनों का अच्छे से ध्यान रख पाएं. ऐशे में सविकल्प साइंसेज की दवाएं उनकी परेशानी दूर करने में उनका साथ दे सकती हैं.

कहते हैं कि ढूंढने पर समस्याओं का समाधान मिल ही जाता है. ऐसे में सविकल्प साइंसेड एक ऐसा विश्वसनीय ब्रांड है, जो आपकी हर परेशानी को समझता है और आपको घर बैठै इलाज मुहैया करवाता है, वह भी जाने माने डॉक्टरों के द्वारा. तो जानते हैं सविकल्प साइंसेज के प्रौडक्ट्स के बारे में

क्या है सविकल्प साइंसेज

सविकल्प साइंसेज का मुख्यालय नई दिल्ली, भारत में स्थित है. इसके संस्थापक सदस्य कनाडा, स्विट्जरलैंड, अमेरिका तक में हैं. बता दें कि सविकल्प साइंसेड एक रिसर्च एंड डेवलवमेंट आधारित कैनाबिस मेडिसिन और जीवन विज्ञान कंपनी है.

यह भारच और अन्य देशों में कैनबिस मेडिसिन आधारित स्वास्थय कल्याण के मार्ग का नेतृत्व करने की तलाश में है. सविकल्प साइंसेज कैनबिस मेडिसिन के माध्यम से स्वास्थ्य और उपचाप को बढ़ावा देने का काम करता है.

सविकल्प साइंसेज की दवाएं तनाव, चिंता, अनिद्रा और दर्द को दूर करने की दिशा में प्रयासरत है. अधिक जानकारी के लिए विजिट करें: www.savikalpa.com

मेडिकली व साइंटिफिकली एप्रूवड

हम सभी चाहते हैं कि हम सामान्य जीवन जिएं, लेकिन आज स्ट्रेस हम सब पर हावी है, जो ढेरों समस्याओं का कारण बन रहा है. ऐसे में सविकल्प साइंसेज आपके मन को शांत रखने के साथ-साथ आपको एक आसान सोलूशन के द्वारा तनाव, चिंता, अनिद्रा और दर्द से निजात पाने में मदद करता है. बता दें कि कैनबिस मेडिसिन बिल्कुल नई अवधारणा है, जिससे शायद आप भी अभी परिचित न भी हों. लेकिन अगर आप इसके एक बार मेडिकल लाभ जान गए तो आप अपनों व खुद की परेशानियों को दूर करने के लिए इसे अपनाएं बिना नही रह पाएंगे.

सविकल्प साइंसेज एक आधुनिक हैल्थ व वेलनेस कंपनी है, जो कई बीमारियों से राहत पहुंचाने के लिए आयुर्वेद में निहित मेडिकल कैनबिस सोलूशन पर आधारित है. कैनबिस पौधे का इस्तेमाल औषधि के रुप में किया जाता है. सविकल्प साइंसेज का मानना है कि पौधों से प्राप्त दवाएं पूरी तरह से सेफ होने के साथ आपको परेशानी से बाहर निकालने में मदद कर सकती हैं. सविकल्प साइंसेज इस दिशा में डाबर रिसर्च फाउंडेशन जैसी भारत की प्रमुख दवा अनुसंधान संस्था के साथ काम कर रहा है.

कैनबिस ट्रीटमेंट में इस्तेमाल होने वाली दवाओं में कैनाबिनोइड्स नामक एक्टिव फार्मास्यूटिकल तत्व होते हैं, जिनमें अनेक कुदरती औषधिक तत्व पाए जाते हैं. ये ट्रीटमेंट नेचुरल है.

टेलीमेडिसिन से पाएं घर पर केयर

आज की बिजी लाइफस्टाइल में सभी के पास समय का अभाव है. ऐसे में सविकल्प साइंसेज आपको घर बैठे ट्रीटमेंट की सुविधा प्रदान करता है. वो भी ऑनलाइन क्लिनिक के माध्यम से 3 इजी स्टेप्स में

स्टेप 1: बस 2 मिनट के अंदर आप अपने मोबाइल से ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करें.

स्टेप 2: चयनित टाइम पर एक्सपर्ट डॉक्टर से वीडियो कॉल के जरिए आप अपनी प्रौब्लम शेयर करें.

स्टेप 3: डॉक्टर द्वारा निर्धारित दवा को आप www.savikalpa.com से खरीद सकते हैं.

अपना अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए विजिट करें: www.eclinic.savikalpa.com

Anupama: अनजाने में पूरा हुआ काव्या का प्लान, वनराज ने किया बा को शाह हाउस से बाहर

सीरियल अनुपमा (Anupama) में एक के बाद एक नए मोड़ आ रहे हैं. जहां बा और बापूजी का मामला बढ़ता जा रहा है तो वहीं जल्द ही काव्या के प्लान कामयाब होने वाले हैं. दरअसल, काव्या चाहती थी कि बा और बापूजी को शाह हाउस से निकाल सके. लेकिन अब वनराज उसका ये सपना पूरा करने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

बा को बापूजी ने दिया करारा जवाब

अब तक आपने देखा कि अनुपमा, बापूजी को खुश करने की पूरी कोशिश कर रही है, जिसमें अनुज और जीके उसका साथ देते नजर आ रहे हैं. वहीं अब बा का साथ उनके भाई ने भी छोड़ दिया है और वह अनुपमा के घर आ गए हैं. दूसरी तरफ काव्या पूरी कोशिश कर रही है कि वनराज के घर आने से पहले सब ठीक हो जाए. लेकिन लगता है अनजाने ही सही काव्या का प्लान पूरा होने वाला है.

ये भी पढ़ें- आदित्य को Imlie और आर्यन के खिलाफ भड़काएगी मालिनी! आएंगे नए ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupamaloveu1)

ये भी पढ़ें- YRKKH: Abhimanyu को लेकर Akshara पर इल्जाम लगाएगी Arohi, देखें वीडियो

वनराज को पता चली बा बापूजी की बात

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज घर लौटकर तोषू से पूछेगा कि घर खाली क्यों है. लेकिन तोषू उसकी बात टाल देगा, जिससे वनराज को शक हो जाएगा और वह उसे पूरी बात बताने के लिए कहेगा. वहीं बा और काव्या, बापूजी को घर वापस लेने के लिए जाएंगे. लेकिन बा एक बार फिर अनुपमा को कोसेगी, जिसे सुनकर बापूजी, बा को घर से बाहर निकाल देंगे और कहेंगे कि अगर अनुपमा के खिलाफ एक शब्द और कहा तो वह उनकी मरते दम तक शक्ल नहीं देख पाएंगी.

बा हुई शाह हाउस से बाहर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupamastarplusoffiicial)

दूसरी तरफ तोषू से बा और बापूजी की लड़ाई को जानने के बाद वनराज आग बबूला हो जाएगा और बा को घर से बाहर निकालते वक्त चेतावनी देगा कि बापूजी की बेइज्जती करने के बाद उनकी इस घर में कोई जगह नही है औऱ वह अगर घर में आना चाहती हैं तो बापूजी को घर वापस लेकर आए. वहीं ये बात सुनने के बाद बा, अनुपमा के सामने गिड़गिड़ाएगी वह बापूजी को घर वापस ले आए. हालांकि वनराज इस दौरान शपथ लेगा कि जब तक बापूजी घर वापस नही आ जाते वह खाना और पानी का त्याग करेगा, जिसे सुनकर काव्या हैरान हो जाती है.

ये भी पढ़ें- 18 साल की हुईं Imlie, आदित्य और आर्यन संग सेट पर मनाया बर्थडे

डिशवाशर में न धोएं ये बर्तन

हमारी सुविधा के लिए कुछ महान लोगों ने कई तरह के आविष्कार किए हैं. आटा गुंधने से लेकर बर्तन धोने तक की मशीनें आज हमारे पास हैं. डिशवाशर किसी जादू से कम नहीं है. इससे आपके बर्तनों का पहाड़ तो कम होता ही है, साथ ही आपके हाथों की कोमलता भी बनी रहती है. झूठे बर्तन तो फिर भी आसानी से साफ हो जाते हैं, पर जले हुए बर्तनों को धोने में शामत आप ही की आती है. डिशवाशर से आपके ये सभी काम आसान हो जाते हैं और आपका वक्त और मेहनत दोनों बचते हैं. पर जैसे कि हर सिक्के के दो पहलु होते हैं, ठीक वैसे ही डिशवाशर के इस्तेमाल के भी कुछ नुकसान हैं.

कुछ ऐसे बर्तन हैं जिन्हें आप डिशवाशर में न धोएं तो बेहतर होगा-

1. पतली गर्दन वाली बोतलें

पतली गर्दन वाली बोतलें जैसे कि वाइन या एडिबल ऑयल की बोतलों को आप कई तरह से इस्तेमाल कर सकती हैं. इन पर पेंटिंग करके आप वॉल हैंगिंग से लेकर कैंडल स्टैंड तक बना सकते हैं. पर इस तरह की बोतलों को डिशवाशर में नहीं धोना चाहिए. मशीन का स्प्रे इन बोतलों के अंदर नहीं जा पाता.

बोतलों को साफ करने के लिए उनमें हलका गर्म पानी डालें. फिर उसमें डिशवाशिंग लिक्विड और एक चम्मच कच्चे चावल डालें. बोतल को अच्छे से हिलाए. चावल में गंदगी चिपक जाएगी और बोतल साफ हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें- 13 टिप्स: Washing Machine में कपड़े धोने के टिप्स

2. हैंड पेंटेड बोन चायना क्रोकरी

हैंड पेंटेड चीजें जितनी खूबसूरत लगती हैं, इनका मेंटेनेन्स उतना ही कठिन होता है. हैंड पेंटेड बोन चायना कप बहुत ही नाजुक होते हैं. इन्हें भी डिशवाशर में धोने से बचें.

बोन चायना से बनी चीजों को हाथ से ही साफ करें. माइल्ड डिशवाशिंग लिक्विड और ठंडे पानी से बोन चायना की चीजों को धोएं. सुखे कपड़े से पोंछकर रखें.

3. लकड़ी के बर्तन

लकड़ी के बर्तनों को भी डिशवाशर में नहीं धोना चाहिए. इससे बर्तनों के टूटने का डर बना रहता है. बहुत समय तक पानी में रहने से बर्तन खराब हो सकते हैं.

लकड़ी के बर्तनों को धोने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया जा सकता है.

4. ग्रेटर

अदरक, लहसुन आदि को किसने या ग्रेट करने के लिए करने के लिए आप ग्रेटर का इस्तेमाल करती हैं. पर ग्रेटर को भी डिशवाशर में धोने से बचें. ग्रेटर के छोटे-छोटे छेद में सब्जियां आदि फंसी रह जाती हैं. इसे डिशवाशर साफ नहीं कर सकता.

ग्रेटर को धोने के लिए सबसे आसान तरीका है कि इन्हें इस्तेमाल के बाद ही पानी में भिगो दिया जाए. सब्जियां आसानी से निकल जाएंगी और ग्रेटर साफ हो जाएगा.

5. प्लास्टिक के डिब्बे

किफायत और रियूज का जमाना हैं और गृहणियां तो बचत में और बच बच कर चलने में ही विश्वास करती हैं. चीज, आईसक्रीम आदि के डब्बों को भी आप दोबारा किसी न किसी तरह से इस्तेमाल जरूर करती हैं. पर ऐसे रिसाइक्लड प्लास्टिक के डब्बों को भी डिशवाशर में नहीं डालना चाहिए. ये डब्बे बहुत ही कमजोर होते हैं और डिशवाशर का प्रेशर झेल नहीं सकते. अगर ऐसे डिब्बों को दोबारा इस्तेमाल करना है तो इन्हें हाथ से धोने में ही भलाई है.

ये भी पढे़ं- आजीविका बन सकती है Gardening

6. तांबे के बर्तन

तांबे के बर्तनों को डिशवाशर में धोने से वे बदरंग हो सकते हैं. तांबे के बर्तनों को साफ करने के लिए उन पर टमेटो केचप लगा कर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें. इसके बाद बर्तनों को धो लें. बर्तन चमक उठेंगे.

7. क्रिस्टल

अपने खूबसूरत और क्लासी क्रिस्टल के ग्लासेस को डिशवाशर में गलती से भी नहीं धोना चाहिए. क्रिस्टल के ग्लासेस में लेड ऑक्साइड होता है, और डिशवाशर लिक्विड के अल्कली से मिलकर ये आपके ग्लास को बदरंग कर देगा. क्रिस्टल को हमेशा हाथों से ही धोएं. आप इन्हें चमकाने के लिए सिरके का उपयोग कर सकती हैं.

डिशवाशर आपका काम आसान करती है, पर हर चीज डिशवाशर में डालना समझदारी नहीं है.

Hair Extension: सिर्फ गंजेपन को छुपाने के लिए नहीं, आप भी कर सकती हैं ट्राय

हर महिला की चाहत होती है लंबे और घने बाल. लेकिन यह सपना प्राकृतिक रूप से हर किसी का पूरा नहीं हो पाता है. इसके पीछे का कारण चाहे जीन्स हों या फिर हमारे पास हेयर केयर न करने के लिए समय का बहाना. अब आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आप अपना लंबे बालों का सपना हेयर एक्सटेंशन लगाने के माध्यम से पूरा कर सकती है. बहुत सी महिलाएं इस दुविधा में भी रहती हैं कि क्या उन्हें यह ट्राई करना चाहिए या नहीं. तो हेयर एक्सटेंशन ट्राई करने के लिए निम्न कारण हम आपको दे सकते हैं.

 जब हो बाल कटवाने का पछतावा :

हमें अपने बालों पर नए नए एक्सपेरिमेंट करना पसंद होता है लेकिन अगर वह अनुभव अच्छा न रहे तो पछतावे के सिवा कुछ हाथ नहीं आता है. कुछ ऐसा ही अनुभव छोटे बाल कराने का भी होता है. अगर आपने हाल ही में अपने बाल कटवा लिए हैं और आपको अपना नया हेयर स्टाइल बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है तो आपको हेयर एक्सटेंशन ट्राई करके अपने बाल दुबारा लंबे कर लेने चाहिए.

 बालों में कलर करना :

बहुत सी महिलाएं इस डर के माध्यम से अपने बालों में कलर नहीं करवाती हैं कि कहीं उनके बाल खराब न हो जाएं या झड़ना न शुरू कर दें. अगर आपको भी यही डर है और आप बालों में नया लूक कलर ट्राई करना चाहती हैं तो आप हेयर एक्सटेंशन ट्राई कर सकती हैं और उनमें कलर करवा सकती हैं. इससे आपका शौक भी पूरा हो जायेगा और आप के बालों को भी नुकसान नहीं पहुंचेगा.

ये भी पढ़ें- Winter Special: सर्दियों में पाएं कोमल और मुलायम हाथ

 आप अपना स्टाइल बदलना चाहती हैं :

बहुत सी महिलाएं अपने लंबे बालों को छोटा नहीं करना चाहती हैं लेकिन वह नए नए स्टाइल और नया नया लूक जरूर पाना चाहती हैं. इसलिए इस समस्या का समाधान भी हेयर एक्सटेंशन ही है. आप अपने लूक को किसी भी समय और कुछ ही मिनटों में बदल सकती हैं और अपना एक नया रूप दुनिया के सामने ला सकती हैं.

 अपने बालों में वॉल्यूम एड कर सकती हैं :

बहुत सी महिलाओं को वह स्टाइल पसंद आते हैं जो लंबे और घने बालों में ही ट्राई किए जा सकते हैं लेकिन उनके बाल काफी छोटे होते हैं. इस बात से आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आप अपने बालों में वॉल्यूम एड करने के लिए हेयर एक्सटेंशन का प्रयोग कर सकती हैं. इसके बाद आप अपने बालों से बन, ब्रेड या जैसा चाहें वैसा स्टाइल बना सकती हैं.

 आपके बालों को नहीं होगा किसी तरह का नुकसान :

अगर आप अपने बालों को अलग अलग टूल्स की मदद से स्टाइल करना अधिक पसंद करती हैं तो आपके लिए हेयर एक्सटेंशन बेस्ट ऑप्शन होगा. हेयर स्टाइलिंग टूल आपके बालों को काफी डेमेज करते हैं इसलिए अगर आप हेयर एक्सटेंशन का प्रयोग करती हैं तो आप अपनी मर्जी से बाल स्टाइल भी कर सकेंगी और आपके बालों को किसी तरह का नुकसान भी नहीं पहुंचेगा.

ये भी पढ़ें- Winter Special: सर्दियों में भी रहेंगे खूबसूरत बाल

 प्रयोग करने में हैं काफी आसान :

अगर आप हेयर एक्सटेंशन प्रयोग करने का निर्णय बना रही हैं तो बता दें कि इन्हें प्रयोग करना बेहद आसान होता है. इसके साथ ही आपके पास आप जब चाहें तब शॉर्ट और लॉन्ग हेयर का ऑप्शन उपलब्ध होगा. इसलिए आप आसानी से अपने बालों को जैसा चाहें वैसा लूक दे सकती हैं.

जपनाह, मैजेस्टिक बालों की फाउंडर, जपनाह गंभीर के मुताबिक हेयर एक्सटेंशन प्रयोग करना बेहद आसान होता है और इन्हें प्रयोग करने से आपके बालों को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचता है.  इतने सारे लाभ आपको यह बात समझाने के लिए काफी होंगे कि हेयर एक्सटेंशन आपके बालों के लिए बेस्ट रहते हैं और आप इन्हें बिना किसी हिचक के प्रयोग कर सकती हैं.

सास भी कभी बहू थी: सास बनकर भी क्या था सुमित्रा का दर्जा

family story in hindi

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें