आज के युग में समलैंगिक प्रेम

परिवार वालों द्वारा अपनी बेटी की जबरन शादी कराना आज भी नहीं रूक रहा है और प्रेमी के साथ भाग जाने पर औनर कीङ्क्षलग में प्रेमी और लडक़ी दोनों को मार तक डाला जा रहा है. उस में अब नया एंगल आने लगा है जब बेटी का प्रेम किसी लडक़े से न हो कर लडक़ी से हो. यह न केवल जाति और धर्म की चूलें हिला डालता है, परिवार के सारे अरमानों का खून करते हुए उन्हें सामाजिक उपहास के केंद्र बना डालता है.

अलीगढ़ की एक लडक़ी दिल्ली में अपनी प्रेमी के साथ रह रही थी पर उस का परिवार एक लडक़े से उस का जबरन विवाह करना चाह रहा था. वे उसे अलीगढ़ ले गए. प्रेमिका उसे घर से ले जाने के लिए पहुंची तो घरवालों ने उस की जम कर ठुकाई कर दी.

समलैंगिक प्रेम. अब धीरेधीरे खुल कर बाहर आने लगते हैं. लोग इसे स्वीकारने में घबराते नहीं हैं. बड़े शहरों में यह खुल कर संभव है क्योंकि 2 लडक़ों या 2 लड़कियों को आसानी से बिना ज्यादा सवालजवाब किए मकान किराए पर मिल जाते है क्योंकि हजारों लड़कियां रूम मेटों के साथ रूम शेयर कर रही हैं. उन में सैक्स संबंध भी हैं, यह कम को पता चलता है और बात आई गई हो जाती है. परिवार जब एक लडक़ी पर विवाह के लिए दबाव डालता है तो मुसीबत आती है. इस में वही दर्द और विरह की भावना पैदा होती है जो आमतौर पर प्रेमी प्रेमिका के अलगाव पर होती है.

समलैंगिक प्रेम आज के युग में असल में जम कर प्रोत्साहित किया जाना चाहिए. इस में कम कठिनाइयां हैं. इसे शादी का सॢटफिकेट मिले या न मिले, साथ रहना और परमानैंटली रहना लडक़ी लडक़े के साथ रहने से कम जोखिम वाले हैं. न बच्चे होने का डर है न तलाक की दुविधा है. आमतौर पर डोमैस्टिक वायलैंस की परेशानी भी नहीं है. जो चाहत किसी साथी की होती है जिस के साथ सोफो, किचन और बैड सब शेयर किए जा सकें, पूरे होते हैं. अब गनीमत है कि सुप्रीम कोर्ट ने उसे गैरकानूनी से कानूनी भी बना दिया ह ैऔर पुलिस दखलअंदाजी भी नहीं है.

विरासत के मामलों में थोड़ी परेशानियां हैं पर विवाह ही कोई गारंटी नहीं कि पत्नी या पति को सब कुछ मिले. कट्टरपंथियों को तो स्वागत करना चाहिए क्योंकि समलैंगिकता पौपुलर होगी तो जनसंख्या नहीं बढ़ेगी न.

Romantic Story In Hindi: हमकदम- भाग 1- अनन्या की तरक्की पर क्या था पति का साथ

अधिक खुशी से रहरह कर अनन्या की आंखें भीग जाती थीं. अब उस ने एक मुकाम पा लिया था. संभावनाओं का विशाल गगन उस की प्रतीक्षा कर रहा था. पत्रकारों के जाने के बाद अनन्या उठ कर अपने कमरे में आ गई. शरीर थकावट से चूर था पर उस की आंखों में नींद का नामोनिशान नहीं था. एक पत्रकार के प्रश्न पर पति द्वारा कहे गए शब्द कि इन की जीत का सारा श्रेय इन की मेहनत, लगन और दृढ़ इच्छाशक्ति को जाता है, रहरह कर उस के जेहन में कौंध जाते.

कितनी आसानी से चंद्रशेखर ने अपनी जीत का सेहरा उस के सिर बांध दिया. अगर कदमकदम पर उसे उन का साथ और सहयोग नहीं मिला होता तो वह आज विधायक नहीं गांव के एक दकियानूसी जमींदार परिवार की दबीसहमी बहू ही होती.

इस मंजिल तक पहुंचने में दोनों पतिपत्नी ने कितनी मुश्किलों का सामना किया है यह वे ही जानते हैं. जीवन की कठिनाइयों से जूझ कर ही इनसान कुछ पाता है. अपने वजूद के लिए घोर संघर्ष करने वाली अनन्या सिंह इस महत्त्वपूर्ण बात की साक्षी थी.

उस का मन रहरह कर विगत की ओर जा रहा था. तकिए पर टेक लगा कर अधलेटी अनन्या मन को अतीत की उन गलियों में जाने से रोक नहीं पाई जहां कदमकदम पर मुश्किलों के कांटे बिछे पड़े थे.

बचपन से ही अनन्या का स्वभाव भावुक और संवेदनशील था. वह सब के आकर्षण का केंद्र बन कर रहना चाहती थी. दफ्तर से घर आने पर पिता अगर एक गिलास पानी के लिए कहीं उस के छोटे भाई या बहन को आवाज दे देते तो वह मुंह फुला कर बैठ जाती. पूछो तो होंठों पर बस, एक ही जुमला होता, ‘पापा मुझ से प्यार नहीं करते.’

ये भी पढ़ें- Romantic Story In Hindi: भावनात्मक सुरक्षा

बातबात पर उसे सब के प्यार का प्रमाण चाहिए था. कभीकभी मां बेटी की हठ देख कर चिंतित हो उठतीं. एक बार उन्होंने अनन्या के पिता से कहा भी था, ‘अनु का स्वभाव जरा अलग ढंग का है. अगर इसे आप इतना सिर पर चढ़ाएंगे तो कल ससुराल में कैसे निबाहेगी? न जाने कैसा घरपरिवार मिलेगा इसे.’

‘तुम चिंता क्यों करती हो, समय सबकुछ सिखा देता है. हम से जिद नहीं करेगी तो किस से करेगी?’ अनु के पिता ने पत्नी को समझाते हुए कहा था.

एक दिन अनन्या के मामा ने उस के लिए चंद्रशेखर का रिश्ता सुझाया तो उस के पिता सोच में पड़ गए.

‘अभी उस की उम्र ही क्या हुई है शिव बाबू, इंटर की परीक्षा ही तो दी है. इस साल आगे पढ़ने का उसे कितना चाव है.’

‘देखिए जीजाजी, इतना अच्छा रिश्ता हाथ से मत निकलने दीजिए, पुराना जमींदार घराना है. उन का वैभव देख कर भानजी के सुख की कामना से ही मैं यह रिश्ता लाया हूं. अनन्या के लिए इस से अच्छा रिश्ता नहीं मिलेगा,’ शिवप्रकाशजी ने समझाया तो अनन्या के पिता राजी हो गए.

पहली मुलाकात में ही चंद्रशेखर और उस का परिवार उन्हें अच्छा लगा था. उन्होंने बेटी को समझाते हुए कहा था, ‘चंद्रशेखर एक नेक लड़का है, तुम्हारी इच्छाओं का वह जरूर आदर करेगा.’

शादी के बाद अनन्या दुलहन बन कर ससुराल चली आई. गांव में बड़ा सा हवेलीनुमा घर, चौड़ा आंगन, लंबेलंबे बरामदे, भरापूरा परिवार, कुल मिला कर उस के मायके से ससुराल का परिवेश बिलकुल अलग था. मायके में कोई रोकटोक नहीं थी पर ससुराल में हर घड़ी लंबा घूंघट निकाले रहना पड़ता था. आएदिन बूढ़ी सास टोक दिया करतीं, ‘बहू, घड़ीघड़ी तुम्हारे सिर से आंचल क्यों सरक जाता है? ढंग से सिर ढंकना सीखो.’

चंद्रशेखर अंतर्मुखी प्रवृत्ति का इनसान था. प्रेम के एकांत पलों में भी वह मादक शब्दों के माध्यम से अपने दिल की बात कह नहीं पाता था और बचपन से ही बातबात पर प्रमाण चाहने वाली अनन्या उसे अपनी अवहेलना समझने लगी थी.

पुराना जमींदार घराना होने के कारण उस की ससुराल वाले बातबात पर खानदान की दुहाई दिया करते थे और उन के गर्व की चक्की में पिस जाती साधारण परिवार से आई अनन्या. सुनसुन कर उस के कान पक गए थे.

एक दिन अनन्या ने दुखी हो कर पति से कहा, ‘आप के जाने के बाद मैं अकेली पड़ी बोर हो जाती हूं. गांव में कहीं आनेजाने और किसी के साथ खुल कर बातें करने का तो सवाल ही नहीं उठता. मैं समय का सदुपयोग करना चाहती हूं. आप तो जानते ही हैं कि मैं ने प्रथम श्रेणी में इंटर पास किया है. मैं और आगे पढ़ना चाहती हूं, पर मुझे नहीं लगता यह संभव हो पाएगा. बातबात पर खानदान की दुहाई देने वाली मांजी, दादी मां, बाबूजी क्या मुझे आगे पढ़ने देंगे?’

चंद्रशेखर ने पत्नी की ओर गहरी नजर से देखा. पत्नी के चेहरे पर आगे पढ़ने की तीव्र लालसा को महसूस कर उस ने मन ही मन परिवार वालों से इस बारे में सलाह लेने की सोच ली.

उधर पति को चुपचाप देख कर अनन्या सोच में पड़ गई. उस के अंतर्मन की मिट्टी से पहली बार शंका की कोंपल फूटी कि यह मुझ से प्यार नहीं करते तभी तो चुप रह गए. आखिर खानदान की इज्जत का सवाल है न.

ये भी पढ़ें- Family Story In Hindi: मुझे नहीं जाना- क्या वापस ससुराल गई अलका

अनन्या 2-3 दिनों तक मुंह फुलाए रही. चंद्रशेखर ने भी कुछ नहीं कहा. एक दिन आवश्यक काम से चंद्रशेखर को पटना जाना पड़ा. लौटा तो चेहरे पर एक अनजानी खुशी थी.

रात का खाना खाने के बाद चंद्रशेखर भी अपने बाबूजी के साथ टहलने चला गया. थोड़ी देर में बाबूजी का तेज स्वर गूंजा, ‘शेखर की मां, देखो, तुम्हारा लाड़ला क्या कह रहा है.’

‘क्या हुआ, क्यों आसमान सिर पर उठा रखा है?’ चंद्रशेखर की मां रसोई से बाहर आती हुई बोलीं.

‘यह कहता है कि बहू आगे पढ़ने कालिज जाएगी. विश्वविद्यालय जा कर एडमिशन फार्म ले भी आया है. कमाता है न, इसलिए मुझ से पूछने की जरूरत भी क्या है?’ ससुरजी फिर भड़क उठे थे.

‘लेकिन बाबूजी, इस में गलत क्या है?’ चंद्रशेखर ने पूछा तो मां बिदक कर बोलीं, ‘तेरा दिमाग चल गया है क्या? हमारे खानदान की बहू पढ़ने कालिज जाएगी. ऐसी कौन सी कमी है महारानी को इस घर में, जो पढ़लिख कर कमाने की सोच रही है?’

‘मां, तुम क्यों बात का बतंगड़ बना रही हो? यह तुम से किस ने कहा कि यह पढ़लिख कर नौकरी करना चाहती है? इसे आगे पढ़ने का चाव है तो क्यों न हम इसे बी.ए. में दाखिला दिलवा दें,’ चंद्रशेखर ने कहा तो अपने कमरे में परदे के पीछे सहमी सी खड़ी अनन्या को जैसे एक सहारा मिल गया.

पास ही खड़ी बड़ी भाभी मुंह बना कर बोलीं, ‘देवरजी, हम भी तो रहते हैं इस घर में, बी.ए. करो या एम.ए., आखिरकार चूल्हाचौका ही संभालना है.’

‘छोड़ो बहू, यह नहीं मानने वाला, रोज कमानेखाने वाले परिवार की बेटी ब्याह कर लाया है. छोटे लोग, छोटी सोच,’ अनन्या की सास ने कहा और भीतर चली गईं.

दरवाजे के पास खड़ी अनन्या सन्न रह गई, छोटे लोग छोटी सोच? यह क्या कह गईं मांजी? क्या अपने भविष्य के बारे में चिंतन करना छोटी सोच है? बातबात पर खानदान की दुहाई देने वाली मांजी यह क्यों भूल जाती हैं कि अच्छे खानदान की जड़ में अच्छे संस्कार होते हैं और शिक्षित इनसान ही अच्छे संस्कारों को हमेशा जीवित रखने का प्रयास करते हैं.

आगे पढ़ें- एक दिन चंद्रेशेखर बैंक से लौटा तो…

ये भी पढ़ें- Family Story In Hindi: सितारों से आगे- कैसे विद्या की राहों में रोड़ा बना अमित

‘गोपी बहू’ बनकर लौटी जिया माणेक, आते ही किया ‘कोकिला बेन’ के लैपटॉप का ये हाल!

टीवी सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ (Saath Nibhaana Saathiya) फैंस के दिलों में आज भी राज करता है. वहीं लौकडाउन में सीरियल के रिकास्ट होने के बावजूद फैंस काफी खुश हुए थे. वहीं इसमें गोपी बहू और कोकिला की जोड़ी की एक वीडियो भी वायरल हुई थी, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था. वहीं हाल ही में मेकर्स ने इस सीरियल का प्रीक्वल बनाने की बात कही थी. इसी बीच सीरियल के प्रीक्वल तेरा मेरा साथ रहे का नया प्रोमो रिलीज हो गया है. आइए आपको दिखाते हैं प्रोमो…

फिर लौटी गोपी बहू-कोकिला

 

View this post on Instagram

 

A post shared by STAR Bharat (@starbharat)

टीवी पर ‘साथ निभाना साथिया’ (Saath Nibhaana Saathiya) के प्रीक्वल ‘तेरा मेरा साथ रहे’ (Tera Mera Saath Rahe) का पहला प्रोमो मेकर्स ने फैंस के साथ शेयर कर दिया है, जिसमें कोकिला और गोपी बहू की जोड़ी यानी रूपल पटेल (Rupal Patel) और जिया मानेक (Giaa Manek ) की जोड़ी एक बार फिर नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें- विराट से झगड़े के बाद हुआ सई का एक्सीडेंट, देखें वीडियो

दिखा पहले वाला अंदाज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gia Manek (@gia_manek)

मेकर्स द्वारा रिलीज किए गए प्रोमो में, गोपी बहू बनकर जिया मानेक एक बार फिर से अपना सासू मां का लैपटॉप धोती नजर आ रही हैं, जिसे देखकर कोकिला बेन के होश उड़ जाते हैं. हालांकि ये सिर्फ एक ख्याल है. लेकिन फैंस को ये प्रोमो देखकर काफी मजा आ रहा है. वहीं सोशलमीडिया पर ये तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, शो के पहले सीजन “साथ निभाना साथिया’ में नादान गोपी बहू अपने पति अहम के लैपटॉप को पानी से धो देती है जिससे घर में खूब हंगामा होता है. शो का ये सीन काफी वायरल भी हुआ था. इसलिए नए शो ‘तेरा मेरा साथ रहे’ की शुरूआत में इसी सीन को लेकर प्रोमो बनाया गया है. लेकिन यहां एक ट्विस्ट है कि गोपी बहू लैपटॉप को धोती नहीं है बल्कि उसे साइड में रख देती है. मतलब ये कि अब ये गोपी बहू समझदार हो चुकी हैं. बहरहाल फैंस इस प्रोमो को खूब पसंद कर रहे हैं और इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gia Manek (@gia_manek)

बता दें, सीरियल साथ निभाना साथिया का दूसरा सीजन इन दिनों फैंस का दिल जीत रहा है, जिसमें गहना और अनंत की जिंदगी में मची उथल-पुछल दर्शकों को देखने पर मजबूर कर रही है. अब देखना है कि गोपी बहू-और कोकिला की ये जोड़ी कितना फैंस का दिल जीतती है.

ये भी पढ़ें- सौतेली मां काव्या संग फ्लर्ट करते दिखा Anupamaa का बेटा समर, वीडियो वायरल

REVIEW: दिल को छू लेने वाली कहानी है ईशा देओल की ‘एक दुआ’

रेटिंगः साढ़े तीन स्टार

निर्माताः वेंकीस, भारत तख्तानी,  ईशा देओल तख्तानी और अरित्रा दास

निर्देशकः राम कमल मुखर्जी

लेखकः अविनाश मुखर्जी

कलाकारः ईशा देओल, राजवीर अंकुर सिंह, बॉर्बी शर्मा , निक शर्मा व अन्य

अवधिः लगभग एक घंटा

ओटीटी प्लेटफार्मः वूट सेलेक्ट

पुरूष प्रधान भारतीय समाज में आज भी बेटे व बेटी के बीच भेदभाव किया जाता है. अत्याधुनिक युग में भी भ्रूण हत्या की खबरें आती रहती हैं. सरकार इस दिशा में अपने हिसाब से कदम उठा रही है. पर इसके सार्थक परिणाम नही मिल रहे हैं. इसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर फिल्म सर्जक राम कमल मुखर्जी और कहानीकार अविनाश मुखर्जी एक फिल्म‘‘एक दुआ’’लेकर आए हैं,  जिसका निर्माण ईशा देओल तख्तानी व उनके पति  तख्तानी ने  किया है. जो कि 26 जुलाई से ओटीटी प्लेटफार्म ‘वूट ’’पर स्ट्रीम हो रही है.

ये भी पढ़ें- विराट से झगड़े के बाद हुआ सई का एक्सीडेंट, देखें वीडियो

कहानीः

फिल्म की कहानी टैक्सी ड्रायवर सुलेमान(राजवीर अंकुर सिंह)के परिवार के इर्द गिर्द घूमती है. सुलमान के परिवार में उनकी मां, पत्नी आबिदा(ईशा देओल तख्तानी),  बेटा फैज(निक शर्मा ) व बेटी दुआ(बार्बी शर्मा )हंै. बेटी दुआ के जन्म से सुलेमान की मॉं खुश नही है और सुलेमान भी अपनी बेटी से कटा कटा सा रहता है. सुलेमान के आर्थिक हालात अच्छे नही है, मगर वह अपने बेटे को स्कूल ख्ुाद छोड़ने जाता है. बेटे के लिए उपहार भी लाता है. सुलेमान बेटी दुआ को पढ़ाना नहीं चाहता. हर जगह उसकी उपेक्षा करता रहता है. लेकिन आबिदा हमेशा अपनी बेटी दुआ का खास ख्याल रखती है. वह बेटी को स्कूल भी भेजती है और बेटेे के साथ ही बेटी को भी बर्फ के गोले भी खिलाती है. ईद आने से पहले वह चुपचाप अपनी बेटी दुआ के लिए उपहार भी खरीद लाती है. जबकि ईद के दिन सुलेमान पूरे परिवार के साथ मस्जिद व दरगाह पर जाता है. सुलेमान ईद के अवसर पर अपनी मॉं के अलावा पत्नी व बेटे को ईदी यानी कि उपहार देता है. मगर वह बेटी दुआ के लिए कुछ नही लाता. यह देख दुआ की आॅंखों से आंसू बहते हैं, पर वह चुप रहती है. लेकिन आबिदा उसे उसकी पंसदीदा फ्राक ईदी यानी कि उपहार में देकर उसके चेहरे पर मुस्कान ले आती है. इस बीच दुआ की दादी सुलेमान से कहती है कि वह दूसरा बेटा पैदा करे. जबकि घर के बदतर आर्थिक हालात को देखते हुए आबिदा ऐसा नही चाहती. मगर मां की इच्छा के लिए सुलेमान पत्नी आबिदा को धोखा देकर उसे गर्भवती कर देता है. दुआ की दादी गभर्वती आबिदा के पेट की सोनोग्राफी के साथ ही लिंग परीक्षण भी करवा देती है, जिससे पता चलता है कि आबिदा बेटी को ही जन्म देने वाली है. अब दुआ की दादी चाहती हैं कि डाक्टर, आबिदा गर्भपात कर दे. मगर डाक्टर ऐसा करने की बजाय सुलेमान व उनकी मॉं को ही फटकार लगाती है. मगर सुलेमान की मां कहां चुप बैठने वाली. वह एक दूसरी औरत की मदद से ऐसा खेल खेलती है कि दूसरी दुआ नहीं आ पाती.

लेखन व निर्देशनः

अविनाश मुखर्जी ने अपनी कहानी में एक ज्वलंत व अत्यावश्क मुद्दे को उठाया है. लेकिन इसे जिस मनोरंजक तरीके से निर्देशक राम कमल मुखर्जी ने फिल्माया है, उसके लिए वह बधाई के पात्र हैं. राम कमल मुखर्जी ने इस फिल्म में लंैगिक समानता, भ्रूण हत्या, नारी स्वतंत्रता व नारी सशक्तिकरण के मुद्दों को बिना किसी तरह की भाषण बाजी या उपेदशात्मक जुमलों के मनोरंजन के साथ प्रभावशली ढंग से उकेरा है. इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियत यह है कि कम संवादों के साथ बहुत गहरी बात कही गयी है. इसमें लिंग भेद व ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’की बात इस तरह से कही गयी है कि उन पर यह आरोप नहीं लग सकता कि इसी मुद्दे के लिए फिल्म बनायी गयी. इतना ही राम कमल मुखर्जी ने अपनी पिछली फिल्मों की ही तरह इस फिल्म में भी रिश्तों को उकेरा है.  इसमें मां बेटी के बीच के रिश्ते की गहराई को उकेरा गया है. तो वही फिल्मकार ने बदलते युग में किस तरह से ‘ओला’ व ‘उबर’की एसी वाली गाड़ियों के चलते दशकों से काली पीली टैक्सी वालों के सामने दो वक्त की रोटी का संकट पैदा होता जा रहा है, उसे भी बड़ी खूबसूरती से उकेरा है. एक गरीब मुस्लिम परिवार हो या बाजार या स्कूल के सामने का माहौल या दरगाह व उसके अंदर हो रही कव्वाली हो, फिल्मकार ने हर बारीक से बारीक बात को जीवंतता प्रदान करने में कोई कसर नही छोड़ी है. मगर कहीं न कहीं इसे कम बजट में बनाने का दबाव भी नजर आता है. फिल्म की गति थोड़ी धीमी है. फिर भी हर इंसान को सेाचे पर मजबूर करती है.

ये भी पढ़ें- सौतेली मां काव्या संग फ्लर्ट करते दिखा Anupamaa का बेटा समर, वीडियो वायरल

गीत संगीत पर थोड़ी सी मेहनत की जाती, तो बेहतर होता.

कैमरामैन मोधुरा पालित बधाई की पात्र हं. उन्होने अपने कैमरे से मंुबई शहर को एक नए किरदार में पेश किया है.

अभिनयः

आबिदा के किरदार में ईशा देओल तख्तानी ने शानदार अभिनय किया है. एक बार फिर उन्होने साबित कर दिखाया कि ग्रहस्थ जीवन या दो बेटियों की मां बनने के बावजूद उनकी अभिनय क्षमता में निखार ही आया है. तो वहीं टैक्सी ड्रायवर सुलेमान के किरदार को जीवंतता प्रदान करने में राजवीर कंुवर सिंह सफल रहे हैं. राजवीर,  मां व पत्नी के बीच पिसते युवक के साथ ही आर्थिक हालात से जूझते इंसान के दर्द को बयां करने में सफल रहे हैं. दुआ के किरदार में बॉर्बी शर्मा बरबस  लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचती हैं. वह बिना संवाद के महज अपने चेहरे के भाव व आंखों से ही दर्द, खुशी सब कुछ जितनी खूबसूरती से बयां करती है, वह बिरले बाल कलाकारों के ही वश की बात है. बेटे फैज के किरदार में निक शर्मा ठीक ठाक हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Esha Deol Takhtani (@imeshadeol)

बच्चे के जीवन में पेरेंट्स की भूमिका को लेकर क्या कहती हैं एक्ट्रेस मेघना मलिक, पढ़ें इंटरव्यू

लड़कियों ने अगर कोई सपना किसी क्षेत्र में जाने के लिए देखा है…. तो उनको सिर्फ एक सहारे की जरुरत होती है….उनके माता-पिता, समाज और उनकी कम्युनिटी आगे बढ़ने में रोड़े न अटकाएं………जो पिता अपने बेटियों को रोकेगा नही….. वे आगे अपना रास्ता अवश्य बना लेंगी….लड़कियों में प्रतिभा है…..उन्होंने जो सोचा है, उसे अवश्य कर लेगी. कहना है अभिनेत्री मेघना मलिक का, जिन्होंने एक लम्बी जर्नी एंटरटेनमेंट की दुनिया में तय किया है और अपने काम से संतुष्ट है.

अभिनेत्री मेघना मलिक हरियाणा के सोनीपत की है. धारावाहिक ‘न आना देस लाडो’ में अम्मा की भूमिका से वह चर्चा में आई. मेघना एक थिएटर आर्टिस्ट है. इंग्लिश लिटरेचर में मास्टर डिग्री लेने के बाद मेघना दिल्ली आई और नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा में ग्रेजुएट किया और अभिनय की तरफ मुड़ी. सौम्य और हंसमुख स्वभाव की मेघना हमेशा खुश रहना पसंद करती है. फिल्म साइना में वह साइना की माँ उषा रानी नेहवाल की भूमिका निभाई है, जिनका उद्देश्य बेटी को एक मंजिल तक पहुंचाने की रही और इसके लिए उन्होंने बेटी को भरपूर सहयोग दिया. पेरेंट्स डे के अवसर पर मेघना ने पेरेंट्स की सहयोग का बच्चे की कामयाबी पर असर के बारें में बातचीत की. आइये जाने क्या कहती है, मेघना मलिक अपनी जर्नी और जर्नी के बारें में.

ये भी पढ़ें- विराट से झगड़े के बाद हुआ सई का एक्सीडेंट, देखें वीडियो

सवाल-इस फिल्म में माँ की भूमिका निभाना कितना चुनौतीपूर्ण रहा?

जब मैंने निर्देशक अमोल गुप्ते की स्क्रिप्ट पढ़ी और मेरे किरदार को जाना, तो लगा कि यही एक भूमिका जो मुझे हमेशा से करनी थी और मुझे उसे करने को मिल रहा है. कहानी की पृष्ठभूमि हरियाणा की है. असल में भी साइना नेहवाल भी हरियाणा की है. उनकी बैडमिन्टन खेल ने नयी जेनरेशन को पूरी तरह से प्रभावित किया है. उन्हें देखकर बच्चों में इस खेल के प्रति रूचि बढ़ी है. पहले बैडमिन्टन इतना प्रचलित खेल नहीं था, लेकिन सायना की जीत ने सबको प्रेरित किया है. उषा रानी नेहवाल लाइमलाइट में नहीं थी, पर उन्हें अपनी बेटी की प्रतिभा की जानकारी थी. माता-पिता दोनों ने सायना के सपनों को पूरा किया है. इसके अलावा उषा रानी को सभी जानते है, इसलिए उनकी भूमिका को सही तरह से पर्दे पर लाना मेरे लिए बड़ी चुनौती थी. जब उषा रानी फिल्म को देखे,तो उन्हें लगना चाहिए  कि ये अभिनय वे खुद कर रही है, क्योंकि एक माँ जो बेटी की हर अवस्था में साथ थी, उस चरित्र को मुझे क्रिएट करना था. साइना के पेरेंट्स फिल्म देखकर मुझे फ़ोन पर बताया कि मेरी भूमिका में वे खुद को देख पा रही है. मुझे ये कोम्प्लिमेंट्स बहुत पसंद आया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Meghna Malik (@imeghnamalik)

सवाल-माँ की भूमिका लड़कियों की परवरिश में कितनी होती है?

मेरी फिल्म देखने के बाद एक आर्मी ऑफिसर ने फ़ोन किया और कहा कि मैं लद्दाख में पोस्टेड हूं, लेकिन मेरा परिवार दिल्ली में रहता है. मेरी पत्नी और बेटी फिल्म देखने के बाद फ़ोन कर बताया कि बच्चे की परवरिश में पत्नी भी मेरा साथ देगी. जबकि पहले वह मना कर रही थी. आपकी फिल्म ने सोच को बदला है.

सवाल-आपने अधिकतर माँ की भूमिका निभाई है, क्या आपने कभी हिरोइन बनने का सपना नहीं देखा?

मैं एक अभिनेत्री हूं, फिर चाहे मुझे माँ, चाची या सांस की भूमिका मिले, चरित्र कैसा है उस पर अधिक फोकस्ड रहती हूं. अगर कोई मुझे हिरोइन बना देगा, तो वह भी बन जाउंगी.(हंसती हुई) ये सामने वाले की सोच है, मेरी नहीं.

सवाल-आपने एक लम्बी जर्नी तय की है, कितने खुश है?

बचपन से अभिनय का शौक था, लेकिन वहां थिएटर नहीं था, कोई गाइड करने वाला भी नहीं था. मेरी माँ डॉ. कमलेश मलिक जो एक अध्यापिका थी अब रिटायर्ड हो चुकी है. एक लेखिका और कवयित्री है. वह मेरे लिए मोनो एक्ट लिखती थी और मैं उसे करती थी. फिर उसे मैं स्कूल में करती थी. उन्होंने मेरी प्रतिभा को पहचाना और बहुत सहयोग दिया. मैं केवल 4 साल की अवस्था में मंच तक पहुँच चुकी थी, जिसमें नाटक, मोनोएक्टिंग आदि करने लगी और अभिनय से जुड़ गयी. इसके अलावा स्कूल, कॉलेज में भी मैंने हमेशा मंच पर कुछ न कुछ किया है. जर्नी वही से शुरू किया. मुझे जो स्क्रिप्ट पसंद आती है, उसमें किसी भी चरित्र में मैं काम कर सकती हूं. कई बार चुनौती तो कई बार पैसे के लिए भी काम करना पड़ता है, जो मुंबई में रहने के लिए बहुत जरुरी है.

ये भी पढ़ें- सौतेली मां काव्या संग फ्लर्ट करते दिखा Anupamaa का बेटा समर, वीडियो वायरल

सवाल-पेरेंट्स की कौन सी बात जीवन में उतारना चाहती है?

मेरी माँ की स्प्रिट बहुत अच्छी है. क्लब जाना, मेंबर बनना, लिखना आदि सब करती है. इसके अलावा खाना बनाना, हम दोनों बहनों को पढ़ाना, संस्कृत में पी एच डी करना सब साथ-साथ करती रही. मैंने उन्हें कभी थकते हुए नहीं देख. मुझे उनसे ऐसी स्प्रिट और आत्मविश्वास को अपने जीवन में लाना चाहती हूं. मेरे पिता भी हमेशा चाहते थे कि हम दोनों वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर हो. कर्म को ही उन्होंने धर्म बताया है.

सवाल-कुछ पेरेंट्स अपनी इच्छाओं को बच्चों पर थोपते है, उनके लिए आप क्या कहना चाहती है?

बच्चों पर कभी भी पेरेंट्स को अपनी इच्छाओं को थोपना नहीं चाहिए, इससे बच्चे को किसी भी चीज में मन नहीं लगता. केवल डॉक्टर और इंजिनियर बनना ये पुरानी बात हो चुकी है. बच्चे की रूचि के हिसाब से जाने दे, इससे उसकी रूचि के बारें में पता लग सकेगा और उसकी ग्रोथ भी अच्छी होगी. अपने सपने में बच्चों को ढूढने के वजाय, उन्हें सपनों को देखने दें और थोड़ी सहयोग दे. पैरेंट्स की भूमिका इतनी ही होनी चाहिए. इससे बच्चे का भविष्य अच्छा होता है.

विराट से झगड़े के बाद हुआ सई का एक्सीडेंट, देखें वीडियो

स्टार प्लस के टीवी सीरियल इन दिनों टीआरपी चार्ट्स में धमाल मचाते नजर आ रहे हैं. वहीं मेकर्स भी सीरियल्स की कहानी में नया मोड़ लाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसी बीच गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के अपकमिंग एपिसोड में भी फैंस का दिल थमने वाला है. दरअसल, पाखी के कारण हुई विराट और सई की लड़ाई में नया मोड़ देखने को मिलेगा. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे.

विराट को भड़काती दिखी पाखी  

अब तक आपने देखा कि पाखी, सई और अंजिक्य का इस्तेमाल करके विराट को भड़काती है, जिसके चलते विराट, सई के दोस्त अजिंक्य पर हाथ उठा देता है. वहीं दोनों के बीच लड़ाई भी देखने को मिलती है. वहीं चव्हाण फैमिली में बवाल मच जाता है, जिसके कारण सई घर छोड़ कर चली जाती है. वहीं विराट भी सई के पीछे जाता है.

&

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sairat😘❣️😇 (@saijoshi_show)

ये भी पढ़ें- सई के बैडरुम में अजिंक्य को देख खौला विराट का खून, पाखी ने लगाई आग

सई का हुआ एक्सीडेंट

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि विराट, सई को अजिंक्य के साथ देखकर उसके चरित्र पर सवाल उठाता है, जिसके बाद वह घर से बाहर चली जाएगी. लेकिन विराट के सामने ही सई का एक्सीडेंट हो जाएगा. वहीं ये हादसा देखकर विराट टूट जाएगा और रोते-रोते सई को अस्पताल पहुंचाएगा. दूसरी तरफ पूरा चव्हाण परिवार भी अस्पताल पहुंच जाता है.

&nbs

खतरे में सई की जान

अस्पताल पहुंचाने के बावजूद अपकमिंग एपिसोड में विराट के सई की जान बचाने की कोशिश नाकामयाब होती नजर आएगी. दरअसल, पुलकित डॉक्टर से मिलकर पूरे परिवार को सई की हालत के बारे में बताते हुए कहेगा कि सई कोमा में जा सकती है या मर भी सकती है, जिसके सुनकर विराट के पैरों तले से जमीन खिसक जाएगी. वहीं पुलकित भी विराट को जिम्मेदार मानेगा और कहेगा कि सई की हालत का जिम्मेदार वह खुद है. अब देखना है कि क्या सई की जान बच जाएगी या पाखी का विराट से सई से दूर करने का सपना कामयाब हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- सौतेली मां काव्या संग फ्लर्ट करते दिखा Anupamaa का बेटा समर, वीडियो वायरल

सौतेली मां काव्या संग फ्लर्ट करते दिखा Anupamaa का बेटा समर, वीडियो वायरल

टीवी सीरियल अनुपमा (Anupamaa) में इन दिनों फैमिली ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां पाखी के कारण समर और परितोष में लड़ाई देखने को मिली तो वहीं काव्या के वनराज और अनुपमा के रिश्ते पर सवाल उठाने से शाह निवास में हंगामा खड़ा हो गया. लेकिन हाल ही में सोशलमीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई है, जिसमें समर अपनी सौतेली मां संग फ्लर्ट करते नजर आ रहे हैं. वहीं वीडियो देखने के बाद फैंस का मजेदार रिएक्शन देखने को मिल रहा है.

सेट पर मस्ती करती दिखी काव्या

सीरियल में भले ही इन दिनों तनाव का माहौल देखने को मिल रहा है, लेकिन औफस्क्रीन सीरियल के सितारे मस्ती करते नजर आ रहे हैं. दरअसल, रियल लाइफ में काव्या यानी मदालसा शर्मा सीरियल के सितारों के साथ वीडियो में नजर आती हैं. इसी बीच काव्या यानी मदालसा शर्मा अपने सौतेले बेटे समर यानी पारस कलनावत (Paras Kalnawat) के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं. वीडियो में पारस और मदालसा कोई मिल गया गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं, जिसके साथ ही मदालसा शर्मा ने फैंस को अनुपमा के सेट पर अपने फेवरेट पर्सन का नाम भी बताया है, जो और कोई नहीं समर यानी पारस कलनावत है.

ये भी पढ़ें- अनुपमा-वनराज के रिश्ते पर सवाल उठाएगी काव्या, मिलेगा करारा जवाब

समर संग काव्या ने लगाए ठुमके

इस वीडियो के अलावा मदालसा शर्मा ने एक और वीडियो शेयर की है, जिसमें वह पारस कलनावत संग ठुमके लगाती नजर आ रही हैं. दरअसल, हाल ही में पानी पानी हो गई गाने पर मदालसा शर्मा डांस करती नजर आईं, जिसमें उनका साथ पारस कलनावत ने दिया है.

अनुपमा ने भी किया ये काम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

मदालसा शर्मा के अलावा अनुपमा यानी रुपाली गांगुली भी इन दिनों REELS फैंस के साथ शेयर कर रही हैं. वहीं इसमें उनका साथ बा और बापूजी देते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ‘सिमर’ के रियल लाइफ पति के साथ फ्लर्ट करती दिखीं ‘ Sasural Simar Ka 2 ‘ की ‘रीमा’, पढ़ें खबर

ससुराल में पहली रसोई के 7 टिप्स

कोरोना की दूसरी लहर के कारण शादियों पर लगा ब्रेक अब कुछ कमजोर पड़ गया है और भले ही मेहमानों की उपस्थिति कम हो परन्तु शादियां अब होने लगीं हैं. शादी के बाद दुल्हन जब ससुराल आती है तो अनेकों रस्मों के साथ ही एक रस्म बहू की पहली रसोई की भी होती है जिसमें बहू अपने हाथों से ससुराल के सदस्यों के लिए खाना बनाती है. अक्सर नवविवाहिताओं को समझ नहीं आ पाता कि क्या ऐसा बनाया जाए जो सभी को पसन्द भी आये और आसानी से बन भी जाये. पहले जहां वधू से कोई एक  मीठी डिश बनवाई जाती थी वहीं अब पूरी थाली का चलन है. यदि आप वधू बनने वालीं हैं तो ये टिप्स आपके बहुत काम के हो सकते हैं-

1. डिशेज का चयन मौसम के अनुकूल करें, मसलन गर्मियों में छाछ, मॉकटेल्स, आइसक्रीम, सर्दियों में सूप और बारिश में पकौड़े आदि को शामिल करें.

2. परिवार के सदस्यों की उम्र को ध्यान में रखना अत्यंत आवश्यक है, यदि बुजुर्ग हैं तो मेन्यू में कुछ सादा और बच्चे हैं तो चायनीज या इटैलियन डिशेज को शामिल करें ताकि सभी की पसन्द का एक कम्पलीट मील तैयार हो सके.

ये भी पढ़ें- आर्थिक प्रबंधन है अति आवश्यक

3. एक कहावत है कि खाने का प्रजेंटेशन ऐसा होना चाहिए कि उसे देखकर ही भूख जाग्रत हो जाये, इसलिए परोसने से पूर्व डिशेज को मेवा, हरे धनिए या क्रीम आदि से गार्निश करके आराम से परोसें ताकि खाद्य पदार्थ नीचे न गिरने पाए.

4. मेन्यू को तय करते समय रंग संयोजन का विशेष ध्यान रखें ताकि आपकी थाली स्वाद के साथ साथ देखने में भी सुंदर लगे. हरी सब्जियों, कश्मीरी लाल मिर्च और क्रीम आदि का प्रयोग करना उचित रहेगा.

5. आजकल मेक्सिकन, चाइनीज और इटैलियन व्यंजनों का जमाना है इसलिए आप इन्हें मायके से सीखकर जाइये ताकि इन्हें बनाकर आप वहां अपना प्रभाव जमा सकें.

6. खाना बनाते समय संतुलित मिर्च मसालों का प्रयोग करें ताकि सभी आसानी से खा सकें, साथ ही कोई भी नया प्रयोग करने से बचें. आप जो भी खाना बनाएं उसे प्यार से परोसे और परिवार के सदस्यों को आग्रह करके खिलाएं.

ये भी पढ़ें- गमले खरीदने से पहले जान लें ये बातें

7. खाना बनाते समय एप्रिन अवश्य पहनें अन्यथा खाद्य पदार्थों के अवशेष आपके कपड़ों पर लगकर उन्हें खराब तो करेंगे ही साथ ही बेवजह आपके सलीके से काम न कर पाने की दास्तां भी बयान कर देंगे.

Fashion Tips: चैक प्रिंट को ऐसे करें स्टाइल

चैक प्रिंट हमेशा फैशन में रहता है और कुछ लाइंस की मदद से ही पूरा फैशन गेम पलट जाता है. आपकी अलमारी में भी बहुत सारे ऐसे कपड़े जरूर होंगे जिनमें किसी न किसी प्रकार का चैक प्रिंट तो अवश्य होगा. यह बहुत ही वर्सेटाइल होता है मतलब आप इसे बहुत तरीकों में स्टाइल कर सकती हैं और यह लगभग आपके हर टॉप या बॉटम के साथ मैच कर जाता है. चैक प्रिंट की अलग अलग वैरायटी होती हैं और आज हम उनमें से 5 प्रकार के चैक प्रिंट के बारे में जानेंगे. इसके साथ ही आपको बताएंगे कि आप अपने मन पसंद चैक प्रिंट आउटफिट को किस प्रकार स्टाइल कर सकती हैं. आइए जानते है.

1. गिंघम चैक :

यह एक कॉटन फैब्रिक होता है और डाई किए हुए धागों को बुनकारी करके तैयार किया जाता है. यह स्टाइल 18 वी सदी में फ्रांस में पहली बार आया था और यह 60 के दशक में भी ट्रेंड में था.

2. ग्लेन प्लैड :

यह ऊनी धागे से बना होता है और इसे देखने पर आपको लगेगा मानो इसमें बड़े बड़े स्क्वेयर बने हुए है. यह आम तौर पर ब्लैक और व्हाइट या ब्राउन और व्हाइट पैटर्न के साथ ही देखने को मिलता है.

3. विंडो पेन चैक :

यह प्रिंट फॉर्मल होता है और इसमें दो मोटी मोटी और चौड़ी लाइंस होती हैं जो एक दूसरे को काटती है. इसमें आपको बस बॉक्स देखने को मिलते हैं.

ये भी पढ़ें- Mouni Roy ने कौपी किया Aishwarya Rai Bachchan के Jodhaa लुक, Photos Viral

4. टार्टन चैक :

इस प्रकार का चैक रंग बिरंगा होता है और यह ऐसा प्रतीत होता है मानो दो लाइंस एक क्रिस क्रॉस पैटर्न बनाती चल रही हों. इसे ऊनी और सर्दियों के कपड़ों के लिए स्टाइल किया जाता था लेकिन आजकल इसे हर तरह के कपड़ों के साथ स्टाइल किया जाता है.

5. बफैलो चैक :

यह बड़े बड़े डिब्बे के आकार में होता है और दो अलग अलग रंग के धागों के द्वारा इसकी लाइन बनी होती हैं जो एक दूसरे को काटती है. इसे सबसे पहले स्कॉटलैंड में पहना गया था.

यह सारे चैक प्रिंट के प्रकार ही अब दुबारा से ट्रेंड में हैं और अगर आपके पास इनमें से एक भी नहीं है तो आपको जल्दी से खरीद लेना चाहिए.

चैक प्रिंट को कैसे स्टाइल करें?

1. लेयरिंग करें :

अगर आप कोई शॉर्ट ड्रेस पहन रही हैं जिसमें चैक प्रिंट है तो उसके ऊपर आप एक ब्लेजर या डेनिम जैकेट पहन सकती हैं.

2. को ओर्ड सेट :

आजकल बहुत सारे को ऑर्ड सेट में चैक प्रिंट चल रहा है और आप बहुत सारे ऐसे जंप सूट भी देख सकती हैं जिनमें चैक प्रिंट है और जो आपको फॉर्मल वाइब देंगे. इसके अलावा आप चैक स्प्लिट स्कर्ट के साथ चैक प्रिंट वाला टॉप भी पहन सकती हैं.

ये भी पढ़ें- नई-नई ज्वैलरी फ्लौंट करती दिखीं सपना चौधरी, स्टाइलिश अंदाज में फैंस की बटोर रही तारीफें

3. स्टेटमेंट पीस :

अगर आप अंदर बहुत शॉर्ट को ओर्ड सेट पहन रही हैं या एक क्रॉप टॉप और शॉर्ट्स का कॉम्बो पहन रही हैं तो उसके ऊपर एक बहुत बड़ा चैक का ब्लेजर या कोट डाल सकती हैं जो आपके अंदर के पूरे कपड़ों को ढंक लेगा. लेकिन आपको इसे आगे से खुला रखना है और यह आपको एक स्टेटमेंट पीस वाली वाइब देगा.

इस साल चैक प्रिंट दुबारा से ट्रेंड कर रहा है इसलिए आप जैसे इसे स्टाइल करना चाहें वैसे कर सकती हैं क्योंकि यह लगभग हर आउटफिट के साथ मैच हो जाता है और आपको एक बहुत अच्छा लुक भी देता है.

इन 8 टिप्स से पाएं नेचुरल ग्लॉसी मेकअप लुक

बरसात के मौसम में महिलाएं ज्यादा मेकअप करना पसंद नहीं करती हैं क्योंकि पसीने और ह्यूमिडिटी के कारण सारा मेकअप बिगड़ जाता है और अधिक हैवी मेकअप के कारण गर्मी भी अधिक लगती है इसलिए वे चाहती हैं कि एक बहुत ही लाइट मेकअप लुक हो जो बहुत ग्लॉसी और नेचुरल लगे. आजकल सेलिब्रिटी से लेकर इनफ्लूएंसर तक हर कोई ग्लॉसी मेकअप कर रहा है और इसे करने के ट्यूटोरियल भी दे रहे हैं. इसलिए अगर आप भी एक ऐसा ही लुक पाना चाहती हैं तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर आई हैं क्योंकि हम आज आपको जो टिप्स देने वाले हैं उनकी मदद से आप अपने चेहरे पर बहुत कम प्रोडक्ट्स की मदद से एक ग्लॉसी मेकअप लुक अचीव कर सकती हैं. आइए जानते हैं इन टिप्स के बारे में.

1. प्राइमर के साथ अपनी स्किन को प्रिपेयर करें :

अगर आप अपने मेकअप को लंबे समय तक टिकाना चाहती हैं और एक परफेक्ट बेस चाहती हैं तो सबसे पहले अपनी स्किन को प्रिपेयर कर लें. इसके लिए आप एक अच्छे से प्राइमर का प्रयोग कर सकती हैं जो आपके पोर्स को कम कर दे और आपकी स्किन को स्मूथ कर दे.

ये भी पढ़ें- Monsoon Special: बारिश के मौसम में ऐसे करें स्किन की खास देखभाल

2. लिक्विड फाउंडेशन की बहुत लाइट लेयर अप्लाई करें :

ग्लॉसी मेकअप लुक पाने के लिए आपको लिक्विड फाउंडेशन का प्रयोग करना चाहिए और बहुत ही लाइट लेयर यानी कम प्रोडक्ट का प्रयोग करें. अगर आपको पिगमेंटेशन वाली जगह पर अधिक कवरेज की जरूरत है तो वहां केवल एक डॉट ही लगाएं और उसे एक ब्रश की मदद से ब्लेंड कर लें.

3. कंसीलर का प्रयोग करें :

अपने नाक के आस पास, होंठों के ऊपर और डार्क सर्कल्स को. छुपाने के लिए थोड़े से कंसीलर का प्रयोग करें और इसके प्रयोग से आपके यह प्वाइंट थोड़े से हाईलाइट भी हो जाते हैं जिस कारण आपको एक ग्लॉसी लुक मिलता है.

4. आईब्रो का गैप भरने के लिए ब्राउन पेंसिल का प्रयोग करें :

अगर आप अपनी आईब्रो को और अधिक डिफाइन करना चाहती हैं और उनके बीच का गैप भरना चाहती हैं तो एक ब्रॉउन पेंसिल का प्रयोग कर सकती हैं और इसे ब्लेंड करने के लिए स्पूली का प्रयोग करें.

5. क्रीमी हाईलाइटर का करें प्रयोग :

अगर आप अपने उभरे हुए पार्ट को थोड़ा अधिक हाईलाइट करना चाहती हैं तो अपनी उंगलियों पर थोड़ा सा हाईलाइटर लें और उसे अपने गालों पर , नाक पर और थोड़ा सा माथे पर लगा लें. यह आपको एक बहुत ही प्राकृतिक लुक देता है इसलिए अधिक प्रोडक्ट का प्रयोग न करें.

6. मेकअप को सेट करने के लिए ट्रांसलूसेंट पाउडर का प्रयोग करें :

अगर आप अपने मेकअप को सेट करना चाहती हैं और नहीं चाहती की यह बाद में ऑक्सीडाइज हो जाए तो उसके लिए ट्रांसलूसेंट पाउडर का प्रयोग करें. यह आपके सारे बेस मेकअप को सेट कर देगा.

ये भी पढ़ें- प्रेग्रेंसी में इन 6 स्किन केयर इंग्रीडिएंट्स को कहें ना

7. लिप स्क्रब का प्रयोग करें :

अगर आपके होंठ फटे हुए हैं या चैप्पी लग रहे हैं तो वहां से डेड स्किन सेल्स निकलने के लिए और सॉफ्ट लिप्स पाने के लिए लिप स्क्रब का प्रयोग करें.

8. एक क्रीमी लिप टिंट का प्रयोग करें :

आप ज्यादा डार्क शेड की लिपस्टिक की बजाए एक लिप टिंट का प्रयोग कर सकती हैं जो आपके होंठों को दूर से ही चमकते हुए दिखायेगा और इसका प्रयोग आप ब्लश के रूप में भी कर सकती हैं.

गर्मियों में हल्का मेकअप करने के लिए इन सभी टिप्स का प्रयोग करना बहुत आवश्यक होता है नहीं तो आप का सारा मेकअप आपके पसीने के साथ ही बह जाएगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें