सौतेली मां काव्या संग फ्लर्ट करते दिखा Anupamaa का बेटा समर, वीडियो वायरल

टीवी सीरियल अनुपमा (Anupamaa) में इन दिनों फैमिली ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां पाखी के कारण समर और परितोष में लड़ाई देखने को मिली तो वहीं काव्या के वनराज और अनुपमा के रिश्ते पर सवाल उठाने से शाह निवास में हंगामा खड़ा हो गया. लेकिन हाल ही में सोशलमीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई है, जिसमें समर अपनी सौतेली मां संग फ्लर्ट करते नजर आ रहे हैं. वहीं वीडियो देखने के बाद फैंस का मजेदार रिएक्शन देखने को मिल रहा है.

सेट पर मस्ती करती दिखी काव्या

सीरियल में भले ही इन दिनों तनाव का माहौल देखने को मिल रहा है, लेकिन औफस्क्रीन सीरियल के सितारे मस्ती करते नजर आ रहे हैं. दरअसल, रियल लाइफ में काव्या यानी मदालसा शर्मा सीरियल के सितारों के साथ वीडियो में नजर आती हैं. इसी बीच काव्या यानी मदालसा शर्मा अपने सौतेले बेटे समर यानी पारस कलनावत (Paras Kalnawat) के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं. वीडियो में पारस और मदालसा कोई मिल गया गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं, जिसके साथ ही मदालसा शर्मा ने फैंस को अनुपमा के सेट पर अपने फेवरेट पर्सन का नाम भी बताया है, जो और कोई नहीं समर यानी पारस कलनावत है.

ये भी पढ़ें- अनुपमा-वनराज के रिश्ते पर सवाल उठाएगी काव्या, मिलेगा करारा जवाब

समर संग काव्या ने लगाए ठुमके

इस वीडियो के अलावा मदालसा शर्मा ने एक और वीडियो शेयर की है, जिसमें वह पारस कलनावत संग ठुमके लगाती नजर आ रही हैं. दरअसल, हाल ही में पानी पानी हो गई गाने पर मदालसा शर्मा डांस करती नजर आईं, जिसमें उनका साथ पारस कलनावत ने दिया है.

अनुपमा ने भी किया ये काम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

मदालसा शर्मा के अलावा अनुपमा यानी रुपाली गांगुली भी इन दिनों REELS फैंस के साथ शेयर कर रही हैं. वहीं इसमें उनका साथ बा और बापूजी देते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ‘सिमर’ के रियल लाइफ पति के साथ फ्लर्ट करती दिखीं ‘ Sasural Simar Ka 2 ‘ की ‘रीमा’, पढ़ें खबर

अनुपमा-वनराज के रिश्ते पर सवाल उठाएगी काव्या, मिलेगा करारा जवाब

स्टार प्लस का सीरियल अनुपमा इस हफ्ते भी टीआरपी की लिस्ट में पहले पायदान पर हैं. वहीं मेकर्स सीरियल की कहानी फैमिली ड्रामा को और भी नए ट्विस्ट देने के लिए तैयार हैं. सीरियल की बात करें तो अपकमिंग एपिसोड में पाखी के कारण शाह परिवार में जहां नया बवाल मचेगा तो वहीं अनुपमा औऱ वनराज के रिश्ते पर काव्या सवाल उठाती नजर आएगी. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे….

पाखी को पड़ा थप्पड़

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupaamaa fanpage (@anupma_fanpage_)

अब तक आपने देखा कि काव्या और पाखी, वनराज के कैफे में जाकर खाना बर्बाद कर देती हैं, जिसके चलते अनुपमा दोनों की क्लास लगाती नजर आती है. वहीं इस दौरान पाखी पर हाथ भी उठा देती है, जिसके कारण पाखी आगबबूला हो जाती है. वहीं काव्या को भी अनुपमा सबक सिखाती नजर आती है.

ये भी पढे़ं- सई के बैडरुम में अजिंक्य को देख खौला विराट का खून, पाखी ने लगाई आग

समर-परितोष में हुई लड़ाई

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि समर, पाखी को समझाने के लिए उसके कमरे में जाएगा. जहां वह उसे अनुपमा और वनराज से मांफी मांगने के लिए खींचता नजर आएगा. वहीं अचानक पाखी गिर जाएगी और तभी परितोष वहां आ जाएगा और उसे गलतफहमी होगी कि समर ने पाखी पर हाथ उठाया है, जिसके बाद दोनों भाइयों में बहस होती नजर आएगी.

राखी ने वनराज को भिखारी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupaamaa fanpage (@anupma_fanpage_)

दूसरी तरफ किंजल की मां राखी दवे , वनराज को रास्ते में पैम्पलेट बांटता देख भड़केगी और उसे भिखारी कहेगी. वहीं जवाब देते हुए कहेगा कि वहीं पर उसके पिता भी पैम्पलेट बांट रहे थे. तो राखी कहेगी कि अब उसने अपने पिता को भी भिखारी बना दिया, जिसके कारण वनराज गुस्से में नजर आएगा.

काव्या पर भड़केगी अनुपमा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa’s Fanpage (@anupamaafp_)

वनराज औऱ अनुपमा की दोस्ती देखकर अपकमिंग एपिसोड में काव्या का गुस्सा फूटने वाला है. दरअसल, काव्या, अनुपमा और वनराज की दोस्ती देखकर दोनों पर बरसेगी, जिसका जवाब देते हुए अनुपमा कहेगी कि एक-लड़का और लड़की कभी दोस्त नही हो सकते. इसीलिए अगर तुम्हें या तुम्हारे पति वनराज को कोई प्रौब्लम है तो उसके कारोबार और घऱ से जा सकते हैं, जिसे सुनकर काव्या-वनराज हैरान रह जाएंगे.

ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता…’ में हुई रणवीर की मौत, सीरत-कार्तिक पर लगा ये बड़ा इल्जाम

काव्या-पाखी की क्लास लगाएगी अनुपमा, आएगा नया ट्विस्ट

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में मेकर्स नए-नए ट्विस्ट एंड टर्न्स ला रहे हैं, जिसके चलते दर्शको को सीरियल की कहानी काफी पसंद आ रही है. दरअसल, अनुपमा से नाराज पाखी, काव्या के साथ मिलकर वनराज को परेशान करते नजर आते हैं, जिसके चलते अनुपमा का गुस्सा देखने को मिलने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

पाखी को लेकर परेशान है अनुपमा

अब तक आपने देखा कि वनराज के नए कैफे में ग्राहकों के ना आने से वह काफी परेशान है. वहीं काव्या बात बात पर उसे ताने मारते नजर आ रही हैं, जिसके कारण वनराज काफी परेशान है. इसी बीच पाखी की काव्या की ओर बढ़ती नजदिकियां बढ़ती जा रही है, जिसके कारण अनुपमा परेशान है.

ये भी पढ़ें- पति की गिरफ्तारी के बाद Shilpa Shetty को मिली क्लीन चिट! पढ़ें खबर

काव्या पर भड़की बा

पाखी के दोस्तों के संग काव्या को मस्ती करता देख बा गुस्सा हो जाती है. बा काव्या को कहती है कि बच्चों के साथ ही मस्ती करती रहोगी या बच्चों को खाना भी खिलाओगी. बा काव्या को किचन में जाकर खाना बनाने को कहती है. वहीं बा पाखी को भी सुनाती है कि वह क्यों अनुपमा की बुराई कर रही है.

पाखी-काव्या की क्लास लगाएगी अनुपमा

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि पाखी अपने दोस्तों के साथ कैफे में आती हैं. जहां वह काव्या के साथ मिलकर खाना बर्बाद कर देती है, जिसके कारण अनुपमा गुस्से में नजर आएगी. दरअसल, अनुपमा पाखी की हरकतों पर काफी नाराज़ हो जाती है और पाखी से पूछती है कि इसमें से ऐसा कुछ है कि जिसे खाया ना गया हो, पाखी बताती है कि उसके दोस्तों ने हर खाने को बस थोड़ा-थोड़ा ही खाया है. अनुपमा फिर कहती है कि तो बचे हुए खाने का क्या करें. तो पाखी कहती है कि आप लोग खा लीजिए. पाखी के जबाव को सुनकर अनुपमा गुस्सा हो जाती है और डांटते हुए कहती है कि बा और बाबू जी जूठा खाना खाएंगे. वहीं इस बात पर अनुपमा, पाखी को खूब डांट लगाती नजर आएगी. वहीं पाखी के सपोर्ट में काव्या कहेगी कि वो खाने के पैसे और टिप दोनों दे देगी. तभी अनुपमा उसे याद दिलाते हुए कहेगी कि जो खाना उसने बर्बाद किया वह उसके पति का है तो पैसे और टिप भी उसे ही दे.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: काव्या ने किया परेशान तो समर ने ऐसे लिया बदला

Anupamaa: काव्या ने किया परेशान तो समर ने ऐसे लिया बदला

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में आए दिन नए ट्विस्ट आ रहे हैं, जिसका असर सीरियल की टीआरपी में भी देखने को मिल रहा है. वहीं सीरियल की कहानी की बात करें तो काव्या, शाह परिवार के हर सदस्य को परेशान करती नजर आती है. इसी बीच समर, काव्या को सबक सिखाता नजर आया. आइए आपको दिखाते हैं फनी वीडियो की झलक….

काव्या ने किया समर को परेशान

सीरियल अनुपमा के सेट पर मस्ती का माहौल भी देखने को मिलता रहता है. दरअसल, हाल ही में काव्या यानी मदालसा शर्मा ने एक वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है, जिसमें वह समर यानी पारस कलनावत को परेशान करती नजर आ रही हैं. वहीं इस बात से परेशान होकर समर, काव्या को सबक सिखाता हुआ नजर आ रहा है.

ये भी पढ़ें- Disha Parmar-Rahul Vaidya की रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे टीवी सितारे, Aly -Jasmin ने कपल बनकर मारी एंट्री  

अनुपमा के सेट पर है बौंडिंग

सीरियल अनुपमा की कहानी में भले ही काव्या की हर किसी से लड़ाई रहती है. लेकिन औफस्क्रीन सेट पर मदालसा शर्मा हमेशा बौंडिग बनाते हुए दिखती हैं. वनराज यानी सुधांशू पांडे संग वह जहां फोटोज शेयर करती नजर आती हैं. वहीं फैंस को उनकी ये फोटोज काफी पसंद आती हैं. वहीं इससे पहले मदालसा शर्मा ने हाल ही में नंदिनी यानी अनघा भोसले संग एक वीडियो शेयर की थी, जिसमें वह नंदिनी से पोछा लगवाते हुए सास की तरह नजर आ रही हैं. वहीं ये वीडियो देखकर फैंस का मजेदार रिएक्शन भी देखने को मिला था.

सीरियल में आएगा नया ट्विस्ट

अपकमिंग ट्रैक की बात करें तो जल्द सीरियल में अनुपमा का स्टूडियो और वनराज का नया कौफी शौप खुलने वाला है, जिसके चलते सीरियल में सेलिब्रेशन का माहौल भी देखने को मिलेगा. हालांकि काव्या की पाखी के मन में लगाई हुई आग उसे अनुपमा के खिलाफ करती नजर आएगी. हालांकि वनराज इस मामले में अनुपमा का साथ देता हुआ नजर आएगा.

ये भी पढ़ें- करीना कपूर की छोटे बेटे ‘जेह’ की फोटो हुई वायरल! तैमूर से तुलना कर रहे फैंस

अनुपमा और बेटी पाखी के रिश्तों में बढ़ी कड़वाहट तो काव्या ने बनाया नया प्लान

टीवी सीरियल ‘अनपुमा’ में फैमिली ड्रामा औडियंस का दिल जीतने में कामयाब हो गया है, जिसके चलते सीरियल की टीआरपी पहले नंबर पर बनी हुई हैं. वहीं मेकर्स अपकमिंग एपिसोड में इस फैमिली ड्रामा को और बढ़ाने वाले हैं. दरअसल, सीरियल में काव्या, पाखी के बाद बा बापूजी को भड़काते हुए नजर आने वाली है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

पाखी के दिल में काव्या ने भरी कड़वाहट

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा जैसे ही एकेडमी से घर वापस आएगी तो पाखी को काव्या के साथ डांस करता हुआ देखेगी, जिसे देखकर वह हैरान रह जाएगी. वहीं पाखी, अनुपमा को देखकर गुस्सा करते हुए कहेगी कि अनुपमा के लिए सिर्फ समर और उसकी खुशियां ही मायने रखती हैं, जिसके बाद अनुपमा समझ  जाएगी कि उसकी गैरमौजूदगी में काव्या ने पाखी को भड़काया है.

ये भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड से बात कर रहा था समर तो वनराज को ऐसे आया गुस्सा, देखें Funny वीडियो

वनराज कहेगा ये बात

पाखी का बर्ताव देखर अनुपमा, काव्या को वॉर्निंग देगी कि वो उसके बच्चों से दूर रहे. हालांकि काव्या, अनुपमा को उदास देखकर खुश होगी. वहीं वनराज, काव्या से कहेगी कि पाखी से उसकी नजदीकियां मंजूर हैं. लेकिन अगर काव्या की किसी हरकत से अनुपमा और पाखी के बीच दरार आई तो अच्छा नही होगा. इसी बीच अनुपमा पाखी को मनाने की कोशिश करती नजर आएगी. हालांकि काव्या कहती नजर आएगी कि वह पाखी को अनुपमा से दूर कर देगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama Official🔵 (@anupama_x_fc)

खबरों की मानें तो पाखी के बाद काव्या बा और बापूजी को भड़काना शुरु करेगी, जिसके चलते वह दोनों अनुपमा के खिलाफ हो जाएंगे. वहीं परिवार को अपने खिलाफ होता देख अनुपमा घर छोड़ने का फैसला भी करती दिख सकती है. हालांकि हर कदम पर अनुपमा काव्या की चालों का जवाब देती नजर आएगी, जिसमें उसका साथ उसके बच्चे देंगे.

ये भी पढ़ें- किंजल के बाद अनुपमा के खिलाफ पाखी को भड़काएगी काव्या, करेगी ये काम

गर्लफ्रेंड से बात कर रहा था समर तो वनराज को ऐसे आया गुस्सा, देखें Funny वीडियो

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में आए दिन नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. जहां एक तरफ पाखी, काव्या के भड़काने पर अनुपमा के खिलाफ हो गई है तो वहीं औफस्क्रीन अनुपमा की टीम मस्ती करती नजर आ रही है. इसी बीच समर और वनराज का एक वीडियो सोशलमीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वनराज, समर की जूते से पिटाई करता हुआ नजर आ रहा है. आइए आपको दिखाते हैं वायरल वीडियो….

समर ने किया ये काम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)

हाल ही में अनुपमा के सेट से वनराज यानी सुधांशू पांडे ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमे वह समर फोन पर लड़की से बात करते हुए पकड़ते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं पकड़ने के बाद उसकी पिटाई भी कर देते हैं. वीडियो को शेयर करते हुए सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) ने लिखा, ‘बाप नंबरी तो बेटा दस नंबरी. 10 लड़कियों का नंबर लेकर सबसे एक ही बात कहता है. इतना प्यार कैसे संभालेगा.’ दूसरी तरफ समर यानी पारस कलनावत ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘हम ही मार खा गए, ये जालिम दुनिया चैन से आशिकी भी नहीं लड़ाने देती.’ फैंस को दोनों का ये वीडियो बेहद पसंद आ रहा है.

ये भी पढ़ें- किंजल के बाद अनुपमा के खिलाफ पाखी को भड़काएगी काव्या, करेगी ये काम

काव्या संग मस्ती करती है अनुपमा की टीम


अनुपमा के सेट से कई मजेदार वीडियो सामने आती है. हाल ही में काव्या, वनराज, समर, किंजल और नंदिनी जमकर डांस करते हुए नजर आए थे, जिसकी वीडियो बहुत वायरल हो रही है.

काव्या ने चली नई चाल

सीरियल में आने वाले ट्विस्ट की बात करें तो काव्या के भड़काने पर पाखी अनुपमा के खिलाफ हो गई है. दरअसल, काव्या ने पाखी से कहा है कि अनुपमा के पास उसे डांस सिखाने का वक्त नही है, जिसके चलते वह काव्या से डांस सीख रही है. वहीं पाखी का गुस्सा अनुपमा पर अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलने वाला है.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: काव्या ने किया नंदिनी का बुरा हाल, होने वाली बहू पर ऐसे ढाया

किंजल के बाद अनुपमा के खिलाफ पाखी को भड़काएगी काव्या, करेगी ये काम

स्टार प्लस के सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) को पूरा एक साल हो गया है, जिसके चलते सीरियल के स्टार्स बेहद खुश हैं. वहीं नए-नए ट्विस्ट एंड टर्न्स के कारण सीरियल की टीआरपी भी पहले नंबर पर बनी हुई हैं. वहीं अब अपकमिंग एपिसोड्स में अनुपमा की जिंदगी में नया तूफान आने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे….

किंजल परितोष ने छोड़ा शाह हाउस

अब तक आपने देखा कि अनुपमा जहां अपनी नई जिंदगी की शुरुआत कर चुकी है तो वहीं काव्या और वनराज की जिंदगी में उलट-पुलट शुरु हो गई है, जिसके चलते सीरियल में फैमिली ड्रामा देखने को मिल रहा है. इसी बीच किंजल और पारितोष ने भी घर छोड़कर राखी के पेंट हाउस में रहने का फैसला कर लिया है. हालांकि इसके चलते जहां अनुपमा टूटती हुई नजर आएगी तो वहीं वनराज (Sudhanshu Pandey) और बा नाराज दिखेंगे. हालांकि किंजल शाह हाउस छोड़ना नहीं चाहती लेकिन परितोष और किंजल की मां राखी अपने फैसले पर अड़े हुए हैं.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: काव्या ने किया नंदिनी का बुरा हाल, होने वाली बहू पर ऐसे ढाया जुल्म!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priya (@rupsxshine)

अनुपमा पर लगाया बा ने इल्जाम

काव्या का बा को अपनी तरफ करने का प्लान धीरे-धीरे कामयाब हो रहा है. दरअसल, परितोष के घर छोड़ने के लिए बा अपकमिंग एपसोड में अनुपमा को जिम्मेदार ठहराने वाली है. दरअसल, बा, अनुपमा से कहेंगी कि घर में बंटवारा पहले ही हो गया था, अब वह परिवार भी बांट रही है. हालांकि वनराज (Sudhanshu Pandey) इस बात पर बा के खिलाफ होगा. लेकिन बा ज्यादा देर अनुपमा से नाराज नही रहेंगे.

पाखी को भड़काएगी काव्या

 

View this post on Instagram

 

A post shared by alpi❤ (@alpiicreation)

बीते दिनों जहां काव्या , किंजल को अनुपमा के खिलाफ भड़काती नजर आई थी तो वहीं अपकमिंग एपिसोड में उसका अगला मोहरा पाखी होगी. दरअसल, आने वाले एपिसोड में समर पूरे परिवार को अनुपमा की एकेडमी दिखाने ले जाएगा. इस दौरान  पाखी और काव्या अकेले रहेंगे. वहीं पाखी लगातार अनुपमा (Anupama) को फोन मिलाएगी, लेकिन नेटवर्क न होने की वजह से अनुपमा का फोन नहीं लगेगा. ऐसे में काव्या (Madalsa Sharma), पाखी से कहेगी कि अनुपमा की पहली प्रायॉरिटी समर है. इसके बाद वो किंजल और पारितोष को चाहती है और फिर नंदिनी. और उसका नंबर आखिर में आता है, जिसके बाद पाखी सोचती नजर आएगी. हालांकि देखना होगा कि क्या पाखी अनुपमा के खिलाफ होगी या काव्या का सपना फिर टूट जाएगा.

ये भी पढे़ं- किंजल और तोषू ने छोड़ा घर, अनुपमा में आएगा नया ट्विस्ट

Anupamaa: काव्या ने किया नंदिनी का बुरा हाल, होने वाली बहू पर ऐसे ढाया जुल्म!

टीवी एक्ट्रेस मदालसा शर्मा (Madalsha Sharma) आए दिन नई-नई वीडियो शेयर कर रही हैं. जहां हाल ही में वह अपने रियल लाइफ हस्बैंड संग रोमांटिक अंदाज में नजर आईं थीं. तो वहीं अब काव्या बनकर वह समर की होने वाली वाइफ नंदिनी को परेशान करती नजर आ रही हैं. अब ये कहानी का अपकमिंग ट्विस्ट है या कोई मजाक जानने के लिए देखें वायरल वीडियो की झलक…

नंदिनी से काम करवाती दिखी काव्या

हाल ही में जहां नंदिनी और समर के रिश्ते के लिए बा की इजाजत मिलने के बाद दोनों की जल्द सगाई होने वाली हैं. वहीं इससे पहले काव्या का नया रुप सामने आया है. दरअसल, मदालसा शर्मा ने एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह नंदिनी को पोछा लगाना सिखा रही हैं. वहीं फैंस इस वीडियो को देखकर हैरान हो गए हैं.

ये भी पढें- किंजल और तोषू ने छोड़ा घर, अनुपमा में आएगा नया ट्विस्ट

वीडियो शेयर कर पूछा सवाल

दरअसल, अनुपमा सीरियल में काव्या, नंदिनी की मौसी हैं और शादी के बाद वह नंदिनी (Angha Bhosale) की सास बन जाएगी. अब शादी के बाद नंदिनी के साथ काव्या कैसा सलूक करेगी ये बात खुद मदालसा शर्मा ने एक वीडियो शेयर करते हुए फैंस से पूछा है. मदालसा शर्मा ने अनुपमा के सेट पर एक मजेदार वीडियो बनाया है, जिसमें वह अनघा भोंसले को पोछा लगाना सिखा रही हैं. वहीं इस वीडियो के कैप्शन में मदालसा शर्मा ने लिखा है कि क्या काव्या नंदिनी के साथ ऐसा बर्ताव करने वाली है?

बता दें, मदालसा शर्मा और अनघा भोसले की बौंडिग काफी अच्छी है. दोनों अनुपमा के सेट पर अक्सर फनी वीडियो फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. वहीं फैंस को भी काव्या और नंदिनी की कैमेस्ट्री काफी पसंद आती है.

ये भी पढ़ें- रियल लाइफ पति संग ‘काव्या’ ने मनाई वेडिंग एनिवर्सरी, रोमांटिक फोटो और वीडियो की शेयर

किंजल और तोषू ने छोड़ा घर, अनुपमा में आएगा नया ट्विस्ट

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) स्टारर सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में नए-नए मोड़ आ रहे हैं, जिसके चलते शो की टीआरपी पहले नंबर पर बरकरार है. सीरियल की बात करें तो दर्शकों को फैमिली ड्रामा काफी पसंद आ रहा है. दरअसल, सीरियल में इन दिनों जहां वनराज (Sudhanshu Pandey) की डांस अकेडमी में अनुपमा ने काम करने की बात कही है तो वहीं इस बात से काव्या का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है. इसी बीच सीरियल की कहानी में कई और मोड़ आ गए हैं, जिनसे अनुपमा को झटका लग सकता है.

बा के साथ काव्या बनाएगी बौंडिग

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anup.ama242)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि काव्या (Madalsa Sharma) और बा के बीच अच्छी दोस्ती हो गई है, जिसके चलते काव्या, बा के साथ बौंडिग बनाने के लिए उनका मेकअप करती नजर आएगी. वहीं बा, काव्या को वनराज को समझने की बात कहती नजर आएगी, जिसके चलते काव्या, वनराज की तरफ अपना रवैया बदलेगी.

ये भी पढ़ें- रियल लाइफ पति संग ‘काव्या’ ने मनाई वेडिंग एनिवर्सरी, रोमांटिक फोटो और वीडियो की शेयर

किंजल तोषू ने छोड़ा शाह निवास

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anup.ama242)

दूसरी तरफ काव्या की लगाई हुई आग के चलते किंजल की मां राखी ने नया प्लान बनाया है. दरअसल, राखी ने अनुपमा के बड़े बेटे पारितोष को किंजल के साथ शाह हाउस छोड़ने के लिए मना लिया है, जिसके चलते अब तोषू और किंजल अपना नया घर बसाने के लिए वनराज से बहस करता नजर आएगा और शाह परिवार से गुजारिश करेगा कि उसे घर से जाने की इजाजत दे दे, जिसके बाद अनुपमा उसे नही रोकेगी. हालांकि वह तोषू और किंजल के जाने के बाद घर के दरवाजे पर खड़ी रोती नजर आएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa’s Fanpage (@anupamaafp_)

बापूजी और अनुपमा के रिश्ते में आएगी दरार!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANUPAMAA FANPAGE (@anupamaa_squad)

अनुपमा की एकेडमी शुरु होने के बाद बा बापूजी भी उसके साथ काम करते दिखेंगे, जिसके चलते जहां बापूजी अकाउंट डिपार्टमेंट को संभालेंगे तो वहीं बा एकेडमी की प्रिंसिपल बनेंगी.  इसी बीच अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा में नई एंट्री होगी, जिसके चलते बापूजी और अनुपमा के बीच अनबन देखने को मिल सकती है.

य़े भी पढ़ें- वनराज के कारण अनुपमा और समर में होगी बहस, आएगा नया ट्विस्ट

वनराज के कारण अनुपमा और समर में होगी बहस, आएगा नया ट्विस्ट

स्टार प्लस टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) के मेकर्स इन दिनों शो को टीआरपी चार्ट में पहले नंबर पर बनाए रखने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. जहां एक तरफ सीरियल की कहानी में फैमिली ड्रामा फैंस का दिल जीत रहा है तो वहीं शो में होने वाली नई एंट्री की खबर पर भी प्रोड्यूसर राजन शाही ने मोहर लगा दी है. इसी बीच सीरियल की बात करें तो अपकमिंग एपिसोड में हर कदम पर अनुपमा का साथ देने वाला बेटा समर उसके खिलाफ नजर आएगा. आइए आपको बताते हैं क्या होगा कहानी में आने वाला ट्विस्ट….

अनुपमा देगी वनराज का साथ

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि जहां काव्या अपने और वनराज के लिए नौकरी की तलाश करती दिखाई देगी. तो वहीं वनराज को किंजल की मां की कंपनी में काम करने के लिए कहेगी. दूसरी तरफ अनुपमा, वनराज को अपनी डांस अकादमी में एक छोटा सा कैफे खोलने के लिए बोलेगी, जिसे सुनकर समर को गुस्सा आएगा और वह अनुपमा से बहस करेगा.

ये भी पढ़ें- Neha Kakkar की तरह Shagufta Ali की मदद करने पर ट्रोल हुईं Madhuri Dixit, देखें वीडियो

समर कहेगा ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pratyusa Deb SSR (@pratyusa_deb21dz)

दरअसल, समर अनुपमा को ये एहसास दिलाने की कोशिश करेगा कि वनराज ने आज तक अनुपमा और उसके सपने की इज्जत नहीं की और ना ही उसे समझा. इतना ही नहीं हमेशा अनुपमा के सपनों का मजाक उड़ाया, तो इतना सब झेलने के बाद भी वो वनराज शाह को क्यों सपोर्ट कर रही है? वहीं बाद में वनराज, अनुपमा के इस फैसले से उसका शुक्रिया कहता नजर आएगा.

काव्या-वनराज की गई नौकरी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by pandya store✨ (@pandyastore__._)

अब तक आपने देखा कि वनराज (Sudhanshu Pandey) और काव्या (Madalsa Sharma) की नौकरी जा चुकी है. वहीं किंजल की मां राखी दवे (Tasneem Sheikh) आग में घी डालने का काम करती नजर आती है, जिसके कारण शाह हाउस में काफी ड्रामा देखने को मिलता है. वहीं अनुपमा अपना स्टूडियो खोलने का सपना पूरा करती नजर आती है.

ये भी पढ़ें- Kareena-Saif के छोटे बेटे के नाम का हुआ खुलासा! जानें क्या है तैमूर के भाई का नाम

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें