वेडिंग सीजन के लिए परफेक्ट हैं कृति सेनन के ये इंडियन लुक

बौलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन अपनी पर्सनल लाइफ और प्रौफेशनल लाइफ में सुर्खियों में रहती है. कृति इन दिनों बौलीवुड की कई फिल्मों में काम कर रही हैं, जिनमें अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 4 भी है. हाल ही में हाउसफुल 4 का सोशल मीडिया पर पोस्टर रिलीज किया गया, जिसमें अक्षय कुमार के साथ कृति सेनन अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. वहीं इस फिल्म में बौबी देओल, रितेश देशमुख, कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े जैसे सितारे भी स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. पर आज हम कृति की फिल्मों की नहीं बल्कि उनके फैशन की बात करेंगे, जिसे आप फेस्टिवल या वेडिंग में आसानी से ट्राय कर सकते हैं. आइए आपको दिखाते हैं कृति के ब्यूटीफुल फेस्टिव लुक…

1. कृति का साड़ी लुक है परफेक्ट

अगर आप फेस्टिवल या वेडिंग में कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो कृति की पोलका डौट वाली साड़ी के साथ औफ शोल्डर ब्लाउज ट्राय करें. साथ ही साड़ी के साथ जूड़ा बनाकर उसमें बड़े बड़े गोल्डन झुमके आपके लुक को पार्टी स्पेशल बनाने में मदद करेगा और आपके लुक को परफेक्ट बनाएगा.

ये भी पढ़ें- गरबा स्पेशल 2019: ट्राय करें परफेक्ट गरबा आउटफिट

2. प्रिंटेड अनारकली सूट है परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

?? #ArjunPatiala OOTD @anitadongre Styled by @sukritigrover Hmu @danielcbauer

A post shared by Kriti (@kritisanon) on

आजकल मार्केट में प्रिंटेड सूट काफी पौपुलर है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. अगर आप भी कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो प्रिंटेड अनारकली सूट के साथ हैवी गोल्डन झुमके ट्राय करें. ये ट्रेंडी के साथ-साथ आपको सिंपल लुक देगा.

3. कृति का शरारा लुक करें ट्राय

अगर आप वेडिंग या फेस्टिवल में कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो शरारा लुक आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. ग्रीन कलर के शरारा पजामी और सूट के साथ हैवी मैचिंग झुमके आपके लुक के लिए परफेक्ट रहेगा. ये सिंपल के साथ-साथ आपको खूबसूरत लुक देने में मदद करेगा.

ये भी पढ़ें- गरबे के लिए परफेक्ट हैं दीपिका पादुकोण के ये लुक

4. रफ्फल साड़ी है पौपुलर 

आजकल रफ्फल लुक काफी पौपुलर है अगर आप भी कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो रफ्फल साड़ी के साथ प्रिंटेड कौम्बिनेशन आपके लिए परफेक्ट रहेगा. सिंपल प्रिंटेड पर्पल साड़ी के साथ रफ्फल पैटर्न आपके लुक के लिए परफेक्ट औप्शन है. साथ ज्वैलरी की बात करें तो आप जंक ज्वैलरी ऐसी साड़ियों के साथ ट्राय करें तो आपका लुक ट्रेंडी बन जाएगा.

‘सांड की आंख’ की कास्टिंग पर बोलीं आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान, कही ये बात

बौलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की फिल्म सांड की आंख के ट्रेलर की एक तरफ जबरदस्त तारीफ हो रही है, वहीं दूसरी तरफ फिल्म की कास्ट को लेकर भी कई कमेंट्स आ रहे हैं. अब आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने फिल्म के लिए सही उम्र के एक्टर्स ना लेने पर निराशा जाहिर की है. आइए आपको बताते हैं ऐसा क्या कहा सोनी राजदान ने…

सोनी राजदान ने कही ये बात

सोनी ने दरअसल, एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा, मैं दोनों एक्ट्रेसेस (तापसी और भूमि) से प्यार करती हूं और मुझे पता है कि बौक्स औफिस के बारे में सोचना पड़ता है. लेकिन फिर 60 साल के इंसान की कहानी बनाना ही क्यों? जब आप उसमें असली के 60 साल के लोग नहीं ले सकते. सोनी ने आगे कहा, ‘मैं बस ये कह रही हूं कि ये बौलीवुड के स्टीरियोटाइप तोड़ने की बातें बकवास हैं, अगर हमें आखिर में आकर यही करना है तो.’

 

View this post on Instagram

 

Sometimes it’s good to get the animal in you out of the closet …

A post shared by Soni Razdan (@sonirazdan) on

ये भी पढ़ें- YRKKH: क्या ‘कायरव’ की खातिर फिर राजस्थान में शाही शादी करेंगे ‘कार्तिक-नायरा’?

अनुपम खेर को लेकर कही ये बात

 

View this post on Instagram

 

Reflections in black and white …

A post shared by Soni Razdan (@sonirazdan) on

सोनी ने एंड में कहा, ‘मैं ये समझती हूं कि अनुपम खेर को यंग एज में फिल्म ‘सारांश’ में 60 साल के आदमी का किरदार निभाना पड़ा था और ये बात उनके करियर के लिए अच्छी साबित हुई. तो एक डायरेक्टर को फिल्म बनाते समय बांधकर रखना भी सही नहीं है. वैसे ही बड़ी उम्र के एक्टर्स के लिए काम इतना कम हो गया है कि किसी को भी बुरा लगेगा.’

 

View this post on Instagram

 

Laut ke buddhu ghar ko aaye ????? ?: @houseofmasaba ?: @birdhichand

A post shared by Neena Gupta (@neena_gupta) on

बता दें कि सोनी से पहले नीना गुप्ता ने भी कास्ट को लेकर कमेंट किया था. दरअसल, एक फैन ने नीना गुप्ता से ट्विटर पर कहा था कि अगर ‘सांड की आंख’ में नीना गुप्ता और शबाना आजमी को लिया जाता तो कैसा होता? जिस पर नीना ने कहा था, मैं भी वही सोच रही थी. हमारी उम्र के रोल तो कम से हमें करने दो. फिल्म सांड की आंख की बात करें तो ये हरियाणा की शूटर दादी चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर की ज़िंदगी पर आधारित है.

ये भी पढ़ें- Vogue Beauty Award: मलाइका अरोड़ा का ये हौट अवतार देख अर्जुन ने किया ये कमेंट

पत्रलेखा का हौट अवतार देख बौयफ्रेंड राजकुमार हुए दीवाने, फोटो पर किया ये कमेंट

बौलीवुड एक्ट्रेसेस अपने फैशन और पर्सनल लाइफ के चलते अक्सर सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं हाल ही में हुए वोग ब्यूटी अवौर्ड में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. जहां एक तरफ मलाइका का जलवा देखने को मिला तो वहीं एक्ट्रेस पत्रलेखा भी अपने लुक में जलवे बिखेरती नजर आईं. खास बात ये है कि उनका लुक इतना खूबसूरत था कि बौयफ्रेंड राजकुमार राव भी सोशल मीडिया के जरिए अपना दिल दोबारा दे बैठे. आइए आपको बताते हैं क्या हुआ पत्रलेखा और राजकुमार राव के बीच….

हौट लुक में नजर आईं पत्रलेखा

हाल ही में पत्रलेखा वोग ब्यूटी अवौर्ड में पहुंचीं. इस दौरान पत्रलेखा काफी हौट लग रही थीं. उन्होंने ब्लैक कलर का गाउन पहना हुआ था जो जिसका बैक डिजाइन काफी अट्रैक्टिव था. पत्रलेखा इस दौरान काफी हौट लग रही थीं.

 

View this post on Instagram

 

#voguebeautyawards2019

A post shared by Patralekhaa (@patralekhaa) on

ये भी पढ़ें- Vogue Beauty Award: मलाइका अरोड़ा का ये हौट अवतार देख अर्जुन ने किया ये कमेंट

राजकुमार राव ने किया पत्रलेखा की फोटो पर ये कमेंट

rajkumar-rao

राजकुमार राव और पत्रलेखा की जोड़ी काफी क्यूट है. दोनों का रिलेशन किसी से छिपा नहीं है, हालांकि दोनों अपने रिलेशन को लेकर ज्यादा बात नहीं करते. वहीं पत्रलेखा ने अपने लुक की फोटोज जब इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. पत्रलेखा की फोटो पर राजकुमार ने फायर इमोजी के साथ दिल का इमोजी कमेंट किया है.

ऐसे शुरू हुई दोनों की लव स्टोरी…

पत्रलेखा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने पहली बार राजकुमार को फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा’ में देखा था. राजकुमार को देखकर पत्रलेखा को लगा कि वो कितने अजीब हैं. वहीं राजकुमार ने जब पत्रलेखा को देखा था तो उन्होंने तभी तय कर लिया था कि वो शादी करेंगे तो बस पत्रलेखा से. इसके बाद दोनों की बातचीत शुरू हुई और फिर दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. फिल्म ‘सिटी लाइट’ में दोनों ने साथ काम किया. पत्रलेखा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि राज जब भी उनसे मिलने आते थे तो लेट हो जाते थे. लेकिन एक बार तो वो ट्रैफिक में फंस गए थे तब उन्होंने कैब को एयरपोर्ट के पास रोक दी और वो जुहू तक पैदल गए.

ये भी पढ़ें- YRKKH: क्या ‘कायरव’ की खातिर फिर राजस्थान में शाही शादी करेंगे ‘कार्तिक-नायरा’?

पैसे न होने के बावजूद दिया था महंगा गिफ्ट

 

View this post on Instagram

 

Hey @rajkummar_rao,we celebrate love and life everyday..But just a shout out to you #Happyvalentinesday ❤️

A post shared by Patralekhaa (@patralekhaa) on

पत्रलेखा ने ये भी बताया था कि जब राजकुमार के पास ज्यादा पैसे नहीं थे तब उन्होंने पत्रलेखा को एक महंगा गिफ्ट दिया था. लेकिन एक बार एक ट्रिप के दौरान वो बैग चोरी हो गया था जिसके बाद पत्रलेखा काफी दुखी हुईं और उन्होंने इस बारे में राजकुमार को बताया. इसके बाद जब पत्रलेखा घर पहुंचीं तो वो वैसा ही बैग राजकुमार ने घर पर रखा था. पत्रलेखा को ये मोमेंट आज तक याद है.

YRKKH: क्या ‘कायरव’ की खातिर फिर राजस्थान में शाही शादी करेंगे ‘कार्तिक-नायरा’?

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के मेकर्स जहां ‘कार्तिक और वेदिका’ के ट्रेक को आगे बढ़ा रहे हैं तो वहीं ‘नायरा और कार्तिक’ के बीच की दूरी फैंस को खल रही है, जिसके चलते ‘नायरा-कार्तिक’ के फैंस गुस्से में ‘वेदिका’ को टारगेट कर रहे हैं. वहीं अब मेकर्स ने ‘वेदिका’ के साथ ‘नायरा-कार्तिक’ के फैंस का ये बरताव देखते हुए बड़ा फैसला लिया है. आइए आपको बताते हैं क्या है शो में मेकर्स का नया ट्विस्ट…

‘वेदिका’ की होगी बिदाई

‘नायरा-कार्तिक’ के मिलन के इंतजार में बैठे फैंस के लिए खुशखबरी है. लेटेस्ट खबरों की माने तो बहुत जल्द ही ‘वेदिका और कार्तिक’ का तलाक हो जाएगा, जिसके बाद ‘कार्तिक और नायरा’ के मिलने की राह आसान हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- ‘नायरा-कार्तिक’ के बीच आना ‘वेदिका’ को पड़ा भारी, फैंस ने ऐसे किया फिर ट्रोल

‘वेदिका’ की विदाई के बाद होगी ‘कार्तिक-नायरा’ की शादी

ऐसा हम इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि सीरियल में एक बार फिर से आपको ‘नायरा और कार्तिक’ की शादी देखने को मिलने वाली है. ताजा खबरों के अनुसार ‘कार्तिक और नायरा’ अपने बेटे ‘कायरव’ के सामने दोबारा शादी के बंधन में बंध जाएंगे.

राजस्थान में होगी एक बार फिर शादी

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में ‘नायरा-कार्तिक’ की शादी भव्य होने वाली है. शो के मेकर्स ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. खास बात ये है कि दोनों की शादी ठीक उसी जगह होगी, जहां पिछली बार हुई थी. जिसमें ‘नायरा’ की फैमिली के साथ पूरा सिंघानिया परिवार देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें- ‘नायरा’ ने ‘कायरव’ संग छोड़ा ‘गोयनका हाउस’, ‘कार्तिक’ हुआ बेहाल

बता दें, हाल ही में शो में ‘वेदिका’ के कैरेक्टर में नजर आने वाली पंखुड़ी अवस्थी सोशल मीडिया पर ‘नायरा-कार्तिक’ के फैंस की नाराजगी का शिकार हो गई थीं, जिसका कारण पंखुड़ी की हाल ही में ‘कार्तिक-नायरा’ के कमरे में ली गई फोटो थी. अब देखना ये है कि अगर ‘कार्तिक-नायरा’ की शादी फिर ‘कायरव’ के कहने पर होती है तो उनकी कहानी क्या मोड़ लेगी.

स्लीपिंग पार्टनर- आखिर ऐसा क्या था खत में?

पिछला भाग पढ़ने के लिए- स्लीपिंग पार्टनर

‘तेरी बात का क्या जवाब दूं, यही सोच रहा हूं. आज तक किसी ने उस के और मेरे मन की व्यथा को महसूस नहीं किया. धीरेधीरे उस व्यथा पर वक्त ने ऐसी चादर डाली कि अब कुछ महसूस ही नहीं होता. आज तू ने जो सवाल पूछा है, किसी दिन उस का उत्तर ढूंढ़ सका तो जरूर दूंगा, पर इतने सारे लोगों और घर के इतने सदस्यों के होते हुए भी वह अब सुरक्षित है, तू कुछ कर सके या नहीं पर उस की तकलीफ को समझेगी यही उस के लिए बहुत बड़ी बात होगी. बस, किसी तरह उसे यह बात समझा देनी होगी…’

बाहर भैया के नाम की आवाजें लगने लगी थीं, सो वह बात को बीच में ही छोड़ कर चले गए थे…

शादी ठीकठाक तरह से बीत गई थी.

प्रमिला दीदी विदा हो कर चली गईं. उस के बाद तो जैसे जाने वालों का तांता ही लग गया. धीरेधीरे कर के सभी लोग चले गए. किसी तरह की कृतज्ञता  की उम्मीद तो उन की ओर से किसी ने की भी नहीं थी पर जातेजाते भी बाबूजी पर सब आरोप लगा ही गए. कुछ दिन तो लग गए घर के ढांचे को ठीक करने में, फिर सबकुछ स्वाभाविक गति से चलने लगा.

फिर एक दिन एक बड़ा सा लिफाफा आया, वह भी मेरे नाम. आज के दौर की लड़कियां मेरी स्थिति का अनुभव नहीं लगा सकेंगी कि संयुक्त परिवार में किसी कुंआरी लड़की के नाम का लिफाफा आना कितने आश्चर्य की बात होती है. गनीमत यह रही कि वह लिफाफा मां के हाथ लगा. नीचे का पता देख कर मां खुश हो गईं, ‘अरे, यह तो अनुपम का पत्र है पर उस ने तुझे क्यों पत्र लिखा है?’

‘जब तक मैं खोल कर पढ़ूंगी नहीं तो कैसे बता सकती हूं कि उन्होंने मुझे पत्र क्यों लिखा है.’

मेरे हाथ में लिफाफा दे कर मां अपने घरेलू कामों में व्यस्त हो गईं.

मैं भी अपनी किताब बंद कर के लिफाफा खोल कर पढ़ने लगी.

‘मनु,

ताज्जुब होगा, मेरा पत्र देख कर, पर मेरी बहन, इतने दिनों बाद बहुत सोच कर तुझे लिखने की हिम्मत जुटा पाया हूं. तेरा सवाल मुझे वहां उस व्यस्तता  में भी मथता रहा और यहां आ कर भी. उसे मन से निकाल नहीं पाया हूं. अपने इस अपराधबोध से उबरना चाहता हूं पर तुझे भी विश्वास दिलाना होगा कि मेरे मन के गुबार को किसी और तक नहीं पहुंचने देगी क्योंकि कैसी भी है वह मेरी मां हैं और मौसी मेरी मां की बहन है, जो अपनी बहन के खिलाफ कुछ भी सहन नहीं कर पाएंगी. हां, तुझे मैं वह सब बताना चाहता हूं जो आजतक मैं किसी से भी नहीं कह पाया.

अपनी मां से तू ने मेरी मां के बारे में कितना कुछ सुना है, मैं नहीं जानता पर मैं और मेरे दूसरे सभी भाईबहन उन के अंधभक्त हैं. हम सभी मां के कहे हुए कटु वचनों को भी अमृत की तरह ग्रहण करते हैं. बहुत संघर्षों और कठिनाइयों के बीच मां ने अपने परिवार को संभाला है. बाबूजी ने आर्थिक रूप से कभी कोई सहायता नहीं की इसलिए उन पर मां के आक्रोश का अंत नहीं था. घर की गरीबी का जिम्मेदार मां बाबूजी को ही मानती थीं और उन्हें नकारा, बेगैरत जैसे शब्दों से हर दम चोट पहुंचातीं, जिसे गुजरते समय के साथ बाबूजी ने ओढ़ लिया था.

बचपन से मां को कठिनाइयां झेलते देख कर ही मैं बड़ा हुआ सो मन में एक उत्साह था कि किसी लायक हुआ तो मां के साथ ही इस आर्थिक भार को अपने कंधों पर ले लूंगा. बड़ा हूं, यही मेरा कर्तव्य है, पर मेरे उत्साह पर मां ने तब पानी फेर दिया जब 10वीं करते ही भागदौड़ कर के अपनी पहुंच का पूरा इस्तेमाल कर उन्होंने मुझे एक दफ्तर में क्लर्क की नौकरी दिलवा दी.

कच्ची उम्र में इतने बड़े बोझे को संभालना मेरे लिए तो खासा मुश्किल था पर मैं ने महसूस किया कि मां किसी को भी मेरी सहायता का काम करने को कोई खास महत्त्व नहीं देना चाहती थीं. कभी कोई पड़ोसिन कहती कि अरी, काहे की चिंता करती है, अब तो तेरा बेटा कमाऊ हो गया तो झल्ला कर मां कहतीं कि तो मुझे कौन से सोने के कौर खिलाएगा, अब तक हाड़ तोड़ कर इन सब का पेट पालती आई हूं, अब भी कर लूंगी.

मैं समझ गया था कि मां अब तक अपनी आत्मप्रशंसा की इतनी आदी हो गई थीं कि अपने बेटे की प्रशंसा से उन्हें ईर्ष्या होने लगी थी. इसीलिए उन्होंने मेरा विवाह ठेठ ग्रामीण लड़की से किया ताकि कभी भी वह सिर उठा कर उन के सामने बोल न सके. अपनी सत्ता के प्रति उन की सतर्कता देख सकने में समर्थ होते हुए भी मैं उन का विरोध नहीं कर सका.

शुरू से ही उस के फूहड़पन, बेवकूफी की बातों को ले कर मां के साथ छोटे भाईबहन भी व्यंग्यपूर्वक हंसते, मजाक उड़ाते और बेवजह उस को अपमानित कर के नीचा दिखाने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने देते.

मनु, मुझे शायद शुरू से ही इतना दबा कर रखा गया था कि मैं दब्बू प्रवृत्ति का हो गया. स्वभाव में किसी प्रकार की तेजी या अपने अस्तित्व का आभास मुझे था ही नहीं, फिर भी मैं ने एकआध बार अपने छोटे भाईबहनों को समझाने की कोशिश की थी पर उस का नतीजा जान कर तू चकित रह जाएगी.

मां ने सभी के सामने मुझे अपने ही छोटे भाईबहनों से माफी मांगने को मजबूर किया था, वरना वह खाने को हाथ नहीं लगाएंगी. मां खाना नहीं खाएंगी, यह बात मुझे मंजूर नहीं थी, मुश्किल से तो कोशिश की थी अपनी केंचुल से बाहर निकलने की, पर जल्दी ही फिर उसी केंचुल में घुस गया.

जिंदगी फिर उसी ढर्र्रे पर चल निकली. रजनी भी इस अपमान की आदी हो गई. मेरी विवशता को वह शायद समझ गई थी. आज घर में मेरे सभी भाईबहन अच्छे पदों पर हैं और मां इस का सारा के्रडिट गर्व से खुद ले लेती हैं. वह भूल जाती हैं कि एक कम उम्र लड़के ने भी उन के कंधे का जुआ उठाने में उन की मदद की थी या उस लड़की को जिस के योगदान का एहसास किसी को नहीं है.

एक शब्द है मनु ‘स्लीपिंग पार्टनर’ यानी वह साझीदार जिस कोएहसास ही न हो कि इस तरक्की में उस का भी कोई योगदान है और न जानने वाले जान सके कि उन्होंने उस का कितना फायदा उठाया है. सो रानी बहन, ऐसी ही है तेरी भाभी, एक ‘स्लीपिंग पार्टनर.’

तेरा भाई, अनुपम.’

मनु ने कितनी बार वह पत्र पढ़ा पर अंत तक वह यह नहीं समझ पाई कि किसे दोषी माने, अपनी मौसी को, जो किसी रूप में भी मौसी जैसी स्नेहमयी नहीं लगती थीं. अपनी ही अनुशंसा से अभिभूत वह किसी को भी अपनी सत्ता के आसपास नहीं फटकने देती थीं, जिस से भी उन्हें यह भय हुआ उसी को अपनी कूटनीति द्वारा सब की निगाहों में नकारा साबित करने में एक पल भी देर नहीं लगाई, चाहे वह उन के पति रहे हों या उन्हीं की संतान या बहू. बच्चों की मातृभक्ति का भी दुरुपयोग किया उन्होंने.

दूसरे अभियोगी खुद अनुपमभैया हैं, जो पराए घर से लाई हुई लड़की को उस का उचित मानसम्मान नहीं दिला सके, मां की छत्रछाया में एक दब्बू, डरपोक मातृभक्त पुत्र बन सके, पर एक अच्छे पति नहीं बने.

तीसरी अभियोगी तो स्वयं भाभी ही थीं, जिन्होंने बारबार अपने पर लगने वाले आरोपों को सिरमाथे लगाया कि खुद को फूहड़, नकारा समझने लगीं. उन के मन में ये बातें इतने गहरे तक बैठ गईं कि उन्हें बारबार उन के अस्तित्व के प्रति सचेत कराना नामुमकिन ही था और यही सब सोचतेसोचते मैं ने पत्र रख दिया था.

इनसान चाहे कितना कुछ भूल जाए, पर वक्त अपनी चाल चलना नहीं भूलता. कितना पानी गुजर गया पुल के नीचे से. अब मैं खुद भी एक विवाहिता और बालबच्चों वाली औरत हूं. घर परिवार में हर पल व्यस्त रहते मैं रजनी भाभी के अस्तित्व को भी भूल गई थी.

आज इस पत्र ने कितनी बीती बातों को आंखों के सामने चलचित्र की भांति ला खड़ा किया और सचमुच ही उन रजनी भाभी के लिए मेरी आंखों में आंसू उमड़ पडे़.

विदा भाभी अलविदा, तुम्हें मेरी श्रद्धांजलि स्वीकार हो.

एक सौंदर्य प्रतियोगिता, जो है सबसे अलग

महिलाओं के सशक्तिकरण और कुछ कर दिखाने के लिए उन्हें मंच उपलब्ध कराने के मक़सद से शुरू किये गये इंडिया ब्रेनी ब्यूटी 2019 एक बार अपने शानदार अंदाज़ में लौट आया है,‌ जिसके फिनाले ने‌ लोगों के बीच अपनी अलग ही छाप छोड़ी.

फ्लोरियन फाउंडेशन द्वारा आयोजित ब्रेनी ब्यूटी सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन वर्ली के नेहरू सेंटर के जेड बौलरूम में किया गया था. इसकी शुरुआत का श्रेय जाता है इसकी अध्यक्ष अर्चना जैन और ट्रस्टी राबिया पटेल को. इस सौंदर्य प्रतियोगिता की संकल्पना इन दोनों ने ही की थी.

इंडिया ब्रेनी ब्यूटी सौंदर्य प्रतियोगिता को सभी क्षेत्रों की महिलाओं को सशक्त बनानेवाली सौंदर्य प्रतियोगिता के तौर पर देखा जाता है. इस प्रतियोगिता की सबसे बड़ी ख़ासियत है कि इसमें किसी शख़्स का वजन, उसकी ऊंचाई और उसकी भाषा को लेकर कोई बाधा नहीं पेश आती है. अर्चना कहती हैं, “इस सौंदर्य प्रतियोगिता का लक्ष्य इच्छुक महिलाओं के निजी और प्रोफ़ेशनल विकास में पूरा सहयोग देना और लोगों की भलाई के‌ लिए अपना अहम योगदान देना है. फ्लोरियन फाउंडेशन का मकसद महिलाओं का सशक्तिकरण और उ‌नके सपनों को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना है.”

ये भी पढ़ें- क्या हम मूकदर्शक सिंड्रोम के शिकार हो गए हैं?

राबिया ने कहा, “ख़ुद पर यकीन रखो. आप ख़ुद के बारे में जितना सोचते हो, उससे कहीं ज़्यादा बहादुर होते हो और आपने जितनी कल्पना की होती है, आप उससे कहीं ज़्यादा क़ाबिल होते हो.” उधर अर्चना का कहना है, “आप दूसरों को इस बात का फ़ैसला मत करने दो कि आप क्या नहीं कर सकते हो. दूसरों की सीमित बातों से आप अपनी सीमाएं मत तय कीजिए. आप ख़ुद पर शंका करना छोड़ दोगे, तो आप वो सब हासिल कर‌ सकते हैं,‌ जिसके बारे में आपने‌ कभी नहीं सोचा होगा.”

इस कार्यक्रम के ख़ास मेहमानों में मिकी मेहता, डॉली ठाकोर, डॉ. अनील मुरारका, बरखा नांगिया, अफ़ीफ़ा नाडियादवाला, एलेगेंट मार्बल्स के राकेश अग्रवाल, आईबीजी ग्रुप के अध्यक्ष विकास मितरसेलेन और ग्लोबल वेलनेस ब्रांड एम्बैसेडर डॉ. रेखा चौधरी और अन्य गणमान्य हस्तियां मौजूद थीं. भारी दिल से अर्चना और राबिया ने कहा, “हमें ऐसी बुरखा परस्त औरतें भी मिलीं, जिन्होंने रोते हुए बताया कि पर्दे और बुरखे में रहकर भी वो बहुत कुछ कर सकती हैं.” इस कार्यक्रम को होस्ट किया था सिमरन आहूजा ने‌.

उल्लेखनीय है कि इस सौंदर्य प्रतियोगिता की हरेक प्रतिभागी का एक विशेष पोर्टफ़ोलियो तैयार किया जाएगा, जिसके तहत उन्हें डिज़ाइनर कपड़े पहनने का मौका मिलेगा और साथ ही उन्हें इंडस्ट्री के जानकारों की तरफ़ से ग्रूमिंग और स्टाइलिंग टिप्स भी मिलेंगे.

ये भी पढ़ें- आप हम ब्रैंड: ‘लुक गुड, फील ग्रेट’ यानी ‘अच्छे दिखो, अच्छा महसूस करो’

इतना ही नहीं, विजेताओं और बाकी फाइनलिस्ट्स को विभिन्न तरह के उचित मंचों पर अपनी प्रतिभा को दर्शाने का मौका भी दिया जाएगा. समाज के लिए रोल मौडल बनने और अपनी अलग पहचान बनाने‌ की इच्छुक महिलाओं को इंडिया ब्रेनी ब्यूटी ग्लैमर और शोहरत की दुनिया में एक अलग मकाम बनाने में पूरी मदद करेगा.

गरबा स्पेशल 2019: स्टीम्ड केसरी संदेश

अगर आप गरबा फेस्टिवल के लिए कुछ टेस्टी और हेल्दी ट्राय करना चाहते हैं तो घर पर बनाएं स्टीम्ड केसरी संदेश. कम समय और आसानी से बनने वाला स्टीमड केसरी संदेश हेल्दी के साथ-साथ टेस्टी है, जिसे आप अपनी फैमिली और फ्रेंड्स को फेस्टिवल में आसानी से खिला सकते हैं.

हमें चाहिए

–  400 ग्राम पनीर

–  1 कप मिल्क पाउडर

–  1/4 कप पिसी चीनी

–  1/4 कप दूध

–  15-20 केसर के धागे

ये भी पढ़ें- घर पर बनाएं टेस्टी अचारी बैगन

–  1 बड़ा चम्मच बादाम बारीक कटे

–  2 छोटे चम्मच बारीक कटा पिस्ता

–  1/2 छोटे चम्मच इलायची चूर्ण

–  1/2 छोटा चम्मच गुलाबजल

–  1/2 छोटा चम्मच देशी घी कंटेनर चिकना करने के लिए.

बनाने का तरीका

पनीर, मिल्क पाउडर, चीनी व दूध को मिक्सी में चर्न करें ताकि एकसार हो जाए. गुलाबजल में केसर को छोटे कर मिश्रण में डालें.

छोटी इलायची चूर्ण भी डालें. एक ऐल्युमिनियम के कंटेनर को घी से चिकना कर उस में मिश्रण पलट दें. ऊपर से पिस्ता व बादाम बुरकें और लगभग आधा घंटा स्टीम करें. जब किनारे छोड़ने लगे तब ठंडा कर फ्रिज में 1 घंटा रखें. फिर मनचाहे टुकड़े काट कर सर्व करें.

ये भी पढ़ें- घर पर बनाएं टेस्टी स्टीम्ड इंस्टैंट दही वड़ा

जानें कैसे पेरैंट्स हैं आप

सभी अभिभावक चाहते हैं कि उन के बच्चे को कोई तकलीफ न हो, कोई संघर्ष न करना पड़े. किंतु अपनी जिंदगी तो सभी को खुद ही जीनी होती है. क्या यह संभव है कि हमारे हिस्से के कष्ट हमारे मातापिता झेलें या फिर अपने बच्चों की मुसीबतों का सामना हम करें? पढि़ए, सुनिए और पहचानने की कोशिश कीजिए कि आप पेरैंटिंग की किस श्रेणी में आते हैं:

स्नो प्लाओ पेरैंट

अपने बच्चे के रास्ते से सारी बाधाएं दूर करते हैं ताकि बच्चे को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े और वह निरंतर प्रगति करता जाए. ऐसे पेरैंट्स अपने बच्चों की जिंदगी से आसक्त होते हैं.

ये भी पढ़ें- वर्किंग वुमन से कम नहीं हाउस वाइफ

इंटैंसिव पेरैंट

अपनी जिंदगी को भूल कर ये अपने बच्चे की जिंदगी में पूर्णरूप से शामिल होना चाहते हैं ताकि बच्चे का समय बिलकुल व्यर्थ न हो और वह अपने जीवन को समृद्ध बना सके, चाहे इस कोशिश में उन का समय और पैसा दोनों व्यर्थ होते रहें.

हैलिकौप्टर पेरैंट

बच्चे की हारजीत की पूरी जिम्मेदारी खुद पर ले लेते हैं, उस के हर काम में उस के साथ रहते हैं, यहां तक कि उस के स्कूल का काम करना, उस की टीचर से बात करना इत्यादि भी खुद ही करते हैं. ऐसे मातापिता अतिसंरक्षण देने के साथ पूर्णतावादी सोच के होते हैं.

फ्री रेंज पेरैंट

बच्चे को जीवन में पूरी छूट देते हैं, जो निर्णय लेना है, जिस के साथ खेलना है, कहां आनाजाना है आदि. उन की तरफ से कोई रोकटोक नहीं रहती. आजादी के साथ पूरी स्वतंत्रता भी. जैसे जीना है, जियो.

टाइगर पेरैंट

ये सख्ती भी बरतते हैं और डिमांडिंग भी होते हैं. बच्चे को हर हाल में जीत दिलवाने का जज्बा लिए. ऐसे पेरैंट्स ‘टफ लव’ में विश्वास रखते हैं. पढ़ाई भी करो, संगीत भी सीखो, मार्शल आर्ट्स की भी प्रैक्टिस करो, चित्रकला में भी निपुण बनो. ये बच्चे को फ्री टाइम देने में बिलकुल विश्वास नहीं रखते.

ये भी पढ़ें- ताकि मुसीबत न बने होस्टल लाइफ

आउटसोर्सिंग पेरैंट

ऐसे मातापिता पैसा खर्च कर के बच्चे के सभी काम निबटवाना चाहते हैं, फिर चाहे वह स्कूल का कोई प्रोजैक्ट हो या फिर किसी प्रकार की ट्रेनिंग. ये सब पैसे खर्च कर अपने बच्चे की इच्छा पूरी करने में अपनी कर्तव्यपूर्ति समझते हैं.

फेस्टिवल में ट्राय करें ये फैशन टिप्स

सौजन्य- बीबा

प्रिंटेड कुरतियों के स्टाइलिश फैशन और मैचिंग फुटवियर के साथ उठाएं फैस्टिवल्स का लुत्फ.

यलो कलर की कुरती के साथ फ्लौवर प्रिंटेड पैरलल हो या लौंग कुरतियों के साथ पैंट और लैगिंग्स का जलवा, परफैक्ट लुक फौर फैस्टिव ओकेजन.

fashion-tips

ब्राइट कलर की प्रिंटेड कुरतियां पैरलल्स और लैगिंग्स के साथ. दुपट्टे का वर्क ड्रैस को दे रहा है फैस्टिव लुक.

लौंग स्लीव स्टाइलिश कुरतियां जो देंगी आप के रूप को नैचुरल ग्लो.

Vogue Beauty Award: मलाइका अरोड़ा का ये हौट अवतार देख अर्जुन ने किया ये कमेंट

मलाइका अरोड़ा हमेशा अपने लुक्स को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. उनके लुक्स और फैशन के न सिर्फ फैन्स दीवाने हैं बल्कि बौलीवुड सेलेब्स भी उनके लुक्स की तारीफ करते हैं. बीती रात वोग ब्यूटी अवौर्ड में कई सेलेब्स आए, लेकिन मलाइका को देखकर तो सबकी निगाहें बस उन्हीं पर टिक गईं. मलाइका ने इस दौरान व्हाइट कलर का हौट आउटफिट पहना था और रेड लिप्सटिक के साथ उनका लुक काफी बोल्ड लग रहा था.

अर्जुन ने किया ये कमेंट

दिलचस्प बात तो ये है कि मलाइका ने जब अपनी इस लुक की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की तो अर्जुन कपूर भी खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाए. मलाइका की एक फोटो पर अर्जुन ने फाइर इमोजी बनाई है. बता दें कि मलाइका इस इवेंट में बहन अमृता के साथ पहुंची. दोनों बहनों की साथ में काफी अच्छी बौन्डिंग है.


ये भी पढ़ें- हिना खान की जगह ‘कोमोलिका’ बनेंगी आमना शरीफ? खबर सुन फैंस ने मचाया बवाल

अर्जुन के साथ अपने रिलेशन को लेकर ये बोल चुकी हैं मलाइका…

अर्जुन के साथ अपने रिलेशन को लेकर मलाइका ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘दूसरा प्यार पाने का तो हर कोई हकदार होता है. मुझे लगता है कि हम सभी को ये मौका मिलना चाहिए.’

शादी की खबरों पर दे चुकी हैं ये बयान…

कुछ दिनों पहले दोनों की शादी की खबरें काफी वायरल हो रही थीं. तो जब इस बारे में मलाइका से बात की थी तो उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘अर्जुन के साथ शादी की खबरें बस अफवाह हैं. हम शादी नहीं कर रहे हैं, हम दोनों जैसे भी है बहुत खुश हैं.’

ये भी पढ़ें- ‘नायरा-कार्तिक’ के बीच आना ‘वेदिका’ को पड़ा भारी, फैंस ने ऐसे किया फिर ट्रोल

बता दें कि मलाइका और अर्जुन अब अपने रिलेशन को किसी से छिपाते नहीं हैं. दोनों साथ में पार्टीज, डिनर और वेकेशन पर जाते रहते हैं. अर्जुन और मलाइका के रिलेशन को लेकर नई-नई खबर आती रहती है. वैसे दोनों ने एक दूसरे के साथ रिलेशन तो एक्सेप्ट किया है, लेकिन शादी की खबरों को लेकर दोनों ज्यादा बात नहीं करते.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें