स्वीमिंग पूल के अंदर ये किसे किस कर रही हैं सुहाना खान ? देखें वीडियो

बौलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अक्सर ही सोशल मीडिया पर कभी अपनी बिकनी फोटो को लेकर तो कभी फिल्म डेब्यू के कारण वायरल होती रहती हैं. एक बार फिर सोशल मीडिया पर उनके चर्चे हैं, लेकिन इस बार मामला कुछ और है. इस बार सुहाना अपने एक वीडियो के जरिए सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. जिसमें वह स्वीमिंग पूल में किसी को किस करती दिख रही हैं.

अरे अरे आप और कुछ ज्यादा सोचें इससे पहले ही हम बता दें कि जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें सुहाना एक क्‍यूट से पपी को किस करती हुई दिखाई दे रही हैं. यह वीडियो मात्र कुछ सेकेंड का ही है मगर इंटरनेट पर काफी पसंद किया जा रहा है. तो फिर आप भी यहां देखिए कि सुहाना किस अंदाज में पपी को किस कर रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zoom TV (@zoomtv) on

सुहाना खान के इस वायरल वीडियो को एक फैन क्‍लब ने शेयर किया है. वीडियो में सुहाना तैरती हुईं आती हैं और एक पपी को किस कर देती हैं. वीडियो कुछ पल का है. लेकिन ये नजारा बहुत की क्यूट लग रहा है. वीडियो में सुहाना काफी खुश नजर आ रही हैं. इस वीडियो को सुहाना के फैंस बेहद लाइक कर रहे हैं.

मालूम हो कि हाल ही में सुहाना खान का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह शूटिंग के सेट पर नजर आ रही थीं. कुछ फोटो भी हैं जिनमें वह प्रोडक्शन टीम के साथ खड़ी थीं. इन तस्वीरों को देखने के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह किसी औफिशियल शूट का हिस्सा हो सकता है.

Suhana-Khan

खबर है कि सुहाना को बचपन से ही एक्टिंग करने का बहुत शौक है और वह बौलीवुड में आने की पूरी तैयारी कर रही हैं. इधर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी फिल्म इंडस्ट्री में आने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

टैटू गुदवाने से पहले जान लें ये 6 बातें

यदि आप ने टैटू गुदवाने का फैसला कर लिया है तो इस बारे में आप को बहुत सारी बातें पता होनी चाहिए, क्योंकि यह आप के साथ हमेशा रहने वाली चीज होगी. टैटू आर्टिस्ट सनी और विकी पाटिल के अनुसार, टैटू गुदवाने से पहले कुछ बातों पर ध्यान देना आवश्यक है.

1.  जो टैटू आर्टिस्ट आप की बौडी पर टैटू बना रहा है, उस की सोशल प्रोफाइल अच्छी तरह चैक कर लें. वह प्रशिक्षित होना चाहिए. कई बार टैटू में गड़बड़ी हो जाती है, क्योंकि लोग आर्टिस्ट के बारे में ज्यादा ध्यान नहीं देते. भले ही उस के पहले के काम का अच्छा पोर्टफोलियो हो, यह सुनिश्चित कर लें कि लोगों की उस के काम के बारे में क्या राय है. उस की सभी स्पैशल प्रोफाइल्स अच्छी तरह देख लें.

2. पार्लर साफसुथरा हो, उस के सारे इंस्ट्रूमैंट और ग्लब्स, जिन का टैटू आर्टिस्ट इस्तेमाल कर रहा है, नए व फ्रैश हों. पहले से इस्तेमाल चीजों से इन्फैक्शन का खतरा रहता है.

ये तो थी टैक्निकल चीजें जो आप को पता होनी चाहिए. ऐसी कई और भी बातें हैं जिन की जानकारी आप को टैटू गुदवाने से पहले होनी ही चाहिए जैसे कि आप दर्द सहने के लिए तैयार रहें. टैटू गुदवाने में कभी ज्यादा दर्द भी हो सकता है. स्किन की ऊपरी सतह पर 10 से 15 विशेषरूप से डिजाइन की गई टैटू की सुईयां चुभोई जाती हैं. सुईयों की संख्या कमज्यादा भी हो सकती है, उसी के हिसाब से दर्र्द भी कमज्यादा होगा.

3. टैटू बिना कुछ कहे अपनेआप को व्यक्त करने का एक तरीका है. अपने टैटू से आप को प्रेरणा भी मिल सकती है. इसलिए बहुत सोचसमझ कर डिजाइन चुनना चाहिए. यदि आप को डिजाइन पसंद नहीं आ रहा है, तो अपनेआप से ही पूछें कि आप तितली क्यों बनाना चाहते हैं. जो भी डिजाइन चुनें उस का कोई मतलब हो. लोग टैटू बनवा तो लेते हैं लेकिन उस का कोई मतलब ही नहीं होता. कई बार तो स्पैलिंग भी गलत होती हैं, वह देखने में अच्छा नहीं लगता.

4. किस जगह टैटू गुदवाना है, अच्छी तरह सोच लें. कुछ लोग ऐसी जगह टैटू बनवाते हैं जहां आसानी से कोई देख ही नहीं पाता. टैटू गुदवाने से पहले बौडी पार्ट का ध्यान रखें, क्योंकि कुछ जगहों पर टैटू नहीं होने चाहिए जैसे आंखों के आसपास, ब्रैस्ट्रस, यौनांग. इस बारे में अपने टैटू आर्टिस्ट से अच्छी तरह सलाहमशवरा कर लें. बांहें, कलाइयां, पैर कौमन जगहें हैं, जहां लोग टैटू गुदवाते हैं.

5. अगर आप को किसी तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्या है जैसे हृदय रोग, एलर्जी, डायबिटीज तब आप टैटू गुदवाने से पहले अपने डाक्टर से सलाह जरूर लें. अगर आप को स्किन एलर्जी है तो आप परमानैंट टैटू न बनवाएं.

6. ऐक्सपर्ट्स की मानें तो जो फैशन, स्टाइल के लिए टैटू गुदवाने का शौक रखते हैं, उन्हें अस्थायी टैटू ही बनवाना चाहिए. ये आप की स्किन को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं और इन्हें आप मूड के मुताबिक बदल भी सकते हैं.

इस बात का ध्यान रखें कि परमानैंट टैटू बनवाना जितना आसान है, उसे हटाना उतना ही मुश्किल है.

ये हैं दुनिया की 4 सबसे रोमांटिक जगह

आप अपनी जिंदगी में रोज-रोज के काम की वजह से थक जाती हैं. जीवन में उत्साह और ताजगी का एहसास लेने के लिए आप यात्रा करना पसंद करती हैं. ऐसी जगह पर आप जाना चाहती हैं, जहां कुछ सुकून के पल बिता सकें. तो आइए आज हम आपको ऐसे ही कुछ जगह के बारे में बताएंगे, जहां आप उत्साहित भरा पल बिता सकें.

अलास्का की ग्लेशियर खाड़ी: ग्लेशियर खाड़ी का नाम सुनते ही आपके दिमाग में बड़ी बर्फ की बनी तस्वीरें आती होंगी. बता दें कि अलास्का की ग्लेशियर खाड़ी दुनियां के पांच सबसे खूबसूरत ग्लेशियर खाड़ियों में से एक मानी जाती है. यह जगह अलास्का की ग्लेशियर खाड़ी की खास जगह में से एक है.

नेचुरल राक पूल: नेचुरल राक पूल नाम से खूबसूरत बर्फीला पूल तुर्की के पामुके में हैं. यह इतना खूबसूरत है कि आपकी नजर नहीं हटेगी.

थाउजेंड द्वीप – आप सिर्फ कहानियों में एक खूबसूरत घर पानी के अंदर सुनी होंगी. मगर आपको ऐसा घर अपने पार्टनर के साथ कुछ अच्छे वक़्त बिताने के लिए मिल जाए तो क्या आप यकीन करेंगे. कनाडा के थाउजेंड द्वीप पर पानी के बीचों-बीच खूबसूरत आशियाना आपको अपने पार्टनर के संग बुला रही है.

इनफिनिटी पूल- अगर आप कभी सिंगापुर जाती हैं तो आप जरूर एक बार अपने दोस्तों या फिर पार्टनर के साथ सिंगापुर के इनफिनिटी पूल जाए. ये जगह भी आपको रोमांचित कर देगी.

नाभि में पियर्सिंग से पहले क्या करें क्या न करें

छेड़खानी न करें

नेवल पियर्सिंग फैशन का बेहद बोल्ड लुक भले ही देता हो लेकिन बगैर सावधानी के यह स्वास्थ्य की दृष्टि से हानिकारक भी हो सकता है.

आजकल फैशन के चक्कर में युवा पीढ़ी कई तरह के प्रयोग करने से पीछे नहीं हटती. वह खुशीखुशी नाभि में छेद यानी नेवल पियर्सिंग तक करवा रही हैं.

लेकिन देखादेखी में ऐसा करना कहीं महंगा न पड़ जाए क्योंकि जब पियर्सिंग करवाई जाती है, तब इसे पूरी तरह ठीक होने में तकरीबन 3-4 महीने का समय लग जाता है. साथ ही, इस को सुरक्षित रखने के लिए भी अपनी दिनचर्या में कई अहम बदलाव करने पड़ते हैं. यदि आप भी अपनी नाभि छिदवाने का शौक रखती हैं, तो आप को इन बातों का खास खयाल रखना जरूरी है.

नाभि साफ करें

छोटी सी नाभि में बहुत सारी गंदगी छिपी रहती है. इसलिए आप जब भी पियर्सिंग करवाने किसी क्लिनिक में जाएं, तो इयरबड से अपनी नाभि साफ कर के जाएं. आप चाहें तो इसे किसी लोशन से भी साफ कर सकती हैं. लेकिन इस बात का खयाल रखें की नाभि को साफ करते वक्त ज्यादा अंदर तक न जाएं.

छेड़खानी न करें

नईनई पियर्सिंग देखने तथा दिखाने में बड़ी अच्छी लगती है, लेकिन उस से छेड़खानी न करें वरना उसे ठीक होने में समय लग जाएगा और उस में संक्रमण होने का खतरा भी दोगुना हो जाएगा.

सोने का तरीका

अगर आप को पेट के बल सोने की आदत है, तो ऐसा न कर के पीठ के बल पर सोना शुरु करें वरना घाव और ज्यादा गहरा होगा तथा त्वचा संबंधी अन्य समस्याएं भी शुरू हो सकती हैं.

हरदम ज्वैलरी न बदलें

बारबार ज्वैलरी बदलने से त्वचा को ज्यादा नुकसान होता है. इसलिए एक बार इसे पूरी तरह से ठीक हो जाने दें, फिर नईनई ज्वैलरी इस्तेमाल करें.

ढीले कपड़े पहनें

पियर्सिंग करवाने के बाद टाइट टीशर्ट या टाइट जींस बिलकुल भी न पहनें. ऐसा करने से शरीर से कपड़ा रगड़ खाएगा और फिर दर्द होगा व घाव भरने में समय लगेगा. इसलिए कुछ महीनों के लिए आप को ढीलेढाले पैजामे तथा लूज टौप पहनने होंगे.

ब्रैंडेड आभूषण खरीदें

हो सकता है आप को सड़क किनारे कोई खूबसूरत ज्वैलरी पसंद आ जाए और आप उसे ही खरीद लें. लेकिन सावधान रहें, ऐसा बिलकुल न करें, क्योंकि इस से संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है. कुछ धातुओं से शरीर की त्वचा को एलर्जी होती है और यह नुकसानदेह हो सकता है. ऐसी ज्वैलरी का चयन करें जिस से कि आप को एलर्जी न हो.

रिचा चड्ढा ने ‘शकीला’ के बोल्ड पोस्टर्स संग लौन्च किया ये अनोखा कैलेंडर

“पप्पी पप्पी”, “मैनइटर”, “मर्द को दर्द होगा” और “छतरी के पीछे क्या है” में कौमन क्या है? दरअसल ये सभी उस बेहद अनोखे कैलेंडर के अलग-अलग महीनों को रिप्रेजेंट करते हैं, जिसे शकीला बायोपिक के फिल्ममेकर्स ने दुनिया के सामने पेश किया है. इस तरह साल 2019 और भी रोमांचक हो गया है, क्योंकि अब साल के 12 महीनों में हर महीने के लिए बिल्कुल अलग क्वर्की विजुअल रिप्रेजेंटेशन होगा.

A_-_January

B_-_February

C_-_March-1

D-_April

E_-_May

इस कैलेंडर में हर महीने के पोस्टर को एक फिक्शनल मूवी पोस्टर के तौर पर डिजाइन किया गया है, जिसके टाइटल बेहद हिलेरियस और बोल्ड हैं और इन सभी में रिचा अलग-अलग लुक में दिखाई देती हैं.

F_-_June

G_-_July

H_-_August

I_-_September

यह 90 के दशक की पल्प मूवीज की याद दिलाएगा जिस दौर में शकीला सिल्वर स्क्रीन पर हावी थीं. साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एडल्ट फिल्म स्टार के जीवन पर आधारित इस फिल्म को इंद्रजीत लंकेश डायरेक्ट कर रहे हैं, जो अवार्ड विनिंग डायरेक्टर हैं, साथ ही यह अपना कैलेंडर बनाने वाली पहली फिल्म बन गई है.

J_-_October

K_-_November

L_-_December

इस कैलेंडर को बेहद मजेदार हैशटैग #2019ShakeelaKeNaam दिया गया है, जो लोगों के बीच इस फिल्म को लेकर उत्सुकता को देखते हुए बिल्कुल सही है.

इस फिल्म को सैमीज मैजिक सिनेमा और योद्दाज एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है तथा यह फिल्म इस साल की गर्मियों में रिलीज होगी.

अपने पार्टनर के साथ कर रही हैं ट्रैवल तो रखें इन बातों का ध्यान

साथी के साथ यात्रा का मतलब ज्यादातर लोग हनीमून ही समझते हैं. पार्टनर के साथ सफर करने का अपना अलग ही मजा होता है. आज के भाग-दौड़ भरी जिंदगी में पति-पत्नि दोनों ही कामकाजी होते हैं. ऐसे में अक्सर लोग अपना मूड फ्रेश करने शहर से दूर छोटे-छोटे टूर पर निकल जाते हैं लेकिन ज्यादातर टाईम ऐसा होता है कि बाहर जाकर भी पार्टनर एक-दूसरे से झगड़ा कर लेते हैं.

तो आइए आज हम आपको ऐसे ही कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिसे अपनाकर आप अपने साथी के साथ खास समय खास समय बिता सकती हैं.

अपने बैगिंग स्पेस को आपस में बांटें

बैग पैक करना किसी भी टूर का सबसे जरूरी पार्ट होता है. साथी के साथ किसी भी जगह घूमने का प्लान कर रही हैं तो बैग पैक करते समय ध्यान दें कि अपने बैग में अपने पार्टनर के कपड़ों को जरूर जगह दें. छोटे दिन का प्लान बना रहे हों तो कोशिश करें कि आप दोनों के पास एक ही बैग हो जिसमें आप दोनों का ही पूरा सामान आ जाए. इससे ना सिर्फ आप दोनों के बीच नजदिकीयां बढ़ेगी बल्कि सफर करने में भी आसानी होगी.

पार्टनर की पसंद से बनाएं प्लान

हमेशा याद रखें की कहीं घूमने का प्लान बना रहे हों तो अपने पार्टनर की पसंद और नापसंद का ध्यान जरूर रखें. ऐसा ना हो कि आप सिर्फ अपनी पंसद से ही डेस्टिनेशन तय कर लें और आपके पार्टनर का उस जगह जानें का बिल्कुल भी मन ना हो. ऐसे में आपके बीच लड़ाई होना स्वाभाविक है तो ध्यान दें की जब भी कहीं टूर पर जानें का प्लान करें तो अपने पार्टनर के साथ मिलकर प्लानिंग करें.

सिर्फ मेल पार्टनर क्यों उठाए पूरा लगेज

किसी भी टूर या सफर में जाने पर ये जरूरी नहीं कि मेल पार्टनर ही पूरा लगेज उठाए. अगर आप खुद को इंडिपेंडेट कहती हैं तो हर मामले में इंडिपेंडेंट होना जरूरी है इसलिए कोशिश करें कि अपना सामान खुद ही उठाएं. इससे आप दोनों का ही मूड भी रिफ्रेश रहेगा और किसी एक आदमी पर पूरी तरह से बोझ नहीं पड़ेगा.

किसी भी बात पर ना करें बहस

सबसे जरूरी बात ध्यान में रखने वाला ये है कि आप दोनों अपना मूड फ्रेश करने शहर के शोर से दूर गए हैं तो कोशिश करें कि एक दूसरे की बात को पेशेन्स के साथ सुनें और किसी भी बात पर एक-दूसरे से झगड़ा ना करें. अगर कोई सिचुएशन ऐसी बनती भी है तो ऐसे में आपको अपने पार्टनर के साथ एकान्त में बैठकर बात करने की जरूरत होती है.

‘वसुधा और देवांश की मेहंदी’ की शाम रही दिलवालों की दिल्‍ली के नाम, रात 10 बजे देखें ‘वसुधा’

वसुधा के हाथों में रच रही है देव के नाम की मेहंदी और देव के हाथों में वसुधा के नाम की. राजस्‍थानी परंपराओं की खुशबू बिखेरते ‘वसुधा और देवांश की मेहंदी ’ की शाम के एक से बढ़ कर एक बेहतरीन मोमेंट्स को आप भी महसूस करें.


राजस्‍थानी स्‍टाइल में कपल का ग्रैंड वेलकम

जैसे हीमेहंदी सेरेमनी में ‘वसुधा यानी वसु’ और ‘देवांश यानी देव’ ने एंट्री ली, उनको देखने वाले सभी ने एक ही बात कही कि दोनों ‘Made For Eachother हैं. मीठी मुस्‍कान से सबको मोहित करती वसु और दिलकश अंदाज से सबको दीवाना बनाते देव की जैसे ही बैंकक्‍वेट हौल में एंट्री हुई उन पर लाल गुलाब की महकती पंखुड़ियों की बारिश होने लगी. ढोलकी की थाप पर यह खूबसूरत जोड़ी नाचतेगाते स्‍टेज तक पहुंची. ‘वसुधा और देवांश की मेहंदी’ का फंक्‍शन दिल्‍ली के होटल पैराडाइज के बैंकक्‍वेट हौल में सेलिब्रेट किया जा रहा था. यहां मौजूद ज़ी टीवी के सीरियल ‘वसुधा’ की महिला फैंस ने कपल पर खूब प्‍यार बरसाया. ‘ज़ी टीवी और गृहशोभा’ की ओर से आयोजित वसुधा और देव की मेंहदी फंक्‍शन में डांस-म्‍यूजिक के बीच ढेरों गेम्‍स खेले गए. इन गेम्‍स में वसु और देव के साथ उनकी महिला फैंस ने भी काफी जोश के साथ भाग लिया और इनाम भी जीते.


सुनिए ‘वसुधा’ सीरियल के वसु और देव की कहानी

इस सुंदर जोड़े की कहानी की शुरू हाेती है राजस्‍थान के उदयपुर शहर के चौहान परिवार से. इस परिवार की मुखिया हैं देव की मां चंद्रिका सिंह चौहान. चंद्रिका का सारा बिजनेस उनका बड़ा बेटा देव यानी देवांश सिंह चौहान संभालता है. बिजनेस के साथ ही देवांश अपनी मां चंद्रिका सिंह चौहान के उसूलों और संस्‍कारों को मानने में यकीन करता है. तभी इसी चौहान परिवार से आ मिलती है वसुधा, जिसके लिए देव की मां चंद्रिका एक देवी की तरह है. चंद्रिका की सेवा करने की राह में देव उसकी मदद करता है और तभी दोनों के बीच एक सुंदर रिश्‍ते की शुरुआत होती है. आगे यह कहानी क्‍या मोड़ लेती है इसे जानने के लिए इस सीरियल के साथ बने रहना बेहद जरूरी है. यह सीरियल ज़ी टीवी पर रात 10 बजे टेलीकास्‍ट होता है. आने वाले दिनों में यह सीरियल कई रोचक मोड़ लेने वाला है, देव और वसु की कहानी काफी एंटरटेन करने वाली है इसलिए इस सीरियल का एक भी एपिसोड मिस नहीं करें.


टीम ‘ब्राइड’ और टीम ‘ग्रुम’ ने दिया एकदूसरे को टक्‍कर

मेहंदी के फंक्‍शन को मजेदार बनाने के लिए कई तरह के गेम्‍स खेलने की शुरुआत हुई. इसके लिए हौल में जमा हुई महिलाओं को दो टीमों में बांट दिया गया. इस मेंहदी फंक्‍शन में शामिल होने आई महिलाओं को दो टीमों में बांटा गया – टीम ‘ब्राइड’ और टीम ‘ग्रुम’. टीम ‘ब्राइड’ यानी वसुधा की टीम की महिलाओं ने गले में डाला गुलाबी स्टोल और टीम ‘ग्रुम’ यानी देव की टीम की महिलाओं ने अपने गले में पीले रंग का स्‍टोल डाल लिया. इसके बाद शुरू हुआ असली धमाल, टीम को रोचक होता देख वसुधा और देव भी इस गेम में खुद को शामिल होने से रोक नहीं पाए. एक के बाद एक कई गेम्‍स होते गए जैसे शू गेम, माला गेम, औब्‍जेक्‍ट पिक गेम, म्‍यूजिकल चेयर, डांस एंड विन. माला गेम को वसु और देव ने भी खूब एंजौय किया. वहीं डांस एंड विन गेम में फंक्‍शन में आई महिलाओं ने ट्रेंडी सौंग्‍स पर जम कर डांस किया और जीतने वाले को उपहार भी मिले.


इंतजार खत्‍म हुआ और शुरू हुई मेहंदी सेरेमनी

गेम्‍स के बाद शुरू हुई ब्राइड और ग्रुम के हाथों पर मेहंदी रचाने की रस्‍म. वसु और देव, बैंक्‍वेट हौल में बने मेहंदी एरिया में आकर बैठ जाते हैं. ‘तेनु लेके मैं जावंगा’ पर देव वसुधा के लिए रोमांटिक डांस करते हैं और उनके इस डांस पर जम कर तालियां बजती है. वसुधा के हाथों में मेहंदी लगती है और जब वसुधा से पूछा जाता है कि वह अपने हाथों पर देव के लिए क्‍या लिखवाना चाहती है, तो वसु का जवाब होता है, ‘देव जी’. यही प्रश्‍न जब देवांश से पूछा जाता है तो वे कहते हैं कि उनके हाथों में मेंहदी से ‘वसुउउउउउउ’ लिखा जाए. वसुधा से जब यह पूछा जाता है कि मेहंदी का फंक्‍शन एक दुल्‍हन के लिए कितना मायने रखता है, तो वह इमोशनल होकर बताती है कि वैसे तो दुल्‍हन के लिए शादी की हर रस्‍म का महत्‍व होता है लेकिन मेहंदी की रस्‍म यह महसूस कराती है कि उसके हाथों पर लिखा गया नाम ही उसका सबकुछ है. देवांश भी वसुधा की बातों में हामी भरते हुए कहते हैं कि लड़कियों की तरह लड़के के लिए भी यह रस्‍म बहुत यादगार होता है, उन्‍हें भी यह अहसास होता है कि हथेली पर रचा नाम किसी खास का है, जो अब सदा के लिए उसका होने जा रहा है.
मेहंदी फंक्‍शन के अंत में मेहमानों को वसुधा और देवांश की मेंहदी से जुड़े यादगार उपहार दिए गए.

मेकअप आर्टिस्ट की ग्लैमर वर्ल्ड में बढ़ती मांग

आज सोसाइटी में जिस तरह से ग्लैमर के प्रति लोगों का रुझान बढ़ रहा है, उसे देखते हुए मेकअप आर्टिस्ट की मांग भी बढ़ रही है. फैशन शो, मीडिया में, इवैंट में मेकअप आर्टिस्ट की जरूरत होती है.

एक्सपर्ट्स बताते हैं कि आज बड़बड़े नामों ने इसे कैरियर के रूप में सम्मानजनक बना दिया है. भारती तनेजा, वंदना लूथरा, ब्लौसम कोचर, सिल्ली, शहनाज हुसैन जैसे कामयाब नाम आज बिजनैस ब्रैंड के रूप में पूरे देश में जाने जाते हैं.

यह बहुत ही आर्टिस्टिक फील्ड है. अगर आप की रुचि है और थोड़ा स्पूरी ऐंड मेकअप सेंस है, तो इस से बेहतर फील्ड हो नहीं सकता. लेकिन इनोवेशन भी जरूरी है. आज के फैशन ट्रैंड को समझना जरूरी है.

कैसे बनें मेकअप आर्टिस्ट

10वीं 12वीं या ग्रैजुशन के बाद पर्सनल मेकअप कोर्स कर सकते हैं. इस के बाद अपना पोर्टफोलियो बना कर जानेमाने मेकअप आर्टिस्ट या किसी बड़े सैलून में प्रशिक्षण लें. जितना ज्यादा अनुभव होगा, जितनी बारीकियां सीखेंगे उतना ही ज्यादा आप की मांग बनी रहेगी.

इस फील्ड में कैरियर बनाने के लिए ब्यूटीकेयर के अंतर्गत अन्य विषयों जैसे ब्यूटीकल्चर, कौस्मेटोलौजी, अरोमा थेरैपी, इलैक्ट्रोलौजिस्ट, मैनिक्यूरिस्ट, पौडिक्यूरिस्ट, स्किन केयर ब्यूटीशियन विषयों में स्पैशलाइजेशन कर सकते हैं.

जौब भी, खुद का व्यवसाय भी

मेकअप आर्टिस्ट के तौर ट्रेनिंग लेने के बाद ब्यूटी चेन में अच्छी जौब भी मिल जाती है और खुद का व्यवसाय भी शुरू कर सकते हैं. वर्तमान में फिल्म व टैलीविजन इंडस्ट्री, फैशन, रंगमंच, विज्ञापन एजेंसियों में मेकअप व हेयरड्रैमिंग एक्सपर्ट की मांग बढ़ती जा रही है. बतौर फ्रीलांसर भी ढेरों काम हैं इस में जैसे फैशन और्गेनाइजर, ब्यूटी पार्लर्स, सैलिब्रिटीज के लिए बड़े पैमाने पर काम है.

फिल्मलाइन में जाने के लिए काफी अनुभव की जरूरत होती है. अगर कैमरा मेकअप सीखा है तो फिल्मों के लिए ट्राई कर सकते हैं. इस में सैलरी बहुत अच्छी है.

आप का विजुलाइजेशन

इन सब के पीछे जरूरी है आप की रचनात्मकता, सोचने का तरीका और सौंदर्यबोध, जो मेकअप आर्टिस्ट के रूप में आप को नया आयाम दे सकते हैं, क्योंकि सौंदर्य के प्रति आप का रुझान ही साधारण व्यक्ति को असाधारण बना सकता है.

खुद भी अपडेट ऐंड प्रैजेंटेबल

खुद भी शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहें, तभी अपने काम को सही ढंग से पूरा कर पाएंगे, क्योंकि मेकअप आर्टिस्ट को कभीकभी कई घंटों लगातार काम करना पड़ता है खास कर टीवी और फिल्म की शूटिंग के दौरान.

मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए आप का व्यवहार दोस्ताना होना चाहिए, ताकि जिस का आप मेकअप करने जा रहे हैं उसे उबारे बिना उस का मनपसंद गेटअप दे सकें.

इस के लिए आप खुद भी आकर्षक लगने चाहिए. फैशन इंडस्ट्री में स्टाइल और ट्रैंड रोज बदलते हैं इसलिए नईनई तकनीक, कौस्मेटिक प्रौडक्ट, हेयरस्टाइल्स के बारे में खुद को अपडेट रखना चाहिए.

आलू टिक्की चाट रेसिपी

सामग्री

आलू टिक्की के लिए

– उबाले और कसे हुए आलू (१/२ कप हल्के)

– बारीक कटा हुआ हरा धनिया (१/२ कप)

– बारीक कटी हुई हरी मिर्च (२ टी-स्पून)

– कोर्नफ्लार (२ टेबल-स्पून)

– नमक ( स्वादानुसार)

– तेल (तलने के लिए)

– दही (१ कप)

– पिसी हुई चीनी (२ टी-स्पून)

– खजूर इमली की चटनी (८ टी-स्पून)

– हरी चटनी (८ टी-स्पून)

– ज़ीरा पाउडर (१ टी-स्पून)

– चाट मसाला (१/२ टी-स्पून)

– काला नमक (१/२ टी-स्पून)

– नायलौन सेव (४ टेबल-स्पून)

– बारीक कटा हुआ हरा धनिया (४ टी-स्पून)

– अनार  (४ टेबल-स्पून)

बनाने की विधि

– सभी सामग्री को एक गहरे बाउल में डालकर अच्छी तरह से मिलाइए.

– मिश्रण को 8 बराबर भागों में बांट लीजिए.

– प्रत्येक भाग की गोल चपटी टिक्की बनाइए.

– एक नौन-स्टिक कढ़ाई में तेल गरम कीजिए और उसमें एक बार में 4 टिक्की डालकर, सभी टिक्कियाँ तरफ सुनहरी होने तक तल लीजिए.

– तेल सोखने वाले कागज़ पर निकाल कर एक तरफ रख दीजिए.

– एक गहरे बाउल में दही और चीनी डालकर उसे मथनी की मदद से फेंट कर एक तरफ रख दीजिए.

– परोसने से पहले, प्लेट में 2 आलू टिक्की रखिए.

– दही-चीनी का मिश्रण, खजूर इमली की चटनी और 2 टी-स्पून हरी चटनी टिक्की के उपर समान रूप से फैलाइए.

– ज़ीरा पाउडर, चाट मसाला और टी-स्पून काला नमक उपर से डालें.

– अंत में नायलौन सेव, धनिया और 1 टेबल-स्पून अनार उपर से डेकोरेट करें.

– और फिर गर्मागर्म सर्व करें.

कढ़ाई पनीर रेसिपी

सामग्री

कढ़ाई ग्रेवी के लिए

–  सूखी कश्मीरी लाल मिर्च (१० टुकड़ो मे तोड़ी हुई)

– स्पून खड़ा धनिया (१ टेबल)

–  स्पून तेल (१/२ टेबल)

– बारीक कटा हुआ लहसुन (२ टेबल-स्पून)

– बारीक कटी हुई हरी मिर्च (१ टेबल-स्पून)

– टमाटर ( १/२ कप कटे हुए)

– टमाटर की प्युरी (१/४ कप)

– कसुरी मेथी (१ टी-स्पून)

– गरम मसाला (१ टी-स्पून)

– नमक (स्वादानुसार)

अन्य सामग्री

–  १/२ कप पनीर ( टुकड़ो में कटे हुए)

– तेल ( तलने के लिए)

– स्पून तेल (१ टेबल)

– बारीक कटे हुए प्याज़ (१/२ कप)

– धनयिा-जीरा पाउडर (१ टी-स्पून)

– लाल मिर्च पाउडर (१ टी-स्पून)

– हल्दी पाउडर (१/४ टी-स्पून)

– १/२ टी-स्पून गरम मसाला

– कसुरी मेथी (१/४ टी-स्पून)

– सलाईस्ड प्याज़ (१/२ कप बारीक)

– नमक (स्वादनुसार)

– एक चुटकी शक्कर

– /२ कप फ्रेश क्रीम

सजाने के लिए

१ टेबल-स्पून कटा हुआ धनिया

बनाने की विधि

बेसिक कढ़ाई ग्रेवी के लिए

– लाल मिर्च और खड़ा धनिया को मिलाकर नौन-स्टिक तवे में ३० सेकन्ड तक सूखा भुन लें.

– आंच से हटाकर ठंडा करने रख दें.

– मिक्सर में पीसकर मुलायम पाउडर बना लें और एक तरफ रख दें.

– कढ़ाई में तेल गरम करें, लहसुन डालकर कुछ सेकन्ड तक मध्यम आंच पर भुन लें.

– तैयार लाल मिर्च-धनिया पाउडर डालकर कुछ सेकन्ड तक मध्यम आंच पर भुन लें.

– हरी मिर्च डालकर और ३० सेकन्ड तक भुन लें.

– टमाटर डालकर अच्छी तरह मिलायें और बीच-बीच में हिलाते हुए, मध्यम आंच पर १० से १२ मिनट या तेल छुटने तक पका लें.

– मैशर का प्रयोग कर मसल लें.

– टमाटर की प्यूरी, कसुरी मेथी, गरम मसाला, नमक और लगभग २ टेबल-स्पून पानी डालकर अच्छी तरह मिलायें और मध्यम आंच पर बीच-बीच में हिलाते हुए १ से २ मिनट तक पकायें और एक तरफ रख दें.

– कढ़ाई में तेल गरम करें और पनीर के टुकड़ो को थोड़े-थोड़े कर सभी तरफ सुनहरा होने तक तल लें. तेल सोखने वाले कागज़ में निकालकर १० मिनट तक गुनगुने पानी में रखें और छानकर एक तरफ रखें.

– कढ़ाई में तेल गरम करें, प्याज़ डालकर मध्यम आँच पर लगभग ३-४ मिनट या प्याज़ के पार्दर्शी होने तक भुन लें.

– कढ़ाई ग्रेवी, धनिया-जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, गरम मसाला और कसुरी मेथी डालकर और एक मिनट तक मध्यम आंच पर पकायें. शिमला मिर्च और १ कप पानी डालकर अच्छी तरह मिलायें और बीच में एक बार हिलाते हुए, मध्यम आंच पर २-३ मिनट तक पकाएं.

– पनीर, नमक और शक्कर डालकर अच्छी तरह मिलायें और बीच-बीच में हिलाते हुए धिमी आंच पर और २-३ मिनट तक पकाएं.

– क्रीम डालकर अच्छी तरह मिलायें.

– धनिया से सजाकर गरमा गरम परोसें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें