सर्दियों में फटे होठों की ऐसे करें देखभाल

सर्द हवा के संपर्क में आकर हमारी त्वचा ही रूखी नहीं होती बल्कि हमारे होठ भी फटने लगते हैं. होठ शरीर का एक संवेदनशील हिस्‍सा है जिसे बहुत देखभाल की जरुरत पड़ती है. लेकिन सर्दियों में होठों का फटना और फिर उनमें दर्द पैदा होना बड़ा ही दर्दनाक होता है. आज हम आपको सर्दियों में अपने होठों की देखभाल करने के लिये कुछ टिप्‍स बताएंगे, तो जरा ध्‍यान दीजियेगा इस लेख पर.

– घर से बाहर जाते वक्‍त हमेशा होठों पर लिप बाम लगा कर निकले. ऐसी लिप क्रीम या बाम का प्रयोग करें जिसमें बीवैक्‍स या पिट्रोलियम जैली मिली हो.

– जब भी आपके होठ सूखते हैं तब आप उन्‍हें गीला करने के लिये चाटती हैं. यदि आपकी यह आदत बन चुकी है तो कोई फ्लेवर वाला लिप बाम लगाएं.

– सर्दियों के लिये लिप बाम चुनते वक्‍त यह देखे की उसमें शराब, मेंथाल या रेटिनाल जैसे तत्‍व ना मिले हों क्‍योंकि यह केवल गर्मियों के दिनों में सूट करते हैं.

– होठों के किनारे पर क्रैक पड़ जाते हैं जो कि विटामिन बी2 की कमी की वजह से होता है. हेल्‍दी लिप्‍स पाने के लिये आपको खूब सारी सब्‍जियां और फलों का सेवन करना चाहिये.

– एक अच्‍छे लिप बाम में जोजोबा औयल, शिया बटर और विटामिन ई पाया जाता है जो कि होठों में नमी पहुंचाता है. साथ ही इसमें सूरज की धूप से बचने के लिये एसपीएफ6 भी होता है.

– अल्‍ट्रा वाइलेट किरणों से होठ को बचाने के लिये कई लोग सनस्‍क्रीन का प्रयोग करते हैं, जो कि एकदम सही है.

– यदि आपको प्‍यारे होठ चाहिये तो स्‍मोकिंग और शराब बिल्‍कुल छोड़ दें. धूम्रपान से होठ पर झुर्रियां पड़ती है और शराब पीने से होठ रूखे हो जाते हैं.

– अपने होठों को मिनी ब्रश से रगड़े जिससे उस पर जमी हुई पपड़ी निकल जाए और फिर उसके बाद लिप ग्‍लास लगा लें. इससे होठ साफ-सुथरे और मुलायम बने रहेगे.

– यदि आपके होठ बुरी तरह से फटे हुए हैं तो उस पर शहद का लेप लगाएं. इसे लगाने से आपके फटे हुए होठ दर्द नहीं करेगे क्‍योंकि इसमें एंटीसेप्‍टिक होता है जो होठ को सही कर देगा.

– होठ यदि फटने की वजह से दर्द करे तो उस पर कुछ दिनों के लिये लिपस्‍टिक ना लगाएं नहीं तो और भी ज्‍यादा दर्द होगा.

– हमेशा नाक से सास लें ना कि मुंह से.

– खूब सारा पानी पिये जिससे त्‍वचा हमेशा हाइड्रेट रहें और होठों में नमी बनी रहे.

सफर के दौरान मचलता है जी तो ना खाएं ये चीजें

सफर के दौरान कई लोगों को चक्कर, उल्टी और जी मचलने की शिकायत होती है. इस वजह से वो लंबे सफर से परहेज करते हैं. कई बार लोग ट्रैवल के दौरान इन परेशानियों से बचने के लिए कई तरह की दवाइयों, चूरन और नींबू आदि लेकर चलते है. वहीं, कुछ लोग सफर पर निकलने से पहले पूरे दिन कुछ नही खाते.

उन्हें लगता है कि ऐसा करके वो आराम से बिना किसी परेशानी के ट्रैवल कर पाएंगे. लेकिन आपको बता दें चक्कर और जी मचलने जैसी परेशानियों से बचने के लिए आपको कुछ और भी बातों का ध्यान रखने की जरुरत है. क्योंकि इनसे बचने के लिए भूखा रहने या फिर लगातार नुस्खे अपनाने से भी कोई फायदा नहीं होता, बल्कि जरुरत है तो कुछ चीजों को अवाइड करने की.

मीठा और नमकीन

सफर के दौरान तेल में डीप फ्राई स्नैक्स, पकौड़े, मिठाई या फिर आइसक्रीम खाने से आपको जी मचलने की दिक्कत हो सकती है. क्योंकि नमक और मीठे से भरे ये फूड आपके शरीर में फ्लूड रिटेंशन का कारण बनेंगे. इसीलिए सफर के बीच में कुछ खाना हो तो लाइट खाएं, कुछ ऐसा जिसमें नमक और मीठा बहुत ही कम हो.

कार्ब्स

कभी भी सफर से पहले ब्रेड, पास्ता, नूडल्स, चावल जैसी चीजें ना खाएं. क्योंकि ट्रैवल के दौरान एक सीट पर बैठे-बैठे आपका ये खाना डाइजेस्ट नहीं हो पाएगा. इन्हें अवौइड करने पर आपको सुस्ती महसूस नही होगी. बल्कि आपको हल्का और एनर्जी से भरा हुआ महसूस होगा.

पत्नी अनुष्का की तारीफ कर बुरे फंसे कोहली

हाल ही में फिल्म ‘जीरो’ रिलीज हुई है. शाहरुख, अनुष्का और कैटरीना के अभिनय से सजी इस फिल्म पर हर कोई अपनी राय दे रहा है. ऐसे में बात जब पत्नी अनुष्का की फिल्म की हो तो भला विराट कोहली कैसे पीछे रह सकते थे.

जैसा कि हम सभी जानते हैं विराट इस वक्त पूरी टीम के साथ टेस्ट मैच के लिए मेलबर्न में हैं. भारतीय टीम को औस्ट्रेलिया के खिलाफ 26 दिसंबर से मेलबर्न में तीसरा टेस्ट मैच खेलना है. टीम के पास अभी समय है. इस बीच विराट अनुष्का की फिल्म ‘जीरो’ देखने पहुंचे. विराट कोहली ने न सिर्फ ये फिल्म देखी बल्कि अनुष्का के अभिनय की जमकर तारीफ भी की.

विराट ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मैंने  ‘जीरो’ देखी और मुझे यह फिल्म बहुत अच्छी लगी. काफी मजा आया, सभी ने फिल्म में अच्छी एक्टिंग की है. अनुष्का शर्मा का काम मुझे बहुत ही ज्यादा पसंद आया क्योंकि मुझे लगता है कि उनका रोल काफी चैलेंजिंग था और उन्होंने शानदार अभिनय किया है.’

विराट ने भले ही फिल्म की खूब तारीफ की हो, लेकिन अब वो अपने इस ट्वीट के लिए बहुत ट्रोल भी हो रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- विराट ये बीवी का डर बोल रहा है. एक अन्य ने लिखा- यही करने औस्ट्रेलिया भेजा है क्या भाई?

एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा- लड़की का चक्कर बाबू भैया…लड़की का चक्कर. एक यूजर ने लिखा अनुष्का शर्मा का मन रखने के लिए काहे को झूठ बोल रहे हो. बता दें अनुष्का शर्मा की ‘जीरो’ से पहले 2018 में तीन फिल्में आईं, ‘परी’ जिसमें वो डायन बनी थीं, फिल्म ‘संजू’ में वे लेखिका बनी थीं, ‘सुई धागा’ में सादा जीवन जीने वाली गांव की एक महिला बनी थीं. तीनों ही फिल्मों में उन्होंने अलग काम किया.

बता दें फिल्म ‘जीरो’ को आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया है और शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने इसे प्रोड्यूस किया है. फिल्म में बउआ सिंह का किरदार निभा रहे शाहरुख ने पहले इस तरह का किरदार नहीं किया है. शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ की तिकड़ी इससे पहले यश चोपड़ा की ‘जब तक है जान’ में भी नजर आ चुकी है.

राइस स्टफ्ड तंदूरी आलू

सामग्री

– 4 बड़े आलू स्कूप कर के बीच से गूदा निकाले

– 2 कप चावल पके

– 1/2 कप क्रीम

– 1/2 छोटा चम्मच काला नमक

– 1/2 कप मोजरेला चीज कद्दूकस किया

– 1 छोटा चम्मच गरममसाला

– 1/2 छोटा चम्मच भुना जीरा

– 1 छोेटा चम्मच धनियापत्ती कटी

– 1/2 छोेटा चम्मच चाट मसाला

– 1/2 छोेटा चम्मच सरसों का पेस्ट

– नमक व मिर्च स्वादानुसार

– तलने के लिए तेल.

विधि

– आलुओं को डीप फ्राई करें.

– एक बाउल में चावलों के साथ बाकी सारी सामग्री मिला कर मिश्रण को आलुओं में भरें.

– अब आलुओं पर तेल की ड्रैसिंग कर के 10 मिनट के लिए बेक करें व 2 पीस में काट कर सौस के साथ सर्व करें.

ये संकेत बताते हैं कि आप भी प्यार में हैं

प्यार सबसे खूबसूरत एहसास है लेकिन कई बार आपको प्यार का एहसास नहीं हो पाता. कई बार सामने से आ रहे संकेतों को आप नजरअंदाज कर देती हैं. मगर उनका आसपास नहीं होना आपको परेशान कर देता है. तो आपको अपने दिल का हाल बयां कर देना चाहिए. क्योंकि ये सिर्फ आकर्षण नहीं प्यार का संकेत भी हो सकता है. आइए जानते हैं कि अगर आप किसी के प्यार में पड़ गए हैं तो आपमें किस तरह के लक्षण दिखाई देंगे.

आप उस व्यक्ति की सफलता से सबसे ज्यादा खुश हो जाती हैं

आप किसी इंसान से प्यार करती हैं तो आपको उसकी सफलता बहुत प्यारी लगती है, चाहे फिर आप अपनी सफलता से काफी दूर हो. अगर वो इंसान अपने क्षेत्र में अच्छा कर रहा है तो आपका मन काफी खुश और संतुष्ट रहता है. यह स्वभाविक है कि लोग जब प्यार में होते हैं तो वो अपने साथी की हर सफलता को सेलिब्रेट करते हैं और उस पर गर्व भी करते हैं. आपके मन में जलन की भावना नहीं आती.

जब आप अलग होती हैं तो उन्हें याद करती हैं

अगर आप किसी इंसान को बहुत पसंद करते हैं तो उससे कुछ समय की दूरी भी मुश्किल लगने लगती है. ऐसे में आप एक-दूसरे पर निर्भर होने लगते हैं. अगर आप इस सवाल का जवाब ढूढ़ रहे हैं कि आप किसी को प्यार करती हैं या नहीं तो नोटिस करें कि उसके पास ना होने पर उसे कितना याद करते हैं. लोग एक-दूसरे को कितना याद करते हैं इससे पता चलता है कि वो अपने रिश्ते के लिये कितने प्रतिबद्ध हैं.

आप चाहती हैं कि आपके दोस्त और परिवार के लोग भी उस इंसान को पसंद करें

आप जिसे डेट कर रही होते हैं, वो चाहते हैं कि उनके दोस्त और परिवार के सदस्य भी उसे पसंद करें. कई बार ऐसा होता है कि आपके रिश्ते की सफलता के पीछे सोशल सपोर्ट होता है. आपके परिवार के लोग और दोस्त उस इंसान के बारे में क्या सोचते हैं, क्या वो उसे पसंद करेंगे, ये सवाल अक्सर आपके दिमाग में रहते हैं. अगर आप भी किसी व्यक्ति को लेकर ऐसा सोच रही हैं तो समझ लें कि आप उस व्यक्ति के साथ तेजी से जुड़ रही हैं.

वीडियो : ‘मखना’ गाने में दिखा हनी सिंह का नया अंदाज

यो यो हनी सिंह ने एक बार फिर अपने धमाकेदार गाने से कमबैक किया है. जी हां काफी लंबे समय के बाद हनी सिंह ने प्राइवेट एल्बम के साथ दस्तक दी है. हाल ही में उनका गाना ‘मखना’ रिलीज किया गया है. इस गाने ने रिलीज होते ही यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है. यो यो हनी सिंह के इस गाने को नेहा कक्कड़ और सिंहस्ता ने भी गाया है. धमाकेदार वापसी करने वाले यो यो हनी सिंह ने टी-सीरीज के सहयोग से ‘मखना’ को पेश किया है. इस बारे में यो यो हनी सिंह ने जानकारी दी, “मखना बनाने की प्रक्रिया में मुझे वास्तव में बेहद मजा आया. मैं भूषण कुमार जी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. इसके अलावा, आने वाले साल में उनके साथ कई और कोलैबोरेशन की उम्मीद कर रहा हूं.”

यो यो हनी सिंह का कमबैक गाना ‘मखना’ (Makhna) एक कार्निवल फील देता है जिसे सुनकर आप तुरंत डांस फ्लोर की तरफ खिंचे चले जाएंगे. टीम इस वीडियो को कार्निवल लुक देना चाहती थीं, इसलिए वीडियो को क्यूबा में शूट किया गया क्योंकि क्यूबा को सिनेमा में कम देखा गया है. हालांकि ‘एक था टाइगर’ में सलमान खान और कैटरीना कैफ भी क्यूबा में नजर आए थे. स्पैनिश डायरेक्टर डैनियल दुर्रेन निर्देशित ‘मखना’ को सात महीने में फिल्माया गया है.

बता दें कि यो यो हनी सिंह ने ब्रेक के दौरान लगभग दो दर्जन गीतों पर काम किया और जिसमें से कुछ इस साल रिलीज भी हो चुके हैं. अपनी सेहत और गैप के बारे में हनी सिंह ने बताया, “पिछले दो साल में, मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं. स्वास्थ्य अच्छा रहा है और इसलिए मैंने इस दौरान विभिन्न गानों पर काम किया है. दुनिया भर के संगीत से प्रेरणा लेते हुए और सीखते हुए, मैंने पिछले कुछ साल में कई गाने बनाए हैं, उनमें से कुछ इस साल रिलीज हो चुके हैं.”

यो यो हनी इस गाने में एकदम नए अवतार में नजर आ रहे हैं. हनी सिंह ने बताया, “मैं अपने प्रशंसकों को पूरी तरह से नए रूप में ट्रीट देना चाहता था और इसलिए मैंने 10 महीने तक अपने बालों को एक नया हेयर स्टाइल देने के लिए बढ़ाना शुरू किया जो गीत के अनुभव से मेल खाता है.” ‘मखना’ के साथ सिंहस्ता नामक एक नए कलाकार को भी लौन्च किया गया है.

छुट्टियों में घूमने का मजा दोगुना कर देंगे ये टिप्स

सर्दियों की छुट्टियां शुरू हो गई हैं. और इन दिनों में घर से कहीं दूर अपने परिवार के साथ समय बिताने की बात ही कुछ और है. आप भी छुट्टियों में घूमने-फिरने का प्लान बना रही हैं, तो इसके पहले हम आपको कुछ प्लानिंग टिप्स बताते हैं, जिससे आपकी यात्रा ज्यादा शानदार हो सकती है.

आपका सामान कहीं बोझ न बन जाएं – अक्सर लोग घूमने जाने के लिए बैग में गैर जरूरी सामान भर लेते हैं. बिना मतलब भारी लगेज ढोना ठीक नहीं. इसलिए जो जरूरी हो, वही कपड़े पैक करें. बच्चों के लिए गर्म कपड़े जरूर रखें. रात में सोने और घूमने के लिए सेलेक्टेड कपड़े ही बैग में रखें.

दवा भी जरूर रखें – इस मौसम में सर्दी-जुकाम होना आम बात है. इसके लिए डौक्टर की सलाह से कुछ दवा रखें. अगर साथ में बच्चें हो तो  उनकी ज्यादा ध्यान रखें. ट्रिप पर हैवी और कीमती जूलरी नहीं पहनें.

खुशी- खुशी जाएं – छुट्टियों का लुत्फ तभी उठा सकते हैं, जब खुशी से ट्रीप पर जाएं. बच्चों के लिए कुछ अच्छे गेम प्लान कर लें, ताकि वो सफर में बोर न हों. फैशन के चक्कर में सेहत को नजरअंदाज न करें. खाने-पीने का खास ध्यान रखें.

ऐसे बचाइये काजल को फैलने से

काजल से आंखों की खूबसूरती बढ़ जाती है उनमें चमक आती है. एक दिन अगर काजल ना लगाया जाए तो चेहरा बिल्‍कुल मुर्झाया हुआ सा और बीमार लगता है. लेकिन जब काजल फैल जाता है तो वह देखने में डार्क सर्कल की तरह लगने लगता है. साथ ही इसके फैल जाने से आपका पूरा मेकअप भी बिगड़ जाता है. अगर आप भी काजल के फैलने से परेशान हैं तो आइये देखते हैं कि काजल को किस प्रकार से फैलने से रोका जा सकता है.

–  काजल लगाने से पहले अपने चेहरे को टोनर से साफ कर लें और आंखों के नीचे भी इसे लगाएं. इससे त्‍वचा साफ और सूखी रहेगी.

–  आंखों पर काजल लगाने से पहले आंखों के नीचे थोड़ा सा पाउडर लगाएं.

–   ऐसा काजल चुने जो की फैलने वाला ना हो. वाटरप्रूफ काजल बिल्‍कुल भी फैलता नहीं है और लंबे समय के लिये टिका रहता है.

–  काजल को लगाते वक्‍त उसे आंखों के किनारे तक ना लगाएं इससे काजल के फैलने का डर रहता है. काजल को फैलने से बचाने के लिये आंखों के किनारे की ओर उसकी बहुत ही पतली परत लगाएं और बीच में मोटी परत.

–  काजल जब बुरी तरह से फैल जाता है तो वह डार्क सर्कल की तरह से लगने लगता है. तो ऐसे में आप आईलाइनर का प्रयोग कर सकती हैं. आंखों के नीचे वाली त्‍वचा पर आप आईलाइनर लगा सकती हैं, ध्‍यान रहे कि आईलाइनर आंखों के अंदर तक ना लगा हो. ऐसे लगाएं जैसे लगे कि आपने काजल लगा रखा हो.

–  आप काजल और आईलाइन दोंनो ही लगा सकती हैं जिससे कि यह फैले नहीं. पहले काजल लगाइये और फिर उसके नीचे से आईलाइनर लगा लीजिये. मोटा काजल देखने में बहुत ही अच्‍छा लगता है और इससे आंखों की सुंदरता भी बढ़ जाती है. इसके बाद पाउडर लगाना ना भूलें.

–   रात को सोने से पहले गाढ़ा काजल लगा लें. फिर सुबह जब काजल फैल चुका हो तब आप उसको साफ कर लें, इससे वह लगा भी रहेगा और दुबारा फैलेगा भी नहीं.

अब चेहरे पर सिर्फ शान, नो निशान

हर लड़की बेदाग और निखरे चेहरे की चाहत रखती है, लेकिन यदि इसी चेहरे पर मुंहासो के दाग पड़ जाएं तो… हमारा मन उदास हो जाता है और हम इन दाग धब्बों से छुटकारा पाने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं. पर हर बार असफलता ही हाथ आती है. अगर आप भी चेहरे के मुहांसो और उसके दाग से परेशान हैं तो बस एक बार यहां बताए गए उपाय को पढ़ें और इससे छुटकारा पाएं.

पिंपल ना फोड़े : यदि आप चाहती हैं कि पिंपल के निशान चेहरे पर ना पड़े तो उन्‍हें ना ही नोचे और ना भी फोड़े. एक बार इसके फूटने पर इसका पस पूरे चेहरे पर फैल जाएगा जिससे निशान तो पड़ेगा ही साथ में और भी मुंहासे आ जाएंगे.

चेहरे को थोड़ी-थोड़ी देर पर धोएं : मुंहासे के निशान ना पड़े इसकेलिये चेहरे को दिन में दो बार धोएं. प्रदूषण और गंदगी त्‍वचा के पोर्स को ब्‍लाक कर देते हैं जिससे मुंहासे निकल आते हैं. तो पिंपल को दूर करने के लिये चेहरे को ठंडे पानी से धोते रहें.

लौंग का पेस्‍ट ना लगाएं : इस बात की सलाह दी जाती है कि यदि पिंपल हैं तो लौंग को घिस कर उसका पेस्‍ट लगाएं जिससे निशान नहीं पड़ेगा. लेकिन लौंग का पेस्‍ट लगाने से अच्‍छा है कि आप चंदन पाउडर का पेस्‍ट और गुलाबजल मिला कर लगाएं.

स्‍टीमिंग : अपने चेहरे को हफ्ते में एक बार जरुर स्‍टीम करें और उसके बाद क्‍ले मास्‍क लका कर आराम करें. इससे दाग और ब्‍लैकहेड दोनों ही साफ होगें.

एलोवेरा : टी ट्री औयल को एलोवेरा जेल में मिला कर रोजाना चेरहे की मालिश करें, इससे ब्‍लैकहेड, एक्‍ने और डार्क स्पाट मिट जाएंगे. अगर टी ट्री औयल संभव ना हो तो आप केवल एलोवेरा के गूदे का ही प्रयोग कर सकती हैं.

फेस पैक लगाएं : रोजवाटर और चंदनपाउडर का पेस्‍ट चेहरे के लिये सबसे उपयुक्‍त रहता है. आप चाहें तो चंदन पाउडर की जगह पर मुल्‍तानी मिट्टी का भी प्रयोग कर सकती हैं. यह पेस्‍ट पिंपल को सुखा कर डेड सेल को निकाल देती है, जिससे चेहरा कुछ ही दिनों में साफ हो जाता है.

सूरज से बचे : अल्‍ट्रा वाइलेट किरणे स्‍किन की सेल्‍स को नष्‍ट कर देती हैं और एक्‍ने को भी प्रभावित करती हैं. इसलिए ज्यादा समय तक धूप में न बैठे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें