तलाक के बाद औरत की आत्मनिर्भरता

पति-पत्नी में मनमुटाव और झगड़ा होने पर जहां दोनों के परिजन, पड़ोसी, रिश्तेदार तलाक लेने की सलाह देने में देर नहीं लगाते, वहीं तलाक हो जाने पर मायके लौटने वाली लड़की कुछ ही सालों में मां-बाप और भाइयों को बोझ लगने लगती है. अगर वह खुद अपने पैरों पर नहीं खड़ी है तो इस बोझ से सभी जल्दी ही छुटकारा पाना चाहते हैं.

रश्मि के पिता ने ऋषभ से उसकी शादी के वक्त जहां लड़के का रंग-रूप, व्यवहार, घर-परिवार, कमाई सब ठोंक बजा कर देखा था, वहीं अब वह चाहते हैं कि जो भी लड़का उसकी तलाकशुदा बेटी का हाथ थामने को तैयार हो जाए, वह उसके अहसानमंद रहेंगे. अब वे लड़के का रंग-रूप, कद-काठी, आय, परिवार की ज्यादा जानकारी नहीं चाहते, बस यह चाहते हैं कि किसी तरह कोई भी ऐसा लड़का मिल जाए जो ज्यादा दहेज की मांग किये बिना उनकी लड़की को ब्याह ले जाए. वहीं रश्मि के दोनों भाई अपनी-अपनी बीवी-बच्चों के साथ ही बिजी रहते हैं. रश्मि के खर्चे के लिए एक पैसा उनकी जेब से नहीं निकलता. कहते हैं कि उनकी तनख्वाह में उनके अपने खर्चे पूरे नहीं होते, बहन का खर्चा कहां से उठाएं. ऐसे में रश्मि को भी समझ में आने लगा है कि बिना नौकरी किये उसका गुजारा मायके में होना मुश्किल ही है.

अनुभव दिखाते हैं कि शादी टूटने पर अकसर पत्नी को भयंकर आर्थिक समस्या से जूझना पड़ता है. जल्दी से जल्दी आत्मनिर्भर होना उनके सामने बड़ी चुनौती होती है. अगर उसके साथ उसके बच्चे भी हैं तो यह समस्या और बड़ी हो जाती है. कई बार आपसी समझौते के तहत हुए तलाक में पति की ओर से मिले मुआवजे की राशि इतनी नहीं होती कि उससे रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा किया जा सके. वहीं मुस्लिम समाज में तो हालत और बदतर है. वहां तलाक के बाद बस मेहर की रकम ही लड़की को लौटायी जाती है. यह राशि आम भारतीय परिवारों में पांच सौ रुपये से लेकर कुछ हजार तक ही होती है. ऐसे में खुद का और अपने बच्चों का पालन पोषण करने के लिए तलाकशुदा लड़की का नौकरी करना लाजमी हो जाता है. इसके लिए शैक्षिक योग्यता और अनुभव की मांग होती है.

जिन लड़कियों का ध्येय नौकरी करना होता ही नहीं है, जो शादी के बाद आराम से घर पर रहने का सपना लेकर शादी करती हैं, वे जब तलाक की त्रासदी से गुजरती हैं तो आत्मनिर्भर बनने के लिए उन्हें बड़ी मशक्कत करनी पड़ती है. अधिकतर ऐसी लड़कियों को बहुत ज्यादा तनख्वाह वाली अच्छी नौकरियां मिल भी नहीं पाती हैं. ऐसी औरतें उंगलियों पर गिनी जा सकती हैं, जिन्होंने तलाक के बाद किसी क्षेत्र में खुद की पहचान कायम की.

जिन औरतों को नौकरियां मिल जाती हैं, आमतौर पर देखा गया है कि वह कार्य क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पातीं हैं. वजह है उनका तनाव और चिन्ताएं. तलाकशुदा औरत को पुरुष समाज लोभी नजरों से भी ताकता है, कि कब मौका मिले और कब उसे ले उड़ें. हर आदमी उससे दोस्ती करने को आतुर नजर आता है. इन लोभी नजरों और हरकतों से बच-बच कर काम करना औरतों में बड़ा फ्रस्टेशन भरता है. यूरोप में सात साल चले एक अध्ययन से पता चलता है कि तलाक के बाद जहां पुरुषों की आमदनी में 11 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई, वहीं स्त्रियों की आमदनी में 17 प्रतिशत की गिरावट आयी.

वजह साफ थी. तलाक के बाद पुरुष इस तनाव से मुक्त हो जाता है कि उसे समय से घर पहुंचना है, वरना बीवी नाराज हो जाएगी. वह आॅफिस में ज्यादा समय देने लगता है, खाना भी वहीं मंगा कर खाता है. वीकेंड को दोस्तों के साथ इन्जॉय करता है और तनावमुक्त रहता है. वहीं स्त्री को घर पहुंचने की जल्दी होती है क्योंकि घर में उसका बच्चा उसकी राह देख रहा है.

उसे खाना बनाना है, घर के काम निपटाने हैं, इन चिन्ताओं में वह अपने काम पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाती हैं. जिस औरत के पास बच्चे नहीं हैं, उसे भी घर जल्दी पहुंचना होता है कि कहीं पड़ोसी या रिश्तेदार ऐसे आरोप न लगाने लगें कि वह आॅफिस में किसी के साथ मुंह काला कर रही है. मायके में वह अपनी मां और भाभियों के काम में हाथ बंटाती है, ताकि वे इस बात का ताना न मारें कि वह सिर्फ बैठ कर खा रही है. मायके में रह कर काम करने वाली महिला को अपनी तनख्वाह घर के खर्चों को निपटाने में भी देनी पड़ती है क्योंकि वह फ्री में तो वहां रह नहीं सकती.

ये सारी परेशानियां एक तलाकशुदा महिला को हर वक्त तनाव में रखती हैं और इसका असर उसके काम पर पड़ता है. विशेषज्ञों की राय है कि इन तमाम कारणों को देखते हुए तलाक लेने से पहले हजार बार सोचना चाहिए, खासतौर पर महिलाओं को.

 

बौयफ्रैंड के आने से इस तरह बदल जाती है जिंदगी

आज के समय में एक भरोसेमंद पार्टनर का साथ होने का मतलब है कि आप बहुत भाग्यशाली हैं क्योंकि बहुत मुश्किल से ऐसे साथी मिलता है जिस पर आप भरोसा कर सकते हैं. अगर आपको भरोसेमंद बौयफ्रैंड मिला है तो कोशिश करें कि आप उसके भरोसे को बनाकर रखें. ताकि वह हमेशा आपके साथ रहे.

एक सच्चे साथी या बौयफ्रैंड का मतलब है कि वह आपका ख्याल रखे, छोटी-छोटी बातों पर आपके साथ खड़ा रहे और आपसे प्यार करें. अगर आपका साथी ऐसा है तो आपकी पूरी जिंदगी बहुत खुशनुमा रहेगी. आइए जानते हैं कि किसी विशेष साथी के होने से कैसे आपकी जिंदगी संवर जाती है.

  1. जो आपका ख्याल रखें: अगर आपका बौयफ्रैंड अच्छा और भरोसेमंद हो तो वह आपके बारे में जरूर सोचेगा और आपका ख्याल भी रखेगा. जब आप प्रेम सम्बंध में होते हैं तो आपका साथी आपको स्पेशल फील कराता है. वह आपकी भावनाओं और जज्बातों का ख्याल रखता है. आपके माता-पिता के अलावा आपका पार्टनर ही आपको यह एहसास कराता है कि आप सबसे अलग हैं. पार्टनर के साथ होने से आपको लगता है कि आपके पास कोई है जिसके होते आपको किसी बात के लिए चिंता करने कि जरूरत नहीं होती है.
  2. वह आपको हमेशा कुछ खास महसूस कराता है: एक अच्छा साथी आपको हमेशा खुश रखने या अच्छा महसूस कराने की कोशिश करता है. हर छोटे-बड़ें मौकों पर आपको सरप्राइड देकर आपको खुश करता है. चाहें आप दूर हो या पास हमेशा कोशिश करता है कि आपके लिए कुछ ऐसा करे जिससे आपको कुछ खास महसूस हो और आपके चेहरे पर मुस्कुराहत आ जाए.
  3. आपके हर दुख में आपके साथ रहे: एक सच्चा साथी हमेशा कोशिश करता है कि वह आपके हर तनाव, दुख और चिंताओं को दूर कर सके और आपको बहुत सारी खुशियां दे सकें. आपको दुख में भी खुश रखने की कोशिश करता है जिससे आप अपने दुख को भूल जाएं चाहे वह आपको कोई जोक सुनाए या आपको गले लगा ले. जब भी आपको कोई परेशानी हो तो हमेशा आपका सहारा बनकर आपके साथ खड़ा रहता है. उसके साथ आप हर दर्द या चिंता भूल जाते हैं.
  4. आपको हमेशा कुछ विशेष पल देगा: एक अच्छा साथी आपको हमेशा कुछ ऐसे पल देने कि कोशिश करता है जो आपके लिए यादगार हो. हमेशा आपको अच्छी-अच्छी जगहों पर ले जाकर आपको कुछ खास महसूस कराता है.
  5. साथ में भविष्य के बारे में सोचेगा: एक अच्छा और भरोसेमंद साथी हमेशा आपके साथ आने वाले भविष्य के बारे में योजनाएं बनाएगा. हर उस चीज से लड़ेगा जो उसे आपसे अलग करने कि कोशिश करती है. आपके साथ-साथ आपके माता-पिता के बारे में भी सोचेगा.

सफर के दौरान स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो रखें ये चीजें

यात्रा करने से स्ट्रेस कम होता है और स्टाइल में यात्रा करने से सफर और भी खूबसूरत हो जाता है. जी हां, अगर आप भी सफर के दौरान स्टाइलिश  दिखना चाहती हैं तो इन चीजों को अपने साथ ले जाना न भूलें. चलिए बता दें आपकों.

–  क्रीम, सनस्क्रीन, मौइश्चराइज़र, रेज़र और टीशू जैसी जरूरी चीज़ों को  आप मिनी बैग में रखें.

 

–  ये  चीज़ें आपके सफर को बना देंगी स्टाइलिश वीकेंड ट्रिप हो या फिर लंबे समय के लिए छुट्टियां मनाने जा रहे हों. ऐसा डूफल बैग बहुत स्टाइलिश लगते हैं.

 

पासपोर्ट या फिर टिकट जैसे जरूरी डोक्यूमेंट्स को ऐसे होल्डर वालेट में रखें.

इन चीजों को इस्तेमाल कर के आप स्टाइलिश बन सकती हैं.

क्या आप भी घर में फ्लोरिंग कराना चाहती हैं

अगर आप भी घर में फ्लोरिंग या टाइल्स लगवाने के बारे में सोच रही हैं तो इससे पहले कुछ बातों पर ध्यान जरूर दें.  आज हम इसके बारे में बताने जा रहें हैं, जो आपके काम आ सकती हैं.

–  आजकल ज्यादातर लोगों के घर छोटे हैं. छोटे घर में हमेशा एक ही तरह की टाइल्स का इस्तेमाल करें. ऐसा करने से घर सुंदर व स्टाइलिश दिखेगा .

–  हल्के शेड की टाइल्स आपको रिलेक्स फील करवाती हैं, इसलिए घर के बाथरूम में सौफ्ट और लाइट कलर का ही इस्तेमाल करें. इससे बाथरूम सुंदर और स्टाइलिश लगेगा.

–  दीवारों से मैचिंग करती ही फ्लोरिंग करवाएं. अगर आपके घर की दीवारों का कलर डार्क है तो हल्के रंग की फ्लोरिंग का चुनाव करें. वहीं अगर दीवारों का रंग लाइट है तो डार्क रंग की फ्लोरिंग करवाएं.

ब्राइडल ब्यूटी के लिए आयरन है जरूरी

किसी भी लड़की के जीवन में शादी का दिन सब से महत्त्वपूर्ण दिन होता है. इस दिन वह एक खूबसूरत सफर के लिए निकल रही होती है. पहली बार अपने हमसफर से उस का सामना होता है. उस की दिली ख्वाहिश रहती है कि इस दिन वह बेहद खूबसूरत दिखे. वैसे भी हर किसी की निगाहें दुलहन पर ही टिकी होती हैं.

केवल हैवी वर्क वाला खूबसूरत लहंगाचोली पहन लेने या मेकअप कर लेने से ही दुलहन सुंदर नहीं दिख सकती. इस के लिए जरूरी है अच्छी सेहत और चमकती त्वचा. चेहरे पर स्वाभाविक लाली और कांति के बिना लाख मेकअप या महंगे कपड़े भी दुलहन का श्रृंगार पूरा नहीं कर सकते.

हमारे शरीर को स्वस्थ और ऊर्जावान बनाए रखने के लिए कई पोषक तत्त्वों में से किसी एक की भी कमी हो जाए तो सेहत बिगड़ने लगती है. खासतौर पर महिलाओं और लड़कियों को अपनी सेहत और पोषण का खास खयाल रखना चाहिए.

आजकल ज्यादातर लड़कियां कामकाजी हैं और इस वजह से व्यस्तता के चलते वे अपने खानपान से समझौता करती हैं. कई शोधों में यह बात सामने आई है कि गड़बड़ खानपान के चलते भारतीय लड़कियों को जरूरी पोषण नहीं मिलता जिस के चलते वे कई तरह की शारीरिक समस्याओं का शिकार बन रही हैं.

आयरन की कमी

आयरन की कमी की वजह से ऐनीमिक हो जाना लड़कियों में अब आम हो गया है. ऐसे में सेहत के साथसाथ उन की त्वचा पर भी बुरा असर पड़ता है. त्वचा पर पीलापन आ जाने की वजह से उन की खूबसूरती फीकी पड़ जाती है.

आयरन यानी लौह तत्त्व एक खनिज लवण है, जो शरीर के लिए काफी जरूरी होता है. शरीर को सुचारु रूप से चलाने के साथसाथ त्वचा को चमकदार और आकर्षक बनाने में आयरन का बड़ा हाथ होता है. अगर किसी वजह से शरीर में आयरन की कमी आ जाए तो शरीर में कमजोरी के साथ चेहरे की रंगत भी फीकी पड़ने लगती है.

दरअसल आयरन ही हमारे शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं का निर्माण करता है. ये कोशिकाएं हीमोग्लोबिन बनाने का काम करती हैं और हीमोग्लोबिन फेफड़ों से औक्सीजन ले कर रक्त में औक्सीजन पहुंचाता है.

जाहिर है आयरन की कमी से हीमोग्लोबिन की कमी हो जाती है और हीमोग्लोबिन कम होने से शरीर में औक्सीजन की कमी होने लगती है. इस की वजह से कमजोरी और थकान महसूस होती है, इस स्थिति को एनीमिया कहते हैं. यही नहीं, हीमोग्लोबिन खून को उस का लाल रंग देता है, जिस से चेहरा खिला हुआ और लाली लिए हुए नजर आता है. हीमोग्लोबिन कम होने से चेहरा फीका और पीला दिखने लगता है. पुरुषों में सामान्य हीमोग्लोबिन 13.5 से 17.5 ग्राम और महिलाओं में 12.0 से 15.0 ग्राम प्रति डीएल होता है.

आयरन की कमी का सुंदरता पर असर

शरीर में आयरन की सही मात्रा का न होना आप की सुंदरता को किस तरह प्रभावित करता है, आइए जानते हैं:

त्वचा का पीलापन: जब शरीर में आयरन की कमी हो जाए तो चेहरा पीला पड़ने लगता है और उस की कुदरती लालिमा खो सी जाती है, क्योंकि आयरन की कमी से हीमोग्लोबिन का स्तर कम हो जाता है और हीमोग्लोबिन से ही खून को लाल रंग मिलता है जिस से हमारे चेहरे पर पर हलकी लालिमा वाली रंगत बनी रहती है.

टूटते नाखून: नाखून दुलहन के लुक में चार चांद लगाते हैं. इस के साथसाथ ये ब्राइडल मेकअप का अहम हिस्सा भी होते हैं. इसलिए जब आप के नाखून पीले पड़ने लगें और बेजान हो कर टूटने या मुड़ने लगें तो आप सावधान हो जाएं, क्योंकि ये शरीर में आयरन की कमी के संकेत भी हा सकते हैं. इसलिए अगर आप भी ब्यूटीफुल ब्राइड बनना चाहती हैं तो आयरन युक्त डाइट लेना शुरु करें.

बेजान बाल: आयरन की कमी शरीर में रक्त संचार को भी प्रभावित करती है जिस से आक्सीजन सही मात्रा में शरीर के अन्य हिस्सों के साथसाथ सिर की त्वचा यानी स्कैल्प तक पहुंच नहीं पाती. इस वजह से बाल धीरेधीरे बेजान हो कर झड़ने लगते हैं. इस स्थिति में मनचाही ब्राइडल हेयरस्टाइल पाने का आप का सपना सपना ही रह जाएगा.

डार्क सर्कल्स: आंखों के आसपास काले घेरे दुलहन के मेकअप को पूरी तरह खराब कर सकते हैं. अगर शरीर में आयरन की कमी होगी तो आप की आंखों के नीचे काले घेरे यानी डार्क सर्कल्स नजर आने लगेंगे.

आयरन की कमी के दुष्प्रभाव

शादी के पहले शौपिंग और दूसरी तैयारियों व शादी के बाद ससुराल में अपनी जगह बनाने के लिए दुलहन को हरदम फिट रहने की जरूरत होती है. मगर यदि उस के शरीर में आयरन की कमी होगी तो इन सब कामों को करने के लिए जो ऐनर्जी चाहिए वह भी उसे नहीं मिल पाएगी.

आयरन की कमी से शरीर में दिखने वाले संकेत:

थकान: शरीर में आयरन की कमी से शरीर सही से काम करना बंद कर देता है. बिना कोई काम किए भी थकावट रहने लगती है. यदि आप को घर या औफिस के थोड़ेबहुत काम करने में भी थकावट आने लगे और चाह कर भी आप पहले वाली फुरती महसूस नहीं कर रहीं तो एक बार अपने खून की जांच जरूर कराएं.

दम फूलना: शरीर में आयरन कम होने से रक्तचाप कम हो जाता है और सांस लेने की रफ्तार भी कम हो जाती है, जिस से थोड़ा भी दौड़नेभागने या सीढि़यां चढ़ने में भी सांस फूलने लगती है.

मांसपेशियों में दर्द: आयरन कम होने से मांसपेशियों में दर्द रहने लगता है.

चेहरे की फीकी रंगत: शरीर में आयरन की कमी होने से चेहरे की रंगत भी प्रभावित होने लगती है. चेहरा मुरझाया हुआ, उदास और पीला दिखता है. अब अगर दुलहन के चेहरे पर तेज ही नहीं दिखेगा तो उस का पूरा लुक खराब हो सकता है.

पीरियड्स में तेज दर्द: अगर पीरियड्स के दौरान सामान्य से ज्यादा ब्लीडिंग हो रही है तो इस की वजह महिला में आयरन की कमी भी हो सकती है. ऐसे में अपनी डाइट का ध्यान रखें. फल, हरी पत्तेदार सब्जी व दालें ज्यादा से ज्यादा अपनी डाइट में शामिल करें.

सिर दर्द रहना: हीमोग्लोबिन शरीर के सभी हिस्सों में औक्सीजन पहुंचाने का काम करता है. अगर दिमाग तक हीमोग्लोबिन की सही मात्रा नहीं पहुंच पाती तो अक्सर सिर दर्द रहने लगता है.

घबराहट: औक्सीजन की कमी के कारण कभीकभी घबराहट भी महसूस हो सकती है.

कैसे करें आयरन की कमी पूरी

आयरन की कमी दूर करने के लिए संतुलित और पोषक तत्त्वों से भरपूर डाइट लेना जरूरी है. आहार में न केवल अच्छी मात्रा में आयरन होना जरूरी है, बल्कि ऐसे खाद्य पदार्थ भी होने चाहिए जो आयरन को शरीर में अवशोषित कर सकें. ऐसे फल और सब्जियों का सेवन करें जिन में विटामिन सी की मात्रा अधिक हो. विटामिन सी शरीर को आयरन अवशोषित करने में मदद करता है. जैसे ब्रोकोली, कीवी, आम, टमाटर, संतरा, नीबू, मिर्च आदि.

इन से मिलता है आयरन

शरीर में आयरन की कमी न हो, इस के लिए जानिए खानेपीने की कुछ ऐसी चीजों के बारे में जिन्हें अपनी डेली डाइट का हिस्सा बना कर आप शरीर में आयरन की सही मात्रा बनाए रख सकती हैं:

सब्जियां: हरी पत्तेदार सब्जियां जैसे पालक, मेथी, बथुआ आयरन के अच्छे स्रोत हैं. इन के अलावा बींस, इमली, मटर, फलियां, ब्रोकली, टमाटर, मशरूम, चुकंदर का सेवन भी आयरन की कमी को पूरा कर सकता है.

फल और ड्राई फ्रूट्स: अपनी डेली डाइट में मौसमी फलों को जरूर शामिल करें. तरबूज, अंगूर, केला, बादाम, खूबानी, किशमिश, काजू, खजूर जैसे फलों में आयरन भरपूर मात्रा में पाया जाता है.

अन्य खाद्यपदार्थ: फलों और सब्जियों के अलावा कुछ ऐसे भी खाद्यपदार्थ हैं जो आयरन के अच्छे स्रोत हैं. लाल मांस, चिकन, साबूत अनाज (सोयाबीन और काबुली चने), ब्रैड, अंडे, मूंगफली, टूना मछली, गुड़, कद्दू के बीज इत्यादि से आयरन की कमी को पूरा किया जा सकता है.

आयरन सप्लीमैंट्स: शरीर में आयरन की ज्यादा कमी हो तो डाक्टर की सलाह से आयरन सप्लीमैंट्स जैसे लीवोजिन आदि लेना काफी फायदेमंद होता है. इस का नियमित रूप से इस्तेमाल आयरन की कमी को पूरा करने के साथसाथ त्वचा को कांति भी देता है.

निक ने शेयर किया प्रियंका का ये मजेदार वीडियो

बौलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और हौलीवुड सिंगर निक जोनास हाल में शादी के बंधन में बंधे हैं. शादी के बाद ये दोनों एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. इन सबके बीच हाल में निक ने प्रियंका का एक क्यूट वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है.

निक ने इंस्टाग्राम पर प्रियंका का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘वह पहली बार एल्फ (ELF) देखते हुए.’ इस फिल्म को देखते हुए प्रियंका काफी क्यूट रिएक्शन्स दे रही हैं. कभी वह हंस रही हैं तो कभी गाती और मस्ती करते दिखाईं दे रही हैं. इस दौरान निक भी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nick Jonas (@nickjonas) on

बता दें कि शादी के बाद प्रियंका और निक ईशा अंबानी के प्री वेडिंग सेलिब्रेशन में शामिल हुए थे. इस फंक्शन में प्रियंका चोपड़ा ने देसी गर्ल पर डांस किया था. इस डांस का वीडियो सामने आया है. प्रियंका चोपड़ा के अलावा शाहरुख खान ने अपनी वाइफ गौरी खान के साथ स्पेशल परफौर्मेंस दी.

लीप के बाद ‘नायरा-कार्तिक’ की जिंदगी में आएगा नया ट्विस्ट, क्या करेगी ‘वेदिका’

स्टार प्लस के सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में जल्द ही फैंस को ‘नायरा और कार्तिक’ का मिलन दिखने वाला है, जिसके लिए मेकर्स ने पूरी तैयारी कर ली है. वहीं जल्द ही शो में लीप की तैयारी भी हो चुकी हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा लीप के बाद आने वाला नया ट्विस्ट…

लीप के बाद होगी ‘नायरा-कार्तिक’ की सगाई

शो में जल्द ही मेकर्स ने छह महीने का लीप लाने की तैयारी कर ली है, जिसमें ‘नायरा और कार्तिक’ की सगाई की रस्म होते हुए नजर आने वाली है. लगभग छह महीने से अलग ‘नायरा और कार्तिक’ सगाई की रस्म के बाद अपनी मंजिल के और करीब आ जाएंगे.

 

View this post on Instagram

 

Kaira Sagai ? #kaira #yrkkh @khan_mohsinkhan @shivangijoshi18 #MohsinKhan #ShivangiJoshi #shivin

A post shared by KAIRA_SHIVIN (@rajkritika12) on

 

गोयनका फैमिली कुछ इस लुक में आएगी सगाई में नजर

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे की लगाई की रस्मों के दौरान ब्लैक कलर के फैशन में गोयनका परिवार नजर आएगा, जिसका सबूत हाल ही में वायरल हुई ये फोटो है.

वेदिका और नायरा दिखे साथ

 

View this post on Instagram

 

No mangalsutar no sindoor…matlb after 6 months leap divorce is done ? #yehristakyakehlatahai #yrkkhupdates #yrkkhupcoming #kairamahamilan #kairaremarriage #kairamilanonceagain #shivinlove #staystrongkaira #nairasinghania? #nairagoenka #nairaloveskartik #wewantkairaonly #wewantkairaback #wewantkairamilan #shivinkaira #pankhuriawasthy #vedika #1kepisodesofkaira #1kepisodesofkairasoon #kairaengagement @shivangijoshi18 @khan_mohsinkhan @tanmayrishi @swatichitnisofficial @pankhuri313 @niyatijoshiofficial @simrankhannaofficial @samir_onkar @alihasanturabi @shilpa_s_raizada @shehzadss @medhajambotkar @kshiteejog @maazchampofficial @directorskutproduction @rajan.shahi.543 @vyasbhavna @gdimri @romeshkalra @starplus

A post shared by love_kaira (@love_kaira93) on

जहां एक तरफ ‘वेदिका’ ‘नायरा और कार्तिक’ के साथ होने का नाटक कर रही है तो वहीं औफस्क्रीन शिवांगी और पंखुड़ी फोटो क्लिक करवाते नजर आ रहे हैं. दोनों इन फोटो में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

वेदिका और कार्तिक की डील का खुलेगा राज

हाल ही में रिलीज हुए प्रोमो में कार्तिक’ ने ‘वेदिका’ के साथ एक डील का राज खुलने वाला है, जिससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि शो में लीप के बाद नए धमाके होते हुए नजर आने वाले हैं.  

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: गिल फैमिली पर फूटेगा ‘मेहर’ की मां का गुस्सा, ‘सरब’ को कहेंगी कातिल

बता दें, जल्द ही लीप के बाद ‘कार्तिक-नायरा’ की शादी का भी ट्विस्ट फैंस के लिए ट्रीट होने वाली है, जिसमें ‘कायरव’ अपनी मां की तरफ से ‘नायरा’ का साथ देता हुआ नजर आएगा, लेकिन इस बीच ‘वेदिका’ कौन सी नई चाले चलेगी और ‘कार्तिक-नायरा’ इन चालों से लड़कर एक हो पाएंगे ये देखना बाकी है.

शाही हलवा

सामग्री

– 1/4 कप सूजी,

– 1/4 कप गेहूं का आटा

– 1/2 कप चीनी

– 1/4 कप मिक्स ड्राईफ्रूट पाउडर

– 1 कप दूध

– 2 बड़े चम्मच मलाई

– 7-8 किशमिश

– 4 बड़े चम्मच घी.

विधि

– पैन में घी गरम कर सूजी और आटा हलका सुनहरा होने तक भूनें.

– आंच धीमी कर इस में दूध व चीनी मिलाएं और लगातार चलाती रहें.

– अब ड्राईफ्रूट पाउडर और मलाई मिला कर अच्छी तरह मिक्स करें.

– मिश्रण जब पैन छोड़ने लगे तो इस में किशमिश मिलाएं और गरमगरम परोसें.

व्यंजन सहयोग : महाराज जोधाराम चौधरी
कारपोरेट शैफ, खानदानी राजधानी

 

‘जीवन शांति’ मतलब मन की शांति

एलआईसी (भारतीय जीवन बीमा निगम) अपने ग्राहकों के लिए हमेशा कुछ न कुछ नया ले कर आती है, इसीलिए इस की पौलिसियां ग्राहकों के बीच बड़ी तेजी से लोकप्रिय हो रही हैं. आज सुरक्षित निवेश और गारेंटेड रिटर्न के लिए एलआईसी से बेहतर कुछ और नहीं है. हाल ही में एलआईसी ने नई पौलिसी ‘‘जीवन शांति’’ ग्राहकों के लिए प्रस्तुत की है.

जीवन शांति पौलिसी न सिर्फ अपने पॉलिसीधारकों के भविष्य को सुरक्षित करता है, बल्कि इस के तहत सिर्फ एक बार निवेश करने से ग्राहक को तुरंत पेंशन की सुविधा मिलनी भी शुरू हो जाती है. यही नहीं, अगर आप तुरंत पेंशन नहीं लेना चाहती हैं, तो आप इसे 5 साल से ले कर 20 साल बाद तक भी शुरू कर सकती हैं. आप जितनी देर में पेंशन लेना शुरू करेंगी, आप को उतना ही अधिक फायदा मिलेगा. इस पेंशन योजना को शुरू करने के लिए आप की न्यूनतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए. यदि आप को तुरंत पेंशन चाहिए तो उम्र की अधिकतम सीमा 85 वर्ष है.

डिफरमेंट प्लान के लिए अधिकतम उम्र 79 होनी आवश्यक है. एलआईसी ने इस के लिए 12 तरह के विकल्प  दिए हैं. इस योजना में आप डेढ़ लाख रुपए से ले कर जितना दिल चाहे पैसा निवेश कर सकती हैं.

जीवन शांति प्लान की खास बातें

  • यह वन टाइम इन्वेस्टमेंट प्लान है यानी एक बार निवेश करने पर आप को पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी और यह पेंशन आप को जीवन भर मिलेगी.
  • जब आप पौलिसी लेंगी, तभी यह तय हो जाएगा कि आप के द्वारा लिए प्लान के अनुसार आप को कितनी पेंशन मिलेगी. इस का भुगतान एलआईसी अपने ग्राहक को आजीवन करेगी.
  • एलआईसी जीवन शांति योजना एक नौन मार्केट लिंक्ड प्लान है अर्थात आप को गारेंटेड और फिक्स्ड पेंशन प्राप्त होगी.
  • इसे आप संयुक्त रूप से भी अर्थात अपने माता-पिता, भाई-बहन या पति-पत्नी के संयुक्त जीवन पर भी ले सकती हैं.
  • इस निवेश पर आप ऋण के लिए भी आवेदन कर सकती हैं अर्थात् इस निवेश पर ऋण की सुविधा उपलब्ध है.
  • इस बीमा योजना के प्रीमियम पर बीमाधारक आयकर की छूट का लाभ ले सकता है.
  • 12 विकल्पों में से 4 विकल्पों में मृत्यु हितलाभ भी उपलब्ध है.
  • खास बात यह है कि एलआईसी के इस प्लान को ग्राहक औफलाइन के साथ-साथ औनलाइन भी खरीद सकता है.
  • अगर आप अभी कोई भी जीवन बीमा पौलिसी लेने की सोच रहे हैं तो एलआईसी की जीवन शांति पौलिसी एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. अधिक जानकारी के लिए आप निकटतम एलआईसी शाखा कार्यालय या एलआईसी अभिकर्ता से संपर्क कर सकती हैं.
अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें