बौलीवुड में खूब रही इन लव ट्रायंगल्स की चर्चा

बी टाउन की कोई भी खबर हो सुर्खियां जरूर बटोरता है. फिर चाहे वह फिल्म की बात हो, प्यार की या फिर या रिलेशनशिप की. और जब बात बौलीवुड सितारों के लव-अफेयर्स की हो तो चर्चे जोरों-शोरों से सुर्खियों में आते ही हैं. कुछ ऐसा ही लव ट्रायंगल्स के साथ भी है.

कुछ सितारों का लव अफेयर सुर्खियों में रहा तो कुछ का लव ट्रायंगल. तो आइए उन सेलेब्स के बारे में जानते हैं जिनके लव अफेयर्स की तुलना में लव ट्रायंगल ज्यादा खबरों में रहा.

रेखाअमिताभ बच्चनजया भादुड़ी

रेखा और अमिताभ का प्यार ‘दो अनजाने’ के सेट से शुरू हो कर ‘सिलसिला’ पर आकर खत्म हो गया. अमिताभ ने पत्नी जया से शादी करने के बावजूद, वह रेखा को डेट कर रहे थे और यहां तक की उन्होंने शादी भी रचाई थी. इन तीनों के लव ट्रायंगल ने बौलीवुड में खूब सुर्खिया बटोरी.

सलमान खानऐश्वर्या रायविवेक ओबराय

ये बी टाउन की ऐसी जोड़ी थी जिनकी फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में बहुत प्रसिद्धी प्राप्त की थी. पर इस जोड़ी का रिश्ता तब टूटा जब ऐश्वर्या राय ने सलमान पर आरोप लगाया कि वो उन्हे शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान करते हैं. फिर उनके अफेयर की खबरें विवेक से आई जो जल्द ही अफवाहों में बदल गई.

शाहिद कपूरकरीना कपूर-सैफ अली खान

शाहिद कपूर और करीना कपूर का प्यार इनके शरुआती करियर में ही शुरू हुआ था. लेकिन 2007 में आई फिल्म ‘जब वी मेट’ के दौरान दोनों अलग हो गए. इसके बाद करीना का नाम सैफ अली खान के साथ जुड़ा.

कटरीना कैफरणबीर कपूरदीपिका पादूकोण

दीपिका और रणबीर अपने फिल्मी करियर शुरू होने से पहले जोड़ी के रूप में दिखे थे. लेकिन उसके दो साल बाद ही कटरीना और रणबीर की लिंक अप की खबरें आने लगीं. इसके साथ ही रणबीर और दीपिका का रिश्ता टूट गया. हालांकी कटरीना और रणबीर का रिश्ता भी अब टूट चुका हैं.

हर्मन बवेजाप्रियंका चोपड़ाशाहिद कपूर

लव स्टोरी 1950 की मूवी के दौरान प्रियंका चोपड़ा और हरमन बवेजा काफी क्लोज आए थे. फिल्म चाहे ही बौक्स औफिस पर ज्यादा कमाई नहीं कर पाई हो पर इन दोनों के अफेयर खूब परवान चड़ा था. लेकिन फिल्म ‘कमीने’ के दौरान प्रियंका, शाहिद कपूर के प्यार में पड़ गईं. हालांकि प्रिंयका का ये रिलेशन भी ज्यादा दिन टिक नहीं पाया था.

योगिता बालीमिथुन चक्रवर्तीश्रीदेवी

सन् 1980 के दौरान अफवाहें उड़ी थी की मिथुन और श्रीदेवी ने गोपनिय रूप से शादी कर ली हैं. उस समय मिथुन पहले से योगिता के साथ शादीशुदा थे. लेकिन जब श्रीदेवी को एहसास हुआ कि मिथुन अपनी पत्नी को कभी नहीं छोड़ेंगे, तो उन्होंने आगे बढ़ने का फैसला ले लिया.

शिल्पा शेट्टीअक्षय कुमारट्विंकल खन्ना

‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ के फिल्मांकन के दौरान, इस युवा जोड़ी अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी के बीच खिला. शिल्पा पंजाबी लड़के अक्षय के साथ प्यार में पड़ गई थी और सही मायने में प्यार करने लगी थी. लेकिन उन्होंने राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना के लिए शिल्पा को धोखा दे दिया.

कृष्णा कपूरराज कपूरनरगिस

जब राज कपूर को नरगिस से प्यार हुआ था तब वो पहले से ही कृष्णा कपूर के साथ शादी के बंधन में बंधे हुए थे. उनके प्यार ने मोड लिया जब राज कपूर ने अपनी पत्नी को छोड़ने से मना कर दिया और नरगिस को छोड़ दिया. फिर नरगिस ने सुनिल दत्त से शादी रचा ली.

सुजैन खानऋतिक रोशनबार्बरा मोरी

ऋतिक रोशन ने अपनी बचपन की दोस्त सुजैन खान के साथ 2000 में शादी रचाई थी. काइट मूवी के दौरान ऋतिक का एक्सट्रामेरिटल अफेयर बार्बरा के साथ हुआ, लेकिन कुछ समय बाद इन दोनों ने पुष्टि कि ये सिर्फ अफवाह हैं. फिलहाल दोनों अलग हो चुकें है.

डीनो मोरियाबिपाशा बसुजौन अब्राहम

बिपाशा अपनी हौरर फिल्म राज के दौरान डीनो मोरिया से मिली, पर इस रिश्ते की उम्र ज्यादा नहीं थी. उसके तुरंत बाद इस बंगाली एक्टर ने जौन अब्राहम को जिस्म मूवी के के बाद डेट किया. लेकिन ये रिलेशनशिप 10 साल के बाद टूट गई.

मच्छरों के आतंक से हैं परेशान!

बरसात का मौसम एक ओर जहां अपने साथ नई ताजगी लेकर आता है वहीं दूसरी ओर ढ़ेर सारी बीमारियां भी. ये मौसम मच्छरों के प्रजनन का होता है.

आप लाख दरवाजे और खिड़कियां बंद कर लीजिए लेकिन डेंगू, मलेरिया और जीका जैसी जानलेवा बीमारियों को फैलाने वाले ये मच्छर कहीं न कहीं से घर में घुस ही जाते हैं. इस मच्छरों को भगाने के लिए हम हर महीने सैकड़ों रुपए के कौयल और लिक्व‍िड वेपराइजर खरीदते हैं. लेकिन फायदा कुछ नहीं होता.

न तो मच्छर भागते हैं और न ही मरते हैं. वे कमरे में ही किसी कोने में छिप जाते हैं. उसके बाद जैसे ही कौयल खत्म होता है, वे कोने से बाहर निकल आते हैं और अपने नुकीले एंटीना चुभाना शुरू कर देते हैं.

एक ओर जहां ये केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट काफी महंगे होते हैं वहीं ये बहुत प्रभावी भी नहीं होते. साथ ही इनसे निकलने वाले धुंए का बुरा असर हमारी सेहत पर भी पड़ता है. लेकिन आप चाहें तो घरेलू और नेचुरल तरीके से भी मच्छरों से राहत पा सकते हैं.

नीम और लैवेंडर का तेल

नीम का तेल तो मच्छरों से छुटकारा पाने का रामबाण उपाय है. विशेषज्ञों की मानें तो नीम का तेल किसी भी कौयल और वेपराइजर की तुलना में दस गुना ज्यादा इफेक्ट‍िव होता है. नीम के तेल में एंटी-फंगल, एंटी-वायरल और एंटी-बैक्टीरियल गुण पाया जाता है. आप चाहें तो नीम के तेल को लैवेंडर औयल के साथ मिलाकर भी लगा सकती हैं.

जौन्सन बेबी क्रीम

अगर आपको ये पढ़कर हंसी आ रही है तो आपको बता दें कि ये कोई मजाक नहीं है. जौन्सन बेबी क्रीम लगाकर आप मच्छरों से राहत पा सकती हैं.

लहसुन

लहसुन की 5 से 6 कलियों को कूट लें. इसे एक कप पानी में मिलाकर कुछ देर के लिए उबाल लें. इस पानी को एक स्प्रे बॉटल में भरकर घर के अलग-अलग कोनों में छिड़क दें. इसकी गंध से भी मच्छर दूर ही रहेंगे.

तुलसी

अपने घर में तुलसी का एक पौधा लगा लें. तुलसी कई बीमारियों में फायदेमंद है. इसके साथ ही ये मच्छरों को दूर रखने में भी मददगार है. इसकी गंध से मच्छर घर से दूर ही रहते हैं.

नींबू और लौंग

एक नींबू को बीच से काट लें और उसमें कुछ लौंग धंसा दें. इस नींबू को उस जगह पर रख दें जहां मच्छरों के होने की आशंका सबसे अधिक हो. इस उपाय को करने से मक्खियां भी दूर रहती हैं.

बच्चों के लिए बनाएं पनीर हौट डौग

शाम के समय बच्चे घर का खान पसंद नहीं करते हैं. वे हर वक्त बाहर का नाश्ता और फास्ट फूड के तलाश में रहते हैं. ऐसे में रोज बाहर का खाना खाना आपके बच्चे के लिए हानिकारक हो सकता है. इसलिए आज हम आपको स्नैक्स में पनीर हॉट डॉग बनाने की विधि बता रहे हैं, जो खाने में टेस्टी भी है और हेल्दी भी.

सामग्री

2 टेबलस्पून तेल

1/2 टीस्पून अदरक लहसून पेस्ट

75 ग्राम प्याज

1/2 टीस्पून नमक

45 मिली टमाटर प्यूरी

1/2 टीस्पून लाल मिर्च

1/2 टीस्पून गरम मसाला

200 ग्राम पनीर

1 टेबलस्पून धनिया

हौट डौग बन

विधि

एक कड़ाही में तेल डालकर गर्म करें और इसमें अदरक, लहसुन, प्याज डालकर हल्का ब्राउन होने तक भूनें. इसमें अब नमक,टमाटर की प्यूरी, लाल मिर्च और गरम मसाला डाल दें.

अब इसमें पनीर और धनिया डाल कर पकाएं. अब हौट डौग बन के बीच में कट लगाएं और उसमें पनीर भर दें. इसे सौस के साथ सर्व करें.

इस देश में नदी के ऊपर बहती है नदी

आपने कई ब्रिजों से अपना रास्ता तय किया होगा. लेकिन इस खास ब्रिज को आपने न कभी देखा होगा और न ही इसके बारे में कभी सुना होगा. इस ब्रिज की खास बात यह है कि इस पर कोई डामर नहीं डला जो आप इस पर मोटर या व्हीकल लेकर जाएं. यह अनोखा ब्रिज से तो नदी बहती है. और इतना ही नहीं इस नदी में कई छोटे-बड़े जहाज भी चलते हैं.

जर्मनी के मैगडेन शहर में नदी के ऊपर एक ऐसा ब्रिज है, जिसमें नदी बहती है. साथ ही छोटे बड़े जहाज भी चलते हैं. 2003 में इस ब्रिज का निर्माण किया गया था. जलमार्ग के अनुसार यह दुनिया का सबसे लंबा रास्ता है जिस पर जहाजों का आना-जाना लगा रहता है. यह ब्रिज लगभग 1 किमी लंबा है.

व्यवसायिकों के लिए ये नदी काफी महत्वपूर्ण है. इसके जरिए कई बड़े-छोटे व्यवसायिक जहाजों का उपयोग पूर्वी जर्मनी और पश्चिमी जर्मनी आने-जाने के लिए किया जाता है.

आपको बता दें कि मैगडेबर्ग शहर के बाहर हवेल और मिटेलैंड नहरे विपरित दिशाओं में बहती थी इसलिए इन नहरों को एक साथ मिलाकर नदी के ऊपर से ब्रिज के द्वारा ले जाया गया और शहर से काफी दूर एल्बे नदी में मिला दिया गया. इसी के कारण ही जहाजों के लिए नया रास्ता बना.

1930 में इस ब्रिज को बनाने का काम शुरू हुआ था लेकिन द्वितीय विश्व युध्द के कारण इसका काम रुक गया था. और फिर 1997 में इसका काम फिर से शुरू हुआ और 2003 में जाकर यह पूरा हुआ. पर्यटकों के लिए यह ब्रिज आकर्षण का केन्द्र है.

हेयर बैंड्स की हैं शौकीन तो ट्राई करें ये

70 के दशक में हेयर बैंड्स प्रचलन में था. इन बीते सलों में हेयर बैंड कभी ट्रेंड में आया, तो कभी ट्रेंड से बाहर हो गया. लेकिन इन दिनों एक बार फिर यह हेयर एक्सेसरी फैशन ट्रेंड में है. और अगर आप भी हैं हेयर बैंड की शौकीन तो ये अलग अलग तरह के हेयर बैंड जरूर ट्राई करें.

नार्मल हेयर बैंड

ये प्लास्टिक व मेटल के बने होते हैं और हर तरह की ड्रेस के साथ चल जाते हैं. कैजुअल लुक पाने के लिए यह अच्छी एक्सेसरी है. बच्चे हों या बड़े, यह हर किसी पर अच्छा लगता है. यह कई कलर्स में आते हैं और इसे आसानी से किसी भी ड्रेस के साथ मैच कर पहन सकती हैं.

बटरफ्लाई बैंड

छोटे बच्चों और स्कूल जाने वाले स्टूडेंट्स के बीच बटरफ्लाई बने हेयर बैंड ज्यादा पसंद किए जाते हैं. इसके अलावा, कुछ खास मौकों पर इन्हें वेस्टर्न आउटफिट के साथ मैच कर भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

ज्वेल्ड बैंड

इवनिंग पार्टी वियर के साथ ऐसे हेयर बैंड्स ग्लैमरस लुक देते हैं. यह बालों को स्टाइल देने के साथ ही अट्रैक्टिव बना देते हैं. इवनिंग गाउन और कौकटेल ड्रेसेज के साथ यह खासे जमते हैं.

फ्लावर वाले बैंड

शादी व अन्य खास मौकों पर फ्लावर बने हेयर बैंड अच्छे लगते हैं. ये ट्रडिशनल आउटफिट के साथ ज्यादा अच्छे लगते हैं. ये मेटल, सिल्क, फैब्रिक और स्वरोवस्की से सजे होते हैं. बस इसमें इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि हेयर बैंड पर बने फ्लावर्स आपके आउटफिट, पर्स और फुटवियर से मैच करें.

बीड्स बैंड

बीड्स लगे हेयर बैंड भी टीनएजर गर्ल्स के बीच खासे पसंद किए जा रहे हैं. इनमें छोटे-बड़े कई तरह के बीड्स लगे होते हैं. अगर आप कलरफुल बीड्स वाले हेयर बैंड कैरी करना चाहती हैं, तो ये भी आसानी से मार्केट में मिल जाएंगे. इन्हें जींस के साथ पहनें या स्कर्ट के साथ, अट्रैक्टिव लगते हैं.

स्टोन जड़े बैंड

सफेद या रंगीन स्टोन व मोती जड़े हेयर बैंड टीनएजर्स से लेकर युवतियों तक में खूब लोकप्रिय हैं. इनमें कई तरह के स्टोन्स जड़े होते हैं, इसलिए यह ड्रेस की कलर से भी मैच कर पहने जा सकते हैं. ये एलीगेंट लुक देते हैं, इसलिए खास मौकों पर भी कैरी किए जा सकते हैं.

कोई नहीं है बौलीवुड में इनका गौडफादर

जब भी कोई इंसान बौलीवुड में कदम रखता है तो अपना नाम कमाने के लिए बहुत स्ट्रगल करता है. फिल्मी बैकग्राउंड के न्यूकमर को तो फिर भी लोग रुक कर देख लेते हैं मगर, जो इस बैकग्राउंड के नहीं है उनका क्या?

ऐसे कई स्टार्स हैं जो बिना किसी बौलीवुड बैकग्राउंड के इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं जैसे, शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा, अक्षय कुमार और ये लिस्ट यहीं खत्म नहीं होती इसमें धीरे धीरे बहुत से नाम जुड़ रहे हैं और खास कर अभिनेत्रियों के. तो यें हैं वो टौप 8 अभिनेत्रियां जिनके रूट्स, कभी बौलीवुड से नहीं थे. मगर आज इंडस्ट्री में उनका नाम और काम हर कोई जानता है.

कृति सेनन

हाल ही में फिल्म ‘राब्ता’ में दिखाई दी कृति का कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं था मगर, आज देखिये वो कहां हैं.

यामी गौतम

यामी ने बौलीवुड से पहले कन्नड़, पंजाबी और तेलगु फिल्मों में काम किया था और फिर साल 2012 में फ़िल्म ‘विक्की डोनर’ से किया बौलीवुड डेब्यू. इसके बाद यामी ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा.

अनुष्का शर्मा

शाहरुख के साथ अपना फिल्मी डेब्यू करने वालीं अनुष्का आज इंडस्ट्री में बहुत बड़ा नाम है. अनुष्का बौलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से एक है जिन्होंने सलमान, आमिर और SRK, तीनों खान के साथ काम किया है.

कंगना रनौत

कंगना का स्ट्रगल किसी से नहीं छुपा है. इनका करियर ग्राफ किसी राइड से कम नहीं है मगर आज ये एक नेशनल अवार्डी हैं.

जैकलिन फर्नांडिस

श्री लंकन ब्यूटी जैकलिन ने भी बिना किसी बौलीवुड रूट के अपना नाम कमाया है. जैकलिन ने अपना बौलीवुड करियर 2009 में फ़िल्म ‘अलादीन’ से किया था और इन 8 सालों में उन्होंने अक्षय कुमार, सलमान खान, रणबीर कपूर और भी कई एक्टर्स के साथ स्क्रीन शेयर किया.

स्वरा भास्कर

बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक स्वरा का भी इस इंडस्ट्री में कोई गौडफादर नहीं था. इन्होने भी अपने दम पर और अपने अभिनय के दम पर लोगों की तारीफें बटोरी और क्रिटिक्स की भी फेवरेट बनीं.

हुमा कुरैशी

क्रिटिक्स की फेवरेट तो हुमा भी बनीं, अपने अभिनय से सबको इम्प्रेस करने वाली हुमा ने भी बिना किसी सहारे के इंडस्ट्री में अपना पैर जमाया.

राधिका आपटे

इन्होने तो न सिर्फ हिंदी सिनेमा बल्कि, मराठी, बंगाली, तेलगु कई भाषाओं की फिल्मों में अपने अभिनय को बेहतरीन साबित किया है.

इस बारिश नुकसान हो जाने की फिकर भूल जाएं

हर किसी के पास स्‍मार्टफोन है और हर कोई अपने फोन के प्रति सजग रहते हैं. पर कभी-कभी अनजाने में ही आपसे से कोई चूक हो जाती है और आपका फोन या तो टूट जाता है या खराब हो जाता है. इससे आपको पैसों का नुकसान तो होता ही है साथ ही आपको दुख भी होता है.

खासकर बारिश के मौसम में स्‍मार्टफोन को बचाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है. यहां पर आपको ऐसे ही कुछ टिप्‍स बताएंगे जिससे आप बारिश में अपना स्‍मार्ट फोन सुरक्षित रख सकते हैं. तो वहीं बारिश में भीग चुके फोन को खराब होने से बचाने के तरीके आपको यहां पर पता चलेंगे.

टेंपर्ड ग्‍लास

टेंपर्ड ग्‍लास आपके स्‍मार्टफोन को न सिर्फ डैमेज होने से बचाते हैं, बल्कि ये उनके भीतर पानी जाने से बचाने में भी मदद करते हैं. ज्‍यादातर लोग ये बात नहीं जानते हैं कि लेकिन कई टेंपर्ड ग्‍लास वॉटर प्रूफ भी होते हैं. लोकल टेंपर्ड ग्‍लास शायद ये काम न कर सके, इसलिए हमेशा कोशिश करें एक अच्‍छा टेंपर्ड ग्‍लास खरीदने की जो आपको ये सुविधा दे सके.

सिलिका पाउच

मोबाइल फोन को भीगने से बचाने के लिए बारिश में सिलिका पाउच का इस्‍तेमाल करना सबसे सस्‍ता पड़ता है. ज्‍यादातर पाउच जिप लॉक फैसिलिटी के साथ आते हैं. इससे आपका फोन न सिर्फ भीगने से बचता है बल्कि उसे नमी से भी बचाता है. सिलिका पाउच में रखकर फोन को यूज करना भी आसान होता है.

वाटर प्रूफ केस

वाटर प्रूफ केस मोबाइल के ऐसे कवर होते हैं, जिनको फोन पर लगाकर आप न सिर्फ अपने स्‍मार्टफोन को अच्‍छे से यूज कर पाएंगे, बल्कि उसे भीगने से भी बचा पाएंगे. इन्‍हें स्‍मार्टफोन की साइज के अनुसार ही तैयार किया जाता है. इसलिए न आपके मोबाइल फोन का लुक बिगड़ता है और इसके साथ ही पानी धूल और अन्‍य चीजों से आपका स्‍मार्टफोन सुरक्षित रहाता है.

वाटर प्रूफ मोबाइल फोन

अगर आप बताए गए किसी भी विकल्‍प का यूज नहीं करना चाहते, तो वाटर प्रूफ स्‍मार्ट फोन खरीदना आपके लिए बेहतर ऑप्‍शन हो सकता है. सैमसंग, सोनी समेत कई मोबाइल मॅन्‍यूफैक्‍चर्स वाटर प्रूफ मोबाइल फोन भी प्रदान करते हैं. इन फोन पर आप अगर पाउच या केस न भी चढ़ाएं तो भी ये पानी से सुरक्षित रहेंगे.

वेट सेल फोन इमरजेंसी किट

अमेजन समेत कई ऑनलाइन पोर्टल पर आपको वेट सेल फोन इमरजेंसी किट मिल जाती है. इसे लेने का फायदा यह है कि जब कभी आपका स्‍मार्टफोन पानी में गिर जाए या भीग जाए तो आप इस किट के जरिए उसे सेकंडों में सुखा सकते हैं. इससे मोबाइल के खराब होने की आशंका न के बराबर रहती है.

भीग जाने पर ऐसे बचाएं फोन को

जैसे ही आपका फोन पानी में भीग जाए तो सबसे पहले उसे जल्‍दी से स्विच ऑफ कर दीजिए. जितना जल्‍दी आप स्विच ऑफ करेंगे उतना जल्‍दी फोन के खराब होने के चांस कम होंगे.  इसके बाद स्‍मार्टफोन से सिम कार्ड, मेमोरी कार्ड और बैटरी को भी निकाल लें.  सूखे काटन के कपड़े या फिर टिशू पेपर से फोन को अच्‍छे से साफ करें. ताकि उस पर लगे पानी को अच्‍छे से हटाया जा सके.  ऐसा करने से फोन के खराब होने की आशंका थोड़ी कम हो जाती है.

आपको भी सताती है तैलीय बालों की समस्या

स्वस्थ और खिले खिले बाल महिलाओं की सुदंरता में चार चांद लगाते हैं और बाल अगर तैलीय या चिपचिपे दिखे तो इससे उनकी मोहकता में कमी आती है.

तैलीय बालों की समस्या से न सिर्फ महिलाएं बल्कि पुरुष भी परेशान होते हैं और ऊपर से इस मौसम के कभी ठंडे कभी गर्म वातावरण में त्वचा के साथ साथ बालों के लिए भी कई प्रकार की समस्या हो जाती है, खासकर बाल अगर तैलीय हो तो पसीना वातावरण में मौजूद गंदगी को आसानी से अपनी ओर आकर्षित करता है, जिसके कारण बाल गिरने लगते हैं.

तैलीय और चिपचिपे बालों के कारण चेहरे पर मुहांसे भी हो जाते हैं. इन समस्याओं से बचने के कुछ आसान उपाय विशेषज्ञों कि सलाह से हम बता रहें हैं आपको.

शैंपू

बालों में प्रतिदिन शैपू करें, इससे अतिरिक्त तेल साफ होगा . लेकिन यह जानना भी आवश्यक है कि शैपू की अधिक मात्रा तेल ग्रंथी को प्रोत्साहित करता है अधिक तेल बनाने के लिए . कम मात्रा में ही शैंपू लें.

कंडीशनिंग

बरसात में तैलीय बालों को कडीशनिंग करने से बचना चाहिए. कंडीशनर की जगह शैंपू करने के बाद एक मग पानी में आधे नीबू का रस मिला कर लगाएं. नीबूं से आपके बालों की चमक बरकरार रहेगी और यह डेंड्रफ से भी आपके बालों की सुरक्षा करेगा.

हेयर प्रोडक्ट्स

गलत हेयर प्रोडक्ट के चयन से भी बाल ऑयली हो जाते हैं. अपने शैंपू, तेल, कंडीशनर और जैल या किसी भी प्रकार का स्टाइलिंग प्रोडक्ट चयन करते समय ध्यान रखें कि वह आपके बालों के लिए कितना उपयोगी है और प्रोडक्ट की वजह से आपक बाल कहीं अधिक तेलीय तो नहीं हो रहें हैं . तैलीय बालों के लिए हबल और नेचुरल हेयर प्रोडक्ट प्रयोग करने की सलाह देते हैं विशेषज्ञ इनके अनुसार अत्यधिक क्रीमी और तैलीय युक्त उत्पादों का प्रयोग बालों को और चिपचिपा और तैलीय बनाता है . “

स्टाइलिंग प्रोडक्ट

इस मौसम में कोई भी स्टाइलिंग प्रोडक्ट या हेयर जैल का प्रयोग न करें, क्योंकि यह उत्पाद क्रीमी होते हैं . इन उत्पादओं का प्रयोग करने पर आपका लुक ऐसा दिखेगा जैसे अभी अभी आपने बालों में ऑयल मसाज लिया हो . इसके साथ ही यह बालों को अधिक तैलीय और चिपचिपा बनाएगा जिससे धूल और मिट्टी बालों की ओर आकर्षित होंगे.

स्वीमिंग

स्वीमिंग करने वाले यूं तो बालों में कैप पहन कर स्विम करते हैं और अक्सर इसके बाद शॉवर लेना जरुरी नहीं समझते . लेकिन तैलीय बालों पर स्वीमिंग पूल के कैमिकल मिले पानी का हानिकारक असर हो सकता है . इसलिए स्वीमिंग करने से पहले और बाद में सादे पानी से बालों को धो लें.

काम्ब

बालों में कंघी करना आवश्यक है इससे रक्त संचार में वृद्धि होती है . लेकिन बार बार कंघी करने से तेल ग्रंथी सक्रिय होकर अधिक तेल का उत्पाद करने लगती है . इसलिए तैलीय बालों वाले पुरुषों को विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि दिन भर में उन्हें सिर्फ दो बार कंघी करना चाहिए.

उर्पयुक्त बातों को अपनाकर आप भी अपने बालों की खूबसूरती और आकर्षण को बढ़ा सकते हैं तो क्यों न ऐसा करके व्यक्तित्व में चार चांद लगा लिया जाए .

एक्ट्रेस बन इन एक्टर्स ने दर्शकों को खूब लुभाया

बौलीवुड में ऐसे कई एक्टर हैं जिन्होंने अपने आप को स्क्रीन पर कुछ अलग तरह से प्रेजेंट किया. एक्सपेरिमेंट के लिए इस दौरान वह बड़े पर्दे पर महिला के रूप में भी नजर आए. आइए जानते हैं बौलीवुड के ऐसे सितारों के बारे में जिन्होंने अपनी एक्टिंग स्किल के जरिए स्क्रीन पर कुछ अलग कर के दिखाया.

कमल हासन

बौलीवुड स्टार कमल हासन ने फिल्म चाची 420 में एक महिला का किरदार निभाया. इस रोल के लिए उन्हें खूब सराहा गया. वहीं फिल्म में चाची के किरदार को बच्चों ने भी खूब पसंद किया.

रितेश देशमुख

एक्टर रितेश देशमुख बौलीवुड में एक ऐसे कलाकार हैं जो लेडीज गेट-अप में सबसे ज्यादा पसंद किए गए. फिल्म ‘अपना सपना मनी मनी’ में रितेश जब स्क्रीन पर महिला का अवतार लेकर आए तो दर्शकों ने उनका स्वागत तालियों की गड़गड़ाहट से किया. रितेश को इस गेट-अप में दर्शकों का बहुत प्यार मिला. वहीं रितेश पहली नजर में पहचान में ही नहीं आए.

आमिर खान

बौलीवुड में मिस्टर परफेक्शिनिस्ट की डेफिनेशन माने जाने वाले आमिर खान को भी पर्दे पर महिला किरदार में देखा गया. स्क्रीन पर महिला के अवतार में आमिर जबरदस्त लग रहे थे. हिंदी फिल्म ‘बाजी’ का गाना ‘डोले डोले दिल’ में आमिर गर्ल लुक में डांस करते हुए दिखे.

शम्मी कपूर

पर्दे पर महिलाओं का किरदार निभाने को लेकर बौलीवुड में बहुत पुराना चलन है. इसके चलते स्क्रीन पर दिग्गज कलाकार शम्मी कपूर भी महिला बन कर दर्शको के सामने आ चुके हैं. साल 1963 में फिल्म ‘ब्लफ-मास्टर’ में शम्मी कपूर लड़की बने नजर आए थे.

गोविंदा

गोविंदा एक वर्सटाइल एक्टर हैं, उनसे कुछ भी करवा लीजिए, वह कभी चूकते नहीं हैं. गोविंदा ने भी सिल्वर स्क्रीन पर महिला का किरदार निभाया. जब वह महिला के किरदार में दर्शकों के सामने आए, तो दर्शक हंस-हंस कर लोटपोट हो गए. गोविंदा की फिल्मों के ऐसे कई सीन हैं जिसमें वह औरतों के गेट-अप में नजर आए, इनमें से कुछ फिल्में में वह कामेडी करते दिखे जैसे राजा बाबू, आंटी नंबर वन.

श्रेयस तलपड़े

श्रेयस तलपड़े की एक्टिंग स्किल्स बहुत अमेजिंग हैं. वहीं वह भी जब गर्ल लुक में दर्शकों के सामने आते हैं तो सबको अपना दीवाना बना देते हैं. फिल्म ‘पेयिंग गेस्ट’ में उन्होंने ये खास अवतार लिया था. इसके बाद वह गर्ल लुक के लिए काफी फेमस हुए.

शाहिद कपूर

इंडस्ट्री के गुड लुकिंग एक्टर शाहिद कपूर भी फिल्म में लेडीज लुक ट्राय कर चुके हैं. फिल्म ‘मिलेंगे-मिलेंगे’ में शाहिद ने गर्ल गेट-अप लिया था जिसमें वह अमेजिंग लग रहे थे.

बौलीवुड की इन फिल्मों को हौलीवुड ने किया कौपी

बौलीवुड में ऐसी कई फिल्में हैं जो हौलीवुड की फिल्मों से इंस्पायर्ड हैं. मसलन बौलीवुड की कई फिल्में हौलीवुड की कहानी पर बनाई जाती है. लेकिन क्या आप जानती हैं कि बौलीवुड में कुछ ऐसी फिल्में हैं जिसे हौलीवुड में कौपी किया गया है. इन फिल्मों की कहानी हौलीवुड के फिल्म मेकर्स को भी खूब पसंद आई. चलिए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में जिनको बौलीवुड से हौलीवुड में कौपी किया गया.

जब वी मेट

शाहिद कपूर और करीना कपूर की ‘जब वी मेट’ फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. यह फिल्म वर्ष 2007 में आई थी. दर्शकों के रिसपोंस को देखने के बाद हौलीवुड ने इस फिल्म को कौपी किया और साल 2010 में इसी फिल्म की तरह ही ‘लीप ईयर’ बना दी.

रंगीला

1995 में आई फिल्म ‘रंगीला’ को भी हौलीवुड में कौपी किया गया है. बता दें कि हौलीवुड मूवी ‘विन अ डेट विथ ताद हमिल्टन!’ (2004) इसी फिल्म की कौपी है. फिल्म ‘रंगीला’ में आमिर खान और उर्मिला मातोंडकर लीड रोल में थे.

ए वेडनेसडे

इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, अनुपम खेर और जिमी शेरगिल ने अपना बेहतरीन अभिनय किया था. यह फिल्म एक आम आदमी की कहानी पर बनी थी. इस फिल्म को भी लोगों ने खूब पसंद किया था. इसी फिल्म की कहानी को लेकर हौलीवुड में 2013 में ‘ए कॉमन मैन’ फिल्म को बनाया गया.

संगम

ऐसा नहीं हैं कि हौलीवुड ने पिछले हाल के दशकों की फिल्मों को कौपी किया है. आपको बता दें कि बौलीवुड में 1964 में आई ‘संगम’ फिल्म को कौपी करके हौलीवुड में ‘पर्ल हार्बर’ बनाई गई थी.

डर

1993 में आई फिल्म ‘डर’ में शाहरुख खान, जूही चावला और सनी देओल ने काम किया था. फिल्म सुपरहिट रही थी. हौलीवुड में इस फिल्म की कौपी की गई और 1996 में ‘फिअर’ नाम की फिल्म बनाई गई. इस फिल्म में मार्क वाह्ल्बर्ग, रीज विदरस्पून, विलियम पीटरसेन, एलिसा मिलानो लीड रोल में थे.

विकी डोनर

2012 में बौलीवुड में ‘विकी डोनर’ फिल्म को बनाया गया था. इस फिल्म के गाने और कॉन्सेप्ट लोगों को खूब पसंद आया था. हौलीवुड में इस फिल्म की कौपी 2013 में निकाली गई जिसका नाम ‘डिलीवरी मैन’ रखा गया.

मैंने प्यार क्यों किया

सलमान खान की फिल्म ‘मैंने प्यार क्यों किया’ को भी बौलीवुड से हौलीवुड में कौपी किया गया है. इस फिल्म के बनने के करीब 6 साल बाद 2011 में हौलीवुड में इसकी कौपी करके ‘जस्ट गो विथ इट’ फिल्म को बनाया गया.

मधुमती

1958 में आई फिल्म ‘मधुमति’ में दिलीप कुमार, वैजयंतीमाला और प्राण लीड रोल में थे. इस फिल्म की भी हौलीवुड में कौपी की गई थी. हौलीवुड में 1975 में आई फिल्म ‘द रिइनकारनेशन औफ पीटर प्राउड’ (The Reincarnation of Peter Proud) इसी फिल्म की कौपी थी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें