कुछ ऐसा हो दुल्हन का मेकअप

हर लड़की अपनी शादी में सबसे खूबसूरत दिखना चाहती है. इसके लिए सही मेकअप बहुत जरूरी है. सही मेकअप से दुल्हन का आत्मविश्वास तो बढ़ता ही है साथ ही वो पूरी शादी के दौरान खिली-खिली नजर आती है. ब्राइडल मेकअप मौसम के अनुसार होना चाहिए. वैसे तो मौसम कोई भी हो, ब्राइडल मेकअप वॉटरप्रूफ ही हो तो बेहतर है.

अच्छे ब्राइडल मेकअप के लिए इन टिप्स को जरूर अपनाएं

– ब्राइडल मेकअप शुरू करने से पहले चेहरे को क्लींजिंग करें. कंसीलर से चेहरे के दाग-धब्बे छिपाएं. इसके बाद चेहरे पर फाउंडेशन लगाएं.

– ब्राइडल मेकअप में शिमर लुक ट्रेंड में है. शिमर फाउंडेशन लगाने से चेहरा चमकने लगता है. लहंगे से मैच करता हुआ ब्लश ऑन लगाएं.

– लहंगे के रंग को ध्यान में रखते हुए आंखों पर आईशैडो लगाएं. आंखों के ऊपरी हिस्से पर लहंगे से मैचिंग शेड लगाएं.

– अपनी आइब्रो को हाईलाइट करें. आंखों के मेकअप के लिए वॉटरप्रूफ आईलाइनर और मस्कारा लगाएं. मस्कारा लगाने से पहले पलकों पर पाउडर लगाएं.

– आखों को स्मोकी लुक देने के लिए दो-तीन रंगों के आई लाइनर का इस्तेमाल कर सकती हैं.

– लहंगे से मेल खाती ब्राइडल बिंदी लगाएं. होठों को ग्लॉसी लुक दें. अच्छे से लिप लाइनर लगाने के बाद लहंगे के कलर की लिपस्टिक लगाएं.

– होठों पर गोल्डन या सिल्वर कलर का हल्का टच भी दे सकती हैं.

– अच्छे हेयरस्टाइल से भी दुल्हन भीड़ में सबसे जुदा नजर आती है. दुल्हन पर ऊंचा जूड़ा ज्यादा अच्छा लगता है. जूड़े पर टिश्यू या नेट लगाएं.

शादी के लिए आपका ये मेकअप बिल्कुल परफेक्ट है.

होंठों की खूबसूरती बढ़ा देंगे ये टिप्स

आखों की खूबसूरती के बाद सौंदर्य के मामले में सबसे ज्यादा कसीदे नाजुक होंठों पर ही पढ़े गए हैं. होंठ की बनावट आपके चेहरे की सुंदरता में चार चांद लगा देती है.

एक शोध के मुताबिक भरे और मोटे होंठ आपको यंग लुक देते हैं. वहीं पतले होंठ हर किसी के चेहरे की बनावट पर अच्छे लगे जरूरी नहीं. इसलिए अगर आप चाहें तो मेकअप की मदद से अपने होंठों के आकार को बदल कर परफेक्ट लुक पा सकती हैं.

– होंठों को भरा हुआ दिखाने के लिए आप लिपस्टिक और लिप ग्लॉसेज की मदद ले सकती हैं. क्रीमी टेक्स्चर वाली लिपस्टिक होंठों को एक्स्ट्रा लेयर देती है.

– लिप कलर लगाने से पहले एक्सफोलिएशन जरूरी है ताकि होंठ चिकने और मुलायम रहें. बाजार में एक्सफोलिएटिंग लिप स्क्रब आसानी से मिल जाता है.

– लिपस्टिक लगाने से पहले हमेशा कॉस्मेटिक पाउडर होंठ पर लगाएं और फिर लिपकलर लगाएं. इसके बाद टिश्यू पेपर से होंठों को थपथपाएं और दोबारा लिपस्टिक का एक कोट लगाएं.

– त्वचा व्हीटिश है तो मीडियम टोंस के लिपकलर जैसे पिंक, बेज, पेल पीच और ऑरेंज शेड्स को चुनें.

– बाल व त्वचा का रंग डार्क है तो डीप टोंस जैसे मैरून, फूशिया, डार्क चॉकलेट, प्लम, वाइन व रूबी कलर चुनें.

– ऑलिव टोंड वाली त्वचा के लिए वॉयलेट और पेल लैवेंडर कलर अच्छे रहते हैं.

– लिप ग्लॉस या लिपस्टिक का एक कोट लगाने के बाद इसे दोबारा फिर से लगाएं.

‘राब्ता’ को लेकर सच साबित हुई ‘गृहशोभा’ की खबर

सुशांत सिंह राजपूत और कृति सैनन के अभिनय वाली व दिनेश विजन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘‘राब्ता’’ 9 जून को प्रदर्शित होगी या नहीं, यह तो अब अदालत के निर्णय पर निर्भर करता है. क्योंकि तेलगू फिल्म ‘‘मगधीरा’’ के निमार्ताओं ने फिल्म ‘‘राब्ता’’ पर अपनी फिल्म की कहानी को चुराने का आरोप लगाते हुए फिल्म ‘‘राब्ता’’ के प्रदर्शन पर रोक लगाने के लिए हैदराबाद हाईकोर्ट में गुहार लगायी है. हैदराबाद हाई कोर्ट ने इस मसले पर सभी पक्षों को नोटिस भेजा है और अब अदालत इस मामले की सुनवाई एक जून को करेगा.

‘‘मगधीरा’’के निर्माताओं के अदालत में गुहार लगाने के साथ ही ‘गृहशोभा’ पत्रिका की वेबसाइट पर  20 अप्रैल 2017 को लिखी गयी हमारी खबर सच साबित हो जाती है. हमने बीस अप्रैल को ही फिल्म ‘‘राब्ता’’ का ट्रेलर देखकर   लिखा था कि यह फिल्म पांच फिल्मों की मुरब्बा पांच फिल्मों का मुरब्बा है फिल्म ‘राब्ता’ ) है, जिसमें से एस एस राजामौली की तेलगू फिल्म ‘‘मगधीरा’’ और राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म ‘‘मिर्जिया’’ से ज्यादातर कहानी चुरायी गयी है. राकेश ओम प्रकाश मेहरा तो चुप हैं. पर ‘‘मगधीरा’’ के निर्माता चुप नहीं बैठे. क्योंकि ‘मगधीरा’ के निर्माताओं ने इसका हिंदी रीमेक बनाने का अधिकार बालीवुड के निर्माता को बेचा है. इसलिए उन्हे अपनी फिल्म की कहानी की रक्षा करने का ख्याल आ गया.

तेलगू फिल्म ‘‘मगधीरा’’ के निर्माताओं ने हैदराबाद हाईकोर्ट में फिल्म ‘‘राब्ता’’ के निर्माताओं पर अपनी फिल्म ‘‘मगधीरा’’ की यूनिक कहानी व प्लाट की चोरी कर कापीराइट उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए अदालत से मांग की है कि फिल्म ‘राब्ता’ के प्रदर्शन पर रोक लगाए. जिस पर कारवाही करते हुए हैदराबाद हाईकोर्ट ने संबंधित पक्षों को नोटिस जारी कर इस मामले की सुनवाई की अगली तारीख एक जून तय की है.

मसला अदालत पहुंचने के बाद फिल्म के निर्माता भूषण कुमार व दिनेश विजन तथा निर्देशक दिनेश विजन चुप हैं. मगर एक अंग्रेजी की वेबसाइट के अनुसार कृति सैनन व सुशांत सिंह राजपूत ‘एक तो चोरी उपर से सीना जोरी’ की राह पर चलते हुए दावा किया है कि फिल्म ‘राब्ता’ की कहानी मौलिक है.

इस मसले पर सुशांत सिंह राजपूत ने कहा है-‘‘यदि आप फिल्म पटकथा लेखन की किताबें पढ़ेंगें, तो पता चलेगा कि सिर्फ आठ अलग अलग तरह की कहानियां हैं. इसलिए आप जो भी कहानी सुनाएंगे, वह इन आठ कहानियों में से एक होगी. अब जो लोग आरोप लगा रहे हैं या जिन्हे हमारी फिल्म से समस्या है या जिन्हे हमारी व उनकी फिल्म की कहानी में समानता नजर आ रही है, वह हमारी फिल्म देखने के बाद पाएंगे कि सच क्या है.’’

जबकि कृति सैनन ने तो दो हाथ आगे बढ़ते हुए कहा-‘‘मैने तो ‘मगधीरा’ देखी है. ‘राब्ता’ की पटकथा पढ़ी है. दोनों फिल्मों में कोई समानता नहीं है. फिल्म के किरदार, कथा कथन शैली सहित जड़ से सब कुछ अलग है.’’

अब कौन कितना सच बोल रहा है, इसका निर्णय तो अदालत ही करेगी. मगर सुशांत सिंह राजपूत व कृति सैनन के साथ ही फिल्म ‘राब्ता’ की मुसीबतें तो बढ़ ही गयी हैं. क्योंकि आरोप लगाने वाले फिल्मकार एस एस राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली 2’ की सफलता से वैसे ही सभी कलाकार अंदर से डरे हुए हैं.

अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करेंगे अरबाज..!

हाल ही में अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा का 18 साल का रिश्ता तलाक के नाम से जुड़कर खत्म हो. इस तलाक की असली वजह अभी तक सामने नहीं आई है. फिलहाल खबरें आ रही हैं कि अरबाज अपनी विदेशी गर्लफ्रेंड एलेक्जेंड्रा से शादी करने वाले हैं. कुछ दिन पहले अरबाज और एलेक्जेंड्रा की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं.

सलमान खान की तरह उनके भाई अरबाज भी रोमानियाई लड़की के प्यार में पड़ चुके हैं. इन दिनों अरबाज और एलेक्जेंड्रा अक्सर हैंगआउट करते नजर आ जाते हैं. ऐसा लगता है की मलाइका से तलाक के बाद अब अरबाज पूरी तरह मूव ऑन कर चुके हैं.

दरअसल ये खबर उन दिनों की ही है जब मलाइका और अर्जुन के अफेयर की खबर सामने आई थीं. पर बाद में मलाइका ने अर्जुन को दोस्त बताकर पूरी बात साफ कर दी थी. तब खबरें आई थीं कि शायद अरबाज और मलाइका के अलग होने की वजह मलाइका का अफेयर है. लेकिन किसी को खबर नहीं थी कि अरबाज भी एलेक्जेंड्रा को डेट कर रहे थें.

इससे ये साफ जाहिर होता है कि इन दोनों ने एक दूसरे की सहमति से ही अलग रहने का फैसला लिया था.

तलाक के बाद मलाइका और अरबाज के बेटे अरहान की कस्टडी मलाइका को मिली है. लेकिन अरबाज जब चाहें अपने बेटे से मिल सकते हैं. इसके अलावा अरबाज मलाइका को एलिमनी के तौर पर 15 करोड़ की रकम और मुबंई में एक घर भी देंगे.

 

 

A post shared by Arbaaz Khan (@arbaazkhanofficial) on

 

 

A post shared by Arbaaz Khan (@arbaazkhanofficial) on

 

 

A post shared by Arbaaz Khan (@arbaazkhanofficial) on

 

 

A post shared by Arbaaz Khan (@arbaazkhanofficial) on

आपने देखा टीवी की संस्कारी बहू अंबा का ग्लैमरस लुक

फेमस टीवी सीरियल ‘वारिस’ इन दिनों दर्शकों की खास पसंद बन गया है. इस सीरियल में अंबा का रोल निभा रहीं आरती सिंह को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह को टीवी इंडस्ट्री में लगभग एक दशक पूरा हो गया है. इस दौरान उन्हें ज्यादातर नॉन-ग्लैमरस अवतारों में ही देखा गया है.

लेकिन हाल ही में आरती सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीर शेयर की है जिसमें वह ग्लैमरस अवतार में नजर आ रहीं हैं.

हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब आरती ने अपनी इस तरह की कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की हो. टीवी पर संस्कारी बहू के रुप में जानी-पहचानी जाने वाली यह एक्ट्रेस लगातार अपने ऑनस्क्रीन इमेज से हटकर दिखने वाली कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. ऐसी ही तस्वीर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करते हुए आरती सिंह ने लिखा कि ‘उलझा हुआ मामला… लेकिन अब भी भगवान की फेवरेट बच्ची’.

टीवी की दुनिया में अपना अलग मुकाम हासिल करने वाली आरती सिंह मशहूर कॉमेडिन कृष्णा अभिषेक की बहन तथा बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा की भांजी हैं. उन्होंने अपने भाई की तरह टीवी इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया है.

आरती ने अपने टीवी करियर की शुरुआत जीटीवी चैनल के मशहूर धारावाहिक ‘मायका’ से की. इसमें उन्होंने सोनी का किरदार निभाया था. इसके अलावा आरती टीवी सीरियल्स ‘थोड़ा है बस थोड़े की जरुरत है’ में मुग्धा तथा ‘परिचय’ में सीमा के किरदार में नजर आयी थीं.

फिलहाल वह टीवी चैनल एंड टीवी पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक ‘वारिस’ में अंबा का किरदार निभा रही हैं. आरती सिंह को डांस करना बहुत पसंद है और वह डांस रियलिटी शो या फिर फिल्मों में जाने के बारे में भी सोच रही हैं.

 

A post shared by Arti Singh (@artisingh5) on

 

 

A post shared by Arti Singh (@artisingh5) on

 

 

A post shared by Arti Singh (@artisingh5) on

 

 

A post shared by Arti Singh (@artisingh5) on

 

 

A post shared by Arti Singh (@artisingh5) on

अदा खान ने शिमला में मनाया जन्मदिन

फिल्म व टीवी इंडस्ट्री में अपना जन्मदिन मनाने के लिए कलाकार बड़े होटल में बड़ी पार्टियों का आयोजन करते हैं, जिसमें वह टीवी व फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को आमंत्रित करते हैं. इस बार सारे तामझाम से दूर अदा खान ने शिमला में अपना जन्म दिन मनाया क्योंकि अदा खान पार्टी पर पैसा खर्च नहीं करना चाहती थीं. इसी के साथ वह पहली बार शिमला की सैर भी कर आयीं.

इस संबंध में जब अदा खान से बात हुई, तो अदा खान ने कहा ‘‘मैंने इस बार अपना जन्मदिन किसी अच्छी खूबसूरत जगह पर मनाने का फैसला करते हुए शूटिंग से चार दिन की छुट्टी ली थी. मैंने यह निर्णय यह सोचकर लिया कि जन्मदिन पर मुंबई में बड़ी पार्टी पर पैसा खर्च करने की बजाय खूबसूरत जगह की सैर करना मेरे लिए ज्यादा अच्छा रहेगा. इसके अलावा शूटिंग के तनाव से भी राहत मिलेगी. इसीलिए मैंने काफी सोचकर खूबसूरत जगह शिमला को चुना. शिमला की नैचुरल प्राकृतिक सुंदरता मनमोह लेती है. गर्मियों में तो शिमला की हरी भरी व खूबसरत छटा देखते ही बनती है. सच कह रही हूं मैं पहली बार शिमला गयी थी और अब मुझे लगता है कि मैंने बहुत सही निर्णय लिया. शिमला की इस चार दिन की यात्रा को मैं कभी भुला नहीं सकती.’’

प्रकृति की गोद में लें छुट्टियों का मजा

रोजमर्रा के कामकाज की थकान के बाद सबको तलाश होती है सुकून के कुछ पलों की. शहर की इमारतों और भीड़भाड़ से अलग अगर आप भी कुछ दिन प्रकृति की गोद में बिताना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे जगहों के बारे में जिनकी याद आपके जेहन में हमेशा ताजा रहेंगी.

इंडोनेशिया

घूमने के लिहाज से इंडोनेशिया काफी सस्ता है. भीड़-भाड़ से अलग बाली के दूरदराज में स्थित बीच प्राकृतिक नजारों से भरे पड़े हैं. इन बीचों में लोमबेक और गिली द्वीप प्रमुख हैं. बड़े खूबसूरत शहरों, चमचमाती सड़कों और रंगा-रंग जिंदगी के अलावा जावा द्वीप समूह में भी कई खूबसूरत जगह मौजूद हैं. वहां आप जिंदा ज्वालामुखी और पंगाडरन की वाइल्ड लाइफ का अनंद ले सकती हैं.

जॉर्डन

जॉर्डन में नई और पुरानी संस्कृति को एक साथ देखा जा सकता है. यहां के प्राकृतिक नजारे भी अद्भुत हैं. आधुनिक शहर अम्मान से मृत सागर और जॉर्डन के सिटी ऑफ पेट्रा को देखना एक अलग अनुभव है.

केन्या

अगर आपको जानवरों का शौक है तो केन्या आपके लिए शानदार विकल्प है. यहां 50 से ज्यादा नेशनल पार्क और रिजर्व क्षेत्र हैं, जहां के अपने कुछ खास नियम हैं. इसके अलावा यहां खूबसूरत बीचों की भी भरमार है.

बेलीज

सेंट्रल अमरिका स्थित बेलीज में 87 अलग-अलग तरह के इकोसिस्टम हैं, जिनसे इकोसिस्टम और कृषि को लाभ मिलता है. यही इस देश की अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार है. मयन मंदिर यहां मुख्य आकर्षण का केंद्र है.

साबूदाना से निखारें खूबसूरती

साबूदाना सेहत के लिए हेल्‍दी होता है. अक्‍सर हम व्रत और उपवास के दौरान ही इसे अपने डाइट में शामिल करते है. लेकिन रोजाना इसे खाने के भी कई फायदे हैं, इसमें भारी मात्रा में ऊर्जा और कार्बोहाइड्रेटस पाया जाता है.

इसे खाने के अलावा दूसरी चीजों के साथ मिलाकर चेहरे और बालों में लगाना भी काफी फायदेमंद होता है. आइए जानते है कि कैसे साबुदाने से मुलायम और चमकदार स्किन पाई जा सकती है.

रिंकल्स से पाएं निजात

साबुदाने को अंडे के पीले भाग के साथ मिलाकर अगर चेहरे पर लगाया जाएं तो चेहरे से रिंकल्‍स निकल जाते है.

हेयर फॉल की समस्या घटाए

साबुदाने के पाउडर को ऑलिव ऑयल के साथ मिलाकर पेस्‍ट बना लें. फिर इसे बालों पर 30 मिनट के लिए लगा लें. इससे हेयर फॉल की समस्‍या कम होती जाएगी.

दूर होगी टैनिंग की समस्या

साबुदाने पाउडर को कच्‍चे दूध के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएं. इससे चेहरे की रंगत बढ़ेगी और टैन जाएगां.

बाल बनाओ मुलायम

साबुदाने के पाउडर को दही, गुलाब जल और शहद के साथ चमकदार व मुलायम बालों के लिए लगाएं.

दाग धब्बे हटाए

शहद और नींबू के रस के साथ साबुदाना पाउडर को चेहरे पर लगाएं, इससे चेहरे से दाग धब्‍बे दूर हो जाएंगे.

खाना बनाएं तनाव भगाएं

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में कुकिंग को स्ट्रैस बस्टर माना जाता है, क्योंकि जब आप खाना बनाते हैं तो आप उसे बनाने और उस का स्वाद बढ़ाने के लिए तरह तरह की सामग्री का प्रयोग करते हैं. सब्जियों को काटने से ले कर बनाने तक की पूरी प्रक्रिया में आप का ध्यान बंट जाता है, जिस से आप का स्ट्रैस लैवल कम हो जाता है.

एक सर्वे में यह पाया गया कि बेकिंग से महिलाओं और पुरुषों में करीब 40% स्ट्रैस कम हो जाता है. इसलिए खाना बनाने को बोझ नहीं, बल्कि अपनी मानसिक और शारीरिक हैल्थ के लिए उपयोगी मानने की जरूरत है.

इस बारे में हाइपर सिटी में आयोजित ‘कुकिंग विद ऐक्सपर्ट’ में आए सैलिब्रिटी शैफ रणवीर बरार का कहना है, ‘‘कुकिंग बैस्ट थेरैपी है, जो किसी भी दिमागी परेशानी को कम कर सकती है. बड़ेबड़े शहरों में कुकिंग से स्ट्रैस लैवल को कम करने की दिशा में वर्कशौप चलाई जा रही हैं. पूरा विश्व इसे थेरैपी मानता है. 5 साल पहले विदेशों में जो स्ट्रैस लैवल था उसे बेकिंग और कुकिंग से 80% तक कम करने में मदद मिली है. मेरी लाइफ में भी कुकिंग की वजह से बहुत परिवर्तन आया है. मैं 16 साल की उम्र में कोयला ढोता था और मसाले कूटता था. आज 23 वर्षों में मैं यहां तक पहुंच पाया हूं. मेरे हिसाब में लड़के हों या लड़कियां सभी के लिए कुकिंग आना आवश्यक है.’’

कुकिंग के निम्न फायदे हैं.

– खाना एकदूसरे को जोड़ता है, फिर चाहे वह फ्रैंड हो या परिवार वाले, अच्छे भोजन की सब की चाह रहती है.

– कुकिंग करते समय तरहतरह के व्यंजनों को काटना पड़ता है, जिस में सब्जियों के कलर और मसालों के फ्लेवर काटने वाले की नसों को शांति प्रदान करते हैं, जिस से तनाव कम होता है.

– सब्जियों को काटना, मसलना, क्रश करना, स्लाइस करना, छीलना आदि सभी काम ध्यान को प्रभावी तरीके से किसी भी समस्या से दूर हटाते हैं, जिस से आप तनावमुक्त हो जाते हैं.

– कुकिंग में क्रिएटिविटी खूब होती है. जितना आप उसे सही तरीके से पेश करेंगे, उतने ही आप नएनए तरीके सोचेंगे. इस से आप गुड फील करेंगे.

– अगर आप अच्छा खाना बनाती हैं, तो अधिकतर फ्रैंड या परिवार वाले आप के इस हुनर की तारीफ करते नहीं थकते. इस से आप का मनोबल ऊंचा होता है.

– जब आप खाना किसी दोस्त या परिवार वालों की पसंद का बनाती हैं और वे उसे खुश हो कर खाते हैं और आप के साथ खुशी को शेयर भी करते हैं, तो इस से आप पर स्ट्रैस की जगह फूड हावी हो जाता है.

– खाना बनाना एक कला है, जो हर व्यक्ति में अलगअलग होती है और शांति देती है.

– खाना बनाना आने पर आप अपना मनपसंद खाना खा सकते हैं, जिस से आप को सुकून मिलेगा और तनाव दूर होगा.

यह सही है कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में कामकाजी महिलाओं के लिए खाना बनाना आसान नहीं होता. ऐसे में आप अगर स्मार्ट कुकिंग करना चाहती हैं तो यह तैयारी पहले से कर लें.

– कुकिंग में प्रयोग होने वाली पूरी सामग्री का प्रबंध आप नहीं कर सकतीं तो ऐसे में स्मार्ट कुकिंग का सब से अच्छा तरीका यह है कि बाजार में मिलने वाले तरहतरह के मसालों का प्रयोग खाने में करें. इस के लिए पौष्टिकता, टेस्ट और सुगंध बनाने वाले मसालों का ध्यानपूर्वक चयन कर खरीद कर घर में रखें.

– सब्जियों को रात में काट कर, कच्चे मसाले की सामग्री को पीस कर, भिगो कर और भाप दे कर पहले से फ्रिज में रख लें.

– अगर दाल बनानी है तो उसे पहले से भिगो कर रखें ताकि जल्दी पक जाए. इस से उस के पोषक तत्त्व भी कायम रहते हैं और गल भी जल्दी जाती है.

कामकाजी महिलाओं के लिए रणवीर बरार कहते हैं, ‘‘कामकाजी महिलाएं अपना ध्यान न रख कर पूरे परिवार का खयाल रखती हैं. इस से उन का ‘मूड’ और ‘मौरल’ दोनों ही नीचे चले जाते हैं. ऐसे में उन्हें अपना खयाल पहले रखना चाहिए ताकि उन्हें काम के दौरान किसी प्रकार का तनाव न रहे.’’

द मम्मी टमी

डिलिवरी के बाद भी इन महिलाओं का पेट प्रैगनैंट लेडी की ही तरह निकला होता है. टमी को वापस अपनी शेप में आने में कम से कम 6 हफ्ते का समय लगता है, इसलिए तब तक इन का फ्लैट टमी के लिए ट्राई करना बेकार है. डिलिवरी के बाद महिलाएं वेट कम करने के चक्कर में बहुत जल्दी ऐक्सरसाइज करना शुरू कर देती हैं, डिलिवरी के समय लगभग हर महिला का वजन 9 से 11 किलोग्राम तक बढ़ता ही है. इसे कम करने लिए वे डाइटिंग का सहारा लेने लगती हैं, जो गलत है. इस के अलावा वे स्तनपान कराने से भी बचती हैं.

मेकओवर प्लान

नौर्मल डिलिवरी के 6 हफ्तों के बाद आराम से ऐक्सरसाइज शुरू की जा सकती है और अगर डिलिवरी सिजेरियन से हुई हो तो कम से कम 3 महीने बाद ही कोई ऐक्सरसाइज शुरू करनी चाहिए. किसी भी ऐक्सरसाइज को शुरू करने से पहले डाक्टर से राय जरूर लें.

 – कई शोधों में यह प्रमाणित हो चुका है कि नियमित रूप से स्तनपान कराने से 500 कैलोरी घटती है यानी स्तनपान से फिट हुआ जा सकता है.

– डिलिवरी के बाद कैल्सियम और आयरनयुक्त आहार लें. – सुबह और शाम वाक करना सब से अच्छी ऐक्सरसाइज है. इस से शरीर की अकड़न कम होगी.

– टोनिंग, ब्रीदिंग जैसी ऐक्सरसाइज से शुरुआत करें.

– टमी को फ्लैट करने के लिए केगेल ऐक्सरसाइज करें.

– पेट के ऐक्स्ट्रा फैट को दूर करने के लिए पीट के बल लेट जाएं और घुटनों को मोड़ लें. पेट पर दोनों हाथ क्रौस की मुद्रा में रखें और सिर को ऊपर की ओर उठाएं. गहरी सांस लेते हुए धीरेधीरे छोड़ें.

– सभी ऐक्सरसाइज कितनी देर और कैसे करनी चाहिए यह डाक्टर से बातचीत के बाद ही तय करें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें