कलाकारों की फैट से फिट तक की कहानी

बिग बॉस 10′ (2016) कंटेस्टेंट और भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने इन दिनों अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. हाल ही में मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट करते हुए बताया कि उन्होंने कुछ ही महीनों में 10 किलो वजन कम किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, जब मोनालिसा ‘बिग बॉस’ के घर में एंटर हुईं, तब उनका वजन 70 किलो था. लेकिन अब वो 60 किलो की हैं. वैसे, मोनालिसा अकेली ऐसी एक्ट्रेस नहीं हैं, जो फैट टू फिट हुई हैं. इससे पहले भी कई टीवी एक्टर-एक्ट्रेसेस ऐसा कर चुके हैं.

रश्मि देसाई

पॉपुलर शो- उतरन (2008-2015)

किरदार- तपस्या

कुछ सालों पहले खबर आई थी कि रश्मि देसाई ने अपने बढ़े हुए वजन को कम करने के लिए लिपोसक्शन सर्जरी कराई. रश्मि ने अच्छे करियर की चाहत में करीब 10 किलो वजन कम किया था. हालांकि, खुद रश्मि ने लिपोसक्शन सर्जरी की बात कभी नहीं मानीं. हां, वे यह जरूर मानती हैं कि उनकी फिटनेस का राज योग है.

दिलजीत कौर

पॉपुलर शो- कुलवधू (2006-07)

किरदार- नियति

टीवी एक्ट्रेस दिलजीत कौर ने भी हाल ही में वेट लॉस के बाद अपने इंस्टाग्राम पर एक हॉट फोटोशूट की कई पिक्चर्स शेयर की थीं. दिलजीत  ने 86 किलो वजन होने के बाद इसे 33 किलो तक घटाने की प्रोसेस शेयर भी की थी. सूत्रों के मुताबिक दिलजीत का वजन 86 किलो था. लेकिन अब 53 किलो हो गया है.

मनीष पॉल

पॉपुलर शो- कॉमेडी सर्कस का जादू (2010)

किरदार- होस्ट

टीवी एक्टर और होस्ट मनीष पॉल ने खुद भी हाल ही में खुद को पूरी तरह फैट टू फिट में ट्रांसफॉर्म कर लिया है. मनीष की मानें तो फैट से फिट होने का ये सफर उन्होंने अगस्त 2016 में शुरु किया था जिसके बाद अब जाकर उन्हें ये परफेक्ट बॉडी मिली है.

दिलीप जोशी

पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (2008 से लगातार)

किरदार जेठालाल गड़ा

पिछले साल दिसंबर तक दिलीप जोशी ने अपना वजन 10 किलो तक कम कर लिया था. खबर थी की वजन कम करने के लिए उन्होंने सिर्फ अपनी डाइट पर ध्यान दिया. उन्होंने कहा था, “हैल्दी लाइफस्टाइल के लिए वेट लॉस जरूरी है और इसके लिए परफेक्ट डाइट. मैं पॉजिटिव रिजल्ट देखकर खुश हूं.”

जूही परमार

पॉपुलर शो- कुमकुम (2002-09)

किरदार- कुमकुम

2002 से 2009 के बीच टेलीकास्ट ‘कुमकुम’ से पॉपुलर हुईं जूही परमार इन दिनों टीवी सीरियल शनि में नजर आ रही हैं. जूही ने इस शो के लिए अपना 17 किलो वजन कम किया है. ‘शनि’ में जूही लीड एक्टर की मां के रोल में दिखाई दे रही हैं.

अंकित गेरा

पॉपुलर शो- सपने सुहाने लड़कपन के (2012-15)

किरदार- मयंक गर्ग

अंकित का वजन कभी 90 किलो हुआ करता था. उन्होंने प्रॉपर डाइट के अलावा, जिम, योग और मार्शल आर्ट्स कर करीब 18 किलो वजन घटाया और अब उनका वेट 70 किलो के आसपास है.

अनिरुद्ध दवे

पॉपुलर शो- रुक जाना नहीं (2011-12)

किरदार- इंदु सिंह

कभी 89 किलो वजनी अनिरुद्ध अब करीब 70 किलो के हैं. उन्होंने एक बार बताया था कि फिट होने के लिए उन्होंने स्विमिंग और जॉगिंग की. इसके अलावा, शाम 7 बजे के बाद मीठा और कार्बोहाइड्रेट्स लेने बिल्कुल बंद कर दिए.

वाहबिज दोराबजी

पॉपुलर शो- बहू हमारी रजनीकांत (2016-017)

किरदार- मैगी कांत

वाहबिज अपनी फिटनेस का हमेशा ख्याल रखती हैं. कुछ समय पहले ही उन्होंने अपना वजन 10 किलो तक घटाया है. वाहबिज की मानें तो पहले वे इसे लेकर लापरवाह थीं. लेकिन जब उन्हें पता चला कि उन्हें हाइपोथायराइड है तो उन्होंने वजन कम करना शुरू किया. वे इसके लिए मेडिटेशन करती हैं. इसके अलावा जिम भी जाती हैं.

जय सोनी

पॉपुलर शो- संस्कार : धरोहर अपनों की (2013-14)

किरदार- जय किशन

कभी 93 किलो के रहे जय सोनी अब करीब 65 किलो के हैं. वे दिन में दो बार कार्डियो और परफेक्ट डाइट को अपनी फिटनेस का फंडा मानते हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे जंक फूड अवॉयड करते हैं. इसके अलावा, भरपूर मात्रा में पानी पीते हैं.

नेहा सरगम

पॉपुलर शो- चांद छुपा बादल में (2010-11)

किरदार- निवेदिता वीरेन सूद

कुछ समय पहले नेहा ने 7 किलो वजन कम किया है. अभी वे 48 किलो की हैं. नेहा ने बताया था कि वेट लॉस की वजाय फिट रहना उनका उद्देश्य है. वे इसके लिए जिम नहीं जातीं. बल्कि अपने बेसिक रूटीन का ख्याल रखती हैं. सुबह उठते ही वे एक गिलास गुनगुना पानी और दो कप ग्रीन टी लेती हैं. इसके अलावा, कुछ हलकी फुलकी एक्सरसाइज कर लेती हैं. नेहा की मानें तो वे स्किप्पिंग और डांसिंग भी ज्यादा करती हैं, जो उन्हें फिट रखने में मददगार होता है.

गुंजन उतरेजा

पॉपुलर शो- मधुबाला : एक इश्क एक जूनून (2012-14)

किरदार- अभय कपूर

एक इंटरव्यू में गुंजन ने बताया था कि कभी उनका वजन 83 किलो हुआ करता था और अब वे करीब 65 किलो के हैं. वजन कम करने के लिए उन्होंने दिन में दो बार वर्कआउट करना शुरू किया. वे 30 मिनट सुबह और 60 मिनट शाम को कार्डियो को प्राथमिकता देते हैं.

परिचय शर्मा

पॉपुलर शो- बालिका वधू (2008-16)

किरदार- पुष्कर जट्टा

परिचय कभी 110 किलो के हुआ करते थे और अब उनका वजन 77 किलो के आस-पास है. एक बार उन्होंने बताया था कि फिट रहने के लिए उन्होंने अपनी डाइट पर कंट्रोल तो किया ही. साथ ही, कार्डियो सहित हैवी वर्कआउट (चार घंटे सुबह और एक घंटा शाम को) भी किया.

प्यार में धोखा खाए बैठे हैं ये टेलीविजन सितारे

बॅालीवुड की तरह टेलीविजन जगत की दुनिया में भी दिल के टूटने और जुड़ने का सिलसिला चलता रहता है. छोटे पर्दे पर एक साथ एक शो के लिए काम करते समय कब दोस्ती प्यार में बदल जाती है. इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. टीवी की ऐसी एक नहीं बल्कि कई एक्ट्रेस हैं जिनके सच्चे प्यार की तलाश खत्न होने का नाम नहीं ले रही है. किसी ने चार तो किसी ने पांच साल के अफेयर के बाद अपने रिश्ते को तोड़ दिया. ऐसी कई दर्दनाक लव स्टोरी हैं जो छोटे पर्दे की दुनिया में चक्कर काटती रहती है.

हर साल किसी ना किसी के लिंक अप की खबरों के साथ किसी कपल के शादी की खबरें सुर्खियों में छाई रहती हैं. आइए जानते हैं टीवी के उन कलाकारों के नाम जिनके दिल इस कदर टूटे की आज तक उनका नाम उनके पुराने लवर के साथ जोड़ा जाता है.

इस लिस्ट में टीवी के वे कई टॅाप नाम शामिल हैं जो कि आज अपने रिश्ते में आगे बढ़ चुके हैं. लेकिन जब भी उनकी लव लाइफ की बात होती है, जो उनके बेदर्दी से टूटे दिल का जिक्र जरूर होता है. चलिए फिर यहां देखें कौन कौन से अदाकार इसमें शामिल हैं

करण पटेल और काम्या पंजाबी

सेलिब्रटी कपल लीग के दौरान करण पटेल और काम्या पंजाबी का रोमांस देखते ही बनता है. एक दिन अचानक करण ने काम्या से अलग होकर अंकिता भारगव से शादी करने का फैसला ले लिया. इन दोंनो के बीच क्या हुआ ये तो अब तक किसी को पता नहीं चला.

शरद मल्होत्रा और दिव्यांका त्रिपाठी

शरद मल्होत्रा और दिव्यांका त्रिपाठी की जोड़ी शो ‘दुल्हन’ के दौरान बनी थी. तकरीबन 8 सालों से भी ज्यादा चले लंबे रिश्ते को दोनों ने एक दिन खत्म करने का फैसला किया. ऐसी अफवाह है कि शरद की लाइफ में किसी दूसरी एक्ट्रेस की एंट्री ही इनके अलगाव का कारण था.

करण सिंह ग्रोवर और जेनिफर

करण सिंह ग्रोवर ने बॅालीवुड का रुख करते हुए शादी के बाद ही धीरे-धीरे जेनिफर से दूरियां बनाना शुरु कर दिया था. एक दिन दोनों अलग हो गए. अब माना तो यही जाता है कि अभिनेत्री बिपाशा बसु के कारण ही इन दोनों की शादी टूटी है.

कुशाल टंडन और गौहर खान

कुशाल और गौहर का रिश्ता बिग बॅास के दौरान शुरु हुआ था. एक साल के अफेयर के बाद दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला ले लिया था.

सारा खान और अली मर्चेट

लंबे समय के रिश्ते के बाद दोनों ने रियलिटी शो बिग बॅास में एक दूसरे से शादी रचाई. खबरों के अनुसार कुछ आर्थिक कारणों से महज दो महीने के अंदर दोनों ने एक दूसरे के साथ अपने रिश्ते का अंत कर दिया.

दलजीत कौर और शालीन भनोट

दलजीत ने अपने पति शालीन भनोट पर मारपीट का आरोप लगाया था और बाद में उनसे अलग होने का फैसला ले लिया.

नंदिश संधू और रश्मि देसाई

साल 2012 में दोनों ने एक दूसरे से शादी की थी. दोनों की मुलाकात उतरन शो के दौरान हुई थी. पर शादी के बाद बहुत कम समय में ही , साल 2015 में दोनों ने अलग होने का फैसला ले लिया.

निखरी त्वचा के लिए नाश्ते में खाएं ये चीजें

हर कोई गोरी और निखरी त्वचा पाना चाहता है लेकिन इसके लिए वो मेहनत करने से बचती हैं. अगर आपको भी फेस पैक लगाने में आलस आता है तो नाश्ते में ये चीजें जरूर शामिल करें. इससे आपकी त्वचा में निखार तो आता ही है साथ में सेहत के लिए भी इनका सेवन फायदेमंद है.

हर कोई गोरी और निखरी त्वचा पाना चाहता है लेकिन इसके लिए वो मेहनत करने से बचते हैं. अगर आपको भी फेस पैक लगाने में आलस आता है तो नाश्ते में ये चीजें जरूर शामिल करें. इससे आपकी त्वचा में निखार तो आता ही है साथ में सेहत के लिए भी इनका सेवन फायदेमंद है.

दही

यूं तो नाश्ते में पराठों के साथ ज्यादातर लोग दही खाते ही हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि दही त्वचा के लिए भी अच्छा होता है. दही से त्वचा मॉश्चराइज होती है और शरीर में कैल्शियम की कमी भी पूरी होती है जिससे हमारी हड्डियां मजबूत बनती हैं.

सोयाबीन

सोयाबीन एक ऐसी सब्जी है जो चेहरे से झुर्रियां दूर कर आपको जवां बनाती है. इसके लिए नियमित रूप से सोयाबीन का सेवन फायदेमंद है.

अखरोट

कई लोगों को गर्मियों में भी रूखी त्वचा की शिकायत रहती है. इससे बचने के लिए आप अखरोट खा सकते हैं. अखरोट में मौजूद तत्व को रूखी होने से बचाते हैं, साथ ही चेहरे पर ग्लो भी आता है.

ग्रीन टी

ग्रीन टी में एंटी-ऑक्सीडेंट होते हैं जो शरीर से विषाक्त पदार्थ निकालने का काम करते हैं. इसके अलावा इसमें मौजूद पोटेशियम, मिनरल्स और मैग्नीशियम से त्वचा पर निखार आता है.

पर्दे के पीछे भी हैं फिल्मों की कहानियां

फिल्मों से ज्यादा रोचक होती हैं फिल्मों के पीछे की कहानियां. आज हम आपके लिए कई पुराने इंटरव्यूज और पुरानी कई खबरों से जोड़कर, फिल्मों के पर्दे के पीछे से कुछ बहुत ही रोचक और मनोरंजक कहानियां लेकर आए हैं. फिल्म हिट या फ्लॉप होने के बाद ये बातें आपको कोई नहीं बताएगा, लेकिन ये जानना आपके लिए जरूरी भी है और ये काफी रोचक भी है.

अनसुनी हैं बॉलीवुड की ये रोचक बातें…

1. आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम की रिलीज से पहले अभिनेता राज कपूर ने शराब पीना और नॉनवेज खाना छोड़ दिया था, क्योंकि उनका मानना था कि इससे उनकी फिल्म फ्लॉप भी हो सकती है.

2. ये बात आपको जाननी चाहिए कि जितेन्द्र ने अपने करियर की शुरुआत बॉडी डबल से की थी और ये शुरुआत थी फिल्म ‘नवरंग’ में अभिनेत्री संध्या के लिए.

3. बॉलीवुड फिल्मों के इतिहास में अभिनेत्री वहीदा रेहमान अकेली ऐसी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की मां और प्रेमिका दोंनो का किरदार निभाया है. वहीदा फिल्म ‘अदालत’ में उनकी प्रेमिका और फिल्म ‘त्रिशूल’ में अमिताभ की मां बनी थी.

4. साल 1960 में आई फिल्म ‘मुग्ल-ए-आजम’ तीन भाषाओं हिन्दी, इंग्लिश और तमिल में बनी थी, जिसके सारे सीन तान बार शूट हुए थे. तमिल भषा मे बनी फिल्म के फ्लॉप होते ही अंग्रेजी में बनी फिल्म को तुरंत हटा दिया गया था.

5. हम आपको वो बात बता रहे हैं, जो बहुत सारे लोग नहीं जानते हैं कि फिल्म ‘शहंशाह’ की कहानी अभिनेत्री जया भादुड़ी ने लिखी थी.

6. आपको फिल्म ‘दो आंखें बारह हाथ’ तो याद ही होगी, इस मशहूर फिल्म का गाना का एक बहुत ही लोकप्रिय गाना ‘ऐ मालिक तेरे बंदे हम’ उस समय एक पाकिस्तानी स्कूल द्वारा बतौर स्कूल एंथम ले लिया गया था.

7. क्या आप ये बात जानते हैं कि मशहूर गायक मोहम्मद रफी बॉक्सिंग के शौकीन थे, शिकागो में एक यात्रा के दौरान उन्होंने आयोजकों से मोहम्मद अली से मिलने की इच्छा जताई. जब मोहम्मद अली को ये बात मालूम हुई तो वे खुद ही रफी साहब से मिलने उनके होटल पहुंच गए थे.

8. फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे’ में शाहरुख द्वारा पहनी गई मशहूर काली लैदर जैकेट असल में उदय चोपड़ा की थी, जो उन्होंने केलिफोर्निया में हार्ले डेविडसन स्टोर से खरीदी थी.

9. सदी की मशहूर फिल्मों में से एक मानी जाने वाली फिल्म ‘शोले’ में गब्बर सिंह के किरदार के लिए पहले अभिनेता अमजद खान के बदले डैनी डेन्जोंगपा को लेने की बात हो रही थी. पर जावेद अख्तर के अनुसार डैनी की आवाज गब्बर के किरदार के लिए काफी पतली थी, इसलिए बाद में ये प्लान बदल दिया गया.

10. आपको जानकर हैरानी होगी और साथ में आपकी हंसी भी छूट जाएगी, जब आपको ये बात मालूम चलेगी कि फिल्म शोले में धर्मेंद्र, पहले ठाकुर बल्देव सिंह का किरदार निभाना चाहते थे, पर बाद में जब उन्हें पता चला कि हेमा मालिनी, वीरू के साथ होंगी तो उन्होंने अपना इरादा बदल लिया.

इतना ही नहीं धर्मेंद्र सेट पर लाइट बॉय को पैसे भी दिया करते थे, ताकि वो गलती करे और उन दोनों के सीन बार-बार शूट हों.

ये हैं आपकी इनकम बढ़ाने के बेहतरीन तरीके

कई बार ऐसा होता है कि घर का खर्च ठीक से नहीं पाता है और इस वजह से आप परेशान रहती हैं. आप इस सोच में पड़ जाती हैं कि आप अब कैसे लोन की किश्त चुकाएंगी.

इसके अलावा आपके ये चिंता भी सताती है कि कैसे आप बच्चों की फीस देंगी और ऐसे में जब बच्चे कोई डिमांड कर बैठते हैं तो आप परेशान हो उठती हैं. हम आपसे कहना चाहते हैं कि घर में ऐसी परिस्थिति उत्पन्न न हो, उसके लिये जरूरी है कि घर में एक्स्ट्रा इनकम या‍नि अतिरिक्त कमाई हो.

हम आपको बताने जा रहे हैं कैसे घर बैठे बैठे आप अतिरिक्त धन कमाया जा सकता है…

– शौक को बदलें : बिजनेस में अगर आप कुछ लिखने का शौक रखती हैं, तो किसी मीडिया कंपनी से बतौर फ्रीलांसर जुड़ जाइये, अगर आपको पढ़ाने का शौक है, तो घर पर ट्यूशन पढ़ाना भी शुरू कर दीजिये, अगर आप अच्छी खिलाड़ी रह चुकी हैं, तो कोच बन जाइये और अगर आपके अंदर क्रिएटिविटी है, तो पड़ोसियों के बच्चों को क्रिएटिव क्लासेस देकर पैसा कमा सकती हैं. यही नहीं अगर आप एक अच्छी ऐक्टर हैं, तो शॉर्ट फिल्म्स बनाकर यूट्यूब पर वीडियो अपलोड भी कर सकती हैं. ये सभी ऐसे तमाम शौक हैं, जो धन के स्रोत में बदल सकते हैं.

– किराये पर मकान : अगर आपके घर में कमरे खली पड़े हैं या फिर आपका कोई एक मकान है, जहां आप और आपका परिवार नहीं रहता है, तो उसे किराये पर उठा दें. यही नहीं अगर आपकी कोई जमीन खाली पड़ी है, तो वो भी आप किराये पर उठा सकती हैं. हर महीने आपको एक मुश्त रकम मिलेगी.

– आपकी इनकम : अगर आप ये सोचती हैं कि आप सिर्फ घर में रोटी पकाने के लिये हैं, तो आप गलत हैं. अपने अंदर के हुनर को तलाशिये. निश्च‍ित रूप से आप तीन से चार घंटे का समय निकाल कर घर की कमाई में पांच से दस हजार रुपए तक जोड़ सकती हैं और अगर आपने थोड़ा ज्यादा समय निकाल लिया तो 20 से 30 हजार रुपए महीने की कमाई कर सकती हैं. बस जरूरत है उनके हुनर को पहचानने की.

– फिक्स्ड डिपॉजिट : अगर आपको कहीं से एक मुश्त धन मिलता है, तो आप उसे फिक्स कर दीजिये और ऐसी स्कीम में जिसमें नियमित रूप से आपको रिटर्न मिलता रहे. इससे महीने का बर्डन कम होगा.

घने बालों के लिए ‘दूध और बादाम तेल’

सुंदर और मजबूत बालों के लिए आप क्या कुछ नहीं ट्राई नहीं करती हैं, लेकिन फिर भी आपके बालों पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है तो आपको अपने बालों पर घरेलू और प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए. आज हम आपको ऐसे ही एक प्राकृतिक और घरेलू लेप के बारे में बताने जा रहे हैं. ये लेप है दूध और बादाम तेल से बना लेप. यहां सबसे अच्छी बात ये है कि आप इस लेप को आसानी से अपने घर पर ही बना सकते हैं.

दूध और बादाम से बना ये प्राकृतिक लेप बालों को पोषण देने के साथ साथ बालों को मजबूत,काला और घना बनाता है.

तो जानिए दूध और बादाम तेल से हेयर पैक बनाने और इसे लगाने की विधि…

लेप बनाने के लिए जरूरी सामान

दूध की दो चम्मच और दो चम्मच बादाम का तेल.

इस लेप को बनाने का तरीका

आप पहले दूध और बादाम तेल को आपस में किसी डोने में मिला लें. और अब इसके लेप को अपने बालों पर जड़ से लगाएं.

लेप लगाने का तरीका

थोड़ी देर तक आप इस लेप से अपने बालों की मालिश करें. इसके बाद आप आधे घंटे के लिए बालों में लगा रहने दें. आधे घंटे के बाद आप बालों को अपने पसंदीदा शैंपू और कुनकुने पानी से धो लें.

अगर इस तरह से आप बादाम और दूध से बने हुए लेप का उपयोग करते हैं तो आपके बाल न केवल सुंदर बनेगें बल्कि आपके बालों का गिरना और टूटना भी कम हो जाएगा.

ऐसा हफ्ते में कम से कम दो बार करने से आपके बालों का घनत्व बढ़ेगा और ये जलिदी घने होने लगेंगे. फर्क आपको खुद ही नजर आने लगेगा.

समर मेकअप : क्या लगाएं क्या नहीं

हर मौसम में खूबसूरत दिखना महिलाओं की पहली तमन्ना होती है. इसीलिए वे मौसम के हिसाब से और खुद पर सूट करता हुआ मेकअप करना पसंद करती हैं. लेकिन जब बात गरमी के मौसम की हो तो चिलचिलाती धूप में टपकते पसीने की वजह से मेकअप को बचाए रखना सचमुच महिलाओं के लिए एक चुनौती होती है.

इस बाबत दिल्ली के ग्रेस ऐंड ग्लैमर सैलून की मेकअप आर्टिस्ट प्रिया कालरा कहती हैं, ‘‘जिस तरह मौसम के अनुसार फैशन ट्रैंड बदलता रहता है, ठीक उसी तरह हर सीजन में मेकअप भी बदल जाता है. अच्छा होगा आप गरमियों में सिंपल और हलका मेकअप ही करें. इस से मेकअप बार बार ठीक करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. मेकअप त्वचा पर लंबे समय तक टिका रहे, इस के लिए कुछ खास मेकअप टिप्स फौलो करने होंगे.’’

तो आइए जानते हैं प्रिया से कुछ आसान व खास टिप्स जिन पर अमल कर आप इस हौट सीजन में भी कूलकूल नजर आएंगी.

मेकअप बेस

किसी भी तरह के मेकअप की शुरुआत मेकअप बेस से होती है इसलिए समर मेकअप के लिए भी पहले मेकअप बेस तैयार किया जाता है. गरमी के मौसम में फाउंडेशन लगाने से चेहरा थोड़ा हैवी दिख सकता है. अत: फाउंडेशन की जगह कंसीलर का प्रयोग करें.

यह चेहरे के दागधब्बों को मिटाता है और बेदाग खूबसूरती को सामने लाता है. अगर सिंपल दिखना है, तो लिक्विड कंसीलर का प्रयोग करें. ध्यान रहे चेहरे पर कंसीलर किसी ठंडी जगह ही लगाएं. इस से मेकअप करते समय पसीना नहीं आएगा और कंसीलर सही तरह लग जाएगा.

कौंपैक्ट पाउडर

कंसीलर लगाने के बाद नाक, चिन और जौ लाइंस के आसपास की त्वचा पर डस्ट वाला कौंपैक्ट पाउडर लगाएं. कौंपैक्ट पाउडर लगाते समय त्वचा को हलका सा स्ट्रैच कर लें. इस से कौंपैक्ट पाउडर पूरे चेहरे पर अच्छी तरह लग जाएगा. ज्यादा कौंपैक्ट पाउडर के इस्तेमाल से बचें क्योंकि यह चेहरे के पोर्स को बंद कर देता है.

ब्लशऔन

गरमी के मौसम में पाउडरयुक्त ब्लशर का प्रयोग करें. ब्लशर लगाते समय अपनी स्किनटोन का ध्यान रखें. अपनी स्किनटोन के अनुसार गुलाबी या लाइट ब्राउन कलर का ब्लशर लगाएं. लाइट समर लुक के लिए मेकअप को बिलकुल सिंपल रखें. सिर्फ ऊपर के गालों पर ब्लशर लगाएं. चेहरे पर पाउडर वाला ब्लशर लगाएं. क्रीमयुक्त ब्लशर के प्रयोग से बचें, क्योंकि इसे लगाने से चेहरे पर जल्दी पसीना आता है.

लिपस्टिक

होंठों को लिपलाइनर से आकार दे कर मैट लिपस्टिक लगाएं. फिर इस के ऊपर लिप सीलर लगाएं. हलके और खिले हुए रंग इन दिनों काफी अच्छे लगेंगे, इसलिए न्यूड कलर ही पसंद करें. वैसे इस समर में नियौन कलर्स भी ट्रैंड में हैं. अत: आप अपनी ड्रैस से मैच करता हुआ कलर भी चुन सकती हैं.

गरमी में होंठों से लिपस्टिक बहुत जल्दी उतर जाती है. अत: इसे देर तक टिकाए रखने के लिए आप होंठों पर प्राइमर प्रयोग कर सकती हैं. इस मौसम में लिपग्लौस न लगाएं, क्योंकि यह टिकाऊ नहीं होती है और फैल जाती हैं.

काजल

अगर आप मेकअप हलका कर रही हैं तो डार्क काजल के प्रयोग से बचें. खासकर दिन के समय हलका काजल ही लगाएं. अगर रात में किसी पार्टी या फंक्शन में जा रही हैं तो डार्क काजल लगा सकती हैं. अगर आप चाहती हैं कि आप का आईलाइनर व आईशैडो लंबे समय तक आंखों पर टिका रहे, तो इस के लिए आप वैक्सयुक्त आईशैडो प्राइमर यूज कर सकती हैं.

ध्यान रखें काजल लगाने से पहले आंखों के नीचे कौंपैक्ट पाउडर लगाएं, फिर काजल लगाएं, इस से काजल फैलेगा नहीं. आंखों में लिक्विड आईलाइनर का प्रयोग न करें. इस की जगह पैंसिल वाला आईलाइनर लगाएं.

यह भी रहे ध्यान

1. गरमी में मेकअप के लिए कौस्मैटिक लेते समय आप औयलबेस्ड मेकअप की जगह वाटरप्रूफ मेकअप का चयन करें.

2. इस सीजन में ब्राइट मेकअप की जगह लाइट मेकअप करें.

3. यदि आप की त्वचा बेदाग है तो बेवजह उस पर फाउंडेशन का प्रयोग न करें.

4. मेकअप की शुरुआत चेहरे व गले पर ऐस्ट्रिजैंट लोशन लगा कर करें. यह लोशन आप के चेहरे का अतिरिक्त तेल सोख लेगा.

5. इस मौसम में चेहरे पर अधिक मात्रा में पाउडर न लगाएं, क्योंकि ऐसा करने से चेहरे के रोमछिद्र पसीने के बहाव को ब्लौक कर सकते हैं.

6. पाउडर लगाने के बाद गीले स्पंज या पफ को हलके हाथ से चेहरे पर थपथपाएं. ऐसा करने से पाउडर लंबे समय तक चेहरे पर टिका रहेगा.

7. आंखों के आसपास अधिक मात्रा में पाउडर न लगाएं.

8. आईशैडो पैंसिल आई मेकअप का एक महत्त्वपूर्ण औजार है. ब्राउन या ग्रे कलर की आईशैडो पैंसिल आंखों के मेकअप को सौफ्ट और स्मोकी लुक देती हैं.

9. चिलचिलाती गरमी के इस मौसम में प्लेन लिपग्लौस ही लिप मेकअप के लिए काफी है या फिर लाइट कलर की लिपस्टिक लगा कर उस पर लिपग्लौस लगा सकती हैं.

10. इस मौसम में लिपस्टिक के डार्क शेड अवाइड करें.

11. गरमी में टी जोन में सब से ज्यादा पसीना आता है, इसलिए जरूरी है कि आप औयल सोखने वाले पैड यूज करें. इन्हें औयल औबर्र्ज्व पैड कहते हैं. इन के इस्तेमाल से चेहरा फ्रैश दिखेगा.

12. मेकअप उतारने के लिए अलकोहलफ्री मेकअप रिमूवर का प्रयोग करें.

डबल रोल में नजर आएंगे सलमान

काफी समय से खबरों में यह खबर आ रही थी कि सलमान खान की फिल्म ‘नो एंट्री’ का सीक्वल अब डिब्बाबंद हो चुका है. यहां तक की सलमान खान ने खुद भी कई बार इस ओर इशारा किया है. हालांकि फिल्म के निर्देशक अनीस बज्मी ने इन खबरों को कोरी अफवाह बताई है. खबरों की माने तो सलमान खान को नो एंट्री की स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई है. इस फिल्म में सलमान डबल रोल निभाते नजर आएंगे.

फिलहाल अनीस बज्मी मुबारकां में बहुत व्यस्त हैं और सूत्रों के अनुसार अब सब कुछ वापस ट्रैक पर आ चुका है. बस सलमान की डेट्स देखनी है. फिल्म में अनिल कपूर और फरदीन खान भी डबल रोल निभाने वाले हैं. लेकिन फिलहाल एक्ट्रेसस फाइनल नहीं की गई हैं.

ये हैं सलमान खान की आने वाली फिल्में…

ट्यूबलाइट

कबीर खान के निर्देशन में बन रही फिल्म ट्यूबलाइट 2017 के ईद पर रिलीज होगी. फिल्म भारत- चीन युद्ध के इर्द गिर्द बुनी कहानी है.

टाईगर जिंदा है

सलमान खान अपनी फिल्म ‘एक था टाईगर’ के सीक्वल टाईगर जिंदा है में नजर आने वाले हैं. फिल्म 2017 दिसंबर में रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर करने वाले हैं.

रेमो डिसूजा की फिल्म

रेमो डिसूजा की अगली डांस ड्रामा फिल्म में सलमान खान एक पिता के किरदार में नजर आएंगे. साथ ही इन्हें आप जबरदस्त डांस करते भी देखेंगे.

अतुल अग्निहोत्री की फिल्म

अतुल अग्निहोत्री की अगली फिल्म में सलमान- कैटरीना फाइनल हैं. फिल्म अगले साल यानि की 2018 में आ सकती है.

किक 2

किक 2 आजकल काफी चर्चा में है. इस फिल्म में सलमान खान किक को-स्टार जैकलीन फर्नांडीस के साथ रोमांस नहीं करेंगे. बल्कि इस फिल्म के लिए किसी दूसरी एक्ट्रेस की तलाश जारी है. अफवाहों में कृति सैनन का नाम सबसे ऊपर बताया जा रहा है.

दबंग 3

सलमान खान की यह फिल्म धमाका करने के लिए तैयार है. फिलहाल फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम किया जा रहा है. अरबाज खान के मुताबिक जैसे ही सलमान बाकी फिल्मों से फ्री हो जाएंगे, दबंग 3 पर काम शुरु हो जाएगा.

सूरज बड़जात्या की फिल्म

खबरों की माने तो सूरज बड़जात्या की फिल्म कोरी अफवाहें हैं कि सूरज बड़जात्या की अगली म्यूजिकल फिल्म में सलमान खान होंगे. सूत्रों की माने तो फिलहाल निर्देशक फिल्म की स्क्रिप्ट पर ही काम कर रहे हैं.

बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ सकती है बाहुबली 2

मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बाहुबली 2’ रिलीज हो चुकी है. देश भर में ‘बाहुबली 2’ की धूम है. फिल्म रिलीज होते ही शो हाउसफुल हो गए. हर कोई ये जानने के लिए बेकरार है कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा. रिलीज होने से पहले ही फिल्म कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है और बॉक्स ऑफिस पर इसकी अच्छी कमाई की उम्मीद की जा रही है.

रिलीज से पहले तोड़े ये रिकॉर्ड

– बाहुबली 2 पहली बॉलीवुड फिल्म बन गई है जो 9000 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है.

– बाहुबली 2 ने सबसे महंगे टिकट होने का भी रिकॉर्ड बनाया है. ये पहली फिल्म है जिसके टिकट 2400 रुपए के बिके हैं.

– बाहुबली 2 एडवांस बुकिंग के मामले में भी सबसे आगे रही. फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 130 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. ये फिल्म हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषा में रिलीज हुई है.

– इसी के साथ फिल्‍म ने ‘दंगल’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. फिल्म की 10 लाख टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है.

– बाहुबली 2 पहली भारतीय फिल्म बन गई है जो अमेरिका में 800 स्क्रीन पर रिलीज की गई है.

रिलीज होने के साथ ही लोगों में फिल्म ‘बाहुबली 2’ का क्रेज देखकर ऐसा लग रहा है मानो फिल्म अब तक की सारी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने वाली है. बता दें कि ‘बाहुबली’ साल 2015 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 655 से ज्यादा की कमाई की थी.

‘बाहुबली 2’ तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में रिलीज की गई है. ‘बाहुबली 2’ खुद से ज्यादा कमाई करने वाली इन 10 फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ सकती है.

पीके – 792 करोड़

दंगल – 730 करोड़

बाहुबली – 655 करोड़

बजरंगी भाईजान – 626 करोड़

धूम 3 – 585 करोड़

सुल्तान – 584 करोड़

प्रेम रतन धन पायो – 432 करोड़

चेन्नई एक्सप्रेस – 432 करोड़

3 इडियट्स – 395 करोड़

दिलवाले – 394 करोड़

आपको बता दें कि ‘बाहुबली 2’ रिलीज से पहले ही फिल्म ने अपने सैटेलाईट राइट्स के ज़रिए अपनी करोड़ों वसूल कर चुकी है.

बॉलीवुड में एंट्री करने को तैयार हैं ये स्टार किड्स

बॉलीवुड की नई जनरेशन इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है. और इसकी वजह है उनका स्टार किड होना. ऐसे में बड़े से बड़ा डायरेक्‍टर उन्‍हें लॉन्‍च करना चाहता है. हम आपको ऐसे स्‍टार किड्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो जल्‍द ही बॉलीवुड में डेब्‍यू करने वाले हैं.

सारा अली खान

बॉलीवुड के नबाव सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान जल्‍द ही बॉलीवुड में डेब्‍यू करने वाली हैं. सारा कोलंबिया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही हैं. बॉलीवुड में चर्चा थी कि वो करण जौहर की फिल्‍म से डेब्‍यू करेंगी.

खुशी कपूर

खुशी कपूर श्रीदेवी और बोनी कपूर की बड़ी बेटी हैं. खुशी मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्‍कूल से पढ़ाई कर रही हैं. खुशी कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.

नव्‍या नवेली नंदा

अमिताभ बच्‍चन की नातिन और श्वेता नंदा की बेटी नव्‍या नवेली नंदा जल्‍द ही बॉलीवुड में इंट्री कर सकती हैं. नाव्‍या लंदन के सेवनहॉक्‍स स्‍कूल से ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही हैं.

आलिया इब्राहिम

पूजा बेदी और फरहान फर्नीचरवाला की बेटी आलिया इब्राहिम का जन्‍म 28 नवंबर 1997 को हुआ था. आलिया को आर्ट, राइटिंग और फिल्‍म मेकिंग के लिये अवॉर्ड भी मिल चुका है. हाल ही में आलिया वोग मैग्जीन के पेज पर भी नजर आईं थीं.

इब्राहिम अली खान

इब्राहिम अली खान नबाव सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे हैं. नबाव के हैंडसम बेटे को ब्रेक देने के लिये बॉलीवुड के टॉपमोस्‍ट प्रोड्यूसर इब्राहिम को लॉन्‍च करना चाहते हैं.

कृष्णा श्रॉफ

बॉलीवुड एक्‍टर जैकी श्रॉफ और आयशा श्रॉफ की बेटी कृष्‍णा श्रॉफ जल्‍द ही बॉलवुड में डेब्‍यू करने वाली हैं. कृष्‍णा अक्‍सर अपने हॉट अवतार के साथ सोशल मीडिया पर सनसनी फैलाती हुई नजर आती हैं.

आलिया कश्यप

आलिया कश्‍यप फिल्‍म डॉयरेक्‍टर अनुराग कश्‍यप की बेटी श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर की बेहद करीबी दोस्‍त हैं. जल्‍द ही अनुराग अपनी बेटी को किसी फिल्‍म में लॉन्‍च कर सकते हैं.

आरव कुमार

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय और ट्विंकल खन्‍ना के बेटे आरव कुमार का जन्‍म 15 सितंबर 2002 को हुआ था. आरव कराटे में ब्राउन बेल्‍ट हैं. उन्‍होंने जूडो नेशनल चैम्पियनशिप में गोल्‍ड भी जीता है.

त्रिशला दत्‍त

त्रिशला दत्‍त बॉलीवुड स्‍टार संजय दत्‍त और उनकी पहली पत्‍नी रिचा शर्मा की बेटी हैं. त्रि‍शला न्‍यूयॉर्क के जॉन जे कॉलेज आफ क्रिमिनल जस्टिस से लॉ की पढ़ाई कर रही हैं. चर्चा थी कि त्रिशला इंडिया आने की तैयारी कर रही हैं.

पालोमा ढिल्‍लोन

21 साल की पालोमा ढिल्‍लोन पूनम ढिल्‍लोन की बेटी हैं. पालोमा अपनी मां की तरह ही खूबसूरत हैं. बॉलीवुड में चर्चा है कि पालोमा जल्‍द ही डेब्‍यू करने वाली हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें