केबीसी के साथ छोटे पर्दे पर लौट रहे हैं बिग बी

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन नए साल में गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के नए सीजन में नजर आएंगे. इसका ऐलान खुद बिग बी ने सोशल मीडिया पर किया है. अमिताभ का कहना है‌ कि अगले साल 2017 में मैं ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के नए सीजन में नजर आ सकता हूं.

बता दें कि ‘कौन बनेगा करोड़पति साल 2000 में शुरू किया गया था. शो इतना हिट रहा कि नए सीजन के साथ इसे लॉन्च किया जाने लगा. हालांकि शो कुछ ज्यादा ही लंबे गैप के बाद आता है, लेकिन ऑडियंस इसका बेसब्री से इंतजार करती है. इस बार भी शो नए रूप-रंग के साथ पेश किया जाएगा.

‘भाभी जी’ फेम एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने रचाई शादी!

‘भाभी जी घर पर हैं’ की अनीता भाभी यानी सौम्या टंडन ने शादी कर ली है. खबर है कि सौम्या ने अपने ब्वॉयफ्रेंड सौरभ देवेन्द्र सिंह के साथ एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी रचा ली है. पिछले 10 साल से दोनों रिलेशन में हैं और एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.

इस मामले को लेकर सौम्‍या ने कहा, ‘मैं इस बारे में कोई कमेंट नहीं करना चाहती हूं. मैं अपनी निजी जिदंगी में क्‍या करती हूं इस बारे में लोगों को जानने की जरूरत नहीं है. मेरी जिंदगी आपके सवाल-जवाब का हिस्‍सा नहीं है. एक बार भी निजी जिदंगी के बारे में बात कर ली तो लोग और सवाल करेंगे. दुनिया हर मिनट की डिटेल जानना चाहती है. मैं अपनी निजी बातों को लोगों के बीच नहीं ले जाना चाहती.’

सूत्रों की मानें तो सौम्या टंडन और सौरभ देवेन्द्र सिंह तब से दोस्त हैं जब उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम भी नहीं रखा था. सौम्या को एंक्टिग के लिए सौरभ ने ही प्रेरित किया था.

बता दें कि जिम्मी शेरगिल जल्द ही भाभीजी घर पर हैं शो में एक ट्विस्ट लाने वाले हैं. इसमें वो अपने तनु वेड्स मनु के लुक में दिखेंगे. इस मशहूर कॉमेडी शो में वो अपने लिए दुल्हन ढूंढते हुए नजर आएंगे.

इस वीकेंड के स्पेशल एपिसोड में विभूति (आसिफ शेख) एक मैरिज ब्यूरो की शुरुआत करते हैं जिसमें जिम्मी दुल्हन ढूंढने के लिए पहुंचेंगे. एक्टर अपनी फिल्म तनु वेड्स मनु के राजा अवस्थी के किरदार में ही नजर आएंगे.

इस फिल्म में देखें मोदी के सपनों की झलक

देश के पीएम नरेंद्र मोदी के वैसे तो करोड़ों फैन हो गए हैं. पीएम मोदी के नाम से कई एफबी पेज, व्हाट्सएफ ग्रुप बन चुके हैं. इसी क्रम में एक और नई खबर सामने आई है. बिहार के एक फिल्ममेकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके विकास के एजेंडे पर फिल्म बनाई है. फिल्ममेकर और को-डायरेक्टर सुरेश झा ने बताया कि 2 घंटे और 15 मिनट की फिल्म ‘मोदी का गांव’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इसका पोस्ट-प्रोडक्शन जारी है. अगले साल जल्द ही यह फिल्म प्रदर्शित की जाएगी.

बायोपिक फिल्म नहीं

सुरेश झा निर्देशित और निर्मित फिल्म मोदी का गांव जल्द रिलीज होगी. इस बारे में फिल्म निर्देशक सुरेश झा का कहना है कि यह बायोपिक फिल्म नहीं है. झा ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि नरेंद्र मोदी की भूमिका मुंबई के व्यापारी और मोदी के हमशक्ल विकास महांते ने निभाई है.

मेगा प्रीमियर की तैयारी

बता दें कि मध्यम बजट की इस फिल्म में टेलीविजन अभिनेता चंद्रमणि एम. और जेबा. ए अन्य महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगे. फिल्म की कहानी के बारे में झा ने बताया कि जेबा बिहार में एक भीषण बाढ़ में बह जाती है, लेकिन उसे एक एनजीओ द्वारा बचाया गया और अध्ययन के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका भेजा गया.

जानकारी के अनुसार निर्माता निर्देशक इसके मेगा प्रीमियर की तैयारी में हैं. झा ने बताया कि फिल्म की व्यापक रूप से शूटिंग पटना, दरभंगा और मुंबई में हुई. ‘मोदी का गांव’ में संगीतकार मनोजानंद चौधरी ने सात गीत दिए हैं. यह फिल्म तुषार ए. गोयल द्वारा सह-निर्देशित है.

शूटिंग पूरी, पोस्ट-प्रोडक्शन जारी

सुरेश झा ने बताया कि 2 घंटे और 15 मिनट की फिल्म ‘मोदी का गांव’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है. पोस्ट-प्रोडक्शन चरण में है. फिल्म कुछ महीने के भीतर सिनेमाघरों में हिट होने की उम्मीद है.

शाहरुख की राज ठाकरे से मुलाकात के मायने

रविवार, 11 दिसंबर की रात राजनैतिक दल ‘महाराष्ट्र नव निर्माण’ सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे के मुंबई में उनके निवास स्थान ‘कृष्ण भुवन’ जाकर शाहरुख खान की मुलाकात ने एक नया बवंडर खड़ा कर दिया है. यूं तो शाहरुख खान ने राज ठाकरे से मुलाकात को लेकर चुप्पी साध रखी है. उन्होंने पत्रकारों से इस मुलाकात को लेकर कुछ भी नहीं कहा. मगर जैसे ही मीडिया में खबर फैली कि शाहरुख खान रात के अंधेरे में राज ठाकरे से मिलने उनके घर पहुंचे हैं, वैसे ही मीडिया और बौलीवुड में चर्चाएं गर्म हो गई कि शाहरुख खान अपनी 25 जनवरी को प्रदर्शित होने वाली फिल्म ‘रईस’ को सही सलामत प्रदर्शित करवाने में सफल होने के लिए राज ठाकरे के सामने घुटने टेकने गए हैं.

राज ठाकरे के घर के अंदर शाहरुख खान और राज ठाकरे के बीच क्या बात हुई, इस पर शाहरुख खान ने भले ही चुप्पी साध ली हो, मगर अपने घर से शाहरूख खान के विदा लेते ही राज ठाकरे ने मीडिया को बता दिया कि शाहरुख खान उनके पास अपनी फिल्म ‘रईस’ की पाकिस्तानी हीरोईन माहिरा खान को लेकर सफाई देने आए थे.

राज ठाकरे ने मीडिया से कहा, ‘‘शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है. पिछले कुछ समय से खबरें फैली हुई हैं कि फिल्म ‘रईस’ में अभिनय कर चुकी पाकिस्तानी अदाकारा माहिरा खान अब फिल्म का प्रचार करने के लिए भारत आ रही हैं. शाहरुख खान इसी बात पर सफाई देने आए थे. शाहरुख खान ने हमसे कहा है माहिरा खान भारत नहीं आएंगी और भविष्य में वह किसी भी पाकिस्तानी कलाकार के साथ काम नही करेंगे.’’

उड़ी पर आतंकवादी हमले के बाद पूरे देश में पाकिस्तानी कलाकारों के खिलाफ विरोध का माहौल बना हुआ है. राज ठाकरे की पार्टी ‘मनसे’ ने पाकिस्तानी कलाकारों के खिलाफ  विरोध का झंडा बुलंद करते हुए ऐलान कर रखा है कि उनकी पार्टी उन फिल्मों को प्रदर्शित नहीं होने देगी, जिन फिल्मों में पाकिस्तानी कलाकारों ने अभिनय किया है. इसके बाद करण जोहर ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देंवेन्द्र फड़नवीस की मौजूदगी में राज ठाकरे के साथ मिलकर समझौता किया था कि निर्माता ‘आर्मी वेलफेअर फंड’ में 5 करोड़ रूपए देगा और वह भविष्य में किसी भी पाकिस्तानी कलाकार को अपनी फिल्म का हिस्सा नही बनाएंगे. उसके बाद करण जोहर अपनी फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ को प्रदर्शित कर पाए थे. फिल्म ने बाक्स आफिस पर अच्छा व्यापार किया. पर बौलीवुड से जुड़ा हर शख्स व मीडिया का मानना है कि यदि पाकिस्तान कलाकार फवाद खान के इस फिल्म में होने की वजह से फिल्म विवादों में न आती, तो इस फिल्म को इतनी सफलता मिलना मुश्किल था.

बहरहाल, करण जोहर का अपनी फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ को रिलीज करने के लिए यह समझौता फरहान अख्तर को रास नही आया. फरहान अख्तर ने खुले आम घोषणा की कि वह अपनी कंपनी ‘‘एक्सेल इंटरटेनमेंट’’ की फिल्म ‘‘रईस’’, जिसमें शाहरुख खान व माहिरा खान की मुख्य भूमिका है, को  प्रदर्शित करेंगे, मगर वह‘आर्मी वेलफेयर फंड’ में पांच करोड़ रूपए नहीं देंगे. उस वक्त फरहान अख्तर ने बयान दिया था-‘‘करण जोहर ने अपनी फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ को प्रदर्शित करने के लिए जो समझौता किया है, वह गलत परंपरा है.‘आर्मी वेलफेअर फंड’ में पांच करोड़ देने का सवाल ही नहीं उठता, जब खुद वह इस तरह की रकम लेने से इंकार कर चुके हों.’’

इतना ही नहीं उसी वक्त फरहान अख्तर ने कहा था-‘‘हम टैक्स देते हैं. हमारी सुरक्षा सरकार का दायित्व है. फिल्म रिलीज हो सके, यह सरकार का दायित्व है.’’ उस वक्त बौलीवुड के बहुत बड़े तबके ने फरहान अख्तर की पीठ ठपठपायी थी. मगर तब ‘‘सरिता’’ पत्रिका ने 30 अक्टूबर को लिखा था कि,‘‘ क्या अडिग रहेंगे फरहान?’’ 

लेकिन रात के अंधेरे में जिस तरह फिल्म ‘रईस’ के मुख्य अभिनेता शाहरुख खान ने राज ठाकरे के घर जाकर उनसे मुलाकात की और पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा को लेकर सफाई दी, उससे यह बात साफ तौर पर जाहिर होती है कि फरहान अख्तर ने राज ठाकरे के सामने अप्रत्यक्ष रूप से घुटने टेक दिए..बालीवुड में इस बात पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं कि शाहरुख खान ने राज ठाकरे से वार्ता करने के लिए रात का अंधेरा ही क्यों चुना?

बरहहाल, शाहरुख खान के इस कदम से यह बात साफ हो जाती है कि बौलीवुड से जुड़ा हर शख्स हमेशाराजनैतिक पार्टियों के सामने नतमस्तक रहता है.

तो वहीं बौलीवुड का एक तबका यह मानता है कि राज ठाकरे से इस तरह मुलाकात के पीछे शाहरुख खान का मकसद अपनी फिल्म ‘रईस’ को विवादों में लाना है, जिसका फायदा वह बाक्स आफिस पर उठाना चाहते हैं. इसके अलावा उन्हे ‘काबिल’ का डर भी सता रहा है. इसलिए भी वह ऐन केन प्रकारेण ‘रईस’ को सुर्खियों में रखना चाहते हैं. पर शाहरुख खान यह भूल गए कि इससे फरहान अख्तर की कथनी और करनी का अंतर भी लोंगों की समझ में तो आएगा ही.

दारा सिंह बनना चाहते हैं अक्की

बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक का ट्रेंड चल रहा है. एथलीट मिल्खा सिंह, क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी, सरबजीत और पहलवान महावीर सिंह फोगट की बायोपिक के बाद दर्शकों को सचिन तेंदुलकर और अब्दुल कलाम की बायोपिक का इंतिजार है.

दर्शक वास्तविक किरदारों की जीवनी पर आधारित इन फिल्मों को काफी पसंद कर रहे हैं. बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने दिग्गज पहलवान और अभिनेता दारा सिंह का किरदार निभाने की इच्छा जाहिर की है. दिवंगत अभिनेता दारा सिंह के जीवन पर आधारित किताब ‘दीदारा अक्का दारा सिंह’ के विमोचन के अवसर पर मौजूद अक्षय ने यह इच्छा जाहिर की.

अक्षय ने कहा कि अगर कभी दारा सिंह के जीवन पर फिल्म बनती है, तो वह इसमें उनका किरदार निभाना चाहेंगे. उन्होंने कहा, ‘अगर बिंदू (दारा सिंह के बेटे) मुझसे कहते हैं, तो मैं दारा सिंह का किरदार निभाना चाहूंगा.’

अक्षय ने कहा, ‘वह (दारा सिंह) लंबी-चौड़ी कद काठी के इंसान थे और उनकी इस छवि को पाने के लिए मुझे दो साल तक अभ्यास की जरूरत है.’ आपको बता दें कि 2012 में दारा सिंह का निधन हो गया था.

नेल पेंट लगाने के बाद कभी ना करें ये काम

नेल पेंट खरीदना और लगाना लड़कियों को बहुत पसंद होता है. भले ही नेल पेंट को हर रोज न लगा पाएं लेकिन वीकेंड में नेल पेंट लगाना हर लड़की पसंद करती है.

अगर नेल पेंट लगाते ही आपकी नेल पॉलिश कुछ ही देर बाद खराब हो जाती है तो जानिए नेल पेंट को टिकाए रखने के कुछ आसान टिप्‍स.

नेल पेंट लगाने के बाद तुरंत बाद उस पर पानी नहीं डालें

अगर आपको लगाता है कि नेल पेंट सुखाने में सिर्फ पांच मिनट लगते हैं तो ऐसा नहीं है. नेल पेंट लगाने के तुरंत बाद नाखून पर पानी डालने और नहाने से बचें.

किचन के काम न करें

नेल पेंट लगाने के बाद किचन के काम जैसे, सब्‍जी काटना, बर्तन धुलना या खाना बनाना आदि करने से बचें. नेल पेंट तुरंत तो सूखता नहीं है इसलिए जब भी नेल पेंट लगाएं तो ध्‍यान रखें कि आपको उसके तुरंत बाद कोई काम न करना हो.

कपड़े न धोने लगें

नेल पेंट लगाने के तुरंत बाद कभी भी करड़े ना धोएं.

तुरंत बिस्‍तर में न जाएं

नेल पेंट लगाने के बाद तुरंत सोने मत चली जाएं. अगर आप बिस्‍तर में लेट गई और आपके नाखून तकिए या चादर में उलझ गए तो आपका नेल पेंट बिगड़ सकता है.

रैड राइस कोकोनट पुडिंग

सामग्री

1-1/2 कप पके हुए रैड राइस

1/2 कप कोकोनट मिल्क

1/2 कप दूध

1/2 कप ब्राउन शुगर

वैनिला ऐक्सट्रैक्ट की कुछ बूंदें

3-4 काफिर लाइम लीव्स कटे

1/2 छोटा चम्मच रोजवाटर

आधा आम छिलका निकला कटा हुआ

1/2 छोटा चम्मच नीबू का रस.

विधि

एक पैन में कोकोनट मिल्क और दूध को गरम कर के इस में रैड राइस डालें. अब इस में ब्राउन शुगर, वैनिला ऐक्सट्रैक्ट, काफिर लाइम लीव्स व नीबू का रस मिला कर दूध के सूख जाने तक पकाएं.

आंच से उतारने से पहले इस में रोजवाटर मिला दें. आम के टुकड़ों से सजा कर गरमगरम या ठंडा सर्व करें.

व्यंजन सहयोग

शैफ रनवीर बरार

अगर कर रही हों सर्दियों में सफर

सर्दियों के मौसम में घूमने का मजा डबल हो जाता है. इस मौसम में आप ज्यादा भाग-दौड़ कर सकती हैं क्योंकि इस मौसम में गर्मीयों के मुकाबले थकान कम होती है. अगर आप दोस्तों, हमसफर या परिवार के साथ कहीं जाने के प्लैन बना रही हैं तो इससे बेहतर मौसम कोई हो नहीं सकता. पर घूमने जाते वक्त अक्सर हड़बड़ी और ऐक्साइटमेंट में हमसे छोटी-छोटी गलतियां हो जाती हैं, जिसकी वजह से घूमने का सारा मजा किरकिरा हो जाता है. कुछ बातों का खास ख्याल रखें ताकि आपको नई जगह जाकर परेशानियों का सामना न करना पड़ें.

1. बजट बनायें

बजट बनाना बहुत जरूरी है. बिना बजट के आप बेमतलब के खर्च करेंगी. डेस्टिनेशन पर पहुंचने के बाद कुछ इमरजेंसी खर्च होंगे. पर आप इन सब बातों को अपने बजट में शामिल करें. इससे आप ही को सहुलियत होगी.

2. डेस्टीनेशन की हो पूरी जानकारी

आप जहां भी जा रही हो, उस जगह के बारे में पूरी जानकारी इकट्ठा कर लें. वहां के वेदर के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लें. ऐसे लोगों से बात करें जो वहां जा चुके हों या फिर इंटरनेट का सहारा लें.

3. स्वास्थय का रखें खास ख्याल

दूर देश में अपना और अपनों के हेल्थ का खास ख्याल रखें. अपने पास जरूरी दवायें रखना न भूलें.

4. रखें ढेर सारे ऊनी कपड़े

ठंड का मौसम है तो अपने ट्रैवेल बैग में ऊनी कपड़ें जरूर रखें. लेकिन ध्यान रहे बैग ज्यादा हेवी न हो. वरना आप बोझ ढोने के चक्कर में ट्रीप ऐंजॉय नहीं कर पायेंगी. अगर आप किसी गर्म जगह पर जा रही हैं तो ऊनी के साथ-साथ वहां की जलवायु के आधार पर कपड़ें रखें.

5. ऑनलाइन बुक करें होटल

मंजिल पर पहुंचकर होटल के लिए घूमना डेस्टीनेशन को एक्सप्लोर करने का अच्छा तरीका है. पर जब आप फैमिली के साथ ट्रेवल कर रही हैं तो यह अच्छा आइडिया नहीं है. इसलिए ऑनलाइन होटल बुक करने में ही भलाई है.

6. डेस्टिनेशन के आसपास के जगह भी जायें

अपने डेस्टिनेशन के आसपास के जगहों के बारे में भी पता करें. इससे आप एक से ज्यादा जगह घूम सकेंगी और अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम भी स्पेंड कर पायेंगी.

7. फोन में हो पेमेंट ऐप

नोटबैन के दौर में आपके फोन में पेमेंट ऐप होने ही चाहिए. इसके साथ ही अपने पास क्रेडिट और डेबिट कार्ड रखें.

अक्षय बनेंगे सुनील दत्त!

बॉलीवुड फिल्मकार राजकुमार हिरानी, संजय दत्त के जीवन पर फिल्म बनाने जा रहे हैं. जब से संजय दत्त पर बायोपिक बनने की खबर आई है तभी से सुनील दत्त के किरदार को ले कर कयास लगाए जा रहे हैं.

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय खन्ना सिल्वर स्क्रीन पर सुनील दत्त का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं. पहले खबर थी कि जैकी श्रॉफ इस भूमिका को निभाने वाले हैं.

फिल्म में मुख्य भूमिका के लिये रणबीर कपूर का चयन किया गया है. राजकुमार हिरानी इस फिल्म की शूटिंग 2017 में शुरू करेंगे. इन दिनों रणबीर कपूर इसकी तैयारी कर रहे हैं.

इस फिल्म में संजय दत्त की दो महिला मित्रों की भूमिका के लिए सोनम कपूर और अनुष्का शर्मा को पहले से ही साइन कर लिया गया है.

‘दिल चाहता है’ के सीक्वल के लिए आमिर की पसंद

अभिनेता आमिर खान ‘दिल चाहता है’ के सीक्वल में अभिनेत्री फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा को मुख्य किरदारों में देखना चाहते हैं. फातिमा और सान्या ने फिल्म ‘दंगल’ में महावीर फोगट (आमिर खान) की बेटियां बबिता और गीता का किरदार निभाया है. आमिर फिल्म ‘दंगल’ के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंचे थे.

जब आमिर से पूछा गया कि फिल्म ‘दिल चाहता है’ के सीक्वल में वह किस अभिनेत्री को देखना चाहते हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि वह फातिमा और सान्या को मुख्य किरदारों में देखना चाहते हैं.

बता दें, 2001 में आई फिल्म ‘दिल चाहता है’ में आमिर खान के अलावा सैफ अली खान, अक्षय खन्ना, प्रीति जिंटा, सोनाली कुलकर्णी और डिंपल कपाडिया मुख्य भूमिकाओं में थीं. यह फरहान अख्तर द्वारा निर्देशित उनकी पहली फिल्म थी, जो तीन युवा दोस्तों के जीवन पर आधारित थी.

इस फिल्म ने ‘सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म’ के लिए 2001 में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीता और इसने ग्रामीण क्षेत्रों की तुलना में देश के शहरी क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन किया.

इस फिल्म की एक रोचक बात यह थी कि फिल्म में आकाश की भूमिका के पहले आमिर को सिड (सिद्धार्थ) का रोल दिया गया था, लेकिन बाद में आमिर को आकाश के किरदार के लिए चुना गया. उसके बाद सिड की भूमिका के लिए अभिषेक बच्चन को यह प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन अभिषेक ने उसे ठुकरा दिया और बाद में अक्षय खन्ना सिड की भूमिका में नजर आए.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें