चार दिन पांच सितारा होटल में बंद रहे रितिक रोशन

6 जनवरी को रितिक रोशन की फिल्म ‘काबिल’ प्रदर्शित होगी, जिसका निर्माण उनके पिता राकेश रोशन व निर्देशन संजय गुप्ता ने किया है. इस फिल्म में रितिक रोशन ने एक अंधे युवक का किरदार निभाया है, जो कि एक आम इंसान की ही तरह नृत्य करता है, गीत गाता है और मारा मारी भी करता है. इस फिल्म के प्रदर्शन की तारीख नजदीक आने के साथ साथ इस फिल्म व रितिक से जुड़ी कुछ बातें धीरे धीरे सामने आने लगी हैं.

सूत्रों का दावा है कि फिल्म ‘काबिल’ की शूटिंग शुरू होने से चार दिन पहले रितिक रोशन अचानक गायब हो गए थे और पूरे चार दिन तक वह हर किसी से दूर थे. सूत्रों का दावा है कि रितिक रोशन अपनी फिल्म के कठिन किरदारों की तैयारी के लिए हर फिल्म से पहले कुछ दिन गायब हो जाते हैं. इस बार ‘काबिल’ की शूटिंग शुरू करने से पहले अपने आपको अंधे युवक के किरदार में ढालने के लिए रितिक रोशन खुद को चार दिन तक मुंबई के एक पांच सितारा होटल के कमरे में बंद कर लिया था. इन चार दिनों में वह किसी से नहीं मिले. उन्होंने अपना मोबाइल फोन भी बंद करके रखा हुआ था.

सूत्र दावा कर रहे हैं कि इन चार दिनों में उस होटल के बंद कमरे में रितिक रोशन केवल अपने किरदार की तैयारी करते रहे. वह होटल के कमरे में एक अंधे युवक की तरह आंखे बंद करके चलने, नृत्य करने आदि की तैयारी कर अपने अंदर इस किरदार को घोलते रहे. जब उन्हें यकीन हो गया कि उन्होंने इस किरदार को पूरी तरह से आत्मसात कर लिया है, तभी वह होटल के कमरे से बाहर निकले थे.

पर अभी तक इस फिल्म को लेकर खुद रितिक रोशन कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं. उधर बॉलीवुड में चर्चा है कि रितिक रोशन के लिए यह फिल्म काफी कठिन साबित होने वाली है. इस फिल्म के प्रदर्शन के बाद लोग सिर्फ उनके अभिनय को ही नहीं परखेंगे, बल्कि उनके अभिनय की तुलना रानी मुखर्जी के अभिनय से करेंगें. सभी को पता है कि फिल्म ‘ब्लैक’ में रानी मुखर्जी ने अंधी लड़की का किरदार निभाकर काफी शोहरत व पुरस्कार बटोरे थे.

गौहर खान गायक रूपिन पाहवा से रचाएंगी शादी?

गौहर खान अपनी अदाकारी की बनिस्पत अपने रोमांस को लेकर ही हमेशा चर्चा में रहती हैं. अभिनेता कुशल टंडन संग गौहर खान के रिश्ते काफी चर्चा में रहे हैं. दोनों कुछ वर्ष लिव इन रिलेशनशिप में भी रहे. मगर अंततः दोनों के बीच कड़वाहट के साथ अलगाव हो गया.

कुछ समय पहले फिल्म व टीवी अभिनेता हर्षवर्धन राणे के साथ भी उनके रोमांस की काफी चर्चा रही, पर खुद गौहर खान ने ही सोशल मीडिया का सहारा लेकर हर्षवर्धन राणे के संग कोई भी रिश्ता न होने का ऐलान किया. तब से बॉलीवुड में कयास लगाए जा रहे थे कि आखिर गौहर खान किसे छिपा रही हैं?

आखिरकार अब गौहर खान की जिंदगी में अहमियत रखने वाले इंसान का चेहरा सामने आ चुका है. अंग्रेजी की एक वेबसाइट ने ऐलान किया है कि इन दिनों गौहर खान दिल्ली के मशहूर गायक रूपिन पाहवा के संग रोमांस फरमा रही हैं. गौहर खान के अति नजदीकी सूत्रों का दावा है कि गौहर खान व रूपिन का यह रिश्ता महज तीन माह पुराना है. सूत्रों का दावा है कि इन दोनों की मुलाकात लगभग चार माह पहले मुंबई में ही एक समारोह में हुई थी. यह मुलाकात दोस्ती व प्रेम संबंधों में इतनी जल्दी बदली कि लोग सोच भी नहीं पाए.

उसके बाद हाल ही में मुंबई में संपन्न कोल्डप्ले समारोह में यह दोनों एक साथ गलबहियां करते हुए ‘कोल्डप्ले’ का मजा लूटते हुए नजर आए. इसका एक वीडियो भी अब वायरल हो चुका है. इतना ही नहीं गौहर खान ने मुंबई में एक पेंटहाउस खरीदा है. गौहर ने अपने इस पेंटहाउस में गृहप्रवेश पूजन के बाद पार्टी आयोजित की, जिसमें रूपिन पाहवा मौजूद थे. इस पार्टी में जिस तरह दोनों एक दूसरे के साथ चिपके हुए थे, उससे लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि अब गौहर खान को सच्चा प्यार नसीब हो गया है.

कम खर्च में करें ज्यादा ट्रेवल

परिवार के साथ छुट्टियां मनाना किसे अच्छा नहीं लगता, पर कई बार बजट बिगड़ने के डर से हम अपना मन मारकर रह जाते हैं. टिकट से लेकर होटल के दाम पीक सीजन में आसमान छूने लगते हैं. पर आप कुछ टिप्स अपनाकर कम पैसे में ज्यादा ट्रेवल कर सकती हैं.

पीक सीजन में न बनायें प्लान

फ्लाइट टिकट के दाम महीने और सीजन के हिसाब से बदलते रहते हैं. विकेंड में फ्लाइट के टिकट के दाम बहुत बढ़ जाते हैं. अगर आप विकेंड में ट्रेवल न करें और घूमने के लिए पैसे बचायें. अगर आपके पास समय है तो आप इनडायरेक्ट फ्लाइट ले सकती हैं. इससे पैसे बचेंगे और आप एक से अधिक डेस्टीनेशन ट्रेवल कर सकेंगी.

अगर आपके घर से हवाईअड्डा नजदीक है तो ये जरूरी तो नहीं कि आपकी फ्लाइट भी सस्ती होगी. अच्छे से रिसर्च करके ट्रेवल करें.

खाना साथ लेकर चलें

अगर आप अपने साथ ही फूड लेकर चलती हैं तो इसके दो फायदे होंगे. पहला तो घर के खाने से सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा और दूसरा आपके खाने के पैसे भी बचेंगे.

बुक करें प्राइवेट रूम

इंटरनेट पर रेंट पर सोफे, घर, गार्डन यहां तक की भैंस भी मिल जाते हैं. कई जगह होमस्टे भी मिलते हैं. मतलब घर से दूर पर बिल्कुल घर जैसा. ये होटल से कहीं ज्यादा सस्ते होते हैं और आप कुछ नया भी सिखते हैं.

लोकल फूड का लें मजा

रेस्त्रां और होटल में खाने से अच्छा है आप लोकल कूजीन का मजा लें. ऐसे में आपका जेब भी नहीं कटेगी और आपको कुछ नया ट्राई करने का मौका मिलेगा.

टैटू बनवाने जा रही हैं तो जान लें ये बातें

टैटू बनवाने की परंपरा बहुत पुरानी है, पुराने जमाने की बात करें तो शादी के बाद अक्‍सर पति-प‍त्‍नी एक दूसरे का नाम गुदवाते थे. तो कुछ लोग अपने बच्‍चों के हाथों में अपने नाम का टैटू गुदवाते थे, जिससे यदि बच्‍चे गायब हो जाएं तो उन्‍हें पहचानने में आसानी रहे.

आजकल युवाओं के बीच फिर से ये ट्रेंड खासा लोकप्रिय हो रहा है. युवा नाम लिखवाने के साथ-साथ अलग-अलग तरह की डिजाइन्स भी अपने शरीर पर बनवाते हैं. यहां तक कि टैटू गुदवाना अब स्टाइल सिंबल बन गया है. लेकिन इसके कई खतरे भी हैं. टैटू कई तरह की संक्रामक बीमारियों का घर होते हैं. टैटू बनवाते समय सुरक्षा, सफाई और स्वास्थ्य को लेकर सावधानियां बरतनी जरूरी है.

इंक की क्‍वालिटी

टैटू आर्टिस्‍ट विकास और मिक्‍की मलानी के मुताबिक, आजकल छोटे और लो कॉस्ट आर्टिस्ट चाइनीज इंक का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो काफी खतरनाक है. इससे बचने के लिए हमेशा अच्छे आर्टिस्ट से टैटू बनवाना चाहिए.

टीका लगवाएं

आपको जानकारी के लिए बता दें कि टैटू बनवाने से पहले लोगों को हेपेटाइटिस बी का टीका लगवा लेना चाहिए. इसके अलावा आपको किसी स्पेशलिस्ट से ही टैटू बनवाना चाहिए जो इस कला में माहिर हो. स्पेशलिस्ट उपकरण और साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखते हैं. जिस जगह पर टैटू बनवाएं वहां पर रोजाना एंटीबायोटिक क्रीम जरूर लगाते रहें.

टैटू बनाने के उपकरण

आपको यह भी देखना है कि टैटू आर्टिस्ट की दुकान साफ सुथरी हो, उसके पास टैटू से जुड़े जरूरी उपकरण हों, जैसे दस्ताने, मास्क, सुई और ये सभी स्टर्लाइज्ड भी हों. अगर आपको किसी तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्या है, जैसे हृदय रोग, एलर्जी, डायबीटीज़ तब आप टैटू बनवाने से पहले अपने डॉक्टर से जरूर सलाह मश्विरा कर लें. अगर आपकी त्वचा में कल्यॉड जैसी एलर्जी होने की संभावना है तो आप परमानेंट टैटू नहीं बनवाएं.

स्‍थाई या अस्‍थाई टैटू

एक्‍पर्ट की मानें तो जो फैशन, स्टाइल के लिए टैटू बनवाने का शौक रखते हैं, उन्हें अस्थायी टैटू ही बनवाना चाहिए. ये आपकी त्वचा को नुकसान भी नहीं पहुंचाते हैं और इसे आप अपने मूड के मुताबिक बदल भी सकते हैं. इसी के साथ ये बात भी ध्‍यान रहे कि परमानेंट टैटू बनवाना जितना आसान लगता है उसे हटाना उतना ही मुश्किल हो जाता है.

बीमारियों से बचें

कॉस्‍मेटिक एक्‍सपर्ट की मानें तो टैटू से कई तरह के संक्रमण का खतरा होता है. इससे हेपेटाइटिस, एचआईवी, ग्रैनूलोमस और केल्यॉड जैसी बीमारियां फैल सकती हैं. एचआईवी और हेपेटाइटीस ए,बी,सी खून के संक्रमण से होने वाली बीमारियां हैं जो टैटू की एक ही सुई के कई लोगों पर बार बार इस्तेमाल होने से हो सकते हैं. ग्रैनूलोम्स टैटू के आस-पास शरीर में होने वाली प्रतिक्रिया से होती है. इसी तरह टैटू से त्वचा पर केल्यॉड होने का भी खतरा होता है. केल्यॉड एक तरह का घाव है जहां त्वचा लाल हो जाती है और उसमें एलर्जी हो जाती है.

विमुद्रीकरण के बाद अपनायें ये फाइनेंशियल टिप्स

विमुद्रीकरण के बाद से ही हम सभी को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आम आदमी के अलावा टीवी कलाकारों को भी नोट बंदी के कारण दिक्कतें हो रही हैं. एक टीवी कलाकर को तो अपनी शादी तक टालनी पड़ी. जब तक स्थिति पहले जैसी नहीं हो जाती हमें कैश की कमी से निपटने के लिए कुछ न कुछ तो करना ही पड़ेगा. समझदारी इसी में है कि आप अपना कैश बचाकर रखिए और खर्च के लिए ऑनलाइन सर्विस का ही प्रयोग करें.

कैश की कमी को समय ये टिप्स अपनायें-

ग्रोसरी

आप घर के लिए साग सब्जी मंडी या फिर लोकल विक्रेता से ही खरीदती होंगी. साग सब्जी की जरूरत तो हर दिन पड़ेगी, इससे समझौता नहीं हो सकता. पर अभी के दौर में आप ऑनलाइन ग्रोसरी स्टोर का रुख कर सकती हैं. बिग बास्केट, ग्रोफर जैसे ऑनलाइन स्टोर से आपको ताजी सब्जियां मिल जायेंगी और वो भी डिस्काउंट के साथ.

पब्लिक ट्रांसपोर्ट

पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग तो हम सभी करते हैं. नोट बंदी से यातायात बंदी तो नहीं हो जाएगी. इस समस्या का भी ऑनलाइन समाधान है. आप मेट्रो रिचार्ज पेटीएम द्वारा भी कर सकती हैं. अगर कैब बुक करनी है तो इसके लिए भी आप प्लास्टिक मनी का उपयोग कर सकती हैं.

दुकानों पर पेटीएम

आपके आसपास कई दुकानें होंगी जहां आप पेटीएम से भुगतान कर सकती हैं. तो अपने पेटीएम वॉलेट में पैसे डालें और ऑफलाइन शॉपिंग करें पर प्लास्टिक मनी से.

ऑनलाइन भुगतान की डालें आदत

आपने ताउम्र ऑफलाइन भुगतान से ही अपना घर चलाया है. पर वक्त के साथ आपको भी बदलना होगा. अगर आपको ऑनलाइन भुगतान की जानकारी नहीं है तो आप अपने परिवार की मदद ले सकती हैं. पर जब हर फैसीलिटी ऑनलाइन उपलब्ध है तो आप उसका यूज करना भी सीख लीजिए.

सर्दियों में घटायें बिजली बिल

सर्दियां आ गई हैं. प्यार के मौसम में भी बिजली का बिल सताता है. घर में इतने एप्लायंस जो चलते हैं. माना की गर्मी के मौसम में बिजली का बिल सातवें आसमान पर होता है. पर सर्दियों में भी इसमें कुछ खास कमी नहीं आती. ये टिप्स अपनाकर सर्दियों में मैनेज करें बिजली का बिल-

1. नहाने में ज्यादा समय न लगायें

यूं तो सर्दियों में नहाने से बहुत से लोग कतराते हैं. पर सभी ऐसे नहीं होते. गीजर कई घंटों तक चलाने से बिजली का बिल बहुत ज्यादा आता है. इसलिए नहाने में ज्यादा समय न लगाने में ही भलाई है. फिर आपको एक्सपोजर का भी खतरा है.

2. बल्ब को कहें बाय-बाय

सर्दियों में सूरज जल्दी डूब जाता है. इसलिए घर में लाइटें भी जल्दी ऑन कर दी जाती हैं. अगर आपके घर में अभी भी बल्ब और ट्यूब लाइट ही लगे हैं तो इन्हें चैंज करके एलईडी को घर में लाए. यह 80 प्रतिशत तक बिजली बचाता है.

4. एप्लायंस की जांच करें

अपने एप्लायंस को चैक करें. पुराने एप्लायंस ज्यादा बिजली का प्रयोग करते हैं. इसलिए समय समय पर इन्हें मैनटैन करवायें. जरूरत पड़ने पर सर्विसिंग करवाते रहें.

5. बिजली बचायें

जरूरत न पड़ने पर एप्लायंस का प्रयोग न करें. कई बार हम लाइट या एप्लायंस ऑन छोड़ देते हैं. अपने घर के मेमबर्स को भी बिजली सेव करने की आदत डलवायें.

अवॉर्ड शो में अधिक उत्साहित नहीं होतीः वाणी

अभिनेत्री वाणी कपूर पुरस्कार समारोह को महज अभ्यास मानती हैं और उन्हें इसमें उर्जा खपाना उन्हें पसंद नहीं है.

‘शुद्ध देसी रोमांस’ के साथ करियर की शुरुआत करने वाली ‘वाणी’ ने कहा, “अवॉर्ड शो में अधिक उत्साह पसंद नहीं है. यह अभ्यास है और सभी इस पर ध्यान केंद्रित करते हैं और सही मायने में कोई किसी की सराहना करना नहीं चाहता. मंच पर भाषण देने वालों को कोई नहीं सुनता.”

इसके बाद उन्होंने कहा कि ‘शुद्ध देसी रोमांस’ में आदि (फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा) ने मेरे काम को देखा और इसलिए मुझे ‘बेफिक्रे’ मिली.” ‘बेफिक्रे’ 9 दिसंबर, 2016 को रिलीज होगी.

कंगना के बाद अब तमन्ना बनेंगी क्वीन

विकास बहल के निर्देशन में बनी बॉलीवुड फिल्म ‘क्वीन’ को तमिल में दोबारा बनाया जा रहा है. इस फिल्म का नाम अभी तय नहीं किया गया है लेकिन कंगना रनौत के किरदार ‘रानी’ के लिए तमन्ना भाटिया को साइन कर लिया गया है. फिल्म अभिनेत्री रेवती के निर्देशन में बनने वाली है.

फिल्म के बारे में बात करते हुए तमन्ना ने कहा, “जब मैंने ‘क्वीन’ देखी, तो मैं इसके रीमेक का हिस्सा बनना चाहती थी. तब मुझे यह भी नहीं पता था कि यह दोबारा बनेगी या नहीं. ‘क्वीन’ खास इसलिए है, क्योंकि यह महिला केंद्रित फिल्म है, जिसने सफलता की सभी ऊंचाइयां हासिल की है.” उन्होंने बताया कि वह इसके लिए काफी उत्साहित हैं.

उन्होंने कहा, “जब मैंने ‘क्वीन’ देखी तो खुद में एक मुक्ति का भाव महसूस हुआ और मैं इसके रीमेक पर काम करने का इंतजार नहीं कर सकती. रेवती मैम इस फिल्म का निर्देशन कर रही हैं, इस वजह से यह मेरे लिए और भी खास है, क्योंकि वह ‘देवी’ में मेरी प्रेरणा थीं.” फिल्म के संवाद अभिनेत्री-फिल्मकार सुहासिनी मणिरत्नम देंगी.

एक बार फिर आरजे बनेंगी विद्या

बॉलीवुड गलियारों में टी-सीरीज और एलिप्सिस एंटरटेनमेंट मिलकर नई फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं. फिल्म का नाम ‘तुम्हारी सुलु’ होगा. इसमें लीड रोल विद्या बालन निभाएंगी. विद्या के किरदार का नाम सुलोचना होगा जिन्हें सभी सुलु के नाम से जानते हैं.

सुलु एक ऐसी लड़की का किरदार है जो देर रात रेडियो पर एक शो करती हैं. फिल्म का निर्देशन सुरेश त्रिवेणी करेंगे. इससे पहले वो टीवीसी के कुछ शो होस्ट कर चुके हैं. आईपीएल के साथ ही इंडिया-पाकिस्तान मैच के दौरान आए एड मौका-मौका में भी नजर आ चुके हैं. यह खासा चर्चित हुआ था.

भूषण कुमार ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा ‘आज के दर्शक वास्तविक सिनेमा देखना चाहते हैं जो उनसे जुड़ा हुआ हो. ‘तुम्हारी सुलु’ एक प्यारी कहानी है जो दिल को छू जाएगी. हमें गर्व है कि एलिप्सिस के साथ मिलकर हम इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं.’

निर्देशक सुरेश त्रिवेणी ने कहा, ‘तुम्हारी सुलु की कहानी विद्या के लिए बनाई गई है. मेरी पहली फिल्म में वो बतौर लीड काम करेंगी. यह मेरे लिए सम्मान की बात है. मैं करीब एक साल से इस स्टोरी के साथ जुड़ा हुआ हूं. मैं उत्सुक हूं कि कब यह परदे पर आएगी. मैं आभारी हूं कि इसके लिए बड़े प्रोड्यूसर्स मिले हैं. एलिप्सिस और टी-सीरीज का साथ पाकर यह सफर शानदार बन जाएगा.’

विद्या बालन ने कहा, ‘सुलु मतलब एक निंबू. आप स्वाद बढ़ाने के लिए निंबू का इस्तेमाल करते हैं या फिर स्वाद को बराबर करने के लिए इसका उपयोग करते हैं. मुझे लगता है कि इसके जरिए मेरा नटखटपन परदे पर निकलकर आएगा.’ फिल्म की शूटिंग अगले साल अप्रैल से शुरू होगी.

नोटबंदी के दौर में भी घूमें बेफिक्री से

विमुद्रीकरण के बाद घूमने-फिरने या ट्रेवलिंग के बारे में शायद आप सोच भी न रहे हो. पर ट्रेवलिंग के शौकीनों के बारे में जरा सोचिए. नोट बैन के बाद आम लोगों के साथ-साथ टूरिस्ट और ट्रेवेलर्स को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. विदेशी सैलानियों की परेशानी के बारे में कई रिपोर्ट और वीडियो भी जारी किए गए.

पर वो जिन्दगी ही क्या जिसमें चुनौतियां न हो? पर चिंता की बात नहीं है. नोट बंदी के इस दौर में भी आप आराम से ट्रेवल कर सकती हैं. बस आपको अपनाने होंगे ये टिप्स-

– पैकेज बुक करें: ऐसे पैकेज बुक करें जिसमें ट्रेवल से जुड़ी हर छोटी-बड़ी चीज एडेड हो. क्योंकि तंगी के माहौल में कहीं ऐसा न हो कि आपके पास खाने या शापिंग करने के लिए पैसे न बचें.

– ऑनलाइन पैमेंट: अपने डेस्टीनेशन पर पहुंचने से पहले ही ठहरने के लिए ऑनलाइन प्री बुकिंग कर लें. क्योंकि इस वक्त आप होटल ढूंढने नहीं निकल सकती.

– ट्रेवल एजेंट: ट्रेवल करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपका ट्रेवल एजेंट क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड एक्सेप्ट करता है या नहीं.

– कैब से करें ट्रेवल: ऐप बेस्ड कैब से सफर और आसान हो जाएगा.

– मोबाईल वॉलेट का करे इस्तेमाल: ऐसे कई ऐप हैं जो प्लास्टिक मनी प्रोवाइड करते हैं. मोबाईल में ऐसे ऐप डाउनलोड करें.

– एटीएम और बैंक: घर से निकलने से पहले अपने आस-पास के एटीएम और बैंक के बारे में सारी जानकारी इकट्ठा कर लें. अपने डेस्टीनेशन के आस-पास भी अपने बैंक के नजदीकी ब्रांच के बारे में जानकारी हासिल कर लें.

– आउटींग: ऐसे रेस्त्रां में खायें या ऐसी जगह से शॉपिंग करें जहां प्लास्टिक मनी वैलिड हो.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें