तो दीवारें बोल उठेंगी…

घर की रंगत निखारनी हो या फिर इंटीरियर को नया लुक देना हो तो इस काम को नए फर्नीचर और आर्टीफेक्ट्स के अलावा दीवारों पर नए कलर्स के जरिये भी कराया जा सकता है. ऑयल बाउंड डिस्टेम्पर से लेकर आज बाजार में इमल्शन व प्लास्टिक पेंट के विविध विकल्प बाजार में मौजूद हैं. ऐसे पेंट करवायें घर-

कलर सेलेक्शन

– डार्क कलर के इस्तेमाल से कमरे का आकार छोटा प्रतीत होता है. हॉल में आप गहरे रंग का इस्तेमाल कर सकते हैं.

– बच्चों के कमरों को पेंट करा रहे हैं तो उनसे भी राय लें कि वे कौन सा रंग पसंद करेंगे.

– लिविंग रूम में मिक्स्ड ऐंड मैच का इस्तेमाल चलन में है.

लिविग रूम

दोस्त का साथ हो या परिवार के दूसरे सदस्य, दिन भर की थकान मिटाने के लिए घर के हिस्से में आपसी बातचीत या फिर थोड़े मनोरंजन के लिए इस हिस्से में वक्त गुजारना पसंद किया जाता है. लिविंग रूम का आकार यदि छोटा है तो ऐसे में यहां लाइट कलर्स का इस्तेमाल करें.

बेडरूम

घर का ऐसा हिस्सा जिसका इस्तेमाल आराम करने के लिए और प्यार के कुछ पल बिताने के लिए किया जाता है. जाहिर है भरपूर आराम तभी मिलेगा, जब यह कमरा सादगी से भरा पूरा होगा. चॉकलेट ब्राउन, ब्ल्यू, और ऑफ व्हाइट कलर्स सुकून पहुंचाते हैं.

बाथरूम

बाथरूम के लिए भी चाहें तो दो अलग अलग रंगों का इस्तेमाल कर सकती हैं. यहां आप एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं. अपने बाथरूम को कंटेम्परेरी से लेकर रॉयल लुक दे सकती हैं.

किचन

किचन में अगर डार्क ब्राउन या फिर रेड कलर के कैबिनेट्स लगे हैं तो बेहतर होगा कि यहां हल्के रंग का ही इस्तेमाल किया जाए. व्हाइट और ऑफ व्हाइट रंग किचन में खूबसूरत लगता है.

नए साल में लें बचत करने का रिजोल्यूशन

पैसों की बचत करना उन कार्यों में से एक है जो कहना वास्तव में करने से बहुत आसान है. लंबे समय में पैसा बचाना समझदारी है, लेकिन हम में से बहुत से लोग अभी भी इसे करने में कठिनाई महसूस करते हैं. बचत के लिए खर्च कम करने के अलावा भी और कई रास्ते हैं, जिससे थोड़ी बचत हो सकती है.

अपनी आय को बढ़ाने के साथ-साथ मौजूदा पैसों को कैसे अच्छी तरह से खर्च करें, इस पर भी विचार करना जरूरी है.

1. जिम्मेदारी से पैसों की बचत करें

खर्च कम करने के बजाय पैसे बचाने के लिए सबसे आसान तरीका है, यह सुनिश्चित करना कि आपको कभी भी पहली बार में पैसे खर्च करने का मौका नहीं मिलता है. अपनी मासिक आय में से एक हिस्से को बचत खाते या सेवा-निवृत्ति के खाते में जमा करें. ऐसा करके आप अपने-आप बचत कर सकती हैं, और प्रत्येक माह बचाये हुए यह पैसों को आप अपनी इच्छानुसार खर्च कर सकती हैं.

2. नए कर्ज से बचें

कुछ कर्ज अनिवार्य हैं. उदाहरण के लिए, घर के लिए कर्ज. बहुत कम लोग ही बिना लोन के घर खरीद सकते हैं. यदि आप कर्ज लेने से बच सकती हैं तो बचें. यदि कर्ज लेना जरूरी है, तो कोशिश करें कि खरीद की लागत का अधिक से अधिक भुगतान करें और कम से कम कर्ज ले ताकि कम ब्याज चुकाते हुए जल्द से जल्द कर्ज को चुका सकें.

3. उचित बचत लक्ष्य निर्धारित करें

अगर लक्ष्य निर्धारित कर लिया जाए, तो बचत करना और भी आसान हो जाता है. गंभीरता से बचत करने के लिए अपनी पहुंच के भीतर के बचत लक्ष्यों को निर्धारित करें, जो कि आपको बचत करने के लिए प्रेरित करें. घर खरीदना या सेवा-निवृत्ति जैसे गंभीर लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए वर्षों या दशकों लग सकते हैं. इन मामलों में, एक नियमित आधार पर अपनी प्रगति की निगरानी करना महत्वपूर्ण है. केवल बड़ी तस्वीर पर एक नज़र के द्वारा आप जान जाओगे कि आप लक्ष्य के कितने करीब आ गए और अभी कितना और चलना बाकी है.

4. समय-सीमा तय करें

आप खुद को लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए उचित समय सीमा दें. उदाहरण के लिए, आपने एक लक्ष्य तय किया कि अगले दो सालो में आपको घर लेना है. तो इसके लिए आपको पड़ताल करनी होगी की जिस तरह के मकान में आप रहना चाहती हैं उसकी औसत कीमत क्या है और उसी हिसाब से डाउन-पेमेंट के लिए बचत करें.

5. बजट बनायें

महत्वाकांक्षी बचत के लक्ष्यों के लिए प्रतिबद्ध होना आसान है, लेकिन जब तक आप अपने खर्चों पर नजर नहीं रखेंगी, आपके लिए उन्हें प्राप्त करना मुश्किल होगा. अपनी वित्तीय प्रगति बनाये रखने के लिए, प्रत्येक माह की शुरुआत में अपनी आय का बजट तैयार करें.

6. अपने खर्चों का हिसाब रखें

बचत करने के लिए लिमिटेड बजट रखना बहुत जरूरी है, लेकिन यदि आप अपने खर्चों का हिसाब नहीं रख पाती हैं, तो आपके लिए अपने लक्ष्यों पर टिके रहना मुश्किल हो सकता है. हर महीने के विभिन्न खर्चो का हिसाब रखने से आपको अपनी समस्या जानने और अपनी खर्चीली आदत को अपने बजट में लाने में मदद मिलेगी.

7. जल्द से जल्द बचत की शुरुआत करें

आम तौर पर बचत खातों में धीरे धीरे जोड़े गए पैसों पर एक निश्चित दर से ब्याज मिलता है. जितना ज्यादा समय के लिए पैसा बचत खाते में रखेंगे उतना ही ज्यादा ब्याज मिलेगा. इस प्रकार, संभवतः यह आपके हित में है कि आप जल्द से जल्द बचत करना शुरू करें.

‘ये रिश्ता..’ से हुई रोहन की छुट्टी

करन मेहरा और हिना खान के बाद अब रोहन मेहरा टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से रिप्लेस किए जा रहे हैं. जी हाँ इस सीरियल में बिग बॉस 10 के कंटेस्टेंट रोहन मेहरा को रिप्लेस कर दिया गया है.

नक्ष का किरदार निभाने वाले रोहन को अब आप इस सीरियल में नहीं देख पाएंगे. इस सीरियल के मेकर्स ने इस बात की पुष्टि भी कर दी है.

प्रोड्यूसर राजन शाही का कहना है कि हां ये बात सच है हम नए नक्ष को कॉस्ट करने में लगे हैं. बिग बॉस के घर में जाने से पहले रोहन ने एक एंटरटेनमेंट पोर्टल को कहा था कि ‘मैंने ये रिश्ता क्या कहलाता है में अपने पोर्शन को पूरा कर लिया है. मैं दो-तीन महीने की छुट्टी पर हूं. शो में मेरा किरदार ऑफिस के कुछ काम से बाहर रहेगा. मैंने बिग बॉस करने के लिए रास्ता निकाल लिया है. ये नम्बर वन रिएलिटी शो है और ये रिश्ता क्या कहलाता है से बड़ा प्लेटफॉर्म है. मैं हमेशा से बिग बॉस का हिस्सा बनना चाहता था और जब मुझे ऑफर मिला मैं ना नहीं कह पाया.’

लाजवाब मशरूम चिली फ्राई

मशरूम के बहुत से डिश तो आपने ट्राई किया होगा. लेकिन क्या आपने कभी मशरूम चिली फ्राई खाया है. अगर नहीं तो झटपट बनाएं लाजवाब मशरूम चिली फ्राई. जानें मशरूम चिली फ्राई बनाने की रेसिपी.

सामग्री

बीच से कटा मशरूम- 10

कटा प्याज- 1

करी पत्ता- 6

हरी मिर्च- 4

लाल मिर्च- 1

जीरा- 1/2 चम्मच

तेल- 2 चम्मच

जीरा पाउडर- 1/2 चम्मच

धनिया पाउडर- 1/2 चम्मच

लहसुन पेस्ट- 1 चम्मच

हल्दी पाउडर- 1/4 चम्मच

नमक- स्वादानुसार

काली मिर्च पाउडर- स्वादानुसार

कोकोनट विनिगर- 4 चम्मच

धनिया पत्ती- गार्निशिंग के लिए

विधि

पैन में तेल गर्म करें और उसमें लाल मिर्च, जीरा और करी पत्ता डालें. हरी मिर्च और प्याज डालकर कुछ देर तक भूनें. लहसुन पेस्ट और मशरूम डालकर अच्छी तरह से मिलाएं.

अब सभी सूखे पाउडर और नमक डालकर अच्छी तरह से मिलाएं. काली मिर्च पाउडर और विनिगर डालकर मिलाएं. धनिया पत्ती से सजा कर सर्व करें.

सौंफ की चाय, बीमारियां दूर भगाए

सौंफ का प्रयोग या तो खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए करते हैं या तो माउथ फ्रेश करने के लिए. पर इसके अलावा भी सौंफ में ऐसे कई गुण होते हैं. सौफ में ऐसे कई तत्व होते हैं जिससे आपके स्वास्थय को बहुत फायदा हो सकता है. वजन कम करने से लेकर हार्ट की परेशानियों को दूर रखने तक, सौंफ की चाय बहुत लाभदायक है.

सौंफ की चाय पीने के ये हैं फायदे:

1. पेट की परेशानियां

कई बार एसीडिटी से हमारे पेट में जलन होने लगती है. बस एक कप सौंफ की चाय पीने से आपको पेट की जलन से तुरंत राहत मिल सकती है. डायरिया, गैस की समस्या और पीरियड पेन में भी सौंफ की चाय पीने से आराम मिलता है.

2. शरीर की अंदरूना सफाई

सौंफ की चाय पीने से शरीर की अंदरूनी सफाई होती है. सौंफ की चाय शरीर से हानिकारक केमिकल्स को बाहर निकालता है. इससे यूरीन फ्लो भी नोर्मल हो जाता है. शरीर से हानिकारक केमिकल्स निकल जाने से आप रिलैक्स फील करेंगी.

3. ब्लड प्यूरिफायर

सौंफ की चाय से आपका लिवर भी हेल्दी रहता है. सौंफ की चाय से पीलिया में भी राहत मिलती है. किडनी स्टोन होने की संभावनायें भी कम हो जाती हैं.

4. एक्सट्रा फैट घटाने में सहायक

सौंफ की चाय पीने से शरीर में स्फूर्ति का संचार होता है. इससे आप और अच्छे से एक्सरसाइज कर सकते हैं और अपने शरीर का एक्सट्रा फैट कम कर सकते हैं.

5. आर्थराइटिस के दर्द में राहत

सौंफ की चाय पीने से शरीर की अंदरूनी सफाई होती है. इससे जोड़ों के दर्द में भी राहत मिलती है.

6. इम्युनिटी बढ़ाए

बिमार करने वाले बैक्टीरिया और वाइरस से लड़ने के लिए इम्यून सिस्टम का मजबूत होना बहुत जरूरी है. सौंफ की चाय पीने से इम्युनिटी बढ़ने के साथ ही जुकाम, बुखार में भी राहत मिलती है.

7. हॉर्मोनल बैलेंस

सौंफ की चाय पीने से शरीर का हॉर्मोनल बैलेंस ठीक रहता है.

8. आपके दिल का ख्याल रखे बस एक कप चाय

सौंफ की चाय में मौजूद विटामिन और एन्टीऑक्सिडेंट आपके दिल का भी ख्याल रखती है. सिर्फ एक कप चाय से आपका कोलेस्ट्रोल लेवल भी नियंत्रित रहता है.

9. रखे आपकी आंखों का ख्याल

सौंफ की चाय आपकी आंखों के लिए भी फायदेमंद है. अगर रात को नींद पूरी नहीं हुई है और सुबह बिस्तर से उठने का मन नहीं कर रहा. तो चायपत्ती की नहीं, सौंफ की चाय पीयें. आप फ्रेश फील करेंगी.

10. गर्भवती महिलाओं के लिए भी लाभकारी

अगर आप मां बनने वाली हैं तो ये चाय आपको मोर्निंग सिकनेस से राहत दिला सकती है. पर डॉक्टर की सलाह लेकर ही इस चाय का सेवन करें.

दंगल ने तोड़ा सुल्तान का रिकॉर्ड

23 दिसंबर को रिलीज हुई आमिर खान की ‘दंगल’ ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है. फिल्म ने पहले तीन दिन में 106.95 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इस तरह दंगल ने सलमान की फिल्म ‘सुल्तान’ के पहले तीन दिन की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

‘सुल्तान’ ने पहले तीन दिन में 105.34 करोड़ रुपये की कमाई की थी. हालांकि ‘दंगल’, ‘सुल्तान’ के पहले वीकेंड कलेक्शन का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई. ‘सुल्तान’ ने पांच दिन लंबे वीकेंड में 180.36 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

बता दें कि ‘दंगल’ रिलीज के तीन दिन में ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है.

सलमान-आमिर के बाद अब अक्षय करेंगे पहलवानी

आमिर खान और सलमान खान के बाद अब जल्द ही आप अक्षय कुमार को पर्दे पर कुश्ती लड़ते देख सकते हैं. खबरों की मानें तो अक्षय कुमार बिंदू दारा सिंह के पिता पहलवान और एक्टर दारा सिंह की बायोपिक का हिस्सा बन सकते हैं. हालांकि बॉलीवुड एक्टर बिंदू दारा सिंह के मुताबिक अक्षय अभी दारा सिंह के रोल को लेकर कन्फ्यूजन में हैं.

बिंदू ने कहा, “हमने फिल्म को लेकर अक्षय से बात की है. उन्होंने अब तक स्क्रिप्ट नहीं सुनी है. हालांकि यह बात उन्हें पता है कि हम चाहते हैं कि वह फिल्म में काम करें. अक्षय थोड़ी उलझन में हैं, वह सोच रहे हैं. साथ ही बिंदू ने अक्षय की तारीफ करते हुए कहा कि वह बेहद समर्पित अभिनेता हैं और जो भी करते हैं, दिल से करते हैं”.

अक्षय के साथ कम्बख्त इश्क, मुझसे शादी करोगी, हाउसफुल, हाउसफुल 2 और जोकर जैसी फिल्मों में काम कर चुके बिंदू ने कहा कि ‘अक्षय उनके पिता की बायोपिक के लिए सबसे सटीक एक्टर हैं. अक्षय को लगता है कि किरदार के लिए उन्हें और हृष्ट-पुष्ट बनने की जरूरत है, मुझे ऐसा नहीं लगता. मुझे लगता है कि उन्हें वैसा ही दिखना होगा जैसा वह ब्रदर्स फिल्म में थे या दस प्रतिशत और मजबूत दिखना होगा. मुझे लगता है कि वह दारा सिंह के रूप में शानदार होंगे’.

मीरा के ब्वॉयफ्रेंड्स की तलाश जारी हैः शाहिद

करण जोहर के शो कॉफी विद करण ने अपने हर एक एपिसोड से हमें एंटरटेन किया है| सीजन 5 में भी शाहरुख खान और आलिया भट्ट, रणवीर सिंह और रणबीर कपूर, सलमान खान, अरबाज खान और सोहेल खान के साथ करण ने हमें इन स्टार्स का कैंडिड रूप दिखाया|

करण जोहर के शो कॉफी विद करण में जल्द ही महमान बनकर शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत नजर आने वाले हैं.

स्टार वर्ल्ड ने शो के इस एपिसोड का टीजर रिलीज किया है. टीजर में दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे हैं और साथ में दोनों की केमिस्ट्री भी अच्छी लग रही है. टीजर में करण ने मीरा से पूछा कि शाहिद की सबसे खराब आदत क्या है जिस पर मीरा ने कहा कि शाहिद बहुत डकार लेते हैं.

‘कॉफी विद करण’ के हर सीजन में शाहिद कपूर करण के महमान बन कर आते रहे हैं, लेकिन 5वें सीजन में पहली बार मीरा टीवी के किसी शो में दिखाई देंगी. इसी साल अगस्‍त में माता-पिता बने इस जोड़े में मीरा यूं तो कई मौकों पर लोगों के सामने आई हैं लेकिन मीडिया से उन्‍होंने कभी बात नहीं की है.

कुछ समय पहले शाहिद कपूर ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट से एक सेल्‍फी पोस्‍ट की जिसमें मीरा और शाहिद करण के सेट पर दिखाई दे रहे थे. इस पोस्‍ट पर शाहिद ने कैप्‍शन दिया ‘ऑन द काउच विद माई लव’.

बता दें कि इससे पहले के सीजन में शाहिद एशा देओल, करीना और करिश्‍मा कपूर, प्रियंका चोपड़ा और सोनाक्षी सिन्‍हा के साथ ‘कॉफी विद करण’ के चार सीजन में नजर आ चुके हैं.

जब करण ने यह पूछा कि शादी से पहले मीरा के कितने ब्वॉयफ्रेंड थे तो शाहिद ने झट से इसका जवाब देते हुए कहा जितनी मेरी गर्लफ्रेंड थीं उससे कई जादा मीरा के ब्वॉयफ्रेंड थे और कुछ की तो अभी भी तलाश जारी है.

संध्या बहू पर लगा 16 लाख का जुर्माना

‘दीया और बाती हम’ की लीड एक्ट्रेस संध्या (दीपिका सिंह) का शो के प्रोड्यूसर शशि और सुमित मित्तल के साथ विवाद की खबर आ रही है. पिछले पांच सालों से दीपिका इस शो में सबसे खास चेहरा हैं. खबर है कि दीपिका दोनों प्रोड्यूसर के खिलाफ दीपिका अपनी शिकायत लेकर सिने ऐंड टीवी आर्टिस्ट्स असोसिएशन (CINTAA) पहुंची हैं, जिन्होंने उनपर 16 लाख रुपए का फाइन लगाया है.

दीपिका ने प्रोड्यूसर पर उनकी 1.14 करोड़ रुपए (जिसमें से 90 लाख रुपए उनकी फी और 24 लाख इंट्रेस्ट है) बकाया रकम नहीं अदा करने का भी आरोप लगाया है. दूसरी तरफ प्रड्यूसरों का कहना है कि दीपिका के सेट पर देर से आने की वजह से उन्हें काफी नुकसान हुआ है.

सूत्र की मानें तो दीपिका, जो कि इस शो के सीक्वल के लिए नहीं चुनी गई हैं, उन्हें 16 लाख का डेबिट नोट भेज दिया गया है. सूत्र के मुताबिक, ‘इन दिनों कई टीवी प्रोड्यूसर ने यह स्टैंडर्ड तरीका अपना रखा है. जब शो खत्म होने की कगार पर होता है तो पूरी बकाया राशि पे करने के बजाय वे डेबिट नोट इशू करते हैं और लेट-लतीफी की वजह से पैसे काट लेते हैं, क्योंकि लेट होने की वजह से कई तरह की लागत बेकार हो जाती है.’

हैरानी वाली बात यह है कि शशि-सुमित जैसे बेहतरीन प्रोड्यूसर और दीपिका जैसी शानदार एक्ट्रेस भी इस पचड़े में फंस गए हैं. ऐसे हालात में ब्रॉडकास्ट करने वाले भी बीच में पड़ना नहीं चाहते.

मजेदार बाद यह है कि प्रड्यूसरों ने दीपिका के खिलाफ उनके इस गैर प्रोफेशनल रवैये को लेकर सिंटा (CINTAA) में शिकायत नहीं दर्ज की. अमूमन ऐसे मामलों में प्रोड्यूसर एसोसिएशन को अप्रोच करते हैं.

आसानी से करें विदेश यात्रा

जब ऊबर के सीईओ बिना वीजा के भारत आ सकते हैं, तो आप भी बिना विजा के विदेश जा सकती हैं. अपने देश के बाहर जाना किसे पसंद नहीं है? पर वीजा के चक्कर में हर बार आपका प्लैन पोसपोन हो जाता है. पर भारत के आसपास ही कुछ ऐसे देश हैं जहां जाने के लिए वीजा की जरूरत नहीं है.

यहां जाइए बिना विदेश के-

भूटान

इस देश में आप खुलकर इंजॉय कर सकती हैं. आपको यहां बहुत खुशी होगी. इस देश को हैपियेस्ट कन्ट्री के खिताब से नवाजा गया था. यहां के लोग काफी खुश और हेल्दी रहते हैं. यहां आप अगर एक बार जाएंगी तो लौटते वक्त आपके चेहरे पर मुस्कान जरूर होगी. कई परेशानियों के बावज

मालदीव

यह देश अपने शानदार रिजॉर्ट्स के लिए जाना जाता है. अपने हमसफर के साथ यहां जायें और प्यार के कुछ पल बितायें. यहां के बीच पर घूमने का अलग ही मजा है.

मॉरिशस

यहां के सागा डांस को आप अच्छे से इंजॉय कर सकती हैं. इसके अलावा यहां के लैंडस्केप्स, एडवेंचर प्लेस और सी फूड भी आपको पसंद आएंगे. यह आपको बहुत से हिन्दी भाषी भी मिल जायेंगे.

कंबोडिया

अगर आपको हिस्ट्री में रुचि है तो यह जगह आपको काफी पसंद आ सकती है. यहां हिस्ट्री की खूबसूरत यादों को कैमरे में कैद करना ना भूलें.

जॉर्डन

यह देश बिल्कुल आपकी सोशल साइंस की बुक जैसी है. इसमें आपको हर जगह कुछ नया और अलग मिलेगा. लेकिन यहां घूमने आने से पहले मौसम का हाल जरूर जान लें.

नेपाल

हिमालय से लिपटा हुआ यह छोटा सा देश खूबसूरत लैंडस्केप्स और खूबसूरत लोगों से भरा है. यहां घूमना काफी पॉकेट फ्रेंडली भी है. एवरेस्ट बेस कैंप भी नेपाल में ही स्थित है, जहां पर कई लोग माउंटेनिंग करने आते हैं. यहां के पोखरा और काठमांडू में आप खूबसूरत मोर नाचते देख सकते हैं और थमेल स्ट्रीट में शॉपिंग का लुफ्त भी उठा सकते हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें