ऋषि को घर में पड़ते हैं बीवी के जूते!

पॉपुलर होस्ट सिमी ग्रेवाल का टॉक शो ‘रॉन्डेवू विद सिमी ग्रेवाल’ के नए सीजन का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ऋषि कपूर और नीतू कपूर इसके गेस्ट होंगे. शो के दौरान ऋषि-नीतू की लव-स्टोरी, दोनों की नोकझोंक, इनकी केमिस्ट्री और ऋषि-रणबीर के रिश्तों पर जोड़ी खुलकर बात करती दिखाई देगी.

ट्रेलर में नीतू ने उड़ाई ऋषि की खिल्ली

लगभग 2 मिनट का यह ट्रेलर सिमी ग्रेवाल के ऑफिशियल यू-ट्यूब पेज पर अपलोड किया गया है. इसमें नीतू अपने पति ऋषि की जमकर खिल्ली उड़ाती दिख रही हैं. हालांकि, ऋषि भी मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं.

सिमी का सवाल: शुरुआती दिनों में आपको ऋषि कैसे लगते थे?

नीतू का जवाब: हॉरिबल

सिमी का सवाल: क्या वे बहुत पजेसिव थे?

नीतू का जवाब: अब तो और भी ज्यादा हो गए हैं.

इसपर ऋषि बोले: हसबैंड डरा हुआ महसूस करता है जब उसकी बीवी पिटाई करती है. तो जूते घर में पड़ते हैं, इसलिए ऐसा हूं.

सिमी का सवाल: क्या वो (ऋषि) भरोसेमंद हैं?

इस सवाल पर नीतू ने कुछ अजीब एक्सप्रेशन्स दिए.

इसपर ऋषि बोले: ये बहुत सयानी है.

सिमी का सवाल: अगर आपको चांस मिला तो क्या आप दोबारा चिंटू जी (ऋषि) से शादी करना चाहेंगी?

यह सवाल सुन नीतू सोच में पड़ गईं. नीतू के इस रिएक्शन पर ऋषि बोले, यह बहुत शॉकिंग है.

ऋषि ने यह भी माना कि वे बहुत गुस्सैल हैं. उन्होंने कहा, “मुझे यह कबूलने में कोई शर्म नहीं है कि हम आज भी लड़ते हैं.”

रणबीर से रिश्तों के बारे में क्या बोले ऋषि

बेटे रणबीर कपूर से रिश्तों के बारे में ऋषि बोले, “मैं उसकी फिल्में नहीं देखता. एक शीशा है हम दोनों के बीच. हम देख रहे हैं. लेकिन एक-दूसरे को फील नहीं कर पा रहे. इसपर सिमी ने पूछा कि उन्हें आपके प्यार की जरूरत होगी तो ऋषि बोले, “मुझे डर है कि वह बहुत दूर चला गया है.”

टॉक शो में एक फैन ने पूछा कि क्या ऋषि कपूर के अंदर ऐसा कुछ है जो बाहर निकलना चाहता है? इसपर ऋषि बोले रात को चार दारू के बाद मिलना, फिर देखना क्या-क्या बाहर आता है.

कॉमेडी फिल्म करना चाहते हैं जॉन

अभिनेता-निर्माता जॉन अब्राहम का कहना है कि उन्हें मारधाड़ वाली भूमिका पसंद है, लेकिन वह घातक किरदार नहीं निभाना चाहते. जॉन ने फिल्म ‘फोर्स 2’ के ट्रेलर लांच पर कहा, “फिल्म ‘फोर्स 2’ के बाद मैं कुछ अलग करने की कोशिश कर रहा हूं. हालांकि, मुझे मारधाड़ वाली फिल्में पसंद हैं, लेकिन मैं बिल्कुल भी घातक भूमिकाएं करना नहीं चाहता. मुझे कॉमेडी पसंद है.”

निशिकांत कामत द्वारा निर्देशित फिल्म ‘फोर्स 2’, 2011 की सीक्वल जासूसी पर आधारित फिल्म है, जिसमें खलनायक (ताहिर राज भसीन) रॉ एजेंटों की हत्या करता है. फिल्म में जॉन एसीपी यशवर्धन के किरदार में हैं, जो इन हत्याओं के लिए जिम्मेदार व्यक्ति को पकड़ने के मिशन पर हैं. इसमें सोनाक्षी सिन्हा भी प्रमुख भूमिका में हैं.

‘रॉकी हैंडसम’ के अभिनेता फिल्म के ट्रेलर में खतरनाक स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं. फिल्म की शूटिंग के दौरान सामने आई परेशानियों के बारे में जॉन ने कहा, “छत पर शूट के दौरान मेरे घुटनों में चोट आई. मैंने दो बार घुटनों की सर्जरी कराई. जब भी मैं कार में बैठता था तो मदद की जरूरत पड़ती थी. जब मुंबई आया, तो एक और सर्जरी कराई.”

उन्होंने कहा, “शूटिंग के अंत में सबकुछ सही था. एक्शन करना मुश्किल होने के साथ मजेदार भी था.” फिल्म 18 नवंबर को रिलीज होगी.

जब करीना ने ठुकराया था सैफ का प्रपोजल

करीना कपूर खान और सैफ अली खान की उम्र में काफी अंतर है. सैफ ने जब करीना के सामने शादी का प्रस्ताव रखा, तो वह पहले से ही शादीशुदा थे. तो क्या यही वजह रही कि करीना ने पहले सैफ का शादी का प्रपोजल ठुकरा दिया?

करीना कपूर ने हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान इस बात का खुलासा किया कि जब सैफ ने उनके साथ शादी का प्रस्ताव रखा, तो उन्होंने मना कर दिया था. आज सैफ-करीना बॉलीवुड के रॉयल जोड़े के रूप में जाने जाते हैं.

यह बात लगभग सभी जानते हैं कि पांच साल तक चले लंबे अफेयर के बाद करीना और सैफ ने साल 2012 में शादी कर ली थी. करीना ने एक टीवी शो के दौरान अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात की. इस शो में उनके दोस्त और मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी उनके साथ आए थे.

कार्यक्रम के होस्ट ने जब करीना से पूछा कि सैफ ने उन्हें कैसे प्रपोज किया, तब उन्होंने बताया कि असल में सैफ को उन्हें दो बार प्रपोज करना पड़ा. पहली बार करीना ने उन्हें मना कर दिया था.

करीना ने बताया, ‘हमारी मुलाकात के कुछ महीनों बाद ही पेरिस में छुट्टियों के दौरान सैफ ने मुझे प्रपोज किया था. उनके पिता (पूर्व क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी) ने भी उनकी मां शर्मिला टैगोर को पेरिस में ही ‘एन ईवनिंग इन पेरिस’ की शूटिंग के दौरान प्रपोज किया था.’

करीना ने बताया कि सैफ ने पहली बार पेरिस के एक होटल में प्रपोज किया था. मेरे ख्याल से हम बार में थे और मैंने उन्हें नो कहा था. इसके बाद हमारे पास उस ट्रिप में ज्यादा वक्त नहीं था. हम नॉत्रे डैम चर्च में गए और मैं कह रही थी, ‘इस बारे में बात नहीं करते, क्योंकि मैं अपने करियर पर फोकस करना चाहती थी. फिर मैंने कहा, मुझे सोचने का वक्त दो और दो दिन बाद ही मैंने हां कह दिया.’

हालांकि करीना ने यहां यह नहीं बताया कि सैफ ने उन्हें फिल्मी अंदाज में प्रपोज किया था या साधारण तरीके से. जब करीना से पूछा गया कि क्या सैफ ने घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया था? इस पर उन्होंने कहा, ‘दरअसल, सैफ की इमेज ऐसी है, लेकिन रियल लाइफ में वह इससे बहुत अलग हैं.’

करीना कपूर ने बॉलीवुड में जीरो साइज की शुरुआत की थी. लेकिन उन्होंने बताया कि सैफ को जीरो साइज बिल्कुल भी पसंद नहीं है. उन्होंने कहा, ‘मेरे पति हमेशा मुझसे कहते रहे हैं कि उन्हें जीरो साइज बिल्कुल भी पसंद नहीं है. उन्हें पतली-दुबली लड़कियां बिल्कुल पसंद नहीं आती हैं. सैफ को भरी-भरी टिपिकल इंडियन टाइप लड़कियां पसंद हैं. सैफ को Kamasutra-ish टाइप महिलाएं पसंद हैं.’

बता दें कि करीना इन दिनों प्रेग्नेंट हैं. वह दिसंबर में अपने पहले बच्चे को जन्म देने जा रही हैं. सैफ और करीना का यह पहला बच्चा होगा. वहीं प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो करीना इन दिनों फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ में व्यस्त हैं. वह जल्द ही इसका हालिया शेड्यूल खत्म करना चाहती हैं.

कमाल का है केरल, देखा है आपने…

किसी भी मौसम में घूमने का प्लान हो तो भारत में केरल सबसे अच्छी जगह है. यह नारियल, बेकवॉटर, संस्कृति और परंपराओं का गढ़ माना जाता है. केरल धरती पर सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है जो ‘Gods Own Country’ के नाम से भी फेमस है. फैमिली हॉलीडे हो या हनीमून के लिए जाना हो केरल दुनिया में सबसे अच्छी जगहों में से एक है.

आइए चलें इस राज्य के अनोखे सफर पर…

अलेप्पी:

केरल का यह शहर हाउसबोट पर खबसूरत सफर के लिए जाना जाता है. अल्लेपी यहां के सबसे अच्छी जगहों में से एक है. ब्रिटिश ऑफिसर लॉर्ड कर्जन अलेप्पी को ‘पूरब के वेनिस’ के रूप में मानता था. सितंबर से मई के बीच में इस जगह पर जाने का मजा कुछ अलग है. बीच के अलावा अलेप्पी में ये कुछ ऐसी जगह हैं जहां घूमा जा सकता है- अंबालापुक्षा श्री कृष्ण मंदिर, कृष्णापुरम पैलेस, मरारी समुद्र तट, अरथुंकल चर्च.

मुन्नार:

यह देश में सबसे फेमस हिल स्टेशन्स में से एक है. यहां की खूबसूरती पहाड़ी ढलानों से दिखती है. यहां चाय के बागान लगभग 80,000 मील की दूरी तक पहाड़ियों को कवर किए हुए हैं. मुन्नार में आमतौर पर ठंड होती है जो आपको आराम देगी और यह एक खास एहसास होगा.

थेक्कडी:

यहां वन्यजीव हाथी, बाघ और गौर जैसे पक्षी-जानवरों की विभिन्न प्रजातियों के संरक्षण के लिए पेरियार एक प्रसिद्ध जगह है. इसी के साथ यहां की प्राकृतिक खूबसूरती दुनियाभर के लोगों को अपनी तरफ खींचती है. केरल के सबसे अच्छे वन्य जीवन को देखने के लिए थेक्कडी झील में नाव का सफर करना जरूरी है. आप कुछ और ज्यादा एडवेंचरस करना चाहते हैं, तो आप गवी से होते हुए थेक्कडी से मोझीयार जा सकते हैं.

कोच्चि:

यह मध्य केरल में है. केरल की बाकी जगहों पर जाने के लिए कोच्चि से आसानी होगी. यह केरल घूमने के लिए शुरुआती पड़ाव की तरह है. इस वजह से भी कोच्चि लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया.

एर्नाकुलम:

यह केरल के मॉडर्न शहरों में से एक है. एर्नाकुलम में ब्रिटिश, पुर्तगाली और डच कल्चर के मिलेजुले रंग देखने को मिलेंगे. यह दुनिया के बेहतरीन प्राकृतिक बंदरगाहों में से एक है. इसे ‘अरब सागर की रानी’ कहते हैं.

वर्कला बीच:

यह केरल में सबसे अच्छे समुद्र तटों में से एक है. वर्कला तिरुवनंतपुरम से 51 मील की दूरी पर है. यहां की नैचुरल ब्यूटी और ऊंची चट्टानें बेहद आकर्षक हैं. यहां बीच पर कई एडवेंचरस एक्टिविटीज होती हैं जैसे सनबाथ, बोटिंग, सर्फिंग और नैचुरल थेरिपी.

सौहार्द पर टिका है बच्चों का भविष्य

झगड़ा करने वाले पति पत्नी आम हैं. मारपीट भी अनसुनी नहीं है. किसी भी आर्थिक व शैक्षिक स्तर पर हाथापाई पर उतर आना अजब नहीं होता. वाक्युद्ध तो प्रेम में डूबे पति पत्नी भी करते रहते हैं पर जल्द ही मान भी जाते हैं. अब बच्चे ज्यादा चौकन्ने होने लगे हैं. कानून, पुलिस, दादादादी, नानानानी से ज्यादा प्रभावशाली बच्चों की उपस्थिति झगड़े के दौरान होने लगी है.

कोलकाता के एक स्कूल की लड़की ने अपने मातापिता की पोलपट्टी तब खोल दी, जब उस ने स्कूल में दिए गए ‘माई फैमिली’ पर ऐस्से में घर में होने वाली मार पिटाई साफसाफ शब्दों में लिख दी. इस पर स्कूल ने ज्यादा समझदारी दिखाई और मातापिता को बुला कर उन्हें घर बांट लेने की सलाह दी ताकि बेटी मारपीट की दर्शक या शिकार न बने.

आज के बच्चे बहुत सी बातों की सहीगलत की समझ ही नहीं रखते, उसे कहने में भी हिचकते नहीं हैं. घर में दादादादी या नानानानी न हों तो वे स्कूल में मित्रोंसहेलियों व शिक्षकों से अपने दुख शेयर कर सकते हैं. शिक्षकों के लिए मातापिता की प्रतिष्ठा से ज्यादा बच्चों की सुखशांति महत्त्वपूर्ण होती है और उन के पास मातापिता को बुलाने का वह अधिकार है, जो मजिस्ट्रेटों के पास भी नहीं है और वह भी बिना वकील के.

पतिपत्नी बच्चे पैदा करने के बाद अपनी बहुत सी स्वतंत्रताएं खो देते हैं, यह उन्हें समझ लेना चाहिए. बच्चे उन के अपने सुखों, कैरियर, गुस्से, फ्रस्ट्रेशन से ऊपर हैं, यह समझ कर ही उन से व्यवहार करना चाहिए. बच्चों के प्रति ज्यादा लाडप्यार गलत है और उन की मनमानी सहना भी खतरनाक है पर उन की छत पर क्रैक्स न हों, यह जिम्मेदारी मातापिता की है.

स्कूलों को बच्चों को एनकरेज करना चाहिए कि वे घर की बातें शिक्षकों से शेयर करें. यह पाठ्यक्रम और बच्चों के विकास का हिस्सा हो. मातापिता अपनी प्राइवेसी में इसे दखल मान सकते हैं पर यह बच्चों के मानसिक व शारीरिक विकास के लिए जरूरी है.

यह नहीं भूलना चाहिए कि जो पतिपत्नी जराजरा सी बात पर घर में लड़ते हैं, वर्क प्लेस में एकदम दब्बू बन जाते हैं और दफ्तरों के अनुशासन चुपचाप सहते हैं, क्योंकि उन का वर्तमान और भविष्य इसी पर निर्भर है.

इसी तरह घरों में बच्चों का वर्तमान व भविष्य मातापिता के आपसी सौहार्द पर टिका है. मतभेद आम हैं पर उन में चीखनेचिल्लाने या हिंसा की जगह नहीं है. सामाजिक कानूनों, काउंसलरों और पारिवारिक दबावों से ज्यादा स्कूल का पीयर प्रैशर मातापिता को अनुशासित रखने में कारगर है. इस का सदुपयोग करा जाना चाहिए.

बालों का हैवी और डिफरैंट लुक कछ इस तरह

लंबे, घने, लहराते बाल हर महिला की चाहत होते हैं क्योंकि घने खूबसूरत बालों से ही प्रत्येक महिला की खूबसूरती में निखार आता है, पर हर महिला के बाल घने नहीं होते. जिन महिलाओं के बाल हल्के होते हैं, उन्हें मायूस होने की जरूरत नहीं क्योंकि अब फैशन के बदलते ट्रैंड में बालों को लंब, घना, खूबसूरत और कलरफुल दिखाने के कई औप्शन मौजूद हैं. जिन्हें फालो कर के आप उन्हें स्टाइलिश और फैशनेबल लुक दे सकती हैं. हल्के बालों को हैवी और डिफरैंट लुक किस तरह से दिया जाए ये बता रहे हैं वीएलसीसी के हेयर ऐक्सपर्ट राजूः

हल्के बालों का हैवी लुक

‘‘अगर आप के बाल घने और खूबसूरत हैं तो आप की खूबसूरती बढ़ जाती है और अगर हल्के हैं तो सुंदरता में कमी आ जाती है. इस कमी को दूर करने के लिए और अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए एक सरल और खूबसूरत उपाय है हेयर ऐक्सटैंशन.

इस के द्वारा बालों को हैवी दिखाने के साथसाथ कुछ बालों की स्ट्रिक्स को कल्र्ड दिखाने के लिए आप हेयर ऐक्सटैंशन द्वारा आर्टिपिफशियल हेयर अपने बालों में लगवा सकती हैं.

इस में औरिजनल हेयर और आर्टिफिशियल सिंथेटिक हेयर दोनों ही तरह के मिल जाते हैं. इस में आप अपने बालों के कलर के अनुसार कोई भी ऐक्सटेंशन चुन सकती हैं. इस के लिए आप को जानना होगा कि कैसे होते हैं हेयर ऐक्सटेंशन और इनका प्रयोग बालों में किस तरह से करें.

कैसे होते हैं हेयर ऐक्सटेंशन- हेयर ऐक्सटेंशन मार्केट में पतलेपतले सैक्शन में रेडीमेड मिलते हैं. इन बालों के प्रत्येक सैक्शन में ग्लू लगा होता है. इस के साथ एक इलैक्ट्रिक हेयर अटैचमैंट भी मिलता है जिस में आर्टिफिशियल हेयर को ओरिजनल हेयर में फिक्स किया जाता है. इलैक्ट्रिक हेयर अटैचमैंट मशीन को टेंपरेचर के हिसाब से सैट किया जाता है. इस को टैंपरेचर 220 से 250 होता है. इसे थोड़ा प्रैस करना होता है. हेयर ऐक्सटैंशन में लगे हेयर ग्लू को प्रैस करने पर यह मैल्ट कर देता है जिस से आसानी से ओरिजनल हेयर में फिक्स हो जाते हैं.

हेयर ऐक्सटेंशन करने का तरीका- हेयर ऐक्सटेंशन करने के लिए सब से पहले अपने बालों में शैंपू लगा कर अच्छी तरह से पानी से साफ करें. शैंपू करने के बाद कंडीशनर न लगाएं. अब बालों में ब्लोड्रायर करें. फिर टौप के बालों को ले कर एक्वेयर शेप बनाएं और पिन से उपर ही सैट करें और पीछे के बालों को कई हिस्सों में बांट कर पतलेपतले सैक्शन बनाएं. पिफर 1-1 इंच की दूरी पर हेयर एैक्सटैंशन लगाएं जितना कम गैप रहेगा उतना ही बैस्ट रहेगा. रूट से पीछे के 8-10 बालों को ले कर उन में हेयर ऐक्सटेंशन की 1-1 लट को लेकर ओरिजनल बालों के नीचे से लगाएं और फिर उसे इलैक्ट्रिक हेयर अटैचमैंट मशीन से प्रैस करें. प्रैस करते ही हेयर एैक्सटेंशन में लगा ग्लू मैल्ट हो जाएगा और फिर वह ओरिजनल हेयर में फिक्स हो जाएगा. ऐसे ही पीछे के बाकी बालों के सैक्शन को भी करें. एक लाइन में कम से कम 15 स्ट्रीक बनाएं और 50 ऐक्सटेंशन की लट को लगाएं. क्रा

उन एरिया के बालों में ऐक्सटेंशन नहीं लगाना है. अब मोटे दांतों वाले कौंब से कंघी करें. पूरे ऐक्सटेंशन लग जाने पर आखिर में ओरिजनल और आर्टिफिशियल हेयर्स में जो डिफरैंस आ रहा हो उसे बराबर से काट दें. इसे आप फैशन कलर के तरीके से भी प्रयोग कर सकती हैं और इस के लिए आप डिफरैंट कलर्स का प्रयोग करें.

कैसे हटाएं हेयर ऐक्सटेंशन- हेयर ऐक्सटेंशन लगाने का तरीका जितना आसान है उतना ही उसे हटाने का भी बस आप को नेल पैंट रिमूवर को कौटन में ले कर ग्लू के पास ही कुद देर दबाए रखना है इस से वह आसानी से हट जाएगा. पिफर फिक्स इलैक्ट्रौनिक मशीन से ग्लू को मैल्ट कर के हटाएं. इस से ग्लू पूरी तरह से हट जाएगा.

इन तरीकों से आप फैशन ट्रिक्स को फालों तो करेंगी ही साथ ही अपने लुक में डिफरैंट स्टाइल भी ले आएंगी.

‘IMPPA’ ने पाकिस्तानी कलाकारों पर लगाया बैन

नियंत्रण रेखा के पार भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद फिल्म निर्माताओं के सबसे बड़े संगठन ‘इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन’ (IMPPA) ने पाकिस्तानी कलाकारों को हिंदी फिल्मों में काम करने पर रोक लगाने का फैसला किया है.

इम्पा (IMPPA) के अध्यक्ष और निर्माता टीपी अग्रवाल ने कहा, ‘इम्पा ने अपनी 87वीं आम सभा में प्रस्ताव पारित किया कि इस संस्था के सदस्य निर्माता किसी पाकिस्तानी कलाकार को अपनी फिल्मों में नहीं लेंगे.’

पाकिस्तान की तरफ से आतंकवाद को बढ़ावा देने के खिलाफ देश भर में बढ़ रहे आक्रोश के मद्देनजर ये फैसला किया गया है.

हालात सामान्य होने तक पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन

फिल्म निर्माता और इम्पा के सदस्य अशोक पंडित ने कहा, ‘इम्पा उरी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देता है. यह महसूस किया गया कि इसकी राष्ट्र की तरफ भी जिम्मेदारी है और प्रस्ताव पारित किया गया कि हालात सामान्य होने तक पाकिस्तानी कलाकारों और टेक्नीशियन पर प्रतिबंध रहेगा.’

पाकिस्तानी कलाकारों को दिया था 48 घंटे का अल्टीमेटम

इससे पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने भी फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ से फवाद खान और ‘रईस’ से माहिरा खान को न हटाए जाने पर फिल्म को रिलीज नहीं होने देने की धमकी दी. राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस ने पाकिस्तानी कलाकारों को 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने का अल्टीमेटम दिया था.

खुशखबरी: भाई जान खोलेंगे सस्ते सिनेमाघर

सलमान खान इस दीवाली सिने प्रेमियों को एक बड़ी सौगात देने वाले हैं. वे सस्ती टिकट दर वाले सिनेमाघर खोल रहे हैं. इस सिने चेन का नाम ‘बीइंग फिल्मी’ होगा. टिकट की अधिकतम दर 150 रुपए होगी.

इस बात की पुष्टि खुद उनके प्रोडक्‍शन हाउस के अधिकारियों ने की है. पहले महाराष्ट्र के विभिन्‍न इलाकों में छह सिनेमाघर खोले जाएंगे. उसके बाद देश के बाकी राज्यों में भी उसी नाम से सिने चेन खोले जाएंगे.

महाराष्ट्र के बाद दूसरा नंबर उत्तर प्रदेश का होगा. उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के उपाध्यक्ष गौरव द्विवेदी ने इसकी पु‌ष्टि की है.

उन्होंने कहा, ‘सलमान खान ने खुद कहा कि वे जनता सिनेमा हॉल यानी सस्ती टिकट दरों वाले मल्टीप्लेक्स चेन यूपी में खोलेंगे. मुमकिन है कि नवंबर बाद से उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में उस पर काम शुरू होगा. यह अच्छी पहल है.’

दरअसल देश में महंगी टिकट दर अफॉर्ड करने वाले महज 10 फीसदी लोग ही हैं. बड़ी फिल्मों जैसे धूम 3, पीके या चेन्नई एक्सप्रेस की रिलीज के वीकेंड के बाद सोमवार को भी टिकट दर कम नहीं हुई थी.

सलमान ने ‘जय हो’ की रिलीज के बाद सोमवार से टिकट दर बिलकुल ही नॉर्मल कर दी थी. बाजार को गहराई से समझने के बाद सलमान ने जनता मल्टीप्लेक्स बनाने का फैसला लिया है.

खुद को सोनम का ‘मेल वर्जन’ मानते हैं रणबीर

लाखों दिलों पर राज करने वाले रणबीर कपूर कुछ ऐसा कह गये हैं जिसे सुनकर आप भी चौंक जायेंगे. दरअसल, रणबीर कपूर ने खुद को सोनम कपूर का ‘मेल वर्जन’ बताया है. अब आप भी सोच रहे होंगे कि रणबीर आखिर खुद को सोनम कपूर का मेल वर्जन क्यों कह गए?

रणबीर से एक इंटरव्यू में जब यह पूछा गया कि वह सबसे स्टाइलिश कपूर किसको मानते हैं. इसपर उन्होंने ‘सोनम कपूर’ का नाम लिया और फिर खुद को सोनम का मेल वर्जन भी बताया.

उन्होंने कहा ‘शायद मैं बॉलीवुड के कपूरों में स्टाइलिश कपूर नहीं माना जाता, मगर मुझे ऐसा लगता है कि मैं सोनम जैसा ही स्टाइलिश हूं.

रणबीर बातों-बातों में खुद की ही तारीफ कर गए. पहले उन्होंने सोनम को सबसे स्टाइलिश कपूर कहा और फिर खुद को उनका मेल वर्जन कह गए, यानी वह खुद को मेल कपूरों का सबसे स्टाइलिश कपूर कह गए.

रणबीर ने मजाकिया अंदाज में आगे कहा ‘मुझे पता है, लोग मेरे फैशन को ज्यादा गंभीरता से नहीं लेते, लेकिन उन्हें मेरे फैशन के टैलेंट के बारे में जानना चाहिए.’

रणबीर ने करीना कपूर को फिल्म इंडस्ट्री की सबसे फैशनेबल एक्ट्रेस बताया है, इसके साथ ही उन्होंने अनुष्का शर्मा के फैशन की भी तारीफ की. रणबीर ने अर्जुन कपूर के फैशन की भी खूब तारीफ की.

नागिन फेम मॉनी रॉय करने जा रही हैं शादी

नागिन एक्ट्रेस मॉनी रॉय हमेशा ही किसी न किसी बात को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. कभी उनकी तस्वीरें तो कभी उनकी पार्टी. हाल ही में मॉनी रॉय ने अपना जन्मदिन मनाया है. जन्मदिन की खबरें, उनकी पार्टी की खबरें आनी रुकी भी नहीं कि अचानक से मॉनी की शादी की खबर सामने आ गई.

जी हां, खबरों की मानें तो मॉनी अपने ब्वॉयफ्रेंड मोहित रैना से शादी करने वाली हैं. बताया जा रहा है कि ये दोनों अगले साल शादी कर सकते हैं.

मॉनी रॉय और मोहित रैना की शादी की बहुत सी खबरें आती रहती हैं. मगर अब मानें तो मॉनी रॉय और मोहित रैना अगले साल शादी कर लेंगे. आपको बता दें कि मॉनी रॉय और एक्टर मोहित रैना बहुत दिनों से रिलेशनशिप में हैं, इन दोनों के शादी की बात पर उनके फैंस को बेहद खुशी मिलेगी.

इस बारे में मॉनी की खास दोस्त अदा खान ने कहा, ”मॉनी की शादी से मुझे खुशी होगी, मैं चाहती हूं कि दोनों की जल्दी से शादी हो जाए.”

मॉनी रॉय और मोहित रैना की मुलाकात साल 2011 में टीवी सीरियल ‘देवों के देव महादेव’ के दौरान हुई थी. तब से ही दोनों के एक दूसरे को डेट करने की चर्चा रही. हालांकि दोनों स्टार्स ने कभी भी इस रिलेशनशिप के बारे में चुप्पी नहीं तोड़ी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें