Anupamaa: शादी के बाद ‘काव्या’ ने किया वनराज का बुरा हाल, वीडियो वायरल

स्टार प्लस का सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) एक बार फिर नंबर वन शो बन गया है, जिसके कारण मेकर्स कहानी में नया ट्विस्ट लाने की तैयारी कर रहे हैं. वहीं लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो काव्या और वनराज की शादी के बाद शाह परिवार में आए दिन बवाल देखने को मिल रहा है. वहीं अब वनराज को भी काव्या ने अपने तेवर दिखाना शुरु कर दिया है, जिसका सबूत सोशलमीडिया पर वायरल वीडियो हैंय

काव्या ने वनराज को दिखाए तेवर

हाल ही में सीरियल अनुपमा में काव्या और वनराज (Sudhanshu Pandey) की शादी हुई है. लेकिन अब काव्या ने वनराज का बुरा हाल शुर कर दिया है. दरअसल,  काव्या (Kavya) के रोल में नजर आ रहीं मिथुन चक्रवर्ती  (Mithun Chakraborty) की बहू मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) ने सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) के साथ बेहद वीडियो शेयर किया है, जिसमें मदालसा शादी के बाद होने वाले पति के बुरे हाल दिखाती नजर आ रही हैं.

ये भी पढे़ं- शाह हाउस में आते ही काव्या बनाएगी नया प्लान, इन 2 लोगों को करेगी घर से बाहर

शेयर किया फनी वीडियो

काव्या यानी मदालसा शर्मा  (Madalsa Sharma) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह और वनराज यानी सुधांशु पांडे एक साथ पॉप्युलर रील पर एक्ट करते नजर रहे हैं, जिसमें वह शादी के बाद होने वाले बुरे हाल की झलक दिखा रही हैं. वहीं जहां फैंस इस फनी वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. तो वहीं कुछ लोग इस लुक को आगे सीरियल की कहानी का हिस्सा बता रहे हैं, जिसमें वनराज का हाल भी कुछ ऐसा ही होते हुए नजर आ रही हैं.

दुल्हन बनकर कुछ यूं शरमाई काव्या

इस वायरल वीडियो के अलावा मदालसा शर्मा अपने सोशलमीडिया अकाउंट पर फनी वीडियो शेयर कर चुकी हैं, जिसमें वह सीरियल की बाकी कास्ट के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं. वहीं फैंस भी उनकी इन वीडियोज का इंतजार करते नजर आते हैं.

ये भी पढ़ें- बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं Shaheer Sheikh की वाइफ Ruchika Kapoor, फोटोज वायरल

शाह हाउस में आते ही काव्या बनाएगी नया प्लान, इन 2 लोगों को करेगी घर से बाहर

सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में काव्या और वनराज की शादी के ट्रैक के बीच सीरियल एक बार फिर टीआरपी चार्ट्स में पहले पायदान पर पहुंच गया है, जिसके चलते मेकर्स सीरियल की कहानी में नया ट्विस्ट लाने की जमकर तैयारियों में जुट गए हैं. दरअसल, मेकर्स काव्या की शाह हाउस में एंट्री होते ही धमाकेदार हंगामा दिखाने की तैयारी में हैं. जहां काव्या, अनुपमा से बदला लेने का नया प्लान बनाएगी तो वहीं अनुपमा की जिंदगी की नई शुरुआत होती नजर आएगी. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

अनुपमा के हिस्से भी आया शाह हाउस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by starplusshows (@starplusshows1)

अब तक आपने देखा कि बापूजी और बा ने शाह हाउस को अपने बेटे वनराज और बेटी के अलावा अनुपमा के नाम भी किया है, जिसके कारण काव्या का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है. वहीं बा का अनुपमा का पहले स्वागत करना काव्या को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है. वहीं इसका गुस्सा अपकमिंग एपिसोड में शाह परिवार के एक-एक सदस्य पर निकलते हुए दिखने वाला है.

ये भी पढ़ें- अनुपमा का गृहप्रवेश करेगी बा, काव्या का क्या होगा अगला प्लान

काव्या को सुनाएगी बा

काव्या से शादी करने के बाद जहां वनराज उखड़ा-उखड़ा रहने लगा है, तो वहीं काव्या को नई बहू होने का दर्जा नहीं मिल पाया है, जिसके कारण आगे जाकर कहानी में बवाल देखने को मिलने वाला है. दरअसल, अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि काव्या के घर में एंट्री होते ही पूजा की माला टूट जाएगी, जिसके कारण बा कहेगी कि नई बहू के घर में कदम पड़े नहीं कि अपशगुन हो गया है, जिसे सुनते ही काव्या गुस्से में नजर आएगी और अनुपमा को सलाह देगी कि वह अब इस घर की बहू नहीं है. वहीं काव्या को जवाब देते हुए अनुपमा कहेगी कि वह सालों से इस घर की बहू है और ये परिवार भी उसका है, जिसे सुनते ही काव्या का पारा चढ़ जाएगा.

काव्या लेगी बदला

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupama_fcx)

दूसरी तरफ खबरों की मानें तो वनराज और उसके परिवार का बर्ताव देखकर काव्या उनके खिलाफ नया प्लान बनाती हुई नजर आने वाली है. काव्या ऐसा तमाशा करती नजर आएगी, जिससे शाह परिवार तंग हो जाएगा. वहीं काव्या एक-एक करके सभी लोगों को शाह हाउस से निकालने का प्लान बनाएगा, जिसमें पहला शिकार बा और बापू जी होंगे. हालांकि अनुपमा, काव्या की चालों का करारा जवाब देगी और पूरी कोशिश करेगी कि परिवार को टूटने से बचा ले.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सई ने सास बनकर किया भवानी को परेशान, देखें वीडियो

अनुपमा का गृहप्रवेश करेगी बा, काव्या का क्या होगा अगला प्लान

स्टार प्लस का सीरियल अनुपमा एक बार फिर टीआरपी चार्ट्स में पहले नंबर पर पहुंच गया है, जिसके चलते मेकर्स ने सीरियल की कहानी में नया मोड़ लाने का फैसला किया है. दरअसल, हाल ही में दिखाया गया था कि बापूजी ने अपनी प्रौपर्टी को तीन हिस्सों में बांट दिया है, जिसमें अनुपमा का नाम भी शामिल है. इस बीच काव्या का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है. हालांकि अपकमिंग एपिसोड में काव्या का गुस्सा और बढ़ने वाला है. आइए आपको बतातें हैं क्या होगा शो में आगे…

अनुपमा का होगा गृहप्रवेश

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anup.ama242)

अब तक आपने देखा कि शाह परिवार काव्या को घर की बहू मानने के लिए राजी नही है. हालांकि काव्या अपना हक छोड़ने की फिराक में बिल्कुल नहीं है. इसी के चलते अपकमिंग एपिसोड में काव्या अनुपमा को नीचा दिखाने का मौका नहीं छोड़ेगी. दरअसल, बा गृहप्रवेश की थाली लेकर आएगी और काव्या समझेगी कि बा उसका स्वागत करने वाली है. लेकिन बा, काव्या से कहेगी कि वह उसका नहीं अनुपमा का स्वागत करने के लिए थाली लेकर आई है, जिसके कारण काव्या गुस्से में नजर आएगी. वहीं वह पूरी कोशिश करेगी कि अनुपमा को घर से बाहर निकाल सके. हालांकि उसके साथ पूरा परिवार खड़ा नजर आएगा.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सई ने सास बनकर किया भवानी को परेशान, देखें वीडियो

काव्या-नंदिनी की औफस्क्रीन बढ़ी बौंडिंग

सीरियल के ट्रैक से दूर काव्या और नंदिनी यानी मदालसा शर्मा और अनघा भोसले की दोस्ती बढ़ती जा रही है. जहां बीते दिनों दोनों स्पा में मस्ती करते दिखे थे तो वहीं सोशलमिडिया पर हाल ही में वायरल हुई वीडियो में दोनों चाय पर चर्चा करते नजर आए. इसमें दोनों की मस्ती देखकर फैंस का अच्छा रिएक्शन देखने को मिल रहा है.

औफस्क्रीन मस्ती करती हैं काव्या

औफस्क्रीन मस्ती करने के मामले में मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा शर्मा का नाम सबसे आगे है. सीरियल अनुपमा के सेट पर वह कास्ट के साथ जमकर मस्ती करती हुई नजर आती है. वहीं फैंस उनकी काफी तारीफें भी करते रहते हैं.

ये भी पढ़ें- बापूजी ने किया घर का बंटवारा, क्या एक ही छत के नीचे रहेंगे अनुपमा-वनराज!

बापूजी ने किया घर का बंटवारा, क्या एक ही छत के नीचे रहेंगे अनुपमा-वनराज!

सीरियल अनुपमा में सौतन बनकर काव्या ने शाह परिवार में कदम रख दिया है. तो वहीं अनुपमा अपनी बीमारी से ठीक होकर नई जिंदगी की राह बनाने के लिए तैयारी कर रही है. इस बीच बापूजी का एक फैसला वनराज, काव्या और अनुपमा की जिंदगी में नया मोड़ लाने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

बापूजी ने किया बंटवारा

अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों को धमाकेदार फैमिली ड्रामा देखने को मिलने वाला है. बापूजी शाह निवास का बंटवारा करने वाले हैं. इस बात से जहां अनुपमा हैरान होगी तो वहीं काव्या गुस्से में नजर आएगी. दरअसल, बापूजी जायदाद के तीन हिस्से करेंगे. एक वनराज के नाम, एक उनकी बेटी के नाम और तीसरा अनुपमा के नाम, जिसे सुनकर अनुपमा हैरान हो जाएगी, जिसके बाद अनुपमा शाह निवास में रहने का फैसला करती हुई नजर आने वाली है.

ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम करण कुंद्रा शूटिग साथ कर रहे हैं ये काम

गुस्से में हैं काव्या

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupaamaa fanpage (@anupma_fanpage_)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि डॉक्टर अद्वैत बीमारी से जंग जीत चुकी अनुपमा किसी भी तरह से मेंटल स्ट्रेस से दूर रहने के लिए कहता है. वहीं वनराज (Sudhanshu Pandey) भी पूरी कोशिश कर रहा है कि वह उसे किसी भी तरह का मेंटल स्ट्रेस न दे. हालांकि काव्या अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही. वह आए दिन अनुपमा को ताने देती नजर आ रही है.

 किंजल से हुई लड़ाई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priya (@rupsxshines)

वनराज का पूरा परिवार काव्या को बहू के रुप में स्वीकार करने के लिए राजी नहीं हैं, जिसके कारण काव्या का पारा सातवें आसमान पर हैं. इसी बीच अपकमिंग एपिसोड में किंजल और काव्या के बीच लड़ाई होने वाली है. दरअसल, मिक्सर को लेकर काव्या, किंजल के साथ भिड़ जाएगी. वहीं इस दौरान राखी दवे पहुंच जाएगी और अपनी बेटी का साथ देती नजर आएगी.

ये भी पढ़ें- अनुपमा पर फूटेगा काव्या का गुस्सा, घरवालों के सामने करेगी वनराज की बेइज्जती

अनुपमा पर फूटेगा काव्या का गुस्सा, घरवालों के सामने करेगी वनराज की बेइज्जती

Star Plus के टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ की कहानी दिलचस्प होती जा रही है. जहां काव्या और वनराज की शादी हो गई है तो वहीं अनुपमा मौत के मुंह से लौटकर वापस घर लौट चुकी है. वहीं आने वाले एपिसोड में सीरियल की कहानी में नया मोड़ आने वाला है, जिसके चलते काव्या की नई साजिशें और अनुपमा की जिंदगी की नई शुरुआत होते हुए नजर आएगी. आइए आपको बताते क्या होगी शो की नई कहानी…

अनुपमा होगी ठीक

अब तक आपने देखा कि वनराज की पत्नी बनने के बावजूद काव्या की जिंदगी में चैन नही हैं. जहां अनुपमा के लिए वनराज अपनी सुहागरात छोड़ चला गया था तो वहीं अनुपमा के लिए वह ब्लड डोनेट करता हुआ भी नजर आया था, जिसे देखकर काव्या का गुस्सा सांतवें आसमान पर पहुंच गया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ayisha (@love.u.anupmaa)

अनुपमा का हाथ थामेगा वनराज

अपकिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अफनी बीमारी की जंग जीत चुकी अनुपमा से डॉक्टर वनराज (Sudhanshu Pandey) किसी भी तरह से मेंटल स्ट्रेस से दूर रखने के लिए कहेंगे. वहीं वनराज भी पूरी कोशिश करेगा कि वह उसे किसी भी तरह का मेंटल स्ट्रेस देने से बचेगा. इसी बीच अनुपमा अपने परिवार के साथ वक्त बिताते हुए नजर आएगी. जहां  अचानक अनुपमा (Rupali Ganguly) चेयर से गिर जाएगी लेकिन वनराज (Sudhanshu Pandey) उसे चोट लगने से बचा लेगा.

ये भी पढ़ें- शादी के बाद पति रोहनप्रीत ने सेलिब्रेट किया Neha Kakkar का Birthday, दिए ढेरों गिफ्ट

काव्या करेगी ये काम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa Fanpage (@anupamaafp_)

वनराज और अनुपमा को करीब देखकर काव्या गुस्सा हो जाएगी और अनुपमा और बाकी घरवालों के सामने हनीमून का जिक्र करते हुए कहेगी कि हम जल्द ही अपने हनीमून पर जाएंगे क्योंकि यहां रिसॉर्ट में हमें प्राइवेसी नहीं मिल रही है. वहीं इस बात को सुनकर वनराज हैरान हो जाएगा और हनीमून पर जाने से मना कर देगा. दूसरी ओर बा भी काव्या को अपनी हद में रहने के लिए कहेंगी कि अगर उसे थोड़ा शर्म और लिहाज है तो वो वनराज के बच्चों के सामने तो हनीमून की बात ना करें. बा को जवाब देते हुए काव्या कहेगी कि आपका बेटा ही बेशर्म है.

डौक्टर अद्वैत की होगी विदाई

हाल ही में सीरियल अनुपमा में डौक्टर अद्वैत के रोल में नजर आ रहे अपूर्वा अग्निहोत्री ने भी अब शो को अलविदा कह दिया है. दरअसल, डौक्टर अद्वैत का किरदार अब खत्म होने वाला है, जिसके चलते अपूर्वा अग्निहोत्री ने सोशलमीडिया के जरिए शो की कास्ट को शुक्रिया कहते हुए अलविदा कहा है.

ये भी पढ़ें- काव्या को छोड़ अनुपमा की जान बचाने के लिए तैयार हुआ वनराज, क्या बच जाएगी जान

वनराज की दूसरी पत्नी बनकर काव्या ने कराया ब्राइडल फोटोशूट, फोटोज वायरल

स्टार प्लस का सीरियल ‘अनुपमा’ एक बार फिर टीआरपी चार्ट्स में धमाल मचा रहा है. सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो काव्या और वनराज की शादी और अनुपमा का बदलाव फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इसी बीच शूटिंग के बीच एक्ट्रेस मदालसा शर्मा मस्ती करती हुई नजर आईं, जिसमें वह अपने ब्राइडल लुक में पोज देती दिखीं. आइए आपको दिखाते हैं वनराज की दूसरी पत्नी काव्या के फैशन की झलक…

काव्या ने पहना गुलाबी जोड़ा

सीरियल में काव्या (Madalsha Sharma) ने अपनी शादी के लिए गुलाबी जोड़ा पहना था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं इस लहंगे के साथ कुंदन की सी ग्रीन पैटर्न वाली ज्वैलरी उनके लुक पर चार चांद लगा रही थी.

ये भी पढ़ें- फैशन के मामले में टीवी एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की ‘सोनू’, देखें फोटोज

शादी के लहंगे में दिया पोज

सीरियल में शादी के ट्रैक के बीच दुल्हन बनकर काव्या जहां बेहद खुश थी तो वहीं एक्ट्रेस मदालसा शर्मा को अपना ब्राइडल लुक बेहद पसंद आया था. इस लुक के साथ जमकर फोटोज क्लिक करवाते हुए नजर आईं थीं.

पीली साड़ी में दिखा काव्या का खास लुक

शादी के अलावा हल्दी सेरेमनी में भी काव्या (Madalsha Sharma) बेहद खूबसूरत लुक में नजर आईं थीं. पीले रंग की साड़ी में काव्या यानी मदालसा शर्मा अपने लुक की फोटोज क्लिक करवाते दिखीं थीं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत हैं.

सगाई में भी था अलग अंदाज

शादी में जहां काव्या ब्राइडल लुक में जलवे बिखेर रही थीं तो वहीं सगाई में स्टाइलिश लुक में मदालसा फैंस का दिल जीत रही थीं. इस लुक में फैंस उनकी तारीफों के पुल बांधते नजर आए थे.

ये भी पढ़ें- Fashion Tips: Personality में चार चांद लगातीं हैं स्कर्ट्स

स्टाइलिश हैं मिथुन चक्रवर्ती की बहू

काव्या जहां सीरियल में बेहद स्टाइलिश लुक में नजर आती हैं तो वहीं मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा पार्टी हो या कोई अवौर्ड शो अपने लुक से फैंस के दिल पर बिजलियां गिराती दिखतीं हैं.

काव्या को छोड़ अनुपमा की जान बचाने के लिए तैयार हुआ वनराज, क्या बच जाएगी जान

सीरियल अनुपमा में इन दिनों कई ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. जहां मेकर्स शो की कहानी में नए-नए ट्विस्ट लाने की तैयारी कर रहे हैं तो वहीं शो की टीआरपी में भी एक बार फिर उछाल देखने को मिला है. दूसरी तरफ शो की कहानी में अनुपमा जिंदगी और मौत से जूझ रही हैं तो वहीं काव्या की वनराज को पाने की कोशिशे तेज हो गई हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे..

सुहागरात की तैयारियां करती है काव्या

अब तक आपने देखा कि वनराज औऱ काव्या की शादी हो जाती हैं, जिसके बाद काव्या अनुपमा को ताने मारती हुई नजर आती है. हालांकि अनुपमा उसे करारा जवाब देती है. इसी बीच वनराज काव्या को वार्निंग देता है कि आज के बाद वह उसके परिवार के साथ ऐसा बर्ताव ना करे वरना बेहद बुरा होगा, जिसके बाद काव्या उसे मनाने की कोशिश करती है और अपनी सुहागरात की तैयारियां करती हैं. लेकिन इसी दौरान अनुपमा बेहोश हो जाती है और वनराज और पूरा शाह परिवार उसे अस्पताल ले जाता है.

ये भी पढ़ें- काव्या को शादी का गिफ्ट देगी अनुपमा तो वनराज को देगी ये ताना

अनुपमा को खून देता है वनराज

अस्पताल पहुंचने के बाद डौक्टर अद्वैत बताता है कि अनुपमा को खून की जरुरत है, जिसके बाद वनराज उसे अपना खून देता है. दूसरी तरफ काव्या अपनी पहली रसोई बनाती है और बा बापूजी को खिलाने की कोशिश करती है. लेकिन कोई उसकी तरफ नहीं होता, जिसके कारण काव्या एक बार फिर भड़क जाती है.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: काव्या का गृहप्रवेश नहीं करेगी बा तो परिवार छोड़ेगा वनराज का साथ

खतरे में पड़ी अनुपमा की जान

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सर्जरी के बाद भी अनुपमा की हालत में कोई सुधार नहीं आता. वहीं अचानक अनुपमा की हालत खराब होने लगेगी, जिसके कारण वनराज और समर परेशान और टूटते नजर आएंगे. इसी बीच अनुपमा की धड़कने रुक जाएंगी. अब देखना होगा कि जिंदगी की नई शुरुआत से पहले क्या अनुपमा अपनी जिंदगी हार जाएगी.

Anupamaa: काव्या का गृहप्रवेश नहीं करेगी बा तो परिवार छोड़ेगा वनराज का साथ

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा के मेकर्स टीआरपी चार्ट्स में पहले नंबर पर जगह बनाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं, जिसके चलते सीरियल की कहानी में नए-नए मोड़ आ रहे हैं. जहां एक तरफ वनराज, काव्या से शादी करने के लिए वापस आ गया है तो वहीं अनुपमा अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने के लिए पुरानी जिंदगी को पीछे छोड़ चुकी है. इसी बीच काव्या के गृहप्रवेश पर बड़ा ड्रामा देखने को मिलने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

काव्या पर बरसा वनराज

अब तक आपने देखा कि वनराज अपनी शादी से गायब हो जाता है, जिसके कारण काव्या गुस्से में अनुपमा और शाह परिवार के खिलाफ पुलिस केस करने की बात कहती हैं. वहीं जब ये बात वनराज को पता चलती है तो वह काव्या पर बरसता हुआ नजर आता है. गुस्से में वनराज कहता है कि आगे से गलती कभी मत करना. इसके बाद दोनों शादी कर लेते हैं. वहीं अनुपमा, काव्या को खानदानी कंगन गिफ्ट देती हुई नजर आती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by starplus (@starplus_gossip)

ये भी पढ़ें- काव्या को शादी का गिफ्ट देगी अनुपमा तो वनराज को देगी ये ताना

अनुपमा को ताना मारेगी काव्या

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa ❤ (@anupamaa_my_life)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि काव्या अपनी शादी को लेकर बेहद खुश होती हुई नजर आएगी, जिसके कारण वह अनुपमा पर ताना कसते हुए कहेगी कि तुमने मेरा मंगलसूत्र देखा. वहीं कव्या को जवाब देते हुए अनुपमा कहेगी कि ये मंगलसूत्र उसी ने दान में दिया है, जिसके कारण काव्या गुस्से से लाल हो जाएगी.

बा और परिवार छोड़ेगा वनराज का साथ

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupaamaa fanpage (@anupma_fanpage_)

दूसरी तरफ बा और बापूजी काव्या को अपनी बहू मानने से इंकार करते दिखेंगे और कहेंगे कि अनुपमा उनकी बहू थी और हमेशा रहेगी. उसकी जगह वह काव्या को नहीं दे सकते. वहीं वनराज का साथ उसका पूरा परिवार छोड़ कर चला जाएगा, जिसके चलते वनराज दुखी नजर आएगा तो वहीं काव्या की ख्वाहिश पूरी होती नजर आएगी.

ये भी पढ़ें- करण मेहरा के आरोपों पर वाइफ निशा रावल ने तोड़ी चुप्पी, किए ये खुलासे

काव्या को शादी का गिफ्ट देगी अनुपमा तो वनराज को देगी ये ताना

सीरियल ‘अनुपमा’ की कहानी इन दिनों धमाकेदार मोड़ ले रही है. जहां काव्या की शादी के सपनों पर पानी फिरता हुआ नजर आ रहा है तो वहीं अनुपमा के सामने नई चुनौतियां आने वाली हैं. इसी बीच शो के मेकर्स ने दर्शकों के लिए एक नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें अनुपमा, काव्या और वनराज को उनकी नई जिंदगी की शुरुआत के लिए गिफ्ट देती नजर आ रही हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है प्रोमो में खास…

वनराज को अनुपमा मारेगी ताना

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

अपकमिंग एपिसोड्स की झलक दिखाते हुए अनुपमा के मेकर्स ने प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें वनराज (Sudhanshu Pandey) काव्या की मांग भरता हुआ नजर आ रहा है. वहीं इस दौरान अनुपमा दोनों को एक तोहफा भी दे रही है. दरअसल, प्रोमो में अनुपमा, काव्या (Madalsha Sharma) को शगुन के कंगन और खानदानी जेवर, जो कि स्त्री धन की निशानी है. वह काव्या को देती नजर आ रही है. हालांकि बा इस बात से नाराज दिखाई दे रही हैं. लेकिन अनुपमा किसी की नहीं सुनती. दूसरी तरफ अनुपमा, वनराज को ताना मारते हुए काव्या संग इस रिश्ते को ईमानदारी के साथ निभाने की सलाह देती नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें- करण मेहरा के आरोपों पर वाइफ निशा रावल ने तोड़ी चुप्पी, किए ये खुलासे

काव्या ने दी थी अनुपमा को धमकी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ayisha (@love.u.anupmaa)

बीते एपिसोड की बात करें तो वनराज, काव्या संग शादी से पहले गायब हो गया था, जिसके बाद काव्या गुस्से में अनपुमा को फोन करके उसे उसके परिवार को जेल भेजने की धमकी देते हुए नजर आती है.वहीं अनुपमा पर हाथ उठाने की भी कोशिश करती हुई दिखती है. हालांकि अनुपमा काव्या की इस हरकत का करारा जवाब देती नजर आती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ayisha (@love.u.anupmaa)

बता दें. अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा के नए सफर की शुरुआत होगी, जिसमें वह अकेले अपने सपनों की ओर कदम बढ़ाती हुई नजर आएगी. वहीं अब देखना ये है कि उसे अपने सपनों की मंजिल मिलेगी.

ये भी पढ़ें- जमानत होते ही करण मेहरा ने किया शाकिंग खुलासा, पत्नी निशा रावल ने झूठे केस में फंसाया

अनुपमा के बाद वनराज ने काव्या को दिया धोखा, शादी के बीच किया ये काम

सीरियल अनुपमा में आए दिन नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. जहां काव्या औऱ वनराज की शादी की रस्में शुरु हो गई हैं तो वहीं अनुपमा और डौक्टर अद्वैत की दोस्ती बढ़ती जा रही है. इसी बीच सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में काव्या की खुशियों पर नजर लगने वाली है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

शादी के मंडप से भागा वनराज

जहां बीते दिनों वनराज और काव्या की शादी की फोटोज ने अनुपमा फैंस को हैरान कर दिया था तो वहीं अपकमिंग एपिसोड में काव्या को बड़ा झटका मिलने वाला है. दरअसल, वनराज, अनुपमा के बाद काव्या को धोखा देकर मंडप से भाग जाएगा. वहीं काव्या बौखला कर शाह परिवार पर बरसती हुई नजर आएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pratyusa Deb (@pratyusa_deb21)

ये भी पढ़ें- Anupamaa: आखिरकार हो ही गई वनराज की दूसरी शादी, गुलाबी लहंगे में यूं दिखी दुल्हन काव्या

अनुपमा को धमकी देगी काव्या

दूसरी ओर काव्या गुस्से में अनुपमा को फोन करके आने के लिए कहेगी. हालांकि अनुपमा जवाब देगी कि तुम्हारी शादी, तुम्हारा पति और तुम्हारा प्रौब्लम उसे कोई मतलब नहीं है. लेकिन काव्या उसे धमकी देगी कि अगर वह नहीं आई तो वनराज और उसके पूरे परिवार के खिलाफ पुलिस कंप्लेंट कर देगी.

तलाक के बाद अनुपमा दे रही है काव्या को जवाब

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anupama_fam_anuraj)

अब तक आपने देखा कि अपनी शादी की खुशी के बीच काव्या, अनुपमा का मजाक उड़ाने का कोई मौका नही छोड़ रही है. हालांकि अनुपमा तलाक के बाद अपने लिए खुद लड़ना और जवाब देना सीख गई है, जिसके चलते वह काव्या को करारा जवाब देते हुए नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें- मेहंदी के बहाने अनुपमा का मजाक उड़ाएगी काव्या तो मिलेगा ऐसा जवाब

औफस्क्रीन सेट पर हो रही है मस्ती

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

सीरियल के सीरियस माहौल के बीच अनुपमा स्टार्स मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. जहां एक तरफ काव्या और वनराज यानी मदालसा शर्मा और सुधांशू पांडे रोमांस फरमा रहे हैं. तो वहीं अनुपमा यानी रुपाली गांगुली बा, पाखी और परितोष संग पिया तू अब तो आजा गाने में डांस करती नजर आ रही हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें