सौहार्द पर टिका है बच्चों का भविष्य

झगड़ा करने वाले पति पत्नी आम हैं. मारपीट भी अनसुनी नहीं है. किसी भी आर्थिक व शैक्षिक स्तर पर हाथापाई पर उतर आना अजब नहीं होता. वाक्युद्ध तो प्रेम में डूबे पति पत्नी भी करते रहते हैं पर जल्द ही मान भी जाते हैं. अब बच्चे ज्यादा चौकन्ने होने लगे हैं. कानून, पुलिस, दादादादी, नानानानी से ज्यादा प्रभावशाली बच्चों की उपस्थिति झगड़े के दौरान होने लगी है.

कोलकाता के एक स्कूल की लड़की ने अपने मातापिता की पोलपट्टी तब खोल दी, जब उस ने स्कूल में दिए गए ‘माई फैमिली’ पर ऐस्से में घर में होने वाली मार पिटाई साफसाफ शब्दों में लिख दी. इस पर स्कूल ने ज्यादा समझदारी दिखाई और मातापिता को बुला कर उन्हें घर बांट लेने की सलाह दी ताकि बेटी मारपीट की दर्शक या शिकार न बने.

आज के बच्चे बहुत सी बातों की सहीगलत की समझ ही नहीं रखते, उसे कहने में भी हिचकते नहीं हैं. घर में दादादादी या नानानानी न हों तो वे स्कूल में मित्रोंसहेलियों व शिक्षकों से अपने दुख शेयर कर सकते हैं. शिक्षकों के लिए मातापिता की प्रतिष्ठा से ज्यादा बच्चों की सुखशांति महत्त्वपूर्ण होती है और उन के पास मातापिता को बुलाने का वह अधिकार है, जो मजिस्ट्रेटों के पास भी नहीं है और वह भी बिना वकील के.

पतिपत्नी बच्चे पैदा करने के बाद अपनी बहुत सी स्वतंत्रताएं खो देते हैं, यह उन्हें समझ लेना चाहिए. बच्चे उन के अपने सुखों, कैरियर, गुस्से, फ्रस्ट्रेशन से ऊपर हैं, यह समझ कर ही उन से व्यवहार करना चाहिए. बच्चों के प्रति ज्यादा लाडप्यार गलत है और उन की मनमानी सहना भी खतरनाक है पर उन की छत पर क्रैक्स न हों, यह जिम्मेदारी मातापिता की है.

स्कूलों को बच्चों को एनकरेज करना चाहिए कि वे घर की बातें शिक्षकों से शेयर करें. यह पाठ्यक्रम और बच्चों के विकास का हिस्सा हो. मातापिता अपनी प्राइवेसी में इसे दखल मान सकते हैं पर यह बच्चों के मानसिक व शारीरिक विकास के लिए जरूरी है.

यह नहीं भूलना चाहिए कि जो पतिपत्नी जराजरा सी बात पर घर में लड़ते हैं, वर्क प्लेस में एकदम दब्बू बन जाते हैं और दफ्तरों के अनुशासन चुपचाप सहते हैं, क्योंकि उन का वर्तमान और भविष्य इसी पर निर्भर है.

इसी तरह घरों में बच्चों का वर्तमान व भविष्य मातापिता के आपसी सौहार्द पर टिका है. मतभेद आम हैं पर उन में चीखनेचिल्लाने या हिंसा की जगह नहीं है. सामाजिक कानूनों, काउंसलरों और पारिवारिक दबावों से ज्यादा स्कूल का पीयर प्रैशर मातापिता को अनुशासित रखने में कारगर है. इस का सदुपयोग करा जाना चाहिए.

बालों का हैवी और डिफरैंट लुक कछ इस तरह

लंबे, घने, लहराते बाल हर महिला की चाहत होते हैं क्योंकि घने खूबसूरत बालों से ही प्रत्येक महिला की खूबसूरती में निखार आता है, पर हर महिला के बाल घने नहीं होते. जिन महिलाओं के बाल हल्के होते हैं, उन्हें मायूस होने की जरूरत नहीं क्योंकि अब फैशन के बदलते ट्रैंड में बालों को लंब, घना, खूबसूरत और कलरफुल दिखाने के कई औप्शन मौजूद हैं. जिन्हें फालो कर के आप उन्हें स्टाइलिश और फैशनेबल लुक दे सकती हैं. हल्के बालों को हैवी और डिफरैंट लुक किस तरह से दिया जाए ये बता रहे हैं वीएलसीसी के हेयर ऐक्सपर्ट राजूः

हल्के बालों का हैवी लुक

‘‘अगर आप के बाल घने और खूबसूरत हैं तो आप की खूबसूरती बढ़ जाती है और अगर हल्के हैं तो सुंदरता में कमी आ जाती है. इस कमी को दूर करने के लिए और अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए एक सरल और खूबसूरत उपाय है हेयर ऐक्सटैंशन.

इस के द्वारा बालों को हैवी दिखाने के साथसाथ कुछ बालों की स्ट्रिक्स को कल्र्ड दिखाने के लिए आप हेयर ऐक्सटैंशन द्वारा आर्टिपिफशियल हेयर अपने बालों में लगवा सकती हैं.

इस में औरिजनल हेयर और आर्टिफिशियल सिंथेटिक हेयर दोनों ही तरह के मिल जाते हैं. इस में आप अपने बालों के कलर के अनुसार कोई भी ऐक्सटेंशन चुन सकती हैं. इस के लिए आप को जानना होगा कि कैसे होते हैं हेयर ऐक्सटेंशन और इनका प्रयोग बालों में किस तरह से करें.

कैसे होते हैं हेयर ऐक्सटेंशन- हेयर ऐक्सटेंशन मार्केट में पतलेपतले सैक्शन में रेडीमेड मिलते हैं. इन बालों के प्रत्येक सैक्शन में ग्लू लगा होता है. इस के साथ एक इलैक्ट्रिक हेयर अटैचमैंट भी मिलता है जिस में आर्टिफिशियल हेयर को ओरिजनल हेयर में फिक्स किया जाता है. इलैक्ट्रिक हेयर अटैचमैंट मशीन को टेंपरेचर के हिसाब से सैट किया जाता है. इस को टैंपरेचर 220 से 250 होता है. इसे थोड़ा प्रैस करना होता है. हेयर ऐक्सटैंशन में लगे हेयर ग्लू को प्रैस करने पर यह मैल्ट कर देता है जिस से आसानी से ओरिजनल हेयर में फिक्स हो जाते हैं.

हेयर ऐक्सटेंशन करने का तरीका- हेयर ऐक्सटेंशन करने के लिए सब से पहले अपने बालों में शैंपू लगा कर अच्छी तरह से पानी से साफ करें. शैंपू करने के बाद कंडीशनर न लगाएं. अब बालों में ब्लोड्रायर करें. फिर टौप के बालों को ले कर एक्वेयर शेप बनाएं और पिन से उपर ही सैट करें और पीछे के बालों को कई हिस्सों में बांट कर पतलेपतले सैक्शन बनाएं. पिफर 1-1 इंच की दूरी पर हेयर एैक्सटैंशन लगाएं जितना कम गैप रहेगा उतना ही बैस्ट रहेगा. रूट से पीछे के 8-10 बालों को ले कर उन में हेयर ऐक्सटेंशन की 1-1 लट को लेकर ओरिजनल बालों के नीचे से लगाएं और फिर उसे इलैक्ट्रिक हेयर अटैचमैंट मशीन से प्रैस करें. प्रैस करते ही हेयर एैक्सटेंशन में लगा ग्लू मैल्ट हो जाएगा और फिर वह ओरिजनल हेयर में फिक्स हो जाएगा. ऐसे ही पीछे के बाकी बालों के सैक्शन को भी करें. एक लाइन में कम से कम 15 स्ट्रीक बनाएं और 50 ऐक्सटेंशन की लट को लगाएं. क्रा

उन एरिया के बालों में ऐक्सटेंशन नहीं लगाना है. अब मोटे दांतों वाले कौंब से कंघी करें. पूरे ऐक्सटेंशन लग जाने पर आखिर में ओरिजनल और आर्टिफिशियल हेयर्स में जो डिफरैंस आ रहा हो उसे बराबर से काट दें. इसे आप फैशन कलर के तरीके से भी प्रयोग कर सकती हैं और इस के लिए आप डिफरैंट कलर्स का प्रयोग करें.

कैसे हटाएं हेयर ऐक्सटेंशन- हेयर ऐक्सटेंशन लगाने का तरीका जितना आसान है उतना ही उसे हटाने का भी बस आप को नेल पैंट रिमूवर को कौटन में ले कर ग्लू के पास ही कुद देर दबाए रखना है इस से वह आसानी से हट जाएगा. पिफर फिक्स इलैक्ट्रौनिक मशीन से ग्लू को मैल्ट कर के हटाएं. इस से ग्लू पूरी तरह से हट जाएगा.

इन तरीकों से आप फैशन ट्रिक्स को फालों तो करेंगी ही साथ ही अपने लुक में डिफरैंट स्टाइल भी ले आएंगी.

‘IMPPA’ ने पाकिस्तानी कलाकारों पर लगाया बैन

नियंत्रण रेखा के पार भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद फिल्म निर्माताओं के सबसे बड़े संगठन ‘इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन’ (IMPPA) ने पाकिस्तानी कलाकारों को हिंदी फिल्मों में काम करने पर रोक लगाने का फैसला किया है.

इम्पा (IMPPA) के अध्यक्ष और निर्माता टीपी अग्रवाल ने कहा, ‘इम्पा ने अपनी 87वीं आम सभा में प्रस्ताव पारित किया कि इस संस्था के सदस्य निर्माता किसी पाकिस्तानी कलाकार को अपनी फिल्मों में नहीं लेंगे.’

पाकिस्तान की तरफ से आतंकवाद को बढ़ावा देने के खिलाफ देश भर में बढ़ रहे आक्रोश के मद्देनजर ये फैसला किया गया है.

हालात सामान्य होने तक पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन

फिल्म निर्माता और इम्पा के सदस्य अशोक पंडित ने कहा, ‘इम्पा उरी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देता है. यह महसूस किया गया कि इसकी राष्ट्र की तरफ भी जिम्मेदारी है और प्रस्ताव पारित किया गया कि हालात सामान्य होने तक पाकिस्तानी कलाकारों और टेक्नीशियन पर प्रतिबंध रहेगा.’

पाकिस्तानी कलाकारों को दिया था 48 घंटे का अल्टीमेटम

इससे पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने भी फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ से फवाद खान और ‘रईस’ से माहिरा खान को न हटाए जाने पर फिल्म को रिलीज नहीं होने देने की धमकी दी. राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस ने पाकिस्तानी कलाकारों को 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने का अल्टीमेटम दिया था.

खुशखबरी: भाई जान खोलेंगे सस्ते सिनेमाघर

सलमान खान इस दीवाली सिने प्रेमियों को एक बड़ी सौगात देने वाले हैं. वे सस्ती टिकट दर वाले सिनेमाघर खोल रहे हैं. इस सिने चेन का नाम ‘बीइंग फिल्मी’ होगा. टिकट की अधिकतम दर 150 रुपए होगी.

इस बात की पुष्टि खुद उनके प्रोडक्‍शन हाउस के अधिकारियों ने की है. पहले महाराष्ट्र के विभिन्‍न इलाकों में छह सिनेमाघर खोले जाएंगे. उसके बाद देश के बाकी राज्यों में भी उसी नाम से सिने चेन खोले जाएंगे.

महाराष्ट्र के बाद दूसरा नंबर उत्तर प्रदेश का होगा. उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के उपाध्यक्ष गौरव द्विवेदी ने इसकी पु‌ष्टि की है.

उन्होंने कहा, ‘सलमान खान ने खुद कहा कि वे जनता सिनेमा हॉल यानी सस्ती टिकट दरों वाले मल्टीप्लेक्स चेन यूपी में खोलेंगे. मुमकिन है कि नवंबर बाद से उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में उस पर काम शुरू होगा. यह अच्छी पहल है.’

दरअसल देश में महंगी टिकट दर अफॉर्ड करने वाले महज 10 फीसदी लोग ही हैं. बड़ी फिल्मों जैसे धूम 3, पीके या चेन्नई एक्सप्रेस की रिलीज के वीकेंड के बाद सोमवार को भी टिकट दर कम नहीं हुई थी.

सलमान ने ‘जय हो’ की रिलीज के बाद सोमवार से टिकट दर बिलकुल ही नॉर्मल कर दी थी. बाजार को गहराई से समझने के बाद सलमान ने जनता मल्टीप्लेक्स बनाने का फैसला लिया है.

खुद को सोनम का ‘मेल वर्जन’ मानते हैं रणबीर

लाखों दिलों पर राज करने वाले रणबीर कपूर कुछ ऐसा कह गये हैं जिसे सुनकर आप भी चौंक जायेंगे. दरअसल, रणबीर कपूर ने खुद को सोनम कपूर का ‘मेल वर्जन’ बताया है. अब आप भी सोच रहे होंगे कि रणबीर आखिर खुद को सोनम कपूर का मेल वर्जन क्यों कह गए?

रणबीर से एक इंटरव्यू में जब यह पूछा गया कि वह सबसे स्टाइलिश कपूर किसको मानते हैं. इसपर उन्होंने ‘सोनम कपूर’ का नाम लिया और फिर खुद को सोनम का मेल वर्जन भी बताया.

उन्होंने कहा ‘शायद मैं बॉलीवुड के कपूरों में स्टाइलिश कपूर नहीं माना जाता, मगर मुझे ऐसा लगता है कि मैं सोनम जैसा ही स्टाइलिश हूं.

रणबीर बातों-बातों में खुद की ही तारीफ कर गए. पहले उन्होंने सोनम को सबसे स्टाइलिश कपूर कहा और फिर खुद को उनका मेल वर्जन कह गए, यानी वह खुद को मेल कपूरों का सबसे स्टाइलिश कपूर कह गए.

रणबीर ने मजाकिया अंदाज में आगे कहा ‘मुझे पता है, लोग मेरे फैशन को ज्यादा गंभीरता से नहीं लेते, लेकिन उन्हें मेरे फैशन के टैलेंट के बारे में जानना चाहिए.’

रणबीर ने करीना कपूर को फिल्म इंडस्ट्री की सबसे फैशनेबल एक्ट्रेस बताया है, इसके साथ ही उन्होंने अनुष्का शर्मा के फैशन की भी तारीफ की. रणबीर ने अर्जुन कपूर के फैशन की भी खूब तारीफ की.

नागिन फेम मॉनी रॉय करने जा रही हैं शादी

नागिन एक्ट्रेस मॉनी रॉय हमेशा ही किसी न किसी बात को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. कभी उनकी तस्वीरें तो कभी उनकी पार्टी. हाल ही में मॉनी रॉय ने अपना जन्मदिन मनाया है. जन्मदिन की खबरें, उनकी पार्टी की खबरें आनी रुकी भी नहीं कि अचानक से मॉनी की शादी की खबर सामने आ गई.

जी हां, खबरों की मानें तो मॉनी अपने ब्वॉयफ्रेंड मोहित रैना से शादी करने वाली हैं. बताया जा रहा है कि ये दोनों अगले साल शादी कर सकते हैं.

मॉनी रॉय और मोहित रैना की शादी की बहुत सी खबरें आती रहती हैं. मगर अब मानें तो मॉनी रॉय और मोहित रैना अगले साल शादी कर लेंगे. आपको बता दें कि मॉनी रॉय और एक्टर मोहित रैना बहुत दिनों से रिलेशनशिप में हैं, इन दोनों के शादी की बात पर उनके फैंस को बेहद खुशी मिलेगी.

इस बारे में मॉनी की खास दोस्त अदा खान ने कहा, ”मॉनी की शादी से मुझे खुशी होगी, मैं चाहती हूं कि दोनों की जल्दी से शादी हो जाए.”

मॉनी रॉय और मोहित रैना की मुलाकात साल 2011 में टीवी सीरियल ‘देवों के देव महादेव’ के दौरान हुई थी. तब से ही दोनों के एक दूसरे को डेट करने की चर्चा रही. हालांकि दोनों स्टार्स ने कभी भी इस रिलेशनशिप के बारे में चुप्पी नहीं तोड़ी.

महिलाओं का एक्टिव होना जरूरी: शिल्पा शेट्टी

करीब 40 फिल्मों में अभिनय कर चुकी शिल्पा शेट्टी एक मॉडल, अभिनेत्री, उद्यमी और एक मां हैं. फिल्मों में अभिनय के साथ-साथ उन्होंने व्यवसायी राज कुंद्रा से शादी की और एक बच्चे की मां बनी. बच्चे के जन्म के बाद वह अपनी फिटनेस को लेकर काफी जागरुक हैं और इस विषय पर किताब लिख डाली. उनकी किताब ‘द ग्रेट इंडियन डाइट’ काफी लोकप्रिय है. हर अवसर पर वह ‘वर्क आउट’ को अधिक प्राथमिकता देती हैं और उससे जुड़े विषयों पर बात करना पसंद करती हैं. हाल ही में ‘वर्ल्ड हार्ट डे’ पर ‘सफोला लाइफ’ द्वारा आयोजित ‘हेल्दी हार्ट’ के इवेंट पर उनसे बातचीत हुई. पेश है उसके कुछ अंश.

प्र. इस अभियान के साथ जुड़ने की वजह क्या है?

मैं इनकी ‘फिलोस्फी’ पर विश्वास करती हूं, क्योंकि मैं भी इसी सोच के साथ जीवन गुजारती हूं. आजकल हमारी जीवन शैली बदल चुकी है, ऐसे में छोटी-छोटी कोशिश आप के शरीर को स्वस्थ रख सकती है. ‘सफोलालाइफ’ का यह प्रयास काबिले तारीफ है. एक्टिव रहना, सही डाइट लेना और खुश रहना ये तीन चीज आपके हार्ट को 50 प्रतिशत हेल्दी बना सकती हैं. ऐसा देखा गया है कि आजकल की महिलाएं अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरुक हैं, पर बिना किसी एक्सपर्ट के सलाह के खान-पान छोड़ देती हैं और पतले होने की कोशिश करती हैं, जो गलत है. ऐसे में यहां जुड़कर मैं अपनी बात सबसे कह सकती हूं. स्वास्थ्य की देखभाल करना एक प्रकार की आदत है, जिसे आपको अपनी नित्य दिनचर्या में शामिल करना पड़ता है.

प्र. आप महिलाओं को क्या संदेश देना चाहती हैं?

मेरा उनसे कहना है कि आप परिवार के साथ अपने आप को भी समय दें. इससे आप अपने आप को स्वस्थ रख सकती हैं और किसी बड़ी बीमारी को आने से रोक सकती हैं. यह कोई कठिन नहीं. सप्ताह में 4 दिन, जिसमें 20 मिनट कोई भी महिला अपने लिए निकाल सकती है. उसमें मेडिटेशन, वाक करना, सीढ़ियों से चढ़ना, सब्जियां लेते वक़्त चलकर जाना, आदि सभी करने से ही आपकी आधी वर्कआउट पूरी हो जाती है. इसके अलावा खुश रहने की कोशिश करें. किसी भी तरीके से अपने आप को एक्टिव रखें. इससे सही ऑक्सीजन आपको मिलता है.

प्र. आपकी फिटनेस का राज क्या है?

मैं हमेशा बैलेंस डाइट लेती हूं. बिना बैलेंस फूड लिए मैं ऐसी शेप में कभी भी नहीं होती. इसके अलावा नियमित वर्कआउट, मैडिटेशन आदि सब करती हूं. किसी भी समस्या को अपने ऊपर हावी होने नहीं देती. स्ट्रेस फ्री रहने की कोशिश करती हूं.

प्र. किस उम्र में या कब आपको लगा था कि आपको अपनी फिटनेस पर ध्यान देना है या लोगो को इस बारें में जानकारी देना है ?

मैं अपने काम को लेकर हमेशा व्यस्त थी. सेलिब्रिटी होने के नाते मुझे पता है कि लोग मेरी बात को सुनते हैं. आज से करीब 5 साल पहले जब मेरा बेटा हुआ, उसके बाद मुझे लगा कि मुझे फिटनेस पर ध्यान देने की आवश्यकता है, क्योंकि अब मैं अकेली नहीं, बल्कि एक लाइफ को स्वस्थ रखना है. ये जिम्मेदारी ने मुझे एहसास करवाया कि मुझे स्वस्थ रहना आवश्यक है.

दरअसल आप अपने बच्चे को जो खिला रहे हो, सालों बाद उसका असर उस पर दिखता है. बहुत सारे माता-पिता ऐसे है जो गलत आदतें बच्चों को खुद ही डलवाते हैं, क्योंकि उन्हें फ़ूड और उसकी न्यूट्रीशन के बारें में पूरी तरह जानकारी नहीं है. ऐसे में मुझे लगा कि यह मेरी ड्यूटी है कि मैं इस क्षेत्र में आऊं और अपनी बातें शेयर करुं. माता-पिता से गुज़ारिश करुं कि उन्हें  जंक फ़ूड न खिलाएं. जब भी खिलायें तो पैकेट पर लिखे तारीख और उसकी गुणवत्ता को अवश्य पढ़े.

इसके अलावा हमारे भारतीय फ़ूड बहुत जल्दी बनते हैं, इसलिए बच्चों को उस खाने की आदत सिखाएं. एरिएटेड ड्रिंक को हमेशा अवॉयड करें, क्योंकि इससे कैंसर का खतरा बढ़ता है. हर काम को हम जल्दी ख़तम करना चाहते हैं, जिस वजह से आजकल कई खतरनाक बीमारियां बढ़ रही हैं. आप सब खाएं, पर अच्छी तरह पकाकर और अच्छी तरह चबाकर खाएं. हमारी लाइफ को अच्छी तरह जीने का अधिकार तभी मिलता है , जब हम स्वस्थ रहें.

प्र. आप की नज़र में पतला दिखना और फिटनेस में क्या अंतर है?

दोनों में बहुत फर्क है. कुछ लोगो को वेट से समस्या होती है पर मैं फिट रहने के लिए व्यायाम करती हूं. कुछ लोग तरल पदार्थ खाते हैं. पूरी डाइट नहीं लेते, पता नहीं ऐसा क्यों करते हैं, इससे बाद में कई समस्या आती है. अच्छा खाना न खाकर अगर आप मन को मारकर जी रहे हैं तो आप का ‘हार्ट’ कभी स्वस्थ नहीं रह सकता.

प्र. आपको लोगों में किस तरह की समस्या अधिक दिखाई पड़ती है?

जंक फ़ूड की समस्या आज अधिक है. खासकर ‘एरिएटेड ड्रिंक’ के यूथ आजकल शौक़ीन है. साथ ही वे चबाकर खाना नहीं खाते. जो गलत है.

प्र. आप किस दिन अपनी मर्ज़ी का खाती हैं?

मैं रविवार को अपने पसंद के शाकाहारी पकौड़े घर पर बनाकर खाती हूँ.

प्र. आगे क्या प्लानिंग है?

हेल्थ मेरा पैशन है और इसी से जुड़कर आगे और काम कर रही हूं.

कंगना बनीं वुमेन ऑफ द ईयर

मुंबई में ‘GQ इंडिया मेन ऑफ द ईयर अवॉर्ड’ का आयोजन किया गया जिसमें अभिनेत्री कंगना रनौत सहित कई बॉलीवुड के बड़े सितारों ने शिरकत की. कंगना रनौत को वुमेन ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

इस अवॉर्ड से खुश कंगना ने अपनी दिल की बात बताते हुए बोला कि उनके लुक्स और डाइट के बारे में कोई नहीं बात करता था. लेकिन इस अवॉर्ड को जीतने से वह खुश हैं. इस समारोह में कंगना रनौत पिंक गाउन में पहुंची थीं और बहुत सेक्सी लग रही थीं.

कंगना का कहना है कि उन्हें अवॉर्ड फंक्शन की आदत नहीं है, लेकिन यह अवॉर्ड फंक्शन उनके लिए बहुत खास है.

कंगना ने कहा, “मुझे इस अवॉर्ड के बारे में एक महीने पहले पता चल गया था. इस साल की शुरूआत में मैनें खुद को ‘चुड़ैल’ समझना शुरू कर दिया था तब मझे ‘शेर’ का कॉल आया और उन्होंने बताया कि इस साल की ‘वुमेन ऑफ द इयर’ मैं हूं. उन्होंने मुझे बताया कि मुझे एक स्पीच बोलनी पड़ेगी. मैनें सोचा कि जरूरी तो नहीं कि मैं कुछ स्वीट ही बोलूं. मुझे कन्फेशन करना था कि मेरी हॉटनेस को हमेशा कम समझा जाता है. कोई मेरी डाइट के बारें मारे में भी जानना नहीं चाहता. इसलिए मुझे लगता है कि ये बहुत ही गलत और शर्मनाक था, लेकिन इस अवॉर्ड से सम्मानित करने के लिए मैं सबका शुक्रिया करती हूं.”

बता दें कि रणवीर सिंह को ‘एक्टर ऑफ द इयर’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. वहीं अमिताभ बच्चन को ‘द लेजेंड’ अवॉर्ड, पटौदी के नवाब, सैफ अली खान को ‘मोस्ट स्टाइलिस्ट’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

पाक सिंगर आतिफ असलम का कॉन्‍सर्ट हुआ रद्द

पाकिस्तान के लीडिंग सिंगर आतिफ असलम का गुड़गांव में होने वाला कॉन्‍सर्ट को रद्द कर दिया गया है. आतिफ असलम का कॉन्‍सर्ट गुड़गांव में 15 अक्टूबर को होने वाला था. कोनसेप्ट एंटरटेनमेंट के अधिकारियों ने बताया कि इस कार्यक्रम को भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव को देखते हुए अनिश्चित काल के लिए टाल दिया गया है.

गुड़गांव जिला प्रशासन ने पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम के कॉन्‍सर्ट के आयोजकों को सुझाव दिया कि वो सैन्य बलों और सीमा पर तैनात जवानों की भावनाओं को ध्यान में रखता हुए कार्यक्रम टाल दें.

सूत्रों के मुताबिक डिप्टी कमिश्नर से कहा, ‘अगर कार्यक्रम होता है तो इसकी वजह से कोई भी घटना घट सकती है.’ संगठन ने डिप्टी कमिश्नर को एक पत्र भी सौंपा जिसमें लिखा गया है कि अगर कार्यक्रम होता है और कोई घटना घटती है तो इसके लिए जिला प्रशासन जिम्मेदार नहीं होगा.

डिप्टी कमिश्नर सत्यप्रकाश ने कहा, ‘हमने सैनिकों की भावनाओं का ख्याल रखते हुए आयोजकों को केवल सुझाव भेजा है कि वो कार्यक्रम टाल सकते हैं. कार्यक्रम होता है तो सार्वजनिक विरोध प्रदर्शन हो सकता है या जूता फेंकने जैसी घटना हो सकती है.

वहीं अमानत के शो को रोकने की भी मांग की गई है. विश्व हिन्दू परिषद ने बंगलुरु पुलिस को पत्र लिखकर 30 सितंबर को होने वाले पाकिस्तानी सिंगर के शो को रद्द करने की मांग की है.

पत्र में लिखा गया है, ’18 सितंबर को पाकिस्तानी आतंकवादियों ने हमारे सैनिकों पर हमला किया, हम पाकिस्तान को आतंकी राज्य घोषित करते हैं और इस कारण यदि हमारे देश में कोई पाकिस्तानी कलाकार अपना परफॉर्मेंस देता है तो हमारे शहीद जवानों और उनके परिवार वालों का अपमान होगा. हम मांग करते हैं कि इस पाक के गायक शफाकत अमानत अली के शो को रद कराया जाए.’

कलर्स ने मांगी माफी, कृष्णा ने बताया पब्लिसिटी स्टंट

बॉलीवुड एक्ट्रेस तनिष्ठा चटर्जी हाल ही में अपनी फिल्म ‘पार्च्ड’ के प्रमोशन के लिए कृष्णा और भारती के शो ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ के सेट पहुंची. लेकिन जब उनके सांवले रंग को लेकर वहां उनका मजाक बनाया गया तो वह शो बीच में ही छोड़कर चली गईं.

उनका गुस्सा यहीं नहीं थमा, बल्कि उन्होंने फेसबुक पोस्ट के जरिए अपने रंग को लेकर उड़ाए गए मजाक का विरोध किया. उनके इस पोस्ट के वायरल होने के बाद कलर्स टीवी ने न सिर्फ उनसे माफी मांगी, बल्कि आपत्तिजनक हिस्से को हटाने का भी फैसला किया.

इस पूरी कॉन्ट्रोवर्सी में नया अपडेट ये है कि शो के होस्ट कृष्णा ने इस मामले पर आखिरकार चुप्पी तोड़ी है. कृष्णा ने कहा कि तनिष्ठा ये सब सिर्फ पब्लिसिटी के लिए कर रही हैं. अगर उन्हें इस शो के फॉरमेट के बारे में कोई जानकारी नहीं थी तो उन्हें शो पर आना ही नहीं चाहिए था.

इतना ही नहीं, उन्होंने तनिष्ठा पर तंज कसते हुए कहा कि हम लोग शो पर राधिका आप्टे को ज्यादा तवज्जो दे रहे थे. शायद ये बात भी तनिष्ठा को खटक रही होगी.

जब कृष्णा से पूछा गया कि क्या किसी के रंग या उसकी बॉडी पर कमेंट करना ठीक है तो उन्होंने कहा, यह शो का फॉरमेट है और हमने वही मस्ती की जो हम हमेशा करते हैं. वह शो को एन्जॉय कर रही थीं लेकिन कुछ ही समय बाद उन्होंने कहा कि उन्हें इस तरह का मजाक अच्छा नहीं लग रहा.

हालांकि राधिका और लीना को किसी भी कमेंट से कोई भी परेशानी नहीं थी. उन्होंने हमारे साथ डांस भी किया. और जैसा कि कहा जा रहा है कि वह शो से बीच में ही निकल गईं, तो बता दें कि ये गलत है. क्योंकि तीन एक्ट के बाद हमें यह एहसास हुआ कि तनिष्ठा इस शो के एन्जॉय नहीं कर रही हैं. तब मैंने और डायरेक्टर ने फैसला किया कि अब उन्हें भेज देते हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें