एक से ज्यादा शादी करना चाहती हैं क्वीन

बॉलीवुड की क्वीन बेबाक है. उनका बोल्ड अंदाज उनको बाकी एक्ट्रेस से जुदा करता है. वो अपने दिल की सुनती हैं, दुनिया की परवाह करे बेखौफ जीती है. यहां बात हो रही हैं कंगना रनौत की जो अपने बिंदास एटिट्यूड की वजह से मायानगरी की जरा हट के अदाकाराओं में से एक है.

आमतौर पर एक्ट्रेस एक शादी करने में काफी समय लगाती हैं लेकिन कंगना रनौत को कई बार गृहस्थी बसाने में कोई गुरेज नहीं है. जी हां, सही सुना आपने कंगना रनौत एक बार नहीं बल्कि कई बार शादी करना चाहती है.

दिल्ली में चल रहे एक प्रोग्राम में जब कंगना दुल्हन के लिबास में एक डिजाइनर के लिए रैंप पर उतरीं तो उन्होंने बताया, ‘इस लिबास में मैं खुद को बहुत स्पेशल महसूस कर रहीं हूं, मेरी पहली शादी के लिए मैं ऐसे ही तैयार होने वाली हूं’.

उनके इस जवाब के बाद जब उनसे पूछा गया कि क्या वो एक से ज्यादा शादी करना चाहेंगी तो उन्होंने तुरंत इसका जवाब देते हुए कहां ‘क्यूं नहीं, पहले एक शादी हो जाए उसके बाद कई और भी हो जाएंगीं’.

तो अगर फ्यूचर में कंगना बहुत सारी शादियां करतीं हैं तो बिल्कुल हैरान मत होइएगा. वाकई नैशनल अवॉर्ड विनर कंगना की बेबाकी के उनके फैन्स यूं ही कायल नहीं हैं.

किस सवाल का किस तरह जवाब देना है ये रुपहले पर्दे की ‘रज्जो’ बखूबी सीख गई है. कंगना बहुत जल्द डायरेक्टर हंसल मेहता की फिल्म ‘सिमरन’ में राजकुमार राव के साथ नजर आने वाली हैं.

बदल गया कबाली का क्लाइमेक्स

मलेशिया के फिल्म सेंसरशिप बोर्ड ने रजनीकांत अभिनीत फिल्म ‘कबाली’ का अलग अंत दिखाया है. जी हां, यहां सुपरस्टार रजनीकांत की ‘कबाली’ का अंत बदला गया है और फिल्म के अंत में संदेश दिया गया है कि अपराध से किसी का फायदा नहीं होता.

मलेशिया में फिल्म का स्पेशल प्रीमियर शो रखा गया और तभी पता चला कि इसका अंत भारत में रिलीज हुई फिल्म के अंत से अलग है. रह गए न हैरान?

फिल्म की शूटिंग मलेशिया में की गई है. फिल्म में रजनीकांत एक गैंगस्टर की भूमिका में हैं. फिल्म का मूल अंत जानबूझकर अस्पष्ट छोड़ा गया है, लेकिन इस फिल्म के मलेशियन संस्करण में ऐसा नहीं है.

फिल्म के अंत में लिखा गया है, ‘अंत में ‘कबाली’ पुलिस के सामने सरेंडर कर देता है.’ इस तरह मलेशियन संस्करण में एक ठोस अंत दिखाया जा गया है, जबकि भारतीय संस्करण में इसका अंत लोगों की कल्पनाओं पर छोड़ दिया जाता है कि ‘कबाली’ को मार दिया जाता है या फिर नहीं.

कहा जा रहा है कि इसका उद्देश्य यह संदेश देना है कि आप कानून अपने हाथ में नहीं ले सकते.

अनिल कपूर की तरह एक्टिंग करना बंद करो

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह इन दिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘बेफ्रिके’ को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. हाल ही में उन्‍होंने फिल्‍म को लेकर कुछ बातें साझा की. रणवीर का कहना है कि फिल्‍म की एक शूटिंग के दौरान आदित्‍य ने देखा कि वह अनिल कपूर तरह एक्टिंग कर रहे हैं. ऐसे में आदित्‍य ने उनसे कहा कि वह खुद की तरह एक्टिंग करें.

रणवीर ने ये बातें अनिल कपूर के टीवी शो ’24 सीजन-2′ की स्‍क्रीनिंग के दौरान ये बातें कही. रणवीर ने कहा,’ पेरिस में ‘बेफ्रिके’ की शूटिंग के दौरान एक शॉट को बीच में काटते हुए आदित्‍य ने कहा कि फिर तुम अनिल की तरह एक्टिंग करने लग गये.

उन्‍होंने आगे बताया, तुम पर ‘दिल धड़कने दो’ का बहुत प्रभाव पड़ा है. अगले शॉट में तुम रणवीर की तरह एक्टिंग करोगे न कि अनिल की तरह. वहीं स्‍क्रीनिंग के दौरान रणवीर ने अनिल की तरह उनके हाव-भाव का नकल करके दिखाया.

रणवीर ने बताया कि अनिल मस्‍तीखोर और खुशमिजाज अभिनेता हैं. जब भी वे अनिल को देखते हैं तो वे भी मस्‍ती के मूड में आ जाते हैं. वहीं अनिल ने अपनी एक इच्‍छा जाहिर करते हुए बताया कि वे अनिल को अपनी बेटी सोनम के साथ एक फिल्‍म में देखना चाहते हैं.

सुल्तान का फायदा उठा रहे आमिर

अब आमिर खान की दंगल धीरे धीरे अपना प्रमोशन शुरू कर रही है. आमिर खान ने टीम के लिए एक बेहतरीन मार्केटिंग प्लान निकाल लिया है. और ये प्लान सुलतान की गलतियां हैं. जी हां, दंगल का प्रमोशन शुरू होने वाला है और आमिर फिल्म को उन गलतियों के सहारे प्रमोट करने जा रहे हैं जो सुलतान ने की.

दरअसल, आमिर ने खुद को पीछे कर दिया है और दंगल में अपनी बेटियों को आगे करने का फैसला किया है. फिल्म को महिला सशक्तिकरण के मुद्दे को उठाते हुए प्रमोट किया जाएगा. यह सबसे बड़ी गलती थी जो सुलतान में सलमान खान से हो गई.

आमिर खान ने अपनी टीम को सख्त हिदायत दी है कि महिला और उनके मुद्दों को जितना उठाया जा सकता है उठाया जाए. दंगल ना पहलवानी के बारे में होगी, ना पहलवान के बारे में क्योंकि ये दोनों चीजें सलमान इस्तेमाल कर चुके हैं.

दंगल होगी दो पहलवान लड़कियों के बारे में और यही मुद्दा सलमान ने सुलतान में छोड़ दिया था. जो उनकी गलती थी. फिल्म में आर्फा एक बेहतरीन पहलवान होती है लेकिन सुलतान से शादी करने के बाद वो सबकुछ छोड़ देती हैं. अपना ओलंपिक्स में जाने का सपना तक.

इस बात का लोगों ने विरोध किया. अब आमिर खान महिलाओं के इसी पॉइंट और अधिकारों पर बात करते हुए दंगल प्रमोट करने वाले हैं. इसे कहते हैं बिल्कुल मछली की आंख पर निशाना मारना.

नहीं बनेगा दबंग का सीक्वल

सलमान खान की दबंग 3 को लेकर काफी बातें चल रही हैं और दबंग के अगले सीक्वल के लिए फैन्स काफी इंतजार कर रहे हैं.

लेकिन एक सूत्र की मानें तो अरबाज़ खान ने सलमान खान के कहने पर फिल्म की स्क्रिप्ट दोबारा बदल दी है,. और अब फिल्म दबंग 3 नहीं, दबंग माइनस 1 हो चुकी है.

नहीं समझे? मतलब कि फिल्म दबंग की प्रीक्वल होगी. यानि कि दबंग के पहले कि कहानी. सीधे शब्दों में चुलबुल पांडे, रॉबिनहुड पांडे कैसे बने इसकी कहानी. मतलब कि और जवान सलमान खान.

अब जाहिर सी बात है कि जब कहानी चुलबुल पांडे के पुलिस ऑफिसर बनने की है तो रज्जो भी नहीं होगी. और रज्जो नहीं तो सोनाक्षी सिन्हा के लिए कोई रोल भी नहीं है.

बस यही कारण है कि फिल्म के लिए कोई दूसरी फीमेल लीड चाहिए थी. और दूसरी फीमेल लीड के लिए परिणीति चोपड़ा अरबाज़ खान को बेस्ट लगीं. हालांकि अभी उन्हें फिल्म के लिए अप्रोच नहीं किया गया है.

अरबाज खान चाहते हैं कि तब तक फिल्म का सारा काम हो जाए जिससे कि फिल्म जल्द से जल्द फैन्स के सामने हो. वैसे भी फिल्म की स्क्रिप्ट को सलमान ने दो बार रिजेक्ट किया है तो देखना तो पड़ेगा कि अब ऐसी क्या कहानी लेकर आए हैं अरबाज खान.

कौन है अरबाज की मिस्ट्री वुमन!

अरबाज खान और मलाइका के अलग होने की खबरों के बाद ईद पर दोनों पति-पत्नी साथ जश्न मनाते हुए दिखे थे जिसके बाद इन अटकलों पर थोड़े समय के लिए विराम लग गया था.

अब अरबाज खान गोवा में किसी लड़की के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. अरबाज ने अपने सोशल अकाउंट्स पर ये तस्वीरें पोस्ट की हैं. आखिर यह लड़की कौन है जिसके साथ अरबाज नजर आ रहे हैं…

अरबाज के साथ नजर आ रही यह लड़की यलो मेहरा है जो फीस्ता हॉस्पिटिलिटी ग्रुप की फाउंडर हैं. यलो मेहरा मॉडल, शेफ और इंटीरियर डिजाइनर भी हैं. यलो ने भी अपने अकाउंट्स पर अरबाज के साथ की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.

अरबाज और यलो एक-दूसरे के साथ काफी कंफर्टेबल और कूल नजर आ रहे हैं.

इन तस्वीरों के पोस्ट होने के बाद से एक बार फिर अफवाहों का बाजर गर्म हो गया है. इन तस्वीरों पर यूजर्स भी कॉमेंट कर रहे हैं. कुछ लोगों ने अपने कॉमेंट में लिखा कि कहीं इसी लड़की की वजह से ही तो अरबाज अपनी पत्नी से दूर नहीं होना चाह रहे हैं? फिलहाल ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा…

वास्तु दोष से बैकफुट पर रजनी

रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड मूवी ‘कबाली’ दुनिया भर में 9000 से ज्यादा स्क्रीन्स में रिलीज हो गई. रजनी के 41 साल और 159 फिल्मों के कॅरियर में ऐसा पहली बार हुआ, जब वे अपनी किसी मूवी की रिलीज के वक्त भारत से बाहर थे.

रजनीकांत पिछले एक महीने से अमेरिका में हैं. उनके साथ उनकी पत्नी लाथा, बेटी ऐश्वर्या और दामाद धनुष भी वहीं हैं. सूत्रों के अनुसार वास्तुदोष और शूटिंग के दौरान तबियत खराब होने के चलते रजनी भारत से बाहर चले गए. वे 26 जुलाई को देश लौट सकते हैं.

अगले ही दिन डिजाइन बदलने का फैसला किया…

कबाली मूवी की शूटिंग के दौरान कई बार रजनी की तबियत खराब हो गई थी. शूटिंग खत्म होने के बाद वे वास्तु गुरु को एक दिन अपने चेन्नई वाले 18 वंदृावन वाले घर लेकर आए. बेटी ऐश्वर्या ने उनसे पापा की तबियत खराब होने का जिक्र किया.

उसके बाद वास्तु गुरू ने पूरे घर का मुआयना किया. इस दौरान उन्हें कई सारे वास्तु दोष नजर आए. उन्होंने ऐश्वर्या से वास्तु दोष को ही पिता की बीमारी का कारण बताया और कहा जितनी जल्दी हो सके इस घर को रिडिजाइन कर वास्तु दोष को दूर करो. वरना आगे और संकट आ सकता है.

अगले दिन ही बनवाया वास्तु के हिसाब से डिजाइन

ऐश्वर्या ने अगले दिन ही गुरू के साथ मिलकर घर का वास्तु अनुसार नया डिजाइन बनवाया. रजनी को बताकर काम शुरू करा दिया. रजनीकांत के घर में काम करने वाले लोगों के मुताबिक, कंस्ट्रक्शन के दौरान रजनी और उनके परिवार के घर में रहने में परेशानी हो रही थी. लिहाजा, वे कुछ समय के लिए बंगलुरु वाले दूसरे घर में शिफ्ट होना चाह रहे थे.

लेकिन ऐश्वर्या ने बेंगलुरु की जगह विदेश चलने की बात कही. बता दें, रजनीकांत के चेन्नई वाले घर में पिछले 1 महीने से कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है.

कबाली मूवी की फाइनल सीडी देखकर जाना चाहते थे रजनी

सूत्रों का कहना है कि ऐश्वर्या ने रजनी को अमेरिका चलकर हेल्थ चेकअप कराने को कहा. साथ ही परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए उन्हें तैयार किया. इस काम में पत्नी लाथा ने भी साथ दिया. रजनी अपनी मूवी कबाली की फाइनल सीडी देखकर यूएस जाना चाहते थे लेकिन दोनों के कहने पर रजनी तैयार हो गए.

मूवी रिलीज के 2 दिन पहले फर्स्ट टाइम देखी कबाली की फाइनल सीडी

एक महीने पहले सीडी ना देख सके रजनी ने बुधवार को पहली बार अपनी मूवी कबाली को देखा. उनके लिए अमेरिका के सेन फ्रांसिस्को में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. इस दौरान उनका पूरा परिवार और फैन्स रजनी के साथ थे.

रिलीज से पहले लिया गुरू का आशीर्वाद

कबाली की रिलीज से पहले रजनी ने 17 जुलाई को वर्जीनिया में बने अपने गुरु सच्चिदानंद के आश्रम में जाकर मूवी की कामयाबी के लिए आशीर्वाद मांगा.

बता दें, 2002 में रजनी के गुरु का निधन हो चुका है. उन्होंने 1989 में अमेरिका में लोटस टेम्पल बनवाया था. इसी लोटस के नाम पर रजनी ने अपने प्रोडक्शन हाउस का नाम रखा है.

तो कबाली नहीं होता रजनीकांत की मूवी का नाम

शूटिंग शुरू होने के 3 महीने तक मूवी का नाम नहीं तय हो पाया था. रजनीकांत कबाली नाम रखना चाहते थे लेकिन इस नाम को पहले से दूसरे डायरेक्टर शिवकुमार ने रजिस्टर करा रखा था. कानूनी पेंच से बचने के लिए मूवी का नाम सुपर अन्ना रखने का प्लान किया गया.

मैसूर के रहने वाले शिवकुमार ने 2011 में अपनी मूवी के लिए ये टाइटल रजिस्टर कराया था. सितंबर 2014 में रजिस्ट्रेशन एक्सपायर हो रहा था. वो जब तमिलनाडु फिल्म एडं टेलीविजन प्रोड्यूर्स एसोसिएशन आए तो पता चला कि रजनी इस नाम से मूवी बनाना चाहते हैं.

उसके बाद शिवकुमार ने कबाली के मौजूदा डायरेक्टर पी. ए. रंजीत से मिलकर उन्हें कबाली नाम से मूवी बनाने की परमिशन दे दी.

गर्भावस्था में इन फलों से करें परहेज

प्रेग्नेंसी में खास देखभाल और खानपान की जरूरत होती है. बच्चा सेहतमंद हो इसके लिए जरूरी है कि मां अच्छे से अच्छा आहार ले.

खानपान अच्छा होगा तो मां का स्वास्थ्य तो बेहतर रहेगा ही साथ ही गर्भ में पल रहे बच्चे का सही विकास भी हो पाएगा. ऐसे में ये पता होना बहुत जरूरी है कि इस दौरान क्या खाया जाना चाहिए और क्या नहीं.

गर्भावस्था में इन फलों के सेवन से करें परहेज

पपीता खाने से बचें

गर्भावस्था में पपीता खाना खतरनाक हो सकता है. पपीता खाने से प्री-मैचयोर डिलीवरी होने की आशंका बढ़ जाती है. प्रेग्नेंसी के शुरुआती महीनों में पपीता खाना नुकसानदेह हो सकता है लेकिन बाद के महीनों में पका हुआ पपीता खाना फायदेमंद रहेगा. विटामिन सी और दूसरे पोषक तत्वों से भरपूर पपीता कब्ज की समस्या का रामबाण इलाज है.

अनानास खाने से करें परहेज

गर्भावस्था के दौरान अनानस खाना गर्भवती के स्वास्थ के लिए खतरनाक हो सकता है. इससे भी प्री-मैच्योर डिलीवरी की आशंका बढ़ जाती है.

अंगूर खाने से बचें

प्रेग्नेंसी के अंतिम महीनों में अंगूर खाना नुकसानदेह हो सकता है. बहुत ज्यादा अंगूर खाने से असमय प्रसव होने की आशंका बढ़ जाती है.

फॉलो करें मानसून फैशन रूल्स

मानसून यूं तो गर्मी के मौसम से राहत देने का काम करता है लेकिन इसी मानसून की वजह से फैशनेबल दिखने के आपके शौक पर थोड़ी सी रोक भी लग जाती है. बारिश की सबसे बड़ी मुसीबत है कि क्या पहनें और क्या नहीं, इसी के साथ भीगने के बाद कई कपड़े सूखने में टाइम लगाते हैं तो कुछ का खराब होने का डर भी रहता है.

1. आपकी फेवरेट जींस

इस मौसम में जींस पहनना अच्छा आइडिया नहीं है क्योंकि ये अगर भीग गई तो जल्दी सूखेगी नहीं और अगर कीचड़-मिट्टी लग गई तो आपकी प्यारी जींस का खराब होने का डर भी तो है. ऐसे में आप जेगिंग्स ट्राई कर सकती हैं. ये पहनने में कंफर्टेबल होने के अलावा हल्की होने की वजह से जल्दी सूख भी जाती हैं.

2. लॉन्ग स्कर्ट्स और प्लाजो

मानसून के मौसम में सबसे पहले आपको अपनी लॉन्ग स्कर्ट्स और प्लाजो को पैक करके कुछ दिन के लिए रख देना ही अच्छा रहेगा. इस मौसम में कपड़े कीचड़-पानी से खराब हो सकते हैं साथ ही ये ज्यादा घेरदार होते हैं जिसकी वजह से इनका जल्दी गंदा होने का डर भी रहता है.

3. लेदर बैग और कपड़े

लेदर अगर भी जाए या फिर गीला हो जाए तो सूखने में बहुत समय लगाता है साथ ही इसमें फंगस लगने का भी खतरा बढ़ जाता है. इसलिए इस मौसम में लेदर की चीजों को इस्तेमाल न ही करें तो बेहतर रहेगा.

4. हल्के कलर के डिजाइनर शूज

अगर आपके पास हल्के कलर के डिजाइनर शूज हैं तो उन्हें संभालकर शू रैक में ही रखा रहने दें. बारिश का कीचड़ इनकी सुंदरता को खराब कर सकता है और जाहिर सी बात है आप ऐसा बिलकुल नहीं चाहेंगी.

5. लिनेन शर्ट्स और पैंट्स

लिनेन का कपड़ा भीगने पर बहुत भरी हो जाता है और इसी के साथ यह ट्रांसपेरेंट भी हो जाता है. इसलिए इस मौसम में लिनेन के कपड़ों को न पहनना ही बेहतर है. लिनेन के कपड़े अधिकतर हल्के रंग के होते हैं इसलिए इन पर लगा हल्का सा दाग भी खराब लगता है.

डार्क सर्कल दूर करने के घरेलू उपाय

अगर आपकी आंखों के नीचे डार्क सर्कल हैं तो इन्हें अवॉइड करने के बजाय उसके लिए सही उपाय करने शुरू कर दीजिए. ऐसा न हो कि बहुत देर हो जाए और आप की खूबसूरती पर हमेशा के लिए एक दाग लग जाए. डार्क सर्कल न केवल खूबसूरती से जुड़ी एक प्रॉब्लम है बल्क‍ि इसका सेहत से भी गहरा संबंध है.

डार्क सर्कल किसी को भी हो सकते हैं. इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप स्त्री है या पुरुष. टीनएज के बाद कभी भी किसी को भी डार्क सर्कल की प्रॉब्लम हो सकती है.

डार्क सर्कल होने के कारण

डार्क सर्कल होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं. कई बार बहुत अधिक तनाव लेने की वजह से आंखों के नीचे काले घेरे बन जाते हैं. इसके अलावा कम सोने, हॉर्मोन्स में बदलाव होने, सही लाइफस्टाइल न होने या फिर आनुवांशि‍क होने की वजह से भी आंखों के नीचे काले घेरे बन जाते हैं.

हालांकि बाजार में कई ऐसे ब्यूटी प्रोडक्ट मौजूद हैं जो ये दावा करते हैं कि इनके इस्तेमाल से डार्क सर्कल दूर हो जाते हैं लेकिन अगर आपकी स्क‍िन सेंसटिव है तो ये आपके लिए खतरनाक भी साबित हो सकते हैं. ऐसे में इन घरेलू नुस्खों को अपनाकर डार्क सर्कल्स को दूर किया जा सकता है:

1. डार्क सर्कल दूर करने के लिए टमाटर एक अच्छा उपाय है. ये नेचुरल तरीके से आंखों के नीचे के काले घेरे को खत्म करने का काम करता है. साथ ही इसके इस्तेमाल से स्कि‍न फ्रेश बनी रहती है. टमाटर के रस को नींबू की कुछ बूंदों के साथ मिलाकर लगाने से जल्दी फायदा होता है.

2. डार्क सर्कल दूर करने के लिए आलू का भी प्रयोग किया जा सकता है. आलू के रस को भी नींबू की कुछ बूंदों के साथ मिला लें. इस सॉल्यूशन को रूई की मदद से आंखों के नीचे लगाने से काले घेरे दूर हो जाएंगे.

3. ठंडे टी-बैग्स के इस्तेमाल से भी डार्क सर्कल जल्दी दूर हो जाते हैं. टी-बैग को कुछ देर पानी में डुबोकर रख दें. उसके बाद इसे फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें. कुछ देर बाद इसे निकालकर आंखों पर रखकर लेट जाएं. 10 मिनट तक रोज ऐसा करने से फायदा होगा.

4. ठंडे दूध के लेप से भी आंखों के नीचे का कालापन दूर हो जाता है.

5. संतरे के छिलके को धूप में सुखाकर पीस लें. इस पाउडर में थोड़ी सी मात्रा में गुलाब जल मिलाकर लगाने से काले घेरे खत्म हो जाएंगे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें