नया ट्रैंड बेबी बंप फोटोशूट का

शादी, पार्टी, मौडलिंग फोटोशूट के बारे में तो आप ने काफी सुना होगा लेकिन आजकल एक नए तरह के फोटोशूट का ट्रैंड शुरू हुआ है, वह है बेबी बंप का. पहले जहां महिलाएं अपने बेबी बंप को ढक कर रखती थीं, वहीं आज वे अपनी इस खबसूरती को कैप्चर कर हमेशा के लिए अपने साथ रखना चाहती हैं, यह उन के फैशन और लाइफस्टाइल का हिस्सा बनता जा रहा है.

सिलैब्स से हुआ ट्रैंड हिट

पहले बेबी बंप केवल हौलीवुड सैलिब्रिटीज ही दिखाया करती थीं, लेकिन अब यह ट्रैंड बौलीवुड ‘सैलिब्रिटीज भी फौलो कर रही हैं. वे अपने फैंस के बीच बने रहने के लिए सोशल मीडिया पर अपने बेबी बंप्स की तसवीरें शेयर कर रही हैं. अभी हाल ही में हुए लैक्मे फैशन वीक समर 2016 में मौडल कैरोल ग्रेसियस ने साड़ी पहन कर रैंप पर वौक कर के इस ट्रैंड को और भी ज्यादा पौपुलर बना दिया है. हरे रंग की साड़ी में कैरोल बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही थीं.

इन सैलिब्रिटीज ने करवाई बेबी बंप फोटोशूट

कोंकणा सेनः अपने औफ बीट परफौरमैंस के लिए जानी जाने वाली कोंकणा ने अपने बेबी बंप के साथ भी कुछ ऐसा ही किया, कोंकणा ने एक मैगजीन के कवर पेज के लिए बेबी बंप के साथ फोटोशूट करवाया था.

श्वेता साल्वेः श्वेता साल्वे के बेबी बंप ऐक्सपैरिमैंट को देख कर आप हैरान हो जाएंगे कि बेबी बंप के साथ इतनी क्रिएटिविटी की जा सकती है. श्वेता ने काफी अलगअलग स्टाइल में फोटोशूट करवाया है.

लारा दत्ताः अपने प्रैगनैंसी के दौरान लारा दत्ता ने कभी भी अपनी सोशल लाइफ खत्म नहीं की बल्कि वे हमेशा अपने बेबी बंप के साथ ट्रैंडी आउटफिट में छाई रहीं.

जिनेलिया डीसूजाः बौलीवुड के क्यूट कपल जिनेलिया और रितेश देशमुख ने भी अपने दूसरे बेटे के जन्म पर ब्लैक ऐंड व्हाइट फोटोशूट करवाया है.

अर्पिता खान और आयूष शर्माः ये कपल अपनी शादी के लिए चर्चा में आए थे, इस कपल ने भी मैटरनिटी फोटोशूट करवाया है. व्हाइट ड्रैस में दोनों काफी ऐलिगैंट लग रहे हैं.

बेबी बंप फोटोशूट अपने बच्चे के साथ अपने खूबसूरत एहसास को सहेज कर रखने का एक तरीका है. अगर आप भी प्लानिंग कर रही हैं मैटरनिटी फोटोशूट की, तो हिचक ना करें बल्कि अपने खूबसूरत पलों को यादों के एलबम में रखने के लिए इन टिप्स का सहारा लें.

कब कराएं फोटोशूट

आप के दिमाग में यह बात अवश्य आ रही होगी कि प्रैग्नैंसी में कब फोटोशूट करवाएं, तो हम आप को बता दें कि 6-7वें महीने के बीच का समय बेबी बंप फोटोशूट के लिए बैस्ट होता है, इस समय आप का बंप गोलमटोल और खूबसूरत लगता है.

क्या पहनें और क्या ना पहनें

आप वैसे कपड़े पहनें जो आप के बंप को उभारे, बहुत ज्यादा ढीले कपड़े पहनने से बचें, क्योंकि इस से आप के बंप की खूबसूरती नजर नहीं आती.

आप बटन वाले शर्ट भी पहन सकती हैं, इसे थोड़ा सैक्सी लुक देने के लिए बंप के पास के बटन को खुला रखें, आप चाहें तो टी शर्ट भी ट्राई कर सकती हैं, लेकिन ध्यान रहे टीशर्ट फिटिंग वाली ना हो.

कलर में आप लाइट कलर जैसे क्रीम, बेज, ग्रे, व्हाइट इत्यादि कलर के कपड़ों का चुनाव करें. डार्क कलर, फ्लोरल प्रिंट और चैक वाले कपड़े पहनने से बचें.

बेबी बंप फोटोशूट में हैवी ज्वैलरी ना पहनें क्योंकि अगर आप हैवी ज्वैलरी पहनती हैं तो बेबी बंप की खूबसूरती कम हो जाती है, इसलिए कोशिश करें सिंपल व नैचुरल दिखने की.

हेयरस्टाइल व मेकअप भी सिंपल हो

आप फोटोशूट करवा रही हैं इस का यह मतलब नहीं है कि आप ढेर सारा मेकअप अप्लाई करें, लेटैस्ट हेयरस्टाइल बनवाएं. कोशिश करें ज्यादा से ज्यादा नैचुरल दिखने की क्योंकि आप जितना नैचुरल दिखेंगी फोटो में आप की खूबसूरती उतनी ही निखर कर आएगी. मेकअप में आप हलका सा फाउंडेशन, लाइट कलर के आई शैडो, काजल, मसकारा और नैचुरल टोन की लिपस्टिक लगा सकती हैं. बालों को कोशिश करें खुला रखने की, आप चाहें तो एक पोनी भी बना सकती हैं.

फोटोशूट के लिए कुछ टिप्स

आप अपने बंप पर अपने हाथ रख कर फोटो क्लिक करवा सकती हैं. आप कुछ प्रौप्स का भी इस्तेमाल कर सकती हैं, जैसे बेबी का पहला अल्ट्रासाउंड, बेबी शूज, ब्लून इत्यादि. पर एक ही फोटो में कई सारे प्रौप्स का इस्तेमाल ना करें.

आप सैल्फी के माध्यम से भी अपने बेबी बंप को शूट कर सकती हैं, इस के लिए बस आप को अपने कैमरे का ऐंगल सेट करना होगा ताकि आप का बंप नजर आए. आप आइने में देख कर भी क्लिक कर सकती हैं.

सिर्फ अपनी फोटो ही ना क्लिक करवाते रहें, कुछ रोमांटिक कपल शौर्ट भी लें. आप का बच्चा आप के लिए जितना खास है, उतना ही आप के पार्टनर के लिए भी है. आप चाहें तो कुछ फोटोज में अपने फैमिली मैंबर को भी शामिल कर सकती हैं.

आप घर, बाहर या फिर स्टूडियो में फोटोशूट करवा रही हों, अपने खानेपीने और जरूरत की चीजें कैरी करें ताकि फोटोशूट के दौरान भी आप अपनी सेहत का ध्यान रख सकें.

लगातार फोटोशूट ना करवाते रहें बल्कि थोड़ाथोड़ा ब्रेक लें. थकान से बचने का सब से अच्छा तरीका है कि आप फोटोग्राफर के साथ बैठ कर पहले ही बातचीत कर लें कि वह कैसा शौर्ट लेने वाला है और आप को कैसी फोटोज चाहिए ताकि शूट में ज्यादा समय ना लगे. आप चाहें तो जिस फोटोग्राफर से फोटो खिंचवा रही हैं आप उस के द्वारा क्लिक की हुई फोटो देख लें, आप को एक आइडिया मिल जाएगा और आप फोटोग्राफर को सही से समझा पाएंगी.

जैसे ही कैमरा औन होता है हम सब कुछ भूल जाते हैं, फोटो अच्छी आए इसलिए डिफरैंट पोजेज ट्राई करने लगते हैं, लेकिन आप अपना थोड़ा ध्यान रखें. आप जिस पोज में कंफर्टेबल फील करें, वही पोज लें. ऐसा ना करें कि आप ने फेसबुक पर या किसी सैलिब्रिटी की कोई तसवीर देखी हो तो वैसा ही पोज ट्राई करने लगें.

मस्सा हटाने के घरेलू नुस्खे

चेहरे पर कहीं मस्सा हो जाए तो हम परेशान हो जाते हैं. कई बार तो ये खूबसूरती में चार-चांद लगाने का काम करता है तो कई बार खूबसूरती पर धब्बे की तरह नजर आता है.

आमतौर पर स्किन के बाहरी परत पर एक छोटे से मस्से जैसा दिखता है, जो ज्यादातर गर्दन, चेहरा, नाक आर्मपिट और इनर थाईज पर होते हैं. अगर आप भी इस परेशानी से जूझ रही हैं तो आपको जरूरत है बस कुछ घरेलू नुस्खे अपनाने की. फिर देखिए कैसे ये स्किन टैग हमेशा के लिए आपकी जिंदगी से दूर हो जाएगा.

अगर आपके चेहरे पर भी मस्सा है और आपकी सुंदरता में धब्बा बन कर आपको परेशान कर रहे हैं और आप उसे हटान चाहते हैं तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे.

लहसुन के इस्तेमाल से

लहसुन में एक ऐसा नेचुरल एंजाइम पाया जाता है जो पिग्मेंट्स को नष्ट करके मस्सा उभरने से रोक देता है. मस्से से हमेशा के लिए छुटकारा पाने के लिए लहसुन का एक टुकड़ा या फिर उसके पेस्ट को मस्से के ऊपर लगाकर छोड़ दीजिए. ऐसा करने के 3 से 5 दिन के भीतर मस्सा घटना शुरू हो जाएगा.

काजू का पेस्ट

शरीर की त्वचा पर यदि छोटे-छोटे काले मस्से हो गए हों तो उन पर काजू के छिलकों का लेप लगाने से मस्से साफ हो जाते हैं. चूना और घी एक समान मात्रा में लेकर दोनों को खूब फेंटकर सुरक्षित रखें. उसे दिन में 3-4 बार मस्सों पर लगाएं. उससे मस्से जड़ से हट जाएंगे और दूबारा नहीं होंगे.

कैस्टर ऑयल

ये एक चमत्कारिक तेल है. त्वचा पर इसके इस्तेमाल से दाग-धब्बे दूर होते हैं साथ ही मस्सों को दूर करने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है. अगर आपको और बेहतर परिणाम चाहिए तो आप इसमें बेकिंग पाउडर भी मिला सकते हैं.

प्याज का रस

प्याज के रस में एसिडिक गुण होता है. ये दाग-धब्बों को हल्का करने के काम आता है और साथ ही अगर इसे नियमित रूप से मस्से के ऊपर लगाया जाए तो मस्सा धीरे-धीरे गलकर समाप्त हो जाएगा.

एलोवेरा के प्रयोग से

एलोवेरा के भीतरी भाग को सीधे त्वचा पर लगाइए. इसका नियमित इस्तेमाल जहां पिग्मेंटेशन को कम करने का काम करता है वहीं मस्से को भी धीरे-धीरे समाप्त कर देता है.

बी कॉपलेक्स

बी काम्पलेक्स, विटामिन ए, सी, ई युक्तआहार के सेवन से मस्सों को दूर किया जा सकता है. मस्सों से छुटकारा पाने के लिए पोटेशियम बहुत लाभदायक है. पोटेशियम बहुत सी साग-सब्जी और फलों में पाया जाता है. जैसे – सेब, केला, अंगूर, आलू, मशरूम, टमाटर, पालक इत्यादि.

मौसमी का रस

एक बूंद ताजे मौसमी का रस मस्से पर लगा दें, और इसे भी पट्टी से बांध लें. ऐसा दिन में लगभग 3 या 4 बार करें. ऐसा करने से मस्से गायब हो जायेंगे.

मॉनसून में भी फैशन का टशन

मॉनसूनी फुहारों में भीगना तो आपको पसंद ही होगा पर इस मौसम में सबसे ज्यादा परेशानी तब होती है, जब बारिश में भीगने के बाद कपड़ों और बालों समेत आपके पूरे लुक का हो जाता है हाल-बेहाल. इसका मतलब यह कतई नहीं कि इस मौसम में भीगने से बचने के लिए बाहर ही न निकलें या फैशनेबल दिखने में कोई कमी रखें.

ऐसे में बस जरूरत है सही फैब्रिक, कलर और ड्रेसेज के चयन की. और इस रोमांचक मौसम में आप भी दिख सकती हैं खिली-खिली.

आया मौसम शॉर्टस का

काकादेव की फैशन एक्सपर्ट सारिका त्रिपाठी बताती हैं, ‘मॉनसून में स्टाइलिश लुक पाने के लिए ऑप्शंस की कमी होती है. यह मौसम कैप्री, बरमूडा, शॉर्टस और स्कर्ट को अलमारी से बाहर निकालने के लिए सबसे अच्छा और सही होता है. इस मौसम में आरामदेह और लूज कपड़ों का चयन करें.

अगर आप वर्किंग वुमन हैं तो बारिश में भीगने के बाद ऑफिस में सहज दिख पाना थोड़ा मुश्किल होता है. ऐसे में कपड़ों का चयन सही हो तो इस स्थिति से बचा जा सकता है. अगर आप ऑफिस ट्राउजर या पैंट पहनकर जाती हैं तो उन्हें फोल्ड करके स्टाइलिश लुक पा सकती हैं. फुल या फ्लोर लैंथ के बजाय एंकल लैंथ, नी लैंथ या केप्री पहन सकती हैं. इसके अलावा वाटरप्रूफ बैग और रेनकोट साथ रखना न भूलें.

फैब्रिक का रखें ख्याल

फैशन डिजाइनर सारिका अग्रवाल बताती हैं, ‘इस मौसम में कॉटन अवॉइड करना चाहिए. दरअसल, कॉटन भीगने पर जल्दी सूखता नहीं और शरीर से चिपकता भी है. ऐसे मौसम में पोली नायलॉन्स, शिफॉन, रेयान और सूती मिश्रित कपड़े पहनें. शिफॉन और जॉर्जट ऐसे फैब्रिक हैं जो भीगने पर जल्दी सूख जाते हैं और इन्हें आयरन करने की भी जरूरत नहीं होती.

हालांकि शिफॉन और जॉर्जट पहनने के दौरान इसे मिक्स कॉटन के साथ कैरी करना चाहिए जिससे भीगने के बाद ये शरीर से न चिपकें. बारिश में डेनिम पहनने से भी बचना चाहिए क्योंकि ये जल्दी सूखते नहीं और इनका रंग भी निकलने लगता है जिससे आपके बाकी कपड़े भी खराब हो सकते हैं.

ट्राई करें हर रंग

ब्यूटी एक्सपर्ट अंजू कालरा बताती हैं, ‘इस मौसम में आप चाहे जितना बचें थोड़ा बहुत भीग ही जाती हैं. ऐसे में बारिश में हेवी मेकअप के बजाय हल्का और नेचुरल मेकअप करें. हां, फैशनेबल दिखने के लिए ब्राइट रंग की वॉटरप्रूफ लिपस्टिक लगाएं. मॉनसून रंगों के साथ प्रयोग करने का उत्तम समय है. नए-नए कलर ट्राई करें और अपने आपको नया लुक दें.

इसके अलावा मॉनसून के दिन बालों के लिए थोड़े बुरे होते हैं. उनका टूटना, गिरना, झड़ना इस मौसम में एक आम बात है. ऐसे में परेशान होने के बजाय बालों को थोड़ी केयर दें और समय-समय पर हेयर थेरेपी लेती रहें.

“प्रेग्नेन्ट हूं, मरी नहीं हूं”

गर्भवती होने को लेकर लगातर पूछे जाने वाले सवाल पर करीना कपूर गुस्सा हो गई हैं. करीना कपूर गर्भवती हैं और लगातार फिल्मों की शूटिंग कर रही हैं, इसी पर उनसे सवाल हुआ तो करीना का गुस्सा फूट पड़ा. करीना बोलीं मैं प्रेग्नेन्ट हूं, मरी नहीं हूं.

खबरों के मुताबिक एक पत्रकार ने करीना से पूछ लिया कि वो लगातार फिल्मों की शूटिंग कर रही हैं, मेटरनिटी लीव क्यों नहीं ले रही हैं. बस फिर क्या था करीना का पारा चढ़ गया.

इसका जवाब देते हुए करीना ने कहा, “मैं प्रेग्नेंट हुई हूं. मरी नहीं हूं और किस बात की मेटरनिटी लीव? बच्चा पैदा करना धरती पर नॉर्मल सी बात है. मीडिया ने इसे बड़ा बना दिया. इसे नेशनल कैजुअलिटी बनाना बंद कीजिए. हम 2016 में जी रहे हैं 1800 में नहीं. मुझे उससे अलग दिखाना बंद करें जैसी मैं पहले थी. जिसे परेशानी है वो मेरे साथ काम ना करे. लेकिन मेरा काम हमेशा की तरह चलता रहेगा. शादी करना या फैमिली बनाना मेरे कॅरियर के आड़े नहीं आ सकता”

करीना की मां बनने की खबर हेडलाइंस में तब से है जब उनके पति और अभिनेता सैफ अली खान ने खुद एलान किया था कि दिसंबर में उनके घर नया मेहमान आने वाला है. करीना को गुस्सा इसलिए आया है क्योंकि उनकी ऐसी तस्वीरें मीडिया में छाई हुई हैं. करीना को ये सब निजी जिंदगी में ताक झांक लग रहा है.

करीना के मां बनने को लेकर विवाद भी हो चुका है. पहले खबर आई कि करीना ने लंदन में छुट्टियां बिताने के दौरान अपने होने वाले बच्चे का लिंग परीक्षण कराया है जिसमें बेटा होने की बात आई है. भारत में लिंग परीक्षण पर रोक है इसलिए हंगामा भी मचा लेकिन सैफ-करीना लिंग परीक्षण की खबरों को नकार चुके हैं.

करीना की गिनती बॉलीवुड की बड़ी अभिनेत्रियों में होती है. ढ़ेर सारी हिट फिल्में वो दे चुकी हैं और कोई ऐसा बड़ा हीरो नहीं है जिसके साथ करीना ने काम ना किया हो. सैफ से करीना ने जब शादी की थी तो ये आशंका जाहिर की गई थी कि करीना का कॅरियर पहले की तरह नहीं रह जाएगा लेकिन करीना ने उन आशंकाओं को झुठलाते हुए अपना फिल्मी सफर जारी रखा.

करीना इस वक्त अपनी नई फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ की शूटिंग में बिजी हैं और एक बार फिर वो ये साफ कर चुकी हैं कि मां बनने के बाद भी फिल्मों से उनका नाता नहीं टूटेगा.

रिलीज से पहले ‘कबाली’ लीक

सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘कबाली’ रिलीज से पहले ही लोगों का ध्यान आकर्षि‍त करने में सफल रही है. फिल्म के गानों से लेकर रजनीकांत के गैंगस्टर लुक पहले ही हिट हो चुके हैं लेकिन महज रिलीज को जब तीन दिन बाकी रह गए हैं तो फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े दुश्मन कहे जाने वाली पाइरेसी का शि‍कार ‘कबाली’ भी हो गई है.

इसे लेकर कई खबरें आ रही हैं कि डार्क वेब के कई लिंक्स पर कबाली को डाउनलोड करने और स्ट्रीमिंग करने के ऑप्शन मौजूद हैं. डार्क वेब इंटरनेट का ऐसा कॉर्नर हैं जहां पर सॉफ्टवेयर के जरिए और ऑथोराइजेशन हासिल कर फिल्म बिजनेस को आहत किया जाता है.

इस फिल्म के प्रोडक्शन टीम से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि अधि‍कारियों से इस तरह के अनाधिकृत लिंक्स को ह‍टाने की मांग की गई है.

‘कबाली’ से पहले शाहिद कपूर की फिल्म ‘उड़ता पंजाब’, सलमान खान की ‘सुल्तान’ और हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ भी ऑनलाइक लीक हो चुकी है. हालांकि ‘ग्रेट गैंड मस्ती’ की टीम ने फिल्म के लीक को लेकर FCAT के किसी शख्स पर फिल्म लीक करने का आरोप लगाया था लेकिन ‘कबाली’ को किसने लीक किया है इसका पता लगाना मुश्किल बताया जा रहा है.

सेंसर बोर्ड के चीफ ने इस बारे में बात करते हुए कहा, “इन लोगों ने रजनीकांत की फिल्म को भी नहीं बख्शा. ‘कबाली’ को चेन्नई में सेंसर किया गया है, इसलिए इसका हमारे मुंबई स्थित ऑफिस से कुछ लेना देना नहीं”.

उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह फिल्मों का लीक होना बड़े बजट और बड़े स्टार की फिल्मों को नुकसान नहीं पहुंचा सकता खासकर ‘सुल्तान’ और ‘कबाली’ जैसी फिल्मों को. फि‍ल्म के लीक होने का नुकसान छोटी फिल्मों को ज्यादा उठाना पड़ता है जैसे ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ जैसी फिल्मों को.

रजनीकांत की फिल्म ‘कबाली’ देशभर में 22 जुलाई को रिलीज होने जा रही है.

मॉस वॉल्स: दीवारों से नहीं हटेगी नजर

इंडिया में मॉस वॉल को लेकर कई एक्सपेरिमेंट देखे जा रहे हैं. ऐसे में यदि आप भी इंटीरियर को कुछ खास लुक देना चाहते हैं तो मॉस वॉल से घर को सजा सकते हैं. यह हर रूम और लोकेशन के हिसाब से बनाई जा सकती है. इसके जरिए आउटडोर के साथ-साथ इन्डोर ब्यूटी भी बढ़ाई जा सकती है.

सेंट्रल वॉल को करें डेकोरेट

लिविंग रूम या फिर दूसरे रूम की सेंट्रल वॉल को भी वर्टिकल गार्डन से सजा सकते हैं. डिफरेंट तरह की मॉस को वॉल पर उगाया जा सकता है. उसे क्रिएटिव बनाने के लिए कुछ खास शेप भी दी जाती हैं, जो दिखने में प्रभावी नजर आती हैं. यहीं नहीं, आप पुरानी बॉटल्स के जरिए भी वर्टिकल बना सकते हैं.

मॉस पेंटिंग

न्यू ट्रेंड पर गौर करें तो मॉस वॉल पेंटिंग भी सामने आई है. इस पैटर्न के तहत छोटे-छोटे बॉक्सेज में मॉस उगाई जाती हैं, जिसे बाद में पेंटिंग की तरह दीवार पर सजाते हैं. कंटेम्परेरी इंटीरियर थीम में इस तरह के डिजाइनर पीस बहुत पसंद किए जाते हैं. आप भी अपने घर की दीवारों के अनुसार इन्हें क्रिएट करवा सकते हैं.

वर्डिंग्स में संभव

वर्टिकल गार्डन को किसी भी डिजाइन में बनाया जा सकता है. ऐसे में वर्डिंग शेप कैसे पीछे रह सकती है. आप अपने घर को कुछ स्पेशल मैसेज के साथ भी मॉस से सजा सकते हैं. शब्दों के आकार में कटे बॉक्स में मॉस उगाई जा सकती हैं और उनसे वॉल को सजाया जा सकता है. यही नहीं, आप घर के बाहर की नेम प्लेट को भी मॉस से सजा सकते हैं.

वॉशरूम की बढ़ाएं रौनक

मॉडर्न होम थीम में वॉशरूम के इंटीरियर पर काफी ध्यान दिया जाने लगा है. इसके चलते वहां की वॉल्स पर भी विशेष डेकोरेशन किया जा रहा है. इसके जरिए वॉशरूम को नेचर से जोड़ा जा सकता है. एक टेक्निक के साथ वॉल्स पर मॉस उगाई जाती है. यही नहीं, मॉस के अलावा दूसरे इन्डोर प्लांट्स भी उगाए जा सकते हैं.

प्लास्टिक ब्लॉक्स में प्लांटिंग

दीवार पर छोटे-छोटे प्लास्टिक ब्लॉक्स बनाकर भी प्लांट लगाए जा सकते हैं. दीवार पर लगाए गए इस तरह के प्लांट न सिर्फ आपके रूम की शोभा बढ़ाएंगे बल्कि घर में हरियाली की रौनक भी बिखेरेंगे. इन ब्लॉक्स में आप अपनी पसंद के प्लांट्स लगा सकते हैं. इस तरह की प्लांटिंग लिविंग रूम के साथ-साथ बालकनी और पोर्च एरिया में भी अच्छी लगती हैं.

दीपिका छोड़ आलिया को किया प्रपोज

रणवीर सिंह ने हाल ही में पेरिस से अपनी फिल्म ‘बेफिक्रे’ की शूटिंग खत्म कर इंडिया वापसी की है और वो इन दिनों आलिया भट्ट के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं. इस खबर ने तो दीपिका पादुकोण के फैंस के होश ही उड़ा दिए होंगे.

अरे जनाब दीपिका और रणवीर में कोई दूरियां नहीं आई हैं और ना ही रणवीर आलिया के साथ रोमांस कर रहे हैं. पहले आप इस फोटो पर जरा गौर फरमाइए फिर हम बताते हैं आखिर माजरा है क्या.

दरअसल ये फोटो दोनों के एक विज्ञापन की है, जिसमें रणवीर हाथ में गुलाब लिए घुटनें के बल बैठ आलिया को प्रपोज करते नजर आ रहे हैं. वहीं आलिया, रणवीर के इस अवतार को देखकर पूरी तरह से चौंकती दिखाई दे रही हैं.

रणवीर ने अपनी और आलिया की ये खूबसूरत फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है, साथ ही लिखा है, ‘लड़की ब्यूटीफुल कर गई चुल.’

हालांकि दोनों की जोड़ी एक साथ काफी अच्छी लग रही है, लेकिन ये जोड़ी सिर्फ इस विज्ञापन के दौरान की ही है. दोनों कुछ दिनों पहले ही मेक माई ट्रिप के विज्ञापन में नजर आए थे. ये फोटो उसी कैंपेन का हिस्सा है.

विज्ञापन में आने से पहले चर्चा थी कि दोनों की जोड़ी किसी फिल्म में रोमांस करती नजर आएगी, लेकिन जब दोनों इस विज्ञापन में नजर आए तो इनके प्रशंसकों के अरमानों पर पानी फिर गया. खैर हम जरुर ये उम्मीद करते हैं कि जल्द ही ये खूबसूरत जोड़ी किसी फिल्म में जरुर नजर आए.

निर्माता फायदे के लिए शो लंबा खींचते हैं: गौरव बजाज

छोटी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर शहर से मायानगरी मुंबई का सफर तय करने वाले इस लड़के ने अपने पहले ही टीवी शो ‘सपनों से भरे नैना’ से घर-घर में अपनी पहचान बना ली है. इस का प्रमाण यह है कि लोग इसे गौरव के नाम से नहीं, शो में निभाए गए किरदार के नाम दक्ष से पहचानने लगे हैं.

आंखों में ऊंचे सपने और मन में कुछ अलग करने का जनून लिए गौरव ने छोटे परदे पर अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है. हाल ही में गौरव से रूबरू होने का मौका मिला, जहां कुछ दिलचस्प बातें उन्होंने शेयर कीं. पेश हैं, कुछ अंश:

5-6 साल तक चलने वाले शो से क्या दर्शक ऊबते नहीं हैं?

देखिए, इस में 3 चीजें हैं: बिजनैस, कला और शौक. आप यह मान सकते हैं कि कलाकार की कला का उपयोग कर के पैसा बनाया जा रहा है या आप के शौक का उपयोग कर के पैसा बनाया जा रहा है, क्योंकि लंबे चलने वाले शोज में पैसा काफी अहम होता है. शो के निर्माता इन्हें अपने फायदे के लिए लंबा खींचते हैं.

किसी शो की टीआरपी बढ़ाने में कलाकार का कितना योगदान होता है?

किसी भी शो को बनाने में उस शो के निर्देशक के साथ-साथ स्क्रिप्ट राइटर और उस शो के अभिनेता का बहुत बड़ा रोल होता है. राइटर लिखता है, डायरेक्टर निर्देश देता है पर उस रोल को एक अभिनेता किस तरह से निभाता है, यह उस कलाकार की प्रतिभा पर निर्भर करता है. राइटर कितना भी अच्छा लिखे, अगर ऐक्टर अपना रोल अच्छी तरह न निभा पाए तो इस में राइटर का दोष नहीं है.

क्या कोई कैरेक्टर निभाने से पहले उस की विशेष तैयारी करनी पड़ती है?

हां, बिलकुल करनी पड़ती है. अगर किसी कैरेक्टर की बैकग्राउंड पंजाबी या हरियाणवी हो तो उन जैसा बोलने के लिए होमवर्क करना पड़ता है. पिछले शो में मेरा कैरेक्टर हरियाणा का था. सब ने कहा कि तू हरियाणवी फिल्मों की सीडी ला कर देख. पर मैंने यह सब नहीं किया.

मेरे एक जानने वाले हरियाणा से हैं. उन की मां से बात की तो उन्होंने एक छोटी सी किताब दी जिसे मैं अकेले में जोरजोर से पढ़ कर अपने उच्चारण को सुधारने की कोशिश करता और भाषा की टोन कुछ दोस्तों, जिन की बैकग्राउंड हरियाणा से है, उनसे बातें कर के सीखी. मेरा मानना है कि किसी रोल को निभाने से पहले आप थोड़ा होमवर्क कर लेते हैं तो उस रोल में जान आ जाती है.

किस तरह के रोल करना पसंद हैं?

मैंने यह कभी तय नहीं किया कि मुझे चौकलेटी हीरो या मम्माज बॉय जैसे ही रोल करने हैं. हां, इतना जरूर है कि रोल चैलेंजिंग होना चाहिए. मैं इस समय शो ‘पिया रंगरेज’ में काम कर रहा हूं, जिसमें मेरा किरदार बड़ा अहम है. उसमें बहुत वैरिएशन है. उस से पहले वाले शो में मेरा किरदार हरियाणवी छोरे का था, जो सब से अलग था. मुझे सब से ज्यादा खुशी तब मिलती है जब लोग मुझे मेरे नाम के बजाय किरदार के नाम से बुलाते हैं. ‘सपनों से भरे नैना’ में मेरे द्वारा निभाया गया दक्ष का किरदार इतना फेमस हुआ था कि शौपिंग मॉल या पब्लिक प्लेस में लोग मुझे दक्ष कह कर ही बुलाते थे.

ड्रीम रोल जिसे करने की आरजू बाकी है?

मेरा कोई ड्रीम नहीं है. मैं तो शो साइन करते समय उस की कहानी में यह देखता हूं कि उस शो में मेरा किरदार कितना सशक्त और चैलेंजिंग है. फिर चाहे वह किरदार पॉजिटिव हो या नेगेटिव. मैं उस में अपना संपूर्ण देने की कोशिश करता हूं.

ऐक्टिंग के क्षेत्र में आने से पहले क्या कहीं से प्रशिक्षण लिया?

नहीं. न मैं किसी ऐक्टिंग इंस्ट्टियूट में गया और न ही किसी से प्रशिक्षण लिया. बस हिंदी भाषा बोलने के लिए जरूर एक छोटा सा कोर्स किया था. मुझे सब से ज्यादा फायदा मध्य प्रदेश का होने का मिला है क्योंकि वहां शुद्ध हिंदी बोली जाती है. मुंबई में मेरे यार दोस्त सब मुझ से पूछते रहते थे कि मैं इतनी अच्छी हिंदी कैसे बोल लेता हूं.

ऐक्टिंग के क्षेत्र में आने की प्रेरणा किस से मिली?

मेरी मां और डैडी बचपन से चाहते थे कि मैं इस फील्ड में आऊं, खासकर मेरी मां की बहुत इच्छा थी कि मैं मुंबई जा कर उनका और अपना नाम रोशन करूं. मैं सिंबोसिस इंटरनैशनल यूनिवर्सिटी पुणे से पढ़ाई खत्म कर के इंदौर आ गया था. मेरी पूरी फैमिली बिजनैस में है और मैं भी बिजनेस ही करना चाहता था. लेकिन मेरे पैरेंट चाहते थे कि मैं कुछ हट कर करूं. उन की सपोर्ट मिली और मेहनत की तो इस लाइन में आ गया.

जीवन में बदलाव कब आया?

मेरी पत्नी साक्षी के मेरे जीवन में आने के बाद. साक्षी मेरी मां के बाद मेरी सब से अच्छी दोस्त हैं और मुझे अच्छी तरह समझती हैं.

‘वक्त को प्रोग्रैसिव रिस्क में इन्वैस्ट करें’

सौम्या पंडया ठक्कर वैट ब्रश आर्टिस्ट हैं. उन्होंने अहमदाबाद में कांकरिया लेक की स्ट्रीट पर फर्स्ट परमानैंट थ्रीडी पेंटिंग बनाई है. उन की थ्रीडी पेंटिंग्स की एक खासियत यह भी है कि उन की थ्रीडी पेंटिंग्स का थीम ज्यादातर सेव नेचर, प्रमोट हैरिटेज, सौम्या को हाल ही में लार्ज ऐक्वा शैडो पेंटिंग के लिए ‘लिम्का बुक औफ रिकौर्ड्स’ में स्थान मिला है. वे अब तक 50 अवार्ड्स और मैडल्स हासिल कर चुकी हैं.

थ्रीडी आर्टवर्क की शुरुआत

थ्रीडी आर्टवर्क का सफर सौम्या ने मणि नगर की कांकरिया लेक स्ट्रीट पर बनाई थ्रीडी पेंटिंग से शुरू किया. उस के बाद इंडिया की सब से विशाल थ्रीडी हाईवे पेंटिंग 28 जनवरी, 2016 को बनाई. इस आर्टवर्क को इंडिया बुक औफ रिकौर्ड्स में स्थान मिला है. 2016 में साबरमती फैस्टिवल में वैट ब्रश से वर्ल्ड हैरिटेज साइट में शामिल रानी की वाव थ्रीडी, 2015 में कांकरिया कार्निवल में इंडियन हैरिटेज को प्रमोट करने हेतु थ्रीडी मौडल औफ जामा मसजिद और स्पैरो आर्टवर्क भी बनाया. सौम्या ने हार्ली डैविडसन बाइक कंपनी के लिए थ्रीडी पेंटिंग की और इस आर्टवर्क की सब से ज्यादा बोली लगी.

बबल पेंटिंग का सृजन

सौम्या को हमेशा बबल्स के मेघधनुषी रंग आकर्षित करते रहे हैं. उन का सपना था बबल्स की मैजिकल ब्यूटी को छूने का. उन्होंने अपने इस सपने को सच साबित करते हुए 2013 में आर्ट वर्ल्ड की नई तकनीक का उपयोग किया. उन्होंने कैमिकल्स को प्रोसैस किया और बबल्स को क्रिएट किया. इसे छू भी सकते हैं और इस आर्टवर्क को दीवार पर टांगने के बाद भी यह वैसा ही रहता है.

ऐक्वा शैडो पेंटिंग से रूबरू कराया

सौम्या मानती हैं कि एक ट्रैंड से हट कर कुछ नया करना चाहिए. उन्होंने 2014 में पर्यावरण दिवस पर शैडो पेंटिंग बनाई जो कि गुजरात की सब से पहली शैडो पेंटिंग थी. इस आर्टवर्क को 1 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा व सराहा.

हैरिटेज पेंटिंग

सौम्या ने वैट ब्रश से कई हैरिटेज और विलेज आर्टवर्क किए. परंपरा और मौडर्न थ्रीडी इफैक्ट बहुत ही कम देखने को मिलता है, जिस में ऐलिस ब्रिज, भद्र फोर्ट, झूलता मीनारा, विंटेज क्लौक्स, लौक्स, कार, बाइक्स और भी बहुत कुछ है.

सेव नेचर मूवमैंट

सेव नेचर ड्राइव के तहत सौम्या हर साल सार्वजनिक आर्ट प्रदर्शन और स्पर्धा आयोजित करती हैं. उन का मानना है कि उन के आर्ट पीस सकारात्मक मैसेज देते हैं. वे लोगों में पर्यावरण के प्रति प्रेम जगाते हैं.

उपलब्धियां

सौम्या द्वारा रोड सेफ्टी के लिए बनाई गई थ्रीडी पेंटिंग काफी लोकप्रिय हुई. भारत में सब से बड़े ऐक्वा शैडो आर्टवर्क के लिए उनका नाम लिम्का बुक औफ रिकौर्ड्स 2016 में शामिल हुआ. नई तकनीक के सजन के लिए क्वालिटी मार्क वूमन अवार्ड 2016 से भी उन्हें नवाजा गया. इस के अलावा ग्रीन वारियर अवार्ड, 1999 में सिल्वर क्राउन अवार्ड, 2000 में एनआर इंस्टिट्यूट बिजनैस ऐडमिनिस्ट्रेशन अवार्ड और गुजरात फौरेस्ट विभाग की ओर से 1999 में सर्टिफिकेट भी मिल चुका है.

समाज के लिए मैसेज

सौम्या कहती हैं, ‘हर इंसान को अपना कीमती समय प्रोग्रैसिव वर्क में लगाना चाहिए. बहुत सी लड़कियों को अपने काम के लिए या कुछ अच्छा पाने के लिए कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. कई लोग उन्हें प्रोग्रैस करने से रोकते हैं. पर मेरा मानना है कि लड़कियों को किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए उनकी हिम्मत बढ़ानी चाहिए. हमारे यहां जब लड़की कोई काम करने लगती है तो फैमिली मैंबर्स का कंफर्ट कम हो जाता है. लड़की को भी अपना वक्त और फ्रीडम प्रोग्रैसिव रिस्क में इन्वैस्ट करने का हक है. मैं चाहती हूं कि लड़कियां अपने अंदर छिपे टेलैंट को उजागर कर अपने नाम के साथसाथ देश का भी नाम रोशन करें.’’

सौम्या भविष्य में ट्रांसपोर्ट मंत्रालय और अन्य कई निजी कंपनियों के साथ मिल कर रोड सेफ्टी पर काम करने की प्लानिंग कर रही हैं.

यहां महीनों रात नहीं होती

क्या आप जानते हैं दुनिया में कुछ ऐसे भी देश हैं जहां पर कई महीनों तक या दिनों तक सूरज ही नही छिपता. इन देशों में 24 घंटे उजाला ही रहता है. इन देशों की यही खासियत पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है. जिसे देखने के लिए पर्यटक यहां जाते हैं. आप भी अगर देखना चाहते हैं कि कैसे बिना रात के देश चलते हैं या यहां की दिनचर्या कैसी होती है तो आप यहां जा सकते हैं.

आइसलैंड

आइसलैंड देखने में बहुत ही खूबसूरत है. कुदरती रोशनी का मजा आप यहां ले सकते हैं. झरने, ज्वालामुखी, ग्लेशियर यहां के प्रमुख आकर्षण हैं.

कनाडा

कनाडा में भी बदलते मौसम के चलते 50-50 दिनों तक सूरज ही नहीं डूबता. इस कारण यहां पर आधी रात को भी अंधेरा नही होता. यही देखने के लिए विदेशों से यहां पर्यटक आते हैं.

नार्वे

इस देश को ‘लैड ऑफ द मिड नाइट सन’ कहा जाता है. इस देश में मई से जुलाई तक सूरज ही नहीं छिपता. इसकी खूबसूरती को देखने के लिए लोग दूर-दूर से यहां घूमने आते हैं.

स्वीडन

इस देश में आधी रात तक भी सूरज की रोशनी जैसे की तैसी रहती है. यहां पर मई की शुरूआत से अगस्त के अंत तक देर रात तक सूरज नहीं छिपता.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें